August 03, 2025
Hindi Hindi
जांजगीर - चांपा

जांजगीर - चांपा (255)

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तीसरे सप्ताह इजाफा हो रहा है। गत सप्ताह 2675 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 27 व्यक्तियों की मृत्यु हुई जिनमें से 63 प्रतिशत पुरूष और 37 प्र्रतिशत महिलाएं थीं। 27 में से 22 मरीज ऐसे थे जिन्हे कोई अन्य बीमारी भी थी तथा 5 व्यक्तियों को कोई अन्य बीमारी नही थी। राज्य स्तरीय डेथ आडिट समिति में आज सभी प्रकरणों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि गत सप्ताह दुर्ग जिले में सबसे अधिक सात मृत्यृु,रायपुर जिले में 5 मृत्यु हुई है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 33 प्रतिशत मृत्यु अस्पताल में भर्ती होेने के 24 घंटों के अंदर हुई। 60 वर्ष से अधिक के 13 व्यक्तियों की मृत्यु हुई जबकि 45-59 वर्ष के 12 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
समिति के सदस्य डाॅ ओ पी सुंदरानी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और मृत्यु संख्या कम करने के उददेश्य से ही लोगों से बार-बार कहा जा रहा है कि सर्दी,खांसी ,बुखार आदि के लक्षण दिखने के 24 घंटों के अंदर ही कोरोना जांच कराई जाए। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति जिन्हे कोई दूसरी बीमारी भी है और 60 वर्ष से अधिक के लोगों को बिल्कुल भी लापरवाही नही बरतनी चाहिए। समिति के समक्ष दुर्ग जिले की 57 वर्ष की महिला का प्रकरण रखा गया । महिला केा हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। 16 फरवरी को उन्हे सर्दी,खांसी बुखार आया स्थानीय अप्रशिक्षित चिकित्सक के पास गई और दवाई ली। तबीयत अधिक खराब लगने पर भिलाई के उच्च चिकित्सा संस्थान में भर्ती हुई तब एंटीजेन टेस्ट निगेटिव आया लेकिन टूनाट टेस्ट कराने पर पाजिटिव आया। अस्पताल में तमाम उपचार के बाद भी 5 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई। इसीलिए बार -बार सभी को समझाइश दी जा रहाी है कि कोई भी हल्के लक्षण दिखने पर टाले नहीं और 24 घंटे के अंदर कोरोना जांच कराएं।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जांजगीर ने जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम जांजगीर के पटवारी हल्का नंबर नंबर 10 अंतर्गत शारदा चौक के पास बिना अनुमति अवैध प्लाटिंग, डामरीकृत सड़क, आहता बनाकर कालोनी निर्माण के संबंध में पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। दर्ज प्रकरण में अपना पक्ष स्वयं, अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर जवाब दावा पेश करने 47 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जांजगीर के न्यायालय में 26 मार्च को सुबह 11 बजे से इस प्रकरण में सुनवाई होगी।
प्रकरण में जवाब दावा पेश करने 26 मार्च को सुबह 11 बजे से समय नियत किया गया है। नियत समयावधि के बाद प्राप्त आपत्ति, दावा पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। मामले की सुनवाई हेतु उपरोक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने पर अनावेदक/भूस्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया है लेकिन नोटिस बिना तामिल वापस आ जाने के कारण पुनः समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें सूचित किया गया है।
प्रकरण की सुनवाई के लिए शारदा चौक जांजगीर के पास सेंट्रल सिटी के सभी 47 भू-स्वामी को नोटिस जारी किया गया है। इनमें दिवेन्द्र पिता कमलेश सिंह, केदार पिता धनिराम, मनीष पिता नानक सिंह, अंजना सिंह पति चन्द्रशेखर, विजय पिता मनोहरलाल, कौशिल्या पति दयाराम, गणेशराम वगैरह, नम्रता पण्डे पिता पदमा, प्रफुल्ल पाण्डे पिता जयनारायण, अवधेश पिता चन्द्रिका, अशोक अजय पिता हरनारायण, परमेश्वर, रामसिंह पिता मोहनलाल, राकेश पिता नरेन्द्र, जगदीश पिता तिरीथराम, भागवत, राकेश पिता रामलाल गुप्ता, रामनारायण पिता छोटेलाल, भागवत पिता धनीलाल राठौर, वीरेंद्र कुमार पिता होरिलप्रसाद, रामप्रसाद पिता दयाराम, नाबालिक अजय कुमार पिता रामकुमार, लक्ष्मी प्रसाद पिता लखनदास, उषा बाई पति कृष्णकुमार, भधुश्वर पिता कन्हैयालाल, त्रिलोकचंद पिता रामकुमार, जगदीश प्रसाद पिता बनारसीलाल, रामायण पिता छोटेलाल, रामकिंकर पिता इतवारीराम, विष्णु कुमार शरद कुमार पी.मातादीन, अजय पिता बालकराम, सूरज प्रसाद पिता रामप्रसाद, सरस्वती पीटीआई बलदाऊ प्रसाद, रमेश कुमार पिता भागीरथी, सूरज प्रसाद पिता रामप्रसाद, हेमलता पिता सुशील कुमार, छोटेलाल पिता सहसराम, राजकुमारी पति कोमल प्रसाद, प्रकाश अग्रवाल पिता नवल किशोर, बालाजी पिता रामनाथ सिंह, गुरमीत पिता हरबंस, विनोद कुमार पिता सत्यनारायण, अब्दुल सलीम पिता अब्दुल वहाब, देवमती पति सोनाउराम रात्रे, बालाजी बालचंद सिंह पिता रामनाथ सिंह, सविता पति विष्णु शर्मा और मनहरण जगदीश महेश पिता बिसाहू।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर कोविड-19, के संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहने वालों के विरुद्ध जिले भर में चालानी की कार्रवाई की जा रही है ।
इस क्रम में सक्ति नगर पालिका द्वारा 8 मार्च तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 1454 लोगों के विरुद्ध चालानी की कार्रवाई करते हुए 1,45,400 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत सारागांव द्वारा 591 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 51,345 रूपए की वसूली की गई। चांपा नगर पालिका के अंतर्गत 731 मास्क नहीं पाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई और 96,100 रूपए की वसूली की गई।
कार्रवाई नगरीय निकाय, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना, 2 गज की दूरी और हाथों की नियमित स्वच्छता जरुरी है। जिला प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड-19, प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कृषि विज्ञान केन्द्र, जांजगीर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान और सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त महिलाओं को सम्मानित कर किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. आर.एन. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं आज कृषि के क्षेत्र में पुरूषों से आगे है और कदम से कदम मिलाकर चल रही है। महिलाएं वर्तमान में राष्ट्रअध्यक्ष जैसे पदों को सुशोभित कर रहीं हैं। आज चांद तक पहूंच चुकीं हैं और नित नई बुलंदियों को छू रहीं हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय कंवर, निदेशक आरसेटी ने कहा कि महिलाएं आज कृषि, प्रौद्योगिकी, सूचना एवं प्रसारण सहित हर विधा में निपुण हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि वैज्ञानिक डा.राजीव दीक्षित ने महिलाओं को उन्नत उद्यानिकी प्रौद्योगिकी अपनाने मशरूम उत्पादन से पोषण आहार की प्रति पूर्ति के साथ आय अर्जित करने की वैज्ञानिक तकनिकियों पर सारगर्भित चर्चा की, डा. एस.के. सूर्यवंशी ने दलहन तिलहन अपनाने की बात कही तथा बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी अपनाने को कहा। डा. रंजीत मोदी ने महिलाओं को कृषि का आधार बताते हुए क्राॅप डाक्टर एवं आईएफसी राईस एप की उपयोगिता एवं महत्ता बताया। प्रगतिशील महिला कृषक श्रीमती सुशीला गबेल ने महिलाओं को अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु किचन गार्डनिंग एवं उन्नत वैज्ञानिक तकनिकियों को अपनाने की अपील की।
वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सुमन खरे ने महिलाओं को रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने की अपील के साथ अपने बच्चों को शिक्षित बनाने का संकल्प दिलाते हुए महिलाओं एवं छात्राओं को गुड टच ,बेड टच की परिभाषा, संविधान प्रदत्त अधिकारों को बतलाई।
कार्यक्रम में जिले के प्रगतिशील महिला कृषकों, समाज सेविकाओं, आरसेटी के कौशल प्रशिक्षणार्थियों एवं ग्राम जर्वें आदर्श गोठान के महिला समूहों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में केन्द्र के समस्त वैज्ञानिक, प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं अधिकारी तथा कर्मचारियों सहित महेश्वरी उपासक, प्रमोद डहरिया, प्रतिक साहू का विशेष योगदान रहा।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने अकस्मिक मृत्यु के तीन प्रकरणों में राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पामगढ़ तहसील के ग्राम मुलमुला की कुमारी श्यामता यादव की सर्पदंश मृत्यु होने के कारण उनके निकटतम वारिस पिता संतोष कुमार यादव, ग्राम भुईगांव के  साहेबलाल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नि श्रीमती सतरूपा बाई और तहसील जैजैपुर के ग्राम बर्रा के  जनेश्वर सिंह सिदार की सर्पदंश से मृत्यु होन पर उनके निकटतम वारिस पिता बंसत सिदार को राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि की स्वीकृति दी है।

  जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 11 मार्च को जांजगीर-चांपा जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 11 मार्च को दोपहर 1 बजे जांजगीर पहुंचेंगे। 1.45 बजे जांजगीर से व्हाया कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल- के वी के ऑफिस पिसौद होते हुए 2 बजे नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पीथमपुर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 2.30 बजे पीथमपुर से प्रस्थान कर 2.45 बजे चांपा आएंगे। 3.45 बजे चांपा से प्रस्थान कर 4 बजे सक्ती ब्लाक के ग्राम तुर्री पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ महंत शाम 4.30 बजे तुर्री से रवाना होंगे और 5 बजे सक्ती पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 6 बजे सक्ती से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जैजैपर के लोगों को मिली कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी, सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन,

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में आज जैजैपुर जनपद पंचायत मुख्यालय में फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामाग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया। खंड मुख्यालय जैजैपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।
सर्वश्री हरदी के हरि खूंटे, काशीगढ़ के दिलहरण चंद्रा, जैजैपुर के धनेश्वर साहू गलगलाडीह के दिलीप चंद्रा, तुषार के इंद्रकुमार, नंदेली के अनिल, रमेश व जगलाल सौरा सहित विभिन्न गांवो से आए लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों का सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। धान का उचित मूल्य मिलने से किसानों में आर्थिक समृद्धि आई है। उन्होंने राज्य सरकार की सभी वर्गों के विकास के लिए संचालित योजनाओं को किसान और गरीबों का हितैषी बताया।
राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से युवा वर्ग भी खेती किसानी में रूचि लेने लगे हैं। गत वर्षों की तुलना में पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, राजीव मितान क्लब, स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री हाॅट बाजार योजना, गढ़कलेवा योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना सहित विभिन्न योजनाओं आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी मे महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, वेटनरी विभाग के सत्यपाल चन्द्रा, स्वास्थ्य विभाग के पी.एस. खुंटे सहित अन्य अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

महात्मा गांधी नरेगा से खोदी गई निजी डबरी से मिल रहा भरपूर पानी, खेती बाड़ी के साथ कर रही हैं मछलीपालन का कार्य

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / उम्र के जिस पड़ाव में बसंती बाई हैं उस पड़ाव पर कई महिलाएं अपने घरों में आराम से रहती है, लेकिन वे उन महिलाओं में से हैं, जो कुछ अलग करने का जज्बा रखती हैं। 68 वर्षीय बसंती बाई को यही जज्बा उन्हें अन्य महिलाओं से अलग करता है। वे जानती हैं कि महिलाएं समाज की आधार होती हैं- हम महिला दिवस के मौके पर उनकी मेहनत, उनकी लगन और उनके आत्मविश्वास को सलाम करते हैं।
हम बात कर रहे हैं पामगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत हिर्री की रहने वाली श्रीमती बसंती बाई की। वे बताती हैं कि 6 साल पहले उनके पति स्व. श्री नारायण प्रसाद खन्ना की मृत्यु होने पर उनके परिवार का भार उनके ऊपर आ गया था। 3 बेटों की जिम्मेदारी के साथ ही उन्हें अपनी खेती-किसानी भी देखनी थी। उन्होंने हौंसला बनाए रखा और अपने परिवार के साथ आत्मविश्वास के साथ खड़ी रही। यही शक्ति थी कि उन्होंने अपने खेतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से निजी डबरी निर्माण कराने की ठानी। उनके इस आत्मबल का भरपूर साथ दिया मनरेगा ने। निजी डबरी निर्माण में उनके परिवार ने भी कार्य किया। यहीं कार्य को लेकर उनके परिवार की एकता थी कि जल्द ही उनके खेत में निजी डबरी का निर्माण हो गया। जिसके एक ओर उन्हें मनरेगा से मजदूरी प्राप्त हुई तो दूसरी ओर बारिश का पानी संरक्षित करने के लिए निजी डबरी। श्रीमती बसंती बाई कहती हैं कि खेत बिना पानी के ही खाली पड़े रहते थे तो उनके मन में एक अजीब सी ठीस बनी रहती थी, पर कहते है कि जहां चाह होती है वहीं पर राह बन जाती है। उन्होंने भी अपनी राह को बनाया और महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से हितग्राहीमूलक कार्य निजी डबरी को अपने खेत में वर्ष 2018 में पूर्ण कराया। पहली ही बारिश में डबरी में पानी भर गया, जिससे उन्होंने साल भर अपने खेतों में धान की फसल को पानी दिया। इसके साथ ही उन्होंने डबरी के किनारे पर सब्जी-बाड़ी एवं डबरी में मछली पालन का काम शुरू किया। उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा उन्हें आर्थिक मजबूती के रूप से मिला। आज सालाना वे 50 से 60 हजार रूपए की अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं, जिससे उनके परिवार का पालन-पोषण बेहतर हो रहा है।

जाजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ चरण दास महंत ने आज शिवरीनारायण मंदिर में भगवान नर-नारायण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली , सुख-समृद्धि व उन्नति की कामना की। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं मठ प्रमुख राजेश्री डाॅ महन्त रामसुन्दर दास ने उनका आत्मीय स्वागत किया। राजेश्री महन्त ने साल, श्रीफल, भगवान शिवरीनारायण का तैल चित्र भेंट किया।
इस अवसर जिला पंचायत उपाघ्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, विवेक सिसोदिया, इंजीनियर रवि पांडे, राघवेंद्र सिंह, गरियाबंद की श्रीमती ममता राठौर, सुश्री नंदिनी , राजेंद्र यादव, पिंटू भट्ट, शिव शंकर सोनी, कमलेश सिंह, देवेश सिंह ,पूर्णेन्द्र तिवारी , धीरेंद्र बाजपेई जी, शत्रुघ्न दास महंत ,संतोष शर्मा, रामविलास राठौर, मुख्तियार सुखराम दास , राम तीरथ दास श्री ,त्यागी महाराज, निर्मल दास वैष्णव, मनोज खरे ,शकुंतला खरे, श्रीमती सरिता साहू, बृजेश केसरवानी, प्रिंस शर्मा, अभिषेक स्वर्णकार, नंद कुमार चंद्रा, परमेश्वर राठौर, परमेश्वर निर्मले सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिले के 882 ग्रामों और शासकीय दफ्तरों में नल कनेक्शन और टेप नल के लिए 125 करोड़ 49 लाख रुपए की कार्ययोजना

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज नगर पंचायत सारागांव में अपने निवास स्थल से -"जल जीवन मिशन" के तहत के 3 प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सर्वश्री मनहरण राठौर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, देवेश सिंह, विवेक सिसोदिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, एसडीएम सुभाष राज सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सुरेन्द्र चंद्रा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 55 लीटर प्रति व्यक्ति गुणवत्ता युक्त पेयजल हर घर में टेप नल के माध्यम से उपलब्ध करवाना है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2023 तक ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में नल कनेक्शन एवं सभी शासकीय संस्थानों में टेप नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाएगा। मिशन के तहत जिले के 882 ग्रामों में जल मिशन मिशन के तहत 125 करोड 49 लाख 28 हजार रूपये की कार्य योजना तैयार की गई है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)