
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग शहर में कांग्रेस की सरकार बनते ही दुर्ग ग्रामीण के विधायक एवं प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा शहर को जोड़ने वाली सडको को चौडीकरण के लिए कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया जिस पर कार्य भी प्रगति पर है किन्तु इसी दुर्ग शहर जो जिला मुख्यालय के साथ साथ प्रदेश के मुख्य मंत्री , गृह मंत्री का गृह जिला भी है में पीडब्ल्यूडी के कार्यो में भारी अनियमितता बरती जा रही है और कार्य एजेंसी द्वारा खुले आम नियमो को ताक में रख कर शहर की जनता को किसी अप्रिय घटना का निमंत्रण दे रही है . वही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता श्रीवास समेत अधिनस्त अधिकारी सभी इस मामले में मौन है .
बता दे कि दुर्ग के नेहरू नगर चौक से पुलगांव चौक तक लगभग 80 करोड़ की लगत से सड़क चौडीकरण का कार्य चल रहा है . इस कार्य के गुणवत्ता की , सुरक्षा की एवं सभी मापदंडो की देख रेख की जिम्मेदारी दुर्ग पीडब्ल्यूडी विभाग की है जिसमे फिल्ड स्तर के इंजिनियर गगन जैन , एसडीओपी ओंगरे एवं कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास की जिम्मेदारी है कि कार्य एजेंसी के कार्यो का निरिक्षण करे , गुणवत्ता की जाँच करे एवं शहर के मध्य से निकलने वाली निर्माणाधीन रोड पर सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए ठेकेदार को समय समय पर अवगत करते रहे किन्तु जब से निर्माण शुरू हुआ है गुणवत्ता की बात तो दुर्ग शहर के मध्य से निकलने वाली निर्माणाधीन सड़क पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये जा रहे है , जगह जगह सडको के बीच बने डिवाईडर पर कोई बेरीकेट नहीं लगे जिसके कारण कही से भी सडको को पार किया जा रहा है , निर्माणाधीन डिवाईडर पर लोहे के सरिये जगह जगह निकले हुए है जिससे दुर्घटना एवं जान जाने का खतरा वाहन चालको के ऊपर बना रहता है , धुल और निर्माणाधीन मटेरियल के ढेर जगह जगह सडको पर नजर आते आम देखे जा सकते है जिस पर कई बार शहर विधायक वोरा द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया किन्तु जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जू नहीं रेंग रही है , कई स्थान पर वाहन डिवाईडर से भी टकरा चुके है जिसके कारण डिवाईडर के कुछ अंश भी टूट गए , पूरा रास्ता धुल मिटटी से सना हुआ है जिस पर भी कोई सकारात्मक कदम जिम्मेदार इंजीनियरों द्वारा नहीं उठाया जा रहा है .
डिवाइडर पर निकले हुए लोहे के सरिये दे रहे दुर्घटना को न्योता
ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी इन अधिकारियों को नहीं है इन रास्तो का ईस्तमाल ये जिम्मेदार अधिकारी भी करते है हाँ ये ज़रूर हो सकता है कि सरकारी गाडी पर वातानुकूलित गाडी पर सफ़र करने वाले ये अधिकारी जनता की परेशानियों से अवगत न हो किन्तु आम जनता जो महीनो से in रास्तो पर मौत से जंग लड़ते हुए सफ़र कर रही उस पर आखिर पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी क्यों मौन है ये समझ से परे है .
क्या कांग्रेसी नेता के रिश्तेदार की कंपनी के कारण मौन है ये अधिकारी ...
सडको के किनारे पड़े वेस्ट मटेरिय से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
शहर में सड़क चौडीकरण के कारण आम जनता परेशान है एवं कई बार शहर विधायक वोरा भी इस बात के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर चुके है किन्तु चर्चा है कि कांग्रेस के बड़े नेता के रिश्तेदार को ठेका मिला हुआ है जिसके कारण ये अधिकारी चाटुकारिता या भय के कारण ठेकेदार के ऊपर कोई सख्त कदम नहीं उठा पा रहे है . अगर ये बात सही है तो क्या आम जनता के जीवन का कोई मोल नहीं है ?
दुर्ग। शौर्यपथ । हिंदुओ के सबसे बड़े त्यौहार दीप पर्व में दुर्ग शहर के कांग्रेसियों की पीड़ा एक बार फिर सामने आई । चर्चा है कि दुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सीएम हाऊस से दीपावली पर्व के लिए उपहार भेजा गया था किंतु यह उपहार कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंचा । अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वही बता सकते है जिन्होने उपहार भेजा था । ये भी हो सकता है कि सीएम हाउस से उपहार नही भेजा गया हो किंतु शहर के एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उपहार भेजा गया किंतु शहर कांग्रेस के कर्ता धर्ता द्वारा यह उपहार दबा दिया गया और कार्यकर्ताओं के बजाए अपने आकाओं की इच्छा अनुरूप वितरण किया गया । कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पीड़ा बताते हुए शौर्यपथ समाचार को सोशल मीडिया द्वारा यह सूचना दी गई । कार्यकर्ता के मेसेज अनुसार अपनी पीड़ा बताते हुए कहा गया कि
क्यो नही, पुरे छत्तीसगढ़ में ऐसे गिने चुने विधानसभा क्षेत्र है जहा के आर्थिक स्थीति से कमजोर महिला, पुरूष कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को इस दिपावली पर हमारे नेताओं से कोई सहयोग, सहायता राशी ना मिला हो..... हमारे मुख्यमंत्री से लेकर बाकि मंत्री एवम् विधायकगण अपने अपने क्षेत्रो के कांग्रेसी कार्यकर्ता से लेकर अन्य पार्टी के कार्यकर्त्ता एवम् आर्थिक स्थीति से कमजोर आम लोगो को भी त्यौहार पर सहयोग राशी, कपड़े, फटाके, मिठाई प्रदान किये जिससे वे अपने परिवार के साथ अच्छे से दिपावली त्यौहार बना पायें।
परन्तु मुख्यमंत्री, ग्रहमंत्री एवम् अन्य दो, चार मंत्रीयों का लोकसभा क्षेत्र कहलाने वाले हमारे शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ना ही कोई मंत्री, विधायक से सहयोग मिला और ना ही मुख्यमंत्री जी द्वारा भेजा गया दिपावली त्यौहार का उपहार कुछ को छोड़ कर बाकियो को मिल पाया....?? अब ये समझ में नही आता सीएम हाऊस से शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिये भेजा गया उपहार आखिर दुर्ग पंहुचने के बाद गायब कैसे हो गया, ऐसा यह पहली बार नही, बीते वर्षो के त्यौहार पर भी येसा ही हाल देखने को मिला था ।
प्रदेश के तीन वर्षो के कार्यकाल में जितना भेद-भाव हमारे शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से किया गया इतना तो प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में देखने को नही मिलेगा..... प्रदेश अध्यक्ष एवम् दाऊजी जितनी जल्दी हो सके इस मुददे पर संक्षान लेना चाहिये..... अन्यथा येसा ना हो कि, आने वाले चुनाव में हम प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव जीतने के बाद भी, मुख्यमंत्री, ग्रहमंत्री, एवम् अन्य मंत्रीयो का जिला कहलाने वाले विधानसभा क्षेत्र से ही हाथ धोना पड़ जाये....... जिस तरह लोकसभा चुनाव देखने को मिला........विनम् निवेदन....... इसे चेतावनी नही, बल्कि निवेदन समझे......?
??? *साधूवाद* ??
कांग्रेस कार्यकर्ता दुर्ग शहर
???????????????
मुख्यमंत्री का प्रदेशवासियों से बड़ा आह्वान
गौ माता की सेवा और चारे के लिए किसानों से पैरा दान की अपील
गोवर्धन पूजा के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण ने हमें एकजुटता और प्रकृति की पूजा का दिया संदेश
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबी गांव की परिकल्पना को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ को हरित क्रांति के साथ-साथ श्वेत क्रांति क्रांति की दिशा में आगे बढ़ना होगा । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसानों की कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लोगों का खेती - किसानी की ओर रुझान बढ़ा है। गांव -गांव में गौठानों के निर्माण और गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ में बरसात की फसल सुरक्षित हो गई है ।अब हमें दूसरी फसल उतेरा और उन्हारी को भी सुरक्षित करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि गांव के राउत फागुन -तेरस तक गाय चराने और रोका छेका को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए काम करें। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवर्धन पूजा के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण ने हमें संगठित रहने और प्रकृति की पूजा का संदेश दिया है। यदि हम एकजुट रहेंगे, तो बड़े से बड़े संकट से पार पा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि खेती -किसानी को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की योजनाओं से प्रदेश में किसानों की संख्या और खेती का रकबा बढ़ा है। समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 22 लाख हो गई है। इसी तरह खेती का रकबा 22 लाख हेक्टेयर से बढ़कर लगभग 28 लाख हेक्टेयर हो गया है। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना से पशुपालकों को बड़ा सहारा मिला है। गोवर्धन पूजा को हम आज राज्य में गौठान दिवस के रूप में मना रहे हैं । छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जो ग्रामीणों और पशुपालकों से दो रुपए किलो में गोबर खरीद रहा है। राज्य सरकार की इस योजना ने पशु पालकों और गोबर संग्राहकों से अब तक 55 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की है और दो रुपए किलो की दर से पशुपालकों के खाते में लगभग 110 करोड रुपए की राशि का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलने लगा है। गौठानों में गोबर की खरीदी से वर्मी कंपोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार करने के साथ-साथ विभिन्न आय मूलक गतिविधियों से हमारी महिला समूह की बहनों ने 80 -90 करोड़ की आय अर्जित की है। वर्मी खाद के उपयोग से फसल की स्थिति अच्छी हुई है । हम जैविक खेती की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रासायनिक खाद को लेकर मारामारी मची हुई है। किसान हलाकान और परेशान हैं। सोसायटियों में रासायनिक खाद न मिलने से वहाँ लड़ाई हो रही है। हमारे राज्य रासायनिक खाद की कमी को हमने वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग कर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि यदि हम वर्मी कंपोस्ट का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन और उपयोग करने लगे, तो राज्य के किसान भाइयों को रासायनिक खाद की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में प्रति दिन ढाई लाख लीटर दूध की जरूरत है,जब कि उत्पादन कम है। डेयरी उद्योग को बढ़ावा देकर इस कमी को पूरा करने के लिए श्वेत क्रांति की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में दूध का उत्पादन बढ़ाकर हम आंगनबाड़ियों, प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के बच्चों को दूध उपलब्ध कराकर कुपोषण को दूर करने में सफल हो सकेंगे । श्वेत क्रांति से स्वस्थ छत्तीसगढ़ के सपने को पूरा किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा, गौर-गौरी पूजा, भाई दूज की शुभकामना देते हुए कहा कि पूरे देश में दिवाली से त्योहारों की शुरुआत हुई है, लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ में 28 अक्टूबर से त्योहारों के आयोजन की शुरुआत हो गई थी । हमने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया ।उसके बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के आयोजन के साथ ही राज्योत्सव का रंगारंग और भव्य आयोजन किया। अब दीवाली त्यौहार मना रहे है।
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा एवं आदिमजाति विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विधायक मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, महापौर रायपुर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रायपुर / शौर्यपथ / परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हर साल प्रदेश की मंगल कामना और शुभ के लिए तथा विघ्नों के नाश के लिए कुश से बने सोटे का प्रहार सहते हैं। आज भी ग्राम जंजगिरी में उन्होंने यह परंपरा निभाई। यहां के ग्रामीण श्री बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटे का प्रहार किया। इससंबंध में ग्रामीण बताते हैं कि यह प्राचीन परंपरा है कि इस तरह सोटे का प्रहार विघ्नों का नाश करने वाला है साथ ही सुख और समृद्धि लेकर आता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि हर साल श्री भरोसा ठाकुर प्रहार करते थे। अब यह परंपरा उनके पुत्र श्री बीरेंद्र ठाकुर निभा रहे हैं। ग्रामीणों से चर्चा में उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा गोवंश की समृद्धि की परंपरा की पूजा है जितना समृद्ध गोवंश होगा उतनी ही हमारी तरक्की होगी। इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा इतनी लोकप्रिय होती है। लोग साल भर इसका इंतजार करते हैं एक तरह से यह पूजा गोवंश के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक भी है। हर साल आप लोगों के बीच मैं सुबह-सुबह पहुंचता हूं और मुझे बहुत खुशी होती है। गोवर्धन पूजा लोक के उत्सव की परंपरा है। हमारे पूर्वजों ने बहुत सुंदर छोटी-छोटी परंपराओं का सृजन किया और इन परंपराओं के माध्यम से हमारे जीवन में उल्लास भरता है। आज आप सबके बीच पहुंचकर और इस हर्षित जनसमूह को देखकर मेरा मन भी हर्ष से भर गया है। गोवर्धन पूजा और गौरा गौरी पूजा मिट्टी के प्रति गहरे अनुराग का उत्सव है। उल्लास से भरे आप लोगों के चेहरे देखकर अनुभव होता है कि हमारा प्रदेश सांस्कृतिक रूप से कितना समृद्ध है और हम इस सांस्कृतिक समृद्धि को किस तरह धरोहर के रूप में सहेजे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अपनी माटी की अस्मिता को सहेजना उसका संवर्धन करना हम सब का कर्तव्य है। कितनी सुंदर परंपराएं हमारे छत्तीसगढ़ की है। इस बात की आशंका थी कि धीरे-धीरे यह परम्परायें कहीं विस्मृत न हो जाएं। ग्रामीणों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने यह संकल्प लिया कि अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को अपनी व्यवस्था में शीर्षस्थ स्थान देंगे क्योंकि परंपरा से हमारा अस्तित्व भी है परंपरा से हमारे मूल्य भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी ग्रामीण संस्कृति के पर्व कृषि को बढ़ावा देने वाले पर्व हैं। पर्व के माध्यम से हम जमीन से जुड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गौरा गौरी पूजा में भी भाग लिया तथा आए हुए लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इतना सुंदर पूजन और इसके पश्चात पर्व के उल्लास की अभिव्यक्ति आप लोग कर रहे हैं। आप लोगों के बीच आना मुझे हमेशा आनंदित करता है और मैं हमेशा इस अवसर का इंतजार करता हूं, इस अवसर पर मैं कामना करता हूं कि हमारा प्रदेश निरंतर तरक्की की राह पर आगे बढ़े। आपके जीवन में खुशियां आए। आपके लिए मैं मंगल कामनाएं करता हूं।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन तिहार पारंपरिक हर्षाेल्लास के बीच धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है । इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ तुलसी, गौरा-गौरी और गोवर्धन पूजा की और गौमाता को खिचड़ी खिलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।
इस अवसर पर वनमंत्री मोहम्मद अकबर, आदिमजाति विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, महापौर रायपुर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित है।
मुख्यमंत्री निवास में देवरी तिहार और गोवेर्धन पूजा के अवसर पर राउत नाचा दल और सुआ नर्तक दल ने आकर्षक धुनों के साथ परंपरागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व सांसद विधायक श्री देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा है कि अल्प आयु में देवव्रत सिंह ने अपनी सरलता सहजता से एक अमिट छाप छोड़ी है। छत्तीसगढ़ ने ऊर्जावान और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि खो दिया है।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने श्री देवव्रत सिंह के शोक संतप्त परिवारजनों, खैरागढ़ की जनता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
- पंचतत्व में विलीन हुए खैरागढ़ विधायक श्री देवव्रत सिंह
- जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दी अंतिम विदाई
राजनांदगांव / शौर्यपथ / खैरागढ़ विधायक एवं पूर्व सांसद श्री देवव्रत सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज खैरागढ़ स्थित शिव मंदिर में किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और अंतिम विदाई दी। खैरागढ़ विधायक श्री देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन से अंचल में शोक की लहर व्याप्त रही। उनका पार्थिव शरीर उनके निवास कमल विहार पैलेस से शहर होते हुए शिव मंदिर लाया गया, जहां उनके सुपुत्र श्री आर्यवर्त सिंह ने मुखाग्नि दी।
इस दौरान उनके परिजन, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री संतोष पांडे, अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण, एसडीएम श्री लवकेश धु्रव एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
- गौठान दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने गौ पूजा की एवं गायों को खिचड़ी खिलाई
- ढोल, नगाड़े एवं राऊत नाचा के साथ गौठान में रहा खुशी एवं उत्सव का माहौल
राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिले में सभी विकासखंडों में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज गौठान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम अंजोरा के वृंदावन गौठान में पारंपरिक विधि विधान से गौ पूजा की एवं गायों को खिचड़ी खिलाई। गौठान में ढोल, नगाड़े एवं राऊत नाचा के साथ धूमधाम से गोवर्धन पूजा का त्यौहार मनाया गया। ग्रामवासियों ने पैरा दान करने का संकल्प लिया। ओम सांई नाथ तथा जय बाबा कुटी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने गौ पूजा की। इस अवसर पर दूध, दही खा के माखन चोर कहायो..., नंद बाबा के नौ लाख गईया..., वृंदावन के कुंज गलियन में सखियन शोर मचाये..., जय-जय सीताराम... जैसे गीतों से गौठान में खुशी का माहौल रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री जीएस धु्रर्वे, उप संचालक पशुपालन डॉ. राजीव देवरस, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, जनपद सीईओ श्री एसके ओझा, मनरेगा के श्री फैज मेनन, बीपीएम श्री सुशील श्रीवास्तव, सरपंच श्रीमती अंजु साहू, सचिव श्री आशुतोष राजपूत, पंच एवं सभापति गौठान समिति श्री संदीप साहू, श्री भूषण साहू, एडीओ श्री बलबीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रायपुर/ शौर्यपथ / दीपावली पर भी स्वास्थ्य की सेवाएं मुस्तैद रही । विभाग द्वारा इसके लिए आपातकालीन सेवाएं और अलग से डॉक्टरों और स्टाफ का रोस्टर तैयार किया गया था । विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए इमरजेंसी चिकित्सकीय सेवा सुचारू रूप से जारी रहीं । इसी कड़ी में दीपावली की रात को मंदिर हसौद स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 6 किलकारियाँ गूंजी जिसमें 3 बालिकाओं और 3 बालकों का जन्म हुआ ।
बीईटीओ सविता साहू बताती हैं,‘’मंदिर हसौद स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (पीएचसी) में स्वास्थ्य सेवाओं की मुस्तैदी के कारण 6 सामान्य प्रसव कराए गए । प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है । सामान्य प्रसव करने में मेडिकल ऑफिसर डॉ.विजयलक्ष्मी अनंत, सिस्टर सपना पलित एवं आया संजीवनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।‘’
मेडिकल ऑफिसर डॉ.विजयलक्ष्मी आनंद कहती है, ‘’त्यौहार अपनी जगह है और जन सेवा अपनी जगह क्योंकि त्यौहार की खुशियों को आगे किया जा सकता है लेकिन जनसेवा उसी समय करनी होती है। गर्भवती महिलाओं के प्रसव होने का समय अगर है तो सेवा पहले है और त्योहार को बाद में मना सकते है ।‘’
तीजन यादव के पति बताते हैं ‘’रात्रि 9 बजे के समय प्रसव पीड़ा शुरू हो गई समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें । तुरंत मितानिन दीदी को फोन लगाया थोड़ी ही देर में सारी व्यवस्था हो गई और अस्पताल ले आए और सामान्य प्रसव हुआ साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ और बच्चे का टीकाकरण भी तुरंत किया गया । दीपावली के दिन त्यौहार छोड़कर हमारी सेवा में सुचारू रूप से लगे समस्त स्टाफ का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं ।‘’
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल ने कहती है, “किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सकीय सेवा सुचारू रूप से जारी रही । दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान होने वाले हादसों के घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा को अलर्ट पर रखा गया था । दीपावली के दौरान आतिशबाजी के चलते घायलों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को, दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके इसके लिए 24 घंटे एंबुलेंस की तैनाती व्यवस्था की गई थी ।“
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल ने लोगों से अपील की है कि “पर्व में बाहर निकलते वक्त अपने चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। यह दो चीजें करके संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है।“
-विधायक एवं महापौर ने गौ माता को खिचड़ी खिलाकर की पूजा अर्चना:
-विधायक ने की गौठान दिवस पर 30 लाख की लागत होने वाले शेड,फेंसिंग और नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन:
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम,राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत निर्मित गौठान में गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले त्यौहार गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप पुलगांव स्थित गोकुल नगर गोठान में आज गोवर्धन पूजा के दिन शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयुक्त हरेश मंडावी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल,एमआईसी सदस्य दीपक साहू,अब्दुल गनी कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान के साथ गौ-माता की पूजा कर गौवंश को खिचड़ी खिलाई जाने की परंपरा को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। गोवर्धन पूजा-गौठान दिवस का कार्यक्रम परम्परागत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया।
विधायक अरुण वोरा ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित गौठान दिवस पर कहा कि छत्तीसगढ़ में दीपावली पश्चात गोवर्धन पूजा की मान्यता तथा परंपरा है। उन्होने कहा कि राज्य शासन की योजना के अंतर्गत नरवा, गरूवा, घुरूवा के तहत गौठान का निर्माण किया गया है। उन्होने कहा कि निर्मित गौठान में पशुधन के लिए शेड, कोटना, चारे, पानी, फेंसिंग, पशुओं का टीकाकरण, नस्ल सुधार सहित अन्य व्यवस्था की गई है।
महापौर धीरज बकलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के इस निर्णण से शहर एवं गांव की संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा मिलेगा। गोठान दिवस को शासकीय स्वरूप देना अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री का यह कदम मूल छत्तीसढिय़ों के स्वाभिमान को जगाने वाला है, जिसमें शहर व गांवों की संस्कृति और परंपराएं रची-बसी हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनके निर्णय को अनुकरणीय बताया।इस कार्यक्रम के मौके पर वार्ड पार्षद हेमेश्वरी निषाद एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,कृष्ण देवांगन, देव सिन्हा, श्रीमती रामकली यादव,विकास यादव,डॉ वसीम शम्स,वीएमएस श्रीमती दामिनी देशमुख,गौठान की संचालिका गायत्री धोटे।