August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

राजनांदगांव । शौर्यपथ । खेलो इंड़िया सेक्रेट्रिएट नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 19 से 21 अप्रैल 2023 तक राजनांदगांव में खेलो इंड़िया की ऐक्रिडिएटेड एकेड़मी के खिलाड़ियों का असेसमेंट केम्प का आयोजन खेलो इंडिया द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के माध्यम से किया जा रहा है। । उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया आगामी 18 से 24 अप्रैल 2023 तक राजनांदगांव, बेंगलुरु एवं दिल्ली में खेलों इंडिया की ऐक्रिडिएटेड एकेड़मी के लिए चयनीत खिलाड़ियों के लिए असेसमेंट केम्प का आयोजन कर रहा है इसके अतिरिक्त वर्ष 2022 - 23 की विभिन्न राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता और इंदौर में आयोजित खेलों इंडिया युथ गेम्स से चयनीत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को इन जगहो पर आमंत्रित कर असेसमेंट केम्प करेगा। उल्लेखनीय है कि खेलो इंड़िया की ऐक्रिडिएटेड एकेड़मी में राजनांदगांव की 09 बालिका एवं 02 बालक खिलाडी चयनीत है। इस ऐक्रिडिएटेड एकेड़मी में जो भी खिलाड़ी चयनीत होता है उन खिलाड़ियों को खेलो इंड़िया (भारत सरकार) एक लाख बीस हजार रू0 सालाना पॉकेटमनी देता है एवं उक्त खिलाड़ियों के एकेड़मी में ज्वाईन करने पर पांच लाख आठ हजार रू0 सालाना खर्च करता है। इस प्रकार भारतीय खेल प्राधिकरण खेलों इंडिया के माध्यम से हर खिलाड़ी पर छः लाख 28 हजार रू0 सालाना खर्च करता है। 

 राजनांदगांव में आयोजित इस असेसमेंट केम्प में देश के अलग अलग आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ 96 बालक बालिका भाग लेंगें। इनमें से अधिकांश खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर के है। 

इनमें पूर्व में चयनीत खिलाड़ियों का योजना में निरंतर रखने के लिए यह केम्प आयोजित है जबकि नये चयनीत खिलाड़ियों को इस असेसमेंट केम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इस योजना में सम्मिलित किया जावेगा। इस केम्प को आयोजित करने की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इन खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था दिग्विजय स्टेडियम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र में की गई है। इस असेसमेंट केम्प से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने खिलाड़ियों को चयनीत करते के लिए टेलेंट आईडेंटिफीकेशन एन्ड डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य भी यहां आयेंगे। 

यह केम्प हाई परफार्मेंस डायरेक्टर एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव की देखरेख में आयोजित किया जावेगा। 

उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव का यह सेंटर बास्केटबाॅल खेल का देश सर्वश्रेष्ठ केन्द्र है। यहां के खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया है और पदक प्राप्त किये हैं। राजनांदगांव देश का एकमात्र सेंटर है जो वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं वनांचल के रॉ टेलेंट को खोजकर तराशने का कार्य कर रहा है। इस केन्द्र में ट्रेनिंग प्राप्त कर वनांचल की ट्राइबल बालिकाओं ने विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किये हैं और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर रेलवे एवं विभिन्न शासकीय संस्थानों में खेल कोटे से नौकरी भी प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार ने भारतीय खेल प्राधिकरण की महती योजना खेलों इंडिया के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 24 खेलो इंडिया लघु केन्द्रों की स्थापना की है। इस योजना के तहत खेलों इंडिया हर जिले में स्थित लघु केन्द्र के लिए प्रथम वर्ष दस लाख रू0 देगा जिनमें से पांच लाख रुपये मैदान मेंटेनेंस एवं रिपेयरिंग पर व्यय, तीन लाख रुपये कोच को मानदेय /सैलरी एवं दौ लाख रू0 खेल सामग्री के लिए होगा।अगले साल से हर केन्द्र को पांच लाख रुपये प्राप्त होंगे। साई का 2024 तक 1000 जिलों में खेलों इंडिया के लघु सेंटर खोलने की योजना है। इसके अतिरिक्त बिलासपुर में खेलों इंडिया का स्टेट सेंटर बनाया गया है एवं रायपुर में खेलों इंडिया की हॉकी की ऐक्रिडिएटेड एकेड़मी भी घोषित की गई है।

दुर्ग। शौर्यपथ ।  भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के अनुमोदन एवं जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल की स्वीकृति और भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल व प्रदेश सह संयोजक शिव चन्द्राकर की सहमति से भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनूप गटागट ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है। कार्यकारिणी में दुर्ग जिला संगठन अंतर्गत निवासरत आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यगण जिला कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पदेन शामिल रहेंगे। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की नवघोषित कार्यकारिणी निम्नानुसार है :-  

जिला अध्यक्ष - अनूप गटागट (दीपक नगर)

जिला सह संयोजक - जवाहर जैन (गंजपारा सदर), नवीन जैन (धमधा), सीए आनंद अग्रवाल

जिला प्रचार प्रभारी - सुधा सेंगर,

जिला सह प्रचार प्रभारी - कुंदन साहू,

जिला कार्यालय प्रभारी - उदय शंकर त्रिपाठी,

कार्यालय सह प्रभारी - अभिषेक मनहरे,

जिला सोशल मीडिया प्रभारी - मनीष सिरसकर,

सह-सोशल मीडिया प्रभारी - शालिनी दिल्लीवार,

 

*जिला कार्यकारिणी सदस्य* :- टीकम साहू, विष्णुकांत पाण्डेय, राजेश यादव, अशोक साहू, सिद्धार्थ सोनी, हिमांशु शुक्ला, संतोष रतनानी, आनंद यादव, दीपक जैन, राजेश शर्मा, अजय चंद्राकर, मनोज साहू, हेमंत कुमार नेमा, विजय गुप्ता, नरेश सोनी, रिंकू शुक्ला, कमल तिवारी, संजय पुरोहित। 

*स्थायी आमंत्रित सदस्य* :- डॉ. सुश्री सरोज पाण्डेय, विजय बघेल, जितेंद्र वर्मा, रमशिला साहू, लाभचंद बाफना, शिव चंद्राकर, कांतिलाल बोथरा । 

*विशेष आमंत्रित सदस्य* :- चैनसुख भट्टड़, डोमार सिंह वर्मा, दीपक देवांगन, डॉ राहुल गुलाटी । 

आर्थिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की घोषणा पश्चात जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के प्रचार प्रसार एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलताओं और जनविरोधी आर्थिक निर्णयों को व्यापारियों-व्यवसायियों के साथ-साथ आमजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आर्थिक प्रकोष्ठ की है। प्रदेश सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते प्रदेश में प्रति नागरिक 40 हजार रुपये से अधिक का कर्ज का बोझ आ चुका है। छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति लगातार खोखली होती चली जा रही है। इन सब परिस्थितियों में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है कि वह प्रदेश को आर्थिक रूप से दिवालिया बनाने वाली कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। 

जिला आर्थिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित होने पर हर्ष व्यक्त करने वालों में जिला भाजपा उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, के.एस. चौहान, श्रीमती अलका बाघमार, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, आशीष निमजे, श्रीमती अमिता बंजारे, रोहित साहू, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, जिला सह-कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला सह-कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, जिला मीडिया सह-प्रभारी राकेश दुग्गड़, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी- नारायण दत्त तिवारी, अजय वर्मा, डॉ देवनारायण तांडी, वरिष्ठ भाजपा नेता डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, प्रीतपाल बेलचंदन, अजय तिवारी, देवेंद्र सिंह चंदेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, देवनारायण चंद्राकर, मनमोहन शर्मा, राकेश यादव, संदीप जैन, राहुल पंडित, विजय ताम्रकार, बंटी चौहान, संतोष सोनी, साजन जोसेफ, काशीराम कोसरे, शंकर दमाहे, अहिल्या यादव, भारतेंदु गौतम, रोमनाथ साहू, गणेश निर्मलकर, धनराज साहू, अनिकेत यादव, अनूप सोनी, आशुतोष मिलिंद, मुकेश बेलचंदन, बानी सोनी, नरेश शर्मा, राहुल कुमावत, हेमा शर्मा, टीपी वर्मा, डॉ. शरद अग्रवाल, शारदा गुप्ता, रजा खोखर, दीपक सिन्हा, प्रशांत जोशी, चंद्रकांत साहू, संदीप भाटिया, हेमंत गोयल, मनोज शर्मा, पार्षद मनीष साहू, चमेली योगेंद्र साहू, नरेंद्र बंजारे, लीना देवांगन, अजीत वैद्य, नरेश तेजवानी, ओमप्रकाश सेन, मीना गुलाब वर्मा, द्वारिका साहू, हेमा जगदीश शर्मा, कविता तांडी, गायत्री साहू, पूर्व पार्षद नरेंद्र गुप्ता, नरेंद्र सिंह चंदेल, रितेश शर्मा, मुकेश बेलचंदन, नवीन सिंह पवार, सत्येंद्र सिंह राजपूत, राजेश चंद्राकर, मोहन बागुल, दीपक उमरे, शम्भू पटेल, सुनील साहू, उत्तम देशमुख, सुनीता साहू, लता साहू, लोमेश्वरी साहू, पीलिया साहू, डॉली तिवारी, पूर्णिमा साहू, यामिनी साहू, लता गंधर्व, राधा राजपूत, त्रिवेणी वर्मा, अनुसुइया नागवंशी, शकुंतला राजपूत, रेखा धनकर, शैल देवांगन, मीनाक्षी महोबिया, मंजू यादव, संतोषी अग्रवाल, गीता ठाकुर, रुपौतीन सिन्हा, दिलेश्वरी तुर्कर, शीतल जंघेल, सरस्वती साहू, पुगनी साहू, किरण साहू, राधा साहू, पूर्णिमा साहू, आशा निर्मलकर, अदिति खरिया, पूनम चंद्राकर, नीलू सिंह, मीना बानावाली, राखी ठाकरे, सीमा परगनिहा, विष्णु साहू, नवीन सिंह पवार, मनोज शर्मा, प्रीति राजपूत, प्रभा डडसेना, झरना वर्मा, श्वेता कनौजिया, प्रांजल भारद्वाज, संजय शुक्ला, महेश जैन, कौशल साहू, धर्मेंद्र ठाकुर सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल है। 

रायपुर । शौर्यपथ । विश्व हिंदू परिषद की ओर से बेमेतरा हिंसा को लेकर आयोजित बंद के आह्वान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान जारी प्रदेशवासियों को शांति बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है.  

बघेल ने कहा -ये दो बच्चों के बीच की लड़ाई है 

मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर में रविवार की रात ये बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि जो घटना घटी है वो नहीं होनी चाहिए थी. दो बच्चों के बीच लड़ाई है और एक नौजवान की हत्या हो गई. जो शिकायतें मिली हैं उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने स्थिति पर पूरी नजर रख रखी है. उन्होंने कहा कि अभी सभी लोगों से मैं अपील करता हूं कि सभी शांति बनाए रखें. कानून अपना काम करेगा, जो भी आरोपी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

विश्व हिंदू परिषद के बंद को बीजेपी का है समर्थन

इस बीच सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है और प्रदेश के विपक्षी दल बीजेपी ने इस बंद का समर्थन किया है. प्रदेश की राजधानी में सुबह से ही बसों में तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं. रायपुर बस स्टैंड में विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.उन्होंने बसों में तोड़- फोड़ की. विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बस स्टैंड बंद कराने पहुंचे हैं. पुलिस बल तैनात हैं. प्रदेश में अन्य जगहों से भी बंद की खबरें आ रही हैं. रायपुर में बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता जय स्तंभ चौक और शास्त्री बाजार में जुटे हैं. पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखे हुए है. अभी कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

सचिन पायलट ने एक बार फिर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

नई दिल्‍ली: शौर्यपथ  :राजस्‍थान में कांग्रेस पार्टी में फिर उठापटक शुरू हो गई है. सचिन पायलट ने एक बार फिर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सचिन पायलट आज राजस्थान में भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरने पर बैठने जा रहे हैं. हालांकि, पायलट अकेले नहीं हैं. राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मांग का समर्थन किया है.

सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर उनके और पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई करने का वादा किया था. हालांकि, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा, "सचिन पायलट पार्टी की धरोहर हैं और राहुल गांधी ने भी यह कहा है. मैं उन मुद्दों का सम्मान करता हूं जो पायलट ने उठाए हैं. मैं मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बात करूंगा और कहूंगा कि हमें कार्रवाई करनी चाहिए."

पायलट ने गहलोत सरकार पर वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार 45000 करोड़ रुपये के खदान घोटाले में संलिप्त थी.

पायलट जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख थे, तब पार्टी ने मुद्दा उठाया था और 2018 के विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर घोटाले की जांच करने का वादा किया था.

नई दिल्ली: शौर्यपथ :देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर एक बार तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ों को देखें तो भारत में 24 घंटे में नए मामलों में लगभग 10 प्रतिशत का उछाल है. बीते 24 घंटों में 5,880 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 35,199 हो गई है. 

कोरोना से बचाव के लिए देश में जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 205 खुराक दी गई है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 205 खुराक दी गई

आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल ठीक होने की दर 98.73 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 3,481 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,96,318 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 6.91 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.67 प्रतिशत है. 

नैनीताल : शौर्यपथ : हल्द्वानी जेल में 44 कैदी ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) से संक्रमित पाए गए हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी केंद्र प्रभारी डॉ. परमजीत सिंह ने कहा कि 44 केदियों सहित एक महिला कैदी भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है.

डॉक्टर के मुताबिक एचआईवी संक्रमित कैदियों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कैदियों के इलाज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एचआईवी रोगियों के लिए एक एआरटी (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्र बनाया गया है, जहां संक्रमितों का इलाज किया जाता है. मेरी टीम लगातार जेल में कैदियों की जांच कर रही है. 

डॉक्टर सिंह ने कहा, " जो भी कैदी एचआईवी से संक्रमित होता है, उसे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) के दिशा-निर्देशों के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाती हैं."

डॉ. सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में जेल में 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं. इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी कैदियों की नियमित जांच कर रहा है, ताकि एचआईवी संक्रमित कैदियों का समय पर इलाज हो सके.

 

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कांग्रेस पर दुग्ध ब्रांड अमूल की कर्नाटक में मौजूदगी को लेकर ‘‘दुष्प्रचार अभियान'' चलाने का आरोप लगाया. सत्तारूढ़ दल ने कहा कि उसने कर्नाटक दुग्ध संघ (केएमएफ) और नंदिनी ब्रांड नाम से बेचे जाने वाले इसके उत्पादों को मजबूत करने के लिए विपक्षी दल से कहीं अधिक काम किया है. भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘‘अमूल कर्नाटक में प्रवेश नहीं कर रहा है. अमूल और केएमएफ दोनों अपने उत्पाद वाणिज्यिक प्लेटफॉर्म पर बेचते हैं. 2019 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद केएमएफ का कारोबार 10,000 करोड़ रुपये बढ़ गया. 2022 में कारोबार 25,000 करोड़ रुपये का था, जिसमें से 20,000 करोड़ कर्नाटक के किसानों के पास गए.''

गौरतलब है कि अमूल द्वारा बेंगलुरु के बाजार में दूध और दही बेचने की योजना की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया था. मोदी के रविवार को कर्नाटक के दौरे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या उनकी यात्रा का उद्देश्य ‘‘राज्य को लूटना'' है.

मालवीय ने कहा, ‘‘इसका एक कारण है कि भारत क्यों कांग्रेस पर भरोसा नहीं करता है. वे झूठ बोलते हैं. नया दुष्प्रचार अभियान है कि नंदिनी ब्रांड के मालिक कर्नाटक दुग्ध संघ का अमूल के साथ विलय होने जा रहा है.''

उन्होंने कहा कि केएमएफ देश की दूसरी सबसे बड़ी दुग्ध सहकारी संस्था है और इसके महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा तमिलनाडु में डिपो हैं. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘केएमएफ की कुल बिक्री का 15 फीसदी कर्नाटक के बाहर होता है. नंदिनी के उत्पाद सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कई अन्य देशों को निर्यात किए जाते हैं. अमूल और केएमएफ का विलय नहीं हो रहा है.''

नई दिल्ली। शौर्यपथ ।कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज से देशव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. ये देशव्यापी मॉक ड्रिल कल भी होगी. जिसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों के भाग लेने की संभावना है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने आज झज्जर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाएंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सात अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने तथा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आठ तथा नौ अप्रैल को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने की भी सलाह दी थी.

एक निजी चैनल के साथ एक विशेष बातचीत में, स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और अन्य महत्वपूर्ण देखभाल की व्यवस्था की गई है, उन्होंने कहा कि तैयारियों की साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है. कोविड की संभावित चौथी लहर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सतर्क रहने की जरूरत है.

इसी के साथ उन्होंने कहा कि पिछला कोविड म्यूटेशन ओमिक्रॉन का बीएफ.7 सब-वेरिएंट था, और अब एक्सबीबी1.16 सब-वेरिएंट संक्रमण में वृद्धि का कारण बन रहा है, हालांकि उन्होंने ये सब-वेरिएंट बहुत खतरनाक नहीं हैं. देश के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, कई राज्यों ने मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया है, जबकि अन्य ने सावधानी बरतने की सलाह दी है.

हरियाणा और पुडुचेरी ने एहतियात के तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा के स्कूलों में भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. केरल ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवन शैली की बीमारियों वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश ने एक 'उच्च प्राथमिकता' निर्देश जारी किया है, जिसमें अधिकारियों को सभी हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश ने भी नागरिकों से कोविड उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने के अलावा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने को लेकर जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया था.

 

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । शौर्यपथ । 

‘‘स्वच्छ भारत मिशन: एक कदम स्वच्छता की ओर’’ और ‘‘स्वच्छ छत्तीसगढ: मिशन क्लीन सिटी़’’ वाक्य को स्वच्छता दीदियों ने अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है। यूं रोजमर्रा की जिंदगी में आम लोग कहां कुछ कर पाते हैं। अपना घर-गलियां ठीक ढंग ने साफ नहीं करते मगर स्वच्छता दीदियां रोज आती हैं शहर की गलियों में, चाहे धूप हो या बरसात हो। राज्य सरकार स्वच्छता दीदियों को सम्मान के रूप में पारिश्रमिक 6000 रूपये प्रतिमाह दे रही हैं। अच्छी बात है कि इस मानदेय पर स्वच्छता दीदीयां खुश हैं। खुशी-खुशी काम कर रही हैं। स्वच्छता दीदियों की इच्छा शक्ति-हौसला ही मुख्य है, जो रोज शहर को साफ करने के लिए तैयार रहती है और गंदगी को भगा देती हैं। सुबह 8 बजे से दोपहर तक भोजन अवकाश के बाद फिर शाम 4 बजे तक ये लगातार सफाई काम करती हैं। सूखा और गीला कचरा, प्लास्टिक वस्तुएं, कई प्रकार के कचरा को खुशी से निडर होकर योद्धा की तरह साफ करती हैं। झाडू, ई-रिक्शा, ट्रायसायकल स्वच्छता दीदियों के सहायक हैं। मणि कंचन केन्द्र में कचरे का पृथक्करण, पैकेजिंग फिर रिसायकल के लिए फैक्ट्री आदि को भेजना और छत्तीसगढ़ सरकार के नरवा गरूवा घुरवा बारी कार्यक्रम अंतर्गत जैविक खाद निर्माण करना इनके दैनिक कार्यों में शामिल है। नगरपालिका परिषद सांरगढ़ अंतर्गत संचालित मणिकंचन केन्द्र सारंगढ़ में कार्यरत स्वच्छता दीदी संध्या साहनी और धनमती साहनी ने कहा कि हम ये कार्य अपनी फर्ज समझकर खुशी-खुशी करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि हमें रोजगार दिया इसके लिए राज्य सरकार के हम आभारी हैं। उन्होंने हमें ऐसे सफ़ाई सेवा देने के लिए अवसर प्रदान किया।

    समाज, शहर को स्वच्छ रखने की सोचती है और स्वच्छता दीदियां शहर को रोज साफ करती हैं। कथनी और करनी के अन्तर को मिटाने वाली जो शक्ति है वो स्वच्छता दीदियों के बाजूओं में है। छत्तीसगढ़ सरकार और जिम्मेदार नागरिकगण इन स्वच्छता दीदियों का सम्मान करती है। महत्वपूर्ण बात ये है कि ये स्वच्छता दीदियां अपने माटी, मातृभूमि, शहर, राज्य और देश को स्वच्छ रखने के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक सेवा करती हैं। अंबिकापुर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मॉडल को भारत सरकार द्वारा बेस्ट प्रेक्टिस के रूप में सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस मॉडल को राज्य के 165 नगरीय निकायों में मिशन क्लीन सिटी (एमसीसी) : स्वच्छ छत्तीसगढ़ के रूप में लागू किया गया है।

    स्वच्छता दीदियों के कार्यों ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर कई वर्षों तक लगातार प्रथम पुरस्कार दिलाया है। इनमें राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रैकिंग में पहला स्थान पाने पर छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य का सम्मान मिला। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रैकिंग में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर को देशभर में दूसरा और भिलाई नगर को 11वां स्थान मिला। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में छत्तीसगढ़ ने देश के स्वच्छतम राज्य होने का दर्जा प्राप्त किया। नवम्बर 2021 में छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के सर्वाधिक 67 नगरीय निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज-2021 श्रेणी में छत्तीसगढ़ ने बेस्ट स्टेट का अवार्ड जीता है। स्वच्छ भारत अभियान के लिए छत्तीसगढ़ के राजधानी में गूंजती गीत "आओ रे आओ रे... मोर रायपुर" ने प्रसिद्धि पाकर अपना कीर्तिमान बनाया है। इस गीत को दिव्यांग बालिकाओं ने गाया है और बॉलीवुड गायक जावेद अली ने भी गाया है।

कोरिया । शौर्यपथ । 

सहायक खनि अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर बीते बुधवार को ग्राम पंचायत सरईगहना में भंडारण तथा क्रेशर का आकस्मिक निरीक्षण, जांच खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। जांच में पट्टेदार श्री रवि कुमार गुप्ता द्वारा स्वीकृत भंडारण तथा क्रेशर के अलावा अतिरिक्त क्षेत्र पर भंडारण करना पाया गया। उन्होंने बताया कि स्वीकृत भंडारण तथा क्रेशर को खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है। विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता, भंडारणकर्ता के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा आगे भी विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता, भंडारणकर्ता के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)