
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 119 पद्म अवार्ड प्रदान किए. सूची 7 पद्म विभूषण, 10 पद्मविभूषण और 102 पद्म श्री अवार्ड शामिल हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
राष्ट्रपति भवन में आज आयोजित एक समारोह में पद्म अवार्ड प्रदान किए गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया.समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी समारोह में उपस्थित थे.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 119 पद्म अवार्ड प्रदान किए. इस साल की सूची में 7 पद्म विभूषण, 10 पद्मविभूषण और 102 पद्म श्री अवार्ड शामिल हैं.पद्म अवार्ड हासिल करने वालों में 29 महिलाएं हैं. 16 शख्सियतों को मरणोपरांत पद्म अवार्ड से नवाजा जा रहा है.महिला बैडमिंटन प्लेयरपीवी सिंधु को पद्म विभूषण से नवाजा गया है जबकि सिंगर अदनान सामी को पद्म श्री ने सम्मानित किया गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से उनकी बेटी बांसुरी स्वराज और अरुण जेटली की ओर से उनकी पत्नीसंगीता जेटली ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.वर्ष 1954 में शुरू किए गए इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार समाज में विभिन्न तरीके से योगदान देने वाले कई ‘गुमनाम नायकों' को वर्ष 2014 से सम्मानित कर रही है. इन पुरस्कारों के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के ‘उत्कृष्ट कार्य या योगदान' को सराहा जाता है. ये पुरस्कार सभी क्षेत्रों, विषयों जैसे कि कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान व इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग, इत्यादि में विशिष्ट एवं असाधारण उपलब्धियों, सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं.
सूरजपुर /शौर्यपथ/
जिले में उज्जवला गृह योजना अंतगर्त इच्छुक पात्र स्वैच्छिक संगठनों से आवेदन आंमत्रित किया जाना है। जो भी संगठन आवेदन करने के इच्छुक होंगे वे कार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग शाखा प्रथम तल संयुक्त जिला कार्यालय भवन सूरजपुर में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 18 नवम्बर 2021 तक जमा किया जा सकता है।
जगदलपुर /शौर्यपथ/
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से संभागीय आयुक्त कार्यालय बस्तर संभाग के लिए सहायक ग्रेड-03 एवं भृत्य के पदों पर सीधी भर्ती से भरे जाने की स्वीकृति के उपरांत चर्तुथ श्रेणी भृत्य के 03 पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। रिक्त पदों पर भर्ती हेतु बस्तर जिले के पात्र व इच्छुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के वेबसाईट पर आवेदन भरने की तिथि 03 से 25 नवम्बर 2021 तक आनलाईन आवेदन किये जा सकते हैं। चतुर्थ श्रेणी भृत्य के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग 350 रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग 250 रूपए एवं अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांगजन के लिए 200 रूपए जमा करना होगा। पदों के भर्ती के संबंध में आवेदन पत्र नियम, शर्ते एवं विज्ञापन का विस्तृत विवरण विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर के वेबसाइट पर तथा बस्तर संभाग के सभी जिलों के वेबसाइट और आयुक्त कार्यालय के बस्तर संभाग के सूचना पटल पर भी देखा जा सकता है।
स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण को जल्द शुरू करने पर दिया बल
लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल में पंजीयन काउंटर बढ़ाने के दिए निर्देश
धमतरी /शौर्यपथ/
प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर पी.एस.एल्मा समय-समय पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों सहित अस्पताल, स्कूल इत्यादि का औचक निरीक्षण करते रहते हैं। आज इसी कड़ी में कलेक्टर श्री एल्मा ने स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बठेना और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वे सुबह नौ बजे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूल में साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक निर्देश प्राचार्य को दिए। साथ ही यहां 15 लाख 26 हजार रूपए की लागत से स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश मौके पर मौजूद कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को दिए।
इसके बाद कलेक्टर सुबह ठीक 9.30 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर, सबसे पहले ओपीडी का मुआयना किया। यहां डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुए उन्हें समय पर उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने पंजीयन कक्ष का जायजा लिया। पंजीयन के लिए लोगों की सुविधा के मद्देनजर कलेक्टर ने पंजीयन काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने कक्ष क्रमांक 06 को कक्ष क्रमांक 13 में शिफ्ट करने और कक्ष क्रमांक 13 को कक्ष क्रमांक 19 में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि वर्तमान में कक्ष क्रमांक छः में आपातकालीन सेवा के डॉक्टर्स बैठते हैं, जिसे पंजीयन कक्ष बनाया जाएगा। इसी तरह कक्ष क्रमांक 13 में आपातकालीन सेवा के डॉक्टर्स बैठेंगे और कक्ष क्रमांक 19 में ऑफिस और बेड लगाया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर ने पैथोलॉजी लैब और ब्लड बैंक सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने पर बल दिया। इसके अलावा उन्होंने रसोई कक्ष में आवश्यक सुधार करने और निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.यू.एल.कौशिक, आवासीय चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल सलाहकार और कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मौजूद रहे।
सामुहिक समारोह/कार्यक्रम खुले मैदानों में शत-प्रतिशत क्षमता अनुसार किए जाने की अनुमति
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस.एल्मा ने जारी किया आदेश
धमतरी /शौर्यपथ/
कोविड 19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को ध्यान में रख कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस.एल्मा ने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया है। जारी आदेश के तहत जिले में सभी तरह के सिनेमा गृह/हॉल अपनी शत-प्रतिशत क्षमता के अनुरूप कोविड नियमों का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे। सामुहिक समारोह, कार्यक्रम जैसे विवाह इत्यादि खुले मैदानों में अपनी शत-प्रतिशत क्षमता अनुसार आयोजित किए जाने की अनुमति दी गई है। जारी आदेश में यह भी बताया गया है कि बंद हॉल/भवन में सामुहिक समारोह/कार्यक्रम अपनी क्षमता के 50 प्रतिशत के अनुरूप ही कोविड नियमों का पालन करते हुए किए जाने की अनुमति होगी।
गौरतलब है कि 22 सितम्बर को जारी आदेश को विलोपित किया गया है, जिसमें विवाह तथा अन्य आयोजनों तथा कार्यक्रमों में शामिल होने वाले व्यक्तियों की कुल अधिकतम संख्या 150 तथा अंत्येष्टी, दशगात्र इत्यादि मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी। कलेक्टर ने जारी आदेश में साफ तौर पर निर्देशित किया है कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी गाईडलाइन के परिपालन में समय-समय पर जारी आदेशों और निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
जगदलपुर /शौर्यपथ/
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा 09 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाई https//:aissee.nta.nic.in पर आनलाईन भरे जा सकते हैं। अभिभावकों को दस्तावेज अपलोड करने में हो रही परेशानी एवं अभ्यर्थियों के अधिक से अधिक प्रतिभागिता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आनलाईन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि में 05 नवम्बर 2021 तक वृद्धि किया गया है।
मृतक जवानों के प्रति जताई संवेदना
घायल जवानों के बेहतर इलाज के दिये निर्देश
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिङ्गलपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में एक जवान द्वारा फायरिंग की घटना में 4 जवानों की मृत्यु की दुर्भाग्य जनक घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। बघेल ने घटना में मृतक जवानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
: दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है. शुक्रवार से पेट्रोल और डीजल के दाम पूर्व के स्तर पर बने हुए हैं.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
दीवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद देश के कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल डीजल की कीमतों पर टैक्स में कटौती की है, जिसके बाद कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है. इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली है. हालांकि उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. देश के अन्य बड़े शहरों में कटौती के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. शुक्रवार से पेट्रोल और डीजल के दाम पूर्व के स्तर पर बने हुए हैं. मुंबई में भी पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में डीजल 89.79 रुपये और पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है.
उधर पंजाब सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये और डीजल में 5 रुपये की कटौती की है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कटौती का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में ऐसा नहीं हुआ है.
पंजाब में 10 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, CM चन्नी बोले- 70 वर्षों में पहली बार हुआ ऐसा
इससे पहले उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद असम, त्रिपुरा, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और कर्नाटक ने पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त कटौती की घोषणा की थी. साथ ही हरियाणा में भी वैट कम करने का ऐलान किया गया था. यह सभी राज्य भाजपा शासित हैं. हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के शासन वाले कई राज्यों में अभी तक वैट कम नहीं किया गया है.
Petrol-Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल पर कुल टैक्स घटकर 50%, डीजल पर 40% हुआ
देश में हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की रोजाना कीमत का पता करना मुश्किल काम है, ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिये अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत 9224992249 मोबाइल नंबर पर SMS को भेजना होगा. इसके लिए आपको आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके के RSP कोड की जानकारी के बारे में आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल में पेट्रोल-डीजल की आज की जानकारी आपको मिल सकेगी.
छठ का पर्व आस्था का पर्व है, जिसमें सूर्य देवता और छठी मैया की उपासना की जाती है. छठ में सबसे पहले नहाय-खाय फिर खरना और इसके बाद तीसरे दिन ढलते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
छठ पूजा सूर्य देव की आराधना व संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए मनाई जाती है. इस त्योहार को हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. छठ मैया और सूर्य भगवान का यह मुख्य त्योहार करीब चार दिन चलता है. पूजा से पहले घर की अच्छी तरह साफ-सफाई की जाती है. पूजा की शुरुआत से पहले घर में जहां छठ पूजा होनी है, वहां खास तैयारी करनी होती है. इस कमरें में हर किसी को प्रवेश नहीं मिलता है. इस बार छठ पूजा 10 नवंबर, 2021 को है. बता दें कि ये सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. खासकर, बिहार में यह महापर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.
छठ व्रत का महत्व
इस दिन छठी मइया की पूरे विधि-विधान से पूजा जाता है. छठ पर्व के पहले दिन नहाय-खाए दूसरे दिन खरना मनाया जाता है. वहीं, षष्ठी की शाम ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और फिर अगली सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन किया जाता है. मान्यता है कि छठ का व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती है और बच्चों से जुड़े कष्टों का निवारण होता है. माना जाता है कि छठी मइया का व्रत रखने से सूर्य भगवान की कृपा बरसती है.
छठ पूजा के नियम
व्रती छठ पर्व के चारों दिन नए कपड़े पहनें. महिलाएं साड़ी और पुरुष धोती पहनें.
छठी मैया का प्रसाद शुद्धता से बनाना चाहिए. इसे हमेशा ऐसे चूल्हे पर बनाएं, जिसे ताजा लीपा गया हो. अगर गैस पर बना रहे तो स्टोव अच्छी तरह से धो लें. पहले से बने चूल्हे पर कभी प्रसाद न बनाएं.
चार दिनों की छठ पूजा का व्रत रखने वाले व्यक्ति को पलंग या तखत पर सोने की मनाही होती है. वह जमीन पर चटाई बिछाकर सो सकता है और कंबल आदि का प्रयोग कर सकता है.
पूजा के लिए बांस से बने सूप और टोकरी का इस्तेमाल करें.
छठ पूजा के दौरान कभी स्टील या शीशे के बर्तन प्रयोग नहीं करना चाहिए. इस दौरान घर में सात्विक खाना ही बनना चाहिए. प्रसाद बनाते हुए हाथ से कभी नमक भी नहीं छूना चाहिए.
व्रती और घर के सदस्य भी छठ पूजा के दौरान प्याज, लहसुन और मांस-मछली ना खाएं.
जो महिलाएं छठ के दौरान व्रत रख रही हैं, आप उनकी सेवा करें. दरअसल, छठ पूजा का व्रत रखने वाली महिला को बहुत पवित्र माना जाता है, इसलिए छठ व्रत करने वाली महिला की सेवा करना फलदायी माना जाता है.
सूर्य को अर्घ्य से पहले कभी भी भोजन ग्रहण न करें. व्रती लोगों पहले और दूसरे दिन सूर्य को जल देने के बाद ही भोजन करना चाहिए.
छठ पूजा में जब सुबह और शाम का अर्घ्य दिया जाता है उस दौरान आपको तांबे के लोटे का प्रयोग करना चाहिए. सूर्य भगवान को जिस बर्तन से अर्घ्य देते हैं, उसका विशेष ध्यान रखें. व्रती महिलाओं को ये अर्घ्य तांबे के लोटे में ही देना चाहिए.
व्रत रखने वाले शख्स को मांस, मदिरा, झूठी बातें, काम, क्रोध, लोभ, धूम्रपान आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
छठ पर्व के तीन दिनों तक पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करें.
जिस जगह प्रसाद बन रहा, वहां साधारण भोजन भी नहीं बनाना चाहिए. साथ ही उस स्थान पर खाना भी वर्जित है.
पूजा के दौरान वाणी संयमित रखें. घर में झूठे बर्तन, गंदे कपड़ों का ढेर नहीं लगनें दें.
नोटबंदी के ऐलान के बाद देशभर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोगों को नोट बदलने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
आठ नवंबर का दिन देश की अर्थव्यवस्था के इतिहास में एक खास दिन के तौर पर दर्ज है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2016 में इसी दिन रात देश को संबोधित करते हुए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया था. विपक्ष नोटबंदी की तबसे आलोचना करता आ रहा है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नोटबंदी के ऐलान के बाद किए गए ट्वीट को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की.
ब्रायन ने नोटबंदी को अर्थव्यवस्था के लिए 'काला दिन' करार देते हुए ट्वीट में लिखा, "8 नवंबर 2016 की रात नोटबंदी की घोषणा के कुछ घंटों बाद सिर्फ ममता बनर्जी ही पकड़ पाई थीं इससे क्या नुकसान होगा. इसे बेरहम फैसला करार देते हुए पांच ट्वीट किए."
ब्रायन ने नोटबंदी को अर्थव्यवस्था के लिए 'काला दिन' करार देते हुए ट्वीट में लिखा, "8 नवंबर 2016 की रात नोटबंदी की घोषणा के कुछ घंटों बाद सिर्फ ममता बनर्जी ही पकड़ पाई थीं इससे क्या नुकसान होगा. इसे बेरहम फैसला करार देते हुए पांच ट्वीट किए."
नोटबंदी के ऐलान के बाद किए अपने ट्वीट में ममता बनर्जी ने कहा था कि सरकार इस कठोर फैसले को वापस ले. प्रधानमंत्री ने विदेशों से काला धन लाने का जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर पाए हैं इसलिए अपनी नाकामी को छिपाने के लिए यह एक ड्रामा है. यह एक वित्तीय अराजकता है और भारत के आम लोगों पर एक आपदा है."
नोटबंदी के ऐलान के बाद देशभर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोगों को नोट बदलने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा. बाद में सरकार ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए. सरकार ने तर्क दिया कि देश में मौजूद काले धन और नकली मुद्रा की समस्या को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया.