
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ में बीते 3 दिनों से यात्री बसें बस स्टैंड के न आकर राजीव गांधी चौक से ही रवाना हो रही, जिसके चलते यात्रियों में बस स्टैंड से चौक तक जाना पड़ रहा है, वही कई यात्री अज्ञानतावश बस की तलाश में भटकते नज़र आ रहे है। बसों के चौक तक रुकने की मुख्य वजह बस स्टैंड में स्थित अस्थाई ठेले एवं दुकान एवं बस चालको के मध्य विवाद है। बस संचालको का कहना है कि नवागढ़ बस स्टैंड में दिन प्रतिदिन स्थाई ठेलों एवं दुकानों के चलते अतिक्रमण बढ़ता चला जा रहा है, जिससे बसों के आवागमन तथा मोड़ने में दिक्कतें आती है, वही दुर्घटनाओं का भी अंदेशा रहता है। वहीं ठेला व अस्थाई दुकानदारो की प्रमुख जीविका बस यात्रियों पर ही निर्भर है इसलिए एकाएक हटना भी सम्भव नही है।
बस सुपरवाइजर अब्दुल रहमान खान, राजा खान, सुभाष साहू, लतीफ खान आदि ने बताया कि बस चालकों ने फरवरी माह में तीन बार नगर पंचायत में बस स्टैंड में बढ़ते अतिक्रमण की शिकायत किया था, जिसपर सीएमओ नवागढ़ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ठेलों को निर्देशित कर हटाया था, लेकिन कुछ ही देर पश्चात पुनः दुकाने आकर वही लग गईं। बस चालकों द्वारा हटाने को कहा गया तो विवाद की स्थिति बन रही थी, इसलिए बस चालकों ने फैसला किया कि जब तक बस स्टैंड में बसों के आवागमन एवं मोड़ने के लिए पर्याप्त स्थान का व्यवस्था नही किया जाता तब तक बसे चौक तक ही रहेंगी।
चौक में भी लग रहा जाम
चूंकि नवागढ़ से गुजरने वाली सभी यात्री बसे बस स्टैंड की जगह राजीव गांधी चौक में रुक रही है। बसों के खड़े होने से रास्ते पर जाम लग रहा है। अन्य वाहनों को भी आने जाने में दिक्कते हो रही है, बसों के खड़े होने से चौक में भीड़ की स्थिति बनती जा रही है, यदि जल्द ही व्यवस्था नही बनाई गई तो दिक्कतें बड़ती जाएंगी।
बस स्टैंड पर निर्भर है अस्थाई ठेले
बस स्टैंड के ठेला व्यवसायियों की एकमात्र आय का साधन बस यात्री है। ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर लोग बस स्टैंड में ठेले पर दुकान लगाकर जीविका चलाते है। लॉकडाउन के चलते बसों के बंद होने से उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ा था, इसलिए यात्री बसों पर इनकी निर्भरता को नकारा नही जा सकता।
" बस चालकों की शिकायत पर बस आवागन में बाधा पहुँचा रहे अस्थाई ठेले एवं दुकानों को हटा कर बसों के आवागन हेतु पर्याप्त स्थान बनाया गया था, फिर भी बस चालक चौक पर बस रोकने के लिए अड़े है। बस स्टैंड में उनके आवागन के लिए काफी स्थान है।"
डीएल बर्मन
सीएमओ नवागढ़।
नवागढ़ / शौर्यपथ / अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा संचालित हर-हर गंगे, घर-घर गंगे योजना के तहत बुधवार को नगर के प्रतिष्ठित मिन्टू बिसेन के निवास में गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा विधिवत गंगा एवं देव स्थापना किया गया। इस दौरान ब्लॉक समन्वयक बीके वर्मा, मिलाप राम साहू, सन्तोष सिंह खुराना उपस्थित रहे।
नवागढ़/बेमेतरा / शौर्यपथ / मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसे की खबर लेकर सामने आई। पुटपुरा में ईंट-भट्टा मालिक के 3 साल के बच्चे एवं महिला की भट्टे के आग में जलने से मौत हो गई। हादसे का कारण ईंट-भट्टे की दीवार का अचानक गिरना बताया जा रहा है। बच्चा खेलते हुए भट्टे के नजदीक पहुंच तभी भट्टे की दीवार गिर गई। हादसे के दौरान बच्चे को बचाने में मजदूर महिला भी नीचे दब गई। यह देख बच्चे का दादा बीच बचाव में चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
जानकारी के मुताबिक मारो चौकी अंतर्गत ग्राम पुटपुरा निवासी मुकेश प्रजापति पुटपुरा झिलगा मार्ग के नजदीक लाल ईट भट्टे का संचालन करता था। सुबह करीब 8-9 बजे के आसपास भट्टे पर ईंट पकाने का काम चल रहा था। चूंकि मौके पर कच्चे व पक्के दोनों ईंट के भट्टे है, जिसमे महज 2-3 फिट का गेप था। मुकेश का 3 साल का बेटा प्रतीक दोनों भट्टों के बीच गेप में खेल रहा था, तभी अचानक पक्के ईंट भट्टे की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी और प्रतीक उसी के नीचे दब गया।
बचाने की चक्कर में दीवार का बड़ा हिस्सा महिला पर गिरा
बच्चे को दबता देखते हुए भट्टे पर काम करने वाली गांव की ही मजदूर ललिता (32) पति जितेंद्र ध्रुव उसे बचाने के लिए दौड़ी। इससे पहले की बच्चे को ललिता बचा पाती दीवार का एक बड़ा हिस्सा महिला के ऊपर भी जा गिरा। दबने के चलते दोनों की भट्टे की आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद प्रतीक के दादा राजमणि प्रजापति भी बचाने के लिए पहुंचे और गंभीर रूप से झुलस गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। वहीं राजपाल प्रजापति को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका दायां पैर गंभीर रूप से झुलस गया है। मारो चौकी प्रभारी राजेंद्र कश्यप ने बताया कि आशंका है कि एक ईंट खिसकने के चलते पूरी दीवार गिरी हो। भट्टा पंचायत की अनुमति से ही संचालित था।
नवागढ़ / शौर्यपथ / मंगलवार को जूनी सरोवर परिसर ढनढनी में तहसील स्तरीय रजक (निर्मलकर) समाज का गठन किया गया। जिसमें धनीराम निर्मलकर को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष - भागवत निर्मलकर, कोषाध्यक्ष - देवप्रसाद रजक, सचिव - परमेश्वर रजक, सहसचिव - संतोष निर्मलकर, संरक्षक - हिमित रजक, नारायण निर्मलकर, मोहन रजक, संगठन मंत्री - निरंजन निर्मलकर, संगठन सलाहकार - रामेश्वर रजक, अर्जुन निर्मलकर, हुकुम रजक, जगदीश रजक, मीडिया प्रभारी - पुनीत निर्मलकर एवं बिष्णु रजक को बनाया गया। बैठक में राधेश्याम निर्मलकर, आत्मा राम, मनहरन रजक, रोहित , जगनू रजक, भोलाराम, साधराम, संतोष निर्मलकर, नरसिंह, छबि रजक, अवध रजक, इन्द्रासन रजक सरपंच लालपुर, मनमोहन निर्मलकर,चंद्र कुमार, रमेश रजक, एवं 54 गांव के प्रमुख समाजिक जन उपस्थित थे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल के तीसरा बजट पेश किया। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर नवागढ़ क्षेत्रवासियों को बड़ी उम्मीदें थी। बजट में नवागढ़ विधानसभा के नाँदघाट उप तहसील को पूर्ण तहसील के दर्जा एवं गिधवा पक्षी विहार को इको पर्यटन स्थल के रूप वैश्विक स्तर पर विकसित करने की सौगात दी गई है। हालांकि राज्य के बजट में नवागढ़ को कितना लाभ मिला,उन दो सौगातों के अलावा कुछ भी सामने नहीं आया, लोग चुप्पी साधे हुए हैं। बजट पर क्षेत्र के सत्तादल एवं विपक्ष के नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं मिल रही है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय बघेल ने कहा कि यह बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र को आगे बढ़ाने वाला है। पिछले साल भारी चुनौती भरा रहा। शासन प्रशासन के सक्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रभाव उतना ज्यादा नहीं था। छत्तीसगढ़ सरकार का यह आम बजट समाज के सभी वर्गों को समृद्ध व सशक्त करने वाला है।
जनपद पंचायत नवागढ़ उपाध्यक्ष रितेश शर्मा ने कहा कि बजट शिक्षा, संस्कृति और स्वास्थ्य ,गाँव व शहर, नदी के संरक्षण, ग्रामीण क्षेत्र में पार्क, बस्तर बटालियन, किसानों के लिए घर से खेत तक सुगम मार्ग, स्वच्छता बहनों के वेतन में वृद्धि , बालक बालिकाओ के लिए छात्रावास सहित, सी मार्ट के और नवीन परिकरल्पना, पत्रकारों को भी ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
नगर पंचायत नवागढ़ एल्डरमैन अमित जैन ने कहा की बजट प्रदेश को चौमुखी विकास पर ले जाने वाला और गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के स्लोगन को पुरी तरह से सार्थक करने वाला है। इस बजट में नवागढ़ विधानसभा के गिधवा-परसदा को ईको पर्यटन स्थल के साथ ही नांदघाट को तहसील के रूप में राजपत्र में प्रकाशित करना हमारे क्षेत्र के बहुत ख़ुशी और उपलब्धि रही।
जिला कांग्रेस सचिव व एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जूट के बैग में बजट 2021- 22 लेकर पहुंचना उनके खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के इरादे को दर्शाता है । पारंपरिक छत्तीसगढ़िया त्योहारों पर छुट्टियां घोषित कर वह पहले ही छत्तीसगढ़ की परंपराओं के प्रति अपनी श्रद्धा दर्शा चुके हैं।
भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट बहुत ही निराशाजनक रहा। राज्य के किसानों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए नाकाफी साबित हुआ है।उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं को लेकर बजट पेश किया गया था लेकिन उस पर आज तक अमल में नहीं लाया जा सका। अनुसूचित जाति कल्याण की योजना सिर्फ बजट सत्र में घोषणा बन कर रह जाती है।
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू राजपूत ने कहा कि किसानों के लिए बड़े बड़े वादे करने वाली कांग्रेस सरकार ने किसानों को फिर छला है। बजट में न तो किसानों की सम्पूर्ण ऋण माफी का जिक्र है, न ही बकाया धान बोनस देने का। प्रदेश का हर वर्ग इस बजट से नाउम्मीद हुआ है।
भाजपा नेता डॉ जगजीवन राम खरे ने कहा कि इस बजट में न तो चिंतन है न ही मंथन है। उन्होंने कहा कि बजट के पर हर वर्ग की समग्र चिंता होनी थी लेकिन आमजनों की हित की चर्चा पूरे बजट में नही है। राज्य सरकार ने बजट में कही भी विकास को प्राथमिकता नही दिया है। इससे स्पष्ट है कि राज्य के विकास की गति थम जायेगी।
भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधु रॉय ने कहा कि भूपेश सरकार अपने जन घोषणापत्र में जनता से किए वादे को भूल गई है। उन्होंने शहर की जनता से संपत्ति कर आधा करने की घोषणा की थी, परंतु अपने तीसरे बजट में भी उन्होंने इस विषय पर कोई प्रावधान नही किया है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार वित्त मंत्री के तौर पर विधानसभा में छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया। सीएम बघेल ने कुल 97 हजार 106 करोड़ का कुल बजट पेश किया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बजट का उद्देश्य गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ है। वहीं, अब बजट को लेकर नवागढ़ विधानसभा के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। जहां एक ओर कांग्रेस नेताओं ने बजट 2021-22 को गांव-गरीब और किसानों के लिए बताया तो वहीं, भाजपा नेताओं ने निराशाजनक बजट बताया है।
नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट 2021 पूरी तरह से आम जनता और किसानों के हित व रोजगारोन्मुखी बजट है। आने वाले वर्षों में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में विकास के नये आयाम और कीर्तिमान स्थापित करेगी। श्री बंजारे ने आम जन मानस की बहुप्रतीक्षित माँग नवागढ़ विधानसभा के नांदघाट को तहसील तथा गिधवा को इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा करने के लिये मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी नांदघाट के अध्यक्ष सुशील साहू ने कहा कि यह बजट राज्य के किसानों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की समृद्धि , गावों की आर्थिक प्रगति ,शिक्षा में गुणवत्ता एवं प्रगति के नये आयाम,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण,महिलाओं एवं बच्चों के सर्वागीण विकास,युवाओं को रोजगार एवं उद्यमिता के नवीन अवसरों के सृजन , ग्रामीण एवं शहरी अधोसंरचना को तेजी से विकसित करने तथा जनता के लिए संवेदनशील प्रशासन की भावना के साथ प्रदेश के लोगों को समर्पित है।
राज्य निर्माण के बाद पहली बार घटता बजट पेश हुआ : विकास दीवान
भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ को पीछे ले जाने वाला बजट है। छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार देखा गया कि घटता हुआ बजट पेश किया गया। इसमें युवाओं, महिलाओं व किसानों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। नया योजना की अगली किस्त कब आएगी इसका उल्लेख नही किया गया है। नए रोजगार के सृजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि बजट का छोटा होना दुर्भाग्यजनक है. बजट केंद्र पर निर्भर है, विभागवार राशि स्पष्ट नहीं है, बजट में कुछ नया शामिल नहीं किया गया। सड़कों के लिए पूरी तरह केंद्र पर निर्भर हैं. बजट प्रदेश को पीछे धकेलने वाला बजट है। विभाग के मद की जानकारी नहीं है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / गुरु रविदास की जयंती भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा नवागढ़ में मनाई गई। इस दौरान संत रविदास के चित्र माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जैसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलने और उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। 650 वर्ष पहले जिन विचारों की रोशनी से संत रविदास ने समाज को जगमग किया था। एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बंधे ने कहा कि आज भी समाज को रविदास जैसे विचारकों की जरूरत है।
एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि रविदास समाज और साहित्य से महात्मा के रूप में समझे जाते हैं। उन्होंने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। जिसके मन में गंगा जैसे निर्मल भाव होते हैं। वही परमात्मा का असली भक्त होता है। अहंकार को पूर्ण रूप से त्याग कर की गई भक्ति ही असली भक्ति होती है।
इस दौरान नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, एससी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधु रॉय, गिरेन्द्र महिलांग,डॉ जगजीवन राम खरे, युवराज ठाकुर, सन्तोष खुराना, दिलीप नवरंग, महेश टण्डन, मोहन् बघेल, रामसागर साहू, महावीर ध्रुव, रोहित साहू, उमेश ध्रुव, चैन साहू, राजेन्द्र मिश्रा,जितेंद्र भुवाल, रुम्पल टुटेजा, टीकम पूरी गोस्वामी, राधा गोलू सिंहा, रमेश निषाद, सन्तोष देवांगन, कांति सोनकर, सुशीला ध्रुव, उमा मिश्रा, सरिता कुंभकार, मीना साहू, मधु वर्मा, उत्तरा सोनकर, तोपचन्द बंजारे, अश्वनी साहू, दिनेश साहू, मुकेश तम्बोली, श्रीकांत ठाकुर, कृष्णा ध्रुव, मनीष श्रीवास, दुर्गेश शर्मा,तनु दीवान, सुभाष महिलांग, सुरेश निषाद, सुधेश हरि श्रीवास्तव, विनोद साहू, रामाधार ध्रुव, किशुन ध्रुव, ओमकार साहू, सनत वर्मा,धनिराम निर्मलकर, अवतार यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम पंचायत खेड़ा सम्बलपुर में 18 से 27 फरवरी तक श्रीराम चरित मानस परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मंगलवार को प्रवचनकर्ता ओमप्रकाश ठाकुर झिलियापुर वाले ने लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध और रावण वध की लीला सुनाई। कथावाचक श्री ठाकुर ने राम भक्त हनुमान के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान से भक्त बड़ा होता है। हनुमानजी महान योद्धा के साथ-साथ ज्ञानी भी थे और अपनी चतुराई के साथ रावण की लंका दहन कर यह अवगत करा दिया था कि जिनका वक्त इतना बलशाली है तो उनसे आप किसी तरीके से पार नहीं पा सकते हैं और आप सीता माता को वापस कर अपनी गलती की माफी मांग लें, लेकिन अपनी राक्षसी प्रवृत्ति के कारण उसने माफी मांगने से इनकार कर दिया।
भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम ने समुद्र पर पुल बांधकर लंका में प्रवेश किया। उधर रावण के भाई विभीषण ने भी समझाने का प्रयास किया तो लात मारकर घर से निकाल दिया और विभीषण राम की शरण में पहुंच जाता है। राम विभीषण का राजतिलक कर लंका का राजा बना देते हैं। यह बात जब रावण को पता चलती है तो वह बहुत क्रोधित होता है और बदला लेने को ठान लेता है। रावण, शंकरजी का अपार भक्त था उसने अपने शीश काट कर शंकर जी पर चढ़ाए और प्रसन्न कर वरदान प्राप्त किया था। रावण राम के युद्ध वर्णन बहुत ही मार्मिक ढंग से सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि अत्याचारी का अंत बुरा होता है। रावण के एकलाख पुत्र और सवा लाख नाती थे, उनका भी अंत अत्याचारी की वजह से हुआ। इसलिए संकल्प लें और घर में रामचरितमानस की कम से कम पांच चौपाई जरूर पढ़े। जीवन में बुराई को त्याग कर सच्चाई की तरफ बढ़ने की प्रेरणा लें। साथ ही उन्होंने ने गायत्री परिवार द्वारा संचालित हर हर गंगे,घर घर गंगे कार्यक्रम से भी लोगो को जुड़ने का आह्वान किया। ततपश्चात पं आलोक मिश्रा कानपुर उत्तरप्रदेश ने भी प्रवचन दिया।
पंडाल में पं नारायण तिवारी, सुरेश शास्त्री, गुलाबधर तिवारी,कौशलेंद्र तिवारी,बीके वर्मा, मिलाप राम साहू, ओमप्रकाश वर्मा, नागेंद्र शर्मा, कंवल प्रसाद वर्मा, प्रह्लाद राजपूत, जोहितराम साहू, सरपंच सन्तोषी भूषण वर्मा, भिनेश्वरी देवेंद्र वर्मा, मधुबन सिंह वर्मा, सुरेंद्र सिंह राजपूत, सालिकराम सहित भक्तजन उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नाँदघाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील साहू के नेतृत्व में कांग्रेस ने किसान अधिकार पद यात्रा निकाली। यात्रा क्षेत्र के ग्राम टेमरी से मारो तक घुरसेना ,एरमसही ,भोपसरा, गूँजेरा होते हुए 12 किलोमीटर पैदल चलकर सभी गांव के घर-घर पहुंच कर केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून के विरोध में लोगों को बताया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बन्सी पटेल, प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष बिसौहा साहू, जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष अंजली मार्कण्डेय, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष झम्मन बघेल, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष विजय यादव, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों का केंद्र सरकार से सवाल है कि क्या उनकी तरफ़ से ऐसा कोई क़ानून बनाने की मांग उठी थी और उनसे इस बारे में सलाह क्यों नहीं ली गई? किसानों का आरोप है कि सरकार इसके ज़रिये न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं मंडियों की स्थापित व्यवस्था को ख़त्म करना चाह रही है. किसान एमएसपी को क़ानूनी अधिकार बनाए जाने की मांग कर रहे है।
किसानों का सरकार से मूलभूत सवाल ये है कि क्या किसी किसान आंदोलन में कभी भी ये तीन कानून बनाने की मांग उठी थी? क्या कानून बनाते वक्त किसी किसान संगठन से सलाह मशविरा किया गया था? आखिर क्यों आनन-फानन में कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के बीच इन कानूनों को लाया गया? यदि ये कानून किसानों के हित में है, तो क्यों कोई भी बड़ा किसान संगठन इसके पक्ष में नहीं है? केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. कृषि सुधार के नाम पर किसानों को निजी बाजार के हवाले कर रही है. हाल ही में देश के बड़े पूंजीपतियों ने रीटेल ट्रेड में आने के लिए कंपनियों का अधिग्रहण किया है. सबको पता है कि पूंजी से भरे ये लोग एक समानांतर मजबूत बाजार खड़ा कर देंगे. बची हुई मंडियां इनके प्रभाव के आगे खत्म होने लगेंगी. ठीक वैसे ही जैसे मजबूत निजी टेलीकॉम कंपनियों के आगे बीएसएनल समाप्त हो गई. इसके साथ ही एमएसपी की पूरी व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. कारण है कि मंडियां ही एमएसपी को सुनिश्चित करती हैं. फिर किसान औने-पौने दाम पर फसल बेचेगा. सरकार बंधन से मुक्त हो जाएगी इसप्रकार नरेंद्र मोदी जी किसानों को लूटने का कानून लाया है भाजपा के लोग किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं किसानों कमर तोड़ने वाले कानून लाया है।
यात्रा में युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे,शकील खान अरमान साहू,रोली वैष्णव ,मिर्ची लाल साहू,प्रमोद शर्मा,हीरा भारती टेमरी सरपंच कमल दयानन्द सोनवानी माधो सिंह ठाकुर साहू,घुरसेना सरपंच सरपंच गंगाराम साहू ग्राम साहू खूबी राम साहू मिर्ची लाल साहू संतोष कुमार साहू हिरा भारती तेजराम साहूलकी साहू लकी निषाद छेदी लाल साहू मोहन साहू तारणी साहू मिट्ठु लाल साहू सोभा साहू लोचन साहू राजेन्द्र वर्मा राजेश साहू प्रभु यादव चोला वर्मा अखिलेश साहू श्रवण साहू महेश साहू सुखदेव निषाद व समस्त किसान जन कांग्रेस कार्यकर्ता गन उपस्थित थे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / बीते तीन दिनों से मौसम के बदले तेवर और मध्य रात्रि बारिश के बाद बुधवार को दिनभर से बदली के बीच अचानक बारिश शुरू हो गई। नवागढ़ शाखा अंतर्गत मंडी परिसरो में खुले आसमान के नीचे खरीदी किये हुए धान के ढेर लगे हुए थे। बारिश से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मंडी में कार्यरत कर्मचारी व रेजा ने धान के ढेर को पॉलीथिन एवं बोरों से ढंककर सुरक्षित किया लेकिन आंधी तूफान में धान के ढेर में नमी आ गई, डेनेज से भी बचाव नही हो पाया। समिति प्रबंधकों की सिर में चिंता की लकीरें स्पष्ठ नज़र आ रही है।
उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग जिला बेमेतरा के शाखा नवागढ़ अंतर्गत 12 मंडियों में इस वर्ष कुल 6,07,541.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई, जिसमें से अबतक महज 3,36,148.80 धान का ही परिवहन हो पाया है जबकि अभी भी शाखा के मंडियों में 2,71,392.40 क्विंटल धान परिवहन की धीमी रफ्तार के चले डंप पड़े हुए है। बुधवार को हुई बारिश से इन धान के खराब होने की आशंका जताई जा रही है, जिसका नुकसान सम्बंधित समिति को भुगतना होगा । चूंकि 31 जनवरी से धान खरीदी पूर्ण हो चुकी है, 18 दिन बीत जाने के बाद भी समितियों में इनता धान का डंप होना अनेक सवालों को उठता है आलम तो यह है कि धान के उठाव के लिए अभी तक टीओ एवं डीओ तक जारी नही हुआ है।
डंप धान की स्थिति को देखे तो नवागढ़ मंडी में 47,098 क्विंटल,नेवशा में 21,412 क्विंटल, मुरता में 33,061 क्विंटल, बोरतरा में 22,474 क्विंटल, झाल में 17,928 क्विंटल, रनबोड में 32,578 क्विंटल, प्रतापपुर में 12,793 क्विंटल, हाथाडाडु में 18,170 क्विंटल, अँधियारखोर में 23,451 क्विंटल, छिरहा में 9906 क्विंटल, जंगलपुर में 9706 क्विंटल एवं मजगांव में 22,811 क्विंटल धान अब तक मंडियों में पड़े हुए है। परिवहन में हो रही लापरवाही से एक बात स्पष्ठ है कि धान को नुकसान होगा।
ज्ञात हो कि नवागढ़ शाखा के किसी भी समिति के सेविंग सभा में राशि नही है, न ही विभाग द्वारा राशि रिलीज किया गया है। आलम तो यह है कि अभी तक धान खरीदी के समय के कर्मचारियों, प्लास्टिक एवं भूसी के खर्च का भुगतान नही हो पाया है। ऐसे में मौसम की मार फिर राशि नही होने से समिति धान का बचाव कैसे करेगी। उच्च अधिकारियों से समिति को केवल आश्वाशन ही दिया जा रहा है।
"परिवहन की सुस्ती का नुकसान समिति को उठाना पड़ रहा है, बारिश में दिनभर मंडियों के कर्मचारी प्लास्टिक लगाते एवं नाली बनाते रहे। यदि धान का जल्द परिवहन नही किया गया तो बड़ी मात्रा में धान को नुकसान होगा।"
नरेन्द्र सिंह ठाकुर
प्रभारी पर्यवेक्षक नवागढ़ शाखा
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ क्षेत्र में मंगलवार की शाम से ओलावृष्टि के साथ रह-रहकर हुई बारिश से मौसम बदहाल हो गया है। बुधवार को दिन भर गहरे काले बादल छाए रहने रिमझिम बारिश से कड़ाके की ठंड के साथ हल्की हवा चलने से आमजनों को बरसात की याद ताजा होने लगी है। बारिश का असर दूरदराज गांव से आने-जाने वाले ग्रामीणों पर पडऩे से यात्री बसों में वीरानी छा गई है। बारिश के बाद मौसम खुलने पर पडऩे वाली ठंड को लेकर लोग चिंतित हैं।
मंगलवार की रात से हो रही बारिश के चलते ठंड ने फिर वापसी कर ली। अगले दिन भर चली शीतलहर ने लोगों को घर में रहने पर विवश कर दिया। बुधवार को दिन भर रिमझिम बारिश होती रही इससे मौसम में ठंडक बनी रही।
सूने रहे दफ्तर व बाजार
दिनभरहो रही बारिश से जहां बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, वहीं आमजनों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। कई दफ्तरों में लोग देर से पहुंचे वहीं ठंड के कारण कामकाज दिनभर प्रभावित रहा। नवागढ़ नगर के अलावा गांव में भी बारिश से ठंड का असर देखा गया।
नहीं निकला सूरज, सड़क बदहाल
शहर में मंगलवार की रात से हो रही बारिश से जहां रातभर बिजली आती जाती रही वहीं सुबह से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सुबह से समूचा शहर ठंड की चपेट में रहा। इस दौरान सड़क पर भी लोग बमुश्किल चल पा रहे थे। दिनभर बूंदा बांदी होती रही। इस दौरान बिजली व्यवस्था भी बाधित हुई जिसे सुचारू करने के लिए अमला सक्रिय रहा। सुबह सूर्योदय होने के बाद भी यह पता नहीं चल पा रहा था कि सूर्य निकल गया है। नवागढ़ के प्रत्येक रास्तों की स्थिति लगभग बदहाल नजऱ आई, छोइहा नाला निर्माण कार्य के कारण मुख्य मार्गो में कीचड़ फैला नजऱ आया। वही गुरुद्वारे के सामने घुटना भर पानी भरा नजऱ आया, चूंकि यह नवागढ़ के लिए प्रमुख मार्ग है इसलिए आवागमन में भारी दिक्कते हो रही थी।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर पंचायत मारो स्थित शराब दुकान को वार्ड क्रमांक 14 कांपा पारा भैलौनी मार्ग में स्थानांतरित किए जाने से भिलौनी वासियों ने महिलाओं एवं बच्चों के साथ शराब दुकान को बंद करवा कर लगातार तीन दिनों से मौके पर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। आबकारी विभाग की समझाइश देने के बाद भी ग्रामीण नए स्थान से शराब दुकान को हटाने का लिखित आश्वासन की मांग को लेकर अड़े हुए है एवं कलेक्टर बेमेतरा के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिसमें जल्द शराब दुकान नही हटने की स्थिति में चक्काजाम की चेतावनी भी दी गई है।
ज्ञात हो कि मारो के वार्ड तीन में संचालित शराब दुकान को भिलौनी मार्ग पर वार्ड 14 में कांपा पारा के एक मकान में शुक्रवार की रात में शिफ्ट कर दिया गया और शनिवार को नई जगह में दुकान संचालित होने लगा। नई जगह में शराब दुकान खोलने को लेकर शनिवार को ग्राम भिलौनी सहित कांपा पारा के लोगों ने विरोध किया था, ग्रामीणों ने भी साथ दिया। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बावजूद रविवार को नई जगह में शराब दुकान खुल गईं। ऐसे में सोमवार की सुबह ग्राम भिलौनी की महिलाएं बड़ी संख्या में एकजुट होकर शराब दुकान खोलने का जमकर विरोध करते हुए दुकान के पास पंडाल लगाकर धरने में बैठे रहे जो मंगलवार को भी जारी रहा।
शराब भट्टी खोलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को दुकान के सामने तंबु लगाकर दो दिनों से सुबह से लेकर देर रात तक डटे हुए है, यहाँ तक की ग्रामीणों वही पर भोजन भी बना रहे है। धरने में शामिल ज्योंति वर्मा,रोहणी वर्मा, मीणा साहू, गंगोत्री गोस्वामी, कुमारी बाई, सहित महिलाओ ने बताया कि हम भिलौनी मार्ग पर किसी भी कीमत पर शराब भट्टी नहीं खुलने देंगे। महिलाओं ने कहा कि इससे गांव का माहौल ख़राब हो जाएगा। स्कूली बच्चों को इस मार्ग पर आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा। महिलाएं भी असहज महसूस करेंगी।
" मारो में शराब दुकान का नई जगह में स्थानांतरण के विरोध में ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे है, फ़िलहाल उनसे बातचीत की जा रही है, जल्द ही इसका उचित निराकरण किया जाएगा।"
प्रकाश देशमुख
निरीक्षक आबकारी विभाग।
नवागढ़ / शौर्यपथ / 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 45 भारतीय सुरक्षा कर्मी शाहिद हुए थे, उनकी याद में रविवार को द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पंचायत नवागढ़ में सर्व समाज के तत्वावधान में नगर के तिरंगा रैली एवं कैंडल मार्च निकाला गया। शहिद स्मारक में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर भारत माता की आरती की गई। तिरंगा रैली ए मेरे वतन के लोगो जैसे देशभक्ति गीतों व शहीद जवान अमर रहे के नारों के साथ गणेश मंदिर से आरम्भ हुई, जो कि बस स्टैंड, गौरव पथ के रास्ते राजीव गांधी चौक होते हुए नगर पंचायत जय स्तम्भ पर समाप्त हुई। रैली में छोटे- छोटे बच्चें हाथों में बैनर व तिरंगा लिए आगे चल रहे थे, पीछे- पीछे हिन्दू-मुश्लिम-सिख-ईसाई आपस मे सब भाई-भाई के नारे को चरितार्थ करते हुए नगर के सभी समाज के वरिष्ठजन चल रहे थे। जय स्तम्भ पहुँचते ही शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर व मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं ततपश्चात सस्वर भारतमाता की आरती की गई। इस दौरान पूर्वी जायसवाल, तितिक्षा साहू, दीपांशु साहू, प्रज्ञान वर्मा, डिगेंद्र साहू, तन्मय जायसवाल, प्रियांश मिश्रा, विवेक मिश्रा, सौम्य ताम्रकार, मुकेश देवांगन, कृष जायसवाल, आरव जयसवाल आदि नन्हे मुन्हे बच्चें जय जवान के नारे लगा रहे थे।
किरता में दीप जलाकर दी जवानों को श्रद्धांजलि
रविवार को ग्राम पंचायत किरता के सर्व समाज समिति के द्वारा पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का भाव पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीपंजालि देते हुए दीप प्रजवलित किया गया। रंगोली भी बनाया गया। जिसमें अध्यक्ष कृष्णा वर्मा, उपाध्यक्ष नारायण साहू, सचिव सेला राम पाल,सह सचिव राजेंद्र निषाद ,संजय यदु,दिलेश्वर साहू,सोनू साहू,पवन निषाद ,बिसहत्त साहू सुंदर गिरी ,व सर्व समाज के पदाधिकारी व ग्रामवासी मिलकर यह कार्य क्रम को भाव पूर्वक संपन्न किए।
नवागढ़ / शौर्यपथ / हाल दिनों में नवनियुक्त भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य होरीलाल सिन्हा का नियुक्ति पश्चात प्रथम नवागढ़ आगमन हुआ, इस दौरान भाजपा नवागढ़ मण्डल के कार्यकर्ताओं ने सिन्हा का पूरे गर्म जोशी के साथ आतिशबाजी एवं फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। स्वागत के बाद होरिलाल भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान से आशीर्वाद लेने उनके निवास पहुँचे, जहाँ दीवान ने भाजपा का गमछा पहना कर उन्हें शुभकामनाएं दिया।
विकास दीवान ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा के लिए गर्व का विषय है कि संगठन ने सभी मोर्चाओ में नवागढ़ के कार्यकर्ताओ के योग्यता को समझते हुए महत्वपूर्ण दायित्व दिया है। होरीलाल पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है, उन्होंने बीते कई वर्षों से लगातार पूरी लगन से कार्य किया है, हम इनसे आगे भी उम्मीद करते है अपनी जवाबदारी के अनुरूप बेहतर कार्य करेंगे।