
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
खेल /शौर्यपथ /भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल का आईसीसी नॉकआउट मैचों में खराब फॉर्म जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। केएल राहुल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दूसरी बार खेलने उतरे थे। लेकिन एक बार फिर उन्होंने निराश किया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में राहुल सिर्फ एक रन ही बना सके थे।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरुवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। राहुल ने अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा था। लेकिन दूसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को कैच आउट करवाया।
केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती तीन मैचों में 22 रन ही बना सके थे। पाकिस्तान के खिलाफ 4, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9-9 रन ही बना सके। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 50 रन बनाए और इसके बाद सुपर-12 के आखिरी मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था, लेकिन सेमीफाइनल में वह सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं।
खेल /शौर्यपथ /टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब धमाल मचा रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 के आखिरी मैच में सूर्या ने 25 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तूफानी पारी के दम पर वह साल 2022 में T20I क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। जी हां, उनसे पहले कोई भारतीय बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया था। वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो सूर्या एक कैलेंडर ईयर में 1000 T20I रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। पिछले साल पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे पहले यह कारनामा किया था।
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं, उनके पीछे मोहम्मद रिजवान 924 रनों के साथ मौजूद हैं। वहीं इस सूची में तीसरे पायदान पर किंग कोहली 731 रनों के साथ हैं।
इस कारनामे के साथ सूर्यकुमार ने अपना नाम क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के साथ जोड़ लिया है। टेस्ट क्रिकेट में जहां सुनील गावस्कर ने 1976 में सबसे पहले एक साल में 1000 रन जड़े थे, वहीं वनडे क्रिकेट में 1994 में यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था। साल 2022 में टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने पहली बार भारत के लिए इस मुकाम तक पहुंचकर इस खास सूची में अपनी जगह बना ली है।
बात मुकाबले की करें तो जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए केएल राहुल के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। राहुल ने जहां 35 गेंदों पर 51 रन बनाए, वहीं सूर्या ने 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली। मिडिल ओवर में राहुल और कोहली का विकेट गिरने के बाद जरूर भारत के रनों की रफ्तार कम हुई थी, मगर सूर्या ने आखिरी 5 ओवर में इसकी भरपाई की। भारत ने आखिरी 30 गेंदों पर 79 रन बटोरे।
खेल /शौर्यपथ /टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। भारत, पाकिस्तान समेत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य टीमों का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो चुका है। यह वर्ल्ड कप अभी तक संतुलित रहा है क्योंकि कई बार बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के खिलाफ अपना दम दिखाया, वहीं कई बार गेंदबाजों ने कहर बरपाया। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट के दौरान कुल 7 बार टीम 180 या उससे अधिक का स्कोर करने में कामयाब रही, वहीं 2 बार टीम ने 200 से उससे अधिक रन बनाए। वहीं 7 बार टीमें 140 रन तक भी नहीं पहुंच पाई।
आज हम आपके लिए उन टॉप 10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने सुपर-12 तक अपनी परफॉर्मेंस से महफिल लूटी। बल्लेबाजों में जहां विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का जलवा रहा, वहीं गेंदबाजों में अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन किया।
सबसे पहले बात करते हैं बल्लेबाजों की, यहां किंग कोहली 5 मैचों में 246 रनों के साथ टॉप पर हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक उन्होंने 123 के औसत और 138.98 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है, वहीं नीदरलैंड्स के मैक्स ओडोड 242 रनों के साथ दूसरे और सूर्यकुमार यादव 225 रनों के साथ तीसरे पायदान पर है। कोहली की तरह सूर्यकुमार यादव का भी औसत और स्ट्राइक रेट कमाल का रहा है। सूर्य ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 75 के औसत और 193.97 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।
वहीं बात गेंदबाजों की करें तो टॉप 10 में अर्शदीप सिंह 10 विकेट के साथ एकमात्र भारतीय खिलाड़ी टॉप 10 में हैं। इस सूची में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 15 विकेट के साथ टॉप पर हैं। टूर्नामेंट में सिकंदर रजा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो दोनों सूची के टॉप 10 में मौजूद हैं।
खेल /शौर्यपथ /श्रीलंका पर इंग्लैंड की रोमांचक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का सफर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यहीं समाप्त हो गया है। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रही और उन्हें सुपर-12 से ही बाहर होना पड़ा। ऐसा नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के दौरान काफी मैच हारे हो जिस वजह से उनको बाहर होना पड़ा हो। सुपर-12 के अपने सभी मुकाबले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के भी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बराबर 7-7 अंक थे, मगर खराब नेट रन रेट के चलते यह टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। 5 मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.173 जबकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने क्रमश: +2.113 व +0.473 के नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रनों की हार पड़ी ऑस्ट्रेलिया पर भारी
सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम से 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार ने कंगारुओं को नेट रन रेट के मामले में काफी पीछे धकेल दिया था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इस हार से उभर नहीं पाई और नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट कभी पॉजिटिव हुआ ही नहीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह हार ऑस्ट्रेलिया के टूर्नामेंट से बाहर होने की बड़ी वजह बताई जा रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ बारिश ने बिगाड़ा समीकरण
क्रिकेट की दुनिया में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की तरह ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच का भी क्रेज है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों टीमें एक ही ग्रुप में थी और मेलबर्न में 28 अक्टूबर को इनका मैच खेला जाना था। मगर बारिश के चलते मैच रद्द हुआ और दोनों टीमों का पेच नेट रन रेट पर जाकर फंस गया। अगर यहां बारिश खलल नहीं डालती तो इस मैच से ही काफी पहले फैसला हो जाता कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया कौन सी टीम प्रवेश करने वाली है। टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है ऐसे में मेजबान टीम इसका फायदा उठा सकती थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली करीबी जीत
ऑस्ट्रेलिया के पास अपना नेट रन रेट सुधारने का बेहतरीन मौका अफगानिस्तान के खिलाफ था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत चैंपियन टीम ने बोर्ड पर 168 रन लगाए थे। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड से बेहतर नेट रन रेट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को यहां अफगानिस्तान को 106 रन से पहले रोकना था, मगर कंगारू टीम के गेंदबाज ऐसा करने में नाकामयाब रहे। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया मात्र 4 रनों से जीता। अफगानिस्तान राशिद खान की 48 रनों की नाबाद तूफानी पारी के दम पर अंत तक 164 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा था।
खेल /शौर्यपथ / T20 World Cup 2022 का पांचवां मैच मंगलवार 18 अक्टूबर को जीलॉन्ग में नामीबिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच जीतकर यहां पहुंची थीं, लेकिन यहां बाजी नीदरलैंड के हाथ लगी। रोमांचक मैच में नामीबिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लो स्कोरिंग मैच को भी नामीबिया ने रोमांचक बना दिया था, लेकिन आखिरी बाजी नीदरलैंड की टीम ने जीती।
इस मैच की बात करें तो श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली नामीबिया के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई। नामीबिया की इस मैच में बल्लेबाजी में सोच अलग ही नजर आई, क्योंकि जिस तरीके से नामीबिया की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी की थी, उस तरह की बल्लेबाजी नामीबिया के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के खिलाफ नहीं की।
नामीबिया के लिए जैन फ्रीलिंक ने 43 रन बनाए थे, जबकि 20 रन की पारी माइकल वैन लिंगेन ने खेली थी। 19 रन डिवान ला कॉक ने बनाए और 16 रन कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने बनाए। नीदरलैंड के लिए 2 विकेट बैस डिलीड ने बनाए, जबकि एक-एक विकेट टिम प्रिंगल, एकरमैन, वैन मीकेरन और वैन डर मेरवे को मिला।
वहीं, 122 रन का लक्ष्य नीदरलैंड की टीम ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल किया। टीम की तरफ से 39 रन विक्रमजीत सिंह ने बनाए, जबकि 35 रन की पारी मैक्स ओडाउड ने बनाए और 30 रन बैस डिलीड के बल्ले से निकले। आखिरी के कुछ ओवरों में नामीबिया ने मैच को रोमांचक जरूर बनाया, लेकिन जीत से टीम दूर रह गई। 2 विकेट जेजे स्मिट को मिले।
खेल /शौर्यपथ /आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म में वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा अभी भी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं, जो चिंता का कारण बना हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया में आग गाबा मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है। केएल राहुल भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे और उन्होंने 33 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। राहुल ने इस पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी, जब उन्होंने हेलिकॉप्टर शॉट से छक्का बटोरा।
केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और तीन छक्के लगाए। भारत की ओर से दूसरे बेस्ट स्कोरर रहे सूर्यकुमार यादव। सूर्या ने 33 गेंदों पर 50 रन ठोके। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए। केएल राहुल ने अपनी पारी के तीन छक्कों में से दो तो पैट कमिंस की गेंद पर लगाए। यह शॉट उन्होंने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया।
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया आने से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी बढ़िया बल्लेबाजी की थी। उन्होंने लगातार दो मैचों में पचासा ठोके थे। वहीं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने 74 रन ठोके थे। राहुल जिस तरह की लय में अगर उसे बरकरार रखते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा प्लस पॉइंट होगा।
खेल /शौर्यपथ /1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई के अध्यक्ष बन सकते हैं। वहीं कोषाध्यक्ष अरुण धूमल की जगह बीजेपी विधायक आशीष शेलारी ले सकते हैं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसर सचिव जय शाह अपने पद पर कायम रहेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस खबर की जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। एएनआई ने अपने ट्वीट में लिखा 'भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी की सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की संभावना है। जय शाह सचिव के रूप में बने रहेंगे, जबकि महाराष्ट्र भाजपा विधायक आशीष शेलार अरुण धूमल की जगह कोषाध्यक्ष होने की संभावना है।'
बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के सभी पदों के लिए चुनाव होने वाले हैं। मुंबई में 18 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है।
बीसीसीआई के चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष की भूमिका के लिए होंगे। चुनाव लड़ने के लिए इन पदों पर 11 और 12 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करना है।
नामांकन के बारे में डिटेल्स-
उम्मीदवारों को 11 और 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करना होगा। इसके बाद 13 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। दो से अधिक दावेदार होने पर 18 अक्टूबर को मतदान होगा।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रोजर बिन्नी के बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में गांगुली की जगह लेने की उम्मीद है। भारत के क्रिकेट संचालन निकाय में चुनाव से पहले उनका नाम बीसीसीआई के ड्राफ्ट मतदाता सूची में रखा गया है।
खेल /शौर्यपथ /भारतीय टीम को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 49 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद टीम इंडिया 2-1 से जीतने में सफल रही। मैच के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कान्फ्रेंस में आए। द्रविड़ को आमतौर पर शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। लेकिन मंगलवार की रात टीम इंडिया की हार के बाद उन्हें कई सवालों का सामना करना पड़ा। इस दौरान द्रविड़ से अक्षर पटेल को लेकर सवाल किया गया। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि अक्षर को सिर्फ एक ही ओवर क्यों गेंदबाजी करवाया गया। पत्रकार के इस सवाल द्रविड़ ने उन्हें करारा जवाब दिया।
हेड काेच द्रविड़ ने कहा, 'मैच-अप महत्वपूर्ण हैं और वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। अकेले गेंदबाज की क्वालिटी का सपोर्ट करने से भी ज्यादा मैच-अप का महत्व होता है। यह आप लोगों के लिए है कि आप इसकी अच्छे से जांच करें और आंकड़े देखें। कई सारी टीमें मैचअप का उपयोग करती हैं। ऐसा करने वाले केवल हम ही नहीं हैं। मुझे यकीन है कि बहुत सारी टीमें आंकड़ों को जरूर देखती होंगी।''
उन्होंने कहा, '' आपको पहले मैच-अप के बारे में जांच करना चाहिए। लेफ्ट ऑर्म स्पिनरों की संख्या के बारे में जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं और फिर हो सकता है कि आपको उसमें आपका जवाब मिल जाए। मैं आपसे उन कुछ नंबरों को देखने का अनुरोध करूंगा। वहां आपको कुछ सवालाें के जवाब मिल सकते हैं।''
अक्षर ने तीसरे टी20 में केवल एक ही ओवर गेंदबाजी की थी क्योंकि क्रीज पर उस समय क्विंटन डिकॉक और राइली रूसो के रूप में दो बांए हाथ के बल्लेबाज मौजूद थे। उन्होंने अपने एक ओवर में 13 रन खर्च किए। अक्षर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 9.53 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
खेल /शौर्यपथ /टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। रोहित से जब हर्षा भोगले ने सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर सवाल किया, तो रोहित के जवाब ने सबको हैरान कर दिया। रोहित ने कहा कि वह अब चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव को सीधा 23 अक्टूबर को खिलाएं।
भारत को 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी सीरीज है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 16 रनों से जीत दर्ज की। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 237 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 221 रन बनाए।
रोहित शर्मा से मैच के बाद हर्षा भोगले ने पूछा कि वह सूर्यकुमार यादव की इस फॉर्म को किस तरह से बरकरार रखना चाहेंगे, इस पर रोहित ने कहा, 'मैं अब सोच रहा हूं कि सूर्यकुमार यादव को और नहीं खिलाऊं और सीधा 23 अक्टूबर को उसको मैदान पर उतारूं। वह जिस तरह की फॉर्म में है, वह इस तरह का खिलाड़ी है, जो खेलना चाहता है, अपने गेम को एन्जॉय करना चाहता है और खुश रहना चाहता है और हम उसे खुश रखना चाहते हैं।'