
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग / शौर्यपथ / शौर्य पथ समाचार के प्रेरणा श्रोत शौर्य पंसारी आज १५ वे वर्ष में प्रवेश कर रहे होते किन्तु अपने परिवार को मंझदार में छोड़ कर शौर्य हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गए . आज १२ अगस्त को शौर्यपथ के प्रेरणा श्रोत शौर्य की याद को १५ वी जयंती के रूप में मनाया गया जिसमे शौर्यपथ समाचार परिवार को आशीर्वाद देने गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज के ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र साहू जी दुर्ग विधायक अरुण वोरा जी , भिलाई विधायक प्रतिनिधि , परषद अरुण सिंह जी , प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र साहू जी , दुर्ग प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित अनेक गणमान्य लोगो द्वारा बधाई एवं शुभकामनाये सन्देश दिया गया . शौर्यपथ समाचार पत्र परिवार आप सभी अथितियो के आगमन से गौरान्वित हुआ आप सभी पधारे अथितियो का सादर आभार .
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली के प्रभारी ने दी बधाई मुंगेली- छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस. आर. घृतलहरे के नियुक्ति मुंगेली में की गई है इसके पूर्व नगर निरीक्षक के पद पर रह चुके हैं कार्य सराहनीय रहा था जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली के प्रभारी डॉ रामकुमार साहू ने सौजन्य मुलाकात कर श्री घृत लहरे जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।
✍️ आज दिनांक 13/08/2021 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी का जिला स्तरीय बैठक रेस्ट हाउस मुंगेली में रखा गया जिसकी अध्यक्षता डॉ ० शैलेश कुमार सागर ने किया , जिसमें पार्टी संगठन का विस्तार करते मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष श्री सुरेश धृतलहरे मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर बंजारे और पंचायत अध्यक्ष सुरेश बंजारे रवि कुमार उपाध्यक्ष बनाये गए , साथ ही एनसीपी जिलाध्यक्ष डॉ ० शैलेश कुमार सागर की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में (एनसीपी ) में आज युवाओं ने पार्टी के प्रति समर्पित होते हुए शामिल हुए , किसानों को खाद की समस्या , बिजली पानी , सड़क , पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगातार वृद्धि, रसोई गैस के दामों में वृद्धि , राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी , बेरोजगारी की समस्या पर भी चर्चा की गई , 01/01/2012 से मुंगेली जिला बनने के बाद भी विकास से अछूता है , वर्तमान सरकार औऱ सत्ता में काबिज लोगों से एनसीपी उम्मीद करता है की मुंगेली जिले में शिक्षा व्यवस्था , चिकित्सा ,पानी ,बिजली रोजगार की व्यवस्था उचित तरीके से करते हैं तभी मुंगेली जिले का विकास संभव है !
खेल / शौर्यपथ / टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को गुरुवार को प्रवासी भारतीय व्यवसायी द्वारा घोषित एक करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
पूर्व भारतीय हॉकी गोलकीपर मैनुअल फ्रेडरिक ने यहां एक कार्यक्रम में मौजूदा भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर को यह पुरस्कार दिया। फ्रेडरिक म्यूनिख ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में स्थित वीपीएस हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डा शमशीर वयालिल ने इस नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। ओलंपियन श्रीजेश ने शमशीर द्वारा पूर्व हॉकी गोलकीपर फ्रेडरिक के लिये 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार का खुलासा किया।
फ्रेडरिक बेंगलुरू से श्रीजेश को सम्मानित करने पहुंचे थे और इससे हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि शमशीर जैसे लोगों को देखना अच्छा है जो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से केरल के खेल सितारों की अगली पीढ़ी प्रेरित होगी।
मनोरंजन / शौर्यपथ / स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'अनुपमा' का आने वाला शो एक नया मोड़ लेने वाले हैं। एक तरफ जहां अनुपमा (रुपाली गांगुली) और वनराज शाह (सुधांशु पांडे) एक दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं तो दूसरी और इनके बेटे पारितोष और बहू किंजल के प्यार की नींव कमजोर होती दिखाई दे रही है। 'अनुपमा' का अपकमिंग एपिसोड्स एक नया मोड़ लेने वाला है, जिसे देखने के बाद दर्शक चकित होने के साथ-साथ भी इमोशनल हो जाएंगे।
अब तक आने देखा..
बीते एपिसोड में आपने देखा, अनुपमा हर मुश्किल का सामना कर अपने परिवार को टूटने से बचाने लिए दिन-रात संघर्ष कर रही है। एक तरफ वह चाहती है कि शाह परिवार में सभी लोग एक साथ हंसते-मुस्कुराते हुए साथ-साथ रहें। हालांकि यह इतना आसान नहीं है क्योंकि पारितोष अपने मां-बाप से अलग अपनी वाइफ के साथ घर को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होने की जिद्द पर अड़ा है।
पारितोष के साथ नहीं जाएगी किंजल
परितोष की वजह से शाह परिवार में कलेश मचा हुआ है। हालांकि पारितोष की वाइफ किंजल अपनी सास अनुपमा और परिवार को छोड़कर नहीं जाना चाहती है। वह हर हाल में अपने ससुराल वालों के साथ रहना चाहती है। वह बार-बार पारितोष को घर छोड़ने से मना भी कर रही हैं, जिससे दोनों के बीच बार-बार लड़ाई होती रहती है। पारितोष-किंजल की लड़ाई से बा-बाबूजी भी दुखी और परेशान हैं।
आने वाला एपिसोड है बेहद दिलचस्प
'अनुपमा' का अपकमिंग एपिसोड बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। आने वाले शो में किंजल, पारितोष का साथ जाने से मना कर देगी। किंजल के इस फैसले से पारितोष का दिल टूट जाएगा। एक बार फिर वह गुस्से में कुछ ऐसा कदम उठा लेगा जो शाह परिवार के लिए सही नहीं होगा।
फैक्ट्री को गिरवी रख कर चुकाएगी लोन
वहीं दूसरी ओर अनुपमा अपनी डांस अकेडमी और कैफे बचाने के लिए फैक्ट्री को गिरवी रख बैंक से 20 लाख लोन लेने का मन बनाएगी। हालांकि उसके फैसले काव्या भड़क जाएगी और वनराज को फिर अनुपमा के खिलाफ खड़ा करने का फैसला करेगी। अब देखना होगा कि अनुपमा के इस फैसले में कौन उसका साथ देता है और कौन नहीं? और दूसरी ओर परितोष, किंजल के बिना घर छोड़ पाने में कामयाब हो पाएगा? इस बारें में जानने के लिए आपको शो देखना होगा।
मनोरंजन / शौर्यपथ / राधिका आप्टे बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में से हैं। सोशल मीडिया पर वह सुबह से टॉप ट्रेंडिंग में बनी हुई हैं और यूजर्स उनके बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी राधिका आप्टे कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। इस बार वह अपनी किसी फिल्म या किरदार की वजह से नहीं बल्कि एक अजीब वजह से ट्रेंड करने लगीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स राधिका की फिल्मों की बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और इसे राज कुंद्रा केस से जोड़ते हुए विरोध कर रहे हैं। लोगों का गुस्सा इस वजह से है कि पोर्न केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर राधिका और अन्य बॉलीवुड सितारे चुप क्यों हैं।
वायरल हुईं न्यूड तस्वीरें
यूजर्स का कहना है कि सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज तभी अपनी बात कहते हैं जब वे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। इस दौरान यूजर्स ने राधिका की ‘पार्च्ड’, ‘हंटर’ जैसी फिल्मों की न्यूड और बोल्ड तस्वीरें शेयर कीं। ट्रोलर्स का कहना कि वह भारतीय संस्कृति के खिलाफ फिल्में करती हैं।
यूजर्स रिएक्शन
एक यूजर ने कहा, 'हमारी संस्कृति के खिलाफ है।'
एक यूजर ने लिखा- 'बॉलीवुड हमेशा भारत के प्राचीन धर्म और परंपराओं को निशाना बनाता है।'
एक ने कहा- ‘बॉलीवुड हमेशा एंटी हिंदू फिल्में बनाता है।‘
एक ने लिखा कि ‘हमें अपने देश को बुलीवुड से बचाना है। जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत।‘