October 04, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4807)

दुर्ग / शौर्यपथ / वरिष्ठ भाजपा नेत्री व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय कोरोना संक्रमित हुई है। चिकित्सकों के परामर्श के बाद उन्हें उपचार के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। सुश्री सरोज पाण्डेय ने स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया कि तबियत ठीक नहीं महसूस होने पर कोरोना का जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद चिकित्सकों के परामर्श पर वे समुचित उपचार के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती हुई हैं। सुश्री पाण्डेय ने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है।

दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त हरेश मंडावी सीएसपी विवेक शुक्ला एसडीएम विनय पोयाम सहित अधिकारियों ने शहर में भ्रमण कर बाहर घूमने वालों से अनुरोध कर घर वापस भेजे । भ्रमण के दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी नगर पालिक निगम दुर्ग के अधिकारी उपस्थित थे । उन्होंने 19 अप्रैल तक 5 दिन लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की ।
आम जनता से अपील, कोरोना संक्रमण का चैन तोड़ने पांच दिन और करें सहयोग ....
आयुक्त हरेश मंडावी आज शाम 6:00 बजे सीएसपी विवेक शुक्ला एसडीएम विनय पोयाम तथा पुलिस और निगम अधिकारियों के साथ पटेल चौक से होते हुए पचरी पारा तकिया पारा से होकर केलाबाड़ी पोटियाकला होते हुए बोरसी क्षेत्र का भ्रमण किए उन्होंने घरों से बाहर निकलने वाले और घूमने वाले लोगों को रोक रोक कर बाहर निकलने का कारण पूछा और उनसे अनुरोध कर घर वापस भेजें । उन्होंने आम जनता से अपील कर कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लॉकडाउन आवश्यक इसके तहत जिला कलेक्टर डा.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण का चैन तोड़ने 5 दिन का और लाकडाउन किया जाए ।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पूरे जिले में 5 दिन का 19 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है अतः नागरिकों से अपील है की लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना कारण घर से बाहर ना निकले । आपके सहयोग से जिला प्रशासन और निगम प्रशासन की सक्रियता से जिला और शहर में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस में गिरावट आई है 5 दिन के आपके सहयोग से हम शहर में कोरोना संक्रमण को नियंत्रण कर सकेंगे । लॉक डाउन का जायजा लेते वक्त बाहर घूमने वालों और दुकान खोल कर सामान बेचने वालों पर जुर्माना लगाकर कार्यवाही भी की गई ।

भिलाईनगर/शौर्यपथ / कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन का आदेश जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के कारण निगम क्षेत्र के नागरिकों को समस्या न हो इसके लिए निगम आयुक्त रघुवंशी ने व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों को जिम्मेदारी दिया है, ताकि किसी व्यक्ति द्वारा संपर्क करने पर समस्या का निदान किया जा सके। पूर्ण लाॅकडाउन का पालन कराने निगम के मोबाइल टीम दो पालियों में लगातार निगम क्षेत्र का दौरा कर शासन के नियमों का पालन कराने निरीक्षण कर रहे है। पूर्ण लाॅकडाउन में निगम क्षेत्र के नागरिकों को समस्या आने पर भटकना न पड़े इसके लिए भिलाई निगम के अधिकारी/कर्मचारियों को अलग-अलग कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने घरों में रहने वाले लोगों को परेशानी न हो और व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होता रहे।
साफ-सफाई एवं सेनेटाइज के लिए जोन 01 अंकित सक्सेना 7389605812, जोन 02 अनिल मिश्रा 9753268154, जोन 03 आरपी तिवारी 9425595428, जोन 04 महेश पाण्डेय 7898438233 एवं जोन 05 यशवंत मसकरे 9302728061, पेयजल एवं स्ट्रीट लाईट से संबंधित शिकायत के लिए जोन 01 सहा अभियंता सुनील दुबे 9300769151, जोन 02 सहा. अभियंता के.के. गुप्ता 8770346621, जोन 03 सहा अभियंता वसीम खान 9039170956, जोन 04 सहा अभियंता अखिलेश चन्द्राकर 9893631894। लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराने हेतु अजय शुक्ला 8839271595, होम आईसोलेशन में कोविड पाॅजिटीव मरीजों को दवाई पहुंचाने हेतु नोडल अधिकारी पी.सी. सार्वा 9425512559, होम आईसोलेशन उपचार के दौरान मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार हेतु नोडल अधिकारी कृष्णा देशमुख 8839211151, लाॅकडाउन के दौरान दुकानदार द्वारा ज्यादा कीमत में सामान बेचने तथा होम आईसोलेशन में स्टीकर चस्पा करने जोन 01 शरद दुबे 9827153671, जोन 02 संजय वर्मा 9669332966, जोन 03 परमेश्वर चंद्राकर 9826947891, जोन 04 बालकृष्ण नायडू 9425245007, जोन 05 मलखान सिंह सोरी 9977421330। नगर पालिक निगम भिलाई के अन्य सुविधाओं व शिकायत हेतु हेल्प लाइन प्रभारी अधिकारी वाई. राजेन्द्र राव 9406031263, प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन 9981391586 पर संपर्क किया जा सकता है।

रिसाली / शौर्यपथ / डिप्टी कलेक्टर ज्योति पटेल ने आज रिसाली निगम वार्डों में संचालित वैक्सीनेशन सेंटरों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। डिप्टी कलेक्टर ने बुधवार को रूआबांधा हाईस्कूल, छायागार्डन, रिसाली हाईस्कूल, टंकी मरोदा स्थित हाईस्कूल, स्टेशन मरोदा के बजरंग पारा, विजय चैक सहित नेवई हाईस्कूल में संचालित टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर सेंटरों की व्यवस्था का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री सर्वे ने डिप्टी कलेक्टर को बताया कि निगम के सभी वार्डों में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किया गया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और जागरूप नागरिकों की मांग पर आवश्यकतानुसार और भी सेंटर बढ़ाए जा रहे है। आयुक्त ने कहा कि सेंटरों में वैक्सीनेशन हेतु पहुंच रहे लोगों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
उक्त हेतु सेंटरों मंे शुद्ध पेयजल, वेटिंग रूम मंे पंखे के व्यवस्था के साथ साथ आगन्तुकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मास्क पहनाकर ही सेंटरों में प्रवेश कराया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि इस कार्य में निगम कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और मितानिनों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग संेटर को मिल रहा है। आयुक्त ने यह भी बताया कि सेंटरों में पहुंच रहे नागरिकों को किसी भी तरह का कोई संक्रमण न हो इस हेतु निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा टेंकरों व हैंड स्प्रे मशीन के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल का प्रतिदिन छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही साथ सेंटर के आंतरिक व आस पास के क्षेत्रों का भी युद्धस्तर पर साफ सफाई को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। अवलोकन के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने संेटर में उपस्थित लोगों को कोरोना की टेस्टिंग, टेªसिंग, ट्रीटेमेंट और टीके पर विशेष जोर देने की बात कही।
टीकाकेन्द्रों, टेस्टिंग स्थलों, कन्टेंनमेंट जोन, मुक्तिधाम सहित सार्वजनिक स्थलों का युद्ध स्तर पर सैनेटाइजेशन
निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों सहित सार्वजनिक जगहों का व्यापकता के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल का छिड़काव युद्धस्तर पर किया जा रहा है। निगम की स्वास्थ्य अमला की टीम निगम के सभी वार्डो मंे स्थापित वैक्साीनेशन सेंटर, उपस्वास्थ्य केन्द्र, कन्टेंनमेंट जोन, होम आइसोलेशन एवं पाॅजीटिव मरीजों के घरों के अलावा निगम के मुक्तिधाम सहित निगम क्षेत्र के दवाई दुकानों, सार्वजनिक स्थलों का प्रतिदिन टैंकरो व हैंड स्प्रे के माध्यम से छिड़काव किया जा रहा है। उक्त हेतु आयुक्त ने निगम के प्र. स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा एवं प्र. स्वच्छता निरीक्षक बृजेनद्र परिहार को प्रतिदिन पालनार्थ प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।
निगम आयुक्त व नोडल अधिकारी पहुंचे प्रस्तावित नये वैक्सीनेशन सेंटर
रिसाली निगम वार्डों में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में उत्सव जैसा माहौल है। कोरोना व कोविड टीका के प्रति लोगों में जागरूपता देखी जा रही है। टीका लगाने लोग स्वस्र्फूत संेटरों में पहुंच रहे है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जागरूप नागरिकों की मांग पर रिसाली निगम वार्डों में प्रतिदिन नये सेंटरों की स्थापना की जा रही है। मंगलवार शाम को कार्यालयीन काम निपटाकर निगम आयुक्त सर्वे व निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने प्रस्तावित नये वैक्सीनेशन सेंटर सेंटथाॅमस स्कूल एवं स्टेशन मरोदा के बजरंग पारा के जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने निगम के प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा को आवश्यक व्यवस्था संबंधी उचित दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के आयुक्त ने स्थानीय लोगों से भेंट कर सभी को टीका लगाने हेतु पे्ररित भी किये।

-अपनी पूरे संसाधन और संकल्पशक्ति के साथ कोविड के मुकाबले में जुटा प्रशासनिक तंत्र, चौबीस घंटे रात-दिन ड्यूटी कर रहे कोरोना वारियर्स
-प्रशासनिक तंत्र की कोशिशों, जनता की भागीदारी और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की वजह से कोरोना केसेज में दो दिनों से आ रहा स्लोडाउन

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना की दूसरी लहर पहली की तुलना में कई गुना तेज है और तेजी से लोगों को संक्रामित कर रही है। पिछली बार जहाँ पीक में कोरोना से अधिकतम 400 पाजिटिव मरीज आए थे, इस बार अधिकतम 2200 तक मरीज एक ही दिन में आए हैं। इस तरह से देखा जाए तो दुर्ग जिला अपने इतिहास की सबसे असाधारण आपदा का सामना कर रहा है। संकट के बीच उज्ज्वल पक्ष यह भी है कि प्रशासन ने अपने पूरे संसाधन और संकल्पशक्ति इस आपदा को रोकने में झोंक दी है। बीते दो दिनों में कोरोना वायरस के केसेज में कुछ स्लोडाउन हुआ है वो इसे इंगित करता है। इन बिन्दुओं में देखें तो हमें पता चलता है कि कितने बड़े स्तर पर कार्य दुर्ग में कोरोना वारियर्स कर रहे हैं।
टेस्टिंग और ट्रेसिंग- शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। पिछली लहर में अधिकतम हजार टेस्ट हो रहे थे। इस बार चार हजार टेस्ट हर दिन हो रहे हैं। पीपीई किट के भीतर पसीना बहाते कोरोना वारियर्स जाने अपने सेंटर में कितने लोगों का टेस्ट कर रहे हैं। उनकी मेहनत को जज्बे को सलाम हैं। टेस्टिंग के बाद ट्रेसिंग भी अहम टास्क है। इसमें टाइम मैनेजमेंट काफी मजबूत हुआ है। ट्रेसिंग का डाटा अभी 90 प्रतिशत है। कभी-कभी मरीज गलत मोबाइल नंबर या एड्रेस दे देते हैं जिससे लोकेट करने में उन्हें तकलीफ होती है।
आक्सीजन बेड्स और हास्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर- कोविड में बड़ी दिक्कत आक्सीजन लेवल लो हो जाने की होती है। ऐसे में सभी हास्पिटल में हास्पिटल बेड्स और आक्सीजन बेड्स युद्धस्तर पर बढ़ाये जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय में कोविड के 100 बेड और रेस्पिरेटरी के 60 बेड की सुविधा दी गई है। चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हास्पिटल में 400 बेड हैं। सुपेला अस्पताल में 80 बेड, तथा कुम्हारी में 20 बेड हैं। पाटन में 100 बेड, झीठ में 20 बेड तथा धमधा में 40 बेड का सेंटर खोला गया है। इसके अलावा सामाजिक संगठन भी काफी आगे आकर कोविड मरीजों को सामान्य बेड एवं आक्सीजन बेड उपलब्ध करा रही हैं। महावीर कोविड केयर सेंटर में 100 लोगों के इलाज की सुविधा है इसमें 15 आक्सीजन बेड उपलब्ध हैं। अग्रवाल समाज के भवन में 21 बेड हैं जिनमें 18 आक्सीजन बेड हैं। शासकीय अस्पतालों और कोविड सेंटर में इस तरह से छह सौ मरीजों के लिए आक्सीजन बेड की सुविधा है। इसमें लगातार इजाफा किया जा रहा है। सेक्टर-9 हास्पिटल में पहले 30 बेड थे अब 400 बेड में मरीजों को सुविधाएं दी जा रही हैं। हर दिन अतिरिक्त आक्सीजन बेड की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है और इस पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है।
होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर- होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर के माध्यम से लगभग तेरह हजार मरीजों की हर दिन स्वास्थ्य देखभाल की जा रही है। इन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है। मरीज की स्थिति के अनुरूप जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर रिफर करने का निर्णय लिया जाता है। इसके लिए विज्ञान विकास केंद्र में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
काल सेंटर और एंबुलेंस के लिए हेल्पलाइन- काल सेंटर तथा हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है।
इसके साथ ही डेडिकेटेड कोविड सेंटर के लिए नियुक्त किये गए चिकित्सक, स्टाफ नर्स एवं वार्ड ब्वाय- कोविड हास्पिटल के लिए पांच डाक्टरों की नई नियुक्ति के साथ ही डीएमएफ और एनएचएम के माध्यम से 70 स्टाफ नर्स, डीएमएफ के माध्यम से 46 स्टाफ नर्स तथा डीएमएफ के माध्यम से 60 वार्ड ब्वाय नियुक्त किये गए हैं। अभी विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित सात पदों के लिए साक्षात्कार भी लिये जा रहे हैं। साक्षात्कार में चयनित होते ही इन्हें डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में नियुक्त कर दिया जाएगा।
कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर के लिए किया जा रहा जागरूक- लोगों को मास्क पहनने एवं कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर करने जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए सतत रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जुर्माना वसूलने के साथ ही मास्क भी प्रदान किया जा रहा है।

भिलाई/ शौर्यपथ / नगर के हथखोज में एक स्क्रैप यार्ड में भीषण आग लग गई। आग की यह घटना हथकोज इंडस्ट्रियल एरिया के एक कबाड़ गोदाम में लगी। वहां पर रखे एक ट्रक में को भी अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों ने बड़े ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात है कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तस्वीरों में आग का जो मंजर दिख रहा है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी खौफनाक थी। आग लगने के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया है।
आग लगने की वजह का अभी तक नहीं हुआ खुलासा
भिलाई-3 थाने के अंतर्गत हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में स्क्रैप यार्ड में दोपहर में आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग की लपटों को नजदीक में स्थित फैक्ट्रियों में जाने से रोका। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि स्क्रैप यार्ड में रखा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं कि आखिर ये आग लगी कैसे।

दुर्ग / शौर्यपथ / शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के तहत जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार लॉक डाउन का पालन कराने निगमायुक्त हरेश मंडावी एवं सीएसपी विवेक शुक्ला पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों और निगम अधिकारियों के साथ शहर के अनेक गलियों सड़कों और वार्डो का भ्रमण कर आम जनता को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की । इस दौरान ब्राह्मण पारा में दुकान खोल कर व्यवसाय करने वाले दुकानदार पर 1500 का फाइन किया गया तथा केलाबाड़ी में बेवजह घर से बाहर घूमने वालों को रोककर उनके ऊपर 500--500 रुपए का जुर्माना किया गया ।
कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने लॉकडाउन का पालन करना आवश्यक.......
आयुक्त मंडावी एवं सीएसपी शुक्ला पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पुराना सिटी कोतवाली से पटेल चौक होते हुए केलाबाड़ी कसारीडीह आजाद चौक तक पैदल ही भ्रमण किए । इस दौरान श्याम 4:00 बजे के बाद बिना काम के घर से बाहर निकलने वाले वाहन चालक और लोगों को रोक रोक कर बाहर निकलने का कारण पूछा और उन्हें घर वापस किए । केलाबाड़ी के मजार और उससे आगे तक गलियों का निरीक्षण कर बाहर घूमने वाले चार लोगों को 500--500 रुपए जुर्माना किया गया ।
जैन फास्टफूड को 1500 रु. फाईन...
आयुक्त मंडावी एवं सीएसपी शुक्ला का दल केलाबाड़ी के अलावा गंजपारा हटरी बाजार,ब्राह्मण पारा मैथिल पारा दिगंबर जैन मंदिर क्षेत्र आदि जगह का भी भ्रमण कर घर से बाहर निकल कर बाहर बैठने वालों को सनराइज दिए और उन्हें घर वापस भेजा इस दौरान ब्राह्मण पारा गली में जैन फास्ट फूड वाला दुकान खोलकर सामान बेच रहा था जिसे बंद कराया, और 1500 रु. फाईन किये । वहीं गंजपारा में एक मुर्गा दुकान पर 200 रु. का जुर्माना लगया । आयुक्त और सीएसपी ने आला अधिकारियों के साथ आम जनता को से अपील कर कहा की कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने लॉक डाउन का पालन करना आवश्यक है अच्छा बेवजह घर से बाहर ना निकले एक जगह एकत्र ना हो गए मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सेनीटाइजर का उपयोग करें । पैदल भ्रमण के दौरान सिटी कोतवाली के पुलिस बल पदमनाभपुर पुलिस थाना के अधिकारी निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा के अलावा सहायक राजस्व अधिकारी प्रकाश धर दीवान एवं राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

रिसाली / शौर्यपथ / रिसाली निगम क्षेत्र रूआबांधा के सब्जी मार्केट छत्तीसगढ़ सब्जी मंडी के दुकानदारों द्वारा दुकान खोलकर व्यवसाय किये जाने के जानकारी के बीच आम नागरिकों के शिकायत पर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण कर खुले दुकानों को बंद कराया। इस दौरान आयुक्त ने निगम की उड़नदस्ता टीम को दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 15 दिनों के लिए दुकान को सील करने के निर्देश दिये। कार्यवाही के दौरान लाॅकडाउन का उल्लंघन किये जाने पर दो फल की दुकाने, एक सब्जी की दुकान तथा एक चिकन की दुकान को निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने स्वयं उपस्थित होकर दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही पूर्ण कराया गया। इस दौरान निगम आयुक्त ने दुकानदारों को कलेक्टर गाइड लाइन का पालन करने की सख्त समझाइश भी दिये। रूआबांधा में चालानी कार्यवाही के बाद निगम की टीम रिसाली, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई के व्यवसायिक स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया गया।
रिसाली में मालती बाई द्वारा सब्जी बेचे जाने पर 500 रूपये, टंकी मरोदा में भूपेन्द्र देवांगन द्वारा किराना सामान बेचे जाने पर 1000 रूपये व स्टेशन मरोदा में समय अवधि उपरांत सायकल में घूम-घूम कर दूध बेच रहे दुग्ध व्यसायी से 1400 रूपये की दण्डनीय कार्यवाही की गई।
बेवजह घूमने वालो को पेट्रोल देने से रोका गया
निगम की उड़नदस्ता टीम द्वारा रविवार को रिसाली निगम के क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी पेट्रोल पंपो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को भी पेट्रोल दिये जाने पर निगम की टीम ने पेट्रोल पंप के संचालकों को जिला प्रशासन के गाइड लाइन के तहत अत्यावश्यक सेवा में लगे पास धारियों को ही पेट्रोल दिये जाने की सख्त समझाइश दी गई। इस दौरान पेट्रोल पंप में बिना मास्क के पेट्रोल भराने आए व्यक्ति से 500 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। निरीक्षण एवं कार्यवाही के दौरान निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, टेकराम, पंकज भगत सहित पुलिस प्रशासन से अनुप शर्मा व विपिन सिंह आदि उपस्थित थे।
निगम आयुक्त व नोडल अधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटरों का किया औचक निरीक्षण
रिसाली निगम क्षेत्र में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर छाया गार्डन प्रगति नगर रोड, स्टेशन मरोदा में पूर्व पार्षद कार्यालय स्टेशन मरोदा, उप स्वास्थ्य केन्द्र नेवई, नेवई हाई स्कूल नया सेंटर, मैत्रीनगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण के नये वैक्सीनेशन सेंटर का आज निगम आयुक्त श्री सर्वे व निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निगम के उच्च अधिकारियों ने की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त ने सेंटर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व जागरूक नागरिकों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीनेशन हेतु पे्ररित करे कोरोना के खिलाफ हमारे पास अभी सबसे कारगर हथियार वैक्सीन ही है। अतः आप लोग टीकाकरण की जागरूकता के लिए आगे आए और कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में अपनी महंती भूमिका का निर्वहन करे।

दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त हरीश मंडावी के निर्देश पर नगर पालिक निगम दुर्ग का हमला आज लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 5 किराना स्टोर, और एक जर्नल स्टोर पर कार्यवाही कर 4500 रुपया जुर्माना लगाया । अमला ने दुकानदारों को हिदायत देकर कहा लॉकडाउन में किसी भी प्रकार से दुकान नहीं खोलना है घर में रहे मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें दोबारा सामान विक्रय करने की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा राजस्व निरीक्षक निशांत यादव ईश्वर वर्मा भगवान दास साहू एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
आम जनता की सूचना पर निगम ने की कार्रवाई....
नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के गिरधारी नगर में संतोषी किराना स्टोर, गुप्ता किराना स्टोर, चांदनी किराना स्टोर, कान्हा किराना स्टोर और कला किराना स्टोर के अलावा उरला अटल आवास में सागर किराना स्टोर के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए दुकान खोल कर सामान बेचा जा रहा था जिसकी सूचना शिकायत आम जनता द्वारा किए जाने के उपरांत आयुक्त मंडावी के निर्देश पर सागर किराना स्टोर और कला किराना स्टोर पर ₹500 500 का जुर्माना किया गया शेष किराना दुकानों पर 1000 ₹1000 का जुर्माना लगाया गया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)