
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में तीज, त्यौहारों की एक समृद्ध परम्परा है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति के सरंक्षण और संर्वधन के लिए प्रदेश में हरेली, तीजा, माता कर्मा जयंती, छठ पूजा और विश्व आदिवासी दिवस के दिन न केवल सार्वजनिक अवकाश की शुरूआत की है, बल्कि इन लोक पर्वों के महत्व से आने वाली पीढ़ी को जोड़ने के लिए इन्हें जन सहभागिता से पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। स्थानीय त्यौहारों को जन सहभागिता के जोड़कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति का संवर्धन एवं संरक्षण करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार पोला एवं तीज को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। हरेली पर्व की तरह ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर इन दोनों पारम्परिक त्यौहारों को व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा।
पोला व तीज पर्व के लिए मुख्यमंत्री निवास में विशेष तैयारियां की गई हैं और तीज मना रही माताओं एवं बहनों की स्वागत के लिए ये पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति रिवाज के अनुसार साज सज्जा की गई है। मुख्यमंत्री निवास में पहले पोला पर्व का आयोजन होगा। इस मौके पर नंदी बैल की पूजा की जाएगी, इसी के साथ ही यहां पर तीजा महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। तीजा महोत्सव के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से तीजहारिन माताओं एवं बहनों को मुख्यमंत्री निवास के लिए आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर बहनों द्वारा करूभात खाने की रस्म पूरी की जाएगी और छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ का पोरा तिहार मूल रूप से खेती किसानी से जुड़ा पर्व है। खेती किसानी में बैल और गौवंशी पशुओं के महत्व को देखते हुए इस दिन उनके प्रति आभार प्रकट करने की परंपरा है। छत्तीसगढ़ के गांवों में इस पर्व में बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है। उनकी पूजा की जाती है। इस मौके पर घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदी बैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं। घरों में ठेठरी, खुरमी, गुड़चीला, गुलगुला, भजिया जैसे पकवान तैयार किए जाते हैं और उत्सव मनाया जाता है। इस पर्व के अवसर पर बैलों की दौड़ भी आयोजित की जाती है।
छत्तीसगढ़ में तीजा (हरतालिका तीज) की विशिष्ट परम्परा है, तीजहारिन महिलाएं तीजा मनाने ससुराल से मायके आती हैं। तीजा मनाने के लिए बेटियों को पिता या भाई ससुराल से लिवाकर लाते है। छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व की इतना अधिक महत्व है कि बुजुर्ग महिलाएं भी इस खास मौके पर मायके आने के लिए उत्सुक रहती हैं। महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए तीजा पर्व के एक दिन पहले करू भात ग्रहण कर निर्जला व्रत रखती हैं। तीजा के दिन बालू से शिव लिंग बनाया जाता है, फूलों का फुलेरा बनाकर साज-सज्जा की जाती है और महिलाएं भजन-कीर्तन कर पूरी रात जागकर शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं।
- आवाज़ नहीं सुन रहे शिक्षाधिकारी की गुमशुदगी का पोस्टर लेकर पहुँचें विद्यार्थी
- बजाया सिटी और ढपली, किया शंखनाद, शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग शालेय शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। हिन्दू युवा छात्र मंच (एचवाईसीएम) ने इसका नेतृत्व किया। विद्यार्थियों ने शिक्षाधिकारी को निद्रा से जगाने प्रदर्शन में सनातन संस्कृति के अनुरूप शंखनाद किया। सिटी बजाया और ढपली बजाकर कड़ा विरोध-प्रदर्शन किया। जिला शिक्षाधिकारी की गुमशुदगी का पोस्टर लेकर विद्यार्थी पहुँचे और जमकर नारेबाजी की। विभाग में हुई तमाम धांधली और भ्रष्टाचार के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों को ज्ञापन सौंपा गया।
हिन्दू युवा मंच की छात्र इकाई हिन्दू युवा छात्र मंच ने शुक्रवार को दुर्ग के जिला शिक्षा विभाग में उग्र प्रदर्शन किया। छात्र मंच के प्रचार-प्रसार प्रभारी प्रिंस तिवारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना 'शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल' में बीते दिनों धांधली हुई है। योजना के तहत जिले के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर विद्यार्थियों के दाखिले तक में भ्रष्टाचार हुए हैं। अपात्र लोगों को नियम ताक पर रखकर स्थान दिया गया, जिनकी वजह से जरूरतमंद और पात्र उम्मीदवार योजना से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में विभाग के संलिप्त अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए, अन्यथा छात्र शीघ्र की उग्र आंदोलन करेंगे। साथ ही निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की चेतावनी दी गई।
इस दौरान मंच के पदाधिकारियों और विद्यार्थियों ने विरोध स्वरूप शंखनाद किया, सिटी बजाय और ढपली बजाकर प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया।
इस अवसर पर संगठन प्रमुख गोविंदराज नायडू, महामंत्री राजेश शर्मा, छात्र मंच के प्रदेश प्रभारी श्रीकुमार नायर, जिला प्रभारी आलोक खापर्डे, कार्यक्रम प्रभारी अमिताभ वर्मा, छात्रमंच के जिला संयोजक शिबू सोनी, जिला महामंत्री शिवम मिश्रा, सहसंयोजक नीरज देवांगन, सानिध्य चंद्राकर, राज गुप्ता, रोशन राजपूत, योमेश सोनी, ओमप्रकाश साहू, देवेंद्र साहू, खेमलाल सेन, यश गुप्ता, कृष्णा चौहान, शीतल सागरवंशी, कृषभ दास, बलराम पांडे, अंकित दुबे, निरंजन सिंह राजपूत, पंकज चौधरी, जग्गू ठाकुर, तुषार सिंह राजपूत, राम देवांगन, दल्लू यादव, राजा बैरागी, टीकू निषाद, विकास तांडी व अन्य विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
राजनांदगांव / शौर्य्पथ / जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने बताया कि राजनांदगांव शहर की सबसे पुरानी जय भवानी व्यायाम शाला जो की सन् 1973 से संचालित है और कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय भारत्तोलन खिलाड़ी देने वाली संस्था है। इसी व्यायामशाला में भारत्तोलन करने वाली राष्ट्रीय भारत्तोलन खिलाड़ी कुमारी कोमल गुप्ता 1 सितम्बर को कोन बनेगा करोड़पति में प्रसिद्ध कलाकार श्री अमिताभ बच्चन के साथ नजर आयेगी। अप्रैल माह में केबीसी में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कुमारी कोमल में गुप्ता को के.बी.सी. से कॉल आया था जिसके बाद से उन्हें बहुत से चयन प्रणाली से गुजरना पड़ा कोमल गुप्ता शहर के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर रवि गुप्ता की पुत्री है। केबीसी में चयन होने के बाद कुमारी • कोमल गुप्ता भोपाल गई जहां पर उन्होंने सारे प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी जगह केबीसी में सुनिश्चित की आगे अमित आजमानी ने बताया है कि कोमल शुरू से ही काफी समझदार एवं मेहनती रही है। कोमल अनेकों बार राष्ट्रीय भारत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल ला चुकी है। कोमल खेल के साथ- साथ पड़ाई में भी उतनी ही तेज है और बहुत हद तक उनका यहीं अंदाज उन्हें केबीसी के मंजर तक लेकर गया। कोमल खेल से जुड़ी एवं बाहरी गतिविधियों का वीडियो केबीसी टीम ने राजनांदगांव आकर रिकार्ड की थी जो की जय भवानी व्यायाम शाला में सूट किया गया था एवं कुमारी कोमल गुप्ता के घर में भी माता-पिता के साथ उनका वीडियो बनाया गया है। यह पूरा वीडियो आप सब को 1 सितम्बर को केबीसी में देखने को मिलेगा। आगे अमित आजमानी ने और कुछ कहने से पहले सभी राजनांदगांव एवं देश की जनता से अपील की है कि सब एक सितम्बर को केबीसी जरूर देखे एवं कुमारी कोमल गुप्ता को अपना आर्शीवाद उसकी उज्जवल भविष्य के लिए कुमारी कोमल गुप्ता को इस सफलता पर भवानी व्यायाम शाला के सभी सदस्यों ने बधाई दी है जिनके नाम इस प्रकार है जिला भारत्तोलन संघ अध्यक्ष एवं जिला जिम एसोसिएशन अध्यक्ष अमित आजमानी, अजय श्रीवास्तव, शेख वसीम, बसंत मैगी, मनीष तिवारी, तामेश्वर बंजारे, नीरज शुक्ला, जग्गू ठाकुर, विवेक रंजन सोनी, अशोक श्रीवास, अजय लोहार, दीपक यादव, दाउत खान, दीपक ठाकुर, मनोज यादव, रामअवतार, चोवाराम साहू, अंतराष्ट्रीय भारत्तोलन महिला खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव एवं बॉडी टेक के सभी सदस्यों ने बधाई दी। गुप्ता परिवार जय भवानी व्यायाम शाला परिवार बेहद खुश है एवं गर्व है कि उन्हें कुमारी कोमल गुप्ता पर जिन्होंने राजनांदगांव एवं छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।
▪️ विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं राजपत्रित अधिकारीगण उतरे सड़कों पर।
▪️ जनप्रतिनिधियों के साथ पैदल भ्रमण कर जनता से सीधे मुलाकात कर, जाना उनका हालचाल ।
▪️ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान।
▪️ प्रत्येक सप्ताह में अलग-अलग अनुविभाग में पुलिस अधीक्षक दुर्ग करेंगे नागरिकों से संवाद।
दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा 50 से अधिक जवानों के द्वारा उतई क्षेत्र में ग्रामीणों को अपराध के प्रति जागरूक करने फ्लैग मार्च निकाला गया। पैदल पेट्रोलिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर एवं जनप्रतिनिधिगण कृषि मंडी बोर्ड दुर्ग के अध्यक्ष श्री अश्वनी साहू, नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष श्री डिकेंद्र हिरवानी, उपाध्यक्ष श्री रविंद्र वर्मा, पोषण साहू के द्वारा थाना उतई परिसर से पैदल मार्च प्रारंभ कर आगे बढ़ते हुए, उतई मार्केट का भ्रमण करते हुए सद्भावना चौक में ग्रामीणों से संवाद किया।
स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग दल बल के साथ पैदल पेट्रोलिंग करते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस एवं आम जनता तथा जनप्रतिनिधि ने मिलकर पूरे क्षेत्र की पैदल पेट्रोलिंग की। क्षेत्र में उपस्थित नागरिकों से संवाद कर उनकी शिकायतों के बारे में पूछकर निवारण हेतु आदेश किया। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के इस अभियान के लिए उपस्थित नागरिकों के द्वारा पुष्पो से स्वागत कर पैदल गश्त के अभियान को पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा यह अभियान लगातार हर अनुविभाग में वार्ड वार जनता से सीधे संवाद हेतु जारी रहेगा। राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों /चौकी प्रभारियों के द्वारा जनता में सुरक्षा की भावना आए तथा असामाजिक तत्वो में कानून का भय का वातावरण बना रहे दिनांक 26.08.2022 के शाम 6 बजे से विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विशेष अभियान की शुरूआत डॉ . अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने पाटन तथा पदमनाभपुर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर जनता से सीधे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था। जिसका तृतीय चरण उतई क्षेत्र में किया गया।
थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने - अपने अनुभाग व थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु भीड़-भाड़ वाले इलाको, सार्वजनिक जगह पर बाइक एवं पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से कार्यवाही की गई। गुण्डा बदमाशों, चाकूबाजों, अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधिक तत्वों, सहित हाल ही में जेल से रिहा हुये बंदियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त सूनसान स्थान, तालाब किनारे एवं शहर के आउटर क्षेत्रों में जमवाड़ा लगाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग सहित संदिग्ध व्यक्तियों के बैग, थैले पाकेट एवं वाहनों की डिक्की को भी लगातार चेक किया जा गया।
शौर्यपथ । सत्ता चाहे कांग्रेस की हो चाहे भाजपा की हो या किसी अन्य दलों की जिसके हाथ सत्ता रहती है पुलिस प्रशासन उनके आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य होती है यही लोकतंत्र का नियम है दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हर सत्ताधारी पुलिस को अपने आदेशों को पालन करने के लिए निर्देशित करता है पुलिस प्रशासन चेहरा देखकर निर्देशों का पालन कभी नहीं करती वह चुने हुए सरकार के आदेशों के अधीन कार्य करती है और आंदोलन का कार्य विपक्ष के द्वारा किया जाता है .रायपुर में 24 तारीख को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हल्ला बोल आंदोलन किया गया था साथ ही सीएम के आवास घेराव का ऐलान किया गया था जिसकी सुरक्षा में पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद रही पुलिस प्रशासन समाज में शांति व्यवस्था लागू करने के लिए प्रयासरत रहती है किंतु आज जिस हिसाब से आंदोलनकारियों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर हाथ उठाया क्या वह सही है ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि नेता अपने भाषण में यह कहते हुए पाए जाते हैं कि पुलिस प्रशासन आज तुम अपने मंत्रियों की सुनो किंतु कल जब हमारी सत्ता आएगी तो देख लेना इस प्रकार के वक्तव्य आम सुनने को और सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिल ही जाते हैं .
आज जिस हिसाब से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के ऊपर हाथ उठाया वह क्या सही है सत्ता चाहे कांग्रेस की हो या भाजपा की पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति में अपनी ड्यूटी निभाती है चाहे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हो चाहे मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार हो चाहे केंद्र में भाजपा की सरकार चाहे ,बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है हर प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन प्रदेश सरकार की पुलिस प्रशासन करती है एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहती है किंतु पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर किसी भी दल द्वारा हाथ उठाना कहां तक सही है सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें अन्य प्रदेशों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के समय पुलिस प्रशासन को भला बुरा कहा हो धक्का-मुक्की की हो हाथ उठाया हो तब उस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर यह दर्शाया जाता है कि उक्त कांग्रेसी नेता पुलिस अधिकारियों का सम्मान नहीं करते किंतु आज वही स्थिति रायपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा देखने को मिली जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों पर जवानों पर हाथ उठाया कुछ समय पहले ऐसे ही एक आंदोलन में 15 साल तक सत्ता में रहे पूर्व मंत्री ने भी पुलिस प्रशासन को गंदी गंदी गालियां दी थी जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी चाहे वह भाजपा कार्यकर्ता हो चाहे वह कांग्रेस कार्यकर्ता हो चाहे किसी भी दल का कार्यकर्ता हो पुलिस प्रशासन पर हाथ उठाना कहां तक सही है पुलिस प्रशासन तो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रही है कल दूसरे की सरकार आ जाएगी उनकी ड्यूटी करेगी क्या ड्यूटी करने की आवाज में अपमानित करना सही है
दुर्ग । शौर्यपथ। दुर्ग हर साल की तरह इस साल भी कला मंदिर गणेश उत्सव समिति के द्वारा भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापना की जाएगी भव्य साज-सज्जा के साथ आकर्षण पंडाल बनाए जाने के लिए विशेष रुप से कोलकाता से कार्यकर्ता बुलाए गए हैं जो इस पंडाल को नया आकर्षण स्वरूप प्रदान करेंगे ।
कला मंदिर के रजत जयंती के अवसर पर भगवान श्री गणेश की रत्न जड़ित प्रतिमा भव्य साज-सज्जा के साथ शिव महापुराण कथा का आयोजन भी किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 4 सितंबर से 11 सितंबर 2022 समय दोपहर 3:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक की जाएगी ।
शिव महापुराण कथा का आयोजन गंजपारा दुर्ग में प्रियंका बोरवेल के पास होगा । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर शिव महापुराण कथा के कथावाचक परम पूज्य गुरुजी श्रीकांत जी शर्मा बाल व्यास कोलकाता के द्वारा किया जायेगा । कथावाचन के दरमियान श्रद्धालूओ के लिए कथा के स्थान पर विशेष वाटर प्रूफ डोम पंडाल तैयार किए गए हैं । जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव महापुराण कथा का आनंद ले सकते हैं ।
टिप्स ट्रिक्स /शौर्यपथ / आलू सबसे अधिक खरीदी जाने वाली सब्जियों में से एक है। अगर हम आपसे कहें कि आलू खरीदने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है? तो शायद इसे सुनकर आपको हंसी आ जाएगी लेकिन अगर आपको कुकिंग का शौक है, तो आप इस बात को बखूबी जानते होंगे कि सब्जियों को लम्बे समय तक फ्रेश रखने के लिए उन्हें अच्छी तरह कैसे स्टोर करना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं आलू को खरीदने और स्टोर करने के लिए स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स-
सख्त आलू खरीदें
आलू खरीदते समय उन टुकड़ों को लेने से बचें जो सख्त न हों। नरम आलू जल्दी खराब हो सकते हैं, इसलिए आपको हमेशा सख्त आलू ही खरीदने चाहिए।
अंकुरित आलू नहीं लें
नेशनल कैपिटल पॉइज़न सेंटर (अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ पॉइज़न कंट्रोल सेंटर्स द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन) के अनुसार, अंकुरित आलू को नहीं खाना चाहिए। अध्ययनों के अनुसार, जब आलू अंकुरित होते हैं, तो उनकी ग्लाइकोकलॉइड सामग्री बढ़ने लगती है और इसलिए यह हेल्थ के लिए अच्छे नहीं होते।
हरा आलू न खरीदें
हरे स्पॉट वाले आलू न खरीदें। हरे स्पॉट वाले आलू स्वाद भी अच्छे नहीं होते हैं और यह सेहत के लिए भी सही नहीं होते हैं। ऐसे में हरे आलू न खरीदने में ही भलाई है।
प्लास्टिक में पैक आलू
आलू को प्लास्टिक की थैली में पैक किया जाता है, ऐसे आलू को भी खरीदने से बचें, क्योंकि संभावना है कि उनमें नमी जमा हो गई हो और ऐसे आलू आसानी से खराब हो सकते हैं।
आलू को स्टोर करने का बेस्ट तरीका
अगर आपको आलू को स्टोर करने से पहले धोने की आदत है, तो इस आदत को बदल लें। धोने से नमी के कारण आलू जल्द ही सड़ सकते हैं। आलू को ओपन बॉस्केट में ही स्टोर करना चाहिए।
मनोरंजन /शौर्यपथ /वेब सीरीज: क्रिमिनल जस्टिस - अधूरा सच
निर्देशक: रोहन सिप्पी
कास्ट: पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद, पूरब कोहली, स्वास्तिका मुखर्जी, गौरव गेरा, आदित्या गुप्ता, और देशना डुगड
कहां देखें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
क्या है कहानी: क्रिमिनल जस्टिस 3 एक लीगल ड्रामा सीरीज है, जिसमें हर बार की तरह माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) के पास एक ऐसा केस आता है, जो किसी को नहीं लगता है कि कोई जीत सकता है। जारा (देशना डुगड) एक फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट है, जिसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पूरब कोहली और स्वास्तिक मुखर्जी, जारा और के पैरेटेंस के किरदार में हैं। माधव के पास मुकुल (आदित्य गुप्ता) को बचाने की जिम्मेदारी आती है, जिस पर उसकी सौतेली बहन जारा के कत्ल का आरोप लगा है। वहीं माधव के खिलाफ कोर्ट में श्वेता बसु का किरदार दिखता है। अब क्या माधव मिश्रा उसे बचा पाते हैं, क्या मुकल ने ही अपनी बहन को मारा होता है? ऐसे ही कई सवालों के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।
क्या कुछ है खास: क्रिमिनल जस्टिस 3 की सबसे खास बात माधव मिश्रा है। पंकज त्रिपाठी जिस सरलता और सहजता से इस किरदार को निभाते हैं, वो दिल खुश कर देता है। वहीं इस बार माधव की पत्नी के किरदार को भी स्क्रीन स्पेस पहले से अधिक दिया गया है, जो सीरीज में आपको मुस्कुराने के साथ ही कई गहरी बातें भी समझा जाता है। पुराने दो सीजन्स की तरह ही इस बार भी कई ऐसे छोटे छोटे लेकिन दमदार और असरदार डायलॉग्स हैं, जो आपको वाह बोलने पर मजबूर कर देते हैं।
कैसी है किरदारों की एक्टिंग और निर्देशन: सीरीज में लीड रोल निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने पहले की ही तरह इस बार भी दिल जीतने वाला काम किया है। इसके अलावा श्वेता बसु प्रसाद ने भी अच्छा काम किया है। वहीं पूरब कोहली और गौरव गेरा ने भी कम स्क्रीन टाइम होने के बाद भी बढ़िया काम किया है। आदित्या गुप्ता ने सीन्स के हिसाब से खुद को बढ़िया ढाला है,वहीं जारा का किरदार निभाने वालीं देशना ने भी सीरीज को अच्छी शुरुआती किक दी है। हालांकि इन सब के बीच में स्वास्तिका मुखर्जी की एक्टिंग असरदार नहीं दिखती है और स्क्रीन पर काफी फेक सी नजर आती हैं। कलर बैलेंस से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी आदि तकनीकी काम भी ठीक ठाक ही हैं और रोहन सिप्पी का निर्देशन भी सीरीज में औसत ही दिखता है।
देखें या नहीं: क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3, पहले दो सीजन के मुकाबले कमतर साबित होता है। हालांकि दूसरा सीजन भी पहले के मुकाबले हल्का ही पड़ा था। क्रिमिनल जस्टिस 3 आपको बांधे तो रखती है, लेकिन कई बार आपको कुछ छूटा या अधूरा सा महसूस होता है। कुल मिलाकर बात ये है कि क्रिमिनल जस्टिस 3 को देखा जा सकता है, लेकिन पहले सीजन जितनी उम्मीदें न रखें।
खेल /शौर्यपथ /टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है और पाकिस्तान भी इसमें शामिल है। पाकिस्तान में विराट का क्रेज ऐसा है कि कुछ ऐसे फैन्स हैं, जो एशिया कप 2022 देखने सिर्फ इसलिए आए हैं कि विराट कोहली से मुलाकात हो जाए। ऐसी ही एक दिव्यांग फैन है पाकिस्तान की, जो विराट से मिलने के लिए बहुत दूर से आई और इस स्टार बल्लेबाज ने उसकी ख्वाहिश पूरी भी की। एशिया कप 2022 की तैयारियों में जुटे विराट ने प्रैक्टिस सेशन के बाद जाकर इस फैन से मुलाकात की और फिर उसके साथ सेल्फी भी क्लिक कराई।
Paktv.tv के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस दिव्यांग फैन का वीडियो शेयर किया गया है। विराट से मिलने से पहले इस दिव्यांग लड़की ने कहा था कि वह बहुत दूर से विराट से मिलने आई है। और विराट से मुलाकात के बाद उसने बताया कि उन्होंने उसका हालचाल पूछा और बहुत अच्छे से उससे मुलाकात भी की।
यह वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि क्यों पाकिस्तान में भी विराट का इतना क्रेज है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला 28 अगस्त को दुबई में खेला जाना है। विराट करीब दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। नेट सेशन में विराट ने बड़े-बड़़े शॉट्स लगाकर दिखा दिया है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
व्रत त्यौहार / शौर्यपथ / महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए 30 अगस्त को निर्जला तीज व्रत रखेंगी। यह व्रत गणेश चतुर्थी से पहले आता है। इस दौरान महिलाएं 24 घंटे का निर्जला उपवास पर करेंगी और भगवान शिव मां पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद अगले दिन व्रत का पारण किया जाएगा। जिन महिलाओं की शादी के बाद की पहली तीज है उनको सुहाग की सामग्री जैसे-सिंदूर, मेहंदी, चूड़ी, काजल, लाल चुनरी मां पार्वती को अर्पित करनी चाहिए। इस दिन माता पार्वती को लाल फूल, सुहाग की सामग्री और मां पार्वती का अभिषेक कराना चाहिए।
इससे सुहागिनों को अखण्ड सौभाग्यवती का वरदान मिलता है और परिवार में सुख समृद्धि भी आती है। वही अगले दिन सुबह महिलाएं मूर्ति विसर्जन कर निर्जला व्रत का पारण करेंगी। इस दिन भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका का व्रत किया जाता है। यह व्रत पति की लंबी आयु और सौभाग्य प्राप्ति के लिए किया जाता है। इस व्रत में सबसे खास बात है कि इस दिन महिलाएं शाम को कथा सुनने के बाद फल आदि खाती हैं, पूरे दिन बिना अन्न-जल के रहती हैं और अगले दिन सुबह व्रत पारण करती हैं।
हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त 2022-
29 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से प्रारंभ होगी।
30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 33 मिनट तक
हरतालिका तीज सुबह 06 बजकर 05 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 38 मिनट
शाम 06 बजकर 33 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 51 मिनट तक