October 04, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4807)

रिसाली / शौर्यपथ / एक हजार से भी ज्यादा एक्टीव केस वाले रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में संक्रमण को कम करने आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने छोटी से छोटी बिन्दु को टास्क में लेकर कार्य करने निर्देश दिए है। अधिकारियों से कहा कि जहां कोरोना संक्रमित रह रहे है वहां से निकलने वाले कचरा को सावधानी पूर्वक कलेक्शन कर निष्पादन करे। उन्होने आने वाले माह को चुनौती के रूप में लेने कहा।
गुरूवार की देर शाम नगर पालिक निगम के आयुक्त ने विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर कोरोना की समीक्षा की। इस दौरान जांच में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली गिरावट होने पर और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि संक्रमण फैलने वाले चीजों में फोकस करते कहा कि जहां कोरोना संक्रमित निवास कर रहे है वहां से निकलने वाले कचरों को अलग रख निष्पादन किया जाए। आयुक्त ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगने वाले शिविर में भी ध्यान रखे। मेडिकल वेस्ट को खुले स्थान में न फेकने दे। बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू प्रभारी कार्यपालन अभियंता बी के सिंह, उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, एस के सिंह भदौरिया, गोपाल सिन्हा, राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
जहां मृत्यु वहां सेनेटाइज 2 से 3 बार
आमतौर पर निगम के प्रत्येक वार्ड में सेनेटाइज कराया जा रहा हैं आयुक्त ने उन क्षेत्र में विशेष फोकस करने कहा जहां कोरोना की वजह से मौत हुई है। सेनेटाइज कार्य के लिए 3 की जगह 4 ट्रैक्टर आरक्षित करने के निर्देश दिए।
मुक्तिधाम का होगा विस्तार
रिसाली मुक्तिधाम में एक साथ 8 शव का अंतिम संस्कार करने प्लेटफार्म बना है। वर्तमान में शव की संख्या बढऩे पर आयुक्त ने प्लेटफार्म बढ़ाने और बारिश के समय लकड़ी कंडा को रखने अतिरिक्त शेड बनाने निर्देश दिए।
पेयजल शुद्धता पर रखे नजर
आयुक्त ने जल जनित रोगों पर नियंत्रण रखने निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि वे सार्वजनिक जल स्त्रोत जहां का पानी पेय जल के लिए उपयोग किया जाता है वहां नजर रखे। हर सप्ताह जल शुद्धता जांचने अधिक से अधिक पानी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे।
मई में शुरू होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारी
केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के आधार पर प्रदेश में भी 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को अनिवार्य रूप से टिका लगाया जाएगा। आयुक्त ने वर्तमान स्थान पर चल रहे टिकाकरण केन्द्र की संख्या बढ़ाने कहा। साथ ही केन्द्रों में संपूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए।
स्ट्रीट वेंडर की बनेगी सूची
आयुक्त ने स्ट्रीट वेंडर (फल, सब्जी, दूध) विक्रेता की सूची तैयार कर जांच करने निर्देश दिए। साथ ही वार्ड वार घुमने वाले स्ट्रीट वेंडरों का निगम के अधिकारी मोबाइल नंबर भी नोट करेंगे। ताकि कोरोना संक्रमण फैलने पर कांटेक्ट में आने वालों तक आसानी से पहुंचा जा सके।

दुर्ग / शौर्यपथ / शहर के सबसे बड़े सुपेला स्थित आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां के कुछ व्यापारी आपदा की इस घड़ी को कमाई के अवसर में तब्दील करने से चूक नहीं रहे हैं। मंडी परिसर में सुबह के वक्त जुट रही भीड़ से कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के प्रयास को झटका लग रहा है।
दुर्ग जिले में कोरोना के बेकाबू रफ्तार को नियंत्रित करने 6 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावी है। हालांकि 20 अप्रैल से ठेले पर फेरी लगाकर सब्जीए फल और किराना सामान बेचने निश्चित समयावधि तक छूट दी गई है। लेकिन सब्जी व्यवसाय के लिए शर्त रखी गई है कि किसान अपनी ऊपजाई सब्जी और भाजियों को फेरी लगाकर बेचेंगे। बावजूद इसके आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी में कुछ व्यापारी नियम और शर्तों का बेखौफ अंदाज में उलंघन कर रहे हैं।
बताते हैं आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी में 120 के करीब व्यापारी अपना कारोबार करते हैं। लॉकडाउन लगने के बाद सौ के करीब व्यापारी कारोबार को विराम देकर घर में बैठे हैं। लेकिन लगभग 20 व्यापारी आपदा के इस दौर में कमाई को प्राथमिकता देकर लॉकडाउन का उलंघन कर रहे हैं। इससे सब्जी मंडी में लग रही भीड़ कोरोना संक्रमण के रोकथाम में जुटी प्रशासन के प्रयास को विफल कर सकती है।
ऐसा नहीं कि लॉकडाउन का उलंघन कर व्यवसाय करने वाले कुछ थोक सब्जी व्यापारी आकाशगंगा मंडी तक ही सीमित हैं। बल्कि वे चिल्हर विक्रेताओं को बेचने के बाद बची सब्जियों को अपने घर ले जाकर भी कारोबार कर रहे हैं। ऐसे व्यापारियों में रामनगर मुक्तिधाम के पास पिंटू, कोकला, आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी के रामकेवल कंपनी व मेनी मोर पीपुल, मिलन चौक केम्प -2 के मनोज गुप्ता, राजा गुप्ता व सुरेश सिंह, फरीद नगर मैदान के पास मुरारी साव, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में तीरथ भिवगड़े, अजय वर्मा और शांति नगर में भरत गौर शामिल हैं।
गौरतलब रहे कि कोरोना संक्रमण को लेकर दुर्ग जिला और खासकर भिलाई शहर अभी भी काफी अधिक संवेदनशील बना हुआ है। कोरोना संक्रमण रोकने के सारे उपाय असफल रहने से जिला प्रशासन को लॉकडाउन का अंतिम विकल्प अपनाना पड़ा है। शुरू में 6 से 14 अप्रैल तक घोषित लॉकडाउन को क्रमश: पहले 19 और फिर 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। शासन प्रशासन किसी तरह कोरोना संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रण में लाने की कोशिश में जुटा हुआ है। ऐसे में आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी के कुछ व्यापारियों के द्वारा जनहित के बजाय स्वयं के आर्थिक हित को महत्व दिए जाने से कोरोना नियंत्रण के प्रशासनिक प्रयास को झटका लग रहा है।
पावरहाउस फल मंडी में भी बुरा हाल
पावरहाउस फल मंडी में भी आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी जैसी स्थिति के चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने की संभावनाओं को झटका लग सकता है। फल मंडी में सुबह काफी अधिक भीड़ लग रही है। इसमें पुराने फल व्यापारी तो रहते ही हैं। साथ में लॉकडाउन में अपने परम्परागत काम धंधे से वंचित लोग भी फेरी लगाकर कमाई करने के इरादे से खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। इसके चलते लॉकडाउन की धज्जियां तो उड़ रही है। साथ ही साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है।
प्रशासन को कराया गया अवगत: रवि
आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष रवि जॉन सिंह ने अग्रदूत के पूछने पर बताया कि लॉकडाउन में मंडी में कारोबार नहीं किया जाना चाहिए। कुछ चुनिंदा व्यापारी कारोबार कर रहे हैं। इस बात से जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भिलाई शहर अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील बना हुआ है। ऐसे में आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी में लोगों का आना जाना कोरोना संक्रमण को देखते हुए खतरे से खाली नहीं है।

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई श्रमिक सभा (एच.एम.एस) भिलाई के अध्यक्ष एवं सेल के एनजेसीएस के सदस्य एच.एस.मिश्रा ने कहा कि सेल प्रबंधन अपनी टालमटोल की नीति और हठधर्मिता की नीति को त्याग कर मीडिया में नेट में डालकर स्पष्ट करे। 23 अप्रेल 2021 की मीटिंग भी कोरोना महामारी के चलते किस ढंग से होती है कह नहीं सकते, इसलिए जो 15 प्रतिशत एमजीबी, 35 प्रतिशत पर्क, 9 प्रतिशत पेेंशन, अंशदान व 2017 से एरियर्स की मांग है उस पर समझौता करें, बार-बार मीटिंग बुलाना और लोगों का समय खराब करना यह धोखेबाजी है। जिससे सेल के सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है यह प्रबंधन को पता भी है। अगर जो उचित मांग है उसे प्रबंधन द्वारा नहीं माना गया तो 6 मई 2021 को एच.एम.एस यूनियन, एटक, सीटू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स, ई.मो.यु, एक्टू यूनियन आदि भिलाई में हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। आज भिलाई के डायरेक्टर इंचार्ज ने सोशल मीडिया में कहा है कि श्रमिकों की जीवन रक्षा हमारी प्राथमिकता है। तब मैं उनसे निवेदन करता हूं कि सेक्टर 9 अस्पताल में जाकर व्यवस्था सुधारें व इलाज की अच्छी वयवस्था कराएं।
लोगों द्वारा बताया जाता है कि सेक्टर 9 अस्पताल में सप्लाई का मजदूर ऑक्सीजन का नौब खोलता है वह बंद करता है, बंद करने की जगह पर खोल देता है, और कभी-कभी खोलने की जगह पर बंद कर देता है। जिसके चलते सैकड़ों भिलाई इस्पात के कर्मचारी व अधिकारी मौत के मुंह में चले गए। अत्यंत दुखद बात है। उसके बाद भी प्रबंधन की मॉनिटरिंग और व्यवस्था सही नहीं हो पा रही है। पुन: डायरेक्टर इंचार्ज से निवेदन है इसे संज्ञान में लेकर सेक्टर- 9 अस्पताल की व्यवस्था डॉक्टरों को सलाह दें कि कोविड मरीज को समय रहते देखभाल करें और अपने कर्तव्य का निर्वाह करें। डायरेक्टर इंचार्ज चेयरमैन से बात कर अनुरोध करें की कोविड से मृत्यु को प्राप्त होने वाले कर्मचारियों के परिवार के लोगों को कोल इंडिया की तरह तत्काल 15 लाख रू भुगतान करें, तथा परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दिलाने में सहयोग करें। अंत में एच.एस.मिश्रा ने कहा कि समय रहते प्रबंधन चेत जाए अन्यथा 6 मई की हड़ताल के बाद भी अगर प्रबंधन को होश नहीं आएगा तो अनिश्चितकालीन हड़ताल सेल में होगा।

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना काल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर की जनहित के प्रति संजीदगी देखते बन रही है। आपदा की इस घड़ी में श्री बंछोर अपने संज्ञान में आने वाले हर किसी के जरूरत और समस्या का निवारण तत्काल करा रहे हैं।
कोरोना काल में चिकित्सा सुविधाओं से लेकर अन्य कईं जरुरतों को लेकर इन दिनों लोगों की दिक्कत बनी हुई है। ऐसे में न केवल दुर्ग जिले के लोगों की अपेक्षा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास से यथासंभव मदद मिलने को लेकर बढ़ गई है। ऐसे जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर एक अच्छे मददगार साबित हो रहे हैं।
मनीष बंछोर के पास इन दिनों काफी अधिक फोन आ रहे हैं। फोन करने वाले ज्यादातर लोग कोई न कोई समस्या बता रहे हैं। किसी को अपने और परिवार के सदस्य के बेहतर उपचार की सुविधा चाहिए तो कोई लॉकडाउन लगने से दूसरे तरह के दिक्कत से राहत चाहता है। ऐसे लोगों को श्री बंछोर त्वरित मदद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे आम लोगों के फोन पर मिल रहे शिकायत और समस्या को पूरी प्राथमिकता के साथ दूर कर वापस फोन लगाकर कार्यवाही से अवगत करा रहे हैं।

दुर्ग / शौर्यपथ / लॉकडाउन में दुकाने बंद होने के निर्देश के बाद भी कुछ लोग हरकतो से बाज नहीं आ रहे है, निगम की मोबाइल टीम ने आज बेधड़क सुपर बाजार का आधा शटर खोलकर सामान देने वाले सुपर बाजार में दबिश दिए और तत्काल बंद कराकर जुर्माना वसूल किए। लॉकडाउन में नियमों की अवहेलना करने वालों पर निगम की मोबाइल टीम सख्त कार्यवाही कर रही है। निगम क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर दुकान व घर से सामान बेचने वालों से अर्थदंड लेकर कार्रवाई कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है हर व्यक्ति नियमों का पालन करते हुए कोरोना को हराने में अपनी सहभागिता दे। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने मोबाइल टीम लगातार निगम क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर रही है। कहीं भी भीड़ जुटने या चोरी चुपके सामान देने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है।
ठेले में घूम-घूम कर फल, सब्जी बेचने के लिए दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया है, इसके बाद भी देर शाम तक पॉवर हाउस चौक, नंदिनी रोड, बापूनगर, कैलाश नगर, बालाजी नगर, सेक्टर 01, सेक्टर 02 क्षेत्र में सड़क किनारे ठेला लगाकर सामान बेचने वालों से अर्थदंड वसूला गया समायावधि के बाद विक्रय नहीं करने की समझाईश देकर छोड़ा गया। आज नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 लोगों से 3900 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसमें कोमल ठाकुर से 200 रुपए, असलम से 200 रुपए, ओमप्रकाश से 200 रुपए, रिंकू से 400 रुपए, उमेश साहू से 200 रुपए, राधे से 100 रुपए, गोलू से 100 रुपए, वैभव से 100 रूपए, रामलाल सोनकर से 200 रुपए, रमेश मिश्रा से 200 रुपए एवं सुपर बाजार से 2000 हजार रुपए सहित 11 लोगों से 3900 रुपए जुर्माना लिया गया।

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना के इस कठिन समय में सकारात्मक बात यह है कि सेवाभावी संस्थाएं आगे बढ़कर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपना योगदान कर रही हैं। आज गुरुकुल फाउंडेशन के जयंत पांडे, सुबोध ठाकुर, के. सत्यनारायण की ओर से स्वास्थ्य विभाग को 10 सीपेप मशीन सौंपी गई। इस दौरान अपर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक, सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, कोविड नोडल प्रभारी डॉ. सुगम सावंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने गुरुकुल फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना के इस कठिन समय में हेल्थ सर्विसेज को बेहतर करने के लिए सामाजिक संस्थाओं की ओर से जितनी मदद मिलेगी, मरीजों को उतनी ही अधिक राहत मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि सीपेप मिनी वेंटिलेटर की तरह काम करता है। इसे जंबो सिलेंडर से जोड़ दें तो छह घंटे तक लगातार आक्सीजन की आपूर्ति कर सकता है।

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना की बीमारी से लड़ कर स्वस्थ हुए भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है और व्यवस्थाओ का निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे है . जनप्रतिनिधि को लगातार अपने बिच पा कर क्षेत्र की जनता खुश है वही कोरोना वारियर्स जो दिन रात मरीजो की देखभाल कर रहे है उनके लिए भी एक गौरव भरा क्षण होता है जब क्षेत्र का जनप्रतिनिधि उनके बिच आ कर उनका हाल चाल जाने और उनकी बातो को सुने .
यही कार्य कर रहे है भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव . विधायक देवेंद्र यादव लगातार कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने और इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास में जुटे हैं। वे लगातार हर रोज विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। अस्पतालों की व्यवस्था देख रहे हैं और जो कमी है उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। समय पर बेड मिल सके। इसके लिए भी लगातार जुटे है। इसी के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव गुरूवार को भिलाई के तीनों टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। टीकाकरण केंद्र सुपेला, सेक्टर 7 और खुर्सीपार तीनों जगह बारी-बारी के पहुंच कर तीनों की जगह की व्यवास्था देखे। टीका करण का पूरा प्रोसेस देखने के साथ ही यहां आने वाले लोगों से मिले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए सब से मुलाकात कर बारी-बारी से सभी का हालचाल जाना। लोगाें को कोई परेशानी न हो। टीका करण के बाद आधा घंटे तक लोग आराम से बैठ सके, पानी आदि की व्यवस्था का जायजा लिया।
साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने इन टीकाकरण केंद्रों में सेवा देने वाले मेडिकल स्टाफ से मिले। उनका हालचाल जाना और उनके कार्यों की तारिफ और उनका हौसला अफजाई किया। विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ लगातार सेवा दे रहे हैं। जब से टीकारण शुरू हुआ है। तब से वे बिना छुट्टी मारे लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे इमानदारी से सेवाभाव से जनता की सेवा करने वाले मेडिकल स्टाफ का दिल से आभार जताया।

दुर्ग / शौर्यपथ / चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर में मरीजों की जल्दी रिकवरी हो रही है! ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों की संपूर्ण देखभाल की जा रही है! मरीजों को उनकी चिकित्सा की आवश्यकता अनुसार उचित उपचार दिया जा रहा है! जिससे मरीज को शीघ्र स्वस्थ होने में सहायता मिल रही है! इसी प्रकार की कहानी कस्तूरी बाई साहू की है! कस्तूरी बाई साहू मूलतः बलोदा बाजार की निवासी है जोकि दुर्ग में अपने रिश्तेदार के पास रह रही है! उन्हें 17 तारीख को चंदूलाल कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था! जब उन्हें लाया गया था तब उनका ऑक्सीजन लेवल 85 से नीचे था! सीटी लेवल 25 में से 13 था! जिससे खतरा बना हुआ था! फीडिंग भी जीरो था, भोजन की मात्रा शरीर में नहीं होने से मेडिकल टीम के लिए उपचार देना बड़ी चुनौती थी! महिला के शरीर में भोजन न होने से पूरी तरह कमजोरी आ गई थी! वह डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन की पेशेंट भी है! इनके भर्ती होने के बाद इन्हें मेडिसिन दी गई और उपचार प्रारंभ किया गया! अब वह स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है! ऑक्सीजन की फैसिलिटी होने से मरीज को जल्द रिकवर होने में मदद मिल रही है!
डॉक्टर इशांत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जब कस्तूरी बाई साहू को कचांदूर लाया गया था तब उनकी स्थिति बहुत नाजुक थी! तुरंत भर्ती लेकर उपचार शुरू किया गया! महिला का फीडिंग जीरो था! तब उन्हें फ्लूड के माध्यम से भोजन और दवाई देने का निर्णय लिया गया! दिन में चार बार इस पद्धति को अपनाया गया! एंटीवायरल थेरेपी की शुरुआत की गई! उपचार प्रारंभ करने के दिन से ही महिला के शरीर में चमत्कारिक प्रभाव नजर आया! और वह केवल पांच दिनों में स्वस्थ होकर घर लौट गई! उनके परिजन ने चर्चा ने बताया कि कोरोना वारियर्स ने मरीज का पूरा ध्यान रखा, उनकी जरूरतों के मुताबिक उन्हें ट्रीटमेंट दिया, बुजुर्ग होने के साथ ही डायबिटीज की बीमारी होने से जल्दी रिकवरी होना आसान नहीं था!
उन्होंने बताया कि कोविड पेशेंट के लिए ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है! सही समय पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया! मेडिकल टीम का बेहतर उपचार प्राप्त होने से अब वह स्वस्थ होकर घर पर है!
प्रत्येक वार्ड में कूलर और आरओ वाटर की व्यवस्था चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर में मरीजों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है! कुछ दिन पूर्व ही विधायक श्री देवेंद्र यादव ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी! निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी स्वयं उपस्थित रहकर पूरी व्यवस्था की बागडोर संभाल रहे हैं! जिससे व्यवस्थाओं में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है! जोन आयुक्त पूजा पिल्ले ने बताया कि मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केयर सेंटर के प्रत्येक वार्ड में कूलर एवं आरओ वाटर की व्यवस्था की गई है! गर्मी के मौसम को देखते हुए इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं!

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी में कोविड के दौरान हुए कर्मचारियों की मृत्यु के पश्चात परिवारजनों को अनुकम्पा नियुक्ति एवं मेडिकेल सुविधा जारी रखने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है। पत्र लिख कर जल्द आवश्यक कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग किए हैं।
विधायक यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे संज्ञान में आया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा कोविड 19 से पीड़ित बीएसपी कर्मचारियों की मृत्यु पश्चात उनके आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान नहीं किया जा रहा है। साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल इत्यादि से मृतक बीएसपी कर्मियों के आश्रित परिजनों का नाम पृथक कर दिया जा रहा है। विधायक देवेंद्र यादव ने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र में आगे लिखे हैं कि ज्ञात हो कि केंद्र शासन के अन्य उपक्रम जैसे कोल फील्ड, रेल्वे इत्यादि में कार्यरत कर्मचारी का उक्त संक्रमण से मृत्यु पश्चात अश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।
इसलिए भिलाई नगर विधायक यादव ने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अनुरोध किया है कि कोविड 19 से पीड़ित बीएसपी कर्मी के निधन के पश्चात आश्रित परिवार में किन्ही एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति एवं परिवार के अन्य सदस्यों को मेडिकल एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाए। इसके लिए विधायक यादव ने इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से निवेदन किया है कि वे इस विषय पर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही करें और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)