
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / भगवान भक्त के वश में होते हैं। हमें सच्चे मन से भगवान की पूजा आराधना करनी चाहिए। हमें भगवान के प्रति श्रद्धा आस्था रखनी चाहिए। उक्ताशय की बात ग्राम बदनारा में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ के अंतिम दिन कथावाचक पंडित ध्रुव शर्मा ने श्रद्धालुजनों से कही। पंडित शर्मा ने सभी से गौ माता की सेवा करने के लिए कहा और कहा कि गौ माता में 33 करोड़ देवी देवाताओं का वाश होता है। गौ माता की सेवा करें और नित्य दिन उसकी पीठ पर हाथ फेरने से बड़ी-बड़ी बीमारी दूर होती है। श्रीमद् देवी भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक ने मां के कई स्वरूपों का वर्णन करते हुए कहा कि सच्चे मन व श्रद्धा से पूजन करने पर मां भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं।
उन्होंने कहा कि शिव के आंसुओं से यह वृक्ष प्रकट हुआ जो शिव स्वरूप है। यह एक मुखी से चौदह मुखी तक होते हैं। इसके पहनने से दुख और दरिद्रता मिट जाती है। बिल्व पत्र, भस्म, आक, धतूरा आदि की औषधियों की महिमा बताई।भगवान आशुतोष की महिमा अपरंपार है, भगवान की भक्ति से जीवन का कल्याण होता है। कथावाचक ने कहा कि देवी मां की अराधना से सभी दुखों का हरण होता है। कहा कि सच्चे मन से मां की अराधना करने वालों की मां हर मनोकामना पूर्ण करती है। अंत में हवनकुंड में पूर्णाहुति करने के बाद कथा का समापन किया। इस दौरान भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसे भक्तों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। अंतिम दिन दूर-दराज क्षेत्रों से सैकड़ों भक्तजन कथा श्रवण के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, शेखर शर्मा, सुंदरम पाठक, मोहित साहू, हेमू साहू सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत नवागढ़ कोविड 19 वैक्सीनेशन सेंटर पर हेल्प डेस्क लगाया गया। इसकी शुरूआत नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से की गई। इसके माध्यम से सेंटर पर कोराना का टीका लेने पहुंचे लोगों की भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहायता की। इस दौरान महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, मोर्चा मण्डल अध्यक्ष उमा मिश्रा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर साहू सहित भाजपा नेता शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं प्रदेश संगठन के निर्देश पर किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि जिले के सभी वैक्सीन सेंटर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को सहायता प्रदान कर रहें हैं। प्रधानमंत्री सभी नागरिक को मुफ्त में वैक्सीन मुहैया करा रहे हैं यह भारतीय जनता पार्टी के लिए गर्व की बात है। मण्डल अध्यक्ष उमा मिश्रा ने कहा कि हमारे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने सभी नागरिक को वैक्सीन समय से लगे इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से इसमें सहयोग का आह्वान किया है।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सरिता कुम्भकार, मंजू रजक,टीकम पूरी गोस्वामी, महामंत्री दिलीप नवरंग, जितेन्द्र भुवाल, रमेश निषाद, गोलू सिन्हा, मनीष श्रीवास, सुरेश निषाद, तनु दीवान,दुर्गेश शर्मा, दिनेश चौहान,धनीराम निर्मलकर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / सीजी पीएससी में गड़बड़ी का आरोप लगाकर छात्र नेता और भाजपा नेता लगातार विरोध जता रहे है। शुक्रवार को नवागढ़ भाजयुमो ने जिलाध्यक्ष विकास घरडे के निर्देशानुसार हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें युवा मोर्चा के साथ एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर ध्रुव, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष श्रीकांत ठाकुर कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में हो रहे घोटाले एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। जिलाध्यक्ष विकास घरडे के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर प्रत्येक मंडल स्तर तक 3 दिवसीय हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।
युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रणय दीवान ने कहा कि पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में मॉडल आंसर और फिर संशोधित मॉडल आंसर के साथ परीक्षा परिणाम जारी करने एवं छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मानसून से वर्षा करा देने जैसे विषयों पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की गई। युवा मोर्चा के टीकम पूरी गोस्वामी ने कहा कि पीएससी के एक्सपर्ट का नाम सार्वजनिक कर उन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए पर दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि सरकार भी मौन बैठी हैं।
इस दौरान रमेश निषाद, गोलू सिन्हा, मनीष श्रीवास, सुरेश निषाद, दिलीप नवरंग, रुम्पल टुटेजा,अरुण देवांगन, दुर्गेश शर्मा, मोहन् चेलक, दानिराम जायसवाल, धनीराम निर्मलकर, मुकेश तम्बोली, कृष्णा ध्रुव, सुभाष महिलांग, अवतार यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राएं को कमरों औऱ बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय में विभिन्न विषयों के 1300 नियमित विद्यार्थियों की मात्र 9 कमरें के कॉलेज में पढ़ाई करना पड़ रहा है। महाविद्यालय प्रबंधन कक्षाओं की कमी के चलते शिफ्ट लगाकर विषयों को पूर्ण करा रही है। उल्लेखनीय है कि सन 1989 से संचालित शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय को नवीन भवन 2004 में मिला था। तब के विद्यार्थियों के पर्याप्त कमरे थे लेकिन समय के साथ सीटे बड़ी- कक्षाएं बढ़ी और विद्यार्थियों की संख्या भी बड़ी लेकिन भवन में कमरों की संख्या यथावत है। जिसकी दिक़्क़तों का सामना महाविद्यालय प्रबंधन के साथ छात्रों को भी करना पड़ा रहा है। व्यवस्था के लिए महाविद्यालय के स्टफ रूम,स्टोर रूम एवं बरामदा आदि में कक्षाए संचालित हो रही है।
बीए की कक्षाओं के साथ प्रारम्भ हुए महाविद्यालय में समय समय पर अलग-अलग विषयों की पढ़ाई बढ़ती चली गई। यहाँ एमए हिंदी साहित्य, समाजशास्त्र भी शुरू हुए। सन 2016 अगस्त में महाविद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारम्भ हुआ था, जिसके पांच साल बीत जाने के बाद भी अभी तक विज्ञान संकाय हेतु कोई अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नही हुआ है। वही इस वर्ष एमए राजनीति विज्ञान की भी कक्षा लग रही है, जो कि बरामदों में लगाया जा रहा है।
केवल एक सभाकक्ष एवं प्रयोगशाला का निर्माण हुआ
नवागढ़ कालेज में केवल दो अतिरिक्त कमरों का निर्माण हुआ है। जिसमें यूजीसी मद से सभाकक्ष बना है जिसमें फिलहाल बीए की कक्षाएं लगती है। वही विधायक मद से प्रयोगशाला का बनाया गया है जिसमें विज्ञान संकाय की कक्षा लग रही है। एमए के छात्र हीरामणि मानिकपुर ने कहा कि जहां से छात्र अपना भविष्य तय करते है वहा बुनियादी सुविधाओं की कमी होना दुखद है। महाविद्यालय में अतिरिक्त भवन की मांग कब से उठ रही है, शासन को इस पर धयान देना चाहिए।
प्रयोगशाला एवं अतिरिक्त भवन की सख्त जरूत
नवागढ़ महाविद्यालय में विभिन्न विषयों के 5 प्रयोगशाला कक्ष, बीएम,एम ए, बीएससी आदि की कक्षाओं के लिए 18 कमरें, 2 अतिरिक्त कक्ष एवं स्टाफरूम को आवश्यकता है। यदि महाविद्यालय के इस प्रमुख समस्य की ओर जल्द ध्यान नही दिया जाता है तो आगामी सत्रों में परेशानियां में इजाफा होते जाएगा।
11 स्वीकृत पदों में केवल 3 नियमित व्याख्याता
महाविद्यालय में 11 व्याख्याताओ के लिए पद स्वीकृत है परंतु केवल 3 ही व्याख्याता कला संकाय के नियमित है, बाकी कक्षाओं बतौर अतिथि व्याख्याता शिक्षण दे रहे है। नवागढ़ कालेज में रसायन,भौतिकी,वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान एवं गणित जैसे प्रमुख विषयो की कक्षाएं आजतक अथिति व्याख्यातो के भरोसे ही चल रही है। नियमित और विशिष्ठ व्याख्याताओ की कमी में शिक्षण में गुणवत्ता आ पाना कठिन है।
बीकॉम के छात्र बाहर जाने को मजबूर
पूरे नवागढ़ ब्लॉक में यह एकमात्र महाविद्यालय है,परन्तु यहाँ भी बी कॉम संकाय की कक्षाओं के संचालन की अनुमति अभी तक नही मिल पाई है,वही जनप्रतिनिधियों ने भी इस विषय पर कोई विशेष रुचि नही दिखाई है।आलम यह है कि प्रतिवर्ष पूरे ब्लॉक के लगभग 500 से भी कही अधिक कॉमर्स से बारवी उत्तीर्ण कर छात्रों को स्नातक की पढ़ाई के लिए बेमेतरा, मुंगेली,रायपुर, बिलासपुर आदि की ओर जाना पड़ता है। जो शहरों का खर्च वहन कर पाते है उनके लिए तो ठीक है परन्तु गरीब परिवार के छात्रों को या तो कॉमर्स छोड़ आर्ट से स्नातक करना होता है अथवा पढ़ाई को पूर्ण विराम।
सीधी बात
डॉ प्रेमलता मिश्रा
प्रभारी प्राचार्य, शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय नवागढ़।
1. कमरों के कमी के बीच कक्षाएं कैसे लगती है?
- महाविद्यालय में कमरे की कमी की गम्भीर समस्या है, फिलहाल शिफ्ट सिस्टम एवं सभाकक्ष व बरामदों में कक्षाएं लगाकर पढ़ाई पूर्ण कराई जा रही है।
2. अतरिक्त भवन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन के क्या प्रयास किये?
- महाविद्यालय से प्रतिवर्ष अतिरिक्त भवन की मांग का प्रस्ताव उच्च कार्यालय में भेजा जाता है, लेकिन अभी तक कोई स्वीकृति नही मिली है।
3. क्या आने वाले समय में स्थिति और भी गम्भीर होगी ?
- हाँ, विद्यार्थियों की संख्या सत्र दर सत्र बढ़ते जा रही है, जल्द अतिरिक्त भवन नही बना तो दिक्कतें बढ़ेंगी।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ ब्लॉक में इस वर्ष किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद भी शासन द्वारा समितियों से धान का परिवहन ना कराए जाने का दुष्परिणाम अब समितियों में नजर आने लगा है। नवागढ़ शाखा की 12 समितियों में 2 लाख 71 हजार क्विंटल से अधिक धान को बारदानों में रखा गया है, परंतु मौसम की मार ना सह पाने तथा चूहों के प्रभाव से बारदाने फटने लगे हैं, जिसकी वजह से धान नीचे गिरकर खराब हो रहा है। समय रहते यदि इस धान का परिवहन या सुरक्षित रखने का इंतजाम ना कराया गया तो यह सीधे-सीधे समितियों के लिए भारी पड़ेगा तथा धान का नुकसान भरने के फेर में इस वर्ष अधिकांश समितियां सडक़ पर आ जाएंगी।
विदित हो कि राज्य शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीफ धान की खरीदी की जा रही है जो इस वर्ष 30 जनवरी को बंद हो चुकी है। 30 जनवरी को धान की खरीदी बंद होने के बाद भी आज तक उपार्जन केन्द्रों से धान का परिवहन नहीं किया गया है जिसकी वजह से जिले के उपार्जन केन्द्रों में बंपर मात्रा में धान जाम है। आने वाले समय में गर्मी से धान का वजन कम होने का अनुमान है।इससे सुखत के रूप में खामियाजा केंद्र प्रभारियों को ही भुगतना पड़ेगा। वजह यह है कि नुकसान की भरपाई करने की मजबूरी रहेगी। अभी चूहे भी खरीदी केंद्रों में खुले में पड़े धान को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
समितियों को होगा तगड़ा नुकसान
जानकारी के अनुसार परिवहन ना होने की वजह से समितियों के लिए इस वर्ष धान को सुरक्षित रखना बेहद चुनौती भरा हो गया है। परिवहन ना होने की वजह तथा वर्षा की वजह से खराब होने के साथ ही साथ मवेशियों, चूहों, सूखत की वजह से भी धान की मात्रा में भी कमी आएगी जिससे समितियों को हानि होना तय माना जा रहा है। समितियों में रखे धान की पूर्व की मात्रा में कमी आने पर शासन के नियमानुसार वसूली संबंधित समितियों से ही की जाती है जिसकी वजह से जल्द से जल्द यदि धान का परिवहन ना किया गया तो इस वर्ष कई समितियां नुकसान ना सह पाने की वजह से सडक़ पर आ जाएंगी।
बंपर हुई खरीदी लेकिन परिवहन सुस्त
नवागढ़ अंतर्गत झाल,रनबोड, मुरता,अँधियारखोर, नवागढ़, छिरहा, हाथाडाडू, बोरतरा सहित अधिकांश उपार्जन केन्द्रों में डेढ़ माह से अधिक समय से धान का परिवहन बंद है जिसकी वजह से सभी उपार्जन केन्द्रों में धान का बंपर स्टॉक जाम है। धान के स्टॉक की तुलना में पर्याप्त मात्रा में कैप कवर नहीं है, जिसकी वजह से किसानों से खरीदे गए धान खुले में ही रखे हुए हैं। शाखा में इस वर्ष 14,516 कृषकों से 6,07,541 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। शासन की धान खरीदी योजना को पूर्ण हुए 1 माह से अधिक समय पूर्ण हो चुका है बावजूद इसके संबंधित विभागीय अधिकारी परिवहन को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिसकी वजह से मात्र 50 प्रतिशत से कुछ अधिक धान का ही परिवहन हुआ है तथा अब तक महज 3,36,148 क्विंटल धान का ही परिवहन किया गया है तथा वर्तमान में 2,71,392 क्विंंटल धान परिवहन के अभाव में समितियों में जाम है।
"मारो उपार्जन केंद्र में खरीदी किये गए 77,384 क्विंटल धान में से अभी भी 43,360 क्विंटल धान मंडी में रखे हुए है, परिवहन की सुस्त गति के चलते इस बार भी समिति को भारी नुकसान होने की सम्भावनाए है, धान के जल्द उठाव का प्रबंध किया जाना चाहिए।"
केएस वर्मा
सेवा सहकारी समिति प्रबंधक मारो।
"धान खरीदी के पश्चात धान परिवहन नही होने से धान को सुरक्षित रखना असम्भव सा लग रहा है ,आने वाले दिनों में गर्मी से धान में काफी सूखत आएगी ।असमय बारिश से भी सभी उपार्जन के केंद्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।"
नरेंद्र सिंह ठाकुर
प्रभारी पर्यवेक्षक, नवागढ़ शाखा।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नाबालिग लड़की को भगा कर यौण शोषण करने तथा बहला फुसलाकर दिल्ली भगा ले जाने मामले के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। मामले में आकाश कोशले पिता बिरझु कोशले उम्र 19 वर्ष निवासी मोतिमपुर को आरोपी बनाया गया है। घटना के बाबत लड़की के परिवार द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि लड़की 20 फरवरी से गायब थी।
लड़की के गायब होने पर परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला । जिसके पश्चात नवागढ़ थाने में लड़की के गायब होने की सूचना दी गई। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर आरोपी का पता लगाया, जिसमे लोकेशन गुरुग्राम दिल्ली का पता चला। नवागढ़ पुलिस की टीम लड़की को लाने तथा आरोपी को पकड़ने दिल्ली रवाना हुई, जहां से दोनों को नवागढ़ लाया गया। एसआई घनश्याम चिन्डा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376,व 6,12 पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम कर रिमांड में भेजा है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुरेश राजपूत, जगतारन नारंग की अहम भूमिका रही।
नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम मजगांव में स्वर्गीय समीर रंजन श्रीनेत की स्मृति में ठाकुर परिवार के यहाँ चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन भागवताचार्य सुभाष पांडेय बसनी वाले ने सुदामा की कथा सुनाते हुए दत्तात्रेय के 24 गुरुओं का वर्णन किया। श्रीकृष्ण-सुदामा के मित्र मिलन की कथा का मार्मिक चित्रण किया गया। करुणामयी, भक्तिमय, संगीतमय कथा का रसपान कर मौजूद सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
कथावाचक सुभाष पांडेय ने भागवत कथा का समापन करते हुए कई कथाओं का सारांश भक्तों को श्रवण कराया। जिसमें भगवान कृष्ण के 16 हजार शादियां की प्रसंग, कृष्ण रुक्मणी का मिलन एवं विवाह, सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। इन कथाओं को सुनकर मौजूद श्रोता भाव विभोर हो गये। भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही। कथावाचक ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है।
पांडेय ने कहा कि बोलने व लिखने से पहले चिंतन करना चाहिए, क्या लिखने जा रहे हैं, उसे समझ लें और क्या बोलने जा रहे हैं उसके विषय में सोच लें। इसके बाद ही कुछ भी बोलने व लिखने में समझदारी है। गुरु की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि दीक्षा गुरु एक होता है, पर शिक्षा किसी से भी ली जा सकती है। शिक्षा गुरु कोई भी हो सकता है। यदि कोई छोटा बालक भी हमें शिक्षा देता है, ज्ञान की बात कहता है तो वह भी हमारे लिए पूज्य है।
साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से मनुष्य का उद्धार होता है। कथा से समाज में सद्भाव कायम होता है। कथा समापन के बाद हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया। कथा श्रवण करने राजाराम सिंह, रामबहादुर सिंह, जय जय सिंह, रामकिंकर सिंह,हरिशंकर सिंह,आनंद सिंह, प्रतीक सिंह, सुधीर सिंह, ओम सिंह, रामप्रपन्न सिंह, राम हृदय सिंह, मनीष सिंह, रजनीकांत सिंह, आदित्य सिंह, रामसागर सिंह, दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
नवागढ़/बेमेतरा / शौर्यपथ / भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी जिला कार्यकारणी गठन के बाद अपने मोर्चा के नवनियुक्त जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जिला संगठन प्रभारी अजय राव तथा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा से भेंट करने पहुँचे। जहाँ देवादास ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए जिलाध्यक्ष जोशी से आशीर्वाद लिया।
जिलाध्यक्ष जोशी ने एससी मोर्चा के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन में काम करने का अवसर मिला है तो पूरी लगन से जुट कर काम कीजिये। हम सब मिलकर जिला और संगठन को आगे बढ़ायेंगे। मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा तथा समर्पण के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को नई शक्ति एवं गति प्रदान करेंगे।
पूर्व जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों को भाजपा कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएं और पार्टी की मजबूती के लिए डटकर काम करें तांकि 2023 में छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बने।
एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी टीम जनता के हित के लिए कार्य करेगी, सरकार के जन विरोधी कार्यों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था काफी बिगड़ गई है राज्य में चारों तरफ अराजकता की स्थिति बनी है।
इस दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकुमार बबलू राजपूत, जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, महामंत्री दिलीप नवरंग, महामंत्री परमेश्वर बघेल, जिला मंत्री रामकुमार देशलहरा, जिला मंत्री मनमोहन बघेल, बबलू बांधे, मण्डल अध्यक्ष महेश टण्डन, काल्विन जोशी, रामप्रसाद नवरंग, युपेश साहू, रामखेलावन बघेल, मोहन चेलक, पुरस लाल बंजारे, दिनेश सोनवानी, कपिल बंजारे, सन्तोष कोशले, राजकुमार खांडे, धर्मराज खांडे, चिंताराम बंजारे, ईश्वरी बघेल, शेषनारायण टण्डन, लतेलु चेलक, राजेश, अजय देशलहरे व नरेश देशलहरे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय में पदस्थ बुक लिफ्टर छोटेलाल बरगाह पर छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार,बेफजूल वसूली,साथ ही साथ छात्रों के द्वारा पुस्तक मांगने पर कल आना ,परसो आना,नहीं मिलेगा जैसे व्यवहार का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन एवं एनएसयूआई शहर अध्यक्ष व महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के हस्ताक्षर के साथ छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उक्त कर्मचारी को हटाए जाने की मांग की गई है।
जैन ने बताया कि विधायक ने आश्वासन दिया है कि छात्रों के द्वारा दिए गए ज्ञापन में तत्काल विचार किया जाएगा ।। इस अवसर पर शिखा गेडाम, आरती दुबे, जितेंद्र साहू, प्रशांत कोशले, भारती दुबे, श्वेता तिवारी, अनिल गायकवाड़, भानु, जय अंजलि, किरण साहू,दिलेश्वरी, अनिल घृतलहरे,हेमकुमारी,ऋतु, पूर्णिमा,दुर्गा प्रसाद,तुषार,किरण बंजारे,धनराज,आदि उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नवागढ़ पहुंचे डॉ जगजीवन खरे का कार्यकर्ताओ ने नवागढ़ मुख्य चौक में बाजेगाजे ,आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। डॉ खरे ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसमें खरा उतरने का प्रयास करूंगा, अध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी का मार्गदर्शन पार्टी व समाज दोनो दृष्टि से महत्वपूर्ण है। स्वागत करने वालो में जिला अध्यक्ष एस सी मोर्चा देवादास चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष महेश टण्डन, कपिल बंजारे, महामंत्री दिलीप नवरंग, सीनियर लीडर छन्नू गुप्ता, भगत कुम्भकार, रोहित साहू, कुंजबिहारी सिंह, सुभाष सोनी, विनोद साहू, मालिक राम बांधे, प्रमुख शामिल थे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवधा रामायण मानस गान कथा समारोह दर्रीपारा नवागढ़ के सदस्यों ने पार्षद लता जायसवाल एल्डरमेन रूप प्रकाश यादव व वीरेंद्र जायसवाल के साथ संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे से मुलाकात कर दर्रीपारा में नवधा रामायण मंच के लिए राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया। जिसे स्वीकार करते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने दर्रीपारा नवधा रामायण मंच के लिए 3 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। नवधा रामायण मंच के लिए राशि स्वीकृत करने पर पार्षद लता जायसवाल, एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव, वीरेंद्र जायसवाल सहित समिति के अध्यक्ष मुन्ना पाल, सचिव रामचेतपाल्,, कलीराम यादव ,रुपेश पाल ,कृष्ण कुमार यादव ,मनोज निषाद, संजय सिन्हा ,संजय सिन्हा, कन्ठू यादव, धनसिंह सिन्हा ,कमलेश यादव, धनीराम निर्मलकर, रामभरोस सिन्हा ,निलेश जायसवाल ,खेलन यादव, राम प्रसाद सिन्हा ,जलेश्वर यादव, सुंदर निषाद ,अवतार यदु ,सहित समिति के सभी सदस्यों ने संसदीय सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बेमेतरा / शौर्यपथ / शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकुमार बबलू राजपूत ने मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के सहमति से जिला कार्यकारणी की सूची जारी की, जिसमें 4 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 4 मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित 19 पदाधिकारियों की कार्यकारणी बनाई गई है। वही अभी 10 मंडलो के अध्यक्ष तथा 35 जिला कार्यसमिति सदस्य एवं 25 विशेष आमन्त्रित सदस्य भी बनाये है।
कार्यकारणी में जिला उपाध्यक्ष सुभाष सोनी सम्बलपुर, कृपाशंकर त्रिपाठी दाढ़ी, अनिल रजक बेमेतरा एवं राजेश दुबे परपोड़ी को बनाया गया है। जिला महामंत्री गोविंद्र पटेल व महेश साहू को नियुक्त किया गया है। जिला मंत्री को जवाबदेही सन्तोष साहू, प्रदीप शुक्ला, चंद्रशेखर राजपूत एवं रामराज वर्मा को दी गयी है। जिला कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी धनगांव को बनाया है तो वही सह-कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल है। कार्यालय मंत्री जनक राम साहू, सह-कार्यालय मंत्री प्रह्ललाद वर्मा, मीडिया प्रभारी डोमन पाल, सह-मीडिया प्रभारी नागेश चौबे, प्रचार प्रसार मंत्री आलोक तिवारी नारायणपुर तथा जिला प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह भुवाल को नियुक्त किया गया है।
साथ ही मोर्चा मण्डल अध्यक्ष के भी नाम जारी हुए है जिसमें नवागढ़ में विनोद साहू, मारो में प्रेमुलाल वर्मा व जनार्दन ठाकुर, खण्डसरा में राजाराम चंद्राकर, भीम्भौरी में रामखेलावन देवांगन, साजा में महेश वर्मा, परपोड़ी में रुकुमलाल जंघेल, बेरला में सरजू साहू, थान खम्हरिया में घनश्याम राजपूत, बेमेतरा ग्रामीण में रवि तिवारी एवं बेमेतरा शहर मण्डल से राजेन्द्र दुबे को मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सूची जारी होने पर सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि युवा एवं अनुभवी चेहरों के साथ संतुलित कार्यकारणी बनाने के लिए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बधाई के पात्र है। अब समय है एकजुटता से कार्य करने का। जिला महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि किसान मोर्चा की मजबूत टीम बनी है, सबकों मिलकर मिशन 2023 के लिए कार्य करना है।
बेमेतरा / शौर्यपथ / प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 90 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर एवं 78 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्करों ने प्रथम डोज लगवाई है। वहीं 51 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर ने द्धितीय डोज ले ली है। द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 वर्ष के जो कुछ गंभीर चिह्नकित बीमारियों से पीड़ित हैं, एक लाख 79 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।
वल्र्ड हेल्थ आर्गंेनाइजेशन के स्टेट टीम लीडर श्री प्रनीत फटाले ने बताया कि जिनका कोविड टीकाकरण किया जा चुका है उन्हें भी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन आवश्यक रूप से करना है क्योंकि लापरवाही घातक साबित हो सकती है। उन्होने कहा कि टीकाकरण के प्रथम डोज के उपरांत द्वितीय डोज 28 दिनों के बाद लेना है। दोनों ही डोज लग जाने के 15 दिनों के बाद ही शरीर में एन्टीबॉडी डेवलप होती है। अतः इस बीच और उसके बाद भी ’कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर’ का पालन किया जाना जरूरी है।
श्री फटाले ने कहा कि राज्य में कोविड 19 के संक्रमण की रफ्तार कम नही हुई है। इसलिए अभी भी ’कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर’ मास्क ठीक तरह से पहनना, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखना और साबुन व साफ पानी से समय-समय पर अपने हाथ धोना, इन तीन नियमों का पालन अभी भी आवश्यक है। ये उपाय अपना कर हम खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होने कहा कि लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि सर्दी, खांसी, बुखार, थकान, दस्त लगना भूख न लगना, गंध न आना आदि लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें व कोरोना की जांच अवश्य कराएं। अभी सावधानी बरतने में ही सुरक्षा है।
बेमेतरा / शौर्यपथ / बेमेतरा जिले के 06 सरपंच तथा 19 पंचों के उप निर्वाचन 2021 हेतु छ.ग. राज्य निर्वाचन आयेग से प्राप्त संलग्न समय अनुसूची के अनुसार राजस्व अधिकारियों को ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर विकासखण्ड नवागढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घठोली, भोपसरा एवं अमलडीहा के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दुर्गेश वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार नवागढ़ रेणुका रात्रे को नियुक्त किया है।
विकासखण्ड बेरला-ग्राम पंचायत कण्डरका, गोंड़गिरी, सरदा, कुसमी के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संदीप ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी बेरला एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बेरला हीरा गवर्ना को नियुक्त किया है। विकासखण्ड बेमेतरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोदवा, भनसुली, मरतरा, बहेरा (का), लोलेसरा, मऊ, गांगपुर (छि), भंवरदा, बगौद, भुरकी, कुरदा, छिरहा एवं अर्जुनी के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दुर्गेश कुमार वर्मा एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारी तहसीलदार आशुतोष गुप्ता को नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत कांचरी बनरांका टेढ़ी के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती रश्मि ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी साजा एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तारसिंह खरे तहसीलदार को नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त सभी चार विकासखण्डों के लिए अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर बेमेतरा श्री संजय कुमार दीवान होंगे। जारी आदेश मे कहा गया है कि उपरोक्त अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश एवं कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही करते हुए वांछित जानकारी स्थानीय निर्वाचन शाख बेमेतरा को उपलब्ध करायंेगे।