
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिपं उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, सांसद प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सचिव गजेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
सामान्य सभा में पूर्व बैठक पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए सदस्यों को की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। बैठक में खाद्य विभाग के एजेंडा पर चर्चा करते हुए सदस्यों को वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में कुल कितने नवीन राशन कार्ड जारी किए गए, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 2016 से अब तक कुल कितने हितग्राहियों को लाभ दिया गया इस संबंध में जानकारी दी गई। सदस्यों ने कहा कि राशन कार्ड को लेकर लगातार ग्रामीणों की समस्याएं सामने आ रही हैं, इसलिए जरूरी है कि राशन कार्ड बनाने को लेकर विकासखण्डवार, ग्राम पंचायतवार शिविर लगाकर समाधान किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जनपद पंचायतवार जानकारी दी गई। जिले में कितने हितग्राहियों को भुगतान किया गया, कितने का शेष है इसके संबंध में जानकारी दी गई। सदस्यों ने चर्चा करते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों को भुगतान नहीं हुआ है उनको भुगतान किया जाए। पंचायत विभाग के द्वारा एकल हस्ताक्षर के संबंध में की गई कार्यवाही से सदस्यों को अवगत कराया गया। महात्मा गांधी नरेगा के तहत सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों जो स्वीकृत, निर्माणाधीन एवं अप्रारंभ हैं उनकी जानकारी दी।
सहकारिता विभाग के तहत नई सोसाइटी व पूर्व में संचालित सोसाइटी में जिले में कितने कर्मचारियों की भर्ती की गई के संबंध में जानकारी दी गई। सदस्यों ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में अनियमितता की लगातार शिकायत आ रही है, उन्हें दूर किया जाए। लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई गई सड़कों की मरम्मत की जानकारी दी गई। सदस्यों ने कहा कि सड़कों की समय सीमा में मरम्मत नहीं होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत की जाए। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए स्कूल की मरम्मत के संबंध में चर्चा हुई। सिंचाई विभाग जांजगीर के द्वारा जानकारी दी गई कि नहरों के माध्यम से सिंचाई की जा रही है। सदस्यों ने कहा कि सिंचाई विभाग के बड़े जलाशयों की खुदाई मनरेगा के माध्यम से की जाए।
वहीं कृषि विभाग के अधिकारी ने जिले में खरीफ फसल सिंचाई, किसानों को खाद व बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। सदस्यों ने कहा कि अगर कहीं पर भी कृषि विभाग से संबंधित उपकरणों का वितरण किया जाता है तो संबंधित जिला पंचायत सदस्यों को इसकी जानकारी दी जाए। साथ ही सदस्यों ने कहा कि बीज वितरण किया जाता है और उसका उपयोग संबंधित द्वारा नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा पानी टंकी व पाइप लाइन ग्राम पंचायत गढ़गोढी व केरीबंधा में किये गये कार्य के संबंध में जानकारी दी गई। महिला बाल विकास विभाग के एजेंडे जिले में रेडी टू ईट में अन्य समूह को प्रभार दिये जाने पर चर्चा। वहीं हिंद एनर्जी कोलवासरी बलौदा के द्वारा दी गई गलत जानकारी को लेकर कार्यवाही करने कहा गया।
इसी तरह खनिज विभाग के तहत रेत खदान व अवैध ईंट भट्ठे के संबंध में चर्चा करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। बैठक मंें जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती कुसुम कमल किशोर साव, लखन लाल साहू, गणेशराम साहू, राजकुमार साहू, गणेश राम साहू, धरमलाल भारद्वाज, श्रीमती शिवकुमारी रात्रे, दिलेश्वर साहू, श्रीमती सुष्मिता सुमित प्रताप सिंह, इंजी. प्रदीप पाटले, उमा राजेन्द्र राठौर, श्रीमती जयाकांता हरिशंकर राठौर, श्रीमती माधुरी टेकचंद चंद्रा, श्रीमती इंद्रा राजेश लहरे, गगन जयपुरिया, श्रीमती विद्या सिदार, श्रीमती हरिप्रिया रूपेश वर्मा, श्रीमती साक्षी युगल किशोर बंजारे, टिकेश्वर सिंह गबेल, श्रीमती रामबाई सिदार, श्रीमती कविता चंद्रकुमार पटेल एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्थायी समिति के सभापति एवं जिपं सीईओ गजेन्द्र ंिसह ठाकुर मौजूद रहे। बैठक का पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, जिला पंचायत में आय-व्यय के अनुमोदन पर चर्चा, जनपद पंचायत जैजैपुर ग्राम पंचायत किकिरदा के सचिव सीताराम कर्ष के स्थानांतरण को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा जनपद पंचायत डभरा ग्राम पंचायत ओडेकेरा के सचिव रूपराम राठिया एवं सरपंच के जांच की कार्यवाही के संबंध में सदन का अवगत कराया गया। वहीं जिला पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के खातों के आय-व्यय से समिति को अवगत कराया गया।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर जिला पंचायत सीईओ ने उपस्थित बैंक अधिकारियों से कहा कि विभिन्न विभागों से शासकीय योजनाओं के तहत भेजे गए प्रकरण स्वीकृति करते हुए कार्यवाही की जाए। विगत सोमवार को आयोजित बैठक में एजेंडावार बैंक अधिकारियों से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय विभागों से बैंक के माध्यम से सीडी रेसो बढ़ाया जाए व ऋण वितरण किया जाए। शासकीय योजनाओं में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, जिला अंत्यावसायी एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रमुख हैं। इन योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को बैक से आसानी से ऋण मिल जाता है, जिससे वे स्वरोजगार की ओर अग्रसर होते है। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को कहा कि जो भी प्रकरण भेजे जाते है उन्हें नियमानुसार दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत पूर्ण करते हुए स्वीकृत किया जाए। उन्होंने योजनाओं के तहत भेजे गए ऋण प्रकरणों के प्रस्तावों को लक्ष्य के अनुसार स्वीकृति के लिए विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवेदकों का सहयोग करने कहा। बैठक में विभागीय अधिकारी सहित बैंक अधिकारी मौजूद रहे।
महिला समूहों से रूबरू चर्चा कर आजीविका संवर्धन के लिए किया जागरूक
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बम्हनीडीह विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अफरीद, लखाली, रिसदा गोठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें आजीविका संवर्धन के प्रति उन्हें जागरूक किया और बेहतर कार्य करने की सीख दी।
जिपं सीईओ ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी के तहत गोठान का निर्माण किया जा रहा है। जिले में इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि सभी विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें और गोठानों की गतिविधियों का सतत रूप से मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि गोठान में गायों के लिए नियमित रूप से चारा, पानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जाएं। उन्होंने उद्यान, कृषि एवं विटनरी विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से मानीटरिंग करने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि गोठानों के माध्यम से गोबर की खरीदी अनवरत जारी रहे, ताकि समूह की महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में खाद तैयार करने के लिए गोबर उपलब्ध हो सके। उन्होंने मचान बनाकर गायों के लिए पर्याप्त पैरा सुरक्षित रखने कहा।
इस दौरान उन्होंने अफरीद में समूह की महिलाओं के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट टैंक के माध्यम से बनाई जा रही जैविक खाद के संबंध में समूह की महिलाओं से जानकारी ली। इसके अलावा रिसदा एवं लखाली में भी जैविक खाद एवं सब्जी बाड़ी, निरमा पाउडर तैयार करने वाली समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन की दिशा में जागरूक किया। इस दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुबेर उरेती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि सरपंच, सचिव आदि मौजूद रहे।
युवा समूह को किया प्रेरित-
जिपं सीईओ ठाकुर ने ग्राम पंचायत अफरीद की गोठान में युवा समूह के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने युवा समूह के द्वारा लगाई गई सब्जी बाड़ी को देखकर कहा कि युवाओं के आगे आने से निश्चित ही गांव का विकास होता है। उन्होंने इस दौरान अफरीद, लखाली एवं रिसदा में समूह की महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में एवं गोठान में किस गतिविधि का करना चाहते हैं, इस संबंध में जानकारी दीं । उन्होंने कहा कि मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरीपालन, मशरूम की गतिविधियों से जुड़कर बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 07 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की तहसील डभरा के ग्राम कानाकोट के श्री मीजूराम यादव की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नि श्रीमती सावित्री, तहसील बलौदा के ग्राम बोकरेल निवासी श्रीमती सूरज बाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पति श्री लगनु धनंहार, तहसील जैजैपुर के ग्राम करही की कुमारी सीमा केंवट की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मां श्रीमती फुलेश्वरी केंवट, ग्राम खैरझिटी के पासे कुमारी उर्फ दिव्या यादव की लू लगने के कारण मृत्यु होने उनके निकटतम वारिस पिता श्री मोहितराम, ग्राम पाड़ाहरदी निवासी श्रीमती जलबाई चन्द्रा की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पुत्र श्री रामाधार चन्द्रा, तहसील पामगढ़के ग्राम बिलारी निवासी श्रीमती साधमति साहू की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पुत्र श्री सुरेश कुमार साहू और ग्राम खरखोद के श्री बलराम की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पुत्र श्री सोनाराम को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय मे आयोजित समय सीमा की बैठक मे कहा कि कोविड टीकाकरण का द्वितीय चरण आज से प्रारंभ हो गया है। द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस, जेल, पंचायत और नगरीय निकाय के अधिकारियों कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नही है। किसी भी प्रकार के भ्रम या अफवाहों पर ध्यान ना दें। चिकित्सा अधिकारियों से संपर्क कर सही जानकारी प्राप्त करें और अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को भी टीका से संबंधित सही जानकारी से अवगत कराएं। कलेक्टर ने कहा कि बारी आने पर विभाग प्रमुख सबसे पहले टीका लगवाएं।
कलेक्टर ने कहा कि प्रथम चरण के छुटे हुए अधिकारियों कर्मचारियों के टीकाकरण दो दिन में पूर्ण कराने की जिम्मेदारी सीएमएचओं और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी की है। राजस्व, पुलिस, जेल, पंचायत और नगरीय निकाय के संबंधित जिला अधिकारी पहले टीकाकरण कराएं और अपने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का शतप्रतिशत टीकाकरण करवाकर इसकी सूचना जिला कार्यालय को दें।
कलेकटर ने बताया कि टीकाकरण के लिए पंजीकृत अधिकारी,कर्मचारी जिले के किसी भी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका लगवा सकते हैैं। जिले में कुल 35 टीका करण केन्द्र संचालित है।
अवैध निर्माण संबंधी शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करें-
कलेटर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करें। राज्य सरकार ने कालोनी निर्माण संबंधी अनुमति और भूमि आबंटन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। निर्माणकर्ता निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सिंगल विन्डो सुविधा का लाभ लेकर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में सीएमएचओं ने अवगत कराया कि गर्भवती महिलाओं और प्रसव के बाद छः महिना तक स्तनपान कराने वाली महिलाओं कों छोड़कर सभी फ्रन्ट लाईन कार्यकर्ताओं का वेक्सीनेशन किया जा रहा है। बारी आने पर वेक्सीनेशन अवश्य करायें। टीकाकरण के लिए पंजीकृत अधिकारियों -कर्मचारियों को एसएमएस सूचना की आवश्यकता नहीं है। बैठक में जिला पंचायत सीईओं गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर द्वय श्रीमती लीना कोसम, एस.एस. पैकरा सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जांजगीर- चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला चिकित्सालय जांजगीर परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र में कोविड-19,का टीका लगवाकर टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है । अपनी बारी आने पर स्वेच्छा से टीकाकरण केंद्र आकर टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद टीकाकरण केन्द्र में आधा घंटा डाॅक्टरों की निगरानी में रूकें और चिकित्सक की अनुमति के बाद प्रस्थान करें।
इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर प्रथम चरण में किए गए टीकाकरण की जानकारी ली। डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया ने भी आज कोविड-19,का टीका लगवाया। सीएमएचओ डाँ. एस आर बंजारे ने बताया कि टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ आज से हुआ है। द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस, जेल, पंचायत और नगरीय निकाय के अधिकारियों, कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में छूटे हुए हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण जारी रहेगा ।
उन्होंने बताया कि जिले में 60 टीकाकरण केंद्र प्रस्तावित है। जिसमें से 35 केंद्र प्रारंभ हो चुके हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ की वैक्सीन लगाई जा रही है-
छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ टीके उपलब्ध कराए गए हैं। ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं। इन सब की जानकारी कोविड पोर्टल में एंट्री की गई है। टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना या आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए राज्य स्तर से लेकर टीकाकरण स्थलों तक एईएफआई (एडवर्स इवेंट फालोइंग इम्यूनाइजेशन ) प्रबंधन प्रणाली सुदृढ़ की गई है।
28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना आवश्यक-
वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा। कोविड-19, के टीके मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगाए जा रहे हैं। टीका लगाने के बाद हितग्राही को आधे घंटे निगरानी कक्ष में रखा जाता है। टीका लगाने में कोई शंका, डर नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसमें इनएक्टिव वायरस का उपयोग किया गया है। टीकाकरण के दौरान सिविल सर्जन डाँ. अनिल जगत, जिला टीकाकरण अधिकारी डाँ. पुष्पेन्द्र लहरे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
आजीविका संवर्धन के लिए समूह की महिलाओं को किया जागरूक,
मालखरौदा जनपद पंचाय तयत के चरौदा एवं सोनादुला गोठान का किया निरीक्षण,
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को मालखरौदा विकासखण्ड के चरौदा एवं सोनादुला की गोठान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला समूह से चर्चा करते हुए उनके द्वारा लगाई गई सब्जी बाड़ी एवं अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। गोठान में लगाई गई बाड़ी से उन्होंने टमाटर एवं बैंगन एवं अन्य सामग्री को खरीदकर समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए आजीविका संवर्धन की दिशा में समूह की महिलाओं को जागरूक भी किया।
नवपदस्थ ज़िला पंचायत सीईओ के द्वारा जिले के गोठान का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को जहां उन्होंने नवागढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत धनेली में बन रहे गोठान और ग्राम महंत में गत दिनों अतिक्रमण से खाली जमीन का जायजा लिया, इसके अलावा अमोदा गोठान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने समूह की आय बढ़ाने बेहतर योजना तैयार करने कहा।
उन्होंने डभरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पुटीडीह एवं रामभांठा के गोठान का निरीक्षण किया। इसी तारतम्य में उनके द्वारा शनिवार को मालखरौदा का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने चरौदा गोठान का जायजा लेकर समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई सब्जी बाड़ी को देखा। समूह की महिलाओं द्वारा बैंगन, टमाटर, बरबट्टी, करेला आदि सब्जी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। समूह की महिलाओं से जिपं सीईओ के द्वारा टमाटर एवं बैंगन खरीदकर उन्हें प्रोत्साहन राशि दी। इसी तरह उनके द्वारा सोनादुला गोठान में समूह के द्वारा की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया।
इस दौरान समूह की महिलाओं से उन्होंने फिनाइल, साबुन एवं अगरबत्ती खरीदकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान चरौदा में उन्होंने समूह के लिए मछली पालन के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों से जैसे बकरीपालन, मुर्गीपालन, सब्जी बाड़ी जैसे कार्यों से महिला समूहों को अधिक से अधिक जोड़कर आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य करने कहा। उन्होंने नियमित रूप से गोबर खरीदी की जानकारी ली। गोबर से वर्मी कम्पोस्ट टैंक के माध्यम से बनाई जा रही खाद का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एस.पोयाम सहित विभागीय अधिकारी, गोठान समिति के सदस्य मौजूद रहे।
नियमित रूप से करें मॉनीटरिंग
जिपं सीईओ ने गोठान का निरीक्षण करते हुए संबंधित महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने कहा। साथ ही उन्होंने उद्यान, कृषि एवं वेटनरी विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से गोठान की मॉनीटरिंग करने कहा।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि: शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मालखरौदा विकासखंड के ग्राम नगझर निवासी श्री मनहरण-हुलेश्वरी यादव को गत दिवस 50,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। यह चेक अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने प्रदान करते हुए दिव्यांग दंपत्ति को सुखद गृहस्थ के लिये शुभकामनाएं दी।
उपसंचालक समाज कल्याण टीपी भावे ने बताया कि मनहरण यादव वर्तमान में कवर्धा जिले के सिंघनपुर स्थित शासकीय दृष्टिबाधित विद्यालय में शिक्षा कर्मी के पद पर पदस्थ है। आयकर दाता नहीं होने के कारण उसे निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ दिया गया। मनहरण की पढ़ाई शासकीय योजना के तहत बिलासपुर के विशेष दिव्यांग विद्यालय में संपन्न हुई। मनहरण यादव ने कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए निःशक्तजन विवाह योजना गृहस्थ की शुरुआत में दिव्यांगों के लिए बहुत उपयोगी है। राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों के कल्याण एवं उनके विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। उन्होंने दिव्यांगजनो से अपील करते हुए कहा है कि वे आगे जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ें।
उल्लेखनीय है कि निःशक्तजन विवाह योजना के तहत जिले में वर्ष 2018-19 में 45, वर्ष 2019-20 में 45 और वर्ष 2020-21 में 41 दम्पत्तियों को इस योजना का लाभ मिला है। योजना अंतर्गत 40 प्रतिशत व 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता से ग्रसित दिव्यांगो को इस योजना का लाभ मिलता है। दिव्यांग हितग्राही आयकर दाता की श्रेणी में न हो। दम्पत्ति के एक निःशक्त होने पर 50 हजार और दोनो के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की विवाह प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत जांजगीर-चांपा की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 10 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / संचानालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार पोषण अभियान के तहत खाद्य सुदृढ़ीकरण तथ सूक्ष्म पोषक तत्व विषय पर जन आंदोलन एवं आईईसी गतिविधियों का आयोजन अंतर्विभागीय समन्वय द्वारा फरवरी माह में किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य ,स्वच्छता ,पोषण दिवस, दीवाल लेखन, मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार, स्व-सहायता समूहों की बैठक एवं पोषण वाटिका निर्माण संबधी गतिविधियों का आयोजन अंतर्विभागीय समन्वय से किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा गया है।
जांजगीर-चापा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन आदेश जारी किया है । जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया को पामगढ़ एसडीएम की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं पामगढ़ एसडीएम अनुपम तिवारी को जिला मुख्यालय में पदस्थ करते हुए डिप्टी कलेक्टर डहरिया के सभी प्रभार सौंपे गए हैं।
इसी प्रकार शिवरीनारायण के प्रभारी तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत को कलेक्टर कार्यालय के भू अभिलेख शाखा में पदस्थ किया गया है। जांजगीर के प्रभारी तहसीलदार प्रकाश चंद साहू को शिवरीनारायण का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया है। बलौदा के प्रभारी तहसीलदार अतुल वैष्णव को जांजगीर के प्रभारी तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ /जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के तत्वावधान में आज प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी युवाओं को दी गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि लीड बैंक अधिकारी श्री पी देहरी ने बैंकिंग कार्यप्रणाली व स्वरोजगार योजनाओं के ऋण प्रकरणों के बैंक द्वारा निराकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।
ग्रामीण विकास कल्याण समिति तखतपुर के अध्यक्ष संतोष शुक्ला के द्वारा युवकों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। आवेदन के साथ लगने वाले प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया तथा उद्यम के चयन प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही मार्केट सर्वे एवं उत्पाद के विक्रय संबंधी बे बारे में बताया। महाप्रबंधक बीपी वासनिक के द्वारा स्वरोजगार के संबंध में विस्तार से बताया। आवेदकों के ऋण प्रकरण में दस्तावेजीकरण की जानकारी दी गयी और युवकों का मार्गदर्शन किया गया।
प्रबंधक श्रीमती राजेश्वरी शर्मा ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी दी। योजनाओं के मार्जिनमनी अनुदान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा ऋण प्रकरण स्वीकृत किए जाने पर कार्यालय को सूचना देने के उपरांत आवेदकों को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। प्रशिक्षण उपरांत संबंधित प्रकरण में मार्जिन मनी अनुदान का वितरण संबंधित बैंकों को किया जाता है। प्रबंधक विजय कारे ने युवकों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1560 टीकाकरण केंद्र ,36 ट्रांजिट और 30 मोबाइल टीम गठित,
अभियान को सफल बनाने कलेक्टर ने की समाज के सभी वर्ग के लोगों से अपील
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। जिले के 0 से 5 वर्ष के 2,35,752 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के प्रथम दिन 31 जनवरी को बूथों में और इसके बाद अगले दो दिन छुटे हुए बच्चों को घर घर संपर्क कर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कलेक्टर यशवंत कुमार ने 31 जनवरी से तीन दिन तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान को सफल बनाने समाज के सभी वर्गों के लोगों से अपील की है।
कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आज जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर ने टीकाकरण अभियान की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। टीकाकरण सत्र के दौरान कोविड-19 , से सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल, निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित के निर्देश दिये।
सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि टीकाकरण के लिए कुल 1560 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1394 केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में और 166 शहरी क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं । इसके अलावा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 36 ट्रांजिट दल और 30 मोबाइल दल का गठन किया गया है
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 2 लाख 35 हजार 752 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें शहरी क्षेत्र के 37,300 और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,98,492 बच्चे शामिल हैं । प्रत्येक टीकाकरण बूथ में दो से तीन कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत मोबाइल टीमों द्वारा भ्रमण कर स्लम बस्ती मजदूरी करने वाले अलग बसाहट, ईट भट्ठा , गिट्टी खदान , फैक्ट्री के पास रहने वाले बसाहट आदि में रहने वाले बच्चों को मोबाइल यूनिट के द्वारा 31 जनवरी को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बंजारे ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की तैयारी में कोविड-19, के लक्षण वाले व्यक्तियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। टीकाकरण केंद्र पर एक समय में अधिकतम 5 लाभार्थी न्यूनतम 2 गज की दूरी का पालन करते हुए उपस्थित हो सकेंगे। टीकाकरण के दौरान को कोविड से सुरक्षा संबंधित समस्त निर्देशों का पालन करने कहा गया है । कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र लहरे, डाँ मिरी, महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, जिला शिक्षा अधिकारी केएस तोमर, एसडीएम जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान , चांपा एसडीएम सुभाष राज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में 1,82,785 किसानों से 7,93,673 मेट्रिक टन धान का उपार्जन, अब तक 97.24 प्रतिशत धान की खरीदी पूर्ण,
जांजगीर-चाम्पा / शौर्यपथ / जांजगीर-चांपा जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से अब तक 97 प्रतिशत से अधिक किसानों से धान की सुब्यवस्थित ख़रीदीं की जा चुकी है। किसानों को खरीदे गए धान के एवज में अब तक 1,477 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार केे मार्ग दर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में पंजीकृत 1,88,425 कृषकों में से अब तक लगभग- 1,82,785 किसानों से लगभग -7,93,673 मिट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है जो खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में तय उपार्जन लक्ष्य का - 97.24 प्रतिशत है।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में अब तक लगभग 97. 01 प्रतिशत पंजीकृत कृषक समर्थन मूल्य पर अपने धान का विक्रय कर चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक जिले के शेष किसानों से धान उपार्जन की प्रक्रिया जारी रहेगी। जिले में धान बेचने वाले कृषकों को विक्रय किये गये धान के एवज में अब तक- 1,477 करोड़ रूपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है। मिलर्स द्वारा कुल 3,72,213.56 मिट्रिक टन धान का उठाव का उठाव किया जा चुका है। उपार्जन केंद्रों से संग्रहण केन्द्रों को - 1,83,788.60 मेट्रिक टन धान प्रदाय किया गया है।