October 05, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4808)

दुर्ग / शौर्यपथ / धमधा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत राजपुर में नवीन सहकारी समिति का कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने लोकार्पण किया। राजपुर में सोसायटी खोलने से अब राजपुर सहित ग्राम अंगार अ, अंगार ब, पेंड्री और ग्राम रकसा के किसान सुविधा पूर्वक यहां धान बेच सकेंगे। पहले इन गांवों के किसानों को यहां से 12 किलोमीटर दूर पेण्ड्रावन सोसायटी जाना पड़ता था। इससे किसानों को कई प्रकार की असुविधा से जूझना पड़ता था। अब किसानों को सहुलियत मिलेगी और राजपुर में धान का विक्रय कर सकेंगे।
लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री चैबे ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए संकल्पित है। सरकार किसानों की तकलीफ को समझती है। सरकार बनते ही किसानों से किये गए वादा को अमल करते हुए पूरा करने का काम किया है। किसानों से समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये में धान की खरीदारी का वादा पूरा किया है। प्रदेशभर में किसानों का कर्ज माफ किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसानों से किये वादे के मुताबिक 25 सौ में खरीदारी आगे भी करती रहेगी। केंद्र सरकार की नीति के चलते 25 सौ में खरीदारी करने में आ रही बाधा से भी किसानों की धान खरीदी जारी रखने का काम किया गया है। राजीव किसान न्याय योजना बनाकर किसानों को राशि दिया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में नवीन धान खरीदी केंद्र खोला गया है। धमधा विकासखंड में इस साल 9 नवीन धान खरीदी केंद्र खोला गया। पहले केवल 8 समिति के माध्यम से धान की खरीदी होती थी। अब 17 सोसायटी से धान की खरीदी की सहुलियत मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर मुकाम पर किसानों के साथ खड़ी है। किसान और जनता की समस्या को दूर करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह विधानसभा पाटन के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों प्रतिबंधित पेड़ कौहा का कटाई व उसका परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस पर रोक लगाने में वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी असफल है। अल सुबह से दिन भर पेड़ो की कटाई की जाती है और देर रात से सुबह तक उसका परिवहन किया जाता है। इस विषय पर जब पाटन वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से जानकारी लेना चाहें तो बताया गया की इसके बारे में वरिष्ठ अधिकारी ही जवाब दे सकते है। जब वरिष्ठ अधिकारी से फोन के माध्यम से सम्पर्क करना चाहा तो फोन ही रिसीव नही किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन क्षेत्र में धान की कटाई पचास फीसदी हो चुका है। धान की कटाई होते ही खेतों में फसल खाली हो जाती है और खेतों में स्थित प्रतिबंधित पेड़ पौधों की कटाई का सिलसिला शुरू हो जाता है। वन विभाग राजस्व विभाग द्वारा कई बार इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है कि कौहा सहित अन्य पेड़ों की कटाई प्रतिबंधित है और अगर जरूरत हो तो शासन की अनुमति के बाद ही निर्धारित मात्रा में प्रतिबंधित पेड़ की कटाई की जा सकती है । लेकिन अब स्थिति यह है कि प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से चल रही है कटाई ही नहीं यहां पर अल सुबह से लेकर शाम तक पेड़ों की कटाई की जाती है और शाम से लेकर रात तक लकड़ी का परिवहन भी किया जाता है । लकड़ी का परिवहन पाटन क्षेत्र से बहुतायत मात्रा में होती है ।
कई बार फॉरेस्ट विभाग व राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई भी की गई है। ऐसा भी मामला सामने आया है कि पिछले 6 माह में एक से अधिक आरा मिक लकड़ी की अवैध रूप से भंडारण के लिए सील किया जा चुका है। लेकिन वन विभाग की निचली अधिकारियों की मेहरबानी से यह सब सिर्फ करवाई तक ही सीमित रह जाती है । आलम यह है कि अब फॉरेस्ट विभाग क मौन हो गए हैं।
इस मौन के कारण अब अवैध रूप से लकड़ी काटने वाले और परिवहन करने वाले एक हो गए हैं। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री के विधानसभा होने के बाद भी इस तरह से अवैध कारोबार चल रही है इस पर किसी का अंकुश नहीं है।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर निगम ने कल लोककला मार्ग का लोकार्पंमुख्य्मंत्री बघेल से करवा तो लिया किन्तु क्या अधूरे निर्माण पर हुए लोकार्पण पर जिम्मेदार ठेकेदार पर नगर पालिक निगम दुर्ग और विधायक वोरा कोई कार्यवाही की अनुशंसा करेंगे . बता दे कि २ दिसंबर को निगम के मद से साईं द्वार कसारीडीह से राजेन्द्र पार्क चौक तक के सौन्दर्यीकरण और छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक वाली लोककला मार्ग का लोकार्पण प्रदेश के मुखिया के हाँथ हुआ . पुरे शहर को ये बताया गया कि मार्ग का सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण हुआ और लोकार्पण प्रदेश के मुखिया के हांथो होगा इसके लिए विधायक द्वारा शहर में जगह जगह पोस्टर भी लगाये गए जिसमे ये दर्शाया गया कि किस तरह विधायक ने लोकार्पण के पहले स्थल पर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और कार्य करने के निर्देश दिए ये अलग बात है कि लोकार्पण से ४-५ दिन पहले की ये फोटो पोस्टर में स्थान पा गयी किन्तु लोकार्पण के अनितिम दिनों में निगम का पूरा अमला आयुक्त के निरिक्षण में कार्य करता रहा साथ ही कार्य के ठेकेदार भी अपनी फौज के साथ कार्य को पूर्ण करने में लगे थे ताकि लोकार्पण तक कार्य पूरा हो जाये किन्तु लोकार्पण के समय तक राजेन्द्र पार्क से दादा दादी पार्क तक के पेवर ब्लओच्क का कार्य अधुरा ही रहा जबकि कार्य का ठेका हुए और कार्यादेश हुए ढेढ़ माह का समय हो गया और मुख्यमंत्री के लोकार्पण की तारीख भी ५-६ दिन पहले घोषित हो गयी बावजूद इसके १९ लाख के इस कार्य को ठेकेदार द्वारा समय पर पूरा नहीं किया जा सका और उपरी लीपापोती से कार्य का मार्ग का लोकार्पण भी हो गया अधूरे कार्य पर लोकार्पण शहर में चर्चा का विषय बनता जा रहा है .
शहर में चर्चा जोरो पर है कि आखिर अधूरे कार्य पर लोकार्पण किये जाने पर कौन जिम्मेदार है और निगम प्रशासन / शहर विधायक आखिर प्रदेश के मुखिया को अँधेरे में रखकर लोकार्पण कैसे करवा लिए जबकी अभी तक कार्य अधुरा है आखिर लोकार्पण की इतनी क्या जल्दी थी कि अधूरे कार्य पर लोकार्पण करवा दिया गया . शहर में निगम क्षेत्र में हर कार्य का श्री विधायक को जाता है तो क्या इस अधूरे कार्य की जिम्मेदारी भी विधायक वोरा लेंगे और लोकार्पण तक कार्य को पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही की अनुशंषा विधायक वोरा करेंगे ?

दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय दुर्ग में बी.एस.एन.एल भवन परिसर में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण अवसर पर कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के कार्यालय को इन वर्ग के लोगों के विकास के लिए कारगर कदम बताया। कार्यालय का शुभारंभ होने पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया। विदित हो कि प्रदेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण और विकास के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। अनुसचित जाति विकास प्राधिकरण के कार्यालय का शुभारंभ होने से विभाग विकास योजनाओं को गति देने में मदद मिलेगी। साथ ही साथ समुदाय के विकास के लिए नए द्वार भी खुलेंगे।
अनुसूचित जाती विकास प्राधिकरण विभाग के लिए यह एक गौरव का क्षण कि इसका कार्यालय का शुभारम्भ आज प्रदेश के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हांथो हुआ . विगत के १५ वर्षो तक यह विभाग पूर्व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ही कार्यरत था किन्तु अब इस विभाग का स्वयं का प्रदेश कार्यालय का लोकार्पण हो गया .
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश्वर बघेल ने कहा कि आज के इस कार्यालय के उद्घाटन पर समाज के सभी साथियो को बधाई देता एवं छत्तीसगढ़िया मुखिया बघेल जी को धन्यवाद देता हूँ कि सत्ता में आने के बाद उनके द्वारा अनुसूचित जाती विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष समाज से ही चुना एवं समाज को आगे बढाने व विकास की राह पर नई उंचाइयो तक ले जाने के प्रयास में एक सार्थक पहल की है

निरीक्षण करने कलेक्टर पहुंचे जेवरा सिरसा धान उपार्जन केंद्र , सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए निर्देश , दिनभर डटी रही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम


दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश के साथ-साथ आज दुर्ग जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में भी धान खरीदी शुरू हो गई । धान खरीदी कार्य का निरीक्षण करने के लिए दिन भर जिला प्रशासन की टीम लगी रही. संभाग आयुक्त टीसी महावर ,कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज जेवरा सिरसा स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने जारी किये जाने वाले टोकन की जानकारी ली। पहले दिन आये किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। धान खरीदी केंद्रों में सभी तरह की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधक बारदानों आदि की व्यवस्था भी देख लें। कलेक्टर ने एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा तथा खाद्य नियंत्रक को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने धान खरीदी से सम्बंधित रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज भी देखे। उन्होंने कहा कि खरीदी पूरी तरह पारदर्शी हो। इसके लिए शासन ने जो मानक तय किये हैं उसके अनुरूप कार्य हो। उन्होंने स्टैकिंग आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने यह कार्य व्यवस्थित रूप से करने कहा। उन्होंने समिति प्रबंधकों से कहा कि आने वाले समय में धान की आवक बढ़ेगी, अभी से इसके प्रबंधन की तैयारी कर लें। एसडीएम श्री हेमलाल वर्मा ने बताया कि जिले के 90 धान उपार्जन केंद्रों में आज 45 हजार क्विंटल से अधिक धान खरीदी की गई है उन्होंने बताया कि हर केंद्र में 35,000 बारदाने उपलब्ध है। श्री वर्मा ने बताया कि प्रत्येक धान खरीदी केंद्र में करीब12 से 15 टोकन जारी किए गए थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ी लोक कलाओं की मूर्तियों से सजी लोक कला मार्ग का कल नामकरण होने जा रहा है इसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री बघेल जी द्वारा की जाएगी । लोक कला मूर्तियों के आर्ट से सजी रंगीन लाइटों के बीच यह लोक कला मार्ग सज कर तैयार है । नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा एसपी बांग्ला सिविल लाइन में भव्य लोकार्पण समारोह में शाम 4:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री लोकार्पित करेंगे ।
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन आज सुबह से छत्तीसगढ़ी लोककला मार्ग नामकरण और लोकार्पण की तैयारी में जुटे रहे । आयुक्त के निर्देश पर आज गौरव पथ में वृहद स्तर पर साफ सफाई कराई गई बड़ी-बड़ी झाड़ियों की कटाई कर फुटपाथ को खाली कराया गया । अवैध रूप से व्यवसाय करने वालों को हटवाया गया । लोकार्पण अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, विधायक अरुण वोरा जी, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, लोक कर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी, पर्यावरण एवं उद्यानिकी प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, वार्ड पार्षद श्रीमती बबीता यादव अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे । निगमायुक्त ने बताया यह छत्तीसगढ़ी लोक कला मार्ग की कल्पना माननीय विधायक अरुण वोरा जी का है उनकी सोच व मंशा के अनुरूप इस क्षेत्र को तैयार किया गया । उन्होंने बताया कि इसके बाद शहर के प्रमुख चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण किए जाने की योजना बनाई गई है । सौंदर्यीकरण की दिशा में शहर वासियों को छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति से जोड़ने विधायक निधि के 50 लाख से राउत नाचा, सुवा नृत्य, योद्धा नर्तन, कुम्हार, हल चलाते किसान और सूर्य नमस्कार योग की झलकियां इस सौंदर्यीकरण में नजर आएगी । धूल मुक्त सड़क के लिए दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाया गया है । सिविल लाइन क्षेत्र में सुबह और शाम के वक्त हजारों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए आते हैं जहां लोगों को अब धूल मुक्त सड़क और छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति की झलकियां लग जाने से यहां आने वाले लोग काफी सुकून महसूस करेंगे ।

भिलाई / शौर्यपथ / नगर निगम भिलाई द्वारा 2 दिसंबर को लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि सीएम मा. श्री भूपेश बघेल जी होंगे। सीएम श्री बघेल जी के करकमलो द्वारा 2 दिसंबर की शाम 5.25 बजे नगर निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 29 बापूनगर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 34 श्रीराम चौक (अंडा चौक) ग्राउंड में हाई मास्क एवं मूलभूत विकास कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। 4 करोड़ 75 लाख की लागत से महापौर व भिलाई नगर विधायक श्री यादव द्वारा कराए गए विकास कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में महापौर परिषद के सभी सदस्य, समस्त एल्डरमेन एवं समस्त सम्मानीय पार्षदगण सहित क्षेत्र के नागरिक शामिल होंगे।
गौरतलब है कि भिलाई के महापौर देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार क्षेत्र की जनता की वर्षों पूरानी मांगों को पूरा करते हुए वार्ड क्रमांक 29 बापूनगर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है। साथ ही खुर्सीपार क्षेत्र के खिलाड़ियों के हित और बेहरत भविष्य को देखते हुए महापौर ने श्री राम चौक मैदान में हाई मास्क एवं मूलभूत विकास कार्य कराया है। ताकि क्षेत्र के खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए टाउन शिप के मैदान तक जाने की आवश्यकता न पड़े। खिलाड़ियोंं को उन्हीं के क्षेत्र में बेहतर अभ्यास के लिए मैदान मिल सकेगा। क्षेत्र के खिलाड़ी लंबे समय से मांग कर रहे थे, खिलाड़ियों की भावनाओं और जरूरत को देखते हुए महापौर श्री यादव ने पहल करते हुए श्री राम चौक मैदान में बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। अब यहां रात में भी खिलाड़ी अपने खेल का अभ्यास कर सकेंगे।
लोकार्पण के 1 दिन पूर्व महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तथा निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया! इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, प्रभारी मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, उप अभियंता प्रकृति जगताप सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे!

दुर्ग / शौर्यपथ / चामुंडा मेडिकोस के संचालक विजय कुमार गुप्ता ने अपनी शादी की 25 वि वर्षगांठ अपने पुत्र के पलाश साथ रक्तदान कर व पुरे परिवार ने नेत्रदान की घोषणा कर मनाया विजय गुप्ता एवं उनकी पत्नी गीता गुप्ता पुत्र पलाश गुप्ता व पुत्री देविका गुप्ता ने अपने नेत्रदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,पियूष मालवीय व दीपक बंसल को सौंपी, विजय गुप्ता ने जानकारी दी शादी की 25 वि वर्षगांठ में उनका परिवार यादगार बनाना चाहता था और इसके लिए रक्तदान व नेत्रदान से बेहतर माध्यम नहीं हो सकता आज हमारे पुरे को बहुत ख़ुशी है व संतुष्टि है विजय की पत्नी गीता गुप्ता ने कहा आज हमारे जीवन का सबसे यादगार दिन रहेगा,दीपक बंसल ने कहा हमारी संस्था के प्रयासों का ही फल है कि लोग अब अपने परिवार के साथ विशेष दिन को इस तरह सेलेब्रेट कर रहे हैं व समाज के हित में आएगी आ रहे हैं,राज आढ़तिया ने बताया कि विजय गुप्ता जी रेगुलर ब्लड डोनर हैं व हर तीन माह में रक्तदान करते हैं
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने गुप्ता परिवार के निर्णय कि सराहना कि

अपनों से अपनी बात करने पूर्व मंत्री कुवर बादशाह सिंह भिलाई पहुचे

दुर्ग / शौर्यपथ / उत्तर प्रदेश राज्य के बुन्देल खंड के मौदाहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं केबिनेट मंत्री कुवर बादशाह सिंह अपने छत्तीसगढ़ के अल्प प्रवास के दौरान भिलाई स्थित फरीद नगर निजामी चौक जहा पर बड़ी संख्या में उनके क्षेत्र के निवासी निवासरत है इस बात को मद्देनजर रखते हुए अपनों से अपनी बात करने के लिए उनके बीच उपस्थित हुए, जहा एक चर्चा में उन्होंने कहा कि मै अपनों से अपनी बात करने के लिए काफी समय से उत्सुक रहा हूँ और आज वो समय आ ही गया मेरा यहाँ उपस्थित होना पारिवारिक यात्रा है !
उन्होंने आगे कहा कि मैने पूर्व में भाजपा से आस्था रखते हुए पार्टी के अन्दर महती भूमिका निभाई मगर जब मै भाजपा में था उस समय की पार्टी और आज की भारतीय जनता पार्टी में मुझे बहुत अंतर दिखाई देता है, जिसके कारण ही मैंने भाजपा छोड़ सपा से विधायक बना अब मै वर्तमान में कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही बनकर अपनी सेवा दे रहा हूँ, आगे उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि हमारी बुंदेलखंड के अलग राज्य की मांग को जब मै मंत्री था उस समय विधान सभा में पास करवाया मगर भाजपा की दोहरी निति के कारण बुंदेलखंड आज तक अलग राज्य नहीं बन पाया, बुंदेलखंड की धरती में प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद सरकार ने बुंदेलखंड वासियों के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बनाई जिसके कारण आज लगभग 32 लाख लोग पलायन कर गए है, इसका नज़ारा भिलाई में भी देखा जा सकता है जहा बुंदेलखंड से आकर बड़ी संख्या में लोग रह रहे है !
हमारी इस लड़ाई में चौधरी अजित सिंग का अभूतपूर्व सहयोग रहा तथा तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री चन्द्र शेखर राव हमारी इस मांग पर समर्थन भी कर चुके है मगर दुर्भाग्य यह है कि तेलगाना राज्य तो बन गया परन्तु पूर्व भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड राज्य की पूर्ण रूप से उपेक्षा की इस बात को लेकर हमारा संघर्ष जारी है और जब तक अलग बुंदेलखंड राज्य नहीं बनेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा ! जब कुवर बादशाह सिंह से यह पूछा गया की वर्तमान समय में किसान के द्वारा किये जा रहे आन्दोलन को आप किस रूप में देखते है तो उन्होंने कहा कि वर्तमान किसान आन्दोलन जायज है, साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार किसान बिल के माध्यम से किसानों को और कंगाल बानाएगी, केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार ने हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, भारतीय जीवन बिमा निगम, एच पी सी एल, जैसे महत्वपूर्ण लाभ देने वाली कंपनियों को बेच दिया है अब किसान बचे थे अब किसान बिल बनाकर उनको भी बेचने की तैयारी कर उद्योगपतियों को लाभ पहुचाने के लिए एक कठोर बिल के माध्यम से किसानो को मरनाशन की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है जिसके लिए आज देश का किसान अपनी जान की परवाह किये बगैर आन्दोलन के लिए मजबूर हो चूका है उनका कहना है कि किसानों के मुलभुत मुद्दों को बिल के माध्यम से नहीं बताना और उद्योगपतियों को चोर दरवाजे से किसानों की जमीन हडपने का एक षड़यंत्र है जिसकी मै घोर निंदा करता हु क्योकि मै भी एक किसान हूँ और आज आन्दोलन करने वाले किसान भाइयों का मै धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने आज दिखा दिया और पुरे देश को बता दिया की लोकतंत्र में आम जनता के क्या अधिकार है !
एक चर्चा में उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की निति वासुदेव कुटुम्बकम की रही है और सभी वर्ग को लेकर चलने की निति के तहत मै आज भिलाई में आया हूँ तथा आने वाले निगम चुनाव में कांग्रेस का महापौर एवं पार्षद बने इसका संदेश भिलाई वासियों को दे रहा हूँ,
कार्यक्रम की अध्यछ्ता कर रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ने मंच के माध्यम से इस कार्क्रम की प्रशंसा करते हुए कुवर बादशाह सिंह के आगमन पर उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा की कार्यक्रम के आयोजकगणों द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री को लाकर भिलाई की धरती को एकता में अनेकता में मिशाल से अवगत भी कराया, कुरैशी ने आगे कहा कि उनके नगर आगमन से निश्चित रूप से पार्टी के भीतर एक अच्छा संदेश जाएगा और आने वाले नगर निगम चुनाव में भिलाई नगर निगन में कांग्रेस का महापौर होगा ! तथा हमारी इच्छा है कि कुवर बादशाह सिंह निगम चुनाव के समय भिलाई वासियों को अपनी सेवाएं देने में तत्पर रहेंगे ! कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता आमिर अहमद ने किया और आयोजन का समापन शाहिद अहमद उर्फ़ रज्जन ने शायराना अंदाज में यूँ किया “दुःख दर्द अपने दिल का किसी से कहेगा कौन, आपस में लड़ मरे तो आखिर बचेगा कौन, होगे ना तुम तो लायेंगे भाई कहा से हम और होने ना हम तो भाई तुन्हें कहेगा कौन”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के अलावा कब्रस्तान कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुरैशी, मिर्ज़ा मुकीम बेग तथा पूर्व साडा उपाध्यक्ष व वैशाली नगर के छाया विधायक बृजमोहन सिंह भी उपस्थित थे !

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)