October 04, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4807)

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने 26 अप्रेल, 2021 के द्वितीय पाली में 7 मिलियन टन संचयी उत्पादन के मील का पत्थर को पार कर एक नई उपलब्धि हासिल की। कोविड संकट के चलते आने वाली बाधाओं के बावजूद बीएसपी का ब्लास्ट फर्नेस-8 इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को तेजी से हासिल करने वाला सेल का ब्लास्ट फर्नेस बन गया। उल्लेखनीय है कि 141 दिनों में ही ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 6 मिलियन टन से 7 मिलियन टन की उत्पादन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। इस प्रकार ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने प्रतिदिन 7093 टन हॉट मेटल का औसत उत्पादन किया है।
विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने 7 मिलियन टन की यात्रा को पूरा करने में तेजी दिखाई है। बीएसपी ने 7 मिलियन टन उत्पादन सेल के इस्को, बर्नपुर से 9 महीने 15 दिन पहले हासिल किया और राउरकेला स्टील प्लांट से 5 महीने 13 दिन पहले ही यह कीर्तिमान स्थापित किया है। इस प्रकार सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने सबसे कम दिनों के उत्पादन में ही यह रिकॉर्ड कायम कर भिलाई का परचम लहराया। इस उपलब्धि पर भिलाई की सम्पूर्ण इस्पात बिरादरी गौरवान्वित महसूस कर रही है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस महती उपलब्धि के लिए महामाया के प्रतिबद्ध सदस्यों और सभी सहयोगी विभागों के कर्मचारियों को बधाई सम्प्रेषित की जिनके सहयोग के फलस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस-8 ने उत्पादन के अधिकतम स्तर को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि, ब्लास्ट फर्नेस-8 बिरादरी आगे भी इसी प्रकार नये कीर्तिमान रचते रहेंगे।
विदित हो कि इससे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने 06 दिसम्बर, 2020 के द्वितीय पाली में 6 मिलियन टन संचयी उत्पादन के मील का पत्थर को पार कर एक नई उपलब्धि हासिल की। 09 जुलाई, 2020 को सबसे तेज 5 मिलियन टन संचयी उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था।
उस वक्त बीएसपी का ब्लास्ट फर्नेस-8 इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को तेजी से हासिल करने वाला सेल का प्रथम ब्लास्ट फर्नेस बन गया। उल्लेखनीय है कि 149 दिनों में ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 4 मिलियन टन से 5 मिलियन टन की उत्पादन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
उन्नत स्वचालन और नियंत्रण प्रणालियों के साथ अत्याधुनिक फर्नेस से दैनिक उत्पादन का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। 2 फरवरी, 2018 को इसके ब्लोइंग-इन के 258 दिनों बाद 18 अक्टूबर, 2018 को बीएफ-8 से 1 मिलियन टन संचयी उत्पादन के आँकड़े को पार कर लिया गया। इसी प्रकार 1 अपै्रल, 2019 को बिना आक्सीजन संवर्धन के सहयोग से ब्लोइंग-इन के 424 दिनों बाद 2 मिलियन टन के मील के पत्थर को प्राप्त कर लिया गया। 9 सितम्बर, 2019 को 585 दिनों में 3 मिलियन टन संचयी उत्पादन करने में सफल हुआ। ब्लोइंग-इन के 740 दिनों में 4 मिलियन टन के नये संचयी कीर्तिमान को हासिल किया और इस कड़ी में 889 दिनों में 5 मिलियन टन के नये संचयी रिकॉर्ड को प्राप्त करने में सफल हुए।
इस उपलब्धि पर ब्लास्ट फर्नेस-8 बिरादरी को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स राजीव सहगल सहित कार्यपालक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा एस रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) एस एन आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन एस आर सूर्यवंशी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी एम एंड यू अरविन्द कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेसेस तापस दासगुप्ता ने विशेष रूप से बधाई दी।

रिसाली / शौर्यपथ / कोरोना के बढ़ते श्रंखला को तोडऩे शासन देशव्यापी टीकाकरण अभियान चला रही है। टीकाकरण के लिए जागरूक करने और भ्रामक प्रचार पर विराम लगाने रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त आमजनों के निवास स्थान पहुंच रहे है। घरों में वृद्धजन होने पर कोविड-19 के तहत टीका लगवाने पे्ररित कर रहे है।
सोमवार को रिसाली नगर पालिक निगम के अधिकारियों के साथ अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे पटेल पारा, विजय नगर स्टेशन मरोदा, रिसाली सेक्टर समेत प्रगति नगर व आशीष नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान आयुक्त ने 45 वर्ष पार कर चुके महिला व पुरूषों से मुलाकार कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और कोरोना टीका लगवाए जाने अथवा नहीं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान अधिकांश लोगों ने टीका लगवाने की बात कही वहीं कुछ लोगों का जवाब नहीं होने पर उन्हे टीका लगवाने आयुक्त ने पे्ररित किया। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, उपअभियंता हिमांशु कावड़े व गोपाल सिन्हा उपस्थित थे।
शिविर लगाने दिए निर्देश
पटेल पारा में भ्रमण के दौरान अधिकांश लोगों ने लॉकडाउन की वजह से घरों से नहीं निकलने की वजह से टीका नही लगवाना बताया। इस पर आयुक्त ने तत्काल मुहल्ले में शिविर लगाने निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने कहा।
युवाओं को मॉडल बनने कहा
भ्रमण के दौरान आयुक्त ने युवाओं से मुलाकात की। चर्चा में कोरोना की रोकथाम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 18 से अधिक उम्र वालों के लिए 1 मई से टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर रही है। इस महाअभियान में शामिल होकर युवा रोल मॉडल बने। आयुक्त ने निगम के अधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन सेंटर को लेकर चर्चा भी की।
संकट टला नहीं
क्षेत्र भ्रमण के दौरान आयुक्त ने स्ट्रीट वेंडर को रोककर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर निगम के अधिकारी स्ट्रीट वेंडर का नाम व मोबाइल नंबर नोट कर रहे है। कोरोना संकट अभी टला नहीं है। इसलिए वे सावधानी पूर्वक फेरी लगाकर सामान बेचे। ठेले के पास एक बार में केवल एक ही व्यक्ति को सामान दे। किसी एक स्थान पर पसरा लगाकर सामान न बेचे। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई ने स्ट्रीट वेंडर्स एवं होम डिलीवरी के लिए सूची जारी कर दी है। सूची में दिए गए मोबाइल नंबर में संपर्क कर राशन सामग्री एवं सब्जियां अपने घरों तक मंगवा सकते हैं। प्रत्येक जोन क्षेत्र के लिए अलग-अलग सूची बनाई गई है, ताकि नजदीकी विक्रेताओं के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उनसे आवश्यक सामग्री की खरीदी कर घर तक मंगवा सकें। लॉकडाउन की तिथि में 6 मई तक का इजाफा किया गया है। ऐसे में राशन और सब्जियां घर तक मिल जाए इसकी पूरी व्यवस्था के लिए सूची जारी की गई है। जारी सूची में विक्रेताओं से संपर्क कर आवश्यक सामग्रियों की खरीदी की जा सकती है।
सूची की जानकारी प्राप्त करने के लिए नगर निगम के फेसबुक पेज एटदेरेट भिलाईनगरनिगम इंस्टाग्राम, ट्विटर या वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉटकाम भिलाई नगर निगम डॉटकाम पर जाना होगा। इस पर आसानी से होम डिलीवरी के लिए सूची दिखाई देगी। अपलोड किए गए सूची में प्रत्येक जोन के लिए रहवासी के वार्ड क्षेत्र के मुताबिक उनके नजदीकी विक्रेताओं के नाम एवं मोबाइल नंबर दिए गए हैं। सूची में किराना व्यवसायी, फल एवं सब्जी विक्रेताओं के संपर्क नंबर दिए हुए हैं। निगम के सभी वार्ड क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सूची को अद्यतन किया गया है। लॉकडाउन की स्थिति में निगम प्रशासन की यह अच्छी पहल है। परंतु इसमें विक्रेता एवं क्रेता को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत समय-सीमा का ध्यान रखना आवश्यक होगा।

दुर्ग / शौर्यपथ / जयंत पांडेय गुरूकुल फाउंडेशन सेक्टर 5 ने अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए दो मिनी वेंटीलेटर दान किया। रविवार को फांउडेशन के पदाधिकारी जयंत पांडेय, सुभाष ठाकुर, सत्यनारायण, कमल चौहन भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से मिले और उन्हें अस्पताल के लिए दो मिनी वेंटीलेटन दान स्वरूप दिया। जिसे भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने दोनों मिनी वेंटीलेटर चंदुलाल चंद्राकर अस्पताल कचांदुर में लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधन के हाथों सौंप दिया है।
इस अवसर पर जयंत पांडेय ने बताया कि फाउंडेशन से जुड़े लोग इस कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्हाेंने मरीजों के लिए अति आवश्यक दो मिनी वेंटीलेटर दान स्वरूप भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के हाथों सौंपा। ताकि वे इस मिनी वेंटीलेटर को चंदुलाल चंद्राकर असपताल में भर्ती मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कर सकें। फांउडेशन की ओर से मिले इस महत्वपूर्ण भेंट को विधायक ने स्वीकार कर तत्काल चंदुलाल चंद्राकर पहुंचे और दोनों वेंटीलेटर को अस्पताल प्रबंधन के हाथों सौंप दिया। साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने फांउडेशन के सभी पदाधिकारियों का दिल से आभार जताया। इसे बाद साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दोनों मिनी वेंटीलेटर को जल्द इंस्टाल कर मरीजों को इसका लाभ देने कहा। यह मरीजों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
फाउंडेशन के सदस्य सुभाष ठाकुर आदि सभी के सहयोग से और भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। जैसे जरूरतमंद लोगों को भोजन, मेडिकल सुविधाएं भी दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले फाउंडेशन ने 10 सी पैप मशीन कलेक्टर को दान स्वरूप सौंपा था। इस मशीन से पानी के माध्यम से ऑक्सीजन बनाया जाता है। जो इसकोरोना काल में ऑक्सजीन की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए बहुत लाभदायक है।

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के जेएलएन अस्पताल में वर्तमान में कोविड-19 मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसके साथ ही कोविड के गंभीर, अति गंभीर तथा क्रिटीकल मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि देखी गई है। अत: इस्पात बिरादरी के जीवन बचाने हेतु बीएसपी ने अपने क्रिटीकल केयर मुहिम को तेज कर दिया है। सिर्फ 1 अप्रैल, 2021 से अब तक 2000 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया।
सिर्फ अप्रेल माह में 15,000 से भी अधिक मरीजों का इलाज
जहां कोविड-19 के पूर्व इस अस्पताल के कैजुअल्टी में लगभग 3000 मरीज आते थे, आज अप्रैल, 2021 के सिर्फ 25 दिनों में लगभग 7800 से अधिक मरीज कैजुअल्टी में इलाज हेतु पहुंचे। कैजुअल्टी की इंचार्ज डॉक्टर मीनाक्षी दवे व उनकी टीम ने बड़े धैर्य के साथ इनका इलाज कर रही हैं।
इसके अतिरिक्त इस अस्पताल में संचालित फ्लू-क्लीनिक में सिर्फ अप्रैल, 2021 में अब तक 7700 से अधिक मरीजों ने अपना इलाज कराया है। मरीजों के इन दोनों संख्याओं को मिला दिया जाए तो लगभग 15,500 से अधिक मरीज सिर्फ अप्रैल, 2021 में ही इलाज हेतु इस अस्पताल में आ चुके हैं। यह संख्या सामान्य दिनों से 5 गुना अधिक है।
कोविड-19 मरीजों के इस बढ़ते दबाव के बीच बीएसपी प्रबंधन ने निरंतर सुविधाओं में वृद्धि की है। बीएसपी के मेडिकल टीम ने इस दबाव का बड़ी हिम्मत से सामना किया है। इस टीम ने अपने जान को जोखिम में डालकर भी इन मरीजों की सेवा में अपना दिन रात एक कर दिया है। इसके साथ ही प्रबंधन ने भी सुविधा के विस्तार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है। अस्पताल की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि की जा रही है। जिससे भिलाई की इस्पात बिरादरी बेहतर चिकित्सा प्राप्त कर सके।
क्रिटीकल केयर सुविधाओं में वृद्धि
वर्तमान में 1 अप्रैल, 2021 से अब तक 2000 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें से कई गंभीर मरीजों का इलाज किया गया एवं वर्तमान में भी इलाज जारी है। कोविड मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए संयंत्र प्रबंधन तथा अस्पताल प्रबंधन ने सेक्टर-9 अस्पताल में क्रिटीकल केयर की सुविधाओं में भारी वृद्धि की है। जहाँ ऑक्सीजन बेडस् बढ़ाए गये, वहीं अति गंभीर मरीजों हेतु आईसीयू बेडस् में भी वृद्धि की गई। इसके साथ ही बेहद क्रिटीकल मरीजों के लिए वेंटीलेटर्स की संख्या भी बढ़ाई गयी है। इसी प्रकार कोविड के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कई नई व बेहतरीन सुविधाएँ उपलब्ध कराई गयी है। जिसमें एचडीयू बेडस् के साथ-साथ सी-पैप मशीनें व बाई-पैप मशीनें भी लगाई गयी है। इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था में भी सुधार किया गया है। आज दिनाँक 26 अप्रेल, 2021 को बाई-पैप मशीनों को तत्काल मंगाकर अस्पताल में स्थापित कर दिया गया है। इस प्रकार कोविड मरीजों को बचाने हेतु आवश्यक क्रिटीकल केयर की हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। क्रिटीकल केयर के इन प्रयासों पर एक नजऱ डाले-
बीएसपी की क्रिटीकल केयर सुविधायें:- एक नजऱ में
कोविड ऑक्सीजन बेडस 0547, -310 बेडस् पाईप्ड ऑक्सीजन, 237 बेडस् सिलेंडर ऑक्सीजन, आईसीयू बेडस 5,17 वेंटिलेटर्स, 9,19, 5 नए वेंटीलेटर्स खरीदने का आदेश। एक सप्ताह में आने की संभावना।
हाई डिपेन्डेंसी यूनिट (एचडीयू) बेडस,025 (नई सुविधा, सी-पैप मशीनें 0, 20 (नई सुविधा), बाई-पैप मशीनें 0, 10 (नई सुविधा। बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के कुशल नेतृत्व व निर्देशों तथा कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एस के इस्सर तथा सीएमओ द्वय डॉ प्रमोद बिनायके व डॉ रविन्द्रनाथ के मार्गदर्शन तथा डॉ ए डी बैनर्जी, डॉ त्रिनाथ दास, डॉ सोनाली त्रिवेदी के देखरेख में कोविड के इलाज हेतु बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री राकेश तथा कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एस के दुबे की टीम ने संसाधन जुटाने में अहम भूमिका अदा की है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए अपने मेडिकल टीम के माध्यम से संयंत्र प्रबंधन ने अपने कार्मिकों व अधिकारियों हेतु सुविधाओं में निरन्तर वृद्धि कर रही है।
मेडिकल बिरादरी के समर्पण को बीएसपी प्रमुख ने किया सेल्यूट
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने मेडिकल बिरादरी की प्रशंसा करते हुए कहते है कि आज हमारे चिकित्सक व मेडीकल बिरादरी अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं। मैं उनके हौसले और समर्पण को सेल्यूट करता हूँ। आइये इस संकट की घड़ी में हम सब मिलकर प्रयास करें। मुझे विश्वास है कि सभी के सहयोग, संयम और समर्पण से ही हम इस स्थिति पर नियंत्रण कर सकेंगे। इलाज व बचाव के हमारे प्रयासों को आप मास्क लगाकर, नियमित साबुन से हाथ धोकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर, मजबूती प्रदान करें।

- प्रोटोकॉल के मुताबिक आक्सीजन प्लांट में कुछ बारीक पाउडर दिखने लगे तो आक्सीजन की शुद्धता की कमी की आशंका बनती है तब इसे साफ करना होता है जरूरी ताकि शुद्ध आक्सीजन की आपूर्ति होती रहे
- ट्राली के रूप में बैकअप प्लान मौजूद था इसलिए आसानी से हुआ कार्य, मरीजों को इस माध्यम से दी गई आक्सीजन
-1 मिनट भी आक्सीजन आपूर्ति नहीं हुई बाधित

दुर्ग / शौर्यपथ / आपात स्थिति में हमेशा बैकअप प्लान तैयार रखने से किसी भी संकट का सामना किया जा सकता है यह आज जिला अस्पताल में साबित हुआ। जिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट में आज अचानक बारीक पाउडर दिखने लगे जिससे शुद्ध ऑक्सीजन की आपूर्ति में आशंका दिखी, इससे तुरंत ही ऑक्सीजन प्लांट की सफाई के लिए इंजीनियर से बुलाए गए और लगभग 7 घंटे के ऑपरेशन के पश्चात आक्सीजन सप्लाई पूरी तरह से दुरुस्त कर ली गई। अभी 99 प्रतिशत शुद्ध ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है जो पूरी तरह से मुकम्मल ऑक्सीजन की सप्लाई है। साथ ही इसके साथ फुल प्रेशर पर भी ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है जो मरीजों के लिए काफी उपयोगी है। आज जब यह खराबी आई तो ट्रॉली के माध्यम से बैकअप ऑक्सीजन मरीजों को दिया गया जिससे मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त करने के लिए अधिकारी पूरे समय खड़े रहे लगभग 11 बजे यह काम शुरू हुआ और 7 बजे यह काम पूरा हुआ। काम पूरा होने के पश्चात ट्रॉली से दी जा रही बैकअप व्यवस्था हटाई गई और इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई।
इस प्रकार से आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई व्यवस्था काम आई और ट्राली के माध्यम से बैकअप व्यवस्था सुनिश्चित होने की वजह से मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आई अब जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से बेहतर काम कर रहा है। प्रशासन की किसी भी तरह की गंभीर आशंका से निपटने की पूरी तैयारी की वजह से जिला अस्पताल में मरीजों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन आपूर्ति हो रही है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने बताया कि जैसे ही हमें जानकारी मिली कि कुछ पाउडर बाहर आ रहे हैं तो हमने तुरंत ऑक्सीजन प्लांट के मरम्मत के लिए इंजीनियर को बुला लिया, प्रोटोकॉल के मुताबिक जैसे ही कुछ पार्टिकल नजर आने लगते हैं वैसे ही प्लांट के मरम्मत की जरूरत होती है हमने इसके लिए इंजीनियर को तुरंत बुला लिया 15 से 20 मिनट के भीतर इंजीनियर वहां पहुंच गए और इसके निर्माण और इसकी मरम्मत का कार्य शुरू हो गया इसके साथ ही बैकअप प्लान के लिए ट्रॉली के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन दी गई ल। मरीजों को किसी तरह से दिक्कत नहीं आई, इस तरह से पूर्व में की गई तैयारी और किसी भी तरीके की आपात स्थिति से निपटने की जिला प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था के बूते यह काम अच्छी तरह से संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि इस दौरान हॉस्पिटल कंसलटेंट अरुण पवार भी उपस्थित रहे थे। प्लांट्स के इंजीनियर एवं टेक्नीशियन ने प्रभावी रूप से काम किया। 7 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद ऑक्सीजन की व्यवस्था पूरी तौर पर मुकम्मल हुई। इस दौरान जिला अस्पताल में मरीजों को निर्बाध आक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित होती रही। डिप्टी कलेक्टर वर्मा ने बताया कि मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला अस्पताल का प्रबंधन स्थिति पर 24 घंटे नजर रखे हुए है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट से जुड़े सभी उपकरणों पर जिला अस्पताल के प्रबंधन की बारीक नजर है।

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत लॉकडाउन की स्थिति में कोई भी भूखा न रहे इस उद्देश्य से निगम आयुक्त ऋतुराज रखुवंशी के निर्देश पर निगम द्वारा असहाय लोगों तक भोजन देने का कार्य किया जा रहा है! इसमें सबसे बड़ा सहयोग अग्रवाल समाज सेक्टर 6 का रहा है! प्रतिदिन भोजन पैकेट जरूरतमंदों के हिसाब से तैयार कर रहे हैं! इस विषम परिस्थिति में इनका योगदान अनुकरणीय है, यही नहीं नगर निगम के सहयोग से टीकाकरण मे भी इन्होंने प्रेरित करते हुए लोगों को टीका लगवाने का कार्य किया है! रोज समाज एवं इनके संस्था द्वारा भोजन पैकेट तैयार किया जाता है!
प्राप्त पैकेट को भोजन के समय अनुसार सभी जोन क्षेत्रों में वितरण के लिए प्रतिदिन भेजा जा रहा है! संस्था द्वारा समाज के हितार्थ अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में 22 ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है! कुछ ऐसे परिवार हैं जो होम आइसोलेशन के दौरान भोजन तैयार करने में सक्षम नहीं है, ऐसे घरों में दोनों समय का भोजन संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है! इस कार्य में समाज के बंसी अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अनिल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, गिरीश बंसल आदि का बहुत बड़ा योगदान है! लॉकडाउन के दिनों से इन्होंने 16800 से अधिक पैकेट तैयार कर भूखे, गरीबों की सहायता की हैं! कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अन्य कार्यों में भी इनकी संस्था मदद कर रही है!
कठिन परिस्थिति में ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से कोरोनावायरस को हराने में मदद मिलती है! निगम प्रशासन ऐसे कर्मवीरों का आभार व्यक्त करता है! इस क्षण में ऐसे ही आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता महसूस होती है! यदि इच्छुक व्यक्ति, संस्था, समाजसेवी इसी प्रकार के सेवा भावना के कार्य के इच्छुक हो तो भोजन वितरण के नोडल अधिकारी अजय शुक्ला से संपर्क कर सकते हैं!

दुर्ग / शौर्यपथ / कल शाम 6:00 बजे लॉकडाउन के प्रति लोगो को जागरूक करने दुर्ग एसपी श्री प्रशांत ठाकुर, कमिश्नर हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयाम,सीएसपी विवेक शुक्ला, तहसीलदार श्रीमती पार्वती पटेल के अलावा पुलिस बल ने शहर में फ्लैग मार्च किया । इस दौरान इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड के थोक किराना दुकानों में एकत्र भीड़ और चौक चौराहों में बेवजह घूमने वाले 6 लोगों पर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यवाही कर 3600 रुपए का जुर्माना किया ।
लॉकडाऊन प्रति लोगों को जागरूक....
जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के आला अधिकारियों ने घर से बाहर निकल कर बेवजह बाहर घूमने वाला को पूछताछ कर घर वापस लौटाया । नगर निगम अमला एव शहरी थाना के सभी थाना प्रभारी संध्या 6 बजे शहर के मुख्य जगहों पटेल चौक से ग्रीन चौक,अग्रेसन चौक से स्टेशन रोड के अलावा अन्य जगहों पर 3 घंटे फ्लैग मार्च किये । इस दौरान शहर के कुछ क्षेत्रों में दुकानों पर भीड़ भाड़ नजर आया वहां जाकर दुकानदार और एकत्र भीड़ को समझा इस दिए और अपनी कर कहा की कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना आवश्यक है शासन के निर्देश निर्देशानुसार किराना दुकान वालों को होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है कृपया आप सभी संबंधित दुकानदारों से होम डिलीवरी करा कर अपनी आवश्यकता का सामान प्राप्त करें लेकिन किसी भी स्थिति में थोक दुकान या किराना दुकानों में जाकर भीड़ ना बढ़ाएं ।

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने और इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास में जुटे हैं। वे लगातार हर रोज विभिन्न अस्पतालों, टीकाकरण केंद्र, कोरोना जांच केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। अस्पतालों की व्यवस्था देख रहे हैं और जो कमी है उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि सभी मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। समय पर बेड मिल सके। इसके लिए भी लगातार जुटे हैं। इसी कड़ी में विधायक देवेंद्र यादव शुक्रवार को शहर के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और टीकाकरण केंद्र व कोराना जांच केंद्रों में पहुंच कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।
इन स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ से मिले। उनका हालचाल जाना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के व्यवस्था की पूरी जानकारी ली। कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम कर रहे स्टाफ ने विधायक को बताया कि वहां स्टाफ की कमी है। ऐसे में विधायक देवेंद्र यादव ने उन्हें कहा कि स्टाफ बढ़ाने के लिए उनके जान-पहचान में जो भी इस काेरोना काम में संविदा में काम करना चाहते हैं। उनका बायोडाटा दे। वे कलेक्टर और सीएमएचओ से बात करेंगे। इसके अलावा जो भी समस्या हो वे उन्हें बताया। वे जरूरी समस्या का समाधान करेंगे। ताकि व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। इसी के साथ ही कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ ने विधायक को बताया कि टीकाकरण और कोरोना जांच कराने आने वाले मरीजों को धूप में खड़ा रहना पड़ता है। लोगों को दिक्कत होती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए विधायक देवेंद्र यादव ने संबंधित अधिकारी को कॉल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पंडाल और कुर्सीयां पानी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

हुडको सियान सदन पहुंचे विधायक
सबसे पहले सुबह करीब 10 बजे विधायक देवेंद्र यादव हुडको सियान सदन पहुंचे जहां वैक्शीनेशन चल रहा था। वहां टीका लगाने आए लोगों से बात कर उनका हालचाल जाना और व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद विधायक खुर्सीपार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां टीकाकरण और कोरोना जांच किया जा रहा था। यहां के डॉक्टरों से मिले। बातचीत में स्टाफ ने बताया कि यहां मेन डॉक्टर कोई नहीं हैै। स्टाफ की कमी है। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावनी, फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बापूनगर पहुंचे। यहां 11 से 4 बजे तक टीकाकरण और जांच किया जाता है। यहां लोगों के लिए टेंट और कुर्सीयों की व्यवस्था का निर्देश दिए है।
बॉक्स
बैकुंठधाम में स्टाफ की कमी
विधायक देवेंद्र यादव बैकुंठधाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां टीकाकरण और जांच कराएं आने लोगों ने विधायक को बताया कि यहां 12 बजे टीका लगाने का काम शुरू किया जाता। इससे पहले वे आकर इंतजार करते रहते हैं। इस संबंध में अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि अस्पताल में स्टाफ की कमी है। इसलिए लेट से शुरू करते हैं। ऐसे मे विधायक ने सभी अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों से कहा कि जो भी काम करना चाहते हैं। उनका बायोडाटा दे। लिखित में आवेदन दें। कलेक्टर और सीएमएचओ को पत्र लिख कर उन्हें संविदा में ड्यूटी पर लगाई जाएगी। सेक्टर 5 दुर्गा पंडाल और जाट भवन के पीछे भी क्षेत्र वासियों के बनाएं गए जांच केंद्र पहुंच। जहां पानी के लिए लोगों ने कहा। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिए। इसके बाद विधायक सेक्टर 2 इस्पात भवन गए। जहां कोविड जांच केंद्र का निरीक्षण किए।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)