August 03, 2025
Hindi Hindi

2021 के बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स:सिंगल चार्ज पर 85km दौड़ेगा बाउंस इनफिनिटी,

  • Ad Content 1

टेक्नोलॉजी /शौर्यपथ/ 

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा मिल रहा है। इस साल फोर-व्हीलर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर ईवी स्कूटर्स और बाइक्स ने पहले दिन से ही लोगों को अट्रैक्ट किया है। यही वजह थी कि ओला स्कूटर को 24 घंटे के दौरान ही एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिली थी। देश में तो लगभग 40 से ज्यादा ईवी लॉन्च हुए लेकिन आज हम आपको इस साल लॉन्च हुए टॉप

13 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में बता रहे जिनमें बजट वाली स्कूटर्स, बाइक्स से लेकर लग्जरी कारें तक शामिल हैं। तो आइए एक एककर जानते हैं……

 1.ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दो ट्रिम्स S1 और S1 Pro में मिलती है। बेस ट्रिम S1 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 85,099 रुपए से शुरू होती है। जबकि हायर ट्रिम S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1,10,149 रुपए है। S1 वैरिएंट 2.98 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक वाहन एक बार फुल चार्जिंग पर 121 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। जबकि प्रीमियम ट्रिम S1 Pro स्कूटर 181 किमी की रेंज देता है।

2.सिंपल वन

इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो पोर्टेबल भी है। इसलिए, कोई भी इस ई-स्कूटर से लिथियम-आयन बैटरी पैक को अलग कर सकता है और इसे घर पर चार्ज कर सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर को एक बार चार्ज करने पर ईको मोड में 203 किमी ड्राइविंग रेंज देता है। है।

3.KM3000 बाइक

इस बाइक को गोवा की कबीरा मोबिलिटी कंपनी ने लॉन्च किया है। ये 0 से 40km की स्पीड 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती हैं। KM3000 में कंपनी ने 4kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें BLDC (ब्रशलैस DC इलेक्ट्रिक मोटर) दी गई है। बाइक ईको मोड में 120KM, सिटी रेंज में 95km और स्पोर्ट्स मोड में 60km तक दौड़ती है। ईको चार्जिंग मोड में ये 6.30 घंटे में चार्ज होती है। वहीं, बूस्ट चार्जर से इसे 2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। दोनों बाइक में स्पीड कंट्रोल के लिए सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

4. ईवी सोल

ईवी इंडिया की ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर शुरू होती है। ईवी IoT इनबिल्ट, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, USB पोर्ट, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम जियो-टैगिंग, कीलेस एक्सपीरिएंस, रिवर्स मोड और जियो-फेंसिंग से लैस है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर यूजर को 120 किमी से ज्यादा की रेंज देता है।

5.बाउंस इनफिनिटी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी और चार्जर सहित 68,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, स्कूटर की कीमत बिना बैटरी के 36,000 रुपए है। यह मार्केट में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे
ऑप्शनल बैटरी के साथ पेश किया गया है। कंपनी इस ई-स्कूटर को 'सर्विस एज ए बैटरी' ऑप्शन के साथ भी बेच रही है जो ग्राहकों को बैटरी के बिना स्कूटर खरीदने का मौका दे रही है। इसकी दो किलोवाट-घंटे की लिथियम-आयन बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर 85 किमी की रेंज देता है।

6.रिवोल्ट RV400

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपए है। इसे 15A के नॉर्मल सॉकेट से फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटे तक है। बाइक सिंगल चार्जिंग में 156 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) की दूरी तय कर सकती है। यह भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।

7.ग्रावटन

इसे कंपनी ने 99,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। टॉप स्पीड टॉप स्पीड 70 किमी/घंटे हो क्वांटा में बैटरी पावर 3 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी मिलती है। जो सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज देती है। बैटरी को घर पर 3 घंटे में चार्ज कर सकते हैं।यदि फास्ट चार्जर से चार्ज करेंगे तो यह सिर्फ 90 मिनट में चार्ज हो जाएगी। इसमें अलग से बैटरी लगाकर रेंज को 320 किमी तक बढ़ाया जा सकता है।

8.हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX

इसकी टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटा है और यह एक बार चार्ज होने के बाद 82 किलोमीटर तक जा सकता है। यह दो वैरिएंट्स में है, सिंगल-बैटरी वर्जन की कीमत 55,580 रुपए और डबल बैटरी वर्जन की कीमत 65,640 रुपए एक्स-शोरूम रिवाइज्ड FAME II सब्सिडी के बाद है

 
1.टाटा टिगोर EV जिपट्रोन

इसकी कीमत 11.99 लाख रुपए है। यह 26 Kw लीथियम ऑयन बैटरी से लैस यह इलेक्ट्रिक कार महज 5.7 सेकेंड में 60 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी। नई टाटा टिगोर ईवी तीन वेरिएंट में उपलबध होगी। इसमें टाटा टिगोर EV XE की कीमत 11.99 लाख रुपए, टाटा टिगोर EV XM की कीमत 12.49 लाख रुपए और टाटा टिगोर EV XZ+ की कीमत 12.99 लाख रुपए होगी। इसे एक बार फुल चार्ज करके 306 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। 1 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

2. जगुआर आई-पेस

इसकी कीमत 1.06 करोड़ रुपए से शुरू होती है और 1.12 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जगुआर आई-पेस मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के बाद देश में दूसरी लक्जरी इलेक्ट्रिक SUV बन गई है। आई-पेस में 6-एयरबैग, ABS,ESC, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा मिलता है।

3. ऑडी e-ट्रॉन

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99.99 लाख रुपए है। ई-ट्रॉन सीरीज की 3 नई इलेक्ट्रिक SUV पेश की, जिनकी कीमत 99.99 रुपए से शुरू हैं। इसमें इलेक्ट्रिक SUV ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक हैं और इनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 99.99 लाख रुपए, 1.16 करोड़ रुपए और 1.18 करोड़ रुपए है। ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 को एक बार फुल चार्ज होने के बाद 359 किलोमीटर से 484 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को 11kW AC होम चार्जर का इस्तेमाल कर लगभग 8.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

4. BMW iX

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.16 करोड़ रुपए है। यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज (WLTP साइकिल) पर मैक्सिमम 414 किमी की रेंज देता है। डुअल मोटर्स का आउटपुट 322 BHP और 630 Nm है। जबकि xDrive 50 वैरिएंट में 105.2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 611 किमी की मैक्सिमम रेंज देती है। यह वैरिएंट 516 BHP का पावर और 765 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 4.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

5. पोर्श टेकन

इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए से शुरू होती है। जो चार मॉडल वैरिएंट - टायकन, टायकन 4S, टर्बो और टर्बो-S में मिलती है। यह कार 0-100 तक की स्पीड सिर्फ 2.8 सेकेंड से लेकर 5.4 सेकेंड में हासिल कर सकती है। वहीं कंपनी का दावा है यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 484 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी ने बताया है कि फास्ट चार्जर से टायकन सिर्फ 23 मिनट में 5% से 80% तक चार्ज हो सकती है।

 

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)