September 08, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

रायपुर /शौर्यपथ/


51वें सम्मेलन में शामिल हुईं...

राज्यपाल अनुसुईया उइके आज राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन में शामिल हुईं।

रुपाली गांगुली  ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ आप एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो गौरव खन्ना के साथ रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/

स्टार प्लस के फेमस शो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली शोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. आए दिन इसी शो के सेट से उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते नजर आते हैं. रुपाली गांगुली  को टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से प्रसिद्धि मिली थी. इसी के साथ हालही में उन्होंने अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने को-स्टार गौरव खन्ना के साथ 'तुमसा कोई प्यारा' सॉन्ग पर शानदार डांस कर रही हैं.

रुपाली गांगुली ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'स्क्रीन पर - एक दूसरे के लिए बने, ऑफ स्क्रीन - मैड टुगेदर'. इसी के साथ उनके लुक की बात करें तो रुपाली ने ब्लू कलर की साड़ी और गौरव ने व्हाइट कुर्ता पहना हुआ है. वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. इसी के साथ उनके इस वीडियो पर अब तक 201 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

 

 

कंगना रनौत ने एक चैनल से जुड़े कार्यक्रम में कहा कि वह आजादी नहीं भीख थी, असली आजादी तो 2014 में मिली.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/ 

बीजेपी सांसद वरुण गांधी  ने गुरुवार को अपनी ही पार्टी की सबसे उत्साही समर्थकों में से एक एक्ट्रेस कंगना रनौत  को उस टिप्पणी के लिए लताड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को 2014 में असली आजादी मिली, जब पीएम मोदी सत्ता में आए. 1947 में मिली आजादी या दशकों के स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को उन्होंने 'भीख' कहा. दरअसल, कंगना रनौत ने ये बयान टाइम्स नाउ चैनल से जुड़े एक कार्यक्रम में दिया. उन्होंने हिन्दी में कहा कि "वह आजादी नहीं भीख थी

, असली आजादी तो 2014 में मिली." बता दें कि कंगना को इसी महीने मोदी सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 34 वर्षीय एक्ट्रेस को अपने भड़काऊ बयानों के चलते ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया गया है. इससे पहले भी वह अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

वरुण गांधी ने कंगना रनौत के बयान की वीडियो की क्लीप के साथ लिखा कि कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

बता दें कि पिछले महीने यूपी के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिवारों के लिए न्याय की गुहार लगाने और केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध करने और किसानों के समर्थन में बोलने वाले वरुण गांधी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं बुलाया गया था.

वैसे, कंगना के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. कई लोगों ने लिखा है कि हजारों सेनानियों की कुर्बानी को कंगना भीख कैसे कह सकती हैं. वहीं कुछ ने कंगना को रानी लक्ष्मीबाई कहकर समर्थन भी किया है. अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ट्वीट में कहा है कि मणिकर्णिका का रोल निभाने वाली आर्टिस्ट आजादी को भीख कैसे कह सकती है. लाखों शहदतों के बाद मिली आजादी को भीख कहना कंगना रनौत का मानसिक दिवालियापन है.

 

 

रायपुर /शौर्यपथ/


दुनिया में सिर्फ एक ही विकलांगता है... नकारात्मक सोच। यदि सोच सकारात्मक हो तो कठिनाईयों के बीच भी सफलता का द्वार खुल जाता है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और मजबूत इच्छाशक्ति से शारीरिक अक्षमता को कमजोरी नहीं बनने दिया। मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के सांवा ग्राम पंचायत की दिव्यांग मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) मेट  लक्ष्मीन साहू की कहानी भी ऐसी ही है। अपनी लगन और ललक से नई टेक्नोलॉजी के उपयोग में दक्षता हासिल कर वह गांव के कई लोगों की प्रेरणा बन गई है। मनरेगा कार्यों में मेट के अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ ही वह श्रमिकों की कई तरीकों से मदद भी करती है।

गांव में मनरेगा कार्य संचालित होने पर लक्ष्मीन हर सुबह तैयार होकर कार्यस्थल पर पहुंचती है और वहां काम कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति अपने मोबाइल में मौजूद ‘मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एप’ में दर्ज करती है। यदि किसी मजदूर को अपने बैंक खाते में मनरेगा मजदूरी आने की जानकारी लेनी होती है, तो वह सीधे लक्ष्मीन के पास आता है। लक्ष्मीन मनरेगा-पोर्टल से रिपोर्ट देखकर उसकी मजदूरी के खाते में जमा होने या नहीं होने की जानकारी दे देती है। इससे श्रमिकों को अनावश्यक बार-बार बैंक नहीं जाना पड़ता है। लक्ष्मीन तकनीकी कारणों से मजदूरी भुगतान के रिजेक्ट खातों का पता कर उन्हें सुधारने में ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के कर्मचारियों की मदद करती है। बारहवीं तक पढ़ी-लिखी लक्ष्मीन ने सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर अपनी शारीरिक अक्षमता को ऐसी दिव्यांगता में बदल दिया है जिसकी लोग मिसाल देते हैं। उसके हौसले को देखकर गांव की दो अन्य दिव्यांग महिलाएं  कांतिबाई और  संगीता राजपूत भी मनरेगा कार्यों से जुड़ीं। पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में उन्होंने क्रमशः 23 और 26 दिनों का रोजगार प्राप्त किया।

मनरेगा मेट लक्ष्मीन का अतीत संघर्ष से भरा रहा है। मनरेगा मजदूर से मनरेगा मेट बनने का सफर उसके लिए आसान नहीं था। वह पैर से 50 प्रतिशत दिव्यांग हैं। उसके पति  नरेश साहू कृषक हैं। लक्ष्मीन मेट बनने के पहले परिवार के साथ मनरेगा कार्यों में अपनी शारीरिक क्षमता के हिसाब से मजदूरी किया करती थी। परन्तु दिव्यांग होने के कारण अन्य मजदूरों की भांति कार्य करने में उसे कठिनाई होती थी। इससे उसके मन में संकोच का भाव भर आता था। सरंपच  मुद्रिका साहू और ग्राम रोजगार सहायक ने उसकी शैक्षणिक योग्यता को देखकर मनरेगा कार्यों के लिए तैयार किए जा रहे मेट-पैनल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। लक्ष्मीन की सहमति के बाद पथरिया विकासखण्ड में क्लस्टर लेवल पर आयोजित मेट-प्रशिक्षण में उसका प्रशिक्षण भी शुरू हो गया। इस दौरान उसे फील्ड में चल रहे कार्यों का भ्रमण भी कराया गया। चूंकि लक्ष्मीन पहले ही मजदूर के रूप में योजना को भली-भांति समझती थी और पढ़ी-लिखी भी थी, इसलिए तुरंत सभी बारीकियों को समझ गई। नरेगा-सॉफ्ट के प्रशिक्षण के दौरान उसने ऑनलाइन जॉब-कार्ड एवं मजदूरी भुगतान संबंधी अपडेट देखना भी सहजता से सीख लिया।

मनरेगा मेट के रूप में अपने पांच साल के अनुभव के बारे में लक्ष्मीन कहती है कि जब से उसने मेट के तौर पर काम करना शुरू किया है, लोगों का उसके प्रति नजरिया बदल गया है। अब वे मुझे सम्मान देते हैं। गांव की अन्य महिलाएं भी अब मेट का काम करना चाहती हैं। ग्राम पंचायत के मेट-पैनल में अब दस अन्य महिलाएं भी हैं, जिनके साथ मिलकर वह मजदूरों की हाजिरी भरने के साथ-साथ उनके द्वारा खोदी गई गोदियों के माप का रिकार्ड भी रखती है। वह कहती है – “गांव के लोग अब मेरी बातों को सुनते हैं और मुझसे राय भी लेते हैं। ये सब बहुत अच्छा लगता है। मनरेगा से मेरे जीवन में बहुत बदलाव आया है। इसने मुझे बांकी से अलग नहीं किया, बल्कि औरों से जोड़ दिया है।’’

मेट बनने के बाद से लक्ष्मीन के जीवन में रंग निखरने लगा है। वह गांव की मां कर्मा स्वसहायता समूह की सक्रिय सदस्य भी है। सावां ग्राम पंचायत में बने मुंगेली जिले के पहले आदर्श गौठान में वह अपनी समूह की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन एवं बांस से ट्री-गार्ड बनाने का भी काम कर रही है। इन सब गतिविधियों से प्राप्त आमदनी से उसके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।

रायपुर /शौर्यपथ/



नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने दुर्ग जिले में नगर पालिक निगम दुर्ग के अंतर्गत सतनामी आश्रम कल्याण समिति कसारीडीह सांस्कृतिक भवन के 57 लाख रूपये से अधिक की राशि से बनने वाले प्रथम तल के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर डॉ. डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए सभी जरूरी कार्य कराए जा रहे हैं। नगरीय निकायों मेें बिजली, पानी, सड़क, सामुदायिक भवन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही नगरों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आएगी।

डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देशन में नगरीय विकास एवं प्रशासन विभाग द्वारा नागरिक मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। नगरीय निकाय क्षेत्रों में मूलभूत जरूरतों, सार्वजनिक स्वास्थ्य, गरीबों के कल्याण, स्वच्छता के कार्य, शहरी गरीबों के लिए आवास, घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्य किए जा रहे है। मंत्री डॉ. डहरिया का आत्मीय स्वागत जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रतिनिधियों ने किया। कार्याक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष एवं विधायक  अरूण वोरा, नगर निगम दुर्ग के महापौर  धीरज बाकलीवाल, एम. आई. सी. के सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्‍ट की है जिसमें झांकी के जरिये बीटेक शिक्षित को समोसे तलते हुए दिखाया गया है.

बिहार /शौर्यपथ/

राष्‍ट्रीय जनता दल  नेता तेजस्‍वी यादव  के बिहार राज्‍य में बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश कुमार सरकार पर 'हमला' बोला है. विभिन्‍न मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार  के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किए तेजस्‍वी ने ट्वीट किया, 'बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है. बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है. 16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतः विफल रही है.'

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्‍ट की है जिसमें झांकी के जरिये बीटेक शिक्षित को समोसे तलते हुए दिखाया गया है. इस तस्‍वीर में बीएड और एमबीए शिक्षित को भी प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है.गौरतलब है कि इससे पहले, पिछले माह कश्‍मीर में आतंकी हमले में 'बिहारियों' की मौत के मामले ने भी तेजस्‍वी ने नीतीश सरकार को निशाने पर लिया था. गौरतलब है कि बिहार के बांका जिले के अरविंद साह, श्रीनगर में गोलगप्‍पे बेचते थे. आतंकियों ने पिछले माह उनकी हत्‍या कर दी थी.कश्‍मीर के कुलगाम जिले में भी बिहार के दो श्रमिकों को मौत के घाट उतार दिया गया था. तेजस्‍वी ने इस मामले में राज्‍य सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, 'डबल इंजन सरकार की डबल मार. बिहार में नौकरी-रोजगार देंगे नहीं, बाहर जाओगे तो मार दिए जाओगे.'

 

 

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम छह बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबर रहा है.
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड आंकड़े ...

देश विदेश  /शौर्यपथ/

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला शाम 7.30 बजे से दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें जब आज मैदान में उतरेंगी तो उनके बीच T20 वर्ल्ड कप में आगे निकलने की भी होड़ रहेगी. दरअसल T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम छह बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबर रहा है.


साल 2007, 2012 और 2014 T20 वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त दी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2010 T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को दो बार और साल 2016 T20 वर्ल्ड कप में एक बार शिकस्त दी है. पड़ोसी देश ने विपक्षी टीम को 2007 T20 वर्ल्ड कप में छह विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके पश्चात् 2012 में 32 और 2014 में 26 रन से शिकस्त दी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाक टीम को साल 2010 के एक मुकाबले में तीन विकेट और दूसरे मुकाबले में 34 रन से शिकस्त दी. इसके अलावा कंगारू टीम ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 21 रनों से मुकाबला जीता था.

इसके अलावा दोनों टीमें T20I क्रिकेट में अबतक 23 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान पाकिस्तानी टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारी रहा है. ग्रीन टीम ने अबतक जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 13 मुकाबलों में बाजी मारी है, वहीं कंगारू टीम पाकिस्तान के खिलाफ नौ मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला है.

 

 

बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा, 'सोनिया गांधी अगर हिंदुओं का सम्मान करती है, तो उन्हें बाहर निकलकर इस पर सफाई देनी चाहिए.'
नई दिल्‍ली /शौर्यपथ/

सलमान ख़ुर्शीद  की किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से करने की भारतीय जनता पार्टी ने तीखे शब्‍दों में आलोचना की है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "कल सलमान ख़ुर्शीद जी की पुस्तक का विमोचन था. विमोचन के दौरान जो बातें कही गयी वो भारत की आस्था को ठेस पहुचाती हैं. हिन्दू धर्म की तुलनाISIS और बोको हरम से की गई. भारत में रहकर कांग्रेस पार्टी ऐसा क्यों कर रहीहै? "

गौरव भाटिया ने कहा, "सवाल है कि ये लाइन किसकी है। ये बयान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर ये सब होता है. इससे पहले कांग्रेस दफ्तर में 'हिन्दू आतंकवाद' शब्‍द का अविष्कार किया गया था . ये कांग्रेस की साजिश है. कांग्रेस ने केवल साम्प्रदायिक राजनीति इस देश में की है. कांग्रेस की नफरत की राजनीति की वजह से अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.

बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा, 'सोनिया गांधी अगर हिंदुओं का सम्मान करती है, तो उन्हें बाहर निकलकर इस पर सफाई देनी चाहिए. अगर आप चुप रहती है, तो साफ हो जाएगा कि आपकी भी विचारधारा हिंदुओं के खिलाफ है.ऐसा क्यों नही हो सकता है कि सलमान ख़ुर्शीद को कांग्रेस से बर्खास्त किया जाए. कांग्रेस मकड़ी की तरह हिंदुओं के खिलाफ जाल बुन रही है.'

 

 

रायपुर /शौर्यपथ/

नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया आज प्रातः मंदिर हसौद में छठ पूजा में शामिल हुए और श्रद्धालुओं को छठ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। नगरीय प्रशासन मंत्री ने मंदिर हसौद छठ घाट के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को नगरीय विकास विभाग की अधोसंरचना मद से 5 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की। आस्था और भक्ति के महापर्व छठ पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर हसौद के नगर पंचायत के अध्यक्ष  ओमप्रकाश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक भी उपस्थित थे।

रायपुर /शौर्यपथ/ 

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सिन्हा समाज, धमतरी के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर सिन्हा समाज, धमतरी के अध्यक्ष  संतोष कुमार सिन्हा,  देवकरण गजेंद्र, डॉ रोशन सिन्हा,  सीताराम गजेंद्र,  रामसेवक सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)