August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि लाखों देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, समर्पण, त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है। आजादी का यह पर्व हमें उन सभी अनाम योद्धाओं, शहीदों और वीर जवानों की याद दिलाता है। जिनके बलबूते आज हम आजाद वातावरण में सांस ले रहे हैं। उन्हें याद कर मन उनके प्रति सम्मान और गर्व से भर जाता है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने देश में स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियांे सहित छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय चेतना का विस्तार करने वाले सभी पुरखों को नमन किया। उन्होंने कहा कि संघर्षों से मिली आजादी अनमोल है, हर नागरिक का कर्तव्य है कि इसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गांधीवादी सोच के साथ ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सरकार की प्राथमिकता समाज के सबसे कमजोर तबकों को सशक्त बनाने, गांवों को मजबूत करने और हर व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की है। राज्य सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसानों के साथ महिलाओं और बच्चों के लिए लागू की गई योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सामने आनेे लगे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना जैसी लोक हितकारी योजनाएं लागू की गई हैं। जनकल्याण के काम को आगे बढ़ाते हुए राजीव गांधी के नाम पर भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू करने जा रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दायरे में राज्य की चुनिंदा प्रमुख खरीफ फसलों को लाया गया है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना भी लागू की गई है।
श्री बघेल ने कहा कि आजादी के बाद देश सबसे बड़ी कोरोना महामारी की त्रासदी से लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना संकट अभी टला नहीं है इस वैश्विक चुनौती से जीतने के लिए हमें दृढ़ इच्छा शक्ति, आपसी सहयोग और ऐहतियात की जरूरत है। कोरोना काल में राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश की जनता तथा संस्थाओं ने अद्भुत कार्य किए। आगे भी इसी एकजुटता के साथ हम कोरोना से लड़ाई जीतने में सफल होंगे।

भिलाई / शौर्यपथ / शिव जी अर्पण सेवा समिति विगत 7 वर्षों से लगातार सेवा कार्य करते आ रही इसी कड़ी में समिति द्वारा 14/08/2021 को आज सेक्टर-4 के सरकारी स्कूल में बच्चों को कॉपी ?पेंसिल रबर स्केल और ?? स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को बैच वितरण कर मुँह मीठा कराया गया एवम बच्चो द्वारा देशभक्ति कविता और गीत प्रस्तुत किया गया जिसमे समिति के समस्त पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
समिति के अध्यक्ष रोहन मून के द्वारा जानकारी दी गई कि निरंतर 7 वर्षों से समिति अर्पण सेवा समिति सेक्टर 2 के नाम से सामाजिक कार्य करते आ रही थी लेकिन अब हमारे प्रेरणास्रोत एवम पथ प्रदर्शक स्व शिवप्रसाद कापसे जी के स्मृति ओर श्रधांजलि के रूप में समिति का नाम शिवजी अर्पण सेवा समिति रजिस्ट्रेशन न 28403 कर स्व शिवप्रसाद कापसे जी के बताये मार्गो पे चलकर इसी प्रकार निरंतर सेवा कार्य जारी रखने का निर्णय लिया है आज नए नाम के साथ उसी ऊर्जा के साथ आज के कार्यक्रम में सभी साथी अध्यक्ष रोहन कुमार मून , उपाध्यक्ष विनोद कुमार , सचिव शशिकांत चौहान, संयुक्त सचिव रोमन सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी-गिरीश कुमार तिवारी,
सदस्य अविनाश कुमार चन्द्राकर,टी वरप्रसाद , मीनाक्षी ठाकुर, शैलेष आनंद जांगड़े, साई कापसे,मट्टू,रामा,निखिल, यश,आशीष,उज्ज्वल, कैलाश,मनीष,विक्कू, मोनिका, गरिमा,निशा,प्रतिभा,स्मृति,जागृति,नेहा, आदि समस्त सदस्य उपस्थित थे।


??भारत माता की जय ??वंदेमातरम??

आस्था / शौर्यपथ / हर साल सावन माह में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर तुलसीदास का जन्मोत्सव मनाया जाता है। तुलसीदास जी का जन्म 16वीं सदी में हुआ था। इस साल 15 अगस्त को तुलसीदास जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। तुलसीदास जी ने कई ग्रंथों की रचना की। श्री रामचरितमानस की रचना कर गोस्वामी तुलसीदास हमेशा के लिए अमर हो गए। आइए जानते हैं तुलसीदास जी के जीवन से जुड़ी खास बातें....
हनुमान जी को गुरु माना
श्राी राम भक्त हनुमान जी को तुलसीदास का अध्यात्मिक गुरू कहा जाता है। महाबलि हनुमान की उपासना के लिए भी तुलसी दास ने विभिन्न रचनाएं लिखी हैं। जिनमें हनुमान चालिसा और बजरंग बाण आदि प्रमुख हैं। गोस्वामी तुलसीदास जी ने हनुमान जी को गुरु माना था। गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा की रचना की थी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
कष्टों से भरा रहा था बचपन
गोस्वामी तुलसीदास का जन्म बचपन में कष्टों से भरा रहा। तुलसीदास जी की माता की मृत्यु के बाद उनके पिता ने उन्हें त्याग दिया था।
पत्नी की कड़वी बातों ने बदल दिया जीवन
तुलसीदास जी को पत्नी रत्नावली से अत्यंत लगाव था। एक बार तुलसीदास ने अपनी पत्नी से मिलने के लिए उफनती नदी को भी पार कर लिया था। तब उनकी पत्नी ने उन्हें उपदेश देते हुए कहा जितना प्रेम आप मुझसे करते है, उतना स्नेह यदि प्रभु राम से करते, तो तुम्हें मोक्ष की प्राप्ति हो जाती। यह सुनते ही तुलसीदास की चेतना जागी और उसी समय से वह प्रभु राम की वंदना में जुट गए।
अंतिम समय काशी में व्यतीत किया
तुलसीदास जी ने अपना अंतिम समय काशी में व्यतित किया और वहीं राम जी के नाम का स्मरण करते हुए अपने शरीर का त्याग किया।
गोस्वामी तुलसीदास जी ने 12 ग्रंथों की रचना की-
महान ग्रंथ श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास ने कुल 12 ग्रंथों की रचना की। सबसे अधिक ख्याति उनके द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस को मिली। श्रीरामचरितमानस के बाद हनुमान चालीसा उनकी लोकप्रिय रचना है। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथों में श्रीरामचरितमानस, कवितावली, जानकीमंगल, विनयपत्रिका, गीतावली, हनुमान चालीसा, बरवै रामायण इत्यादि प्रमुख हैं।

आस्था / शौर्यपथ /हिंदू धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। यह दिन मां दुर्गा को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजा- अर्चना की जाती है। सावन माह में 15 अगस्त, 2021, रविवार को मासिक दुर्गाष्टमी का पावन पर्व मनाया जाएगा। मां दुर्गा की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं, मासिक दुर्गाष्टमी पूजा- विधि, शुभ समय और सामग्री की पूरी लिस्ट....

मासिक दुर्गाष्टमी मुहूर्त

श्रावण, शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ - 09:51 ए एम, अगस्त 15
श्रावण, शुक्ल अष्टमी समाप्त - 07:45 ए एम, अगस्त 16
मासिक दुर्गाष्टमी पूजा-विधि

इस दिन सुबह उठकर जल्गी स्नान कर लें, फिर पूजा के स्थान पर गंगाजल डालकर उसकी शुद्धि कर लें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
मां दुर्गा का गंगा जल से अभिषेक करें।
मां को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करें, प्रसाद के रूप में फल और मिठाई चढ़ाएं।
धूप और दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर मां की आरती करें।
मां को भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
इन मुहूर्तों में करें पूजा-

ब्रह्म मुहूर्त- 04:24 ए एम से 05:07 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:59 ए एम से 12:52 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:37 पी एम से 03:30 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:47 पी एम से 07:11 पी एम
अमृत काल- 08:07 पी एम से 09:37 पी एम
निशिता मुहूर्त- 12:04 ए एम, अगस्त 16 से 12:47 ए एम, अगस्त 16
त्रिपुष्कर योग- 05:50 ए एम से 09:51 ए एम
मासिक दुर्गाष्टमी पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट

लाल चुनरी
लाल वस्त्र
मौली
श्रृंगार का सामान
दीपक
घी/ तेल
धूप
नारियल
साफ चावल
कुमकुम
फूल
देवी की प्रतिमा या फोटो
पान
सुपारी
लौंग
इलायची
बताशे या मिसरी
कपूर
फल-मिठाई
कलावा

खेल / शौर्यपथ / भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन दर्शकों ने शर्मनाक हरकत की। इससे विराट कोहली बेहद नाराज आए। दरअसल तीसरे दिन फील्डिंग कर रहे केएल राहुल को दर्शकों द्वारा शैम्पेन कॉर्क फेंककर मारने की कोशिश की गई। हालांकि उन्हें ये शैम्पेन कॉर्क नहीं लगी। विराट कोहली ने इसके बाद केएल राहुल को इशारा कर कॉर्क को वापस फेंकने का इशारा किया गया।
ये घटना उस समय घटी जब भारत के पेसर मोहम्मद शमी इंग्लिश कप्तान जो रूट को गेंदबाजी कर रहे थे। इस वाकये के बाद थोड़ी देर के लिए खेल को रोका भी गया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। विराट इस घटना के बाद तुरंत इस मामले में कूद पडे़। उन्होंने राहुल को इशारा किया कि इसे वापस दर्शकों की तरफ फेंक दो। विराट के इस इशारे को क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने पहली पारी में 129 रनों की पारी खेली थी। उनके शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं। जो रूट ने इंग्लैंड की तरफ से शतक जड़ा और वो 117 रन बनाकर नाबाद हैं।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी व सोनम कपूर की बहन रिया कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कुछ ही देर में करण और रिया सात फेरे लेंगे और ऐसे में वेडिंग फंक्शन में दोस्तों और रिश्तेदारों ने आना शुरू कर दिया है।
कौन कौन आया नजर
बता दें कि रिया और करण की शादी के लिए अभी तक कई लोग पहुंच चुके हैं। इस लिस्ट में अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, मसाबा गुप्ता, अंशुला कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर, संदीप मारवाह, संजय कपूर, माहीप कपूर और जहान कपूर सहित कई अन्य शामिल हैं।
कौन हैं करण बूलानी
बता दें कि करण बूलानी एक निर्देशक हैं और उन्होंने 'आयशा' और 'वेकअप सिड' जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इसके साथ ही करण कई फिल्मों और शोज में डायरेक्शन, प्रोडक्शन और डबिंग का काम भी कर चुके हैं। बताया जाता है कि 2010 में आई फिल्म 'आयशा' में साथ काम करते वक्त ही रिया और करण का अफेयर शुरू हुआ था।
कहां होगी शादी
रिया कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शनिवार रात को अपने जुहू स्थित बंगले में शादी करेंगी। करीबी दोस्तों के साथ ही कुछ रिश्तेदार सहित इस शादी में सिर्फ चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे। बता दें कि रिया और करण लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और फैन्स को दोनों की शादी का इंतजार था।

लाइफस्टाइल / शौर्यपथ/ वर्किंग कपल्स के सामने वर्क फ्रॉम होम के दौरान कई तरह की चुनौतियां आईं। खासकर जो कपल्स जॉइंट फैमिली में रहते हैं उनके लिए लॉकडाउन का वक्त काफी चुनौती भरा रहा, लेकिन नेगेटिव चीजों से अलग ज्वाइंट फैमिली में रहने के कई फायदे भी हैं।
किसी एक पर भार नहीं पड़ता
इस परिवारिक व्यवस्था में किसी एक व्यक्ति पर पूरा भार नहीं पड़ता। घर के कामों का आपस में बंटवारा हो जाता है। इस कारण काम को लेकर घर के सदस्यों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
दादा-दादी/नाना-नानी की सीख
कपल्स के पास अपने बच्चों को पारिवारिक मूल्य सिखाने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर वो संयुक्त परिवार में रह रहे हैं, तो दादा दादी और चाचा चाची की सहायता से बच्चों को कई पारिवारिक मूल्य सीखने को मिलते हैं। इसके अलावा बच्चे अपने दादा दादी से कई अच्छी चीजें भी सीखते हैं।
फाइनेंशियल सपोर्ट
संयुक्त परिवार में रहने से आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। अक्सर संयुक्त परिवार में देखने को मिलता है कि घर में किसी सदस्य के ऊपर धन संबंधी दिक्कतें आने पर दूसरे सदस्य उसको आर्थिक रूप से मदद कर देते हैं। इससे उसको फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है।

टिप्स ट्रिक्स / शौर्यपथ /मानसून के दिनों में क्या आप भी फुटवियर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं? आपका जवाब अगर हां है, तो हम आपको बारिश के दिनों के लिए ऐसे फुटवेयर्स सजेस्ट कर रहे हैं, जो न सिर्फ पहनने में आरामदायक हैं बल्कि इनसे आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा-
स्नीकर्स
मानसून में कलरफुल स्नीकर्स साधारण आउटफिट को स्टाइलिश और प्लेफुल बनाते हैं। रेट्रो लुक अभी इन है। हाई फैशन और रेट्रो लुक का कोलैबोरेशन दिख रहा है । आने वाले दिनों में स्नीकर्स में स्वेड और कॉड्रॉय जैसे रफ टेक्सचर दिखाई देंगे।
फैशनेबल स्लीपर्स
स्लीपर्स को बाहर भी पहना जाएगा। स्लीपर का मेकओवर कुछ ऐसे किया जा रहा है कि इन्हें फॉर्मल्स के साथ भी पहना जा सके।पैटर्न्ड सैंडल भीगे मौसम में हवादार, स्मार्ट, आरामदायक और हल्के फुटवेयर पसंद किए जा रहे हैं।
फ्लिप फ्लॉप्स
फ्लिप फ्लॉप्स न केवल बारिश के लिए बेस्ट हैं, बल्कि इनका कम्फर्ट लेवल भी शानदार है। आप इसे शॉर्ट्स, ड्रेस, जींस, किसी के भी साथ पहन सकते हैं। पानी से फ्लिप फ्लॉप्स को कोई नुकसान नहीं होता और यह सूख भी जल्दी जाते हैं।
स्ट्रैप्स सैंडल
प्लेटफॉर्म हील्स की जगह स्ट्रैप्स पसंद किए जा रहे हैं। ये एंकल से थोड़ा ज्यादा पैर कवर करते हैं। इस मौसम में ज्यादा स्ट्रैप्स वाला बोल्ड लुक पसंद किया जा रहा है।
क्रॉक्स
क्रॉक्स का चलन आजकल काफी बढ़ गया है। यह हल्के मटेरियल के होते हैं, इसमें हवा भी आसानी से जाती है जिससे पैर सूखे बने रहते हैं और यह सूखते भी जल्दी जाते हैं। दिखने में भी यह काफी अच्छे होते हैं। ऐसे में मॉनसून में क्रॉक्स पहन आप भी कूल लग सकते हैं।

खाना खजाना / शौर्यपथ / आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में ज्यादातर लोग अपनी डाइट का ख्याल नहीं रख पाते। वहीं, वजन बढ़ने का सबसे ज्यादा असर पेट पर पड़ता है। पेट की चर्बी बढ़ने लगती है। वहीं, कई लोग ऐसे होते हैं, जिनका वजन तो सही होता है लेकिन उनके पेट पर चर्बी होती है। ऐसी परेशानी अगर आपको भी होती है, तो एक रेसिपी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।
हाल ही में शेफ अमृता चंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्लैट बैली पाने के लिए स्मूदी की रेसिपी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि आज की रेसिपी, मेरी प्यारी दोस्त पायल गायरडक्सबी के लिए है जो दुबई में रहती है और जिसने मुझे फ्लैट टमी के लिए ग्रीन स्मूदी की रेसिपी शेयर करने के लिए कहा था, उसके लिए मेरी स्वीटी को वर्कआउट करने की जरूरत है, लेकिन यहां एक सुपर पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक है।
ग्रीन स्मूदी बनाने की रेसिपी
सामग्री
पालक - 1/4 कप
हरा सेब - 1/2
अजवाइन डंठल - 2
पुदीने के पत्ते - 4-5
नारियल पानी - 1 कप
नमक स्वादानुसार
नींबू का रस - एक छोटा चम्मच
तरीका
- सभी सामग्री को ब्लेंडर में डालकर बर्फ के साथ चिकना होने तक पीस लें।
- अधिकतम पौष्टिक लाभों के लिए इसे तुरंत पी लें।

ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ /बदलते मौसम में स्किन पर कई तरह के असर होते हैं। इस मौसम में घमौरियां और मुहांसे बहुत ज्यादा होते हैं। कई बार पसीने के कारण स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। ऐसे में स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता हैं। ऐसे में आप घर में मौजूद चावल से बॉडी स्क्रब बना सकते हैं और स्किन में होने वाली परेशानियों से निजात पा सकते हैं। इसके लिए घर में मौजूद चावल को पीसकर पाउडर बना लें। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
ऑयली स्किन के लिए चावल का बॉडी स्क्रब की सामग्री
2 बड़े चम्मच चावल का पाउडर
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
ऑयली स्किन के लिए चावल का बॉडी स्क्रब की विधि
एक कटोरी में चावल का पाउडर लें और उसमें नींबू का रस और गुलाब जल मिक्स करें। इस मिश्रण से बॉडी को स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से नहाएं।
ड्राई स्किन के लिए चावल का बॉडी स्क्रब की सामग्री
2 बड़े चम्मच चावल का पाउडर
1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
1 विटामिन-ई कैप्सूल
ड्राई स्किन के लिए चावल का बॉडी स्क्रब की विधि
एक कटोरी में चावल का पाउटर, ग्लिसरीन और विटामिन-ई कैप्सूल को मिलाएं। इस मिश्रण में थोड़ा सा गुलाब जल या फिर पानी मिलाएं और इसे पेस्ट फॉर्म में तैयार करें। अब आप इस होममेड बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल साबुन की जगह पर कर सकते हैं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)