
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अंबागढ़ चैकी में किया गया शहादत दिवस का आयोजन
राजनांदगांव / शौर्यपथ / अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अरविंद गोटे ने कहा कि अमर शहीद वीर नारायण सिंह ने आदिवासी समाज सहित छत्तीसगढ़ राज्य एवं पूरे भारत वर्ष के गौरव हैं। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने न केवल आदिवासी समाज बल्कि अपने राज्य के सभी भूख से पीड़ित जनता के कल्याण के लिए उस समय के शक्तिशाली साहूकारों एवं अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेना स्वीकार किया था। इसलिए अमर शहीद वीर नारायण सिंह को किसी समाज या क्षेत्र विशेष के सीमाओं में बांधे रखना न्यायोचित नहीं है। श्री गोटे रविवार 10 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय अंबागढ़ चैकी के शासकीय पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अंबागढ़ चैकी में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह को संबोधित कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्रावासी छात्र श्री गुलशन सलामे सहित छात्रावास के अध्यक्ष श्री मनीष पूरामे, नितेश मण्डावी, साजन कुमार सलामें, रेशम कोरार्म, जीत राम चिराम, हेमलाल सलाम, अनेश कुमार सलाम, डोमेश तारम, राम कुमार, लोमन कोरार्म, विकास धुर्वे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थिगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गोटे ने कहा कि हमारे नवयुवकों सहित समाज के सभी लोगों को आदिवासी समाज के महापुरुषों के जीवनी एवं व्यक्तित्व एवं कृतित्व का समुचित ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को निरंतर ज्ञान अर्जन कर सभी तरह से सबल एवं सक्षम बनने की अपील भी की। इस अवसर पर श्री गुलशन सलामे ने शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को समाज के उत्थान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। कार्यक्रम में छात्रावासी विद्यार्थियों ने भी शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी एवं संघर्षों पर प्रकाश डाला।
- अवैध अतिक्रमण, जुआ, सट्टा, चखना दुकान एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- कलेक्टर ने कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक
राजनांदगांव/शौर्यपथ / कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अवैध अतिक्रमण, जुआ, सट्टा, चखना दुकान एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फील्ड में कार्य दिखना चाहिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समन्वित तरीके से सभी अधिकारी कार्य करेंगे। प्रभावी ढंग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण नियमों का पालन करते हुए हटाए। टीम एक साथ संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन फील्ड में कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखें। स्कूलों के आस-पास के पान, जर्दा दुकानों, चखना दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सभी को जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन की बधाई दी। उन्होंने अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जुआ, सट्टा, यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए तथा अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग सघन करने के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की जरूरत है। गुंडे, बदमाश एवं ऐसे अपराधी जो पहले से चिन्हांकित है उनके उपर एसडीओपी एवं थाना प्रभारी कड़ी नजर रखेंगे एवं कानून व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं किए जाएगी। कानून व्यवस्था निरंतरता बनी रहनी चाहिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव अश्वन कुमार पुसाम, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
0 पोस्ट ऑफिस चौक में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन
राजनांदगांव। शौर्यपथ/ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को डाक से शेविंग किट भेजी है। इससे पहले युवा नेताओं ने पोस्ट ऑफिस चौक पर वायदा निभाओ के नारे साथ अमरजीत भगत के बगैर मुंछो वाले बैनर के साथ प्रदर्शन किया। शुक्रवार की सुबह इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजयुमो नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि – विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि, अगर कांग्रेस की सरकार नहीं आती है तो वे अपनी मूंछे कटवा लेंगे। अब जब कांग्रेस की सत्ता से विदाई हो चुकी है और वे स्वयं भी चुनाव हार चुके हैं तो उन्हें अपना वायदा निभाना चाहिए। हमने इसके लिए उन्हें शेविंग किट भी भेजी है ताकि वे अपना वायदा निभा सकें।
शुक्रवार की सुबह 11 बजे भाजयुमो नेता-कार्यकर्ता पोस्ट ऑफिस चौक में जुटे। एक दिन पहले ही यहां अमरजीत भगत के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारियां कर ली गई थी। यहां जुटे नेता बैनर लिए हुए थे जिसमें एक ओर अमरजीत भगत की मूंछ वाली फोटो थी और दूसरी ओर बगैर मूंछ के नज़र आ रही तस्वीर थी। भाजयुमो ने इस बैनर के साथ ‘अमरजीत भगत अपना वायदा निभाओ, जल्दी से अपनी मूंछ मुड़वाओ’ के नारे लगाए। उनकी मूंछ हटाने का सांकेतिक प्रदर्शन भी हुआ। जिसके बाद पोस्ट ऑफिस से डाक के जरिए अमरजीत भगत के पते पर शेविंग किट भेजी गई।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के साथ भाजपा मंडल महामंत्री गोलू गुप्ता, भाजयुमो महामंत्री गोलू सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा, सज्जन ठाकुर, प्रखर श्रीवास्तव, जितेंद्र साहू, ज्ञानेश गुप्ता, आशुतोष सिंह, कमलेश प्रजापत, कमलेश लहरे, आदित्य पराते, आशीष जैन, अभिषेक सेन, जसमीत भाटिया, अमितेश झा, प्रवीण शुक्ला, विजेंद्र आर्य, गोविन्दा साहू, सूरज नायक, नीतेश नायक, साकेत वैष्णव, जसजीत भाटिया, कार्तिक साहू, आशु डहरिया, मनीष, रवि बंजारे, ग्रामीण युवा मोर्चा से भीष्म साहू, सुवितेश श्रीवास्तव, लोचन रजत, चुनेश्वर, प्रज्वल गुप्ता, गजेंद्र साहू, प्रिंस राजपूत, विकास साहू, मनोज साहू, खुशाल यादव, सौरभ सिंह निक्कू, मनीष यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
मोहला / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 31 दिसंबर 2023 तक बीमा कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के लिए चना,अलसी, गेहूं सिंचित,गेहूं असिंचित फसल का बीमा करा सकते हैं। इसके लिए कृषकों के द्वारा प्रति हेक्टेयर देय प्रीमियम राशि इस प्रकार है। चना हेतु 570 रुपये, अलसी के लिए 240 रुपये, राई -सरसों के लिए 345 रुपये, गेहूं सिंचित के लिए 630 रुपये एवं गेहूं असिंचित के लिए 345 निर्धारित किया गया है। बीमाँकित राशि प्रति हेक्टेयर इस प्रकार है। चना के लिए 38000 रुपये, अलसी के लिए 16 हजार रुपये, राई- सरसों के लिए 23000 रुपये, गेहूं सिंचित के लिए 42000 एवं गेहूं असिंचित के लिए 23000 रुपया निर्धारित किया गया है।
जिले के लिए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए कृषक द्वारा देय प्रीमियम विमित राशि का अधिकतम एक बार 1.5% निर्धारित किया गया है। इसी प्रकाश शेष प्रीमियम राशि का भुगतान भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। ओलावृष्टि, जल भराव, बादल फटने, प्राकृतिक आकाशीय बिजली से नुकसान होने पर व्यक्तिगत आधार पर स्थानीय आपदा अंतर्गत दावा भुगतान किया जाएगा। फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिनों तक खेत में सूखने हेतु रखी फसल को चक्रवात, बेमौसम, चक्रवाती वर्षा से नुकसान होने पर दावा भुगतान किया जाएगा। कम वर्षा या विपरीत मौसम अवस्थाओं के कारण फसल बुवाई विफलता पर दावा भुगतान किया जाएगा। फसल कटाई प्रयोग से प्राप्त उपज के आंकड़े, निर्धारित थ्रेसहोल्ड उपज से कम आने पर दावा भुगतान किया जाएगा। अनावरी के आंकड़े इस योजना अंतर्गत दावा भुगतान के लिए मान्य नहीं होंगे।
योजना अंतर्गत शामिल होने वाले कृषक
ऋणी कृषक - ऋणी कृषकों के लिए विकल्प चयन आधार पर क्रियान्वित होगा। ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते, उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन पात्रता अनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के 7 दिन पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। ऑफ इन विकल्प पूर्व में चयनित किए गए वह सभी कृषक इस योजना का लाभ लेने हेतु अपने संबंधित बैंक शाखा में बीमा करने की अंतिम तिथि से 7 दिन पूर्व फॉर्म भरकर बीमा आवरण में शामिल हो सकते हैं। अऋणी कृषक अधिसूचित इकाई में अधिसूचित फसल लगाने वाले सभी गैर ऋणी कृषक ऐच्छिक तौर पर योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत दावा भुगतान सफल बनाने हेतु अपने संबंधित बैंक शाखा से खाता संख्या सुधार करा सकते हैँ। अथवा अपने आधार नंबर को सही बैंक खाता से लिंक करा सकते हैं।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / स्वदेशी के प्रेरणा और आजादी बचाओ आंदोलन के संस्थापक राजीव भाई दीक्षित की जयंती एवं बलिदान दिवस पर माँ पंचगव्य चिकित्सा एवं गौरक्षा अनुसंधान केन्द्र महामाया चौक बसंतपुर राजनांदगांव में स्वदेशी चिंतन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजीव भाई के जीवन पर आधारित ड्राक्युमेन्ट्री एवं उनके व्याख्यानों का भी श्रवण किया गया। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। संगोष्ठी में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और भारत की वर्तमान समस्याओं के समाधान पर गहन चिंतन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि राजीव भाई दीक्षित की जयंती एवं बलिदान दिवस को स्वदेशी दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया और पूरे भारत का भ्रमण कर स्वदेशी के प्रति जन जागृति जगाते रहे। संगोष्ठी में जैविक कृषि, स्वदेशी अर्थव्यवस्था, आयुर्वेद, गुरूकुलीय शिक्षा जैसे विभिन्न विषयों विचार विमर्श किया गया। साथ ही आगे की कार्य योजना पर भी चिंतन किया गया। कार्यक्रम में सभी ने राजीव भाई के बताएं रास्ते पर चलने और अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच से राजकुमार शर्मा, समाजसेवी राधेश्याम गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश सोनी, प्रमोद कश्यप, हार्दिक कोटक, आभा श्रीवास्तव, किशोर साहू, प्रज्ञानंद मौर्य, मनोज शुक्ला, सुदर्शन मानिकपुरी, घनसु साहू, सूर्यकांत चन्द्राकर, पुरूषोत्तम देवांगन, हेमंत देवांगन, मनोज कश्यप, टीकम पटेल, धर्मेन्द्र साहू सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि आजादी बचाओ आंदोलन के संस्थापक, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव एवं स्वदेशी के प्रखर प्रवक्ता श्री राजीव दीक्षित का जन्म 30 नवम्बर 1967 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। वे अपने करोड़ प्रशंसकों के बीच आज भी राजीव भाई के नाम से जाने जाते है। यह बहुत ही संयोग की बात है कि उनके जन्मदिन 30 नवम्बर 2010 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भिलाई दुर्ग में उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। सोशल मीडिया पर आज भी उनके द्वारा दिए गए आयुर्वेद, भारतीय परंपरा, भारतीय शिक्षा व्यवस्था जैसे विभिन्न व्याख्याओं को बड़ी संख्या में सुना जाता है और उनके प्रशंसकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
- प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए 14-14 टेबल और 2-2 टेबल डाक मतपत्र के लिए लगाया जाएगा
- मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए गणना अभिकर्ताओं को जारी पास के साथ परिचय पत्र लाना होगा अनिवार्य
- जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने कहा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। कलेक्टर श्री सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन गंज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में की जाएगी। मतगणना स्थल में 3 दिसम्बर 2023 को गणना अभिकर्ताओं को सुबह 7 बजे प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ताओं को स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन स्ट्रांग रूम के गेट नंबर 1 से आने-जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे और 2-2 टेबल डाक मतपत्र के लिए लगाया जाएगा। इस तरह प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए 16-16 टेबल लगाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से एक-एक प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया सहित पूरी तरह से हाल, स्ट्रांग रूम, परिसर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। अभ्यर्थी एवं उनके गणना अभिकर्ताओं को गणना स्थल पर मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से गोपनीयता बनाये रखने की शपथ के साथ प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश पर मतगणना प्रारंभ की जाएगी। इससे पहले डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रियाओं एवं उसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु किए जाने वाले व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मतगणना प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने एवं ईव्हीएम तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु किए गये उपायों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए गणना अभिकर्ताओं को जारी पास के साथ परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न किए जाने हेतु स्ट्रांग रूम में किये जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारियों तथा उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु अलग-अलग रास्ता बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए 16 गणना अभिकर्ता की नियुक्ति की जा सकती है। चाय-नाश्ता के वितरण हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम 2 व्यक्ति प्रति विधानसभा की नियुक्ति हेतु रिटर्निंग अधिकारी से पास जारी करवा सकते हैं। उन्होंने अभ्यथियों एवं उनके गणना अभिकर्ताओं को मतगणना के दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचने को कहा। कलेक्टर ने मतगणना हाल में प्रवेश हेतु अधिकृत व्यक्तियों की जानकारी हेतु एवं गणना अभिकर्ताओं की अधिकतम संख्या तथा उनके योग्यता के संबंध में भी जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि गणना अभिकर्ता नियुक्ति के संबंध में फार्म18 में नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 30 नवम्बर 2023 तक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उन्होंने फार्म 18 के साथ में संबंधित व्यक्तियों को दो-दो फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि गणना अभिकर्ताओं को केवल अपने विधानसभा क्षेत्र के गणना कक्ष में ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें केवल उनके लिए निर्धारित टेबल में ही बैठने की अनुमति होगी। मतगणना के दौरान प्लास्टिक एवं पॉलिथिन पैकेट में खाद्य सामग्री एवं नशे से संबंधित बैग आदि पूर्णत: वर्जित होगा।
प्रजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर टे्रनर्स द्वारा मतगणना प्रक्रिया एवं स्थल की सभी व्यवस्थाओं के संबंध में अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती इंदिरा देवहारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी राजनांदगांव अरूण वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, रिटर्निंग अधिकारी डोंगरगांव अश्वन कुमार, अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ता उपस्थित थे।
राजनांदगांव/शौर्यपथ / कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज राजनांदगांव शहर के मोहारा में शिवनाथ नदी के तट पर 26, 27 एवं 28 नवम्बर 2023 को आयोजित होने वाले मोहारा कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारी का जायजा लिया। कलेक्टर ने मेले में दुकानों, शिवनाथ नदी के तट पर स्थित घाट एवं मेला स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि मेला में राजनांदगांव सहित आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। श्रद्धालुओं द्वारा स्नान एवं पूजा-अर्चना सहित मेला स्थल का भ्रमण किया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी शिवनाथ नदी के तट पर स्थित घाटों एवं पचरियों सहित संपूर्ण मेला स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने मेला स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश सहित आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को मेला स्थल में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, बेरिकेटिंग के लिए बांस-बल्ली की व्यवस्था, मेला स्थल पर निरंतर विद्युत प्रवाह जारी रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल पर लगने वाले झूलों का फिटनेस सर्टिफिकेट एसडीएम राजनांदगांव को प्राप्त करने के निर्देश दिए। मेला स्थल पर एम्बुलेंस के साथ चिकित्सा दल की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड तथा शिवनाथ नदी के किनारे स्नान घाटों पर गोताखोरो को तैनात करने निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, तहसीलदार श्री मनीष वर्मा, श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. डीसी जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
➡️ भरत वर्मा को अपने गांव की समस्या से कोई लेना देना नही रहा*
*राजनांदगांव । डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा के गांव मड़िहान से सनसनीखेज खबर मिली है वह यह है कि उनके गांव मड़िहान में भारतीय जनता पार्टी पिछले तीन विधानसभा आम चुनाव में बुरी तरह हारती रही है। भरत वर्मा भी अपने गांव में नहीं रहकर राजनांदगांव शहर में रहा करते थे। क्योंकि उन्हें भाजपा से टिकट मिला है। और जीत का लक्ष्य तय करना है। तो वह मड़िहान में रहकर और क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। एक बारगी के लिए इस बात को लेकर उनके गांव में भी विरोध होने की खबर मिली है। बाद में फिर यह समझौता हो गया कि अगर जीत जाते हैं। तो मड़िहान में रहकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2018 के चुनाव में मड़िहान बूथ नंबर 01 में 295 और मड़िहान बूथ नंबर 02 में 300 मतदाता थे। उनमें से वर्ष 2000 18 के चुनाव में भाजपा को 315 और कांग्रेस को 606, 2013 के चुनाव में भाजपा को 2006 और कांग्रेस को 492 तथा 2008 के चुनाव में भाजपा को 339 और कांग्रेस को 380 वोट मिले थे है ना अचरज की बात। उक्त बात से स्पष्ट है कि मड़िहान के लोग कांग्रेस को उनकी नीतियों और योजनाओं के लिए पसंद करते हैं। क्षेत्र में दो बार रहे विधायक रहे जलेश्वर साहू जो मड़िहान से काफी दूर अलीवारा के रहने वाले हैं। उनके आते-जाते रहने से प्रसन्न हैं। इतना ही नहीं ग्रामवासी भूपेश बघेल गांव से योजनाओं से खुश है। खासतौर से किसानों को जो समर्थन दर दिया जा रहा है। उसे उस गांव के किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है। साथ ही गोबर खरीदी योजना से पशुपालकों का जीवन स्तर सुधरा है।
0 रटी रटाई बात बोल जाते हैं राहुल, नहीं लेते फीडबैक
राजनांदगांव । कांग्रेस के अघोषित सुप्रीमो राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आते हंै और कुछ भी घोषणा कर जाते हैं। उसके बाद उनकी घोषणाओं पर कांग्रेसी सरकार कितना अमल करती है, उस ओर पलट पर भी नहीं देखते। पिछली बार उन्होनें राजनांदगांव के बीएनसी मिल को चालू करने की घोषणा की थी, वह तो नहीं हुआ। अब संस्कारधानी आकर नई नई घोषणा कर रहे हैं, लेकिन वह पूरा होगा कि नहीं, इस पर अभी से संदेह है। उक्त आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष तथा डोंगरगांव भाजपा प्रत्याशी के चुनाव संचालक नीलू शर्मा ने कहा है कि जिस तरह की घोषणा प्रदेश में आने के बाद राहुल गांधी कर रहे हैं, उससे उनको घोषणावीर कहना ज्यादा अच्छा होगा। इसके पहले भी वे राजनांदगांव में आकर अनेक प्रकार की घोषणाएं कर चुके हैं, परन्तु उनकी घोषणाओं का कितना क्रियान्वयन हुआ है, उन्होनें कभी इस पर फीड बैक लेने की जरूरत ही नहीं समझी। राहुल गांधी की पिछली घोषणाओं के पूरा होने का इंतजार आज भी संस्कारधानी राजनंादगांव के नागरिक और जिले की जनता कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने रविवार को प्रदेश के बच्चों के लिए केजी वन से लेकर कॉलेज तक की मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है। लेकिन पिछली बार कांग्रेस ने बालिकाओं को नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की थी, वो आज तक पूरा नहीं हुआ। कॉलेज के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क बस पास सुविधा की घोषणा मात्र छलावा साबित हो रही है। प्रदेश के सभी बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा, विधवा महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रू. देने का वादा, पेंशन राशि में बढ़ोतरी सहित अनेक वादे आज तक अधूरे हैं। श्री शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि दस सालों से यहां के विधायक रहे दलेश्वर साहू चुनाव आने पर अब विकास के एक से बढक़र एक दावे कर रहे हैं, बल्कि उनका वर्तमान कार्यकाल आमजनता के लिए विकास की दृष्टि से सबसे निराशाजनक रहा है। श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की सडक़ें यहां के विकास की कहानी अपनी जुंबा से बता रही है कि क्षेत्रीय विधायक ने सिर्फ बिल्ंिडग बनाने, यात्री प्रतिक्षालय बनाने, गार्डन बनाने में सर्वाधिक जोर दिया, क्योंकि इन सबमें सर्वाधिक कमीशन मिलता है। श्री शर्मा ने एक विज्ञप्ति में डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र की आमजनता से ऐसे विधायक को इस बार आराम देने और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास व मान सम्मान के लिए भाजपा प्रत्याशी को अपना मत व समर्थन देने की अपील की है। ---------------------
*➡️ भरत वर्मा के लिए लोहे के चने साबित हो रहे हैं सिटिंग एमएलए*
*राजनंदगांव ।* जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू का पलड़ा इस चुनाव में भी भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। पहले चुनाव में उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता दिनेश गांधी को हराया दूसरे में फिर कगद्दार नेता पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को पटकनी दी और तीसरे में दफा पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत वर्मा को धूल चटाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। दलेश्वर साहू के बारे में आम चर्चा यह होती है कि वह अपने क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों को बाय फेस और बाय नाम जानते हैं। उन्होंने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में सभी समाज के विकास को प्राथमिकता देते हुए उन्हें कुछ न कुछ सहयोग किया है। उनकी वरिष्ठता के हिसाब से भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा नए मालूम पड़ते हैं। यह भी जन चर्चा है कि दलेश्वर साहू भले प्रचार प्रसार में भारत वर्मा से पीछे हो लेकिन अपने क्षेत्र वासियों से परिचय में बहुत आगे हैं। उनके पास विकास योजनाओं की खाखा पहले से तैयार हैं। जिसमें से वह कई को अंजाम तक पहुंच चुके हैं। शेष योजनाओं या शेष विकास कार्यों को वह फिर से विधायक बनने के बाद पूरा करने के लिए उद्यत है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अर्जुनी में कॉलेज खोलने की घोषणा करवाई और उसे समय रहते हैं पूरा भी करवाया। क्योंकि एक साथ और भी क्षेत्र से मांग किये जाने के बाद दिक्कत पूर्ण था। उसे समय आने पर पूरा किया जाएगा। जैसे कि तुमड़ीबोर्ड में कॉलेज की मांग अधूरी रह गई है। उसे भी पूरा करने के लिए उनके मन में कसक है। लेकिन दोबारा मौका मिले तो उसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करेंगे। इसी प्रकार रेवाडीह से जंगलपुर डब्ल्यूएम रोड डामरीकरण और बीच में रपट पुल निर्माण के साथ करने की भी योजना है। जिसे डॉक्टर रमन सिंह डोंगरगांव विधायक रहे थे और राजनांदगांव विधायक रहे थे मुख्यमंत्री होकर भी नहीं कर पाए उसे पूर्ण करने के लिए श्री साहू के मन में योजना है। तीसरी बार मौका मिले तो उसे अवश्य पूरा करेंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वह हमेशा आगे रहते हैं। 24 घंटे में किसी भी समय किसी प्रकार की समस्या आ जाने पर फोन रिसीव जरूर करते हैं नहीं तो बाद में कॉल बैक करके समस्या के बारे में पूछते और हल करते हैं यह उनकी खासियत है दूसरा यह की भारत वर्मा को जातीय समीकरण के चलते भी चुनाव जीतने में मुश्किलें जा रही है। उनकी जगह है भाजपा यदि किसी साहू प्रत्याशी को उतरे होते तो जाति समीकरण का लाभ उन्हें जरूर मिलता लेकिन भरत वर्मा के लिए यह माइनस पॉइंट है। बड़ी बात यह भी है कि किसान भूपेश सरकार से खुश हैं इसलिए भी दलेश्वर साहू को उनकी योजनाओं से लाभ मिलने की संभावना बढ़ गई है।
खुज्जी विस में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क
राजनांदगांव/ शौर्यपथ / खुज्जी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू लोगों से जुड़ रहे हैं। वे अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रोजाना विधानसभा के गांवों तक पहुंच रहे हैं। उनका कारवां दिन ब दिन बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि – जनता का स्नेह उन्हें मजबूती दे रहा है और तय है कि यह स्नेह हमें यहां भी बड़ी जीत दिलाएगा।
कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने छुरिया विकासखंड के ग्राम बजरंगपुर, भेजराटोला, ब्राम्हणटोला, गोपालपुर, पैरी, चरभाठा, बम्हनी चारभाठा, मोहगाव, आमगांव, शिकारीमहका, बरेठटोला, पुर्रामटोला, किरगहाटोला, तेंदूटोला, बोईरडीह, भंडारपुर और हालेकोसा में गुरुवार को जनसंपर्क किया। वे जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मिले और उनसे सीधी चर्चा की। उन्होंने बताया कि – ग्रामीणों को पांच साल की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है। सरकार ने हर दिशा में हर वर्ग के लिए काफी काम किया है और सभी को इसका फायदा मिला है।
उन्होंने कहा कि – भाजपा 15 सालों में प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर सकी। कांग्रेस ने इस बार भी सत्ता में आने पर किसानों की ऋण माफी की घोषणा की है। यही नहीं गरीबों को आवास, जातीय जनगणना और 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की भी घोषणा की गई है। जबकि भाजपा अब तक छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक शब्द नहीं बोल पाई है। उन्होंने कहा – कांग्रेस अपने वायदों को लेकर संकल्पित और उसे पूरा करने प्रतिबद्ध रही है। इसका फायदा प्रदेश के आम लोगों को मिला है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। हाट-बाजार में भी भोलाराम साहू नागरिकों से मिले और स्थानीय आवश्यकताओं और सरकार की योजनाओं पर बात की। उन्होंने महिलाओं से आशीर्वाद लिया और कहा कि – छत्तीसगढ़ महतारी का मान लौटाने वाली कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दें। जनसंपर्क अभियान में शामिल बूथ के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के पक्ष में मतदान की अपील की। जनसमर्थन जुटाते हुए भोलाराम साहू ने कहा कि – एक बार फिर भरोसे की सरकार चुनिए और कांग्रेस को पंजा छाप में वोट कीजिए।
0 खुज्जी विस में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क
राजनांदगांव/छुरिया। खुज्जी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू लोगों से जुड़ रहे हैं। वे अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रोजाना विधानसभा के गांवों तक पहुंच रहे हैं। उनका कारवां दिन ब दिन बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि – जनता का स्नेह उन्हें मजबूती दे रहा है और तय है कि यह स्नेह हमें यहां भी बड़ी जीत दिलाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने छुरिया विकासखंड के ग्राम बजरंगपुर, भेजराटोला, ब्राम्हणटोला, गोपालपुर, पैरी, चरभाठा, बम्हनी चारभाठा, मोहगाव, आमगांव, शिकारीमहका, बरेठटोला, पुर्रामटोला, किरगहाटोला, तेंदूटोला, बोईरडीह, भंडारपुर और हालेकोसा में गुरुवार को जनसंपर्क किया। वे जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मिले और उनसे सीधी चर्चा की। उन्होंने बताया कि – ग्रामीणों को पांच साल की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है। सरकार ने हर दिशा में हर वर्ग के लिए काफी काम किया है और सभी को इसका फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि – भाजपा 15 सालों में प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर सकी। कांग्रेस ने इस बार भी सत्ता में आने पर किसानों की ऋण माफी की घोषणा की है। यही नहीं गरीबों को आवास, जातीय जनगणना और 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की भी घोषणा की गई है। जबकि भाजपा अब तक छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक शब्द नहीं बोल पाई है। उन्होंने कहा – कांग्रेस अपने वायदों को लेकर संकल्पित और उसे पूरा करने प्रतिबद्ध रही है। इसका फायदा प्रदेश के आम लोगों को मिला है। जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। हाट-बाजार में भी भोलाराम साहू नागरिकों से मिले और स्थानीय आवश्यकताओं और सरकार की योजनाओं पर बात की। उन्होंने महिलाओं से आशीर्वाद लिया और कहा कि – छत्तीसगढ़ महतारी का मान लौटाने वाली कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दें। जनसंपर्क अभियान में शामिल बूथ के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के पक्ष में मतदान की अपील की। जनसमर्थन जुटाते हुए भोलाराम साहू ने कहा कि – एक बार फिर भरोसे की सरकार चुनिए और कांग्रेस को पंजा छाप में वोट कीजिए।
मोहला / शौर्यपथ / सामान्य पर्यवेक्षक शकील अहमद एवं व्यय पर्यवेक्षक विगनेश सक्थीवेल ने आज राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों की बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक शकील अहमद ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य संपन्न हो।
उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रचार-प्रसार के दौरान प्रलोभन, लालच नहीं देना है। ना ही किसी प्रकार से किसी को धमकाया जाना है, ना किसी मतदाता को मतदान करने से रोके जाना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी मतदाता, निर्भय होकर मतदान कर सकें। उन्होंने बैठक में कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर ही अपने निर्धारित बैंक अकाउंट से खर्च किया जाना है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई शिकायत हो तो उनके संज्ञान में ला सकते हैं।
व्यय पर्यवेक्षक विगनेश सक्थीवेल ने कहा कि निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थी को एक व्यक्तिगत बैंक खाता खुलवाया जाना है। सभी प्रकार की खर्च, इस खाते से आहरण किया जाना है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मूल्य सूची, निर्धारित दर, पर व्यय की राशि खर्च किया जाना है। उन्होंने कहा कि अपने निर्धारित बैंक अकाउंट से ही सभी प्रकार के खर्च किया जाना है। और प्रतिदिन खर्च का ब्यौरा अंकित किया जाना है। उन्होंने बताया कि तीन बार व्यय पंजी की जांच की जाएगी। सभी प्रकार के खर्चे का बिल रखा जाना है। नामांकन दाखिल करने की तिथि से लेकर निर्वाचन संपन्न होने तक का सभी प्रकार का खर्च संबंधित खाते से ही आहरण किया जाना है।
बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर हेमेंद्र भुआर्य ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना है। वर्तमान में धारा 144 लागू है और आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के दौरान कोई भी अनाधिकृत कार्य नहीं करना है, जिसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक सभा में अपवाह नहीं फैलाना है। किसी व्यक्ति विशेष के निजी जीवन से संबंधित कोई भी टिप्पणी नहीं किया जाना है। किसी अन्य पार्टी के सभा में व्यवधान उत्पन्न नहीं करना है। उन्होंने बताया कि निजी स्वामित्व के संपत्तियों पर पोस्टर, बैनर संबंधित मालिक की सहमति से ही लगाया जा सकेगा। किसी भी वाहन में तीन से अधिक झंडा नहीं लगाया जा सकेगा। वाहन में बैंनर नहीं लगाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान शराब नहीं बांटा जाना है, मतदान केंद्र में प्रचार-प्रसार नहीं करना है। उन्होंने कहा कि मंदिरापान सेवन कर कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र में प्रवेश नही कर सकेगा। 48 घंटे के पूर्व प्रचार प्रसार पूर्णता बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जा सकेगा। किसी भी व्यक्ति को मतदान करने से नही रोका जा सकेगा। 40 लाख रुपयें निर्धारित राशि तक ही खर्च की सीमा निर्धारित है। व्यय पंजी में सभी प्रकार के खर्च को दर्ज करना है। व्यय पंजी की जांच 27 अक्टूबर, 1 नवंबर एवं 5 नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने और निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने कहा हैं।
*- अखबारों या प्रिंटेड पेपरों की स्याही से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां*
*- खाद्य कारोबारकर्ताओं और आमजन से अखबारी समाचार पत्रों या अन्य प्रिंटेड पेपर्स का उपयोग खाद्य सामग्री हेतु नहीं करने की अपील*
राजनांदगांव 06 अक्टूबर 2023। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सामग्री विशेष कर तले हुए सामग्री को पैक करने, वितरण एवं भंडारण करने के लिए अखबारी समाचार पत्र या अन्य प्रिंटेड पेपर्स का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश खाद्य कारोबारकर्ता को दिये गए हैं। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन राजनांदगांव ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि चौक-चौराहों में संचालित होटल, रेस्टोरेंट, चालकों द्वारा खाद्य सामग्री जैसे बड़ा, समोसा, पकौड़े इत्यादि को पैक करने या वितरित करने के लिए अखबारी समाचार पत्रों या अन्य प्रिंटेड पेपर्स का उपयोग किया जाता है। कम लागत व आसानी से उपलब्ध होने के कारण खाद्य सामग्री को रखने और पैक करने के लिए अखबारी समाचार पत्रों या अन्य प्रिंटेड पेपर्स का उपयोग किया जाना मानव स्वास्थ सुरक्षा की दृष्टि से नुकसान दायक है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर खाद्य सामग्री के वितरण व भंडारण हेतु अखबारी पेपर्स या अन्य प्रिंटेड पेपर्स के उपयोग को हतोत्साहित कर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रवने बताया कि अखबारों या प्रिंटेड पेपरों की छपाई के लिए प्रयुक्त स्याही में डाइईन आइसोब्यूटाइलेट, डाईआइसो ब्यूटाइल समेत कई तरह के रंजक होते हैं, जो गीली या तैलीय खाद्य सामग्री के साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और इससे पाचन तंत्र संबंधी समस्या एलर्जी, टॉक्सीसिटी सहित कई गंभीर बीमारियों हेतु हमारे प्रतिरक्षी तंत्र कमजोर हो जाते हैं। विभाग द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं और आमजन से अखबारी समाचार पत्रों या अन्य प्रिंटेड पेपर्स का उपयोग खाद्य सामग्री हेतु नहीं करने की अपील की है। साथ ही किसी अन्य को भी ऐसा नहीं करने करने की समझाइस देने के लिए कहा गया है। इसके बावजूद किसी खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के ईमेल This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. में या स्थानीय जिला कार्यालय में संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हंै। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देशों के पालन हेतु जनजागरूकता सहित अभियान चरणबद्ध रणनीति तैयारकर नियमानुसार कार्रवाई की जायेंगी। क्रमांक 41 शुक्ल --------------------