August 03, 2025
Hindi Hindi
राजनांदगांव

राजनांदगांव (1640)

9 फरवरी को भी कर सकते है निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान
राजनांदगांव /शौर्यपथ /नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान केन्द्रों में निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों एवं मतदान दलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज पटवारी ट्रेनिंग स्कूल तहसील कार्यालय राजनांदगांव में उपस्थित होकर निर्वाचन कर्तव्य के माध्यम से मतदान किया।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर एवं पार्षद तथा नगर पालिक परिषद् डोंगरगढ़ व नगर पंचायत डोंगरगांव, लालबहादुर नगर, छुरिया के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए निर्वाचन के लिए 11 फरवरी 2025 को मतदान किया जाएगा। सुरक्षा तथा मतदान दलों में लगे अधिकारी-कर्मचारियों ने निर्वाचन कर्तव्य के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रारूप 19 में आवेदन के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हेतु सुरक्षा में लगे पुलिस जवान एवं मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी, जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया हैं, वह रविवार 9 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पटवारी ट्रेनिंग स्कूल तहसील कार्यालय राजनांदगांव में उपस्थित होकर निर्वाचन कर्तव्य के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।

राजनांदगांव/शौर्यपथ / डोंगरगढ़ के गगन मोटर्स शो-रूम में हुई 7 लाख रुपये की चोरी का खुलासा डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया। पुलिस ने आरोपी रितेश उके, आकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे, शाहिद खान सभी निवासी इंदिरा नगर डोंगरगढ़ और दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया। चोरी की रकम में से 4 लाख 73 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने चोरी के बाद प्रयागराज कुंभ मेला में खर्च किए थे।

0 चोरी के बाद आरोपी प्रयागराज कुंभ मेला गए थे

पुलिस द्वारा जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी के बाद प्रयागराज कुंभ मेला गए थे और फिर नागपुर में शराब, नशाखोरी, खाने-पीने एवं अय्याशी में चोरी की रकम खर्च कर दी थी।

0 11 दिन में 300 सीसीटीवी कैमरों का किया निरीक्षण

घटना के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शहरभर में लगे 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। रेलवे स्टेशन के हाईटेक कैमरे से महत्वपूर्ण सुराग मिला, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

0 चोरी का मास्टरमाइंड शो-रूम कर्मचारी रितेश उके

जांच में पता चला कि शो-रूम कर्मचारी रितेश उके ने अपने दोस्तों आकाश लाउत्रे और शाहिद खान को शो-रूम में रखे पैसे के बारे में बताया और तीनों मिलकर चोरी की योजना बनाई। इसके बाद दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को भी इसमें शामिल किया और चोरी को अंजाम दिया।

0 पुलिस अधीक्षक ने टीम को 5000 रुपये का इनाम दिया

पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम को 5000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की। आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त स्कूटी, रॉड और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं।

- आकर्षक मेहंदी एवं रंगोली बनाकर महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने का लिया संकल्प
- रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, नारा लेखन  प्रतियोगिता में भाग लेकर महिलाओं ने मतदान करने का दिया संदेश
राजनांदगांव/शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल आज डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वीप द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में मतदान करने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं के बीच रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, नारा लेखन प्रतियोगिता तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम)  प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने नगरीय निकाय निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। कलेक्टर ने बच्चों द्वारा मतदान के अधिकार एवं मतदान के महत्व के संबंध में बनाए गए मेंहदी एवं स्लोगन लेखन की तारीफ की। उन्होंने बच्चों को नगरीय निकाय निर्वाचन में अपने और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जो प्रतिनिधि हमें अच्छा लगता है, उसे बिना डर और भय से मतदान करें। उन्होंने बताया कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। जिसके कारण सभी को मताधिकार का समान अवसर मिलता है और अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अच्छे पद पर जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों में निर्वाचन के प्रति जुनून होना चाहिए। जिससे अपने अच्छे प्रतिनिधि को बिना डर और भय के चुन सके। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी महिलाओं को घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा अपने मतदाताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने कहा। जिससे नगरीय निकाय निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान हो सके। उन्होंने महापौर और पार्षद पद के लिए ईव्हीएम मशीन के माध्यम से किए जाने वाले मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली, मेहंदी, नारा लेखन, पेटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।  
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री हितेश्वरी बाघे ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन में ईव्हीएम मशीन के माध्यम से निर्वाचन किया जाएगा। जिसके लिए सभी नगरीय निकायों में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नये मतदाता जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहता है। इसके लिए नागरिकों को मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी देना है और उन्हें प्रेरित करना है कि वे मतदान के दिन मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए आस-पास के लोगों को प्रेरित करने कहा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं, स्वच्छता दीदीयों ने रंगोली, मेहंदी, नारा लेखन, पेटिंग सहित विभिन्न गतिविधियों द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु अपील किया। महिलाओं ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता अंतर्गत आकर्षक मेहंदी बनाई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे।

- स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
   राजनांदगांव /शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के संचालन एवं प्रेक्षण कार्य हेतु नियुक्त प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने आज कृषि उपज मंडी के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने स्ट्रांग रूम के ईव्हीएम मशीन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने ग्राम पंचायत सुंदरा में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में ड्यूटी पर तैनात मतदानकर्मियों तथा मतदाताओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, छांव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

- ईव्हीएम प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- जिले के सभी नगरीय निकायों के चौक-चौराहों एवं वार्डों में शिविर लगाकर ईव्हीएम के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रियाओं के बारे में दी जा रही जानकारी
   राजनांदगांव /शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों के चौक-चौराहों, वार्डों में शिविर लगाकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज जिले के विभिन्न स्थानों में ईव्हीएम प्रदर्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को ईव्हीएम के माध्यम से वोटिंग प्रक्रिया को सरल तरीके से जानकारी देने कहा। इसके साथ ही मतदाताओं को अपने मतदान का उपयोग करने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने मतदाताओं के जिज्ञासाओं का शत प्रतिशत निराकरण करने कहा। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्री अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सेक्टर अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नगरीय निकायों के मतदाताओं को ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने के संबंध में जागरूक करने एवं वोटिंग मशीन की जानकारी देने के लिए ईव्हीएम प्रदर्शन किया जा रहा है। ईव्हीएम प्रदर्शन के लिए नगरीय निकाय के वार्डों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है तथा मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा आम नागरिकों को ईव्हीएम संचालन का प्रदर्शन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही। साथ ही मतदाताओं की जिज्ञासाओं का निराकरण भी किया गया। मतदाताओं को मतदान तिथि और समय के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। वोटिंग मशीन प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी वार्डों में किया जा रहा है।
ईव्हीएम से मतदान की प्रक्रिया -
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए सबसे पहले महापौर या अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेवल में अपने पसंद के अभ्यर्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेवल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करेंगे। पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी और इस तरह मतदान संपन्न होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी किया जन घोषणा पत्र...

0 तलाबों का संरक्षण व सौन्दर्याकरण की विषेश पहल की जायेगी।

•0 घाटो एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाये जायेंगे।

0 शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था ।

0• महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप में सी.सी. कैमरा लगाने की व्यवस्था।

0 सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था।

0• श्रद्धांजली राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2000रू. से बढ़ाकर 5000रू. किया जाएगा।

0 निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

0 सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी।

0 आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाईन भवन अनुज्ञा की सुविधा नही है वहां सुविधा दी जायेगी।

0 मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनो को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा।

0 प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जायेगी।

0 प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी खोला जाएगा।

0 नगरीय निकाय के द्वारा आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।

0• यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जायेगा।

0 शहर को धुल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाये जायेगे।

0 पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा।

0 चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण दिया जायेगा एवं वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जाएगा।

0 विकास कार्य में पारदर्शिता सामुहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निकायों के अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिये गये अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भुगतान में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक हस्ताक्षर करने के अधिकार वापस दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा।

0 कन्या विवाह के लिये सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

0 सामुदायिक भवन की ऑनलाईन बुकिंग सिस्टम लागु करेगें।

0 शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा।

0 सभी को पात्रतानुसार वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो सुनिश्चित किया जाएगा।

0 समस्त सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।

0 सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण ।

0 स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन देंगे।

0 जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टीफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगा।

0 युवाओ को रोजगार देने के लिये सभी निकाय क्षेत्रो में यूथ हब बनाया जायेगा।

0• महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार देने विषेष पहल ।

0 सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे।

0 कांग्रेस शसित सभी निकायो में जनता को उनके कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित कर सिटीजन चार्टर बनाया जायेगा।

0 संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भूगतान करने पर विषेश छुट प्रदान की जायेगी। 0 सभी नगर निगमों में पत्रकारो के लिये हाई

टेक रेस्ट रूम बनाया जायेगा। 0 प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जायेगा। 0 नगरो को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाया जायेगा।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/भारतीय जनता पार्टी, महापौर पद के प्रत्याशी मधुसूदन यादव व विभिन्न वार्डों में भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशियों के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिये पार्टी कल 04 फरवरी, मंगलवार को शहर में मेगा-शो करने जा रही है, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव व छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साव दोपहर 04 बजे वार्ड नं. 1 व 2 की सभा बजरंगपुर 2 नवागांव के गौठान में लेंगे इसके बाद श्री साव सिन्धु भवन लालबाग में शाम 05 बजे साहू समाज की बैठक में उपस्थित रहेंगे फिर वे नंदई चौक आकर वार्ड नं. 37, 39,41,42,43,46 व 48 के वार्ड प्रत्याशियों के साथ नंदई में सभा को संबोधित करेंगे इसी तरह लोकप्रिय फिल्म कलाकार विधायक अनुज शर्मा शाम 06 बजे अपना प्रचार अभियान हल्दी वार्ड के बाजार चौक से प्रारंभ करेंगे, यहाँ वे वार्ड नं. 49,50 व 51 के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करेंगे, फिर वे कौरिन भांठा वार्ड में श्री राधा कृष्ण मंदिर के पास वार्ड नं. 44 व 45 के नागरिकों व कार्यकर्ताओं को शाम 07 बजे संबोधित करेंगे तथा रात्रि 08 बजे शंकरपुर तालाब के किनारे वार्ड नं. 07,09 व 10 की सभा लेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुये है। उल्लेखनीय कि इसके पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। 

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ थाना बसंतपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए प्रार्थी से मोबाइल छीन कर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही, एक विधि के संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू से मिली जानकारी के अनुसार चन्द्रप्रकाश सोनवानी ने 1 फरवरी को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने मोहारा शराब भठ्ठी के पास उसका विवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया था, जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपये थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राहुल कैवर (19 वर्ष), निवासी संजय नगर लखोली, को हिरासत में लिया। आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी और मोहसिन खान की सराहनीय भूमिका रही।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा के दिशा-निर्देश में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत राजनांदगांव रेंज के चार जिलों से 46 गुम बालक/बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया। इस अभियान का उद्देश्य गुम हुए बच्चों को तलाश करना और उन्हें उनके परिवारों तक पहुंचाना था, जो कि पूरी तरह से सफल रहा।

पुलिस महानिरीक्षक ने राजनांदगांव रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को गुम बालकों और बालिकाओं की बरामदगी के लिए निर्देश दिए थे। इसके तहत राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिलों में विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने अभियान के दौरान गुम बच्चों की खोजबीन की और उन्हें छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों और अन्य राज्यों से बरामद किया।

अभियान के परिणामस्वरूप, राजनांदगांव जिले से 25 गुम बच्चे (4 बालक और 21 बालिका), कबीरधाम जिले से 12 गुम बच्चे (1 बालक और 11 बालिका), मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी से 1 गुम बालिका, और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 8 गुम बालिकाओं को ढूंढ निकाला गया। इस प्रकार, कुल मिलाकर राजनांदगांव रेंज के चार जिलों से 46 गुम बालक/बालिकाओं को एक माह के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिवारों के सुपुर्द किया गया।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ भारतीय खेल प्राधिकरण (भा.ख.प्रा.) द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में बास्केटबाॅल (बालिका व बालक) और हाॅकी (बालिका) खेलों में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल का आयोजन 04 और 05 फरवरी 2025 को किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया दिग्विजय स्टेडियम और अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम में होगी। 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए यह चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा।

इस चयन में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन्होंने राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। चयनित खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण की आवासीय योजना में शामिल किया जाएगा, जहां उन्हें उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को खेल विशेष परिधान, जूते, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, और खेल उपलब्धि प्रमाणपत्र के मूलप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। ट्रायल 04 फरवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे दिग्विजय स्टेडियम, राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया भारतीय खेल प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार की जाएगी और चयन समिति की अनुशंसा को ही अंतिम माना जाएगा। राजनांदगांव शहर से बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को चयन ट्रायल के दौरान आवास और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

Page 6 of 118

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)