
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
0 11 मार्च से 19 मार्च 2024 नौ दिवसीय यज्ञ
राजनांदगांव । नवसंवत्सर नववर्ष के पावन क्षण में भगवान श्री स्वयंभूलिर्गेश्वर महादेव की पावन कृपा के फलस्वरूप विश्व शांति एवं जनकल्याणर्थ शिवधाम भाठागांव में श्री भूमि फोड जय स्वयं भू लिंगेश्वर महादेव के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के पावन उपलक्ष्य में नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ एवं संत समागम 11 मार्च से 19 मार्च को गठुला के समीप आयोजन भाठागांव में हो रहा है। विश्व शांति एवं जनकल्याणर्थ यह यज्ञानुष्ठान हो रहा है। आयोजन समिति से जुडे रोशन देवांगन, लालदास साहू, धर्मेन्द साहू, बसंत दुबे, धीरज वैष्णव अजय तिवारी आदि ने बताया कि आयोजन के तहत 11 मार्च 2024, दोपहर कलशयात्रा 2 बजे, शिव महापुराण कथा शाम 6 बजे से 8 बजेतक, चतुर्वेदपारायण द्वारा मंगलाचरण, पंचांग पूजन मंगल, मण्डप प्रवेश, आरती, मंत्र पुष्पांजली के साथ प्रतिदिन 12 बजे से 3 बजे तक ख्याति प्राप्त मंडलियो द्वारा रामायण एवं झांकी,प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक शिवमहापुराण कथा, प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से श्री रुद्रमहायज्ञ,प्रतिदिन 1 बजे से 3 बजे तक महाप्रसादी,19 मार्च 2024, दोपहर 01 बजे से पूर्णाहुति एवं महाभण्डारा का आयोजन है। इसके लिये यज्ञ प्रभारी- मुख्य यजमान- दिनेश राजपूत,श्रीमती मंजु राजपूत (मासुल) होगै। इस अवसर पर विशेष रूप से व्रजकिशोर शास्त्री श्रीमती मेघा शास्त्री ओमकारेश्वर से पधारेगे। आयोजन से जुडे सदस्यो ने यह भी बताया कि पुरीपीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महराज, पंडित रामप्रताप शास्त्री (कोविद) आदि संत महात्माओ का समय समय पर समिति को मार्गदर्शन मिलता रहा है।आयोजन मे उपस्थिति के साथ आम जनता से सहयोग की भी अपील नौ दिवसीय रूद महायज्ञ में आयोजन समिति ने की है।
0 प्रवेश शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट
राजनांदगांव। नीरज पैरेंट्स प्राइड स्कूल-बल्देवबाग एवं जयस्तंभ चौक में आगामी सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश जारी है। इस वर्ष संस्था द्वारा प्रत्येक कक्षाओं में प्रथम प्रवेशित दस विद्यार्थियो को प्रवेश शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। संचालक नीरज बाजपेयी ने पालकों से अनुरोध किया कि नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उच्च एवं संस्कार युक्त शिक्षा के लिए एनपीपीएस-बल्देवबाग में अवश्य प्रवेश करायें। श्री बाजपेयी ने आगे कहा इस वर्ष से नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चों का समग्र विकास, गुणवत्ता एवं संस्कारयुक्त शिक्षा का उचित वातावरण, शाला द्वारा दिया जायेगा। इसके लिए स्कूल की सभी कक्षाओं में इंटरनेट एवं एलईडी टीवी लगाई गई हैं। जिसके माध्यम से बच्चों को सिखाया एवं पढ़ाया जाएगा। इस वर्ष नीरज पैरेंट्स प्राइड स्कूल-बल्देवबाग (नये भवन) 12,000 वर्गफीट एवं 18,000 वर्गफीट के ग्राउंड को आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार किया जा रहा है। शहर के हृदयस्थल में स्थित इस स्कूल में बच्चों के लिए सभी सुविधाएं विगत 12 वर्षों से उपलब्ध हैं। जिन्हें इस वर्ष और अधिक नये कलेवर में प्रदान किया जाएगा। यह शहर के बीच एक मात्र ऐसा स्कूल है जहाँ प्री-प्रायमरी के बच्चों के खेलने के लिए प्ले स्टेशन की सुविधा है तथा इन छोटे बच्चों को कविता एवं गीतों के माध्यम से श्रवण पद्धति द्वारा पढ़ाई कराई जाती है। हमारे स्कूल में बच्चों को खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियां वर्ष भर कराई जाती है। साथ ही संकल्प चक्र द्वारा छोटे-छोटे संकल्प लेकर संस्कारित करने का प्रयास किया जाता है। कक्षा में बच्चों की संख्या सीमित होने से उन पर अधिकाधिक ध्यान दिया जाता है, कई वर्षों के अनुभव के साथ तैयार प्रिन्टेड बुक एवं नोट-बुक तैयार किया गया है। साथ ही वर्ष भर होने वाली स्कूली गतिविधियों से भी बच्चों को सिखाया जाता है। इस स्कूल में शहर के सभी कोने एवं 5 किमी. दूर तक ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था प्रदान की जाती है। सभी बसें जीपीआरएसयुक्त है जिससे पालकों को बस की वर्तमान स्थिति (लोकेशन) की जानकारी प्राप्त होती रहती है।
महिलाओं ने छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की
राजनांदगांव /शौर्यपथ / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से वर्चुअल माध्यम से राजधानी रायपुर में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में जुड़कर आज महतारी वंदन योजना की शुरूआत की। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में अयोजित राज्य स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल हुए। जिला मुख्यालय राजनांदगांव के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले की 2 लाख 58 हजार 633 महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से महतारी वंदन योजना की 1000 रूपए की पहली किश्त का अंतरण किया गया। महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित हिन्दी मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन के साथ मातृत्व का जतन महतारियों का वंदन, सुशासन के दो माह, मोदी की गारंटी सहित अन्य प्रचार सामग्री का नि:शुल्क वितरण महिलाओं को किया गया। छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका को पढ़कर महिलाओं ने प्रसन्नता जाहिर की।
जनमन पत्रिका एवं मातृत्व का जतन पुस्तक पढ़कर महिलाओं ने कहा कि इसमें शासन की महतारी वंदन योजना की पूरी जानकारी दी गई है। शासन द्वारा यह योजना महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की राह खोलने जा रही है। योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देगी। महिलाओं ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने के लिए, समाज में महिलाओं की प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। महिलाओं ने कहा कि जनमन पत्रिका एवं मातृत्व का जतन पुस्तक में महिला सशक्तीकरण के लिए केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं के संबंध में बहुत सी जानकारी दी गई है। जनमन पत्रिका एवं मातृत्व का जतन पुस्तक में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है। पत्रिका में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों से जुड़ी अद्यतन जानकारी बहुत ही सरल ढंग से दी गई है। इस पत्रिका को पढऩे से शासन की नीतियों और कार्ययोजनाओं के प्रति गहरी समझ विकसित होती है, जिससे शासन की योजनाओं के प्रति जनसामान्य में जागरूकता आएगी। नि:शुल्क छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका एवं मातृत्व का जतन पुस्तक मिलने पर कार्यक्रम में उपस्थित जनसामान्य ने प्रसन्नता व्यक्त की।
राजनांदगांव /शौर्यपथ /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ सेमेस्टर के छात्राओं के मध्य शत प्रतिशत मतदान से बनेगा सुदृढ़ लोकतंत्र विषय पर वाद-प्रतिवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त किए। स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती बसंती चक्रवर्ती ने मतदान के लिए महिलाओं के उतरदायित्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्राचार्य श्रीमती ममता नायक, कैंपस एंबेसडर रानी गुप्ता, गरिमा साहू एवं छात्राओं को सशक्त लोकतंत्र के लिए शपथ दिलाई।
0 डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी का दर्शन करेंगे राजनांदगांव/शौर्यपथ/ राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनांदगांव आगमन आज 10 मार्च को होने जा रहा है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में कांग्रेस की पूरी टीम जगह-जगह लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के स्वागत की तैयारी कर रही है। लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का आगमन सर्वप्रथम अंजोरा बाईपास में होते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू द्वारा जिला कांग्रेस की पूरी टीम के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया जाना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी से राजनांदगांव लोकसभा की टिकट मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इस बार राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल जी का स्वागत टेडेसरा, सोमनी, खुटेरी चौक, सुंदरा, राजनांदगांव शहर, भानपुरी, तुमडीबोड़, बोदेला, डुंडेरा, मुरमुंदा सहित प्रमुख स्थानों पर माननीय भूपेश बघेल का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी का दर्शन पूजा उपरांत डोंगरगढ़ में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का सर गायब कर दिया गया है जिसके विरोध में महापौर सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बसंतपुर थाना पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया ।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का सर गायब कर दिया गया है जिसके विरोध में महापौर सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बसंतपुर थाना पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया ।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का सर गायब कर दिया गया है जिसके विरोध में महापौर सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बसंतपुर थाना पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया ।
मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण करने में राजनांदगांव जिला देश एवं प्रदेश में दूसरा स्थान पर
राजनांदगांव/शौर्यपथ /स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा मितानिनों की जानकारी को बढ़ाने और उन्हें अपग्रेड करने के उद्देश्य से मोबाइल अकादमी कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले की शत-प्रतिशत मितानिनों ने मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण कर लिया है। मितानिनों द्वारा मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण करने में राजनांदगांव जिला देश एवं प्रदेश में दूसरा स्थान पर है। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग, मितानिनों एवं इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों हो हार्दिक बधाई दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड ने बताया कि मोबाइल अकादमी एक नि:शुल्क ऑडियो ट्रेनिंग कोर्स है। जिसे मितानिनों की जानकारी को बढ़ाने, उन्हें अपग्रेड करने और उनके मोबाइल फोन के माध्यम से उनके संचार कौशल में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम लागत में अधिक प्रभावी और कुशल दोनों है। उन्होंने बताया कि मोबाइल अकादमी कोर्स मोबाइल फोन के माध्यम से कभी भी कहीं भी एक साथ हजारों मितानिनों को प्रशिक्षित कर सकता है। मोबाइल अकादमी में कुल 11 मॉड्यूल होते हैं और प्रत्येक मॉड्यूल की समाप्ति के पश्चात मितानिनों को मोबाइल फोन के माध्यम से कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। जिले में शत-प्रतिशत मितानिनों ने मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण कराने में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, जिला डाटा प्रबंधक श्री अखिलेश चोपड़ा, राज्य कार्यक्रम समन्वयक श्री राजा अहमद, संभागीय कार्यक्रम समन्वयक सुश्री जोतशना, जिला डाटा सहायक श्रीमती प्रीति सिंह, जिला मितानिन समन्वयक सुश्री प्रियंका साहू, श्रीमती देवकी वर्मा की विशेष भूमिका रही।
उल्लेखनीय है कि मितानिन कार्यक्रम में राजनांदगांव जिला हमेशा ही अग्रणी रहा है एवं स्वास्थ्य सूचकांकों की बेहतरी के लिए मितानिनों की विशेष सहभागिता रहीं है। मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण होने से मितानीन अधिक दक्षता से कार्य करेंगी एवं कार्य कुशलता में अधिक गुणवत्ता आयेगी। मोबाइल अकादमी कोर्स की तकनीकी जानकारी एवं मितानिनों को कोर्स में भाग लेने के लिए प्रेरित करने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, मितानीन ट्रेनर्स, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, जिला विकासखंड डाटा प्रबंधक, जिला डाटा सहायक का सराहनीय योगदान रहा है।
राजनांदगांव/शौर्यपथ /राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरगा के बड़ौदा आरसेटी में नाबार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह शामिल हुई। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। महिलाएं हर असंभव कार्य को संभव बना सकती है। आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर अपने परिवार को सहयोग भी दे रही हैं।
सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती संगीता राव ने कहा कि महिलाएं भी राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे रहीं है। जिसके लिए उन्हें और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को लीड बैंक प्रबंधक श्री सर्वेन्द्र मलिक एवं विभिन्न ब्रांच के महिला शाखा प्रबंधकों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नाबार्ड समूह की महिलाओं एवं आरसेटी के महिला प्रशिक्षार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। नाबार्ड से श्रीमती बबीता निषाद ने बताया कि वह अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सेनेटरी नेपकिन बनाकर स्कूल की लड़कियों एवं महिलाओं को इसके लिए जागरूक करते हुए नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है। आरसेटी से प्रशिक्षित श्रीमती सरोज साहू ने बताया कि वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर गरीब परिवार को आर्थिक मदद कर रहीं है, जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थी कुमारी जागृति एवं निकिता द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमति ऋतु मलाकार, नाबार्ड व आरसेटी के अधिकारी व कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिला प्रशिक्षणार्थी व स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
राजनांदगांव/शौर्यपथ / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नारी शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से स्वसहायता समूह, विभिन्न संगठनों की महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि जुड़े रहे। प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों राजनांदगांव शहर के गांधी सभागृह एवं देवांगन भवन चिखली, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुरगी एवं घुमका, डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मुरमुंदा और लालबहादुर नगर एवं नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़, डोंगरगांव विकासखंड के नगर पंचायत सभागृह, छुरिया विकासखंड के ग्राम कुमर्दा एवं नगर पंचायत छुरिया में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांव एवं शहर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, महिला सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता और शासकीय योजनाओं से जुड़ाव में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मातृशक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजनांदगांव के गांधी सभागृह में श्री नीलू शर्मा, श्री सुरेश एच लाल, श्री राजेन्द्र गोलछा सहित जिले में विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिला स्वसहायता समूह एवं विभिन्न संगठनों की महिलाएं उपस्थित थी।
राजनांदगांव /शौर्यपथ /भारतीय वायुसेना द्वारा वायु सैनिक समूह वाई (गैर तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में प्रवेश के लिए 28 मार्च 2024 एवं 3 अप्रैल 2024 को लाल परेड ग्राऊंड भोपाल मध्यप्रदेश में भर्ती रैली आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के चिकित्सा सहायक के उम्मीदवारों के लिए रैली की तिथि 28 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे निर्धारित है। इसी तरह चिकित्सा सहायक (फार्मेसी में डिप्लोमा व बीएससी) के उम्मीदवारों के लिए रैली की तिथि 3 अप्रैल 2024 को सुबह 6 बजे निर्धारित है। रिपोर्टिंग टाईम का अंतिम समय सुबह 10 बजे तक रहेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.airmenselection.cdac.in से प्राप्त की जा सकती है।
उप संचालक रोजगार श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि चिकित्सा सहायक (10+2) वाले अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 24 जून 2003 और 24 जून 2007 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा अंग्रेजी के साथ (10+2), इंटरमीडिएट, समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गैर व्यावसायिक विषयों यानी भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा अंग्रेजी के साथ दो वर्ष का व्यावसायिक पाठ्यक्रम न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा सहायक (फार्मेसी में डिप्लोमा व बीएससी) वाले अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 24 जून 2000 और 24 जून 2005 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा अंग्रेजी के साथ (10+2), इंटरमीडिएट, समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा नामांकन के समय स्टेट फार्मेसी काउंसिल या फार्मेसी काउंसिल इंडिया से वैद्य पंजीकरण के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा व बीएससी अनिवार्य आवश्यकता होगी। मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गैर व्यावसायिक विषयों यानी भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा अंग्रेजी के साथ दो वर्ष का व्यावसायिक पाठ्यक्रम न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। विवाहित उम्मीदवार का जन्म 24 जून 2000 और 24 जून 2003 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो। केवल मेडिकल असिस्टेंड ट्रेड के लिए गु्रप वाई (गैर तकनीकी) में एयरमैन हेतु भर्ती की जाएगी।
कृषि पंप कनेक्शन के साथ कैपेसिटर लगाने की अपील’
राजनांदगांव/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र द्वारा सभी विभागीय संभाग राजनांदगांव, खैरागढ़, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, मोहला, पंडरिया एवं कवर्धा के सभी कृषि पंप उपभोक्ताओं से अपने कनेक्शनों में पर्याप्त क्षमता अनुसार अनिवार्य रूप से कैपेसिटर लगाकर विद्युत विभाग को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है। गर्मी के मौसम में धान, मक्का और चने की फसल में सिंचाई के लिये एक साथ कृषि पंप चलने से लोड बढ़ गया है। यह समस्या उन क्षेत्रों में गंभीर है जहां पंप कनेक्शनों का घनत्व ज़्यादा है, रबी फसल हेतु चिन्हाकित क्षेत्रों में कृषि पंपों का घनत्व बहुत ज़्यादा हो गया है। प्रत्येक पंप की मोटर इंडक्टिव (क्वाइल से बना) लोड है। जब एक साथ बहुतायत में पंप चलते हैं तो पूरे सिस्टम का लोड असंतुलित होकर बहुत ज़्यादा इंडक्टिव हो जाता है और विद्युत प्रणाली का पॉवर फ़ैक्टर कम हो जाता है। ऐसी स्थिति में ट्रांसफार्मर प्रणाली पर एक तरह की छद्म लोडिंग बढ़ जाती है और वोल्टेज कम हो जाता है। सभी विद्युत पंपो में पर्याप्त क्षमता का कैपेसिटर लगाया जाना आवश्यक है। कैपेसिटर नहीं लगाए जाने से वोल्टेज ड्राप होता है तथा मोटर अधिक करंट लेती है, जिससे मोटर की पानी निकालने की क्षमता कम हो जाती है, एवं जलने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके अलावा कुछ पंपो से एक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर पर लोड़ बढ़ता है। कई वितरण ट्रांसफॉर्मर से 11 के.व्ही. लाइनों पर, फिर 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों पर तथा 33 के.व्ही. लाइनों, इस प्रकार पूरे ट्रांसमिशन सिस्टम पर लोड़ बढ़ता है, जिससे अत्याधिक लो वोल्टेज की समस्या आ जाती है।
इसके लिये ज़रूरी है कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक किसान अपने पंप पर कैपेसिटर लगाये। इस समस्या के समाधान के लिये छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है जैसे पावर ट्रांसफ़ॉर्मरों की क्षमता वृद्धि, अतिरिक्त पावर ट्रांसफामरों की स्थापना, सबस्टेशनों में कैपेसिटर बैंक की स्थापना। साथ ही किसानों से अपने कृषि पंप कनेक्शन में उचित क्षमता के कैपिसिटर लगाने अनुरोध किया गया है।
पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रबी फसल में प्रमुख रूप से धान लगाये जाने के कारण कृषि पंपों के माध्यम से खेतों में सिंचाई हेतु अधिक मात्रा में पानी के उपयोग होने से आकस्मिक रूप से विद्युत लाईनों एवं ट्रांसफार्मर पर अधिक भार आ गया है, जलस्तर नीचे जाने से पंप ज़्यादा लोड खींच रहे हैं। फलस्वरूप कुछ क्षेत्रों में लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। अतः समस्त कृषकों से आग्रह है कि अपने स्थापित पंप के स्टार्टर के समीप कैपेसीटर स्थापित करें, ताकि कुछ सीमा तक लो-वोल्टेज की समस्या का निदान हो सके एवं पंप जलने की समस्या से बचा जा सके। यह प्रमाणित तकनीकी उपाय है और इससे समस्या तत्काल काफ़ी हद तक हल हो जाएगी।
राजनांदगांव /शौर्यपथ / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल का गठन किया है। प्रत्येक विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आने वाले व्यय प्रेक्षक को सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लेखा टीम को मॉनिटरिंग करेंगे। प्रत्येक लेखा दल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-6 राजनांदगांव के प्रत्येक अभ्यर्थी के छायाप्रेषण रजिस्टर एवं साक्ष्यों का फोल्डर का दैनिक लेखा का रखरखाव अनुलग्नक-ख 13 में दिए गए फॉमेट में सहायक व्यय पे्रक्षक के मार्गदर्शन में करेंगे। लेखा टीम व्यय के मदों के प्रविष्टि करेंगे और प्रत्येक मद के सम्मुख अधिसूचित दर लिखेंगे, फिर प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए कुल व्यय की गणना करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ के लिए संभागीय लेखाधिकारी कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव श्री गोर्तिराज भास्कर को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। लेखा दल में सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक एवं करारोपण अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री कोरेन लियुस कुजुर, लेखापाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा डोंगरगढ़ श्री महेश कुमार माघमारे, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री चन्द्रकिशोर देवांगन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री दिनेश कुमार देवांगन शामिल है। लेखापाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बधियाटोला डोंगरगढ़ श्री रामकुमार देवांगन को रजिर्व में रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए लेखाधिकारी कार्यालय अधिष्ठता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव श्री टेकेन्द्र कुमार भट्ट को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। लेखा दल में सहायक लेखाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित राजनांदगांव श्री मुकेश कुमार सोनी, लेखापाल कार्यालय जिला हाथकरघा राजनांदगांव श्री डालचंद कोरी, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री टीके महोबिया, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री संतोष देवांगन को शामिल किया गया है। लेखापाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भर्रेगांव श्री राजेन्द्र कुमार रामटेके को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगढ़ के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग राजनांदगांव श्री मुकुल कुमार को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। लेखा दल में सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक कार्यालय जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री ओम प्रकाश जैन, लेखापाल कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव श्री कामलेश कुमार हेड़ाऊ, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री रामलाल साहू, डाटा एन्ट्री आपरेटर कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री प्रकाश कौमार्य को शामिल किया गया है। लेखापाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बडग़ांव चारभांठा डोंगरगांव श्री सीएल पाथरे को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री निशान्त सिंह को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। लेखा दल सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक कार्यालय जनपद पंचायत छुरिया श्री प्रेमानंद रामटेके, लेखापाल मनरेगा जनपद पंचायत छुरिया श्री शंकर लाल चंद्रवंशी, सहायक ग्रेड-3 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री हरिशंकर मेश्राम, सहायक ग्रेड-3 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री चेतन लाल साहू को शामिल किया गया है। सहायक ग्रेड-2 कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री विवेक शर्मा को रिजर्व में रखा गया है।