
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
भारत /शौर्यपथ
चक्रवात जवाद रविवार सुबह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है. इसके फलस्वरूप भारी बारिश और 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
चक्रवात जवाद रविवार सुबह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है. इसके फलस्वरूप भारी बारिश और 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
विवार दोपहर को ओडिशा में पुरी के तट से टकरा सकता है Cyclone Jawad, 10 बातें
चक्रवात जवाद के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है
चक्रवात जवाद (Cyclone Jawad) रविवार सुबह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है. इसके फलस्वरूप भारी बारिश और 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
मामले से संबंधित 10 बातें
भारत के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार , बंगाल की खाड़ी पर दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को बढ़कर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, ' जवाद' पुरी के निकट ओडिशा के तट को रविवार दोपहर को छू सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अफसरों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें निर्देश दिए थे.
इन निर्देशों में जरूरत के अनुसार प्रभावित क्षेत्र को खाली कराने, आवश्यक सेवाओं की बहाली और तबाही की नौबत आने पर तेजी से स्थित सामान्य बनाने के लिए तत्परता से कार्य करना शामिल है.
सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी मंत्रालय और संबंधित एजेंसियां, स्थिति का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं .
ओडिशा की दक्षिणी तट पर 266 बचाव टीमें तैनात करने की योजना है इसमें एनडीआरएफ, राज्य फायर सर्विस और ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) की टीमें शामिल होंगी.
नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की 60 से अधिक टीमों की तैनाती की गई है, इसमें से 29 टीमें बोट, पेड़ों को काटने वाले साजोसामान और टेलीकॉम उपकरणों से लैस होंगी जबकि शेष standby के तौर पर रहेंगी.
ऐहतियात के तौर पर ओडिशा ने समूचे तटीय क्षेत्र पर फिशिंग की गतिविधियों को रोक दिया है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने भी हाई अलर्ट जारी करते हुए तीन तटीय जिलों में सरकारी मशीनरी की तैनाती की है.
ओडिशा सरकार ने राज्य के 13 जिलों के जिलाधिकारियों को लोगों को तटीय इलाकों से बाहर निकालने और राहत व बचाव कार्य के लिए तैयार रहने को कहा है.
इस सर्दी में फिट और गर्म रहने का योग से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है! 5 योगासन के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें जो आपको सर्दियों के दौरान गर्म रखने के साथ तन और मन दोनों को फायदा पहुंचाते हैं.
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/
इस सर्दी में फिट और गर्म रहने का योग से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है! 5 योगासन के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें जो आपको सर्दियों के दौरान गर्म रखने के साथ तन और मन दोनों को फायदा पहुंचाते हैं. योग फिटनेस और अभ्यास का एक रूप है जिसके मन, शरीर और आत्मा के लिए कई लाभ हैं. योग न केवल वजन कम करने का एक प्रभावी तरीका है. यह एक ऐसा उपचार है जो सर्दियों के दौरान आपके लिए जरूरी गर्मी की एक अतिरिक्त सुरक्षात्मक परत एड कर सकता है. यह विशेष रूप से उन सभी के लिए है जिन्हें सर्दी की ठिठुरन असहनीय लगती है. यहां कुछ योग आसनों के बारे में बताया गया है जो न सिर्फ सर्दियों में आपको गर्म रखते हैं बल्कि फिट और शांत रहने में भी मदद कर सकते हैं.
गर्म और फिट रखने के लिए योग आसन |
. शीर्षासन
इससे पहले कि कोई व्यक्ति वास्तव में शीर्षासन का प्रयास करे, इसके लिए बहुत अभ्यास की जरूरत होती है, लेकिन जो शीर्षासन कर सकते हैं वे अच्छी तरह जानते हैं कि इसके लिए कितना फोकस और कोर एंगेजमेंट की जरूरत है. शीर्षासन एक आदर्श मुद्रा है जो आपको सर्दियों के महीनों के दौरान गर्म और मजबूत रख सकती है. आसन आपके पूरे शरीर को मजबूत करता है और आपके दिमाग को शांत करता है. आप किसी योग शिक्षक की देखरेख में दीवार के खिलाफ इसका अभ्यास करने की कोशिश कर सकते हैं.
. प्लैंक पोज
प्लैंक पोज या कुंभकासन एक मजबूत और संतुलित मुद्रा है. यह कोर मजबूत करने वाला व्यायाम है जो आपको इस सर्दी में गर्म रखने में मदद कर सकता है. व्यायाम मुद्रा में सुधार और पेट, कंधे, छाती, गर्दन और पीठ को मजबूत करने में मदद कर सकता है. आपकी पीठ और रीढ़ की हड्डी के साथ आपकी कोहनी और पैर की उंगलियों पर आपके शरीर को संतुलित करता है. प्लैंक आपके पेट की मांसपेशियों को मजबूत बना सकते हैं और मध्य भाग को कसने में मदद कर सकते हैं.
. ब्रिज पोज
ब्रिज पोज गर्मी को सक्रिय करने में मदद कर सकता हैं. यह आसन कंधों और छाती को खोलता है और चिंता को कम करने में भी सहायक होता है. ब्रिज पोज करने के लिए आपको अपनी पीठ के बल लेटने और अपने घुटनों को मोड़ने की जरूरत है. अपनी हथेलियों को फर्श पर सपाट रखते हुए अपनी बाहों को फर्श पर फैलाएं. अपने श्रोणि क्षेत्र को उठाएं और उसके बाद अपने धड़ को उठाएं. आपके कंधे और सिर फर्श पर रहने चाहिए. सुनिश्चित करें कि आपकी जांघें और पैर एक दूसरे के समानांतर रहें. एक मिनट के लिए इस स्थिति में रहने की कोशिश करें. मुद्रा को बनाए रखते हुए गहरी सांस लें.
. ट्विस्टेड चेयर पोज
यह पोज शरीर की समग्र शक्ति के निर्माण और आपको सिर से पैर तक गर्म करने के लिए बहुत अच्छा है. इस आसन को करने से पूरे शरीर को साफ और डिटॉक्सीफाई करने में मदद मिल सकती है. जब आप इस पोजीशन को होल्ड करते हैं तो यह आपके शरीर के तापमान को धीरे-धीरे बढ़ाता है. बेहतर परिणामों के लिए और गहरा घुमाने का प्रयास करें और गहरी सांस लेना न भूलें.
सुनील शेट्टी ने बेटे अहान शेट्टी की इस फोटो को शेयर किया है.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है. अब 'तड़प' के रिलीज होने के मौके पर सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी की एक बचपन की तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में पहचानना मुश्किल हो रहा है कि ये 'तड़प' वाले ही अहान शेट्टी हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैन्स इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
सुनील शेट्टी ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा है: "अहान! आपका पहला शुक्रवार. आपकी पहली फिल्म रिलीज. तड़प यहां है और यह भी हर दूसरे दिन की तरह चलेगा. जैसे-जैसे फिल्में चमकती हैं, यह एक मील का पत्थर बन जाता है. लेकन एक बात याद रखो. लोग सच्चे हैं अगर आप हैं. अगर वे आपकी आलोचना करते हैं तो इसे दिल से न लें, यह एक सीख है." सुनील शेट्टी ने अपने फिल्म इंडस्ट्री के अनुभव को बेटे अहान शेट्टी संग शेयर किया है.
बता दें कि सुनील शेट्टी ने एक एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई है. सुनील शेट्टी ने फिल्म बलवान से अपनी करियर की शुरुआत की थी. आज वो एक्टर के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. सुनील शेट्टी को बलवान, वक्त हमारा है, पहचान, दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी किशन, हम हैं बेमिसाल, सुरक्षा, रघुवीर, गद्दार, टक्कर, एक था राजा, विश्वासघात और कृष्णा जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है.
रायगढ़ /शौर्यपथ/
नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2021 हेतु नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 एवं 25 के लिए निर्वाचन लडऩे वाले पार्षद पद के अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन अभिकर्ता के नियुक्ति हेतु गणेश पटेल रिसे.क्लर्क (संलग्न स्थानीय निर्वाचन कार्यालय)रायगढ़ को आदेशित किया गया है।
436 ग्राहकों को एक लाख 18 हजार की दवाईयां मिली मात्र 42 हजार 232 रूपए में
जगदलपुर /शौर्यपथ/
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आमजनों को कम कीमत पर दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की गई धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का जगदलपुर शहर में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शहर के दीनदयाल उपाध्याय कमर्शियल कॉम्लेक्स बैलाकोठा और लालबाग क्षेत्र में दो धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। इन दोनों दुकानों से 30 नवम्बर तक एक लाख 18 हजार रूपए कीमत की दवाईयों को मात्र 42 हजार 232 रूपए उपलब्ध कराया गया। इससे 436 ग्राहकों को लगभग 76 हजार 766 की छूट मिली। इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय कमर्शियल कॉम्लेक्स में स्थित दुकान से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् संचालित मेडिकल मोबाइल यूनिट को 06 लाख की दवाई उपलब्ध भी करवाई गई है।
ज्ञात हो कि बाजार में मिलने वाली महंगी दवाईयों से मरीजों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा माह अक्टूबर 2021 से जेनेरिक दवा दुकान की श्रृंखला धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया है। सरकार महंगी ब्रांडेड दवाओं की जगह सस्ती जेनेरिक दवाओं को सरकारी मेडिकल स्टोर के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनेरिक दवाईयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य है। यहां बुखार में उपयोेगी पैरासिटामॉल अब सिर्फ तीन रूपए 88 पैसे में उपलब्ध हो रही है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग दस रुपए है। इसी प्रकार शारीरिक कमजोरी में काम आने वाले 169 रूपए का मल्टी विटामिन सीरप सिर्फ 64 रूपए में और उल्टी-दस्त होने पर काम आने वाले 18 रूपए का ओआरएस सिर्फ सात रूपए में उपलब्ध है। इस योजना से आम नागरिकों विशेषकर गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों पर दवाईयों में होने वाले खर्च के बोझ से राहत मिलने के साथ ही उन्हें आधे से कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता की दवाईयां प्राप्त हो रही है।
धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शासन द्वारा शुरूआती चरण में राज्य के 25 जिलों में 84 मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत मेडिकल स्टोर में जेनेरिक दवाईयां 50 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी। शासन की यह पहल महंगी होती जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच आम आदमी को काफी राहत पहुंच रही है।
इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय इन मेडिकल स्टोरों में किया जा रहा है। इसके साथ ही इन मेडिकल स्टोर्स में राज्य के वनवासियों द्वारा तैयार किये गये आर्गेनिक उत्पादों (संजीवनी के उत्पादों) का विक्रय भी किया जा रहा है।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की शादी से पहले की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/
टीवी स्टार अंकिता लोखंडे इन दिनों बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. अब फिर से अंकिता ने विक्की संग अपनी तस्वीरों को शेयर किया है. तस्वीरों में अंकिता लोखंडे महाराष्ट्रीयन ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के अवसर पर हरे और पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. अंकिता ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा है: "स्केयर्ड."
अंकिता लोखंडे इस कैप्शन के साथ ही #preweddingfestivities हैशटैग को जोड़ा है. अंकिता से पहले विक्की जैन ने भी कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है: "आई लव अस लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त." अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपने रोमांटिक अंदाज के कारण दोनों काफी सुर्खियां बटोरते हैं.
अंकिता लोखंडे टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना का किरदार निभाकर घर घर में मशहूर हो गई हैं. शो में उनकी जोड़ी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूर संग खूब जमी थी. शो के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आए और करीब 6 सालों तक डेट किया लेकिन बाद में साल 2006 में दोनों अलग हो गए. इस शो के अलावा अंकिता ने एक थी नायक और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में भी काम किया है. अंकिता बॉलीवुड की भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
रायपुर /शौर्यपथ/
प्रदेश में चल रही धान खरीदी व्यवस्था के सुचारू संचालन तथा किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर 16 और नये धान खरीदी केंद्र खोले जाएंगे।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उत्तर बस्तर कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के चांदीपुर तथा उदनपुर, बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के कुमही (खर्रा), दुर्ग जिले के नवागढ़ विकासखंड के जंगलपुर तथा मदराली, कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के रानीडोंगरी, भानुप्रतापुर विकासखंड के बारवी, बलरामपुर-रामानुजगंज के रामचंद्रपुर विकासखंड के बगर्रा, बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के खुंटेरी (मट) तथा रुदा, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के जोरातराई (म), बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड के सालेमेटा, नारायणपुर जिले के नारायणपुर विकासखंड के चांदागांव, कोरिया जिले के खडगंवा विकासखंड के रतनपुर, कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड के कोपरा और महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के तरेकेला में धान खरीदी केंद्र शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।
रायपुर /शौर्यपथ/
वनांचल के ग्राम गेदरा निवासी शीला बाई ने रागी को बेचकर काफी उत्साहित नजर आयी। यह संभव हो पाया राज्य के वन क्षेत्रों के आसपास निवासरत वनवासियों के द्वारा परम्परागत रूप से कोदो, कुटकी तथा रागी जैसे मिलेट फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा इस वर्ष से समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के निर्णय से।
इस संबंध में वनमंडलाधिकारी धमतरी सतोविशा समाजदार ने ग्राम गेदरा, तालपारा, केरेमुड़ा तथा कोलियारी का भ्रमण करते हुए बताया कि छोटे कृषक शीला बाई से 3.50 किलो ग्राम रागी की खरीदी कर धमतरी वनमंडल अंतर्गत कोदो, कुटकी तथा रागी की खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण नीति से वनांचल के ग्रामीण तथा कृषक काफी उत्साहित हैं। उनके द्वारा मिलेट्स फसल के उत्पादन के प्रति भरपूर रूचि दिखायी जा रही है। समाजदार ने बताया कि धमतरी वनमंडल अंतर्गत 18 प्राथमिक वनोपज समितियों के 90 ग्राम स्तर के महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से कोदा, कुटकी तथा रागी की खरीदी के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए है।
उल्लेखनीय है कि एक दिसम्बर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक चलने वाले इस खरीदी अभियान के तहत वनवासियों-किसानों से कोदो तथा कुटकी का समर्थन मूल्य 30 रूपए प्रति किलोग्राम तथा रागी का समर्थन मूल्य 33.77 रूपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है। पिछले वर्षों के दौरान इन मिलेट फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं होने के कारण कोदो, कुटकी तथा रागी जैसे मिलेट फसलों का उत्पादन धीरे-धीरे कम होते जा रहे थे। राज्य सरकार द्वारा इन परिस्थितियों पर विचार करते हुए आदिवासी विकासखण्डों के अंतर्गत उत्पादित कोदो, कुटकी तथा रागी को इस वर्ष से छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से क्रय करने का निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रपति के हाथों छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेेंड़िया ने ग्रहण किया अवार्ड
मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई
रायपुर /शौर्यपथ/
दिव्यांगजनों के कल्याण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया है। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को यह अवार्ड प्रदान किए। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने राष्ट्रपति के हाथों ये पुरस्कार ग्रहण किए। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले, संचालक पी. दयानन्द, उप सचिव राजेश तिवारी, संयुक्त संचालक पंकज वर्मा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सभी श्रेणियों के विजेताओं को बधाई देते हुए आगे भी दिव्यांगजनों के हित में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
बेस्ट ब्रेल प्रेस की श्रेणी में बिलासपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ब्रेल प्रेस को उत्कृष्ट कार्यों के लिए, स्थानीय निकाय की श्रेणी में नया रायपुर, अटल नगर विकास प्राधिकरण को विकलांग व्यक्तियों के लिए अवरोध मुक्त वातावरण के निर्माण के उत्कृष्ट कार्य के लिए और दिव्यांगजन को स्वरोजगार के लिए सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता और प्लेसमेंट अधिकारी/एजेंसी की श्रेणी में निजी या गैर-सरकारी संगठन या कार्यालय के लिए समता कॉलोनी रायपुर के नुक्कड़ टी कैफे वेंचर्स एलएलपी को सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को ब्रेल लिपि में पाठ्य पुस्तक, साहित्य एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों के साथ ही सुगम्य पुस्तकालय अंतर्गत ई-पुस्तकालय में ऑनलाइन शिक्षण में उल्लेखनीय कार्य के लिए ब्रेल प्रेस बिलासपुर को नेशनल अवार्ड मिला है। बिलासपुर स्थित ब्रेल प्रेस ने दृष्टिबाधितों के लिए पाठ्य सामग्री, साहित्य तैयार करने के साथ निर्वाचन हेतु मतपत्र तैयार किया हैं। इसके साथ ही ब्रेल प्रेस की दृष्टिहीनों के लिए ऑनलाइन पुस्तकालय की सुविधा से विद्यार्थियों को कोरोना काल में बहुत मदद मिली है। इसके अलावा नवा रायपुर अटल नगर में दिव्यांगजनों के लिए सड़क, भवन, सार्वजनिक स्थल तथा अन्य स्थानों पर बाधारहित वातावरण निर्माण करने, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय निर्माण आदि कार्यों के लिए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। साथ ही समता कॉलोनी रायपुर में नुक्कड़ टी कैफे वेंचर्स, एल.एल.पी. द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नुक्कड़ टी कैफे का संचालन कुशलतापूर्वक किया जा रहा है। इसमें श्रवण बाधित व्यक्तियों द्वारा जनसामान्य को अपनी सेवाएं दी जा रही है। समाज में दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सकारात्मक वातावरण के दिशा में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें भी राष्ट्रीय पुरस्कार पुरस्कार प्रदान किया गया।
रायपुर /शौर्यपथ/
कोरोनाकाल में राज्य के स्कूलों के ऐसे बच्चे जो लर्निंग लॉस के कारण कक्षा स्तर से पिछड़े हुए है, ऐसे छात्रों को उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए ‘नवा जतन‘ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.) द्वारा इस संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें राज्य स्रोत समूह के रूप में प्रत्येक जिले से चार लोगों को बुलाया गया है। प्रत्येक जिले से एक सहायक परियोजना अधिकारी, एक डाईट शिक्षक और दो शिक्षक राज्य स्तर पर प्रशिक्षित किए जा रहे है। प्रशिक्षण के बाद जिले की यह टीम उपचारात्मक शिक्षण के विभिन्न बिन्दुओं को अपने जिले में शाला संकुल समन्वयक (सी.ए.सी.) को प्रशिक्षित करेंगे। सी.ए.सी. अपने संकुल के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा। बच्चों के शैक्षणिक स्तर को वर्तमान कक्षा के अनुरूप करने के लिए ही ‘नवा जतन‘ का आगाज किया जा रहा है।
नवा जतन कार्यक्रम अपने आप मे अनूठा इसलिए है कि इसमें सामान्य कक्षा के दौरान ही उपचारात्मक शिक्षण को कराया जाना है। प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए एस.सी.ई.आर.टी. के विषय विशेषज्ञों ने अपने विषय के उपचारात्मक शिक्षण कैसे किए जाने हैं, सेतु पाठ्यक्रम और लर्निंग आउटकम आधारित बेसलाइन आंकलन पर प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एस.सी.ई.आर.टी. के अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे ने प्रशिक्षु प्रतिभागियों से पूरे कार्यक्रम की संवेदनशीलता, महत्ता और उपयोगिता पर चर्चा की। यह कार्यक्रम संचालक एस.सी.ई.आर.टी. राजेश सिंह राणा के विशेष मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संचालित किया जा रहा है।