
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
आरोपियों के कब्जे से चोरी के नगदी रकम एवं गहने कूल किमती 1,66,000/ रुपये को पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया
कवर्धा । शौर्यपथ । कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला के चौकी पोड़ी में प्रार्थी विजयकांत शुक्ला के द्वारा दिनांक- 08 नवम्बर को चौकी पोड़ी आकर रिपार्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 04 नवम्बर को दिपावली के त्यौहार पर लक्ष्मी पूजा के समय घर में रखे सभी जेवर और नगदी रकम को आलमारी से निकालकर घर के पूजा स्थल पर पूजा करने हेतु रखे थे, तथा पूजा के बाद पुनः सारे जेवर एवं नगदी रकम को अलमारी के अंदर रखकर अलमारी लॉक कर चाबी उसी कमरे के दिवाल में कपड़ा लटकाने वाले हेंगर में हमेशा की तरह लटका दिए थे। दिनांक- 06नवम्बर को भाई दूज के त्यौहार पर अपने छोटे भाई अजयकांत शुक्ला के साथ अपनी बहन के घर मंडला चला गया था। तब घर में मेरी पत्नी और बेटा था। दिनांक- 08नवम्बर को शाम 05 बजे आया तो मेरी पत्नी के द्वारा बताया गया कि दिनांक- 07नवम्बर को रात्री 10 बजे के लगभग मैं और बेटा खाना खाकर दूसरे कमरे में सो गये थे, जिस कमरे में अलमारी रखी हुई थी उसके अंदर मैं एक स्टील का डिब्बा रखी थी। जिसमे
*नगदी रकम 30,000/ रुपये।*
01 नग इस्तेमाल किया हुआ सोने का हार वजनी डेढ तोला, किमती 30,000/ रुपये।*
01नग इस्तेमाली सोने का मंगलसूत्र किमती 15,000 रुपये।
01 नग सोने का चैन किमती 30,000 रुपये।*
02 नग सोने का अगुठी कीमती 30,000/ रू.।*
12 नगः लक्ष्मी छाप चांदी का सिक्का 7000/ रुपये।*
*01 नग चांदी का करधन किमती 1800/रू।*
01 जोड चादी का पायजेब कीमती 4000/ रु.।*
*ल05 नग चांदी का पायल किमती 2500/ रुपये।*
*02नग सोने का तथा 02 नग चांदी का लक्ष्मीनारायण का पत्ती चार-चार मासा का किमती 15700/ रुपये, कुल जुमला कीमती 1,66,000/रुपये।* को सुबह लगभग 06 बजे के आसपास अपने कमरे से सोकर उठी तो दूसरे आलमारी वाले कमरे गई तो देखी कि दोनो आलमारी एवं लाकर का दरवाजा खुला हुआ था। जिसमें रखे सभी जेवर और नगदी रकम नहीं थे जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाना बताई। दिनांक 07-नवम्ब से 08-नवम्बर के दरमियानी रात को किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर में घुस चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-312/21 धारा 457,380,34 भ.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त चोरी के घटना की संपूर्ण जानकारी चौकी प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक मानसिंह के द्वारा दी गई जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं टीम बनाकर उक्त चोरी के प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण करने हिदायत भी दिया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी से दिशा निर्देश प्राप्त कर चौकी पोड़ी प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक मानसिंह के द्वारा लगातार टीम बनाकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आरोपी की पता तलाश की गई एवं सक्रिय मुखबिरो से चर्चा कर प्रकरण में विवेचना के दौरान संदेही, (1)महेंद्र धुर्वे,(2) संजू साहू, (3) दुर्गेश शर्मा से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं चोरी गया संपूर्ण मसूर कीमती 1,66000/ को सकुशल बरामद कराया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी पोड़ी प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्री मानसिंह एवं चौकी पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक 92 लोकेश खरे, प्रधान आरक्षक 315 राजपाल, आरक्षक 693 देवचरण, आरक्षक 228 अजय यादव, सैनिक 44 राजू तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
*आरोपी महेंद्र धुर्वे के विरुद्ध चौकी पोड़ी में पूर्व में भी चोरी का अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें आरोपी के द्वारा अपने विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक साथी के साथ गुण फैक्ट्री में चोरी का अपराध घटित कर लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध चौकी पोड़ी में दिनांक- 21/10/2021 अपराध क्रमांक-295/21 धारा-379,34 भी पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी की गई।*
टीकाकरण कराएं अपनी जिम्मेदारी निभाएं , समाज को कोविड महामारी से बचाएं के नारों के साथ रैली निकालकर बड़ो से किया निवेदन
दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा। शौर्यपथ । कोविड टीकाकरण के प्रति समाज के कुछ लोगों में व्याप्त उदासीनता को दूर करने व जिले में सत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने के उद्देश्य से आज जिले भर के स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर सर्व सम्बन्धितों को जागरूक किया। इस दौरान स्लोगन व नारों का लेखन भी स्वयं स्कूली बच्चों द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन व जिला पंचायत सी ई ओ एवं कोविड टीकाकरण अभियान के जिला नोडल अधिकारी विजय दयाराम के के नेतृत्व में प्रशासन की ओर से सत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए घर-घर दस्तक, टीकाकरण कराओ जिम्मेदारी निभाओ जैसे मुहिम भी चलाये जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई जिससे परिजनों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा सके।
*बच्चों ने कहा हमें चाहिए बीमारी मुक्त भविष्य*
बच्चों ने समाज के ऐसे लोगों जिन्होंने अब तक टीकाकरण नही किया है से सवाल किया कि क्या उन्हें समाज में कोविड जैसी बीमारी फैलाये रखने की इच्छा है? अगर सच में बच्चों के भविष्य की चिंता है तो कोविड टीकाकरण कराएं। स्कूली बच्चों ने अपने परिजनों को निवेदन किया कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण ही उपाय है तो इसके लिए आगे आएं और समाज को इस महामारी से बचाने में अपनी भूमिका निभाएं।
कवर्धा एस डी एम विनय कुमार सोनी, पंडरिया एसडीएम दिलेराम डाहीरे, सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र मंडल एवं जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय द्वारा उक्त तमाम मुहिम की निगरानी की जा रही है।
*कोविड टीकाकरण कार्यों की प्रगति का प्रतिदिन कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है रिव्यू*
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने अपनी पूरी टीम को कोविड महामारी से जिले को सुरक्षित रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का निर्देश दे रखा है। कोविड के दूसरे लहर के समय से श्री शर्मा द्वारा वर्टिकल ग्रुप बनाकर प्रतिदिन एक घण्टा कोविड नियंत्रण की समीक्षाएं की गई। कोविड कंट्रोल रूम का विस्तार, घर-घर सर्वे कर 50,000 दवा किट का वितरण, बॉर्डर्स पर कोविड जांच की अनिवार्यता, कोविड रिपोर्ट के बिना जिले में प्रवेश निषेध, शादी-ब्याह, जन्मोत्सव और मृतकर्म के लिए कोविड लोकाचार बनाकर उन्होंने जिले को 11 अगस्त से अब तक कोविड मुक्त रखने में सफलता भी पाई है। कलेक्टर श्री शर्मा ने कोविड के तीसरी लहर से बचाव के लिए सत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिया है। वे स्वयं प्रतिदिन कोविड टीकाकरण कार्यों की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं व उनके द्वारा लगातार डेटा रिव्यू भी किया जा रहा है। उन्होंने कोविड टीकाकरण के साथ-साथ कोविड जांच बढाने के निर्देश भी दिए हैं। जिससे सही समय पर कोविड प्रकरण का पता लग सके और इसे फैलने से रोका जा सके व संक्रमित व्यक्ति का उपचार कर जल्द स्वस्थ किया जा सके।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने ली प्रदेश भर के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक
मतदान दल के सभी सदस्यों का फूली वेक्सीनेटेड होना अनिवार्य
ओनो सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रत्याशी जमा कर सकेंगे ऑनलाइन नॉमिनेशन
मतदाताओं को जागरुक करने जाबो कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश
रायपुर /शौर्यपथ/
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में 12 नवंबर को सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने कहा कि कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिकता है इसलिए मतदान केंद्र चिन्हांकित करने के पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें ।उन्होंने कहा प्रशिक्षण,नाम निर्देशन के दौरान, मतदान सामग्री वितरण ,मतदान के दौरान,मतदान दलों की वापसी एवं मतगणना के समय कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें।
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में
फुली वेक्सीनेटेड हो मतदान कर्मी,55 साल से अधिक आयु के शासकीय कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी से दें राहत
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोविड के बाद से बहुत बड़ा बदलाव आया है।इस महामारी ने सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित किया है। ऐसे में निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के हित का भी ध्यान रखना ज़रूरी है। उन्होंने सलाह दी कि जहां तक हो सके कोशिश करें कि 55 वर्ष से अधिक आयु के शासकीय कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी से राहत मिले। उन्होंने कहा कि साथ ही इस बात पर विशेष रूप से ध्यान दें कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हों।
कर्मचारियों के हित का भी ध्यान रखना ज़रूरी है।
कमियाँ दूर करने के लिए दिया 17 नवंबर तक का समय
श्री सिंह ने निर्वाचन की तैयारियों के प्रति असन्तोष ज़ाहिर किया है। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि आयोग को तैयारियों के संबंध में शत प्रतिशत श्योरिटी चाहिए ।उन्होंने कहा कि कोविड संकट अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है इसलिए सुनिश्चित होना ज़रूरी है ।उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन नगरीय निकायों में आम निर्वाचन व उप निर्वाचन होने हैं वहाँ 17 नवंबर तक सारी कमियाँ दुरुस्त कर लें।
निर्वाचन की तैयारियों के प्रति असन्तोष ज़ाहिर किया
इस बार भी दाखिल किए जा सकेंगे ऑनलाइन नॉमिनेशन
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 2019 से प्रत्याशियों को ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा देने के लिए ओनो सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। खास बात ये है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने सबसे पहले इस तरह के नवचार की शुरुआत की है। इसके विषय में 16 नवंबर को आयोग द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।यह प्रशिक्षण उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल देंगे।
बैठक में सचिव रिमिजुइस एक्का ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्वाचन में होने वाले व्यय जैसे मतदाता सूची में प्रकाशन आदि हेतु राशि जारी कर दी गई है। इसलिए कार्य के तुरंत पश्चात संबंधितों को भुगतान कर दें।उन्होंने कहा कि जिन जिलों में मतदान पेटियों की पर्याप्त उप्लब्ता नहीं है वो आस पास के जिलों से मतदान पेटी की व्यवस्था करें।इस संबंध में आयोग द्वारा पत्र जारी कर दिया जाएगा।साथ ही यह निर्देश भी दिए गए कि वर्तमान में 2 प्रकार की मतपेटियों की उपलब्धता है एक एम पी टाइप और एक गोदरेज टाइप निर्वाचन के दौरान किसी एक प्रकार की मत पेटी का ही उपयोग किया जाए।सभी मत पेटियों की आवश्यक मरम्मत ऑयलिंग इत्यादि का कार्य इसी हफ्ते पूर्ण कर लिया जाए।उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय वाहनों की पर्याप्त उप्लब्धता सुनिश्चित करें।शासकीय वाहनों के उपयोग को प्राथमिकता दें।
लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है इसे सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के इमलिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण अनिवार्य है।उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि आयोग द्वारा मार्गदर्शन हेतु बहुत सी प्रकाशित सामग्री सभी जिलों को उपलब्ध कराई गई है।इनका गहन अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने निकाय स्तर पर जाबो कार्यक्रम का निकाय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।
बैठक में मतदान सामग्री की व्यवस्था,मतपत्र मुद्रण हेतु कागज़,स्टेशनरी, फार्म लिफाफे, स्याही, मतपेटियों, मतपेटी हेतु थैलियों,सुभिन्नक सील,एरोमार्क सील,पीतल सील आदि की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।इसके अलावा बैठक में मतदान कार्य हेतु वाहन व्यवस्था, रूट चार्ट, प्रभारी पीओएल,सेक्टर मजिस्ट्रेट व अधिकारियों की जानकारी मतदान व मतगणना दलों और निर्वाचन व्यय संपरीक्षक की व्यवस्था के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की उपलब्धता और प्रशिक्षण पर बात चीत हुई। साथ ही निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, व्यय प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षकों के प्रशिक्षण संबंधी चर्चा हुई। साथ ही सामग्री वितरण की व्यवस्था ,मतदान दलों की वापसी, स्ट्रांग रूम ,मतदान केंद्रों एवं मतगणना स्थलों पर कोविड गाइडलाइन के पालन के संबंध में भी चर्चा हुई।साथ ही आयोग द्वारा विकसित ओनो प्लेटफार्म के बहु आयामी उपयोग पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मणिपुर राज्य के चुराचन्दपुर जिले के ग्राम सियालसी के समीप हुए माओवादी हमले की निंदा की है। इस माओवादी हमले में दैनिक बयार रायगढ़ के सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के पुत्र कर्नल विप्लव त्रिपाठी, बहू अनुजा त्रिपाठी एवं पांच वर्षीय पौत्र अबीर त्रिपाठी शहीद हो गए। यह घटना आज पूर्वान्ह 11.30 बजे उस वक्त घटित हुई, जब कर्नल विप्लव त्रिपाठी, बिहांग काय-पोस्ट का विजिट कर वापस लौट रहे थे। सियालसी गांव के पास एम्बुस लगाए माओवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें कर्नल त्रिपाठी और उनके परिवार के लोग शहीद हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माओवादी हमले को कायराना कृत्य करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। उन्होंने कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहादत को नमन करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
एक्ट्रेस विद्या मालवाड़े अब योग एक्सपर्ट बन गई हैं. अक्सर अपनी योगा करते फोटोज और वीडियोज विद्या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करती हैं, विद्या के इस अंदाज को लोग पसंद भी करते हैं. योग करते हुए विद्या का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
किंग खान यानी शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी टीम की कैप्टन का रोल करने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवाड़े अब योग एक्सपर्ट बन गई हैं. अक्सर अपनी योगा करते फोटोज और वीडियोज विद्या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करती हैं, विद्या के इस अंदाज को लोग पसंद भी करते हैं. योग करते हुए विद्या का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
हर फिल्मी सितारा खुद को फिट रखने के लिए योग का ही सहारा लेता है. 'चक दे इंडिया' की कूल कैप्टन एक्ट्रेस विद्या मालवाड़े भी अपनी फिटनेस के लिए खूब पसीना बहाया करती हैं. विद्या अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योग करते हुए वीडियोज शेयर किया करती हैं. विद्या अपने फैंस के साथ फिट रहने के लिए जरूरी टिप्स शेयर करती रहती हैं. इस ताजा वीडियो में भी विद्या को योग करते और खुद को फिट रखने के लिए खूब पसीना बहाते देखा जा रहा है. वीडियो में विद्या ने ब्लैक शॉर्ट्स के साथ ब्लैक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है. वीडियो पर कमेंट कर लोग उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
विद्या के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और योग को जीवन में बहुत ही इंपॉर्टेंट बता रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस ने योगा करते हुए विद्या के पहने कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया. कई सारे फैंस ने उनके कपड़ों को लेकर कमेंट किया है. एक फैन ने लिखा, 'पूरे कपड़े पहन कर भी योगा किया जा सकता है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'ऐसे सेलिब्रिटीज के लिए योगा करते हुए सेमी न्यूड हो जाना क्यों जरूरी होता है.' वहीं कुछ फैंस को वीडियो देख फिल्म 'चक दे इंडिया' के उनके किरदार की याद आ गई. बता दें कि चक दे इंडिया में विद्या का किरदार फैंस और क्रिटिक्स द्वारा भी खूब सराहा गया था. आज भी लोग इंडियन हॉकी टीम के कैप्टन के उस किरदार को याद करते हैं.
अपने बयानों से आए दिन चर्चा में रहने वालीं कंगना रनौत ने बृहस्पतिवार को यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया था कि भारत को ‘वास्तविक आजादी’ 2014 में मिली थी.
मुंबई /शौर्यपथ/
भारत को 1947 में मिली आजादी को ‘‘भीख'' बताने वाली टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत की चौतरफा आलोचना हो रही है. भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य पार्टियों के नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यहां तक कि अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गयी है, जबकि कुछ लोगों ने सड़कों पर उनके पुतले भी फूंके. रनौत से पद्मश्री वापस लेने की मांग भी तेज हो रही है.
गौरतलब है कि राजनीति या अन्य विषयों पर अपने बयानों से आए दिन चर्चा में रहने वालीं रनौत ने बृहस्पतिवार को यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया था कि भारत को ‘वास्तविक आजादी' 2014 में मिली थी. उनका परोक्ष तौर पर इशारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सत्ता में आने की ओर था. रनौत ने इसके साथ ही वर्ष 1947 में देश को मिली आजादी को ‘भीख' करार दिया था. अभिनेत्री ने पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने के एक दिन बाद ही यह विवादित बयान दिया.
महात्मा गांधी के पड़पौत्र तुषार गांधी ने शुकव्रार को अभिनेत्री को नफरत का एक एजेंट बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पद्मश्री कंगना रनौत नफरत, असहिष्णुता और अनर्गल उत्साह की एजेंट है. यह हैरानी की बात नहीं है कि उन्हें लगता है कि भारत को आजादी 2014 में मिली. घृणा, असहिष्णुता, दिखावटी देशभक्ति और दमन को भारत में 2014 में आजादी मिली.''
उन्होंने कहा, ‘‘यह हैरानी की बात नहीं है कि ऐसे बयान उस कार्यक्रम में दिए गए, जिसमें प्रधानमंत्री भी शामिल हुए. आखिरकार आज पीएमओ नफरत का झरना बन गया है जो प्रचुर मात्रा में हमारे देश में बहता है.''
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को रनौत की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भगत सिंह, आजाद और गांधी की आजादी इन्हें भीख लगती है और सत्ता की गुलामी का मजा ले उसे असल आजादी बताती हैं. ऐसी सोच के लिए ही राष्ट्र पुरस्कार मिला है?'' उन्होंने रनौत की एक वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें उन्होंने ये टिप्पणियां की हैं.
महिला कांग्रेस की ओर से राजस्थान के चार शहरों जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और चूरू में फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ भारत की स्वतंत्रता को कथित रूप से “भीख” बताने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. जोधपुर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने शिकायत में कहा कि कंगना रनौत ने अपने बयान के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लोगों का अपमान किया, जो “देशद्रोह की श्रेणी” के अंतर्गत आता है.
दिल्ली भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने रनौत की निंदा की और उनके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि रनौत की टिप्पणी ‘‘स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है.'' उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘एक स्वतंत्रता सेनानी का पुत्र होने एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आने का कारण कंगना रनौत द्वारा भारत की आजादी को भीख मे मिली आजादी कहना, मुझे स्वतंत्रता का सबसे बड़ा दुरुपयोग एवं स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग का अपमान लगता है.''
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत का यह बयान कि 1947 में भारत को मिली आजादी ‘भीख' थी, पूरी तरह गलत है. पाटिल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष पर कंगना रनौत का बयान पूरी तरह गलत है. किसी को भी स्वतंत्रता आंदोलन पर नकारात्मक टिप्पणी करने का हक नहीं है.'' हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कहना था कि वह नहीं जानते कि किस ‘भावना' में अभिनेत्री ने यह बयान दिया.
उन्होंने दावा किया, ‘‘2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आम आदमी सच्ची आजादी का अनुभव कर रहा है. अब देश में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे रोज दो वक्त का खाना नसीब नहीं होता हो. केंद्र सरकार 105 रुपये में गरीबों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न दे रही है.'' पाटिल ने कहा कि रनौत प्रधानमंत्री मोदी के सात साल के कामकाज की तारीफ कर सकती हैं, लेकिन उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन की आलोचना करने का अधिकार नहीं है.
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि रनौत को प्रदान किया गया पद्मश्री पुरस्कार स्वतंत्रता पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए वापस ले लिया जाए और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने के लिए अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अभिनेत्री ‘मलाना क्रीम' की अधिक खुराक के बाद बहुत अधिक बोल रही हैं. उल्लेखनीय है कि ‘मलाना क्रीम' एक प्रकार की हशीश होती है, जिसका नाम हिमाचल प्रदेश में मलाना घाटी पर पड़ा है.
इंदौर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों ने शुक्रवार को अभिनेत्री का पुतला फूंका. चश्मदीदों ने बताया कि ‘‘स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन'' से जुड़े लोगों ने शहर के एमजी रोड पर रनौत का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने ‘‘वीर शहीदों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान'', ‘‘कंगना रनौत मुर्दाबाद'' और ‘‘कंगना रनौत को देश से बाहर करो'' जैसे नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारियों ने इंदौर संभाग के आयुक्त कार्यालय को रनौत के विवादित बयान के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा.
मुंबई में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री के विवादित बयान के लिए उनके आवास के बाहर एक प्रदर्शन किया. बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी ने मुंबई पुलिस को एक अर्जी देते हुए रनौत के खिलाफ एक मामला दर्ज करने की मांग की थी, जबकि भाजपा सांसद वरुण गांधी समेत कई नेताओं और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं तथा अन्य ने रनौत की टिप्पणियों पर आक्रोश जताया था.
रनौत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कहा था कि उन्हें मुंबई में असुरक्षित महसूस होता है जिसके बाद उन्हें केंद्र सरकार ने वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी थी. उन्होंने फिल्म उद्योग के एक वर्ग में मादक पदार्थ के इस्तेमाल पर भी बात की थी. अभिनेत्री का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने कहा था कि ‘‘ट्विटर नियमों के लगातार उल्लंघन के लिए'' ऐसा किया गया.
उद्योग विभाग द्वारा रावाभाठा, सरोरा और बीरगांव की लगभग 15.788 हेक्टेयर भूमि कलेक्टर रायपुर को हस्तांतरित करने सैद्वांतिक सहमति
रायपुर /शौर्यपथ/
छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन की रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड स्थित भूमि पर काबिज अधिभागियों को राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टे दिए जाएंगे। राज्य शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी गई है।
उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के विकासखण्ड धरसींवा के ग्राम रावाभाटा, सरोरा और बीरगांव की 15.788 हेक्टेयर भूमि राजीव आश्रय योजना हेतु राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के माध्यम से कलेक्टर रायपुर को हस्तांतरित किया जाएगा। हस्तांतरित की जाने वाली 15.788 हेक्टेयर भूमि में ग्राम रावाभाठा, पटवारी हल्का नम्बर-28 में 7.299 हेक्टेयर, सरोरा पटवारी हल्का नम्बर-29 में 6.883 हेक्टेयर और बीरगांव पटवारी हल्का नम्बर-88 में 1.606 हेक्टेयर भूमि शामिल हैं। उद्योग विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन की इस भूमि को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से कलेक्टर रायपुर को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर सैद्वांतिक सहमति दे दी गई है।
रायपुर /शौर्यपथ/
अण्डर ब्रिज के कार्यों की धीमी प्रगति पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जताई नाराजगी
गांव अंडर ब्रिज की प्रगति का जायजा लेने के दौ
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर में एक्सप्रेस-वे सहित ओवर ब्रिज एवं अण्डर ब्रिज के कार्यों की प्रगति का आकस्मिक निरीक्षण किया। निर्माणाधीन गोगांव अंडर ब्रिज की प्रगति का जायजा लेने के दौरान उन्होंने कार्यों की धीमी प्रगति पर सख्त नाराजगी जाहिर की। मंत्री श्री साहू ने यहां कार्यों में विलंब को देखते हुए संबंधित ठेकेदार को हटाने और ठेका निरस्त करते हुए नये टेण्डर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने एक्सप्रेस-वे सहित ब्रिज संबंधित कार्यों में प्रगति लाने और गुणवत्तामूलक कार्य करते हुए तय समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
लोक निर्माण मंत्री साहू ने सबसे पहले राजधानी रायपुर शहर के लालपुर में फ्लाई ओवर के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। यहां उन्होंने ब्रिज के दोनों ओर पर्याप्त कर्मचारी लगाकर पूरी क्षमता से तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। तेलीबांधा में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करते हुए मंत्री साहू ने यहां हाईमास्ट लाइट और निर्माण स्थल के आसपास सुरक्षा लाइट लगाने के निर्देश दिए। यहां अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 2 सड़क में डामरीकरण कर आवागमन प्रारंभ कर दिया गया है। शेष में डामरीकरण प्रारंभ कर आवागमन प्रारंभ किया जाएगा। शंकर नगर व पण्डरी में निरीक्षण के दौरान मंत्री साहू ने सर्विस रोड़ में दोनों ओर से वाहनों के सुव्यवस्थित आवागमन के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मंत्री साहू ने कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। फाफाडीह अण्डर ब्रिज के कार्यों के अवलोकन के दौरान मंत्री साहू ने गुणवत्तामूलक कार्यों को ध्यान रखते हुए बेहतर कार्य प्रबंधन से तय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। गोगांव अण्डर ब्रिज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति को लेकर सख्त नाराजगी व्यक्त की और स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की बाते भी सुनी। मंत्री साहू ने यहां ठेकेदार को हटाने, नया टेण्डर करने के निर्देश देते हुए ब्रिज से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन स्थल पर किसी प्रकार की दुर्घटनाओं कों रोकने सुरक्षा का व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता व्ही.के. भतपहरी गोगांव में जिला सहकारी बैक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा सहित विभागीय अधिकारी और निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे।
सोसायटियों में निगरानी समिति और कृषक प्रतिनिधियों की बैठक करने के निर्देश
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय के केबिनेट हॉल में खाद्य, सहकारिता, कृषि, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की गहन समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को हर हाल में 28 नवम्बर तक राज्य के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक दिसम्बर से धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए सभी समितियों में बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने समितियों को बारदाने की आपूर्ति करते समय अधिकारियों को इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए कि जिन समितियों में धान की आवक ज्यादा होती है, वहां बारदाना आपूर्ति अधिक संख्या में की जाए। किसानों से खरीदे जाने वाले धान के एवज मेें एक दिसम्बर से ही राशि का भुगतान किसानों के खाते में किए जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सहकारिता सचिव हिमशिखर गुप्ता, खाद्य सचिव टी.के. वर्मा, राजस्व सचिव एन.एन.एक्का, मार्कफेड की प्रबंध संचालक किरण कौशल, नान एमडी निरंजन दास सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
तेज प्रताप यादव ने कहा है कि 2014 में देश को आजादी मिलने की बात कहकर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित न करें.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/
अभिनेत्री कंगना रनौत बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तेज प्रताप यादव ने कहा है कि 2014 में देश को आजादी मिलने की बात कहकर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह देश के लिए बलिदान नहीं देते तो आज भी किसी अंग्रेज के घर पर जूते चप्पल साफ कर रहे होते. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना रनौत ने 2014 में असली आजादी मिलने की बात कही थी. जिस पर उनकी खासी आलोचना हुई है.
तेज प्रताप यादव ने इसे लेकर के ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "जब कुछ लोग अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे तब देश के वीर फांसी का फंदा चूम रहे थे तो यह कह कर की देश को आजादी 2014 के बाद मिली है देश के खातिर शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को तो अपमानित ना करें अगर वह देश के खातिर बलिदान ना देते तो आज भी किसी अंग्रेज के घर में जूते चप्पल साफ कर रहे होते."
इसके साथ ही तेज प्रताप ने कंगना रनौत की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह फुटवियर के कलेक्शन के साथ नजर आ रही हैं.