
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
प्रदेश में एक आदर्श निगम की ओर बढ़ता कदम , आम जनता की सुविधाओ के लिए हमेशा तत्पर -महापौर बाकलीवाल
दुर्ग / शौर्यपथ / 6 जनवरी 2021 को दुर्ग निगम में बाकलीवाल सरकार के एक साल पुरे हो गए इन इस एक साल में दुर्ग निगम क्षेत्र में विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संकट के दौर में भी दुर्ग निगम में विकास की धारा लगातार बहती रही , संकट में निगम क्षेत्र के निवासियों के लिए निगम प्रशासन और निगम की सरकार ने लगातार कार्य किया साथ ही विकास के कार्यो को भी गति प्रदान की गयी .
महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में उपलब्धि बताते हुये कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एवं विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन और अनुशंसा से शहर में अनेक मूलभूत सुविधा के कार्य को पूरा किया गया ।
महापौर धीरज बाकलीवाल का एक वर्ष के कार्यकाल लगभग कोरोना काल के रुप में व्यतित हुआ है। फिर भी अपनी सूझबूझ से उन्होनें नागरिक सुविधाओं और मूलभूत आवश्यकताओं पर अपना ध्यान केन्द्रित कर कार्यो को मूर्त रुप दिये। सबसे पहले वे जनता की स्वच्छता की बात करें तो महापौर के कार्यकाल में शहर के जिन बड़े नालों की सफाई पर पिछले बार 73 लाख रुपये खर्च किये वहीं महापौर के निर्देशन में शंकर नाला, केलाबाड़ी नाला, कसारीडीह नाला, गिरधारी नााला, मालवीयनगर नाला, शक्ति नगर नाला, पोटिया नाला, बोरसी नाला, कादम्बरी नगर नाला, विद्युत नगर नाला कुल 26.5 किलोमीटर की सफाई निगम ने अपने स्वयं के संसाधान से बिना पैसा खर्च कर पूरा किया है। शहर के सभी 60 वार्डो में लगभग 46,520 किलोमीटर नालियॉ स्थापित है जिसे भी महापौर के मार्गदर्शन में निगम के संसाधन व मेनपावर से साफ-सफाई करायी गयी। आज भी सभी नालियों में निरंतर साफ-सफाई करायी जा रही है।
दुर्ग शहर की जनता जो वर्षो से बसाहट क्षेत्र में आवारा कुत्तो से परेशां व भयभीत था वह भय बाकलीवाल सरकार ने कम करने में एक सार्थक पहल की महापौर बाकलीवाल के कार्यकाल में उनके मार्गदर्शन में निदान 1100 से प्राप्त 615 शिकायतों का निराकरण किया गया एवं कुत्तों का बधियाकरण कार्य प्रारंभ कर किया गया परिणाम स्वरुप अब तक शहर के कुल 1638 कुत्तों का बधियाकरण किया गया तथा यह बधियाकरण का कार्य अभी भी प्रगति पर है । इसी के साथ महापौर जी द्वारा शपथ ग्रहण करने के तुरंत एक माह बाद प्रदेश में कोरोना का कहर प्रारंभ हो गया। इस दौरान शहर विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन महापौर के नेत्रित्व में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के व्यवसायिक, क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र और स्लम बस्तियों में सिकर मशीन, फायरब्रिगेड, और ट्रैक्टर टैंकर के माध्यम से 6000 लीटर सोडियम हाईपो क्लोराईड सेनिटाईजर का छिड़काव कर जनता को संक्रमण से बचाने का प्रयास किया गया। इस कार्य में वार्ड पार्षदों की मदद से बेघरबार, और गरीब लोगों को अनाज व राशन तक पहुॅचाया गया। साथ ही पार्षदों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को सुरक्षा किट भी प्रदान की गई।
दुर्ग शहर में पानी सप्लाई की हमेशा समस्या होती थी। कभी मोटर पंप जल जाता था कभी ट्रांसफार्मर काम नहीं करता था, कभी एक ही मोटर पंप चालू रहता था। इस समस्या को हल करते हुये महापौर धीरज बाकलीवाल ने सबसे पहले 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के बंद 4 मोटर पंप की मरम्मत कर चालू कराया गया। शिवनाथ नदी इंटेकवेल की बंद 3 मोटर पंप को भी चालू कराया गया। फिल्टर प्लांट में लगे मेन पेनल बोर्ड काफी जीर्णशीर्ण हो गया था बार-बार तकनिकी खराबी के कारण शहर वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता था इसके लिए नया मेन पेनल बोर्ड लगाया गया। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पानी की व्यवस्था करने 3,42,446 रु0 की लागत से 1 एच पी, 2 एच पी, 3 एच पी, और 5 एच पी सबमर्शिबल पंप की व्यवस्था की गई ।
इसके अलावा नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 9 करोड़ 82 लाख, 17 हजार 469 रु0 खर्च कर एमल, ब्लीचिंग, पाईप फिटिंग्स सामाना, मशीनरी सामग्री, बोरिंग का सामान, पाइप लीकेज रिपेयरिंग का सामाना, मोटर पंप रिवाईडिंग व रिपेयरिंग का कार्य, डीजल आयल की खरीदी, उच्च स्तरीय पानी टंकी की सफाई और बोर की सफाई कार्य पर व्यय किया गया ।
महापौर बाकलीवाल के जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये। इसके अंतर्गत अधोसंरचना में विकास कार्य कराया गया। पुलगांव में गौठान का निर्माण, पौनी पसारी योजना का क्रियान्वयन किया गया। लोक कला मार्ग का निर्माण कराया गया। बहु प्रतीक्षित ठगड़ाबांध का सौदर्यीकरण कार्य प्रारंभ की गई तथा ठगडा बाँध के प्रभवित निवासियों को प्रधानमंत्री आवास के सुविधायुक्त मकानों में स्थानातरित करवाया गया वही सालो से लंबित शंकर नाला में कार्य आदेश जारी की गई। तालाबों की सफाई और गहरीकरण, वार्डो में संधारण कार्य के साथ नाका बिहार सुविधा में बढ़ोतरी की गई। शहर विधायक की अनुशंसा पर वार्डो में मूलभूत सुविधा के लिए 10 करोड़ की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई । पुलगांव में वन विभाग डिपो के पीछे 5 एकड़ क्षेत्रफल भूमि पर 40 लाख की लागत से 300 गौवंश की देखभाल करने गौठान का निर्माण किया गया। राज्य शासन की योजना अनुसार बढ़ई, लोहार, प्लंबर, पटवा आदि व्यवसाय वालों के लिए शीतला बाजार सिविल लाईन में नया शेड का निर्माण, महात्मा गांधी मार्केट का उन्नयन कार्य एवं पार्किंग का निमा्रण स्वीकृत किया गया है। आम जनता के आमोद प्रमोद केन्द्र के रुप में ठगड़बांध सौदर्यीकरण का कार्य 13.49 करोड़ की लागत से कार्य प्रारंभ किया गया है। शंकर नाला के 11 किलोमीटर लम्बाई से बचे 7 किलोमीटर नाला निर्माण का कार्य 16.47 करोड़ का कार्य आदेश जारी किया गया। निर्माण कार्य से पूर्व सीमांकन कराकर अतिक्रमणों को हटाया गया। नागरिक सुविधाओं के अंतर्गत 10 वर्ष बाद 6.50 एकड़ की शक्ति नगर तालाब की सफाई और गहरीकरण करायी गयी। पूर्व परिषद के कार्यकाल में प्रारंभ कियके गये नौकाविहार में जनता के मनोरंजन हेतु अतिरिक्त सुविधाएॅ बढ़ाई गई ।
एक वर्ष के विकास कार्यो में लोक कला मार्ग का निर्माण छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को उल्लेखित करते हुये किया गया। वहीं कोविड महामारी के दौरान जरुरतमंदों की मदद उन्हें 5770 पैकेट राशन का वितरण पार्षद निधि से किया गया। जिससे 3400 गरीब परिवारों को लाभ पहुॅचाया गया। महापौर ने नागरिक सुविधाओं के अंतर्गत आम जनता को पर्यावरण की सुरक्षा प्रदान करने जिला सेनानी, नगर सेना मैदान, विघुत नगर बोरसी में लगभग 7000 पौधा रोपा गया। पहली बार विधायक और महापौर के निर्देशन में निगम द्वारा राजेन्द्र पार्क में फ्लावर शो का आयोजन किया गया जो कि काफी सफल रहा यह फ्लावर शो आने वाले वर्षो में भव्य रूप धारण करेगा जिसकी तैयारी शुरू की जा चुकी है । निगम द्वारा नेहरु नगर चैक से मिनीमाता चैक तक और ग्रीन चैक से श्रीशिवम मॉल तक काली मिट्टी एवं खाद डालकर कनेर, बोगन विलिया, चम्पा, मॉलश्री, जैसे आर्कषक पौधे डिवाईडरों में लगाया गया ।
शहर में विकास कार्य के तहत् 1 जनवरी 2020 की स्थिति में मोर जमीन मोर मकान के तहत् 808 मकान थे। नई परिषद ने 942 आवासों का निर्माण कराया। शासन द्वारा 1618 आवासों का लक्ष्य निगम को दिया गया है। निगम द्वारा अब तक 1750 आवास को पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार मोर मकान -मोर चिन्हारी योजना के तहत् बोरसी में 486 गणपति बिहार पुलगांव में 516, सरस्वती नगर में 638, कुल 1640 स्वीकृत आवास में से 1534 प्रगतिरत है । जिसमें से 276 आवास पूर्ण कर ठगड़ाबांध के हितग्राहियों को आबंटित किया गया है। इसके अलावा गत वर्ष 2020 में गोधन न्याय योजना अंतर्गत विभिन्न कार्य कराया गया। इसमें हरेली के दिन से गोबर खरीदी कार्य प्रारंभ किया गया । 250 पशुपालको से गोबर खरीदी कर 15,10152 रुपये का लाभ दिया गया। अब तक 40175 गोबर से दिये बनाकर 1,20,525 रु0 का बेचा गया। इसके अलावा समूह की महिलाओं ने कुल 13430 किलोग्राम गोबर से 4250 नग लकडिय़ों का निर्माण किया गया है।
वर्तमान परिषद के द्वारा विधायक निधि के 10-10 लाख की लागत से शासकीय लाख की लागत से ट्यूबलर पोल लगाकर प्रकाश व्यवस्था किया गया। सतरुपा शीतला मंदिर परिसर में, महाराजा चैक में हाई मास्क अम्ब्रेला टावर स्थापित कर प्रकाश की व्यवस्था की गई । गौरव पथ एवं प्रमुख चैक चैराहों में 110 वॉट के 200 नगर एलईडी लाईट स्थापना का कार्य किया गया। वहीं एक वर्ष में स्थापित किये गये नये विद्युत खम्बों में 800 नग स्ट्रीट लाईट सेट स्थापित किया गया।
इस वित्तीय वर्ष में निगम के राजस्व का डिमांड 15 करोड़ 82 लाख के स्थान पर अब डिमांड 16 करोड़ 37 लाख रुपये किया गया। निगम का राजस्व बढ़ाने गंजमंडी काम्लेक्स और जलगृह काम्पलेक्स के 118 दुकानों के विरुद्ध 15 दुकानों को आबंटित करने आफर आमंत्रण प्राप्त कर लिया गया है।
माननीय महापौर जी के एक वर्ष के कार्यकाल में प्रस्तावित विकास और निर्माण कार्यो में कंपोजिट बिल्डिंग एवं आक्सीजोन का निर्माण 40 एकड़ शासकीय रिक्त भूमि पर प्रस्तावित है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ0ग0 शासन एवं जिला प्रशासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। इसके अलावा 1815.00 लाख की लागत से गंजपारा चैक से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग, गौरव पथ मार्ग से उतई तिराहा से गांधी पुतला, पटरीपार के वार्डो तथा बोरसी, पोटिया क्षेत्र के जलभराव के निदान एवं निस्तारी पानी के निदान हेतु नाला और नाली निर्माण प्रस्तावित है ।
निगम के संसाधन को बढऩे व सुचारू कार्य के लिए कचरा परिवहन एवं प्रबंधन कार्य के लिए 10 वर्ष से अधिक पुराने 2 नग जेसीबी वाहन के स्थान पर नया जेसीबी के साथ-साथ टाटा एस एवं ट्रेक्टर ट्राली क्रय प्रस्तावित किया गया है । इसके साथ ही 341 लाख की लागत से कम्पोस्ट टांका एवं शेड निर्माण, 2 नगर जेसीबी क्रय, एफएसटीपी निर्माण कार्य, 10 नग टाटा एस, और 2 नग ट्रेक्टर एवं हाइड्रोलिक ट्राली क्रय प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यो में उरला एवं सिकोला में गौठान निर्माण, डेयरी व्यवस्थापन हेतु उरला में गोकुल नगर निर्माण, विभिन्न खेल परिसर निर्माण, तालाबों का संरक्षण एवं सौदर्यीकरण तथा राजेन्द्र पार्क के पीछे चैपाटी निर्माण कार्य इस परिषद की प्रस्तावित कार्य हैं ।
इसमें 50 साल से भी ऊपर स्थापित शहर का मुख्य बाजार हटरी बाजार में पर्व विशेष सहित अन्य समय में अधिक संख्या में भीड़-भाड़ रहती है एैसे जगह पर कभी भी नागरिक प्रसाधन की बेहतर व्यवस्था नहीं था। परन्तु महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में प्राथकिमता के आधार पर हटरी बाजार आने वाले लोगों के लिए पुराना प्रसाधन का बेहतर जीर्णोद्वार कर निर्माण कराया गया ।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.