
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ /साख सहकारी समिति द्वारा मंथली इनकम प्लान में रकम जमा कराने के बाद स्कीम के अनुसार भुगतान नहीं किया। इस कृत्य को व्यवसायिक कदाचरण एवं सेवा में निम्नता मानते हुए जिला उपभोक्ता फोरम दुर्ग के अध्यक्ष लवकेश प्रताप सिंह बघेल, सदस्य राजेन्द्र पाध्ये व लता चंद्राकर ने अर्थतत्व क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी रायपुर के शाखा प्रबंधक मोहम्मद इदरीस अहमद पर 1 लाख 44 हजार रुपये हर्जाना लगाया
ग्राहक की शिकायत
सेक्टर 7 भिलाई निवासी वाई.आर. दामले ने रोहित कुमार खरे के माध्यम से अर्थतत्व क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी रायपुर में मंथली इनकम प्लान में 100000 रुपये दिनांक 8 दिसंबर 2015 को जमा किया था, जिसकी अवधि 36 माह की थी और 36 माह तक प्रतिमाह 1000 रुपये परिवादी को भुगतान मिलना था किंतु प्लान के मुताबिक परिवादी को भुगतान नहीं किया गया और परिवादी को उसकी मूल राशि भी वापस नहीं की गई।
अनावेदकगण का बचाव
चिटफंड सोसायटी की ओर से प्रकरण में कोई कोई जवाब नहीं दिया गया जबकि कथित एजेंट रोहित कुमार खरे ने कहा कि उसने परिवादी को कोई दस्तावेज या रसीद जारी नहीं की थी ना ही वह संस्था का कर्मचारी या एजेंट है। संबंधित संस्था की अचल संपत्ति को अटैच करने की कार्यवाही दुर्ग जिलाधीश द्वारा प्रारंभ की जा चुकी है।
उपभोक्ता फोरम का फैसला
जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष लवकेश प्रताप सिंह बघेल, सदस्य राजेन्द्र पाध्ये व लता चंद्राकर ने प्रकरण में प्रस्तुत दस्तावेजों एवं तर्कों के आधार पर विचारण कर यह माना कि अनावेदक संस्था ने परिवादी से मंथली इनकम प्लान के लिए 100000 रुपये प्राप्त किया था और मंथली इनकम के 36000 रुपये के स्थान पर केवल 12442 भुगतान किया इसीलिए परिवादी अंतर की राशि 23558 रुपये एवं मूल राशि 100000 रुपये मिलाकर कुल 123558 रुपये प्राप्त करने का अधिकारी है।
हर्जाना राशि
जिला उपभोक्ता फोरम दुर्ग के अध्यक्ष लवकेश प्रताप सिंह बघेल, सदस्य राजेन्द्र पाध्ये व लता चंद्राकर ने अनावेदक संस्था अर्थतत्व साख सहकारी समिति के मैनेजर इदरीश अहमद पर कुल 1.44 लाख रुपये हर्जाना लगाया, जिसमें कुल परिपक्वता राशि 123558 रुपये, मानसिक वेदना की क्षतिपूर्ति स्वरूप रु. 20000 एवं वाद व्यय हेतु रु. 1000 भुगतान करने का आदेश दिया। जिसमें 7.50 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज पृथक से देय होगा। एजेंट के रूप में प्रकरण में पक्षकार बनाए गए रोहित कुमार खरे के विरुद्ध शिकायत प्रमाणित नहीं होने पर उसके खिलाफ प्रकरण खारिज किया गया।
भिलाई / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग दुर्ग संभाग के पूर्व चेयरमैन मो शरीफ खान द्वारा आज न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीश देवगन को सुल्तान उल हिन्द हुज़ूर ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह को आक्रान्ता चिश्ती (हमला करने वाला चिश्ती) और लुटेरा चिश्ती विडियो में बोलकर उनकी सख्त तौहीन करते हुए देखा व सुना है जोकि न्यूज़ 18 इंडिया के वेरिफाईड ट्विटर अकाउंट पर अपलोड है जिसका लिंक नीचे दिया गया है | जिस पर अल्पसंख्यक नेता मो शरीफ खान ने कड़ी निंदा करते हुवे कहा कि, ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं, उनकी दरगाह देशवासियों की आस्था का केंद्र है जहां पर हर धर्म व जाति के लोग आस्था के साथ हाज़री देते हैं | एंकर ने उनकी शान में तौहीन व गुस्ताखी करके करोड़ों मुसलमानों की आस्था व भावना को ठेस पहुंचाई है | जिससे भारत समेत दुनियाभर के मुसलमानों में रोष है और उनके करोड़ो मानने वालों के दिल आहत हुए हैं | न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन व न्यूज़ 18 इण्डिया के (सी. ई. ओ.) राहुल जोशी के ख़िलाफ़ आज दुर्ग कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की गई। जहाँ थाना प्रभारी द्वारा विवेचना कर जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया.
लिंक: https://twitter.com/News18India/status/1272538933310525441?s=20
दुर्ग / शौर्यपथ / एल.ए.सी में शहीद हुए देश के जवान वीरों को मोदी आर्मी संगठन ने आज अग्रसेन चौक में श्रद्धांजलि दी,इस दौरान चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का फोटो और उनके देश के झंडे को फाङते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया,ज्ञात हो की चीन लगातार भारतीय सीमा पर अपनी ओछी हरकतों से भारतीय सीमा पर कब्जा करने की फिराक में है,जिसका मुँह तोङ जवाब देने के लिए हमारे देश के जवान तत्पर हैं ऐसे में अपनी नाकामी देख चीनी सेना भारतीय जवानों के साथ झङप पर उतारु हो गई,इसी झङप के तहत हमारे देश के बीस जवान बीती रात शहीद हो गये,प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा संपूर्ण विश्व में कोरोना जैसी महामारी का जातक चीन दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए अंतराष्ट्रीय सीमा विवाद को जन्म दे रहा ताकि कोरोना को लोग भुलें,चीन की हकीकत विश्व के सभी देश जान गये हैं,और वह यह भुल रहा है की हमारी सेना मुँहतोङ जवाब देने में सक्षम है,अब हिंदी चीनी भाई भाई का नारा नहीं बल्कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा,आज चीन हमारे देश से कमाकर हमारे दुश्मन देशों को सहयोग कर रहा है,हमारे पङोसी देशों की मित्रता तोङ रहा है इससे चीन की यह चाल समझ आती है कि वह इसबार नापाक इरादों के साथ भारत से दुश्मनी बढा रहा है,हम भारत सरकार से निवेदन करते हैं चीन से व्यापारीकरण के सारे संबंध खत्म करे,देश को आत्मनिर्भर बनने का मौका दें,यदी हम आज भी चीन से दोस्ती की उम्मीद करते हैं तो भविष्य में हमें और भी नुकसान उठाना पङ सकता है,इस दौरान मोदी आर्मी के टिंकल ताम्रकर,यश कसार,उमेश शासवत,प्रेिंस कसेर,तजेंदर सिंह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे!
दुर्ग / शौर्यपथ / राज्य शासन के आदेशानुसार दुर्ग जिला कोर्ट व जिला न्यायालय के सभी कामकाज लॉकडाउन के नियमों को पालन करते हुये किया जाना अनिवार्य है। जिसे देखते हुये आज जिला मजिस्ट्रेट एवं निगम आयुक्त इुद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर के अंदर और बाहर बिना मास्क पहने न्यायालय परिसर में घूमने वालों के रोक-टोक कर निगम अमले ने उनसे जुर्माना वसूल किया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, दरोगा सुरेश भारती, सुपरवाईजर व अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये शासन ने लॉकडाउन 5 के अंतर्गत न्यायालय सहित सार्वजनिक जगहों में आवाजाही की स्वीकृति दी है परन्तु उन्होनें कहा है कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं इसलिए नियमों का सख्ती से पालन किया जावे। उन्होनें कहा है कि न्यायालयीन कार्य से आने वाले सभी लोग मास्क पहनेंए सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सेनेटाईजर का भी उपयोग अवश्य करें। जिला मजिस्टे्रेट व आयुक्त के निर्देश पर आज निगम अमले ने न्यायालय परिसर के अंदर जाकर और बाहर क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वाले अभिलेख गुप्ता, विजय कुमार, पुर्णो फोटो कापी के कर्मचारी, देवधर साहू, संजय साहू,टीकम निर्मलकर जसवंत निषाद, राहुल देवांगन, रामेश्वर अग्रवाल, संजय अग्रवाल,हीरासिंग ठाकुर, सूरजपाल गुप्ता, दुर्गेश बड़वे, निषाद निर्मलकर, विष्णु शर्मा, दादूपाल, आर्दिष, अजय कुमार पटेल, कविता नागरे आदि से 50-50 रु0 जुर्माना लेकर मास्क लगाने की हिदायत दी गई।
भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जोन कार्यालय में कार्यरत जोन आयुक्त के कार्य क्षेत्र में निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बदलाव किया है। इसका आदेश निगम आयुक्त ने आज जारी कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के तहत नवनियुक्त जोन आयुक्त पूजा पिल्ले की निगम भिलाई में पदस्थापना किए जाने के बाद इन्हें निगमायुक्त ने जोन क्रमांक एक नेहरू नगर क्षेत्र में जोन आयुक्त का प्रभार दिया है। जोन आयुक्त प्रीति सिंह को जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर से हटाकर जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर में पुन: पदस्थ किया गया है। अमिताभ शर्मा जोन आयुक्त को जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर से हटाकर जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर में पदस्थ किया गया है, महेंद्र पाठक जोन आयुक्त को जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर से जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 में कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं निगम के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जोन आयुक्त के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 50 में छत निर्माण, पेवर ब्लॉक, शेड निर्माण एवं व्यायाम शाला का निमार्ण किया जाएगा। सेक्टर 02 क्षेत्र में विकास कार्य के लिए आज महापौर एवं भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने वार्ड पार्षद एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। 23.75 लाख की लागत से क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्य से नागरिकों को सार्वजनिक आयोजनों में सहूलियत मिल सकेगी। वार्ड 50 सेक्टर 02 क्षेत्र में विकास कार्य होने से क्षेत्र के नागरिकों द्वारा सार्वजनिक एवं धार्मिक आयोजनों में आसानी होगी। आस्था कार्यालय में पक्का छत निर्माण होने, सड़क 15 के मंदिर के पीछे व्यायाम शाला और उद्यान के चारो तरफ पेवर ब्लॉक की मांग क्षेत्र के नागरिकों ने किया था जिसका आज भूमिपूजन होने से वार्डवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए महापौर श्री यादव व निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार वार्ड 57 के क्षेत्र में बस स्टॉप एवं रोड निर्माण किया जाएगा। वार्ड 50 सेक्टर 02 के स्थानों पर विकास कार्यों की शुरूआत करने आज महापौर देवेन्द्र यादव ने भूमिपूजन किया। वार्ड 50 में छत निर्माण, शेड निर्माण, व्यायाम शाला एवं उद्यान के चारो तरफ पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। वार्ड के युवाओं ने व्यायाम शाला की मांग किए थे जिसकी सौगात महापौर ने दी है। श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यान के चारो ओर पेवर ब्लॉक लगाने सहित सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए ताकि वार्ड के नागरिकों को सुविधा मिल सके। नए मंच का निर्माण होने से सार्वजनिक आयोजनों में धूप एवं बारिश बाधा नहीं आएगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद महापौर श्री यादव वार्ड के नागरिकों से मुखातिब हुए और उनके साथ वार्ड के विकास से संबंधित चर्चा किए।
भिलाई निगम के जोन कं. 03 अंतर्गत वार्ड 50 में 2 स्थान पर महापौर यादव ने भूमिपूजन किए, सेक्टर 02 में 23.75 लाख रूपए की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। वार्ड के आस्था कार्यालय में पक्का छत का निर्माण एवं पेवर ब्लॉक, सड़क 16 किनारे गणेश मंच में शेड निर्माण, सड़क 15 के मंदिर में टीन शेड और मंदिर के पीछे व्यायाम शाला तथा वार्ड 50 के ए मार्केट के सामने उद्यान के चारो तरफ पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। पेवर ब्लॉक लगने से उद्यान के आस पास सफाई रहेगी तथा बारिश के सीजन में उद्यान आने वाले नागरिकों को कीचड़ की समस्या से निजात मिलेगा। इसी प्रकार वार्ड 57 में बस स्टॉप एवं सड़क निर्माण के लिए महापौर ने भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर परिषद के सदस्य सूर्यकान्त सिन्हा, वार्ड पार्षद श्रीनिवास राव, हरिश सिंह, अभिषेक अवस्थी, विनय रॉय, कार्यपालन अभियंता डी.के. वर्मा, उप अभियंता श्वेता महेश्वर सहित वार्ड के कुछ वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
भिलाई / शौर्यपथ / निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को भी रिसाली निगम क्षेत्रों में 2 नये कोरोना पाजिटिव मिले है जिसमें से इस्पात नगर रिसाली में मरीज सेक्टर 9 अस्पताल की रेडियोलाईजिस्ट डॉक्टर है व दूसरा रिसाली सेक्टर के स्टूडेंट है , आज सोमवार को रिसाली भाठा में शारदा विद्यालय के पास कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला जिसे कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जिसे हार्ट का मरीज बताया गया है। इसके पूर्व रिसाली निगम क्षेत्र मौहारी मरोदा व नेवई भाठा के जलाराम चौक तथा तिरंगा चौक में कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। सोमवार को शारदा विद्यालय रिसाली भाठा के पास कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया गया है। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे मातहत अधिकारियों के साथ संक्रमित स्थल पर पहुंचकर क्षेत्र को कटेन्टमेंट जोन में तब्दील कर दिये है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौक पर पहुंचकर संक्रमित परिवार की सेंपल प्राप्त कर रिपोर्ट भेज दी गई है तथा प्रथम संपर्क में आये परिवार के सदस्यों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्ण बंद रहेगें। वाहनों के आवगमन पर प्रतिबंध लगाया गया है मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी के लिए निगम उडनदस्ता टीम व पुलिस विभाग के माध्यम से पेट्रोलिंग की जा रही है। कुल मिलाकर रिसाली निगम क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव 6 कंटेनमेंट जोन बन गये है। रिसाली क्षेत्रों में बरपाती कोरोना कहर रहवासियों में भयाक्रांत है कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच रिसाली निगम के कोरोना वायरस मुस्तेदी से कोरोना की हराने में लगे हुए है। वृहदस्तर पर कंटेन्टमेंट जोन का सैनेटाईजेंशन किया जा रहा है। आसपास नालियों का भी सफाई कर ब्लीचिंग व कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। कोरोना कहर के बीच अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त श्री सर्वे ने क्षेत्रवासियों को सजक व सर्तक रहने की अपील की है।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिले के कोविड अस्पताल श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सील कर दिया गया है। विगत दिनों इस मरीज का इसी अस्पताल में एनजीओ प्लास्टिक की गई थी। इस मरीज सहित आज जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद इस अस्पताल के आईसीयू वार्ड को नियमानुसार सील कर दिया गया है। उक्त संक्रमित व्यक्ति इस अस्पताल में 11 जून से भर्ती था। इस व्यक्ति की एनजीओ प्लास्टी भी की गई है। जिसमें डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के प्राइमरी कांटेक्ट में आया है। जिसके भी ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। संक्रमित व्यक्ति के ऑपरेशन से आईसीयू में रखे जाने तक कई मेडिकल स्टाफ के लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट में आने की संभावना भी व्यक्त की गई है । इसके अलावा जिले से दो और संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है । जिले का कोविड-19 हॉस्पिटल भी इसी कैंपस में स्थित है। हालांकि की डॉ ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 प्रभावित है जहां संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है दो और मरीजों को आज भर्ती भी किया गया है ।
दुर्ग / शौर्यपथ / जामुल बस्ती रावण भाठा में स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ कर लूटने का असफल प्रयास करने वाले दो आरोपियों को श्यामपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया। आरोपियों के पास से एटीएम मशीन में तोडफ़ोड़ करने एवं खोलने के लिए इस्तेमाल किए गए औजार में हथौड़ी एवं पेचकस जब किया गया।
जामुल पुलिस ने बताया कि विगत दिनों जामुल बस्ती रावणभाठा स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर तोडफ़ोड़ करते हुए रुपए निकालने का प्रयास हुआ था । इस पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखकर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रावणभाठा नाली पार जामुल में युवक रहता है। इसकी गतिविधियां संदिग्ध है इस पर सिविल टीम एवं जामुल स्टाफ द्वारा बस्ती पहुंचकर पोस्ट युवक की घेराबंदी कर पकड़ा उस्ताद पर आरोपी ने अपना नाम राजेश कुमार साहू बताया तथा स्वीकार किया कि आज से सात आठ माह पूर्व दो अन्य मित्र के साथ मिलकर जामुन व के पास लगे यूनियन बैंक के एटीएम को तोड़कर रुपए चोरी करने का प्रयास किया था। जिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ दिन पूर्व सुपेला क्षेत्र के दिलीप लोहार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस पर पुलिस द्वारा दिलीप लोहार को भी पकड़ा गया।