August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

मुंबई/ शौर्यपथ  / टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में लाभ से शुक्रवार को सेंसेक्स 593 अंक की छलांग के साथ पहली बार 55,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 593.31 अंक या 1.08 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 55,437.29 अंक पर पहुंच गया. यह इसका सबसे ऊंचा बंद स्तर है. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,487.79 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 16,500 अंक के स्तर को पार कर गया. निफ्टी 164.70 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,529.10 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान इसने 16,543.60 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया. लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, बजाज ऑटो तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस तथा एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई.
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, 'आईटी शेयरों में सतत सुधार तथा वित्तीय और उपभोक्ता क्षेत्र की कंपनियों में बढ़त से बाजार को मदद मिली और यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख यहां धारणा को प्रभावित नहीं कर सका.'
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार सकारात्मक रुख में थे.
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.10 प्रतिशत टूटकर 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
अगर ओपनिंग की बात करें तो कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 55,000 के पार पहुंच गया. सुबह 9.28 बजे बीएसई का सूचकांक 55,077.59 अंकों पर पहुंच गया था. निफ्टी 72.30 अंक चढ़कर 16,439.10 अंकों पर कारोबार कर रहा था.

खेल / शौर्यपथ / टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को गुरुवार को प्रवासी भारतीय व्यवसायी द्वारा घोषित एक करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
पूर्व भारतीय हॉकी गोलकीपर मैनुअल फ्रेडरिक ने यहां एक कार्यक्रम में मौजूदा भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर को यह पुरस्कार दिया। फ्रेडरिक म्यूनिख ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में स्थित वीपीएस हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डा शमशीर वयालिल ने इस नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। ओलंपियन श्रीजेश ने शमशीर द्वारा पूर्व हॉकी गोलकीपर फ्रेडरिक के लिये 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार का खुलासा किया।
फ्रेडरिक बेंगलुरू से श्रीजेश को सम्मानित करने पहुंचे थे और इससे हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि शमशीर जैसे लोगों को देखना अच्छा है जो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से केरल के खेल सितारों की अगली पीढ़ी प्रेरित होगी।

मनोरंजन / शौर्यपथ / स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'अनुपमा' का आने वाला शो एक नया मोड़ लेने वाले हैं। एक तरफ जहां अनुपमा (रुपाली गांगुली) और वनराज शाह (सुधांशु पांडे) एक दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं तो दूसरी और इनके बेटे पारितोष और बहू किंजल के प्यार की नींव कमजोर होती दिखाई दे रही है। 'अनुपमा' का अपकमिंग एपिसोड्स एक नया मोड़ लेने वाला है, जिसे देखने के बाद दर्शक चकित होने के साथ-साथ भी इमोशनल हो जाएंगे।
अब तक आने देखा..
बीते एपिसोड में आपने देखा, अनुपमा हर मुश्किल का सामना कर अपने परिवार को टूटने से बचाने लिए दिन-रात संघर्ष कर रही है। एक तरफ वह चाहती है कि शाह परिवार में सभी लोग एक साथ हंसते-मुस्कुराते हुए साथ-साथ रहें। हालांकि यह इतना आसान नहीं है क्योंकि पारितोष अपने मां-बाप से अलग अपनी वाइफ के साथ घर को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होने की जिद्द पर अड़ा है।
पारितोष के साथ नहीं जाएगी किंजल
परितोष की वजह से शाह परिवार में कलेश मचा हुआ है। हालांकि पारितोष की वाइफ किंजल अपनी सास अनुपमा और परिवार को छोड़कर नहीं जाना चाहती है। वह हर हाल में अपने ससुराल वालों के साथ रहना चाहती है। वह बार-बार पारितोष को घर छोड़ने से मना भी कर रही हैं, जिससे दोनों के बीच बार-बार लड़ाई होती रहती है। पारितोष-किंजल की लड़ाई से बा-बाबूजी भी दुखी और परेशान हैं।
आने वाला एपिसोड है बेहद दिलचस्प
'अनुपमा' का अपकमिंग एपिसोड बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। आने वाले शो में किंजल, पारितोष का साथ जाने से मना कर देगी। किंजल के इस फैसले से पारितोष का दिल टूट जाएगा। एक बार फिर वह गुस्से में कुछ ऐसा कदम उठा लेगा जो शाह परिवार के लिए सही नहीं होगा।
फैक्ट्री को गिरवी रख कर चुकाएगी लोन
वहीं दूसरी ओर अनुपमा अपनी डांस अकेडमी और कैफे बचाने के लिए फैक्ट्री को गिरवी रख बैंक से 20 लाख लोन लेने का मन बनाएगी। हालांकि उसके फैसले काव्या भड़क जाएगी और वनराज को फिर अनुपमा के खिलाफ खड़ा करने का फैसला करेगी। अब देखना होगा कि अनुपमा के इस फैसले में कौन उसका साथ देता है और कौन नहीं? और दूसरी ओर परितोष, किंजल के बिना घर छोड़ पाने में कामयाब हो पाएगा? इस बारें में जानने के लिए आपको शो देखना होगा।

मनोरंजन / शौर्यपथ / राधिका आप्टे बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में से हैं। सोशल मीडिया पर वह सुबह से टॉप ट्रेंडिंग में बनी हुई हैं और यूजर्स उनके बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी राधिका आप्टे कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। इस बार वह अपनी किसी फिल्म या किरदार की वजह से नहीं बल्कि एक अजीब वजह से ट्रेंड करने लगीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स राधिका की फिल्मों की बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और इसे राज कुंद्रा केस से जोड़ते हुए विरोध कर रहे हैं। लोगों का गुस्सा इस वजह से है कि पोर्न केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर राधिका और अन्य बॉलीवुड सितारे चुप क्यों हैं।
वायरल हुईं न्यूड तस्वीरें
यूजर्स का कहना है कि सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज तभी अपनी बात कहते हैं जब वे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। इस दौरान यूजर्स ने राधिका की ‘पार्च्ड’, ‘हंटर’ जैसी फिल्मों की न्यूड और बोल्ड तस्वीरें शेयर कीं। ट्रोलर्स का कहना कि वह भारतीय संस्कृति के खिलाफ फिल्में करती हैं।
यूजर्स रिएक्शन
एक यूजर ने कहा, 'हमारी संस्कृति के खिलाफ है।'
एक यूजर ने लिखा- 'बॉलीवुड हमेशा भारत के प्राचीन धर्म और परंपराओं को निशाना बनाता है।'
एक ने कहा- ‘बॉलीवुड हमेशा एंटी हिंदू फिल्में बनाता है।‘
एक ने लिखा कि ‘हमें अपने देश को बुलीवुड से बचाना है। जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत।‘

सेहत / शौर्यपथ / कभी-कभी चीजों को भूल जाना या कोई बात याद ना आ पाना आम बात है लेकिन जब भूलना आपकी आदत बनने लग जाए, तो समझ लें कि आपकी याददाश्त कमजोर हो रही है। वैसे तो मेमोरी लॉस के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक बड़ा कारण है बढ़ती उम्र का असर होना लेकिन अगर बहुत कम उम्र में ही आप चीजें अक्सर भूलने लगे हैं, तो आपको मेमोरी लॉस का कारण जानकर इस समस्या पर काम करना शुरू करना चाहिए-
मेमोरी लॉस के कारण-
-खराब याद्दाश्त कई तरह से प्रभावित करती है। इसकी वजह स्वस्थ भोजन की कमी भी हो सकती है। दिमाग के लिए ज्यादा भारी खाना या ज्यादा शर्करा अच्छी नहीं होती है। उसमें भी अगर खूब मसालेदार भोजन या तली चीजें ज्यादा खा रहे हैं तो इससे याद्दाश्त पर असर पड़ेगा।
-रोजाना के खानपान में विटामिन बी 1 और बी 2 की कमी दिमाग की सेहत पर असर डालती है। वैसे तो उम्र भी इसकी एक वजह हो सकती है, लेकिन जरूरी नहीं है कि बढ़ती उम्र के साथ भूलने की बीमारी हो ही या याद्दाश्त कमजोर हो जाए। दिमाग की कोशिकाएं ही मेमोरी के लिए जिम्मेदार होती हैं। इसके उम्र के साथ कमजोर होने से यह स्थिति पैदा होती है। ज्यादा दवाइयों का सेवन या ड्रग्स जैसी चीजों का ज्यादा इस्तेमाल यह स्थिति पैदा कर सकता है।
-स्ट्रेस भी मेमोरी लॉस का मुख्य कारण है। नींद भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नींद की कमी से भूलने की बीमारी हो सकती है। कई बार सिर पर गहरी चोट भी कम याद्दाश्त की वजह हो सकती है।

ब्यूटी टिप्स / शौर्यपथ /धूप में जाने से अगर आपकी त्वचा झुलस गई है या ग्लो चला गया है, तो इसके लिए आपको कोई महंगी क्रीम लेने की जरुरत नहीं है। आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके भी स्किन टेनिंग से मुक्ति पा सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे पाएं टेनिंग से मुक्ति-
टमाटर
टमाटर को मैश कर लें और इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं। इसें 15 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें और फिर पानी से धो लें। इस तरीके को हफ्ते में दो बार दोहराएं। ये स्किन से टैनिंग को दूर कर उसे ब्राइटर और ग्लोइंग बनाएंगा।
बेसन
थोड़े से बेसन में चुटकी भर हल्दी मिला लें। एक बर्तन लें और उसमें तीन छोटे चम्मच बेसन, एक चम्मच ओलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाएं। इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला लें। इन सब को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर कम गर्म पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।
शहद
एक छोटे चम्मच शहद में दो चम्मच दही मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब कम गर्म पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा रोजाना करें।
एलोवेरा जेल
सोने से पहले एलोवेरा को स्किन पर जरूर लगाएं। इसकी पतली लेयर को चेहरे पर लाएं और अगली सुबह धोएं। बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा रोजाना करें।
खीरा
खीरे को अच्छे से ब्लैंड कर लें और इसके जूस को दूध में मिला लें। इसके पेस्ट को चेहरे और हाथों पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और धो लें। ऐसा दिन में दो बार करें और जल्द ही बेहतर रिजल्ट पाएं।

टिप्स ट्रिक्स / शौर्यपथ /अक्सर महिलाओं की यह शिकायत रहती है कि घर पर उनसे टाइट दही नहीं जमता और अगर दही जम भी जाता है तो वो हलवाई जैसा खट्टा और स्वादिष्ट नहीं होता। दही जमाने के लिए लोग गुनगुने दूध में थोड़ा सा जामन डालते हैं लेकिन कई बार दही जमाने के लिए समय पर जामन भी नहीं मिल पाता है। अगर आपके साथ भी ये सब समस्याएं बनी रहती हैं तो जानें ऐसे गजब के किचन हैक्स जो बिना जामन के भी हलवाई जैसा टाइट और टेस्टी खट्टा दही जमाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
दही जमाने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
हरी मिर्च -
हरी मिर्च को बिना जामन के दही जमाने का सबसे अच्छा तरीका माना गया है। आइए जानते हैं कैसे हरी मिर्च से जमा सकते हैं दही।
सामग्री-
-1 हरी मिर्च
-1/2 कप उबला हुआ फुल क्रीम दूध

हरी मिर्च से दही जमाने की विधि- हरी मिर्च से दही जमाते समय इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आप उसकी स्टेम न निकालें। आपको दही जमाने के लिए हरी मिर्च स्टेम के साथ चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हरी मिर्च के एन्जाइम्स ही दही जमाने में मदद करते हैं। अब सबसे पहले उबले हुए दूध को गुनगुना करें। ऐसा कि वो हाथ से छूने पर हल्का गर्म लगे और पीने लायक हो। अब इसे कांच के बर्तन में रखें। इस दूध में पूरी तरह से मिर्च को डुबो दें और किसी ह्यूमिड जगह पर 10-12 घंटे के लिए ढककर रख दें। इसके बाद आपका जामन वाला दही जम गया होगा और इसे नॉर्मल दूध में डालकर अपने हिसाब से आप दही बना लें। इसे सिर्फ जामन के लिए ही इस्तेमाल करें क्योंकि ये प्योर दही होगा और काफी खट्टा होगा।

नींबू -
हरी मिर्च की ही तरह नींबू से जमे दही को नॉर्मल इस्तेमाल करने की जगह दही के लिए जामन के तौर पर इस्तेमाल करें। इस तरह से बनाए हुए जामन से आपको बहुत गाढ़ा दही मिलेगा।

सामग्री-
-1/2 कप फुल क्रीम दूध
-1 चम्मच नींबू का रस

नींबू से दही जमाने की विधि-
नींबू से दही जमाने के लिए आपको सबसे पहले दूध को अच्छे से उबालकर धीमीं आंच पर खौलाएं। अब दूध को ठंडा करें और फिर गुनगुना होने पर इसमें नींबू का रस मिलाकर ढक कर 10-12 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद आपको जामन के लिए जो दही मिलेगा उसकी मदद से आप नया दही जमाने के लिए रख दें। अगर आप इस तरह से जमाए दही को जामन के लिए इस्तेमाल करेंगे तो ये बहुत अच्छा होगा।

सेहत / शौर्यपथ / भागती-दौड़ती जिंदगी में लोग अक्सर खाने-पीने को लेकर लापरवाही बरतते हैं, जिससे कई बीमारियों की चपेट में आने के साथ लम्बे समय तक अस्त-व्यस्त जीवनशैली रखने के कारण लोग हाइपरटेंशन के भी शिकार हो जाते हैं। अपनी जीवनशैली में सही बदलाव लाते हुए डाइट में पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा लेते हैं, तो आप अपने ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे सुपरफूड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके नियमित सेवन से आप हाइपरटेंशन की बीमारी से बच सकते हैं।
नींबू
नींबू में उच्च मात्रा में विटामिन सी होता है और ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है।ये बॉडी से फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है।इसके अलावा नींबू के सेवन से ब्लड वैसल्स‍ फ्लैक्सिबल और सॉफ्ट होती हैं जिससे ब्लड प्रेशर कम होता है।
दही
दही में प्रोटीन, कैल्शि यम, राइबोफ्लेविन, विटामिन बी 6 और विटामिन बी 12 काफी मात्रा में होते हैं, जो कि उच्च रक्तचाप की समस्यां को कम करते हैं और शरीर को कई प्रकार को लाभकारी अवयव मिलते हैं। दही में कैल्शियम अधिक मात्रा में पाया जाता है।
नारियल पानी
जो लोग हाइपरटेंशन की समस्या से परेशान हैं उन्हें बॉडी को हाइड्रेट रखना चाहिए।कोकोनट वॉटर में पोटैशियम, मैग्निशियम और विटामिन सी होता है जो कि ब्लड प्रेशर को कम करता है।
लहसुन
गार्लिक के यूं तो कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि लहसुन के सेवन से आसानी से ब्लड प्रेशर कम किया जा सकता है। बैड कॉलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करता है।
अंडे
अंडे में विटामिन, मिनरल और कई अन्य पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो एंडोर्फिन नामक एक रसायन का उत्‍पाद करते है। यह रसायन हमारे दिमाग में भी पाया जाता है। जो अवसाद व दर्द जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।

खाना खजाना / शौर्यपथ / 15 अगस्त के दिन देशभर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन भारत के हर व्यक्ति का दिल देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आता है। ऐसे में अगर आप भी इस दिन को खास बनाने के लिए अपनी किचन में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो बनाएं ये टेस्टी तिरंगा हलवा। जानें क्या है इसकी आसान रेसिपी।
सूजी का तिरंगा हलवा बनाने के लिए सामग्री-
-दूध- 3 कप
-देसी घी- 3 बड़े चम्मच
-सूजी- 250 ग्राम
-चीनी- 250 ग्राम
-खस सिरप- 1 चम्मच
-ऑरेंज स्क्वैश- 1 चम्मच
-वेनिला एसेंस- 1 चम्मच
-ड्राई फ्रूट्स- 1 छोटी कटोरी
-टूटी फ्रूटी (गार्निश के लिए)- 2 चम्मच
-इलायची - 15

सूजी का तिरंगा हलवा बनाने की विधि-
सूजी का तिरंगा हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आप दूध को उबाल कर अलग रख लीजिए। इसके बाद एक पैन में घी गरम करके सूजी को डालें और धीरे-धीरे चलाते हुए कुछ देर भून लीजिए। जब सूजी हल्का ब्राउन हो जाए, तो आप सूजी में दूध और चीनी को डालकर कुछ देर पका लीजिए। कुछ देर पकने के बाद इसमें इलाइची डालकर 4-5 मिनट के लिए पका लीजिए। अब इसे तिरंगा बनाने के लिए अलग- अलग पैन में नारंगी स्क्वैश, वेनिला एसेंस और खस का सिरप डालकर अच्छी तरह से पकाएं।अब किसी प्लेट में निकालकर तिरंगा बनाएं ऊपर से टूटी फ्रूटी से गार्निश करके खाने के लिए सर्व कीजिए।

व्रत त्यौहार / शौर्यपथ / हमारे प्राचीन साहित्य उपनिषद, वेद,पुराणों में नर,वानर गिद्ध, ऋक्ष, पन्नग अर्थात सर्प संस्कृतियों का उल्लेख है। आदिकाल से ही मानव विश्व कल्याण के लिए प्रसिद्ध है। नाग वंश के वीर राजाओं की भी सैकड़ों कथाएं पुराणों एवंं इतिहास की पुस्तकों में लिखी पड़ी हैं। महाभारत काल में महारानी कुंती के नाना नाग लोक के ही निवासी थे। ऐसा वर्णन आता है कि नर और पन्नग (सर्प) में आपसी संबंध भी हुआ करते थे। जब बचपन में दुर्योधन द्वारा भीम को जहर देकर गंगा में में फेंक दिया गया था ताक गंगा में नाग जाति के रक्षक उन्हें नागलोक ले गए। वहां के राजा कुंती के नाना थे। जब उन्होंने भीम को जहर देने की बात सुनी तो उन्होंने भीम को अमृत पिलाकर दस हजार हाथियों का बल प्रदान कर दिया। भगवान कृष्ण ने बालपन में कालिया नाग अर्थात दुष्ट प्रवृत्ति के सर्पों का मर्दन किया था। अर्जुन ने भी वनवास के दौरान नाग कन्या चित्रांगदा से विवाह संबंध स्थापित किया था। यह सब बातें पुराणों और इतिहास में वर्णित हैं।
हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही वानर,ऋक्ष और सर्प जातियों के साथ मधुर संबंध रहे हैं और यह सब जातियां मनुष्य की हितेषी हैं। सर्प किसान का हितैषी है। जंगल में चूहे आदि नुकसान पहुंचाने वाले जंतुओं को खाता है। वेदों में भी सर्प पूजन का विधान है। शास्त्रों में 12 प्रकार के नागों का वर्णन है जिनमें तक्षक कुलिक,अनंत, महापद्म, शंखपाल, पातक, वासुकी एवं शेषनाग प्रमुख हैं। किंतु आज के परिपेक्ष में इसका अर्थ बदल गया है। सांपों को दूध पिलाना एक मुहावरा बन गया है अर्थात विश्वासघातियों का पालन-पोषण करना। सांप को चाहे जितना दूध पिलाओ उससे उसका विष ही बढ़ता है और गलती होने से वह हमें डस भी सकता है किंतु यह सर्वथा सत्य नहीं है। आज के दोहरे चरित्र वालों के लिए यह सही तो बैठता है, किंतु सर्प जाति के लिए यह सही नहीं है।
पुराणों में सिर को काल का रूप माना गया है इसलिए सांप तभी डसता है जब उस व्यक्ति की आयु पूर्ण होने को आती है। सर्प हम हमारे लिए कल्याणकारी हैं। ज्योतिषीय परिप्रेक्ष्य में देखें तो राहु को सर्प का मुख मानते हैं। जब राहु कुंडली में बहुत अच्छी अवस्था में होता है या उच्च अवस्था में हो तो राज सिंहासन तक दिलवा देता है। सारे सुविधाएं, भोग विलास राहु देता है। सर्प भी ऐसा ही एक प्राणी है। कहा जाता है कि सांप भी धन की स्थान पर हमेशा कुंडली मारकर बैठ जाते हैं और जिस पर प्रसन्न हो जाए वह उस व्यक्ति के लिए धन उपलब्ध करा देते हैं। इसे उस की व्यक्ति की कुंडली में आकस्मिक धन का योग कहें या राहु अर्थात सर्प की कृपा कहें। हमारी भारतीय संस्कृति इतनी महान है कि व्यक्ति चाहे कैसा भी हो हम उससे प्रेम की भाषा में समझाते हैं। इसीलिए हम नाग पंचमी को नागों का पूजन भी करते हैं। उन्हें दूध पिलाते हैं और अपने भाग्य को प्रबल करने का एक अवसर प्राप्त करते हैं। नाग पंचमी को नाग की पूजा करने से वर्षभर उन्हें किसी विषैले जंतुओं का डर नहीं रहता। कुछ लोग कहते हैं कि सर्प, वानर,ऋक्ष जातियां प्राचीन मिथक है जो हमारे साहित्य में प्रेक्षक डाल कर लिखी गई हैं। किंतु ऐसा उनका भ्रम है।
आज है नाग पंचमी
इस वर्ष नाग पंचमी का पर्व 13 अगस्त यानी शुक्रवार को है। नाग पूजन का विशेष मुहूर्त प्रातः काल अमृत योग में 8:00 बजे तक था। इसलिए जो व्यक्ति सर्प पूजा करते हैं उन्हें प्रातः 8:00 बजे करनी चाहिए। उसके पश्चात 13:02 से 15:20 बजे तक स्थिर लग्न में सर्प पूजा कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों की कुंडली में सर्प दोष होता है उन्हें आज के दिन भगवान शिवलिंग पर दूध में चांदी के सर्प रखकर शिवलिंग पर अर्पण करना चाहिए। मनसा देवी को सर्पों की माता कहा गया है।इस दिन मनसा देवी का पूजा करने से भी सर्प प्रसन्न होते हैं। सौरभ पूजा के लिए वैदिक मंत्र है। ’ओम् नमोऽस्तु सर्पेभ्यो ये के च पृथिवी मनु।ये ऽन्तरिक्षे ये दिवि तेभ्य: सर्पेभ्यो नमः।(यजुर्वेद)’। इसके अलावा लघु मंत्र ओम् सर्पेभ्यो नमः के द्वारा भी सर्प पूजन कर सकते हैं। इसलिए हमारी संस्कृति में विषैले से विषैले,दुर्जन से दुर्जन व्यक्ति को भी मधुरता का दूध पिलाकर के प्रसन्न किया जा सकता है। हमारी संस्कृति हमें ऐसा ही संदेश देती है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)