August 05, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ विधानसभा के ग्राम बहरबोड़ ड्रैगन स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि विजय बघेल सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ पहुँचे। विजय बघेल अपने संबोधन में समस्त खिलाड़ी बंधुओं से कहा कि खेल हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है, इससे तन मन दोनों स्वस्थ होते हैं। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। किसी भी खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नवयुवक, किसान हितेषी हर वर्ग हर समुदाय के लिए ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजनाएं सहित गांव में बनने वाले गौठान किसानों को दी जाने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना ओं का उल्लेख किए।
टूर्नामेंट में ड्रैगन स्टार क्रिकेट क्लब बहरबोड़ अपना जबरदस्त प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किये। जिसमें मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा 11001 रुपए नगद राशि प्रदान किए। जिसमें द्वितीय ग्राम बुचिपुर के टीम 5001 रुपये मनमोहन कुर्रे सरपंच तथा तृतीय पुरस्कार मोहन सहाय पाटले द्वारा 3001 रुपए दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए कार्यक्रम में मनोज बंजारे, मोहर साय पाटले, सुरेश कुर्रे, सीताराम यदु, राजेश, पिंकू, चेतन सहित खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / आयुष्मान कार्ड के लिए शासकीय अस्पतालों में लंबी कतारें ना लगे इसलिए सरकारी फरमान जारी होने के बाद से चॉइस सेंटर वाले शिविर लगाकर हितग्राहियों का कार्ड बना रहे है। ग्राम पंचायत बाघुल के पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुआ। आयुष्मान कार्ड बनवाने में लोगों ने अधिक दिलचस्पी दिखाई दे रही है। विगत दिनों स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने घोषणा की थी कि अब आयुष्मान कार्ड चॉइस सेंटर में भी बनाया जाएगा तब से चॉइस सेंटर वालों ने पंचायत भवन पर शिविर लगाकर लोगों का कार्ड बना रहे हैं।

जाजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ चरण दास महंत ने आज शिवरीनारायण मंदिर में भगवान नर-नारायण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली , सुख-समृद्धि व उन्नति की कामना की। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं मठ प्रमुख राजेश्री डाॅ महन्त रामसुन्दर दास ने उनका आत्मीय स्वागत किया। राजेश्री महन्त ने साल, श्रीफल, भगवान शिवरीनारायण का तैल चित्र भेंट किया।
इस अवसर जिला पंचायत उपाघ्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, विवेक सिसोदिया, इंजीनियर रवि पांडे, राघवेंद्र सिंह, गरियाबंद की श्रीमती ममता राठौर, सुश्री नंदिनी , राजेंद्र यादव, पिंटू भट्ट, शिव शंकर सोनी, कमलेश सिंह, देवेश सिंह ,पूर्णेन्द्र तिवारी , धीरेंद्र बाजपेई जी, शत्रुघ्न दास महंत ,संतोष शर्मा, रामविलास राठौर, मुख्तियार सुखराम दास , राम तीरथ दास श्री ,त्यागी महाराज, निर्मल दास वैष्णव, मनोज खरे ,शकुंतला खरे, श्रीमती सरिता साहू, बृजेश केसरवानी, प्रिंस शर्मा, अभिषेक स्वर्णकार, नंद कुमार चंद्रा, परमेश्वर राठौर, परमेश्वर निर्मले सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिले के 882 ग्रामों और शासकीय दफ्तरों में नल कनेक्शन और टेप नल के लिए 125 करोड़ 49 लाख रुपए की कार्ययोजना

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज नगर पंचायत सारागांव में अपने निवास स्थल से -"जल जीवन मिशन" के तहत के 3 प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सर्वश्री मनहरण राठौर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, देवेश सिंह, विवेक सिसोदिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, एसडीएम सुभाष राज सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सुरेन्द्र चंद्रा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 55 लीटर प्रति व्यक्ति गुणवत्ता युक्त पेयजल हर घर में टेप नल के माध्यम से उपलब्ध करवाना है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2023 तक ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में नल कनेक्शन एवं सभी शासकीय संस्थानों में टेप नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाएगा। मिशन के तहत जिले के 882 ग्रामों में जल मिशन मिशन के तहत 125 करोड 49 लाख 28 हजार रूपये की कार्य योजना तैयार की गई है।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को 8 मार्च को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के आयोजित मैच का पास निःशुल्क मिलेगा। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ल्ड सीरीज में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैण्ड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज कुल छः देशों की लीजेंड्स टीम भाग ले रही है। इस वर्ल्ड सीरीज में 17 मार्च को पहला और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल तथा 21 मार्च को फाइनल मैच होगा।

प्रदर्शनी में मिली आधुनिक तकनीक की जानकारी,जिला स्तरीय पशुधन कुक्कुट प्रदर्शनी का आयोजन

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि पशुपालक किसान सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक समृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहे है। राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में उनके आर्थिक विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को धान की सही कीमत दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ की गई है। इसके अलावा पशुपालक किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोधन न्याय योजना के माध्यम 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी भी की जा रही है। इससे पशुपालक किसानों को दूध के अलावा गोबर से भी अतिरिक्त आय होने लगी है। गौपालन का कार्य सम्मान का कार्य है। यह कार्य धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व का कार्य भी है।
नगर पालिका सक्ती के नंदेली भाठा में आयोजित पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में ये बातें कही। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता और छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राम सुंदर दास के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के दौरान पशुपालक किसानों को मवेशियों की नस्ल सुधार, अंडा, मांस उत्पादन मवेशियों की देखरेख आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, राजस्व मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ 12 दिन की नन्हीं बछिया का विधिवत पूजा अर्चना कर किया। विधानसभा अध्यक्ष सहित अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। उन्होंने पशु पालक किसानों से शासकीय योजनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने किसानों को मिले चैप कटर से घास काट कर किसानों को प्रोत्साहित किया। किसानों से पशु आहार तैयार करने की विधि और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनाएं जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
विधानसभा अध्यक्ष ने किसानों से कहा कि विशेषज्ञों द्वारा बताये गये विधियों को अपना कर आर्थिक उन्नति के क्षेत्र में आगे बढ़ें। देसी नस्ल की गायों से कम दूध उत्पादन होने के कारण पशुपालन से मोहभंग हो गया था। उन्होंने किसानों का आह्वान कर कहा कि वे नई तकनीक अपनाकर मवेशियों की नस्ल सुधार की प्रक्रिया अपनाएं। इसके लिए कृत्रिम गर्भाधान और दूध और मांस उत्पादन के लिए पशुधन पशु चिकित्सकों की सलाह के अनुसार पशुओं की देखरेख करें। डाॅ महंत ने कहा कि गौ पालन हमारी परंपरा के अनुसार धार्मिक कार्य भी है। गौमूत्र औषधि के रूप में भी उपयोग किया जाता है। इससे गंभीर रोगों का उपचार संभव है। यहां के पशुपालक औषधि निर्माण के क्षेत्र में भी कार्य कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद से किसानों के हित में अनेक फैसले लिए गए हैं। गौठानों का निर्माण कर मवेशियों को संरक्षण के साथ-साथ खेत की फसलों को भी सुरक्षित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में परिसीमन कर नए तहसीलों का गठन कर राजस्व प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किए गए हैं। जांजगीर-चांपा जिले में नया बाराद्वार, और बम्हनीडीह को नया तहसील बनाया गया है। जिससे वहां के स्थानीय लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूर तक जाना नहीं पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ महंत ने कहा कि गौ सेवा धार्मिक कार्य है। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पशुपालक किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। भगवान कृष्ण के गौप्रेम के कारण उन्हें गोपाल के नाम से भी संबोधित किया जाता रहा है। धार्मिक ग्रंथ रामायण में भी गाय के महत्व को बताया गया है।
पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ पटेल ने बताया कि कुक्कुट पालन , बत्तख पालन, बैल जोड़ी, भैंसा जोड़ी, दुधारू मवेशियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही विशेषज्ञों के माध्यम से नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान, चारा उत्पादन, मवेशियों के लिए पोषक आहार तैयार करने की सस्ती विधियों से किसानों को अवगत कराया गया। प्रतियोगिता आयोजित कर पशुपालक किसानों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किसानों को प्रशस्ति पत्र, चैप कटर ,चारा रखने का टब और प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में 40 लीटर दूध देने वाली गाय, कड़कनाथ मुर्गा और 16 वर्ष के मुर्गे का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा निःशुल्क उपचार के लिए भी शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, उपाध्याक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सक्ती जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर,मनहरण राठौर, नगर पालिका सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जयसवाल, जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, पूर्व विधायक चैन सिंह सामले, श्रीमती रश्मि गबेल, प्रीतम अग्रवाल, दिनेश शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, रवि पांडे, देवेश सिंह, अमित राठौर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

-घरों के सामने लिखा महिला मुखिया का नाम
-दिल्ली की टीम ने इस नवाचार की प्रशंसा की, आज पतोरा का किया दौरा

दुर्ग / शौर्यपथ / पूरे विश्व भर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। ग्राम पतोरा के लिए यह विशेष क्षण है। पतोरा में पहली बार घर के बाहर मुखिया का नाम महिला के नाम पर है यहां पंचायत ने तय किया कि महिला सशक्तिकरण तभी होगा जब महिलाओं के हाथ में जिम्मेदारी होगी महिलाएं घर में वास्तविक मुखिया की भूमिका अदा करती है लेकिन घर के सामने नाम पुरुषों का होता है। ग्राम पतोरा ने यह चलन बदला और इस गांव के हर घर में महिला मुखिया का नाम इंगित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक में बताया कि ग्राम पतोरा में पंचायत द्वारा अभिनव पहल की गई ताकि महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत मैसेज दिया जा सके। गांव के लोग काफी गौरवान्वित है। गांव की सरपंच श्रीमती अंजीता साहू ने बताया कि हमने यह निर्णय लिया कि गांव के हर घर में महिला मुखिया का नाम घर के सामने लिखेंगे। स्वाभाविक रूप से इस कदम से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी। साथ ही इस महत्वपूर्ण निर्णय से अन्य गांव के लोग भी महिलाओं को सशक्तिकरण करने के प्रयासों को बढ़ावा देंगे।
श्रीमती साहू ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह अहम है कि मुखिया की जिम्मेदारी महिलाओं को दी जाए क्योंकि घर के अहम निर्णय में अंतिम रूप से मुखिया की स्वीकृति होती है। मुखिया के अनुमोदन के बाद ही घर के सारे निर्णय होते हैं स्वाभाविक रूप से पतोरा में जब यह निर्णय लिया गया है तो इसके परिणाम बहुत अच्छे होंगे और महिलाओं की शक्ति मजबूत होगी महिलाओं के हाथ मजबूत होने से स्वाभाविक रूप से परिवार भी मजबूत होगा और परिवार मजबूत होने से गांव मजबूत होगा। गांव के पुरुष भी इस निर्णय से काफी खुश हैं उन्होंने बताया कि स्त्री और पुरुष दोनों मिलकर ही परिवार का संचालन करते हैं और घर के अधिकतर निर्णय महिलाएं लेती हैं। घर के मुखिया के रूप में भी महिला को ही जिम्मेदारी दी जानी चाहिए इस तरह से महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने की दिशा में यह मजबूत कदम होगा।
उल्लेखनीय है कि पतोरा गांव में ग्रामीणों के इस नवाचार को देखने आज दिल्ली से टीम भी पहुंची। दिल्ली की टीम ने इस नवाचार की प्रशंसा की और गांव के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण जनों की प्रशंसा की। दिल्ली के टीम के सदस्यों ने कहा कि यह पहल बहुत ही महत्वपूर्ण है और नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर होगा। दिल्ली की टीम से स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी श्री आनंद शंकर के साथ अधिकारी पहुंचे थे। पतोरा गांव की पंचायत ने ऐसी पहल की है जो पूरे देश के लिए मिसाल बनेगी।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां आडवाणी अर्लीकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगांव के मुख्यद्वार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज शर्मा, जिला कलेक्टर एवं नगर पालिका बिरगांव के प्रशासक डॉ. एस. भारती दासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, आयुक्त नगर पालिका निगम बिरगांव श्रीकांत वर्मा संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि देश, प्रदेश और समाज में महिलाओं के उत्थान के बिना समग्र विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को स्वालम्बन से जोड़ने की रणनीति अपनाई गई है, जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में विकास के हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। श्री बघेल ने कहा है कि एक महिला के समर्थ बनने से पूरा परिवार आगे बढ़ता है परिवार से समाज और समाज से देश प्रदेश की उन्नति प्रभावित होती है इसलिए हमें परिवार की आधारशिला को मजबूत बनाना है जिसका सकारात्मक प्रभाव निश्चित ही आने वाले समय में दिखाई देगा। 

आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
रायपुर / शौर्यपथ / रायपुर रेल्वे चाइल्ड लाईन (1098) द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेल्वे स्टेशन रायपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे रेल्वे स्टेशन रायपुर के कुली शामिल हुए। इस कार्यक्रम में रेल्वे चाइल्ड लाईन के केंद्र समन्वयक प्रवीण सोनवानी के द्वारा स्टेकहोल्डर्स को बताया गया कि कोरोना संक्रमण और तालाबंदी के दौरान बच्चों के मन मस्तिष्क में विशेष प्रभाव पड़ा है। उन्हें समान्य अवस्था मे लाने के लिए टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मानसिक स्वास्थ्य मनोसामाजिक समर्थन के अंतर्गत बच्चों के दो वर्गों में गतिविधियां किया जा रहा है। इस तकनीकी की सहायता उपकरण में बच्चों के मनोसामाजिक समर्थन के लिए बच्चों में मानसिक तनाव, उत्तेजनाओं को नियंत्रित करने के लिए मंडला पद्धति जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी की सहायता की गतिविधियां दी गई।
रेल्वे चाइल्ड लाईन टीम द्वारा बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य,तनाव, भय,चिंता, उपेक्षा,हताशा, एकाकीपन, गुस्सा, जैसे भावात्मक विषयों पर किशोरी स्टेकहोल्डर्स को प्रशिक्षित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में रायपुर रेल्वे स्टेशन के निदेशक बी.टी. वी. राव ने सक्रिय रूप से भाग लिया उन्होंने कहा कि रेल्वे परिसर और आस-पास जो भी बालक संरक्षण विहीन अवस्था में मिलता है, तो तत्काल रेल्वे चाइल्ड लाईन की टीम को सूचित किया जाता है। बालक को उचित संरक्षण व सुरक्षा रेल्वे चाइल्ड लाईन रायपुर द्वारा प्रदान की जाती है।
इस जागरूकता अभियान में संचालित परियोजना के अंतर्गत शेष वर्मा,ललित साहू,मुकेश कुमार,मधु बारले,भारती नागवंशी,भूषण ध्रुव,महेश्वरी साहू,दयानंद गेन्द्रे,आदित्य,व रीना जगत का सक्रिय योगदान रहा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)