October 04, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4807)

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिले के लगभग 30 से अधिक पटवारी/ परिवार कोरोना संक्रमण( पॉजिटिव) के शिकार हुए। कोरोना काल के दौरान अन्य शासकीय सेवकों की तरह पटवारियों को भी कई जगहों पर तैनात किया गया है जैसा कि समाचार लिखे जाने तक विभागीय सूत्रों से सूचना मिली जिसमे 30 से अधिक पटवारियों और उनके परिवार के कोरोना से संक्रमित होना पाया गया है।
जिसे देखते हुए पटवारियों ने कलेक्टर को 4 सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन देकर कहा हमे भी फ्रंट लाइन कोरोना वारयिर की तरह सुरक्षा और व्यवस्था दी जाए । पटवारियों को कोरोना वारियर्स मानते हुए 50 लाख का बीमा कवर दिया जाए .कोरोना से पटवारियों की मृत्यु होने पर पटवारी के परिवार को सेवानिवृत्त तक का पूरा वेतन भुगतान किया जाए।
कोरोना काल में पटवारी अपना कार्य निर्वाहन बड़ी मुस्तैदी से कोरोना संक्रमित लोगों के बीच में कर रहे हैं ऐसे में उनके भी संक्रमित होने की संभावना रहती है और साथ ही उनका परिवार भी संक्रमित हो रहा है ऐसे समय पर पटवारियों व उनके परिवार के लिए बेहतर व्यवस्था किया जाना चाहिए। पटवारी संघ के द्वारा अभी हाल में ही संघ की ओर से ऑक्सीजन मशीन धमधा में उपलब्ध कराया था जिसकी सराहना मिली थी।

दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल ने बरसात के पूर्व शंकर नगर के मध्य भाग का नाला निर्माण पूर्ण करने निर्माण एजेंसी और अधिकारियों को निर्देश दिये । महापौर धीरज बाकलीवाल ने कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, ए.आर. राहंगडाले और निर्माण एजेंसी के साथ शंकर नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया ।
शहर के मध्य में रहती है जलभराव की स्थिति-
महापौर बाकलीवाल द्वारा आज निगम अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के साथ संतराबाड़ी, शंकर नगर, और उरला तक विभिन्न जगहों पर जाकर नाला निर्माण की चैड़ाई और गहराई का अवलोकन किया गया । उन्होनें बताया बरसात के समय शंकर नाला की भयावह स्थिति से निपटने 16.50 करोड़ की लागत से शंकर नाला का निर्माण कराया जा रहा है। 25 से 30 तथा कहीं कहीं पर 40 फीट चैड़ाई और 8 फीट गहराई के साथ नाला का निर्माण हो रहा है। उन्होनें कहा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बरसात के पूर्व शहर के मध्य क्षेत्र का नाला निर्माण को बरसात के पूर्व पूरा करें । हमारा पूरा प्रयास है कि इस बरसात के समय शहर के मध्य बारिश से जलभराव की स्थिति निर्मित न हो ।
कोरोना संक्रमण के कारण निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न हुआ है-
शंकर नगर, संतराबाड़ी, गुरुद्वारा के पास शंकर नाला निर्माण की प्रगति का अवलोकन करते हुये महापौर ने बताया कोरोना काल के कारण कई कर्मचारियों को पाॅजिटीव होने के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई है फिर भी हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि तीव्र गति से कार्य को पूरा करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होनें कहा पूरी चैड़ाई और गहराई के साथ शंकर नाला का निर्माण पूरा होने से जलभराव की समस्या नहीं होगी ।
बता दे कि वर्तमान में निगम क्षेत्र में लॉक डाउन में भी शासकीय निर्माण के कार्यो को गति देने , अमृत मिशन व निगम कार्यो की अनुमति जिला कलेक्टर द्वारा दी गयी है . लॉक डाउन में यातयात ना होने के कारण अमृत मिशन के कार्यो में तेजी लाने व शहर में अमृत मिशन के कारण हुए गड्ढे को जल्द से जल्द फिलिंग करने के निर्देश दुर्ग निगम महापौर बाकलीवाल द्वारा दिए गए है . ताकि आम जनता को लॉक डाउन के बाद ज्तादा परेशानियों का सामना न करना पड़े .

दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान सीधे दुकान खोल कर सामान बेचने वाले गांधी चौक के तीन अनाज दुकानों में कार्यवाही कर निगम अमला ने ₹5000 जुर्माना वसूला और चेतावनी देकर कहा दोबारा दुकान खोल कर सामान बेचते पाए जाने पर सीलबंद की कार्रवाई की जाएगी । कार्यवाही के दौरान निगम के बाजार प्रोफाइल प्रकाश घर दीवान तथा शशी यादव और पुलिस बल मौजूद थे ।
लॉकडाउन में केवल होम डिलीवरी करना है---
आयुक्त मंडावी ने बताया शासन के गाइडलाइन अनुस्वार अनाज और किराना व्यापारियों को केवल होम डिलीवरी करके आम जनता को सामान उपलब्ध कराना दुकान खोल कर सीधे ग्राहकों को सामान बेचना लॉक डाउन का उल्लंघन है ऐसे लोगों पर जुर्माना सहित दुकान सील बंद की कार्यवाही की जा रही है । आज दोपहर 2:00 बजे तक गांधी चौक में श्री इंटरप्राइजेस, बाकलीवाल किराना और नेमीचंद पंकज की दुकान मैं लोगों की भीड़ लगी हुई थी दुकानदार दुकान खोल कर ग्राहकों को सीधे सामान बेच रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल निगम अमला पहुंच कर श्री इंटरप्राइजेज से 2000 नेमीचंद पंकज से 2000 और बकरी किराना वाला तूफान से 1000 रुपए जुर्माना वसूल किए ।
दुकानदारों से अपील लॉकडाउन के नियमों का पालन अवश्य करें.....
आयुक्त मंडावी ने शहर के समस्त दुकानदारों से अपील कर कहा है कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन अवश्य करें । आम नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। ।

रिसाली / शौर्यपथ / सख्त पाबंदी को तोड़कर दबंगई दिखाने वाली भीड़ का रिसाली निगम के अधिकारियों ने पहले सामना किया और मटन व्यापारी से जुर्माना वसूला। घटना डुंडेरा की है। नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर पहुंची टीम ने पहले भीड़ को फटकार लगाकर खदेड़ा फिर मटन बेचने वाले कोमल साहू के खिलाफ प्रकरण तैयार कर 1000 जुर्माना वसूला।
राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम के नेतृत्व वाली टीम को सूचना मिली थी कि डुंडेरा में कोमल साहू निर्धारित समय के बाद ग्रामीणों को मटन उपलब्ध करा रहा है। टीम के पहुंचते ही मौके पर दर्जनभर से ज्यादा मौजूद भीड़ बहस करने लगी। जिस पर अधिकारियों ने पहले ग्रामीणों को समझाइश दी। माहौल बिगड़ने पर ग्रामीणों को अंतिम चेतावनी देते घर नहीं लौटने पर धारा 144 उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज करने की बात कही। इसके बाद भीड़ में शामिल ग्रामीण घर लौट गए और अधिकारियों ने मटन बेचने वालों से 1000 जुर्माना वसूल किया। इस कार्रवाई में निगम के सतीश देवांगन, टेकराम हरिन्द्रवार, धर्मरक्षक पाठक व पंकज भगत शामिल थे।
जरूरतमंदों को समझाइश के बाद दिया मास्क
रिसाली निगम क्षेत्र के बड़े हिस्से में श्रमिक रहते है। कई परिवार के सदस्य काम नहीं होने पर मुहल्ले में बिना मास्क लगाए बैठे रहते है। निगम के अधिकारी ऐसे लोगों की तलाश कर मास्क के महत्व को बताते हुए मास्क वितरण भी कर रहे है।
पसरा लगाने वालों से वसूला जुर्माना
निगम क्षेत्र समेत संपूर्ण जिले में आवश्यक खाद्य सामाग्री बेचने छुट दी गई है। निर्धारित समय में फेरी लगाकर सामान बेचना है। इसके बाद भी कई फुटकर व्यापारी पसरा लगाकर सामान बेच रहे है। ऐसे फुटकर व्यापारियों से निगम अधिकारियों ने 800 रूपए जुर्माना वसूला

भिलाई निगम/ शौर्यपथ / आज ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉयज एवं स्ट्रीट वेंडर्स की कोविड जांच के लिए नेहरू नगर में कैंप लगाया गया! जिसमें 25 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया! नेहरू नगर क्षेत्र में ज्यादातर लोग होम डिलीवरी का उपयोग आवश्यक सामग्री एवं सब्जियां इत्यादि मंगवाने के लिए करते हैं! वही इस क्षेत्र में स्वीगी, जोमैटो इत्यादि के डिलीवरी ब्वॉयज की अधिक सक्रियता रहती है! जिसको देखते हुए आज सरस्वती शिशु मंदिर के समीप शासकीय विद्यालय में कोविड जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया!
स्वास्थ्य टीम में डॉली साहू, कीर्ति साहू एवं राखी यादव ने कोविड का सैंपल लिया! कोविड जांच के लिए निगम एवं स्वास्थ विभाग के समन्वय से स्ट्रीट वेंडर्स, मेडिकल स्टोर में कार्य करने वाले लोग, एवं होम डिलीवरी ब्वॉयज की कोविड जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया था! इन सभी को सूचना देने के लिए अजय शुक्ला ने कोआर्डिनेशन किया! सीपीएम तुषार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां ज्यादा संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं वहां भी मोबाइल टीम के माध्यम से कैंप लगाकर कोविड जांच किया जाता रहा है! अभी घर-घर जाकर होम डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों का कोविड जांच किया जा रहा है! बता दें कि आवश्यक सामग्री प्राप्त करने के लिए होम डिलीवरी की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है! यदि इनमें से कोई भी संक्रमित हुआ तो वह सुपर स्प्रेडर बन सकता है!
इसको देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अभियान चलाकर इनके टेस्टिंग करवाने के निर्देश दिए हैं! नेगेटिव आने पर इन्हें स्टीकर भी प्रदान किया जाएगा! अभियान की शुरुआत आज निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर नेहरू नगर से की गई! निगम भिलाई और स्वास्थ विभाग के समन्वय से आगे भी अभियान को जारी रखा जाएगा! ताकि सत प्रतिशत स्ट्रीट वेंडर एवं डिलीवरी ब्वॉयज का शीघ्र, अति शीघ्र कोविड जांच हो सके!

दुर्ग / शौर्यपथ / आज आकाशगंगा में फिर एक बार लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई! आकाशगंगा सब्जी मंडी तथा अन्य प्रमुख मार्केट पर निगम द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है! नेहरू नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि ज्यादातर शिकायतें आकाशगंगा सब्जी मंडी से प्राप्त हो रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए लगातार इन क्षेत्रों में मोबाइल टीम के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है! आज आकाशगंगा सब्जी मंडी में मोबाइल टीम के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में मंडी क्षेत्र का संपूर्ण निरीक्षण किया गया!
सभी दुकाने बंद पाई गई परंतु प्रातः 9 बजकर 10 मिनट में 2 दुकानें खुली हुई मिली जिसमें शटर खोलकर आलू की बोरियों की अनलोडिंग की जा रही थी! जबकि जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु गोडाउन में लोडिंग एवं अनलोडिंग का समय रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है! कोरोनावायरस के संक्रमण के दौर में समय सीमा का ध्यान नहीं रखने तथा लॉकडाउन की अवहेलना करने पर श्रीराम वेजिटेबल कोमल सब्जी ओम गणेश के संचालक अभिषेक गौर की उपस्थिति में दुकान को निगम ने सील कर दिया! इसके साथ ही ट्रक में रखी हुई 106 नग आलू की बोरियों को ट्रक वाहन क्रमांक डब्ल्यूबी 33 E 4264 समेत सुपेला थाने के सुपुर्द किया गया!
उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर भिलाई निगम में लॉकडाउन के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है! विदित है कि इससे पूर्व दो दुकाने आकाशगंगा सब्जी मंडी की नियमों के उल्लंघन पर सील बंद की जा चुकी है! दुकानदारों को लॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने बार-बार समझाइश देने के बाद भी इस प्रकार की प्रवृत्ति होने से सील करने की कार्रवाई की जा रही है! आज की कार्यवाही में निगम के सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा एवं सुपेला थाना के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे!

दुर्ग / शौर्यपथ / कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों, सामाजिक संस्थानों के द्वारा अनुमति प्राप्त संचालित कोविड सेंटर, शासकीय चिकित्सालय तथा सेक्टर-9 में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु रेमडेसिवीर इंजेक्शन के आबंटन एवं उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने एवं अस्पतालों से समन्वय हेतु कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिसके नोडल अधिकारी  बेनी राम साहू, सहायक नियंत्रक खाद्य एवं औषधि दुर्ग को नियुक्त किया गया है। स्थापित कॉल सेंटर का नंबर 9144701970 और 8120972205 है।

भिलाई / शौर्यपथ / जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में जोहार ट्रस्ट के द्वारा संचालित लाइवलीहुड कोविड आइसोलेशन सेंटर के प्रशाशनिक कक्ष में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, अटेंडेंट, सेंटर प्रबंधक व सह प्रबंधक व वालंटियर के साथ बैठक कर एक सप्ताह के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला प्रशाशन, निगम व स्वस्थ विभाग से मिले सहयोग और उपलब्धता पर जोहार टीम द्वारा आभार प्रकट किया गया। मरीजों को मिलने वाले चिकित्सीय परामर्श भोजन, चाय, नाश्ता और गुणवत्ता पर मरीजों ने संतोष प्रकट किया मरीज के स्वास्थ फीडबैक की व्यवस्था को मरीज के परिवारजनों द्वारा सरहाना मिल रही है।
बैठक में अरुण सिंह सिसोदिया ने नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर की टीम को समय समय पर राउंड पर जाकर मरीजों के स्वस्थ पर निगरानी रखने के व उनके स्वास्थ सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने निर्देश दिए। बैठक में शामिल डॉक्टर प्राची वानखेड़े, डाक्टर शानू मसीह, मेडिकल कंसलटेंट इमानुअल, सेंटर प्रबंधक राजीव यादव, सह प्रबंधक राजू पाल, कोविड सेंटर संचालक टीम गौरव श्रीवास्तवा, सुमित सिंह, स्वप्निल जैन, सरसिज घोष, माशु हसमत आलम, आसिफ अंसारी, राहुल गुप्ता, सत्यप्रकाश व पूरे नर्सिंग स्टाफ ने अपने विचार और जानकारियां उपलब्ध कराई।
बता दें कि 21 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन वह सहयोग से रिसाली,दुर्ग ग्रामीण विधान सभा,भिलाई नगर विधान सभा और वैशाली नगर विधानसभा के साथ साथ आसपास के रहवासियों के लिए नि:शुल्क 150 बेड वाले कोविड आइसोलेशन सेंटर प्रारम्भ किया गया थ। जिसको की अरुण सिंह सिसोदिया, जितेंद्र साहू, मोहम्मद इरफान खान, अतुलचंद साहू, आशीष अग्रवाल व समस्त जोहार चैरिटेबल टीम के द्वारा सेक्ट-6 लाइवलीहुड कॉलेज में 24 घंटे सर्वसुविधा युक्त सेवा कोविड आइसोलेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है। इस आइसोलेशन सेंटर के लिए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी निधि से 5 लाख रुपये का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने हेतु जिलाधीश को सहमति दी थी अभी इस सेंटर में 40 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है।

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई श्रमिक सभा एच.एम.एस युनियन के अध्यक्ष श्री एच.एस.मिश्रा ने खेद जताया कि 25 अपे्रल 2021 को भिलाई इस्पात संयंत्र में मजदूरों पर प्रबंधन की एक तरफा उठाया गया कदम समझ से परे है। हमारी युनियन सदैव श्रमिक व संयंत्र के हित में आवाज उठाते रही है इस बात से पूरा भिलाई व प्रदेश अनजान नहीं है 2020 में जब पूरे विश्व के साथ साथ भिलाई में भी कोरोना फैला तो एच.एम.एस युनियन ईलाज की उचित व्यवस्था हेतु प्रबंधन को सचेत किया परंतु प्रबंधन केवल मूकदर्शक बनी रहीं, जबकि राज्य व केन्द्र सरकार खाली भवनों, रेलगाडिय़ों स्कूलों व निजी अस्पतालों में कोविड 19 के ईलाज सेंटर के रूप में परिवर्तित कर इलाज की व्यवस्था की।
बीएसपी में जब कार्मिकों की मरने वालों की संख्या 27 पार हुई तब एच.एम.एस युनियन सेक्टर 9 अस्पताल के चौराहे पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की तब बीएसपी व अस्पताल प्रबंधन नींद से जागा और चेस्ट वार्ड को कोरोना वार्ड के रूप में तैयार कर इलाज करना शुरू किया और मृत्युदर नियंत्रण पाया गया। श्री मिश्रा ने कहा कि यह सफलता अल्प कालिक रही। कोरोना का दूसरा दौर पूरे देश के साथ साथ बीएसपी भिलाई के लिए अत्यंत घातक सिद्ध हुआ व वर्कर के साथ साथ पूरे भिलाई में सैकड़ों की संख्या में कोरोना से मौते हुई भिलाई इस्पात संयंत्र के 172 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी जान गवां दिये। हमारे वर्कर व युनियन की ओर से प्रबंधन को कई बार प्लांट में रोस्टर प्रणाली लागू करने सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज की व्यवस्था सुधारने की आई.आर विभाग में ज्ञापन दिये परंतु प्रबंधन ने कोई संतोषजनक कदम नही उठाया।
हमने कोरोना से मृत कर्मी के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने प्लांट के अंदर उत्पादन को जरूरत के अनुसार बंद करने या कम करने का भी ज्ञापन प्रबंधन को दिया गया था जिससे संयंत्र के अंदर कोरोना संक्रमण के चैन काबू में आ सके। कोरोना पर इसके जांच व इलाज के लिए एक से अधिक स्थानों पर व्यवस्था करने अनुकंपा नियुक्ति के साथ साथ 1 जनवरी 2017 से लंबित श्रमिकों के वेतन समझौता की मांग वर्कर एवं युनियन विगत कई माह से करते आ रहे है। सेल प्रबंधन व बीएसपी प्रबंधन द्वारा उचित निर्णय न ले पाने व कोरोना से मौत में वृद्धि से आक्रोशित होकर 10 मार्च 2021 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बोरिया गेट में जिला प्रशासन से अनुमति लेकर किया गया। इस बीच एनजेसीएस की बैठक भी बेनतीजा रही जिससे वर्कर आक्रोशित होकर 03/04/2021 को प्लांट में कई विभागों में वर्करों ने टूल डाऊन कर अपना विरोध दर्शाया। श्री मिश्रा ने कहा कि इस दरम्यान ईडी (पी एण्ड ए) ने वर्करों को आश्वासन दिया था कि 23/04/2021 को एनजेसीएस के बैठक में अनुकंपा नियुक्ति पर चर्चा कर उचित निर्णय लेेने का प्रयास करेंगे। पूरे देश में हम देख रहे है कि कई शहरों में अस्पतालों में मौत होने पर उनके परिजनों ने आक्रोश प्रकट किया है। 23/04/2021 को जब वेतन समझौता पर निर्णय नही हुआ तथा अनुकंपा नियुक्ति पर भी कोई निर्णय नही हुआ तब वर्करों में आक्रोश पनपना स्वाभाविक है इसलिए 24/04/2021 को कई विभागों में वर्करों ने पुन: टूल डाऊन का निर्णय लेकर शांति पूर्ण ढंग़ से बैठ गये। श्री मिश्रा ने कहा कि 23/04/2021 को हमारी युनियन द्वारा दुर्ग जिलाधीश महोदय को एक पत्र लिखकर प्लांट के अंदर संक्रमण को रोकने रोस्टर प्रणाली लागू करवाने व उत्पादन को जरूरत के हिसाब से नियंत्रित करने के लिए प्रबंधन को निर्देश देने का अनुरोध पत्र दिये थे जिससे कोरोना की चैन तोड़ा जा सके।
मिश्रा ने कहा कि हमारी युनियन डायरेक्टर इंचार्ज के कार्यालय में मिलने हेतु समय लेने का प्रयास किया था परंतु उधर से मुलाकात का समय नही मिला। आज तक भिलाई में कई एमडी रहे जो आगे जाकर सेल चेयरमैन के रूप में कार्य किये वे हमेशा भिलाई में युनियन व वर्करों से निरंतर जुड़े रहे। आज के सीईओ डायरेक्टर इंचार्ज 3-4 वर्षों से भिलाई में है पंरतु इनका जनसंपर्क कभी नही रहा। पहले भी युनियन ने प्रबंधन के किसी भी अधिकारी के विरूद्ध नामजद शिकायत नही किया पर अभी अपनी विफलता को छुपाने जानबुझकर आक्सीजन प्लांट का नाम जोड़कर केस लगाया गया व 13 कर्मचारियों को संस्पेड किये है और 19 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस दिया गया है। यह सरासर गलत है। यह प्लांट के भविष्य के लिये उचित नहंी है। श्री मिश्रा ने कहा कि तत्काल संस्पेसन और शोकॉज नोटिस वापस लिया जाये और 4 कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाये गये है उसको भी तत्काल प्रंबंधन रिपोर्ट वापस ले। जो उद्योग एवं कर्मचारी हित में होगा। प्रबंधन इस गलत कदम को सुधारे और भिलाई को बदनामी से बचायें। श्री मिश्रा ने कहा कि 6 मई की हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी सकारात्मक पहल करें।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)