
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
मनोरंजन / शौर्यपथ / राधिका आप्टे बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में से हैं। सोशल मीडिया पर वह सुबह से टॉप ट्रेंडिंग में बनी हुई हैं और यूजर्स उनके बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी राधिका आप्टे कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। इस बार वह अपनी किसी फिल्म या किरदार की वजह से नहीं बल्कि एक अजीब वजह से ट्रेंड करने लगीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स राधिका की फिल्मों की बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और इसे राज कुंद्रा केस से जोड़ते हुए विरोध कर रहे हैं। लोगों का गुस्सा इस वजह से है कि पोर्न केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर राधिका और अन्य बॉलीवुड सितारे चुप क्यों हैं।
वायरल हुईं न्यूड तस्वीरें
यूजर्स का कहना है कि सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज तभी अपनी बात कहते हैं जब वे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। इस दौरान यूजर्स ने राधिका की ‘पार्च्ड’, ‘हंटर’ जैसी फिल्मों की न्यूड और बोल्ड तस्वीरें शेयर कीं। ट्रोलर्स का कहना कि वह भारतीय संस्कृति के खिलाफ फिल्में करती हैं।
यूजर्स रिएक्शन
एक यूजर ने कहा, 'हमारी संस्कृति के खिलाफ है।'
एक यूजर ने लिखा- 'बॉलीवुड हमेशा भारत के प्राचीन धर्म और परंपराओं को निशाना बनाता है।'
एक ने कहा- ‘बॉलीवुड हमेशा एंटी हिंदू फिल्में बनाता है।‘
एक ने लिखा कि ‘हमें अपने देश को बुलीवुड से बचाना है। जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत।‘
रायपुर / शौर्यपथ / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के निर्देशन में छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में पेयजल संबंधी कार्यों का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल की इस विषम परिस्थितियों में भी जल जीवन मिशन के कार्यों में तीव्रता आ रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारी और मैदानी अमले का कार्य सराहनीय है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
जल जीवन मिशन संचालक श्री एस. प्रकाश ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न जिलों की जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा 7 अगस्त तक 3164 गांवों में 4052 योजनाओं के लिए लगभग 960.04 करोड़ रुपए के कुल 1727 कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जिसके तहत जिला राजनांदगांव में 170, धमतरी में 141, जांजगीर-चांपा में 118, कोरबा में 103, रायगढ़ में 96, सूरजपुर में 90, रायपुर में 87, बेमेतरा में 86, दुर्ग में 78, महासमुंद में 72, गरियाबंद में 70, अंबिकापुर में 65, जशपुर में 64, कांकेर में 60, मुंगेली में 51, बालोद में 45, बस्तर (जगदलपुर) में 44, बीजापुर में 44, कबीरधाम में 44, बलरामपुर में 43, बालौदाबाजार में 35, बिलासपुर में 26, कोरिया(बैकुण्ठपुर) में 26, कोण्डागांव में 23, नारायणपुर में 23, दंतेवाड़ा में 22 और सुकमा जिले में एक कार्यादेश जारी किया गया। जारी समस्त कार्यादेश में कुल 4 लाख 38 हजार 208 कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन (एचएफटीसी) स्थापित किया जाना है। इन सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग जिलों के जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा की जा रही है।
० कलेक्टर ने जिला अस्पताल बसंतपुर के व्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यक चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ तथा उपकरणों की पूर्ति जल्द करने के दिए निर्देश
० शीघ्र ही जिला अस्पताल बसंतपुर होगा क्रियाशील
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला अस्पताल बसंतपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डी श्रवण उनके साथ उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल बसंतपुर के व्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यक चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ तथा उपकरणों की पूर्ति शीघ्र ही कर ली जायेगी। शासकीय मेडिकल कॉलेज का नवीन भवन पेन्ड्री में बन जाने के बाद शासन के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज अपने नये भवन में शिफ्ट हो रहा है। जिसके कारण जिला अस्पताल बसंतपुर को अपने पुराने अस्तित्व के साथ प्रारंभ किया जाना है। उन्होंने जिला अस्पताल में तत्कालिक व्यवस्था को बनाये रखने और आवश्यक प्राथमिक सेवायें उपलब्ध कराने अस्पताल के भवन का रंग रोगन, वार्ड और शौचालयों के मरम्मत करने के निर्देश सीजीएमएससी को दिये। कलेक्टर ने आवश्यक उपकरणों की सूची बनाकर तत्काल संचालक स्वास्थ्य सेवायें को पत्र भेजने के लिये सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया। कलेक्टर ने जीवनदीप समिति के माध्यम से जिला अस्पताल हेतु 5 लाख रूपये तक के सामग्री आवश्यक फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि क्रय करने के लिये निर्देश दिये। साथ ही अस्पताल संचालन हेतु आवश्यक चतुर्थ श्रेणी स्टाफ की अस्थायी पूर्ति के लिये निर्देश दिये। उन्होंने जिला अस्पताल के समुचित संचालन हेतु चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संचालक स्वास्थ्य सेवायें को पत्र लिखने सिविल सर्जन को कहा।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के शिफ्टिंग के कारण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं 6 नर्सिंग स्टॉफ तथा बहुत से जरूरी उपकरण आदि मेडिकल कॉलेज पेन्ड्री में चले गये हैं जिसके कारण जिला अस्पताल बसंतपुर में मरीजों को असुविधा होने लगी थी। इस समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल जिला अस्पताल बसंतपुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध राशि और जीवन दीप समिति के माध्यम तत्कालिक व्यवस्था बनाये रखने कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही जिला अस्पताल बसंतपुर अपने पूर्व स्वरूप में क्रियाशील होगा।
दुर्ग ग्रामीण / शौर्यपथ / जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा के तत्वावधान में ग्राम गनियारी में मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनी माता का जन्म असम के नौगांव में 1913 में हुआ था। सन 1952 में छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद बनकर छत्तीसगढ़ की आवाज को दिल्ली संसद में रखती थी। उन्होंने बाल विवाह, सती प्रथा जैसे कुरीतियों को दूर करने के लिए काफी काम किया। पृथक छत्तीसगढ़ की कल्पना मिनीमाता ने की थी। हसदो बांगों बांध बनवाने सहित अनेकों कार्य छत्तीसगढ़ के हित के लिए किए। लगातार चार बार सांसद रहे एवं 11 अगस्त 1972 को उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनकी 49 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मनोज मढरिया, महिला ब्लाक अध्यक्ष कुमुद मढरिया, जिला प्रवक्ता डॉ बालमुकुंद वर्मा, जिला सचिव बीएन राजू, डा नौशाद सिद्दीकी, ब्लाक महामंत्री पप्पू चंद्राकर, ब्लाक उपाध्यक्ष तौहिद खान, पार्षद धर्मेंद्र कोसरे, एल्डरमैन सुनील वर्मा, कालिंद्री नायक, पूजा सिंह, श्यामा कोसरे, बिंदु पाटिल, सावित्री पाटिल, विमला बंजारे, त्रिवेणी कोसरे, अशफाक अहमद, इंद्रजीत यादव, युवराज कश्यप, मिलिंद दानी, डे साहब वर्मा, सेवक वर्मा, चैतराम रिगरी, जोहन टंडन, कमल गेन्ड्रे, राकेश वर्मा, अश्वनी निर्मलकर, गोपाल वर्मा सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।