
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
कवर्धा/शौर्यपथ/
विश्व हिन्दू परिषद के आवाह्न पर स्थानीय करपात्री स्टेडियम में 06 दिसम्बर को कवर्धा में आयोजित होने वाले हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प महासभा के प्रचार प्रसार में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में कवर्धा के मातृशक्ति की भी उपस्थिति रहे इस हेतु आज महिलाओं ने स्कूटी रैली का आयोजन किया।
रैली की शुरुवात महामाया मंदिर से की गयी राजमहल चौक ,बूढ़ा महादेव मंदिर,यूनियन चौक,ऋषभदेव चौक ,दर्रीपारा,नवीन बाजार ,गुरुनानक चौक ,मेन मार्केट,एकता चौक होते हुए संघ कार्यालय विवेकानंद वाचनालय में रैली का समापन किया गया ।इस दौरान भगवा ध्वज लिए महिलाओं ने भगवा पगड़ी और भगवा परिधानों में जय श्री राम व कवर्धा चलो के नारे के साथ 06 दिसम्बर हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प महासभा में शामिल होने के लिए जन मानस से अपील किया । रैली के समापन के अवसर पर स्वामी परमात्मा नंद जी ने मातृशक्ति की उपस्थिति 06 दिसम्बर को अधिक हो इस आशय से उद्बोधन दिया । कार्यक्रम के सफलता व प्रचार प्रसार के लिए पहुँचे अनेक संत लगातार नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधन कर जन जागृति के दिशा में कार्य कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री की पहल से इतनी जल्दी पहली बार शुरु हुआ धान का उठाव
मुख्यमंत्री ने लगातार दो दिन राइस मिलर्स के साथ की थी धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की सतत् निगरानी
कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलरों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर की गई 120 रूपए प्रति क्विंटल
रायपुर /शौर्यपथ/
छत्तीसगढ़ में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत के साथ ही समितियों से धान का उठाव भी शुरु हो गया है। धान खरीदी शुरु होने के तीसरे दिन ही बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ जिलों में समितियों से धान का उठाव शुरु हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि समितियों में धान जाम न हो और खरीदी के साथ धान के उठाव का कार्य भी शुरु किया जाए। उन्होंने किसानों की सहूलियत के लिए धान खरीदी केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रुप से संचालित करने के लिए मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों को धान खरीदी की व्यवस्था की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए थे।
इसी तारत्मय में मुख्यमंत्री ने लगातार दो दिन 30 नवंबर और 01 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और धान की कस्टम मिलिंग की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने राइस मिलरों से समितियों से धान का उठाव और मिलिंग कार्य में गति लाने तथा बारदानों की आपूर्ति पर राईस मिलर्स को भी विशेष ध्यान रखने को कहा था।
प्रदेश में धान खरीदी एक दिसंबर से शुरु होने के साथ ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं की निगरानी प्रारंभ कर दी है। मुख्यमंत्री की पहल पर धान का उठाव पहली बार खरीदी शुरु होने के तीन दिनों के भीतर ही शुरु हो गया है। अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उठाव के बाद धान कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलों में जाए न कि संग्रहण केन्द्रों में, जिससे धान की खरीदी का काम सुचारु रुप से चलता रहे।
बघेल ने राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था के तहत सुव्यवस्थित कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलरों को प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 120 रूपए प्रति क्विंटल करने और राइस मिलरों के आग्रह पर कस्टम मिलिंग के लिए राज्य में ऑटो पंजीयन की व्यवस्था तत्काल शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। उन्होंने राइस मिलरों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए भी अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अमल करते हुए धान के उठाव का कार्य शुरु हो गया है।
ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, खासकर सर्दियों में. यह शरीर को अंदर से गर्म रखकर शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करता है. इसके साथ ही सर्दी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स पानी में भिगोकर खाने की सलाह दी जाती है.
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/
ड्राई फ्रूट्स खाना किसे पंसद नहीं होता, पर इसकी एक सही मात्रा और खाने का एक सही तरीका होता है, जिससे आप इसका भरपूर लाभ उठा सकते हैं. ड्राई फ्रूट्स जितने देखने में अच्छे लगते है, उतने ही खाने में भी बढ़िया लगते हैं. सर्दी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) खाने की सलाह ही जाती है. माना जाता है कि ठंड के मौसम में ड्राई फ्रूट्स खाने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर आप पानी में भीगे हुए नट्स खाएंगे तो इसका दोगुना फायदा होगा. इनके रोजाना सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इस मौसम में सर्दी-खांसी, वायरल फीवर जैसी बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसे में इसका सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर इन सभी परेशानियों से लड़ने में मदद करता है. यह शरीर को अंदर से गर्म रखकर शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करता है. चलिए जानते हैं सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स भिगोकर खाने के फायदे.
भीगे नट्स खाने के स्वास्थ्य लाभ |
बादाम
माना जाता है कि सुबह उठकर भीगे हुए बादाम खाने से दिमाग तेज होता है. कई लोग सुबह ड्राई फ्रूट्स खाना भी पसंद करते हैं, ये सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. दिमाग को तेज व सेहत को अच्छा रखने के अलावा यह वजन घटाने में भी बहुत मदद करता है. एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant)व मैग्रीशियम जैसे तत्वों से भरपूर बादाम भिगोकर खाने से बढ़ते वजन पर कंट्रोल किया जा सकता है. बता दें कि पानी में भिगोकर खाने से बादाम के अंदर के मोनोअनसैचुरेटेड फैट का स्तर बढ़ता है और यह हार्ट अटैक (Heart Attack) के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है. यह विटामिन ई (Vitamin-E) का बहुत अच्छा सोर्स होता है. यह बालों और स्किन को भी ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.
किशमिश
किशमिश अंगूरों को सुखाकर कर तैयार की जाती हैं, इसीलिए इसकी तासीर ठंडी पड़ जाती है. इसका उपयोग आप किसी भी रुप में सकते हैं. आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर किशमिश आपकी सेहत के लिए एक वरदान है. जब आप रात में भिगोई हुई किशमिश सुबह उठकर खाते हैं तो यह आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना देती है. इसके स्वास्थ्य लाभों का फायदा लेने के लिए रोजाना सुबह उठकर किशमिश का पानी पिएं. बहुत सी महिलाओं में आयरन की कमी देखी जाती है. ऐसे में भीगी हुई किशमिश शरीर में आयरन की कमी पूरी करने का एक बेहतरीन विकल्प है.
अंजीर
औषधीए गुणों से भरपूर अंजीर को भिगोकर खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती. वहीं ये पाचन क्रिया से जुड़ी समस्याओं के लिए भी रामबाण इलाज है. अंजीर में जिंक (Zinc), मैंगनीज (Manganese), मैग्नीशियम, आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में हो रहे हार्मोनल असंतुलन और पोस्ट मेनोपॉज (Post Menopause) को खत्म करने में मदद करता है. इसके साथ ही ब्लड ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो इसका सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके साथ ही यह पोटेशियम का बहुत अच्छा सोर्स होता है.
ब्रह्म मिश्रा ने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में ललित का किरदार निभाया था. अब उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/
'मिर्जापुर' वेब सीरीज में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्म मिश्रा का 32 साल की उम्र निधन हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ब्रह्म मिश्रा को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाया गया. उनके निधन की खबर से फैन्स काफी दुखी हैं और पोस्ट शेयर कर अपने चहेते कलाकार को याद कर रहे हैं. एक्टर के निधन के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने दोस्त संग गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद फैन्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
ब्रह्म मिश्रा यह आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ब्रह्म मिश्रा ने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में ललित के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब उनका अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना फैन्स को काफी भावुक कर रहा है. इस वीडियो से पहले ब्रह्म मिश्रा का आखिरी फेसबुक पोस्ट भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है: "मोह का क्षय हो जाने को ही मोक्ष कहते है."
ब्रह्म मिश्रा 'मिर्जापुर' वेब सीरीज के अलावा कई फिल्मों में नजर आ चुके थे. इनमें अक्षय कुमार की केसरी, वरुण धवन की बद्रीनाथ की दुलहनिया और आयुष्मान खुराना की हवाईजादा शामिल हैं.
बेंगलुरु/शौर्यपथ/
कर्नाटक के बेंगलुरु में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron से संक्रमित दो केस पाए गए हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल साउथ अफ्रीका (South Africa) का एक नागरिक जो भारत आकर दुबई लौट गया, वो भी Omicron से संक्रमित था. जब वो दुबई लौट गया, उसके बाद जीनोम सीक्वेसिंग (Genome Sequencing) की रिपोर्ट आई. माना जा रहा है कि ये भारत में Omicron का पहला केस था.
द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, Omicron से संक्रमित साउथ अफ्रीका के नागरिक की उम्र 66 साल है. वो एक फार्मास्युटिकल कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव है. Omicron संक्रमित 27 नवंबर को भारत के बेंगलुरु से वापस दुबई चला गया. ये शख्स 20 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भारत आया था. जब वो बेंगलुरु पहुंचा था तब जांच में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दक्षिण अफ्रीका में फैलने के बाद सतर्कता बरतते हुए भारत ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को हाल ही सख्त बताया है. इसके चलते अब तक विदेश यात्रा से लौटे कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दक्षिण अफ्रीका में फैलने के बाद सतर्कता बरतते हुए भारत ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को हाल ही सख्त बताया है. इसके चलते अब तक विदेश यात्रा से लौटे कुल 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज चार नए मामले सामने आए हें, जबकि कल तक यह संख्या 8 थी. आज मिले चार नए मरीजों में से दो की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि बाकी दो में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिनका टेस्ट कराया जा रहा है. सभी चार मरीजों के सैम्पल आज जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. इसके अलावा पिछले 8 सैंपल पहले ही जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जा चुके हैं.
आज एडमिट कराए गए मरीजों में से दो यूके से, एक फ्रांस से और एक नीदरलैंड से आया है. इससे पहले LNJP अस्पताल में कल तक जिन आठ लोगों को भर्ती कराया गया था, उनमें से 4 RT-PCR टेस्ट में संक्रमित पाए गए थे, जबकि 4 लोगों में लक्षण थे.
गौरतलब है कि जब से भारत ने नई ट्रैवल एडवाइजरी लागू की है, तब से ही देशभर में हवाई अड्डों पर "जोखिम भरे" देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जा रही है. केवल उन्हीं यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उन्हें आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है.
रायगढ़ /शौर्यपथ/
कलेक्टर भीम सिंह ने छ.ग.शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मानस मंडली प्रतियोगिता हेतु सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ अविनाश श्रीवास तथा युवा और लोक कला महोत्सव हेतु सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण रायगढ़ संजय पॉल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जगदलपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वेच्छानुदान मद से 02 हितग्राहियों को उपचार हेतु 02 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी है।
विकासखंड दरभा निवासी ग्राम छिंदवाडा के बलमती कश्यप को पति के उपचार हेतु एवं विकासखंड बास्तानार निवासी ग्राम बागमुंडी पनेड़ा के कु. सुकाय कवासी को उपचार हेतु एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई।
सुव्यवस्थित धान खरीदी पर जताया संतोष
चटौद धान खरीदी केंद्र में आज कटा 22 टोकन
दो दिनों में 34 किसानों से 808 क्विंटल धान खरीदी हुई
धमतरी /शौर्यपथ/
अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लई ने आज चटौद स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंच चालू खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य में की जा रही धान खरीदी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी खरीदी केंद्रों में सुव्यवस्थित तरीके से सभी पंजीकृत किसानों से धान खरीदी हो, यह सुनिश्चित करने कहा है। चटौद धान खरीदी केंद्र में केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि इस साल पंजीकृत 606 किसानों से 21000 किं्वटल धान खरीदी का अनुमान है। सहकारी समिति दरबा के अंतर्गत आने वाले इस केंद्र में चटौद, कोड़ापार और ग्राम भरदा के किसान धान बेचने आते हैं। बताया गया कि पिछले दो दिनों में 34 किसानों से 808 क्विंटल धान खरीदी कर ली गई है। आज 22 किसानों से धान खरीदी के लिए टोकन कटा है, इनसे 559 किवटल धान खरीदा जाएगा।
अपर मुख्य सचिव ने खरीदी केंद्र में आर्द्रता मापी यंत्र, कांटा-बांट, पंजियों का निरीक्षण किया और चेक लिस्ट के आधार पर जरूरी व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। यहां 11 चबूतरे, पर्याप्त मात्रा में बारदाने, दो तौलाई मशीन, स्टैकिंग के लिए भूसा बोरी, जारी टोकन की सूची, धान का समर्थन मूल्य, टोल फ्री नंबर दर्शाते फ्लेक्स इत्यादि व्यवस्थित तरीके से चस्पा पाए गए। इस पर पिल्लई ने संतोष जताया और इसी तरह आगे भी धान खरीदी करने कहा। मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया सहित खाद, सहकारिता इत्यादि के अधिकारी उपस्थित रहे ।
रायपुर /शौर्यपथ/
समर्थन मूल्य पर धान खरीदीछत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार प्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य एक दिसम्बर से शुरू हो गया है। राज्य के विभिन्न जिलों की सहकारी समितियों में बनाये गए खरीदी एवं उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। किसान अपने स्वयं के बारदाने में सहकारी समिमियों में धान बेच सकते हैं। बारदानें की कीमत किसानों को दी जाएगी। इस खरीफ विपणन वर्ष में छत्तीसगढ़ में करीब 105 लाख मीट्रिक धान की खरीदी का अनुमान है। धान खरीदी पंजीकृत किसानों से की जा रही है। धान का अन्य राज्यों से अवैध परिवहन नहीं हो इसके लिए छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर कड़ी निगरानी की जा रही है। इसके लिए पुलिस, राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम बनाई गई है। खरीदी केन्द्रों में आने वाले किसानों में खुशी एवं उत्साह देखा जा रहा है। मेहनत का वाजिब दाम मिलने से किसान खुश हैं। बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के पिपरतराई धान खरीदी केन्द्र में समर्थन मूल्य पर धान बेचने आए किसान समिति में धान खरीदी के लिए की गयी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पिपरतराई धान खरीदी केन्द्र में धान बेचने आए किसान रामनाथ साहू ने बताया कि उन्होंने 60 क्विंटल धान के लिए टोकन कटाया है। उनके पास 12 एकड़ कृषि भूमि हैं। उन्होंने कहा कि यहां सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है। उन्हें धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई। प्रदीप कुमार साहू ने 100 क्विंटल धान इस केंद्र में समर्थन मूल्य पर बेचा है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी केंद्र में टोकन व्यवस्था शानदार है। धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। राजीव गांधी किसान योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
शेष नारायण ने 13 क्विंटल धान के लिए टोकन कटाया है। उन्होंने पुराने बारदाने का मूल्य 18 रूपये से बढ़ाकर 25 रूपये करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। वे कहते है कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है, इससे किसानों को फायदा होगा। प्रेमलाल साहू ने 52 क्विंटल धान की बिक्री की है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्र में किसानों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वे धान बिक्री की व्यवस्था से बहुत प्रसन्न है। टोकन मिलने के दूसरे ही दिन धान की तौलाई हो रही है। वे कहते है कि किसानों को ऐसी सुविधा मिलने से खेती किसानी करने में उत्साह आता है। पिपरतराई धान केंद्र में 1 हजार 67 पंजीकृत किसान है। यहां पिपरतराई, खरगहनी, कलारतराई, रानी सागर, छेरकाबांधा एवं बांकीघाट गांव के किसान अपना धान बेचने आते है।