
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निरंतर जारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में प्रतिदिन सैकड़ों हितग्राहियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाई का वितरण किया जा रहा हैं । आज माननीय सचिव के निर्देशानुसार शिविर में आने वाले हितग्राहियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें क्रम अनुसार टोकन का वितरित किया गया । इसके अलावा 190 मरीजों ने अपना नाम दर्ज कराये, 39 लोगों का टेस्ट किया गया। 12 हितग्राही श्रम विभाग से पंजीकृत पाया गया ।
गुरूवार 26 नवंबर को आजाद वार्ड 37 गौरा चौरा चांदमारी डिपरापारा अखा?ा भवन के पास, सिविल लाईन उत्तर वार्ड 47 दुर्गा मंदिर चैक के पास, पोटियाकला वार्ड दक्षिण वार्ड 54, कुंदरापारा पोटिया चैक आबादीपारा दुर्गा मंच के पास, तथा बघेरा वार्ड 56 दुर्गा मंच चैक इंदिरा मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। नोडल अधिकारी सुशील कुमार बाबर ने सभी संबंधित उपअभियंताओं को स्लम स्वास्थ्य शिविर से संबंधित आवश्यक निर्देश दे दिये हैं । महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने इन वार्डो के निवासियों से अपील कर कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष को यदि खांसी, बुखार, सर्दी, या ब्लडप्रेशर, शूगर, पेट खराब, हाथ-पैर में दर्द आदि से संबंधित परेशानी होने पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में पहुॅचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करायें और नि:शुल्क दवाई प्राप्त करें।
दुर्ग / शौर्यपथ / शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बोरसी स्थित मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय को आज पुन: प्रारंभ किये गये कार्यालय में बोरसी, पोटिया के निवासियों ने अमृत मिशन के तहत् नल कनेक्शन लगाने, न्यू आदर्श नगर में सड़क निर्माण और अमृत मिशन के पाइप लाईन में पानी नहीं आने की समस्या का आवेदन अधिकारियों के पास जमा कराये।
इस दौरान वार्ड पार्षद ज्ञानदास बंजारे, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता राजकिशोर पालिया, आर0के0 जैन, कर्मशाला अधीक्षक बिरेन्द्र ठाकुर, उपअभियंता शिव शर्मा, विनोद मांझी, राजस्व विभाग से सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, योगेश शूरे व स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के वार्डो में गत 2 अक्टूबर से प्रारंभ मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय को शासन के दिशा निर्देश के तहत् कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया था। जिसे आज बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय से पुन: प्रारंभ किया गया है । वार्ड कार्यालय में पोटिया वार्ड 52 का निवासी हीरा लाल सेवक ने सडक निर्माण का आवेदन जमा कराया। इसी प्रकार पोटियाकला वार्ड 53 निवासी ओमप्रकाश पाल ने नाले के समीप सड़क बनाने और बोरसी वार्ड 52 महाराण प्रताप नगर रोड बोरसी में सडक, नाली, नल कनेक्शन, प्रकाश व्यवस्था का आवेदन अनिल कुमार मिंज सहित करीब दस लोगों के हस्ताक्षर का आवेदन जमा कराया है। नगर निगम अधिकारियों ने सभी आवेदनों को पंजीबद्ध कर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है। इस प्रकार प्रति शुक्रवार को वार्ड उरला स्थित मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, तथा प्रति सोमवार को बोरसी और प्रति बुधवार को आदित्य नगर के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में समस्याओं के आवेदन लेने के साथ सुनवाई की जायेगी।
भिलाई / शौर्यपथ / यादव समाज की मांग पर महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सेक्टर 6 में 28.50 लाख की लागत से डोम शेड का निर्माण किया जाएगा। यादव समाज के पास कोई भवन नहीं है। इसलिए महापौर ने यादव समाज के लिए इस डोमशेड के निर्माण कार्य करावा रहे हैं। यहां विविध सामाजिक व धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे। भिलाई यादव समाज हर साल धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन करती है। लेकिन समाज के पास आयोजन करने के लिए खुद का भवन नहीं है। ऐसे में समाज की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी। जिस पर पहल करते हुए भिलाई नगर विधायक व महापौर श्री यादव ने 28.50 लाख की लागत से सेक्टर 6 पेट्रोल पंप के पास डोम शेड बनाने की घोषणा करने के साथ ही भूमिपूजन किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि महापौर यादव ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज की पुरानी मांग थी। जब भी हम कहीं कार्यक्रम में मिलते तो इस विषय को लेकर जरूर चर्चा होती। लेकिन अब जल्द ही समाज को खुद का डोम शेड मिलेगा। जिससे समाज के लोगों में बहुत ही हर्ष का माहौल है।
महापौर ने आगे कहा कि आप लोगों ने बड़े स्नेह और आर्शीवाद से मुझे महापौर बनाया और विधायक भी बनाया है। सर्व समाज और सब के हित और विकास के लिए हमने काम किया है और लगातार काम कर रहे हैं। और शहर की जनता को परिणाम भी दिखने लगा है। हमने हुडको में बड़ा काम किया। बड़ा स्टेडियम बनावाया, गार्डन बनाया, सभी सड़कों पर पेवर ब्लाक लगा रहे हैं। सेक्टर 9 में फुटबाल स्टेडियम बनावा रहे है, सेक्टर 1 क्षेत्र में बड़ा भव्य गार्डन बनावा रहे है। सेक्टर 7 में बास्केटबॉल, डोम शेड आदि कई काम हो रहे हैं। सेक्टर 6 में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, सेक्टर 5 में करोड़ों के कई विकास कार्य हुए। सेक्टर 4 में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, सेक्टर 3 में डोम और गार्डन निर्माण, सेक्टर 2 में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं और सेक्टर 1 में रेलवे स्टेशन के पास बड़ा भव्य गार्डन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर परिषद के सदस्य साकेत चंद्राकर एवं सूर्यकांत सिन्हा, पार्षद मालती ठाकुर, दिनेश यादव, दिनशा तूमाने, एल्डरमैन नरसिंहनाथ एवं सुनील गोयल, युवा यादव कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, महासचिव उमानाथ, उपाध्यक्ष अखिलेश, विक्रम, जेडी सिंह, महेंद्र, अजय , वीरेंद्र, सुरेश, झम्मन, अरुण, शांति, सुरेखा, पूनम चौधरी, शकुंतला, वंदना, जी याकूब, सौरभ दत्ता, निगम के सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता, उप अभियंता वसीम एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिक तथा मोहल्ले वासी मौजूद रहे!
विभिन्न जगहों से चोरी की गई 13 मोटरसाइकिल कीमती 650000 रुपये बरामद।
दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस के द्वारा लगातार चोर बदमाशों एवं अवैध कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पद्मनाभपुर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह घूम घूम कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। इस आधार पर पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम बनाकर उनको घेराबंदी करते हुए मोटरसाइकिल चोर राजीव साहू उर्फ राजू पिता गेंदलाल निवासी जेल तिराहा, राकेश साहू पिता बलराम साहू निवासी बीरेझर जिला धमतरी और मोहम्मद सिराज पिता मोहम्मद मस्लिम निवासी बॉम्बे आवास उरला को पकड़ा है। पुलिस ने इन चोरों को पकड़कर उनके पास से करीब साढे 6 लाख रूपये कीमती 13 चोरी के वाहन जब्त की है जिसमें कई वाहन ऐसे है जिसको इन आरोपियों ने औने पौने दामों में बेच दिया था।
गिरफ्तार आरोपी
राजीव साहू उर्फ राजू पिता गेंदलाल निवासी जेल तिराहा
राकेश साहू पिता बलराम साहू निवासी बीरेझर जिला धमतरी
मोहम्मद सिराज पिता मोहम्मद मस्लिम निवासी बॉम्बे आवास उरला
भिलाई। शौर्यपथ । केन्द्र सरकार द्वारा लागू श्रमिक विरोधी नीतियों और सेल द्वारा लगातार संयंत्रकर्मियों को सुविधाओं में किये जा रहे कटौती को लेकर श्रमिक संगठनों द्वारा कल 26 नबंबर को किये जा रहे हड़ताल को असफल करने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन अभी से अपने कर्मचारियों द्वारा हड़ताल में भाग नही लेने के लिए अनुशासन का डंडा चलाना शुरू कर दिया है। बीएसपी प्रबंधन द्वारा इसके लिए परिपत्र जारी करते हुए कहा है कि जो भी कर्मचारी इस हड़ताल में भाग लेगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा इस हड़ताल को असफल करने उन्होंने केन्द्रीय क्षेत्रीय श्रमायुक्त का भी सहारा लिया गया है, और इसके नाम पर भी अपने कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि केन्द्रीय क्षेत्रीय श्रमायुक्त ने भी इस हड़ताल को अवैध घोषित किया है। बीएसपी प्रबंधन ने कहा है कि कुछ श्रमिक संगठनों द्वारा 26 नवंबर, को हड़ताल करने की सूचना दी गई है। श्रमिक संगठनों द्वारा भेजे गए ज्ञापन के अनुसार अधिकतर मांँगे केन्द्र/राज्य सरकार की नीतियों और निगमित कार्यालय, सेल, नई दिल्ली से संबंधित है जिस पर भिलाई इस्पात संयंत्र स्तर पर निर्णय लेना संभव नहीं है। कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने कार्मिकों के नाम अपील जारी करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में औद्योगिक शांँति एवं सौहाद्र्र की दीर्घ और गौरवमयी पर परा रही है। बीएसपी बिरादरी उत्पादन के चरम बिंदुओं तक पहँुंचने के लिए संकल्पित हैं तथा इस हेतु सभी को हर संभव प्रयास करना होगा। इस आर्थिक संकट की घड़ी में हम सबका प्रयास उच्चतर उत्पादन/उत्पादकता प्राप्त करना होना चाहिए। अत: हड़ताल का आव्हान संयंत्र एवं कार्मिकों के लिए अहितकारी होगा। यह ज्ञात हो कि क्षेत्रीय श्रमायुक्त केन्द्रीय, रायपुर ने औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के अन्तर्गत हड़ताल आव्हान के मुद्दों को कन्सिलीऐशन में सीज़ कर दिया है। चूँकि भारत सरकार ने लौह एवं इस्पात उद्योग को 'लोक उपयोगी सेवा' घोषित किया है, इसलिये औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के प्रावधानों के अनुसार सुलह कार्यवाही ल िबत होने के दौरान हड़ताल पर जाना अवैध है। संयंत्र प्रबंधन द्वारा यह सूचित किया गया है कि दिनाँंक 26 नवंबर, 2020 को कार्य से अनुपस्थिति को हड़ताल में भाग लेना माना जाएगा एवं ऐसी अनधिकृत अनुपस्थिति के लिए वेतन कटौती के अतिरिक्त क पनी के स्थाई आदेशों (संयंत्र/खदान), एच.एस.एल. अनुशासन व अपील नियम एवं क पनी के अन्य लागू नियमों के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अत: संयंत्र प्रबंधन अपने सभी कार्मिकों से अपील करती है कि वे भिलाई की गौरवशाली कार्य परंपरा को बनाए रखें एवं 26 नवंबर को अपने कार्य पर उपस्थित होकर उच्चतर उत्पादन एवं उत्पादकता में अपना बहुमूल्य सहयोग देवें। इस संदर्भ में संयंत्र प्रबंधन ने नियमन-97/2020 परिपत्र भी जारी किया है। जिसके तहत कार्मिकों को सूचित किया जाता है कि वे प्रबंधन की बिना पूर्व लिखित अनुमति के कारखाने की सीमा के भीतर गैर कार्यालयीन बैठकों में भाग न ले एवं कंपनी के वक्र्स एवं स पदा में पोस्टर आदि न चिपकाएंँ। साथ ही साथ हड़ताल के दिन कार्मिकों से अपील है कि किसी भी कार्मिक को संयंत्र के भीतर प्रवेश हेतु व्यवधान उत्पन्न करने या बलपूर्वक रोकने का प्रयास न करें। इस तरह की घटना को अनुशासनहीनता माना जायेगा और नियमानुसार आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी अवकाश स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि उनके अधीनस्थ कार्यरत कार्मिकों को 26 नवंबर केवल इस दिन के लिए अवकाश स्वीकृत न किया जाए एवं यदि केवल उक्त दिवस के लिए पूर्व में ही अवकाश स्वीकृत किया जा चुका है तो उसे निरस्त किया जाए। यदि 26 नवंबर का अवकाश बाद में चिकित्सा आधार पर स्वीकृत किया जाता है तो उसे केवल सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर ही स्वीकृत किया जाए न कि स्व-प्रमाणन के आधार पर।
भिलाईनगर। शौर्यपथ । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के वार्ड 17 वृन्दानगर में करोड़ों की लागत से विभिन्न विकास कार्यों के लिए आज महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव ने भूमिपूजन किया। वृहद स्तर पर वार्ड में विकास कार्यों की सौगात मिलने पर नागरिकों ने महापौर के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। केम्प -1 क्षेत्र में अब शीघ्र उद्यान निर्माण, सामाजिक आयोजनों के लिए भवन मिलने के साथ ही गली में सीमेंटीकरण किया जाएगा! जिससे क्षेत्र की जनता को काॅफी सहूलियत मिलेगी। स्थानीय वार्ड पार्षद एवं महापौर परिषद के सदस्य डॉ दिवाकर भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 17 वृंदानगर में लगभग 1 करोड़ 1 लाख की लागत से 10 स्थानों पर अलग-अलग विकास कार्य किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि भूमिपूजन के तहत होने वाले कार्यों में वृंदानगर में 52 लाख से सीमेंटीकरण कार्य, अर्जुन नगर में 5 लाख से सामुदायिक भवन, आजाद मोहल्ला में 3 लाख से सीमेटीकरण कार्य, स्टील नगर में 85 हजार से बाल गणेश मंच का संधारण, वृंदानगर दुर्गोत्सव समिति में 01 लाख से ग्रील लगाने का कार्य, वृंदा नगर में 30 लाख से नाली निर्माण, अर्जुन नगर में 7 लाख से उद्यान निर्माण, उड़िया मोहल्ला में 80 हजार से काली मंदिर के लिए भवन निर्माण, वृंदानगर में गणेश मंदिर के पास 1.40 लाख से नाली निर्माण, वृंदानगर के स्कूल में 4.75 लाख से अतिरिक्त कमरा निर्माण का कार्य होगा। वार्ड 17 में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता ने वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर से मांग किए थे जिसका आज भूमिपूजन कर महापौर यादव ने वार्ड की जनता से किए हुए वादे को पूरा किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में तुलसी साहू, महापौर परिषद के सदस्य दुर्गा प्रसाद साहू, जोहन सिन्हा, जी. राजू, एल्डरमेन अरविंद राॅय एवं मो. शादाब, प्रभाकर जनबंधु, निगम से कार्यपालन अभियंता टी.के. रणदिवे, सहायक अभियंता आर.एस. राजपूत, उप अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक तथा महिलाएं उपस्थित रही।
भिलाई नगर/ शौर्यपथ / निगम प्रशासन छठ पूजा के बाद घाट और तालाबों की सफाई में जुटा हुआ है। पानी में तैर रहे फूल, पूजन सामग्री इत्यादि को जाली से खींचकर बाहर निकाला जा रहा है। सूखने के बाद सफाई वाहन से भरकर फूलमाला और कचरे को एसएलआर सेंटर पहुंचाया जा रहा है। ताकि उससे जैविक खाद तैयार किया जा सके। तालाब परिसर में स्वीपिंग का कार्य किया जा रहा है! तालाबों की सफाई के लिए प्रत्येक जोन के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सफाई के लिए कर्मचारियों का दल तैयार किया गया है! बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए तालाब परिसर पहुंचते हैं! शिवाजी नगर क्षेत्र के स्वच्छता प्रभारी महेश पांडे ने बताया कि छठ पर्व में पूजन सामग्री के लिए उपयोग किए जाने के बाद बचे हुए अवशेष की सफाई करने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए खुर्सीपार क्षेत्र के तालाबों की सफाई के लिए 60 स्वच्छता कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए हैं! छठ पूजा संपन्न होने के बाद पुष्प, गन्ने के छिलके, पटाखों के कचरे की सफाई की जा रही है! जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र में स्मृति नगर पुलिस चौकी के पास स्थित अटल बिहारी वाजपेई सरोवर, वार्ड क्रमांक 4 सुपेला संजय नगर स्थित तालाब, वार्ड क्रमांक 6 शीतला तालाब, वार्ड क्रमांक 7 दाऊबाड़ा तालाब, आमा तलाब, वार्ड क्रमांक 9 लिम्हा तालाब, नेहरू नगर भेलवा तालाब ( गुरु नानक देव सरोवर), हुडको स्थित तालाब! जोन क्रमांक 2 अंतर्गत कुरूद नकटा तालाब (वर्तमान नाम देवदास बंजारे तालाब ), कैंप वन स्थित तालाब, घासीदास नगर स्थित तालाब एवं वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड स्थित सूर्यकुंड तालाब! जोन क्रमांक 3 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 बैकुंठ धाम स्थित तालाब एवं वार्ड क्रमांक 50 सेक्टर दो स्थित तालाब! जोन क्रमांक 4 अंतर्गत बापू नगर स्थित तीन तालाब (वर्तमान नाम महात्मा गांधी सरोवर), वार्ड क्रमांक 28 दर्री तलाब (वर्तमान नाम शहीद चुम्मन यादव सरोवर), वार्ड 28 सूर्यकुंड तालाब, वार्ड क्रमांक 29 स्थित तालाब, वार्ड क्रमांक 38 निगम कार्यालय के पीछे स्थित तालाब ( वर्तमान नाम शहीद वीर नारायण सिंह सरोवर)! इन सभी तालाबों में छठ पूजा का आयोजन हुआ था! छठ पर्व के बाद अब निगम क्षेत्र में स्थित तालाबों की सफाई कराई जा रही है!
भिलाई / शौर्यपथ / सेक्टर 5 में रायपुर राजधानी की तरह ही मरीन ड्राइव की तरह शहीद पार्क बनाया जा रहा है। जहां शहीदे आजम भगत सिंह की देश की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की जाएगी। जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। भिलाई महापौर देवेंद्र यादव सहित विधायक कुलदीप जुनेजा ने सेक्टर 5 पहुंच कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
शनिवार को विधायक कुलदीप जुनेजा भिलाई प्रवास पर रहे। एक जरूरी काम से भिलाई आए जुनेजा ने शहर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण महापौर यादव के साथ किया। महापौर यादव ने विधायक जुनेजा को बताया कि सेक्टर 5 में शहीद भगत सिंह जी की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई जाएगी। सिविक सेंटर के पास स्थित इस तालाब में लोग परिवार सहित घूमने आएंगे। इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। महापौर ने संबंधित निगम के जोन अधिकारियों ने निर्माण कार्य की जानकारी ली। तब अधिकारियों ने बताया कि 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जल्द ही बचा हुआ काम भी पूरा हो जाएगा। ऐसे में महापौर यादव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
दुर्ग । शौर्यपथ । प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के अहिवारा के लोगों को 2 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। मंत्री श्री रूद्रकुमार ने अहिवारा के वार्ड क्रमांक-4 में 49.44 लाख के लागत की आश्रय योजना अंतर्गत रैन बसेरा, वार्ड क्रमांक-12 में 49.22 लाख रुपए की लागत वाली राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया। वार्ड क्रमांक-15 में 25.03 लाख लागत से राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत पौनी पसारी निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 8 में 23.69 लाख की लागत से गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक-4 में 34.07 लाख की लागत से राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत पुष्प वाटिका का निर्माण कार्य तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग शाखा भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने इसके साथ ही धमधा विकासखण्ड के नंदिनी-खुंदनी में भी विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती सावित्री रात्रे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार, एल्डरमेन सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद आदि उपस्थित थे।