
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
*नक्सल क्षेत्रों में पदस्थ जवानों के लिए भेजी गई राखियाँ एवं मिठाई*
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के कलाई में रक्षा सूत्र बांधे। साथ ही रक्षाबंधन के पावन पर्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ जवानों के लिए राखियां एवं मिठाइयां प्रेषित किया गया। इस दरमियान स्थानांतरित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे भी उपस्थित रहीं, जिनका महिला मोर्चा पदाधिकारियों के द्वारा शाल भेंटकर सम्मानित भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके द्वारा भेंट की गई राखी और मिठाई को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों को तत्काल भेजने का आश्वासन भी दिये।
संतान उत्पत्ति का प्रलोभन देकर तथाकथित वैद्यराज जबरदस्ती किया दुष्कर्म, जान सहित मारने की भी दिया धमकी*
*घटना के बाद आरोपी ने कई बार बदला अपना मोबाइल*
*पुलिस ने बीमारी का उपचार कराने डाला चारा, दिया लालच, तब आरोपी आया गिरफ्त में*
*थाना भखारा पुलिस ने काफी सूझबूझ से की कार्यवाही*
दिनांक 29/10/2020 को प्रार्थिया थाना भखारा में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विवाहोपरांत 7-8 वर्ष बीत जाने के बाद भी उसे संतान प्राप्ति नहीं होने पर बांझपन का इलाज कराने भखारा 2-3 बार आई थी। जहां दिनांक 21/10/2020 को उड़ीसा प्रांत निवासी वैद्यराज बल्लू टांडी ने संतानोत्पत्ति की दवाई देते हुए प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर थाना भखारा में आरोपी बल्लू तांडी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 129/20 धारा 376, 506 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला संबंधी लंबित गंभीर अपराध के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन को फरार आरोपी की पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया। थाना प्रभारी भखारा ने आरोपी की पतासाजी करने विश्वसनीय मुखबिर लगाए तथा तकनीकी साक्ष्य भी एकत्रित किए। आरोपी द्वारा घटना के बाद से लगातार अपना मोबाइल बदलने से सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। साथ ही दो बार उसके सकुनत में दबिश दी गई किंतु आरोपी फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
इसी दरमियान तथाकथित वैद्यराज द्वारा गरियाबंद एवं अभनपुर में इलाज करने आने की बात पता चली। तब थाना प्रभारी भखारा ने देवभोग थाना प्रभारी निरीक्षक श्री हर्षवर्धन बैस से संपर्क किया। तत्परता एवं सूझबूझ से वैद्यराज को इलाज कराने व अधिक पैसा देने का लालच दिया जिसमें वह फंस गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन ने अपनी टीम के साथ देवभोग जाकर देवभोग पुलिस के साथ घेराबंदी कर आरोपी बल्लू तांडी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर *आरोपी बबलू उर्फ बल्लू उर्फ थबीर तांडी पिता खेत्रों उर्फ खेत्र तांडी उम्र 49 वर्ष साकिन कोमना दुरियापाड़ा थाना कोमना जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा)* को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
इस प्रकार थाना भखारा पुलिस के द्वारा काफी सूझबूझ से कार्यवाही करते हुए 10 माह से फरार आरोपी बबलू उर्फ बल्लू उर्फ थबीर तांडी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।
खेल / शौर्यपथ / पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, ऑलराउंडर हसन अली और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपने क्रिकेट बोर्ड से मैच फीस बढ़ाने की अपील की है। वेबसाइट 'क्रिकेट पाकिस्तान' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इन चारों खिलाड़ियों ने बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी से कहा कि उनकी मैच फीस में संशोधन किया किया जाना चाहिए। इन चारों को हाल में कॉन्ट्रैक्ट में 'ए' ग्रेड में रखा गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी खिलाड़ी इस बात से नाखुश हैं कि नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी टेस्ट, वनडे और टी-20 की मैच फीस नहीं बढ़ाई गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2021-22 के सीजन के लिए जुलाई में प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में 20 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सौंपा था। इसमें हालांकि सभी कैटेगरी के लिए मैच फीस बराबर रखी गई थी। इन चारों खिलाड़ियों के अलावा अन्य सीनियर खिलाड़ियों अजहर अली को 'बी' और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को 'सी' ग्रेड में रखा गया है।
इसके अलावा दिग्गज मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और वहाब रियाज को कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है। सभी फॉर्मेट में बराबरी लाने के लिए पीसीबी ने टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच फीस में बढ़ोतरी की, जबकि ग्रेड ए में केवल रिटेनरशिप परसेंट को 25 पर्सेंट बढ़ाया गया था। हालांकि ग्रेड बी में टेस्ट मैच फीस को 15 पर्सेंट बढ़ाया गया और वनडे और टी-20 में क्रमश: 20 और 25 पर्सेंट बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पीसीबी ने इस बात से इनकार किया है कि किसी क्रिकेटर ने उनसे उनकी मैच फीस को लेकर शिकायत की थी।
दुर्ग / शौर्यपथ / जवाहर वर्मा अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग ने सेवा सहकारी समिति पहंडोर में प्रात: 10:30 बजे आकस्मिक भेंट देकर निरीक्षण किया। समिति प्रबंधक से समिति पहंडोर के संबंध में जानकारी ली गयी, उनके द्वारा बताया गया कि समिति में 1588 कृषक सदस्य है जिनको 3.90 करोड़ का कृषि ऋण वितरण किया गया है, बचत बैंक अमानत 95 लाख रुपये है, वर्मी कम्पोस्ड खाद 142.20 क्विंटल बिक्री की जा चुकी है एवं साथ ही साथ खाद-बीज वितरण का कार्य भी चल रहा है।
सेवा सहकारी समितियों के मैदानी अमले के कर्मचारियों में अनुशासन बनाए रखने एवं किसानों की परेषानियों से समिति के जिम्मेदार लोगो को अवगत कराने जवाहर वर्मा द्वारा समिति में उपस्थित किसानो से समिति द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गयी साथ ही किसानो को किसी भी प्रकार की परेषानी ना हो इसके संबंध में समिति प्रबंधक को निर्देषित किया गया। इस निरीक्षण के समय समिति पहंडोर के अध्यक्ष नरसिंह मढ़रिया कन्हैया वर्मा एवं किसान उपस्थित थे।
दुर्ग/ शौर्यपथ / मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा सिविल लाईन दुर्ग में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर परिचर्चा आयोजित कर वीर शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ भंडार निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल, नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, छत्तीसगढ़ पिछड़ा आयोग के सदस्य आर एन वर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए तमाम छोटे बडे आंदोलन किए गए, अंग्रेजी सत्ता को भारतकी जमीन से उखाड फेंकने के लिए गांधी जी के नेतृत्व में अंतिम लडाई लडी गई थी उसे अगस्त क्रांति के नाम से जाना गया है, इस लडाई में करो या मरो का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के लोगों से आव्हान किया गया। कार्यक्रम को नगर निगम दुर्ग के सभापति राजेश यादव,संदीप श्रीवास्तव, शिवाकांत तिवारी, नासिर खोखर ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग अध्यक्ष अलताफ अहमद व आभार प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू ने किया।
इस दौरान कमल नारायण गुप्ता, प्रवक्ता् संदीप श्रीवास्तव,पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू,अनीस रजा अशोक मेहरा, राजकुमार वर्मा, गिरधर शर्मा, इंद्रपाल भाटिया, बिंदु राजपूत, नवाब चौहान,निशांत गोडबोले आनंद श्रीवास्तव,सदाबहार,कल्याण सिंह ठाकुर,कमलेश नागरची,के डी देवांगन,अलख नवरंग,शेखर साहू,मीना मानिकपुरी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
दुर्ग/ शौर्यपथ /नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को दुर्ग न्यू आदर्श नगर में विधायक ने महापौर,सभापति, पर्यावरण प्रभारी समेत बड़ी संख्या में मीनाक्षी नगर, पोटिया रोड लेमन गार्डन में नींबू का पौधा लगाया गया, महापौर ने कहा की नीबू में प्रचुर मात्रा में विटामिन पाया जाता है जिसका उपयोग अधिक से अधिक हो,इसी को ध्यान में रख कर नीबू का पौधा लगाया गया है और आम नागरिको से भी अनुरोध की गई है कि अधिक से अधिक पौधा लगाए। इस मौके पर छ.ग.वेयरहाउसिंग कॉर्परेशन के अध्यक्ष,केबिनेट मंत्री का दर्जा अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, पूर्व महापौर एवं सदस्य छ.ग.राज्य पिछड़ा आयोग आर.एन.वर्मा, अल्ताफ़ अहमद, पार्षद राजकुमार नारायणी,पार्षद प्रेमलता साहू, एल्डरमैन श्रीमती रत्ना नारमदेव,अजय गुप्ता,अंशुल पांडे,हरीश साहू,पोषण साहू,हनीफ़ निज़ाम,विकास यादव अनीस रज़ा समेत अन्य मौजूद थे।
इस दौरान विधायक अरुण वोरा ने कहा इस वृक्षा रोपण कार्य की सराहना करते हुए कहा की आपदा में हमारे ऑक्सिजन के महत्व को जाना है! वृक्षारोपण अभियान में शहर के सभी नागरिको की भागीदारी हो। इस वृक्षारोपण अभियान में सभी ने बढ़ चढ़ कर वृक्षारोपण का कार्य किया मौजूद लोगों ने भी 1-1 नींबू का पौधा लगाय!मीनाक्षी नगर लेमन गार्डन के हरियाली को लोगो ने मिल जुलकर सहेजने का संकल्प लिया।
भिलाई/ शौर्यपथ / मास्क नहीं लगाने वालों को थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, अगर घर से बाहर निकलना है तो मास्क लगाना अनिवार्य है! इसका पालन नहीं करने वालों से नगर निगम भिलाई जुर्माना वसूल कर रही है! कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए निगम मास्क के खिलाफ मुहिम चला रही है! सार्वजनिक स्थल एवं बाजार क्षेत्र तथा दुकान में नियमित रूप से मास्क की चेकिंग करते हुए मास्क नहीं लगाने वालों से अर्थदंड वसूला जा रहा है! निगम की टीम निगम क्षेत्र के अलावा बीएसपी क्षेत्र में भी कार्रवाई कर रही है! कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता को लेकर भिलाई निगम कार्यवाही को लेकर और सख्त हो गई है, मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है, वही सिर्फ मास्क को दिखावे के लिए लेकर घूमने वालों को मास्क पहनने की समझाइश देकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है!
उल्लेखनीय है कि कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विगत कुछ दिनों की कार्यवाही में निगम ने नेहरू नगर जोन ने 17 लोगों से 1750 रुपए, वैशाली नगर जोन ने 22 लोगों से 4500 रुपए, मदर टैरेसा नगर जोन ने 20 लोगों से 1600 रुपए, शिवाजी नगर जोन ने 27 लोगों से 2900 रुपए तथा बीएसपी सेक्टर एरिया में 38 लोगों से 4100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है! इस प्रकार कुल 124 लोगों से 14850 रुपए जुर्माना वसूल किया गया!
भिलाई/ शौर्यपथ / क्रांति दिवस के उपलक्ष में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेटों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के ऊपर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत ग्राम खपरी और खमरिया में आयोजित किया गया। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान और उनके सोच को प्रति पालन करना है।
इस कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के निदेशक/प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के कैडेट्स कल देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे इन्हें कैडेट्स के मध्य से कुछ विद्यार्थी देश की सेना एवं रक्षा जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों को सुशोभित करते हैं और अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान करते हैं एनसीसी के कारण उनमें सदैव अनुशासन और देश प्रेम की भावना भरी हुई रहती है जो उन्हें एक सुव्यक्तित्व प्रदान करते हैं।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक जे. दुर्गा प्रसाद राव ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ही ना केवल गोद ग्राम में अपितु अन्य स्थलों पर भी अपने संदेशों का प्रचार एवं प्रसार करें ताकि देश का विकास समग्र रूप में किया जा सके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. कृष्ण जिबोन मंडल, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले सहित महाविद्यालय के एनसीसी की दोनों इकाई के 18 कैडेट्स उपस्थित थे।
भिलाई /शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी एवं शहर जिला सेवादल के लोगों ने केम्प-1 गांधी चौक में 9 अगस्त क्रंाति दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदमकद प्रतिमा में बदरूदीन कुरैशी, श्रीमति तुलसी साहू, माल्यअर्पणकर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रंद्धाजिली अर्पित किया।
कुरैशी ने अपने उदबोधन में 9 अगस्त सन् 1942 में द्वितीय विश्वयुद्ध में ब्रिटिश सरकार ने भारतीय नेताओं के परामर्श किए बिना भारत को युद्ध में सम्मिलित कर लिया। इस बात का गांधीजी ने विरोध किया और 9 अगस्त, 1942 को उन्होंने मुम्बई में करो या मरो का नारा देकर भारत छोडों आंदोलन का शुभारंभ किया गांधी जी और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार कर पूना के आगा खाँ महल में नजरबंद कर दिया उसके बाद ब्रिटिश सरकार समझ गई कि अब भारत को ज्यादा दिन तक गुलाम नहीं रखा जा सकता फूट डालो और राज करो की नीति के तहत ब्रिटिश सरकार द्वारा जिन्ना और मुस्लिम लींग को साम्प्रदायिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए प्रोत्साहित किया जाने लगा। अंत में 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज सरकार ने भारत को दो भागों में बाटकर आजादी दे दी।
कार्यक्रम में सज्जन प्रसाद दिक्षित, निवृतमान पार्षद जोहन सिन्हा, रामाविश्वकर्मा, जे.आर साहू, अनिल सुकुमार, नईम बेग, विश्वनाथ जायसवाल, वंदना पुरकैत, जवाहरलाल, एस टी नरायण, प्रकाश महापात्रा, गरीबदास, बलदेवसिंह, सुरेन्द्र, दुर्गा प्रसादसाहु, मुन्नीलाल शर्मा, राजेश सोनकर, शैलेस पानबुडे, दीदार भाई, कुसुम देवी, गांयत्री देवांगल, सोनअली, अब्दुल कादिर सिद्धिकी, तोषार देवांगन, मुकेश देवांगन, नजमुनिशा आदि उपस्थित थे।
रायपुर/ शौर्यपथ / भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत द्वारा पत्रकार वार्ता लेकर बिजली के मामले में राज्य सरकार पर लगाए गए झूठे निराधार आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है। बिजली बिल हाफ कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजना यथावत है और इस योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 27 महीनों में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 39.63 लाख उपभोक्ताओं को 1822 करोड़ की राहत बिजली बिल हाफ योजना के द्वारा दी है। बिजली की दरों में हुई सिर्फ इस साल हुयी 6 प्रतिशत की वृद्धि पर भी बिजली बिल हाफ की योजना लागू होगी और बिजली बिल हाफ योजना का लाभ जनता को मिलता रहेगा।
भाजपा और गैर कांग्रेस दलों द्वारा शासित राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की बिजली की दरें कम है।
पत्रकार वार्ता लेकर कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाने वाले दोनों भाजपा नेताओं से कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि जिस रमन सिंह सरकार में दोनों नेता मंत्री थे उसमें 15 साल तक बिजली पर हुई लूटपाट इन दोनों नेताओं का क्या कहना है? भाजपा की रमन सिंह सरकार के शासनकाल में 15 वर्ष में औसत हर वर्ष बिजली दर की वृद्धि हुई जबकि कांग्रेस सरकार में औसत वृद्धि मात्र 1.1 प्रतिशत प्रतिवर्ष है।
2004-05 में बिजली 3.27 ? प्रति यूनिट थी जो 18-19 तक बढ़कर ?6.20 पैसे प्रति यूनिट हो गई। भाजपा की रमन सिंह सरकार में 15 वर्ष में 9 बार बिजली की दर बढ़ाई गई जो औसत हर साल होती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दो बार बिजली की दरें कम की गई और सिर्फ एक बार बड़ी है और 3 साल में कुल बिजली दर की वृद्धि 3.3 प्रतिशत है अर्थात प्रतिवर्ष 1.1 प्रतिशत ।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इस पर नियंत्रण करने के लिए जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखंडों में भी व्यापक तैयारी की जा रही है। कोरोना संक्रमितों के त्वरित उपचार के लिए कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड को उन्नत किया जा रहा है, जिसमें वेंटीलेटर व सेमी वेंटीलेटर सहित अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही सर्दी-खांसी व बुखार समेत कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण वाले प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच करने के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु की जा रही तैयरियों की समीक्षा के लिए विगत दिनों सिविल अस्पताल खैरागढ़ में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक व जीवनदीप समिति के अध्यक्ष देवव्रत सिंह ने की। इस दौरान बैठक में प्रस्ताव के आधार पर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर इससे बचाव तथा रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। इन प्रस्तावों में अस्पताल परिसर के जर्जर भवनों की मरम्मत, जीवन रक्षक आवश्यक दवाइयों की खरीदी, स्वीपर भर्ती, ओपीडी और दवाई वितरण कक्ष के लिए दो नग कंप्यूटर सेट की खरीदी, एक्स-रे व अन्य चिकित्सकीय कार्य के लिए विधायक निधि से बिजली उपकरणों की खरीदी, दो हजार लीटर पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने, साफ सफाई, बुनकर समिति के माध्यम से बेडशीट खरीदी और सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने क्रेडा से पत्र व्यवहार समेत अन्य शामिल हैं। बैठक के दौरान विधायक की मौजूदगी में ही कुछ प्रस्तावों पर आपसी सहमति से निर्णय भी लिया गया।
बैठक में एसडीएम लवकेश धु्रव, एसडीओपी जीसी पति, बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन, डॉ. पीएस परिहार, डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ. आकाश कनौजे, सीएमओ सीमा बक्शी, वीपीएम संजय ठाकुर व एसडीओ पीडब्ल्यूडी रितु खरे सहित अन्य मौजूद थे। इसी तरह कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के साथ ही मरीजों को शीघ्र राहत दिलाई जा सके, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में 30 ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट बनाए जा रहे हैं। अग्रसेन भवन गंडई और आईटीआई भवन छुईखदान को मिलाकर दो कोविड केयर सेंटरों को स्टाक सहित अपडेट किया जा रहा है। इन दोनों कोविड सेंटरों में सर्दी-खांसी व बुखार समेत कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण वाले प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच की जाएगी।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान के बीपीएम बृजेश ताम्रकार ने बताया, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इस पर नियंत्रण हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समन्वय से सभी पीएचसी, सीएचसी, छुईखदान व गंडई में सोमवार से शनिवार तक कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम सतत जारी है। साथ ही विकासखंड के समस्त चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश भी दिया गया है कि उपस्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सर्दी-खांसी व बुखार समेत कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण वाले प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जाए।
भिलाई / शौर्यपथ / मंगलवार को दुर्ग पुलिस द्वारा एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में यातायात जागरूकता एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, कविलाश टंडन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवं गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक गौरव तिवारी, प्रभारी साइबर सेल,फादर थॉमस रमबन, करसपोंडेंट राजन जॉर्ज , प्रिंसीपल डॉ बी डी थरकन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, दुर्ग के द्वारा छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकगण से कहा गया कि सोशल साईड में दिये गये लिंक पर कभी भी विश्वास न करें तथा अपने निजी जानकारी फेसबुक पर कदापि साझा न करे तथा किसी भी प्रकार के कॉल पर विश्वास न करे इन सभी बातो को ध्यान में रखने से आप साइबर ठग्गी से बच सकते है एवं सड़क दुर्घटना से बचने के लिए दो पहिया वाहन में सदैव हेलमेट का उपयोग करें हेलमेट का उपयोग करने से किसी कारणवश यदि आप सड़क दुर्घटना का शिकार होते है तो आप एक गंभीर चोट से बच सकते है। समय बचाने के चक्कर में हम वाहन तेज चलाते है और अपनी जान को जोखिम में डालते है ऐसा हमें तदापि नहीं करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान गुरजीत सिंह,उप पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकगणों को पैदल चलने के नियम के साथ-साथ ,रोड मार्किग, सडक संकेत, हाथ के संकेत, सडक पर प्राथमिकता वाहन, गुड सेमेरिटन, दस्तावेज, एक अच्छे वाहन चालक के क्या-क्या गुण होते है, ओव्हर टेक करने के नियम, लेन अनुशासन प्रशिक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा छात्र/छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं एवं प्राचार्य को भविष्य में यातायात के सभी नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया तथा अपने-अपने क्षेत्रों में घर परिवार एवं मित्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया जिससे भविष्य में हम जिला दुर्ग को सड़क दुर्घटना मुक्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों मे सफल हो सकें।
इस अवसर पर आरक्षक तिलक साहू, आरक्षक राजेश कुमार, आरक्षक फिरोज खान तथा 220 छात्र/छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।