
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री से कोविड-१९ के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दुर्ग जिले के व्यापारियों ने स्वयं आगे आकर व्यापार को बंद करने का निवेदन कलेक्टर दुर्ग से किया और लगातार एक माह तक संपूर्ण व्यापार जगत ने जिला प्रशासन को अपना सहयोग देते हुए सामाजिक दायित्वों के निर्वाह में अपनी भूमिका को पूरा किया ऐसे समय में केंद्र सरकार से संबंधित सभी राष्ट्रीय कृत बैंक और सभी वित्तीय लेनदेन वाली एजेंसियों ने अपने कार्य को यथावत जारी रखा जो दुखद प्रतीत हुआ अनेक जटिल नियमों में बदलाव की बात आई लेकिन किसी विषय विशेष को छोड़ दिया जाए तो अब तक केंद्र सरकार और विशेषकर वित्त मंत्रालय ने अब तक कोई राहत व्यापार जगत को नहीं दी है चेंबर अध्यक्ष के माध्यम से स्टील सिटी चेंबर भिलाई आपसे अनुरोध करता है कि लॉकडाउन समय के सभी वित्तीय मामले जिस पर वित्तीय संस्थाओं ने ब्याज, चेक को अनादर करने का कार्य या विभागीय कार्यों में प्रक्रिया के जटिल होने के कारण व्यापारियों द्वारा समय पर एकाउंटिंग कार्य न कर पाना शामिल है इन सभी विषयों पर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएं और कम से कम ३ माह अधिक से अधिक ६ माह का समय व्यापारियों को दिया जाना चाहिए।
यदि व्यापार जगत को छूट दी जा सकती हो तो अति प्रशंसनीय और नहीं दी जा सकती हो तो कम से कम जिस व्यापारी के खाते से ब्याज काटा गया हो या अन्य ऐसी कोई प्रक्रिया जिससे बैंकिंग सिस्टम मैं परेशानी उत्पन्न हुई हो उन्हें समय तो दिया ही जा सकता है ताकि उन सभी वित्त संबंधी मामलों का निराकरण बैंक स्वयं करे या व्यापारी वर्ग संबंधित विभाग से मिलकर आसानी से अपने प्रकरण निपटा लें किसी भी तरह का दंड अथवा सरकारी नोटिस को तत्काल प्रभाव से स्वमैव निरस्त भी किया जाना चाहिए यदि ऐसा होगा तभी व्यापार जगत को राहत मिल सकेगी इस दिशा में श्री अमर परवानी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैट ने अपनी भावनाओं को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पत्रों के माध्यम से रखा भी है इस पर राज्य शासन का भी यथोचित दबाव बन जाएगा समस्याओं के निदान में व्यापारियों को राहत मिल सकेगी । आवश्यक व उचित मार्गदर्शन केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री जी के द्वारा भेजा जाएगा ।
टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर युकां ने दिया अल्टीमेटम
दुर्ग / शौर्यपथ / टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई विकराल रूप लेते जा रही है। बीएसपी प्रबंधन लगातार आश्वासन दे रहा है लेकिन साफ पानी मुहैय्या नहीं करा पा रहा है। युवा कांग्रेस ने पिछले दिनों बैठक कर बीएसपी अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया था। बीएसपी प्रबंधन ने भी जल्द ही साफ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं हुई। इस समस्या के समाधान के लिए युवा कांग्रेस अब जल सत्याग्रह व आमरण अनशन करेगी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद ने बीएसपी प्रबंधन को ८ मई तक का अल्टिमेटम दिया है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि एक तो पूरा राष्ट्र कोरोना से लड़ रहा है। उस पर टाउनशिप में आ रहा गंदा पानी विभिन्न बिमारियों को न्योता दे रहा है। बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही के कारण टाउनशिप में तेजी से कोरोना के साथ टाइफॉयड के मरीज भी बढ़ रहे है। भिलाई स्टील प्लांट प्रबन्धन एक माह बीतने के बाद भी अब तक साफ पानी देने में असफल रहा है। गंदा पानी टाउनशिप की बड़ी समस्या बनती जा रही है। मो शाहिद ने कहा कि जिला कलेक्टर को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए। मो शाहिद ने कहा है कि अब युवा कांग्रेस बीएसपी प्रबंधन खिलाफ जल सत्याग्रह के माध्यम से आमरण अनशन करेगी। तीन दिनों के भीतर टाउनशिप में यदि यह समस्या नहीं सुलझती तो युवा कांग्रेस जल सत्याग्रह व आमरण अनशन करेगी और इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।
-सैंपलिंग का दायरा बढ़ेगा, सभी स्ट्रीट वेंडर्स की नियमित होती रहेगी चेकिंग
-होम आइसोलेशन की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश
-प्रोफिलैक्टिक किट वितरण के भी निर्देश
दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण को थामने के उपायों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कोरोना नियंत्रण के लिए सैंपलिंग को अहम बताते हुए इस पर विशेष फोकस करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गली मोहल्लों की किराना दुकानों के दुकानदारों तथा यहां काम करने वाले लोगों की सैंपलिंग आवश्यक है। इसके लिए प्रभावी रूप से कार्य करें, इसके साथ ही मेडिकल स्टोर्स, स्ट्रीट वेंडर्स एवं इसी तरह के चिन्हांकित वर्ग की प्रभावी रूप से टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी व्यापक रूप से टेस्टिंग का कार्य हो। कलेक्टर ने इसके साथ ही ट्रेसिंग टीम के कार्यो की भी समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि ट्रेसिंग टीम पॉजिटिव मरीजों के चिन्हांकन का कार्य न्यूनतम समय मे करने की कोशिश करे। उन्होंने होम आइसोलेशन की भी प्रभावी मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों के घरों में स्टिकर चस्पा करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की काउंसलिंग के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने दवा वितरण तथा प्रोफिलैक्टिक किट के वितरण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी कोविड केयर सेंटर में आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की तथा यहां पर सभी तैयारियां मुकम्मल रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड हॉस्पिटल के प्रभारी अधिकारी निरंतर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की मॉनिटरिंग करें तथा इस संबंध में किसी भी तरह की जरूरत होने पर अवगत कराएं। बैठक में भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी, प्रकाश सर्वे, सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, डॉ. सुगम सावंत, होम आइसोलेशन मेडिकल प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-62 वर्षीय बुजुर्ग बीपी की मरीज तीजन बाई तिरंगे को मिली संजीवनी
-आक्सीजन लेवल आ गया था 60 तक, कोविड केयर हास्पिटल के डॉक्टरों ने किया ठीक
दुर्ग / शौर्यपथ / धमधा की 62 वर्ष की तीजन बाई तिरंगे की कहानी रिकवरी की अब तक की सबसे अद्भुत कहानी है। उनका सीटी स्कोर 25 में 25 आ गया था। इनका आक्सीजन लेवल 60 तक उतर गया था। प्राइवेट हॉस्पिटल में जगह नही मिली तो धमधा कोविड केअर सेंटर लेकर आये। धमधा कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों ने शंकराचार्य हास्पिटल में रिफर करने का निर्णय किया। पेशेंट और घर वाले पुनः बाहर नहीं जाना चाहते थे। काफी विरोध के चलते उन्हें ले जाना संभव नहीं हो पाया क्योंकि इस बात की आशंका थी कि वहाँ भी मरीज इस स्थिति में बिल्कुल भी हास्पिटल स्टाफ से सहयोग न करें। ऐसे में इन्हें धमधा कोविड केयर सेंटर में ही रखने का फैसला किया। इलाज आरंभ हो गया, धमधा कोविड सेंटर के चिकित्सकों में बीएमओ डॉ. डीपी ठाकुर, डॉ. शशिप्रभा मैत्री और डॉ. जयश्री नागरे ने कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक मेडिसीन प्लान की और इलाज आरंभ कर दिया। वे हायर सेंटर के संपर्क में भी रहे और उनके लाइन आफ ट्रीटमेंट के अनुभव का लाभ भी लिया। इसके बाद चमत्कार हुआ। 12 दिन कोविड केयर सेंटर में रहने के बाद तीजन बाई पूरी तरह से रिकवर हो गई हैं। अब इनका आक्सीजन लेवल 97 है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों और स्टाफ ने इसके पीछे काफी मेहनत की। उनका पूरा ध्यान रखा। उन्हें मेडिसीन दी, रेमडेसीवीर दिया और हौसला बढ़ाते रहे। पूरे समय आक्सीजन लेवल की मानिटरिंग होती रहे। यह बहुत खुशी की बात है कि धमधा के कोविड केयर सेंटर में भी यह कमाल हो सका। श्री क्षत्रिय ने बताया कि धमधा के चिकित्सकों की सफलता इस मायने में भी अहम है क्योंकि तीजन बाई तिरंगे कोमार्बिड हैं। उन्हें बीपी की समस्या है। इस प्रकार बीपी पेशेंट के गिरते हुए आक्सीजन लेवल को मैनेज करने की चुनौती को सफलतापूर्वक हल किया। फिलहाल तीजन बाई बहुत ही खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेरा बहुत अच्छे से ध्यान कोविड केयर सेंटर में रखा गया। समय पर खाना और दवाइयां दी गई। इनके परिजन भी काफी खुश हैं उनके बेटे ने बताया कि माँ की तबियत बहुत खराब थी। उनकी तबियत डॉक्टरों के मार्गदर्शन में बिल्कुल ठीक हो गई। हम लोग काफी खुश हैं। उल्लेखनीय है कि तीजन ने एक टीका लगवा लिया है। इसका भी रिकवरी में असर हुआ होगा। एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि कोविड संकट को देखते हुए धमधा ब्लाक में तेजी से कोविड केयर का ढांचा खड़ा किया गया। धमधा, अहिवारा और कुम्हारी में यह ढांचा खड़ा किया गया। एंटीजन टेस्ट में निगेटिव लेकिन साँस की तकलीफ वाले मरीजों का भी ध्यान रखा गया और इसके लिए आइसोलेशन आक्सीजन बेड्स भी रखे गये।
धमधा कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर की स्थापना कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार 15 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है। इस संस्था में कुल 20 बेड युक्त आइसोलेशन सेंटर मात्र 2 दिवस में बना लिया गया जहां प्रारंभ में 4 मल्टी फंक्शन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 30 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा लिए गए थे। इस प्रकार चौबीस घंटे चलने वाला सेंटर यह धमधा नगर के मध्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर मंगल भवन धमधा में प्रारंभ किया गया। संस्था में चार शिफ्टों में डॉक्टरों एवं नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सेंटर के प्रारंभ होने से पहले लोगों को जिले के शासकीय एवं निजी अस्पतालों के चक्कर काटना पड़ रहा था। जो कि अब उन्हें धमधा नगर में ही सुविधा मिल रही है और किसी को भटकना नहीं पड़ रहा है।
भिलाईनगर / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जुनवानी चौक के समीप सूर्या माॅल के पार्किंग स्थल में सिनियर सिटीजन को कोविड टीका लगेगा। इसमें खास बात यह होगी की सिनियर सिटीजन अपने निजी वाहन में ही बैठकर टीका लगवा सकेंगे, उन्हें वाहन से नीचे उतरने की आवश्यकता नहीं होगा। प्रायः यह देखने में आया है कि ज्यादा बुजुर्ग व्यक्ति जो वरिष्ठ नागरिक है वो टीकाकरण केन्द्रों तक तो पहुंच जाते है पर वाहन से उतरकर टीकाकरण केन्द्र के भीतर जाने में असमर्थ होते है ऐसे लोगो के लिये कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर वाहन में ही बैठे-बैठे टीका लगवाने की व्यवस्था की जा रही है, जो कि कल से आरंभ होगी। वैक्सीनेटर की टीम सिनियर सिटीजन के पहुंचने पर उन्हें उनके निजी वाहन के पास पहुंचकर टीका लगाएगी, इसके लिए टीकाकरण काउंटर स्थापित किया जा रहा है। टीकाकरण काउंटर पहुंचते ही सीनियर सिटीजन को वाहन के भीतर ही टीका लगाया जाएगा! वहीं उन्हें कोविड प्रोटोकाॅल के मुताबिक आधे घंटे आब्जरवेशन में रखकर निगरानी रखी जाएगी।
यह प्रशासन की एक अच्छी पहल है जिससे सिनियर सिटीजन अपने कार इत्यादि निजी वाहन में बैठकर टीका लगवा सकेंगे! नेहरूनगर क्षेत्र अंतर्गत जुनवानी चौक के समीप स्थित सूर्या माॅल का आज उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, माॅल प्रबंधन के रमेश सिंह, उप अभियंता आलोक पसीने, अरविंद शर्मा एवं सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने निरीक्षण किया। वर्तमान में सूर्या मॉल लॉकडाउन के तहत बंद है, परंतु इसके पार्किंग प्लेस का उपयोग टीकाकरण के लिए किया जाएगा! टीकाकरण के लिए आने वाले वाहनों के प्रवेश, काउंटर सेक्शन एवं आब्जरवेशन के लिये पार्किंग स्थल निरीक्षण करते हुये, कल से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। 06.05.2021 दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक टीकाकरण होगा। सिनियर सिटीजन अपने निजी कार/ वाहन के माध्यम में सूर्या माॅल के पार्किंग स्थल में पहुंचकर कोविड का प्रथम डोज या द्वितीय डोज का टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें जरूरी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा!
रिसाली / शौर्यपथ / कोरोना के हलात को देख रूह कांप जाती है। परिस्थिति ऐसी है कि अपना सगा भी साथ छोड़ देता है। यही कारण है कि कई तो सदमें में अपनी जान गवा रहे। वहीं कुछ लोग ऐसे है जो जमा पूंजी को मानवता के नाम पर खर्च करने में संकोच नहीं कर रहे है। इनमें रिसाली नगर पालिक निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू भी शामिल है। उन्होंने अपने ड्रायवर (सारथी) की जान बचाने विषम परिस्थिति के लिए सहेज कर रखे एक लाख रूपए सहतार्थ दे दिए।
कोरोना के बढ़ते हलात ने लोगों की मनोदशा बिगाड़ दी है। कई धनाड्य कोरोना संक्रमितों को आॅक्सीजन युक्त बेड नहीं मिल रहे है। वहीं भाग्यवश जिन्हे प्राइवेट अस्पताल में बेड मिल भी रहा तो ईलाज में पूंजी खिसक जा रही है। ऐसी ही परिस्थिति से रिसाली निगम के प्लेसमंेट कर्मचारी (ड्रायवर) टुमन साहू को झूझते देख नोडल अधिकारी ने बिना संकोच किए एक लाख की मदद की। नेक दिल वाले अधिकारी का कहना है कि ऐसे विपत्ति समय में मानवता से बड़ा कुछ नहीं। उन्होंने कोई हटकर काम नहीं किया है। बस थोड़ी सी मदद की जिससे उनके सारथी की जान बच गई। वर्तमान में टुमन (ड्रायवर) पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुका है। वह काम पर लौटना चाह रहा है, लेकिन नोडल अधिकारी बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए आराम करने की सलाह दे रहे है।
सांसे उखड़ने लगी तब पहुंचाया अस्पताल
पूछने पर नोडल अधिकारी ने बताया कि अप्रैल प्रथम सप्ताह में टुमन कोरोना संक्रमित हुआ। जांच रिपोर्ट आने पर उसे घर पर रहने और उपचार कराने की सलाह दी दवाईयां भी उपलब्ध कराई। इस दौरान अधिकारी रोज अपने सारथी की पूछ परख करते। अचानक बात नहीं कर पाने पर तत्काल उसे चंदूलाल मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। स्थिति और ज्यादा बिगड़ने पर नोडल अधिकारी उसे एस आर हाॅस्पीटल चिखली के गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती कराया।
ऐसे की मदद
नोडल अधिकारी ने बताया कि शुरूआत में वह 20 हजार जमा कर एस आर अस्पताल में ईलाज शुरू कराया था। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद बिल को देख परिवार वालों को लगा कि पैर तले से जमी खिसक चुकी है। महज दस हजार महिना कमाने वाले टुमन का परिवार अस्पताल का भारी भरकम बिल जमा करने अस्मर्थ थे। तब नोडल अधिकारी ने परिवार वालों को साहस दिलाया और परिजन बनकर एक लाख रूपए की सहायता की।
दुर्ग /शौर्यपथ / दुर्ग पुलिस के ऑफिसियल फेस बुक एकाउंट में अचानक इंटरटेनमेंट के वीडियो आने से सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर दुर्ग पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नही दिया है, लेकिन सोशल मीडिया में इसे ट्रोल किया जा रहा है .
दुर्ग पुलिस के इस पेज में लगभग 83 हजार लाईक है अचानक खाने पीने और एडवेंचर वीडियो आने से सोशल मीडिया में फेसबुक यूजर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं आशंका जताई जा रही है कि फेसबुक पेज को हैक कर लिया गया है। यह भी हो सकता है कि टेक्निकल त्रुटि की वजह से यह वीडियो सामने आ रहे है.
दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार दूसरे दिन भी भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं दुर्ग जिला सेवा ही संगठन कार्यक्रम के टोली के सदस्य कांतिलाल बोथरा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रसोई से आज शहर के 2 स्थानों में भोजन वितरण कर लोगों की पेट की भूख को शांत किया गया जिला अस्पताल दुर्ग के पास नागरिक सहकारी बैंक के सामने एवं बस स्टैंड के सामने अस्पतालों में आए हुए बाहर से मरीज एवं मरीजों के परिजनों को राहगीरों को एवं भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वालों को भोजन का वितरण किया गया इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी ,जिला मंत्री दिनेश देवांगन व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कथा विगत 2 दिनों से लगातार विशेष योगदान देने वाले भोमराज जैन ,पवन बड़जात्या उपस्थित रहे
विदित है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रदेश एवं जिला इकाई के आहवन एवं भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना के मार्गदर्शन में भाजपा के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय रसोई का निर्माण किया गया है जिससे आम जनमानस की इस वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लॉक डाउन होने की स्थिति में उनकी पेट की भूख शांत कराई जाए इस सेवा भाव से आज दूसरे दिन भी भाजपा के द्वारा भोजन का वितरण किया गया
खासकर उस क्षेत्र जहां पर लोग इलाज के नाम से दूर-दूर क्षेत्र से आते हैं आज जिला अस्पताल के सामने खैरागढ़ पाटन और अन्य दूरस्थ अंचल से इलाज के लिए आए हैं और होटलों के बंद होने की स्थिति पर भूखे प्यासे घूम रहे थे उन लोगों को भी आज भोजन का वितरण किया गया
भोजन वितरण के दौरान भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया मंडल भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित मंत्री नितेश बाफना गौरव शर्मा राजा नाहटा प्रतीक आदि उपस्थित रहे
दुर्ग / शौर्यपथ / जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के चलते जिले में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। इसके चलते मरीज तेजी से डिस्चार्ज हो रहे हैं और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो रहे हैं। होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर में अधिकारी लगातार लोगों की ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। परिजनों और मरीजों को कहा गया है कि 94 से नीचे ऑक्सीजन का स्तर आते ही तुरंत हॉस्पिटल में एडमिशन एडमिट होने की कार्रवाई करें। सभी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है ल। इसके साथ ही कोविड सस्पेक्टेड मरीजों के लिए भी आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता की दिशा में लगातार कार्य किया गया है जिसके बूते जिले के मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड के किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
डीसीएच शंकरा-55 बेड ,एचडीयू-05 बेड ,जंबो सिलिंडर ऑक्सीजन बेड-08
जिला अस्पताल दुर्ग - आईसोलेशन वार्ड - 38 बेड ,कोविड विंग ऑक्सीजन बेड -23
झीठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 04 बेड ,ऑक्सीजन बेड- 05 ,आइसोलेशन बेड-06
धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- ऑक्सीजन बेड- 12 ,निकुम स्वास्थ्य केंद्र-14 ,कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र-ऑक्सीजन बेड्स-09 , अहिवारा स्वास्थ्य केंद्र-ऑक्सीजन बेड्स-13,उतई स्वास्थ्य केंद्र- 19 पाटन स्वास्थ्य केंद्र-.04 , इन अस्पतालों में मरीजों के लिए इतने बेड है रिक्त।
सोमवार की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग दुर्ग द्वारा प्राप्त
सोमवार ०३ मई को कुल 5085 टेस्ट, 931 पॉजिटिव, 17 डेथ . 2750 सैम्पलों की एंटीजन जांच, इसमें 333 पॉजिटिव, इसका मतलब एंटीजन पद्धति से 12 प्रतिशत संक्रमण के आंकड़े दिख रहे।