
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं है. चिकित्सक उनके मस्तिष्क को क्रियाशील करने के लिए उनके पसंदीदा गाने उन्हें सुनवा रहे हैं. रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका ने मंगलवार को बताया कि जोगी (74 वर्ष) की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. खेमका ने बताया कि जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मस्तिष्क) गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर हैं.
चिकित्सा नियमों के तहत, उपचार चल रहा है और चिकित्सक उनके मस्तिष्क को क्रियाशील करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार से जोगी को ऑडियो थेरेपी भी दी जा रही है, जिसके तहत उनके पसंदीदा गानों को उन्हें ईयरफोन लगा कर सुनवाया जा रहा है. इससे यह कोशिश की जा रही है कि सामान्य प्रक्रिया से उनके मस्तिष्क को जागृत किया जाए लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है. खेमका ने बताया कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर श्री नारायणा अस्पताल के समस्त नर्सिंग स्टाफ ने परमपिता परमेश्वर से अजीत जोगी के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार के सदस्यों के अनुसार अजीत जोगी शनिवार सुबह व्हीलचेयर पर गार्डन में घूम रहे थे. इस दौरान उन्होंने इमली खाई और बाद में वह अचानक बेहोश हो गए.
भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए अजीत जोगी वर्तमान में मारवाही क्षेत्र से विधायक हैं. उनकी पत्नी रेनु जोगी कोटा क्षेत्र से विधायक हैं. जोगी वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान यहां के पहले मुख्यमंत्री बने तथा वर्ष 2003 तक मुख्यमंत्री रहे. राज्य में वर्ष 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी से पराजित हो गई थी. राज्य में कांग्रेस नेताओं से मतभेद के चलते जोगी ने वर्ष 2016 में नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन कर लिया था और वह उसके प्रमुख हैं.
धमतरी,नगरी शौर्यपथ
विकासखंड नगरी में 342 प्राथमिक शाला 126 माध्यमिक शाला 18 हाई स्कूल एवं 22 हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षा विभाग के द्वारा पढ़ई तुंहर द्वार योजना अंतर्गत प्रतिदिन एक स्कूल के 25 पालकों से उनके बच्चों की शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली जा रही है, साथ ही उन्हें पोर्टल से संबंधित जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। अधिकांश पालकों के द्वारा इस पोर्टल का उपयोग बच्चों के अध्यापन हेतु किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। पोर्टल में शिक्षकों द्वारा पठन सामग्री, वीडियो, ऑडियो, ईमेल, पीडीएफ फाइल एवं पाठ्यपुस्तक के माध्यम से अध्यापन कराया जा रहा है। विकासखंड नगरी में सीजी स्कूल डॉट इन पोर्टल में 20555 छात्र 1481 शिक्षक पंजीकृत हैं। इस कार्यक्रम को विकासखंड नगरी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर. एल. देव सहायक शिक्षा अधिकारी सुश्री माहेश्वरी ध्रुव श्री एच.एल. नाग बी.आर.सी एवं हेमंत कुमार यादव, कैलाश चंद साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर व ब्लॉक नोडल संजय रेड्डी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
रायपुर / शौर्यपथ / कलेक्टर डा एस भारती दासन ने रायपुर जिले के रोकथाम और बचाव की दृष्टि से नगर निगम रायपुर, बीरगांव, सहित अन्य नगरीय निकायों और जनपदो के लिए वार्ड वार एक्टिव सर्विलेंस टीम का गठन किया है। ये टीम सर्वेक्षण करने के साथ कोरोना से बचाव और रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने जैसे कार्य में सहायता करेगी । रेडक्रास सोसायटी के सभाकक्ष में आज 12 मई को नगर निगम रायपुर के टीम और रिजर्व टीम का 4 पालियो में प्रशिक्षण होगा। इस संबंध में आज फील्ड के मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हुआ। जिला कार्यकम अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ए के पाण्डेय ने बताया कि वार्ड नं 1 से 30 के लिए दोपहर 12 बजे से, वार्ड नं 31 से 60 तक 1.30 बजे से, वार्ड नं 61 से 70 तक दोपहर 3 बजेसे और रिजर्व टीम को शाम 4 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह अन्य निकायों और जनपद के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दुर्ग । शौर्यपथ । *केस 1 -* ग्राम खर्रा के निवासी देवनारायण राय नागपुर के पास के गांव में ईंटभट्ठे में काम करते हैं। लाकडाउन के दौरान वहां पंचायत ने उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। उनके साथ 28 लोग और भी इसी तरह से ईंटभट्ठे में काम करते थे। लाकडाउन के तीसरे चरण में जब यह सुना कि मजदूरों के लिए घर जाने में लगी पाबंदियां हटा ली गई हैं उन्होंने भी निर्णय किया कि अब घर चलेंगे। मालवाहक गाड़ियों में लिफ्ट लेकर वो बार्डर पहुंचे। इसके बाद कभी लिफ्ट मिल गई तो कभी थोड़ा सफर पैदल तय कर लिया। भिलाई-चरौदा में बने श्रमिक सहायता केंद्र में इन सभी 28 मजदूरों को नाश्ता कराया गया। फिर उन्हें सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार के निर्देश पर इन्हें बलौदाबाजार में इनके घरों तक पहुंचने के लिए बस की व्यवस्था की गई। उनकी सुरक्षित वापसी हुई या नहीं, यह जानने के लिए श्री राय के नंबर पर फोन लगाया गया। उन्होंने बताया कि वे अपने गांव में बने क्वारंटीन सेंटर में पहुंच गए हैं। पूरे रास्ते भर में जिला प्रशासन के श्रमिक सहायता केंद्रों में जिस तरह से सहायता मिली, वो हमेशा याद रहेगी। इसके बगैर छोटे बच्चों को साथ लेकर अपने घर पहुंचना मुश्किल हो जाता। *केस 2-* गोपाल महतो मुंबई में मजदूरी करते हैं। वो झारखंड जाने निकले। गोपाल ने बताया कि रास्ता लंबा था और मन में बहुत दुविधा थी लेकिन अब तक बहुत कुशलता से पहुंच गया हूँ। छत्तीसगढ़ राज्य का अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि बैरियर में मेरी मेडिकल जांच की गई। इसके बाद श्रमिक सहायता केंद्र में मैंने नाश्ता किया। फिर दुर्ग में श्रमिक सहायता केंद्र में रूका। यहां मुझे नाश्ता कराया गया, रास्ते के लिए सूखी खाद्य सामग्री दी गई। लंबी दूरी में जब सारे रेस्टारेंट बंद हैं इस तरह शासन द्वारा सहायता केंद्र खोला जाना बहुत अच्छा है। *केस 3-* अंजोरा नाके में जिला प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों के लिए बस उपलब्ध कराई। वहीं एडीशनल एसपी रोहित झा एवं सीएसपी विवेक शुक्ला ने नाश्ते के पैकेट श्रमिकों को दिए। इन सभी को अपने गृह ग्राम तक छोड़ने के लिए बस का इंतजाम किया गया। वर्धा में चना तोड़ने का काम करने श्यामलाल ने बताया कि चना तोड़ने गए थे लाकडाउन लग गया। भरोसा था कि अपने प्रदेश की सीमा तक पहुंच गए तो आगे भी अपने लोगों की मदद से पहुंच जाएंगे। अब यहां बस मिल गई है आगे के सफर की कोई दिक्कत नहीं रही। दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को यात्रा के दौरान किसी तरह से खाने-पीने की दिक्कत न हो और उचित ट्रांसपोर्टेशन मिले, इसके लिए शासन ने महत्वपूर्ण स्थलों पर श्रमिक सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में नाश्ते के साथ सूखा राशन दिया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उल्लेखनीय है कि अंजोर नाके पर, गंडई नाके पर और प्रत्येक नगर निगम की सीमा पर श्रमिक सहायता केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जहां श्रमिकों की सभी तरह की परेशानियों का हल करने निर्देश दिए गए हैं। अलग-अलग रूट में बसों एवं अन्य छोटे वाहनों के माध्यम से श्रमिकों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर । शौर्यपथ । कमिश्नर रायपुर संभाग श्री जी.आर.चुरेन्द्र और पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा ने आज बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के तहसील मुख्यालय सिमगा का दौरा कर दूसरे राज्यों से आ रहे श्रमिकों की सकुशल घर वापसी के तमाम उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिक शटल के नाम से श्रमिकों को क्वारंटाइन सेंटर तक पहचानें की बस सेवा की सराहना की। उन्होंने सभी आने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य जाॅच कराने एवं भोजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए ।जिला के बहुत से श्रमिक,तीर्थ यात्री जो वापस आते है। उन सभी के लिये चेक पॉइंट सेंटर से नजदीकी कोरेन्टाईन सेन्टर तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से किया गया है।जिसे श्रमिक शटल वाहन नाम दिया गया है। जिसमें 3 बस एवं एक पिकअप शामिल है। श्रमिको के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये 24 घण्टे स्वास्थ्य विभाग का टीम तैनात किया गया है।जो प्रत्येक मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है।साथ ही जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत सिमगा की ओर से भोजन आदि वस्तुओं की व्यवस्था की गई है।श्रमिकों के लिये विश्राम स्थल बनाये गये है। जहां बिजली, पानी एवं मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। ताकि किसी भी मजदूर को तकलीफ़ ना हो।
धमतरी शौर्य पथ
प्रदेश भाजपा संगठन ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन की स्थिति में कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों तथा वादाखिलाफी का विरोध भाजपा का कार्यकर्ता सड़कों पर न करके अपने अपने घरों से करेगा। जिलाध्यक्ष ठा शशि पवार ने भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनावों के समय गंगाजल हाथ मे लेकर प्रदेश की जनता से वादे किये गये थे तथा कोरोना महामारी के संकटकाल में राज्य सरकार की संवेदनहीनता का पुरजोर विरोध कार्यकर्ता अपने घरों के द्वार अथवा बालकनी में तख्तियाँ हाथ मे लेकर करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन समूचे प्रदेश में मंगलवार 12 मई को शाम 3 बजे से 5 बजे के बीच किया जायेगा। भाजपा ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि वह अपने वादे के अनुरूप तत्काल पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करे, शराब की होम डिलीवरी जैसे शर्मनाक आदेश वापस ले। किसानों के धान की अंतर की राशि का अविलंब भुगतान करे। अपने वादे के मुताबिक 2 वर्ष का पिछला बोनस का भुगतान करे। प्रवासी मजदूरों की घर वापसी उनको सुरक्षित क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था तथा उनके लिये अंतरिम राहत पैकेज की व्यवस्था करे। छोटे अस्थायी दुकानदारों इत्यादि को राहत दे एवं स्थानीय मुद्दे जैसे खाद्य सामग्री, मास्क सैनेटाइज़र एवं क्लोरीन टेबलेट की खरीद में भ्रष्टाचार इत्यादि पर भी कार्यकर्ता अपना विरोध व्यक्त करेंगे। यह जानकारी जिला संवाद प्रमुख कविन्द्र जैन दी।
धमतरी शौर्य पथ
प्रदेश भाजपा संगठन ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन की स्थिति में कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों तथा वादाखिलाफी का विरोध भाजपा का कार्यकर्ता सड़कों पर न करके अपने अपने घरों से करेगा। जिलाध्यक्ष ठा शशि पवार ने भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनावों के समय गंगाजल हाथ मे लेकर प्रदेश की जनता से वादे किये गये थे तथा कोरोना महामारी के संकटकाल में राज्य सरकार की संवेदनहीनता का पुरजोर विरोध कार्यकर्ता अपने घरों के द्वार अथवा बालकनी में तख्तियाँ हाथ मे लेकर करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन समूचे प्रदेश में मंगलवार 12 मई को शाम 3 बजे से 5 बजे के बीच किया जायेगा। भाजपा ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि वह अपने वादे के अनुरूप तत्काल पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करे, शराब की होम डिलीवरी जैसे शर्मनाक आदेश वापस ले। किसानों के धान की अंतर की राशि का अविलंब भुगतान करे। अपने वादे के मुताबिक 2 वर्ष का पिछला बोनस का भुगतान करे। प्रवासी मजदूरों की घर वापसी उनको सुरक्षित क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था तथा उनके लिये अंतरिम राहत पैकेज की व्यवस्था करे। छोटे अस्थायी दुकानदारों इत्यादि को राहत दे एवं स्थानीय मुद्दे जैसे खाद्य सामग्री, मास्क सैनेटाइज़र एवं क्लोरीन टेबलेट की खरीद में भ्रष्टाचार इत्यादि पर भी कार्यकर्ता अपना विरोध व्यक्त करेंगे। यह जानकारी जिला संवाद प्रमुख कविन्द्र जैन दी।
धमतरी शौर्य पथ
प्रदेश भाजपा संगठन ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन की स्थिति में कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों तथा वादाखिलाफी का विरोध भाजपा का कार्यकर्ता सड़कों पर न करके अपने अपने घरों से करेगा। जिलाध्यक्ष ठा शशि पवार ने भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनावों के समय गंगाजल हाथ मे लेकर प्रदेश की जनता से वादे किये गये थे तथा कोरोना महामारी के संकटकाल में राज्य सरकार की संवेदनहीनता का पुरजोर विरोध कार्यकर्ता अपने घरों के द्वार अथवा बालकनी में तख्तियाँ हाथ मे लेकर करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन समूचे प्रदेश में मंगलवार 12 मई को शाम 3 बजे से 5 बजे के बीच किया जायेगा। भाजपा ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि वह अपने वादे के अनुरूप तत्काल पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करे, शराब की होम डिलीवरी जैसे शर्मनाक आदेश वापस ले। किसानों के धान की अंतर की राशि का अविलंब भुगतान करे। अपने वादे के मुताबिक 2 वर्ष का पिछला बोनस का भुगतान करे। प्रवासी मजदूरों की घर वापसी उनको सुरक्षित क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था तथा उनके लिये अंतरिम राहत पैकेज की व्यवस्था करे। छोटे अस्थायी दुकानदारों इत्यादि को राहत दे एवं स्थानीय मुद्दे जैसे खाद्य सामग्री, मास्क सैनेटाइज़र एवं क्लोरीन टेबलेट की खरीद में भ्रष्टाचार इत्यादि पर भी कार्यकर्ता अपना विरोध व्यक्त करेंगे। यह जानकारी जिला संवाद प्रमुख कविन्द्र जैन दी।
धमतरी शौर्यपथ
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष शशि पवार के नेतृत्व में भाजपा के प्रमुख नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम को धमतरी कलेक्टर से मिले तथा धमतरी नगर निगम द्वारा क्रय किये गये खाद्य सामग्री किट, मास्क एवं सैनेटाइज़र तथा क्लोरीन टेबलेट की खरीद में बरती गई अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा का कहना है कि उपरोक्त सभी खरीद में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है तथा गंभीर अनियमितता बरती गई है। भंडार क्रय नियमों को ताक में रख कर खरीद की गई है। महापौर तथा पार्षद निधि से क्रय किये गये खाद्य सामग्री किट वितरण का मामला हो या मास्क एवं सैनेटाइज़र के वितरण का मामला हो सभी सामग्रियों कोरोना महामारी के संकटकालीन परिस्थितियों में अति आवश्यक सेवा के अंतर्गत आता है जिसमे गुणवत्ताविहीन सामग्रियां आम जनता को वितरित करना तथा क्रय नियमों का उल्लंघन करते हुये अधिक कीमतों में सामग्री क्रय किया जाना महापौर सहित निगम प्रशासन की संवेदनहीनता को दिखाता है। इतना ही नही हाल ही में प्रदेश में बढ़ रहे पीलिया के प्रकोप से बचाव हेतु क्रय किये गये क्लोरीन टेबलेट में तो नगर निगम की बहुत बुरी फजीहत हुई है। शिकायत आने पर निगम प्रशासन को वार्डों में वितरण हेतु जा चुकी क्लोरीन दवाओं को वापस बुलाना पड़ा। स्वयं निगम के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि इसमें अनियमितता हुई है तथा उसकी जाँच के आदेश भी दिए गये। भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जो दवाएं क्रय की गई उनके डिब्बों पर Not For Sale तथा For Govt Supply only अंकित था जिसकी पुष्टि निगम प्रशासन भी कर रहा है। ऐसे में संकटकालीन परिस्थितियों में जीवनरक्षक सामग्रियों के खरीद एवं वितरण में जो धांधली हुई है वो गंभीर अनियमितता तथा कदाचार की श्रेणी में आती है तथा यह एक आपराधिक कृत्य है। भाजपा ने अपने ज्ञापन में महामहिम से प्रार्थना की है कि उपरोक्त प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच कराकर समस्त दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा नगर निगम को भंग करने की अनुशंसा करे। कलेक्टर से मिले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष ठा शशि पवार पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना चौबे जिला संवाद प्रमुख कविन्द्र जैन शहर मंड़ल अध्यक्ष विजय साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवदत्त उपाध्याय शरद चौबे ऋषभ देवांगन हेमंत चंद्राकर उपस्थित थे।