
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
सोनिया नगर के वार्डवासियों से मिले देवेंद्र यादव
भिलाई / शौर्यपथ / वार्ड 37 सोनिया गांधी नगर के गणेश मंदिर के मंच का जल्द संधारण होगा। इसके लिए वार्डवासियों ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से मांग किए थे। वार्ड वासियों की मांग पर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और अधिकारियों को जल्द मंच सधारण का निर्देश दिया। साथ ही सोनिया गांधी नगर के लोगों ने विधायाक देवेंद्र यादव को बताया कि वार्ड में कुछ जगहों पर लाइट की समस्या है। रात में अंधेरा रहता है। स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। इस पर विधायक श्री यादव ने लाइट सांधरण का निर्देश दिया है। साथ ही लोगों ने बताया कि केनाल रोड से लगा हुआ एक नाला है। जिसके सांधरण से निकासी की सुविधा होगी। निकासी के लिए नाला सांधरण के लिए भी निर्देश दिए है।
मंगलवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव वार्ड 37 का दौरा किया। लोगों से मिले उनका हाल चाल जाना और सभी से चर्चा का समस्या की जानकारी ली। इस दौरान वार्ड की महिलाओं ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक श्री यादव को कुछ महिलाए बताई की उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है। पेंशन नहीं मिलने से वे काफी परेशान है। विधायक श्री यादव ने तत्काल पहल की और महिलाओं को पेंशन दिलाने अधिकारी को निर्देश दिए। इसके बाद वार्ड के विकास कार्यों को लेकर लंबी चर्चा की ।
विधायक देवेंद्र यादव ने वार्डवासियों को बताया कि आप सब चिंता ना करें जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विधायक के इस पहल से क्षेत्र की जनता काफी खुश हुए। लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव का दिल से आभार जताया और वार्ड के गली मोहल्लों में जहां बारिश के दिनों में कीचड़ रहता था। चलने में समस्या आती थी। वहां सभी जगहों पर पेवर ब्लॉक लगवाया जा रहा है। इससे भी जनता काफी खुश है। लोगों ने ऐसे सैकड़ों विकास कार्य वार्डों में करवाने के लिए विधायक का दिल से आभार जताया है। इसके बाद विधायक वार्डवासियों के साथ मिले। जनसंपर्क किया। लोगों की समस्या जानी। विकास कार्यों का फिडबैक लिया। वार्ड दौरा के दौरान लोगों ने क्षेत्र के विकास कार्य दिए। अपनी छोटी मोटी समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया।
रिसाली / शौर्यपथ / गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विस क्षेत्र को स्वच्छ रखने आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे की कवायद रंग लाई। रिसाली नगर पालिक निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में खरा उतरा है। दिल्ली से आई टीम ने रिसाली को ओडीएफ डबल प्लस की श्रेणी में रखा है। 3 दिनों तक चले सर्वेक्षण में अधिकारियों ने 33 से भी अधिक स्थानों का अध्ययन किया। खास बात यह है कि भिलाई से अलग कर बनाया गया रिसाली नगर पालिक निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहली बार शामिल किया गया। दिल्ली से मिले लोकेशन के आधार पर अधिकारियों ने 20 से अधिक वार्डों के 33 स्थानों का निरीक्षण कराया। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा व प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार ने बताया कि सर्वेक्षण में 20 से अधिक पैरामीटर था। पैरामीटर में खरा उतरने पर ही निगम क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त और सैप्टिक टैंक से निकले गंदगी को निष्पादन सही तरीके से किए जाने पर सूची में शामिल किया गया।
इन क्षेत्रों में था फोकस
अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण दल ने ट्रांसपोर्ट हब, बस स्टैण्ड, कमर्शियल एरिया, रिहायशी क्षेत्र और स्लम बस्ती तक पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने स्वच्छता और ओडीएफ को देखा। साथ ही सैप्टिक टैंक की सफाई के बाद गंदगी के निष्पादन किस तरह किए जाने का अध्ययन किया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, मार्केट व सार्वजनिक स्थानों के मूत्रालय की व्यवस्था को भी देखा।
हर संडे चलेगा जागरूकता अभियान
स्वास्थ्य विभाग प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष-सा कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें जनभागीदारी से अनेक गतिविधियां संचालित होगी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना है। इसकी शुरूआत रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाकर की। इसके बाद सार्वजनिक स्थानों की सफााई की गई। आगामी रविवार को क्रमश: स्लम क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, सरकारी व सार्वजनिक स्थानों में पौध रोपण कर अलग-अलग क्षेत्र के नागरिकों को शपथ दिलया जाएगा। वहीं मुहल्ले में कचरा पृथक्कीकरण वर्कशाप के अलावा घरेलू हानिकारक कचरे के निपटान की विधि, बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
एएसपी ने कहा-प्रार्थी ने धर्मांतरण से संबंधित कोई शिकायत नहीं की
दुर्ग / शौर्यपथ /
नगर में धर्मांतरण को लेकर बजरंग दल के लोगों और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मिशनरी के लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सुपेला थाने का घेराव कर दिया और देखत-देखते प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम कर दिया। जिसके कारण लगभग 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि चिन्हित क्षेत्र में बड़ी संख्या में विशेष धर्म के लोग सक्रिय होकर आदिवासियों को प्रताडि़त कर रहे हैं। तीन अगस्त को डेरा मोहल्ला के कई परिवारों को आदिवासी समाज के सामने जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया जिसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने का घेराव किया गया। एक घंटे बाद भी जब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की तो प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे 53 को जाम कर दिया। सड़क जाम होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आंदोलनकारियों को काबू में कराने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। कई बार पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। करीब दो घंटे के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और बाद में उन्हें छोड़ दिया।
धर्मांतरण संबंधित प्राथी ने कोई बात नही बताई-एएसपी
वहीं एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि प्रार्थी ने धर्मांतरण से संबंधित कोई बात नहीं बताई थी लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया, इस लिए सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दुर्ग / शौर्यपथ / लोगोंं की जिंदगी बचाने के लिए दुर्ग की यूएस में इकोनोमिक्स एवं फायनेंस की पढाई कर रही मात्र बीस साल की उम्र की बेटी जसलीन कौर भाटिया बेहतरीन कार्य कर रही है। जिस उम्र में बच्चों के खेलने व मस्ती करने की उम्र होती है उस उम्र में ही वह लोगों को अपनों के खोने का दर्द समझ कर ऐसा कार्य कर रही है ताकि किसी की जान न जाये और उसके प्रयास से लोगों की जिंदगी बच सके। इसके लिए वह लोगों को ब्लड डोनेट के लिए जागरूक कर रही है ताकि लोग अधिक से अधिक ब्लड डोनेट कर सके जिससे सिकलिन,थैलेसेमिया जैसे बिमारी में बराबर ब्लड की आवश्यकता होती है और ब्लड नही मिलने के कारण कई बच्चे सहित बड़े भी दम तोड़ देते है, इसके अलावा सड़क एक्सिडेंट एवं अन्य कई प्रकार की बिमारियों में लोगों को ब्लड की बहुत ही आवश्यकता होती है और ब्लड नही मिलने के कारण लोगों की जान चली जाती है।
इसलिए जसलीन ने बकायदा जसलीन केयर नाम से एक संस्था बनाकर वह लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए वह लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है ताकि ब्लड देकर लोग स्वस्थ्य रहे और स्वयं की कई बिमारी से बचने के अलावा लोगों की जान भी बचाकर रियल हिरो बन सके। एक सवाल का जवाब देते हुए जसलीन ने कहा कि मेरे पापा का तबियत बहुत ही अधिक खराब था जिसे मुंबई में उनका इलाज हो रहा था और उनको 180 यूनिट की जरूरत पड़ी और वह इसके कारण परेशान हो गई थी कि इतनी मात्रा में वह ब्लड कहां से लायेगी लेकिन इसकी जानकारी होन पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने बिना डोनेटर मांगे 180 यूनिट ब्लड दिया जिसके कारण इनके पापा हरविंदर सिंह भाटिया जो एक बिजनेस मैन है की जान बच सकी।
उसी से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने ऐसा कार्य करने की ठानी और लोगों को ब्लड डोनेट करने लिए जागरूक करने और रक्तदान शिविर लगाने के लिए इंडियन रेडक्रास सोसायटी के राज्य सलाहकार इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सुदीप श्रीवास्तव से मिली और उनके मार्गदर्शन में इंडियान रेडकास सोसायटी और जसलीन केयर के तत्वाधान में आगामी 12 अगस्त को स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय कैम्पस में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किये है। जसलीन ने लोगों से अपील की है कि इस शिविर में आप अपने परिचित, दोस्त, परिवार एवं अन्य लोगों को ग्रुप में प्रेरित करें ताकि लोग ब्लड डोनेट करें ताकि उनके द्वारा दिये गये ब्लड से लोगों की जान बचाई जा सके।
बैनर पोस्टर, सोशल साईटस में लगातार हम लोगों को जागरूक कर इस रक्तदान शिविर में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। चूंकि भिलाई दुर्ग एक एजूकेशन हब है, यहां का युवा सदैव लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहा है। मुझे उम्मीद है कि सौ से अधिक युवा हमारे इस रक्तदान शिविर में पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनायेंगे। पत्रकारवार्ता में उनके साथ इंडियन रेडक्रास सोसायटी के राज्य सलाहकार सुदीप श्रीवास्तव, भाई कबीर भाटिया, पिता हरविंदर सिंह भाटिया भी मौजूद थे।
अमेरिकी लोगों से भारतीय भी ले सीख,
यूएस में पढाई कर रही जसलीन ने बताया कि यूएस में बिना बोले लोग इसको रूटीन में शामिल कर हर साल लोग ब्लड डोनेट करते है, यहां तक कि बडे तो बड़े मात्र 16 साल के युवा भी अपनी स्वेच्छा से माता पिता की अनुमति लेकर रक्तदान करते है। भारत में अधिकांश लोग रक्तदान करने से डरते है। भारत में मात्र 1 प्रतिशत लोग ही रक्तदान करते है, जबकि यूएस में 10 प्रतिशत लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते है। भारत में रक्त की कमी के कारण जब भी लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है तो ब्लड डोनेटर मांगा जाता है, जब भारतीय भी बढचढ कर रक्तदान करेेंगे और ब्लड बैंक में जब रक्त की कमी नही रहेगी तो बिना डोनेटर के ही यहां भी लोगों को आवश्यकता पडने पर ब्लड बैंक द्वारा ब्लड मिल सकेगा।
रायपुर / शौर्यपथ /लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार 11 अगस्त बुधवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार रायपुर से दोपहर एक बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे दुर्ग जिले के भिलाई नगर सेक्टर-6 के सतनाम भवन पहुंचेंगे। वे वहां आयोजित ममतामयी मिनीमाता जी की 49वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री गुरु रुद्रकुमार वहां से दोपहर 2.15 प्रस्थान कर बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे अपने भिलाई-3 स्थित निवास पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे वहां से दोपहर 3 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। मंत्री गुरु रुद्रकुमार शाम 5 बजे मिनीमाता बस स्टैंड रायपुर में आयोजित दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि 11 अगस्त पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने मानवता और समाज सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। असम में जन्मी मिनीमाता विवाह के बाद छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रच-बस गई। उनकी सक्रियता से संसद में सामाजिक उत्थान संबंधी कई कानून बने। दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में उन्होंने महती भूमिका निभाई।
उन्होंने मानव कल्याण, नारी उत्थान, किसान, मजदूर, छूआ-छूत निवारण कानून, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नि:शक्त व अनाथों के लिए आश्रम, महिला शिक्षा और छत्तीसगढ़ के लिए आंदोलन जैसे जनहित के अनेक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मजदूरों को एकजुट करने के लिये उन्होंने छत्तीसगढ़ मजदूर संघ का गठन किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मिनीमाता ने महिला अस्मिता को एक नई ऊंचाई दी है। उनकी स्मृति में छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज एवं महिलाओं के उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिनीमाता पुरस्कार की स्थापना की है। राज्य में हसदेव बांगो बांध को मिनीमाता के नाम से पहचान दी गई है। मिनीमाता का सेवाभावी और प्रेरणादायी व्यक्तित्व सदैव याद किया जाएगा।
रायपुर / शौर्यपथ / राजधानी रायपुर का हृदय स्थल पंडरी हाट बाजार इन दिनों मनमोहक छत्तीसगढ़ी पारंपरिक हाथकरघा वस्त्र और हस्तशिल्प कला का संगम बना हुआ है। यहां छत्तीसगढ़ी पारंपरिक हाथकरघा वस्त्र और ग्रामोद्योग के उत्पाद लोगों को लुभा रहे हैं। गौरतलब है कि पंडरी हाट बाजार में बीते 7 अगस्त राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर हाथकरघा वस्त्रों एवं हस्तशिल्प कला की नौ दिवसीय प्रदर्शनी आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी 15 अगस्त तक चलेगी। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक हाथकरघा वस्त्र एवं विविध शिल्प प्रदर्शन-सह-विक्रय के लिए छूट के साथ-साथ रियायती दर पर उपलब्ध हैं। हाथकरघा वस्त्रों एवं हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी में सजावटी समान के साथ रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं एवं वस्त्रों को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। लोग विशेषकर महिलाएं यहां रोजाना बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी पसंद के पारंपरिक परिधान और वस्त्र की खरीदी कर रही हैं।
प्रदर्शनी में बुनकरों और शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए राज्यों के पारम्परिक वस्त्रों सहित छत्तीसगढ़ राज्य की ढोकरा हस्तशिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, गोदना शिल्प, शीसल शिल्प, टेराकोटा शिल्प, भित्ती चित्र, पत्थर शिल्प, कौंड़ी शिल्प, तूम्बा शिल्प और हाथकरघा वस्त्रों में कोसा सिल्क, टसर सिल्क, कॉटन के ड्रेस मटेरियल, साडिय़ां, टुपट्टे, चादर, बेडशीट तथा खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित सामग्रियां लोगों को आकर्षित कर रहे है। राजधानीवासियों के लिए त्योहारों के मौसम में आयोजित यह प्रदर्शनी लोगों के लिए सौगात बन गई है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने विगत 7 अगस्त को इस नौ दिवसीय हाथकरघा वस्त्रों एवं हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था। प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी श्री एच.बी. अंसारी ने बताया कि शिल्प बाजार में तीन दिनों में ही 3 लाख रूपए से भी अधिक की सामग्रियों की बिक्री हो चुकी है। जिसमें हाथकरघा वस्त्र, हस्तशिल्प, खादी बोर्ड और माटीकला बोर्ड के उत्पादों की बिक्री हुई है। इस प्रदर्शनी में लोग किफायती दरों में मिलने वाले पारंपरिक वस्त्र और सजावटी सामग्रियों की जमकर खरीदी कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के शिल्प कलाकारों द्वारा निर्मित ग्रामोद्योग सामग्रियों के प्रदर्शन-सह विक्रय के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक लोगों की खरीददारी के लिए खुला रहता है।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना तथा गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने 31 मार्च तक विक्रय किये गये गोबर के ट्रीटमेंट और इस पर बनाये खाद के विक्रय की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि 31 मार्च तक लगभग ढाई लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई। इसमें 4 करोड़ 89 लाख रुपए हितग्राहियों को भुगतान किया गया। इससे कंपोस्ट खाद, सुपर कंपोस्ट और अन्य उत्पाद बनाये गये। लगभग 65 हजार क्विंटल वर्मी कंपोस्ट और सुपर कंपोस्ट तैयार किया गया। इसका 74 फीसदी बेचा जा चुका है। लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है और पचास लाख रुपए की राशि बैंकों में ट्रांसफर की जा चुकी है। इस प्रकार गोधन न्याय योजना के माध्यम से 4 करोड़ 99 लाख रुपए अर्थात लगभग पांच करोड़ रुपए का खाद बेचा जा चुका है। अभी 25 फीसदी खाद बेचना शेष है जिसके लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं। जल्द ही इनका विक्रय कर लिया जाएगा। इस तरह मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गोधन न्याय योजना के माध्यम से स्वावलंबी गौठान की नींव रखे जाने की प्रक्रिया मजबूती से बढ़ रही है। कलेक्टर ने आज समीक्षा बैठक में अच्छा कार्य कर रहे निकायों की प्रशंसा की और अपेक्षानुरूप प्रगति न लाने वाले निकायों को मानिटरिंग तेज करने को कहा तथा सर्वोच्च प्राथमिकता से गोधन न्याय योजना के लिए कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोबर खरीदी की मानिटरिंग करते रहें। हितग्राहियों को गोबर बेचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। गोबर की आवक के हिसाब से पिट आदि की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना ऐसी योजना है जिसमें स्थायी रूप से स्वावलंबन का मार्ग तैयार होता है। गोबर खरीदी से लेकर कंपोस्ट खाद निर्माण और इसके विक्रय की व्यवस्था करें। ग्रामीण क्षेत्रों में सोसायटियों के माध्यम से और सीधे किसानों को तथा शहरी क्षेत्रों में कंपोस्ट खाद की जरूरत वाले उपभोक्ताओं से संपर्क कर खाद की बिक्री सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि हर गौठान के साथ ही चारागाह होना चाहिए। गौठानों में पानी और चारा जैसी बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। गोबर खरीदी नियमित रूप से जारी रहनी चाहिए। इसके साथ ही पशुओं की जांच के लिए शेड्यूल के मुताबिक कार्य होना चाहिए। गौठानों में समतलीकरण का कार्य होना चाहिए। किसी तरह का कीचड़ यहां नहीं होना चाहिए, इसके लिए भी पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिये। बैठक में भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर सुश्री नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक, सहायक कलेक्टर श्री हेमंत नंदनवार, रिसाली कमिश्नर श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जो कृषि विस्तार अधिकारी नियमित गौठान का निरीक्षण नहीं कर रहे, उन पर होगी कार्रवाई- कलेक्टर ने बैठक में कहा कि गौठानों में व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए इनका नियमित निरीक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन जरूरी है। इस संबंध में आप लोगों ने एआरईओ के कार्यों की मानिटरिंग की होगी। जिन लोगों ने इस अहम कार्य में गंभीर लापरवाही बरती है उन पर प्रस्ताव आने पर विचार उपरांत निलंबन जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौठान समितियों के माध्यम से काफी अच्छे कार्य गौठान में किये गये हैं। गौठान समितियों को इसके लिए राशि भी उपलब्ध कराई जाती है। इसका किस तरह से बेहतर उपयोग हो रहा है इसकी समीक्षा भी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होंने शहरी क्षेत्रो में आयुक्तों को एवं नगर पालिका अधिकारियों को हर दिन गोबर खरीदी की समीक्षा के निर्देश दिये।
दुर्ग / शौर्यपथ / किसानों को अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए मंडी व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार ठोस कार्य कर रही है। मंडियों में नवाचारों के माध्यम से उपलब्ध अधोसंरचना का शानदार उपयोग किया जा सकता है। दुर्ग की मंडी काफी बड़ी है और यहाँ पर बेहतर कार्य करने के लिए अधोसंरचना में काफी गुंजाइश है। यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में श्री अश्विनी साहू के पदभार ग्रहण के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार खेती-किसानी पर केंद्रित है। हम किसानों के लिए एक ऐसी बाजार व्यवस्था का निर्माण करना चाहते हैं जिसमें जोखिम न्यूनतम हो और मोलभाव करने की अधिकतम शक्ति किसानों को मिले।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान के इतर दूसरी फसलों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनके विपणन की व्यवस्था करना और किसानों के लिए मंडियों में अधिक उत्साहक माहौल पैदा करने की जिम्मेदारी मंडी की है। मंत्री साहू ने दुर्ग जिले में पदभार संभाला है। वे किसान परिवार से हैं। तीन बार पतोरा के सरपंच रह चुके हैं। खेती-किसानी की गहरी समझ रखते हैं। अपनी कर्मठता और अपने सुदीर्घ अनुभव से श्री साहू मंडी में बेहतर व्यवस्था करेंगे। अभी सरकार को अनेक नवाचार मंडी के माध्यम से कार्यान्वित करने हैं। अच्छे नेतृत्व से इन कार्यों का संपादन बेहतर रूप में हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश भर में 4000 चबूतरे बनाये, इससे लाखों टन खराब होने से बचाया जा सका। अब इनके शेड निर्माण का कार्य भी मंडी बोर्ड को करना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने कहा कि दुर्ग की मंडी ऐतिहासिक रही है। यहाँ स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर जैसे दिग्गज नेताओं ने कार्य किया है। खेती किसानी की यह पवित्र जगह है। श्री साहू यहाँ बेहतर कार्य कर मंडी के विकास को तेजी से बढ़ावा देंगे। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा मंडी बोर्ड के संचालन का दायित्व काफी बड़ा दायित्व होता है। किसानों के लिए मंडी में बेहतर सुविधाएं, उन्हें अपने उत्पादों के लिए उचित मूल्य दिलाने का यह सबसे बड़ा माध्यम है। आशा है कि श्री अश्विनी हम सबके विश्वास पर खरा उतरेंगे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मंडी की व्यवस्था को उन्होंने काफी नजदीकी से देखा है।
यहाँ पर किसानों के लिए बेहतर कार्य करने की काफी गुंजाइश होती है। इस मौके पर विधायक श्री अरुण वोरा ने अपने संबोधन में श्री साहू को बधाई दी और मंडी के उत्तर दायित्वों में सफल होने के लिए शुभकामनाएं अर्पित की। इस मौके पर दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर, श्रीमती तुलसी साहु, श्री निर्मल कोसरे, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री आशीश वर्मा, श्री चैतन्य बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मैं 55 का हूँ मंडी भी मेरी आयु की ही है, साथ में चलूँगा- अपने संबोधन में जिला मंडी बोर्ड के नये अध्यक्ष ने कहा कि मेरी आयु 55 वर्ष की होने जा रही है। मंडी भी 1967 में स्थापित हुई है। शासन के मार्गदर्शन में मंडी में नवाचारों को बढ़ावा देंगे। मंडी में किसानों के हितों में करने के लिए काफी गुंजाइश है। विशेष रूप से शासन के नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए भी मंडी की बड़ी भूमिका हो सकती है इसके लिए भी कार्य करेंगे।
मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेरशाह' के प्रमोशन में बिजी हैं। अफवाहें हैं कि कियारा इन दिनों सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। हालांकि इन बारें में दोनों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन दोनों को साथ-साथ टाइम स्पेंड करते हुए और एक दूसरे घर के सामने कई बार स्पॉट किया गया। इतना ही नहीं बी-टाउन ये रयूमर्ड लवबर्ड्स सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहे हैं। इसी बीच इस रयूमर्ड लवबर्ड्स का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है जो लोगों को काफी पंसद आ रहा है।
कियारा और सिद्धार्थ का रोमांटिक वीडियो
दरअसल, कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों 'शेरशाह' के गाने 'राता लम्बियां लम्बियां' पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। वीडियो में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो में जहां कियारा वाइन कलर की साड़ी पहने आगे-आगे चलती दिख रही हैं तो वहीं आर्मी जैकेट पहने सिद्धार्थ कियारा के पीछे-पीछे धीरे-धीरे चलते दिख रहे हैं। वीडियो के आगे क्लिप में सिद्धार्थ -कियारा एक दूसरे से रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे की बाहों में दिखाई देते हैं।
फैंस को पंसद आया कियारा-सिड का रोमांटिक अंदाज
सिद्धार्थ-कियारा के इस वीडियो को देखकर उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं। फैंस इस वीडियो पर लगातार कॉमेंट कर इस कपल की तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उफ्फ उफ्फ! प्योर लव गोल है'। एक दूसरे ने लिखा, 'क्या जोड़ी है माय गॉड, '। तीसरे फैन ने लिखा, 'आप दोनों एक साथ बहुत खुश लग रहे हैं'।
जानिए कब और कहां देखें कियारा और सिद्धार्थ की फिल्म शेरशाह
सिद्धार्थ-कियारा पहली बार एक साथ किसी फिल्म स्क्रीन पर दिखने वाले हैं। इन दोनों की अपकमिंग फिल्म शेरशाह 12 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म शेरशाह कैप्टन कारगिल वार के अमर शहीद विक्रम बत्रा की कहानी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा के किरदार में दिखेंगे, वहीं कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के किरदार में दिखेंगी। विक्रम बत्रा जब 25 साल की उम्र में कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे तो डिंपल ने भी उसके बाद किसी और से शादी नहीं की।