
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम किरता नाँदघाट में आदर्श ग्राम बनाने के लिए सर्वसमाज समिति का गठन किया गया। जिसके बुधवार को माध्यमिक शाला किरता में गांव के सभी समाज के लोगो का बैठक किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षक मिलाप राम साहू एवं कौशल वर्मा उपस्थित थे। साहू ने सर्वसमाज समिति के गठन के उद्देश्यों एवं महत्व को बताते हुए कहा कि इस गठन से सामाजिक सद्भावना आएगी एवं अपने अधिकारों व कर्तव्यों का लोगो को बोध कराकर गांव को आदर्श बनाना है। गांव में होने वाली सभी धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में सर्वसमाज मिलजुलकर आपसी प्रेम व्यवहार को मजबूत करते हुए अपनी भूमिका अदा करेंगे। गांव में शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वावलंबन, नारी जागरण, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, नशा उन्मूलन, योग व व्यायाम शाला, कुरीति उन्मुक्त सहित 10 सूत्रीय कार्यक्रमों को चलाकर गांव में जागरूकता उत्तपन्न करना है। उन्होंने बताया कि हम इन सभी कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए प्रत्येक घरों से एक मुट्ठी अनाज एवं एक रुपया पैसा प्रतिदिन निकालकर कर सकते है, इस राशि का उपयोग जरूरतमंद की सहायता के लिए भी किया जा सकता है। कौशल वर्मा ने संगठन के सम्बंध में अपने विचार रखे।
सर्वसमाज समिति पुरूष वर्ग के अध्यक्ष कृष्णा वर्मा को मनोनीत किया गया। वहीं उपाध्यक्ष नारायण साहू, सचिव सेवाराम पाल, सह सचिव राजेंद्र निषाद व कोषाध्यक्ष तुकाराम पाल चुने गए। महिला वर्ग की अध्यक्ष सत्यवती यदु, उपाध्यक्ष चमेली पाल, सचिव मोहिनी गोस्वामी सह सचिव चंद्रकली यदु एवं कोषाध्यक्ष पुष्पा सिंह क्षत्रिय को बनाया गया। युवा वर्ग बालक में अध्यक्ष हंस राम साहू, उपाध्यक्ष संजय यदु, सचिव एकेश्वर पाल, सह सचिव मुकेश निषाद एवं कोषाध्यक्ष संजू गिरी गोस्वामी को नियुक्त किया गया। युवा वर्ग बालिका में अध्यक्ष कुंती निषाद,उपाध्यक्ष सुखमनी पाल, सचिव वृहस्पति यादव, सह सचिव अंगेश्वरी साहू एवं कोषाध्यक्ष चंचल ठाकुर बनी। संरक्षक सदस्य राधेश्याम यदु, मोहित साहू, धनऊ निषाद, सुंदर गिरी गोस्वामी, लेखराम पाल,मोहन ध्रुव व बल्लू यादव को बनाया गया। बैठक का भारत माता की आरती के साथ समापन किया गया जिसमें आगपास के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / मंगलवार को ग्राम पंचायत झांकी में 72वा गणतंत्र दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गाँव व क्षेत्र के युवाओ ने एक नई पहल शुरू करते हुए अंचल से 51 यूनिट रक्त दान कर देश, समाज और मानवता के प्रति अपना योगदान दिया। झांकी के सरपंच युवराज सिंह ठाकुर के प्रयासों से रक्त दान शिविर के लिए रायपुर से डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल की मॉडल ब्लड बैंक की 10 सदस्यो की टीम आई हुई थी, जिसनें रक्तदान सम्पन्न कराया। सरपंच ठाकुर ने रायपुर की टीम का आभार जताते हुए उन सभी युवाओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने शिविर में रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर के माध्यम से सैकड़ो जरूरतमंदो को सहायता मिलेगी। युवराज ठाकुर ने भी पहले स्वंय रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया।
बेमेतरा / शौर्यपथ / बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बेमेतरा में नवनियुक्त महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत का प्रथम प्रवास हुआ। पहली बार आगमन पर जिला महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं राजपूत का जोरशोर से स्वागत किया। जिसके पश्चात उन्होंने महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। बैठक में इनके साथ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी विभा अवस्थी, धमतरी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता साहू, जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी वर्मा, एससी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधु रॉय,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास घरडे सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।
शालिनी राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाए है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में महिलाओ की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देते हुए घर-घर शौचालय, उज्ज्वला योजना एवं प्रधानमंत्री आवास जैसी विभिन्न योजनाएं लागू की है। आज प्रधानमंत्री हम बहनों के लिए काम कर रहे तो हमारा भी फर्ज बनता है कि उनके नेतृत्व में औऱ मजबूती से कार्य करे। उन्होंने कहा कि आज हम विपक्ष में है कांग्रेस राज्य सरकार ने पीएम आवास एवं स्मार्ट कार्ड जैसी योजनाओं को रोक दिया है, हमे पूरी शक्ति के साथ मजबूती से इनका सामना कर सबको हक दिलाना है।
जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि भारत वर्ष में हमेशा से महान वीरांगनाओं ने जन्म लिया है, महिला शक्ति यदि एकत्रित हो जाये तो किसी भी सत्ता को हिला सकती है। उन्होंने दिल्ली की घटना पर कहा कि देश की राजधानी के दृश्य लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुंचाने वाले हैं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नही है। उन्होंने कहा कि अब वह नेता कहां है जो इस ट्रैक्टर मार्च की जिम्मेदारी उठा रहे थे।
जिला कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे, वरिष्ठ नेता दुर्गा सोनी,जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मिरे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमा ठाकुर,रीना साहू, झामिन बंछोर, सजनी यादव, अमिता बघेल, उमा मिश्रा, पूर्णिमा यादव, कुसुम वर्मा, मधु राजपूत, कल्याणी साहू, ललिता देवांगन, प्रमिला साहू, शुशीला ध्रुव, कांति सोनकर, उत्तरा सोनकर, सरिता कुंभकार, खिलेश्वरी देवांगन, मोंटी साहू, परमेश्वर वर्मा, तनु दीवान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के तत्वावधान में चल रहे श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत सोमवार को नवागढ़ खण्ड में सर्व समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रांतीय सह संयोजक चंद्रशेखर वर्मा, आशीष तिवारी (जिला संयोजक), विकास धर दीवान (जिला सहसंयोजक धन संग्रहण अभियान),संतोष खुराना (संघचालक नवागढ़ खण्ड) एवं ललित साहू खण्ड कार्यवाह उपस्थित रहे। सम्मेलन में सभी समाज के लोग शामिल हुई, कार्यक्रम के पश्चात समाजिक समरसता भोज का भी आयोजन किया गया।
चंद्रशेखर वर्मा ने राम जन्मभूमि के लिए कारसेवकों के योगदान का विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राम भक्तों ने किस तरह घर बार, भूख प्यास त्यागकर राम के नाम जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि राम ने सबका का घर बनाया है, आज दिन आया है कि भगवान का घर बनने जा रहा है जिसमें हमे अपना अंश देने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समर्पण राशि केवल राशिद प्राप्त करके ही दे औऱ स्थानीय टोली को ही दे।
आशीष तिवारी ने संचालन करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण जनजागरण अभियान हिन्दू समाज को संगठित करने का अवसर है, राम पूरे भारतवर्ष के आराध्य है। आज अपना तन मन एवं धन से उनकी सेवा का मौका मिला है। आभार जताते हुए विकास दीवान ने कहा कि राम काज का जो दिन आज आया वह फिर नही मिलेगा, हम सबको जुटकर रामलला के मंदिर को भव्य बनाना है। उन्होंने जानकारी दिया कि 29 जनवरी को नवागढ़ नगर में राम लक्ष्मण की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
नवागढ़ / शौर्यपथ / गुरुकुल विद्यालय नवागढ में शनिवार को पराक्रम दिवस, सुभाष चन्द्र बोस जयंती और नियमित ध्वजारोहण के 5 वीं वर्षगांठ पर सैनिकों का सम्मान पर विकास ग्रुप बिलासपुर द्वारा देश भक्ति पुर्ण प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक हरीश अवष्थी, महेंद्र कुमार साहू, सूरज देव, धनेश्वर चन्द्राकर, तेजेंद्र साहू, केशरी कुमार साहू के साथ केके श्रीवास्तव, भावना पंच गव्य चिकित्सक ने सुभाष जयंती पर अपना उदबोधन मे बच्चॉ और अभिभावकों को प्रेरणा दिया।
हरीश अवस्थी ने सुभाषचंद्र बोस के सम्पूर्ण जीवन का वर्णन मे बताया कि कैसे बोस बाबू ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता को समर्पित कर दिया। तुम मुझे खुन दो मै तुम्हे आजादी दूँगा का मन्त्र भारत के लिये यज्ञ मंत्र बन गया। जिसके बल से देश मे अंग्रजों की जड़े हिल गयी।उनकी सेना ने देश भक्ति का जज्बा घर घर में जगाया। भावना ने अपने उदबोधन मे देशभक्ति को सर्वोपरि और तिरंगा को देश प्रेम के प्रेरणा पुंज बताया ।आये सभी पुर्व सैनिको ने अपने अनुभव सुनाए और देश की सेवा और सुरक्षा के लिए सबको तत्पर रहते हुए देश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया। केके श्रीवास्तव जो 2004 से अनवरत अपने घर में नियमित ध्वजारोहण कर रहे हैं उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है।अपने उदगार में बताया की नवीन जिंदल ने देश के प्रत्येक नागरिक को तिरंगे से जोड़ने का एतिहासिक कार्य किया है।
रायगढ़ से शुरु हुई कानुनी संघर्ष सुप्रीम कोर्ट तक गया और अन्ततः हर भारत वासी को रोज राष्ट्र ध्वज ससम्मान फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और फिर उसी दिन से विगत 17 वर्षों से नियमित ध्वजारोहण कर रहे है। उनके इस तिरंगे के लिए समर्पण से सब बहुत प्रभावित हुए।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या संयुक्ता सिंह ने किया। आभार प्रगट करते संचालक राजेश धर दीवान ने उपस्थित सैनिकों को देव तुल्य बताया और कहा कि उनके आशीर्वचनों से हम सबका जीवन सफल होंगे।उन्होने बताया कि 23 जनवरी 2016 से वे विद्यालय मे नियमित ध्वजारोहण किया जाता है। साथ ही सैनिकों के सुरक्षा और सुखद जीवन के लिए प्रार्थना की जाती हैं।इस देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम में मिलाप साहू,हेमकांत यादव,विवेकानंद विद्यालय के संचालक वीरेंद्र जायसवाल,सचित केशरवानी,अश्वनी धर दीवान,केदार निर्मलकर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा की कार्यकारणी की घोषणा की गई, जिसमें नवागढ़ विधानसभा के चंद्रकुमार बबलू राजपूत को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के पश्चात बबलू राजपूत के प्रथम नवागढ़ आगमन पर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री विकास धर दीवान की उपस्थिति में आतिशबाजी एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसने साथ नवागढ़ विधानसभा से ही नवनियुक्त एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी एवं एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर ध्रुव का भी स्वागत किया गया।
महामंत्री दीवान ने कहा कि प्रदेश से लेकर जिले के प्रमुख पदों में नवागढ़ विधानसभा को प्रतिनिधित्व मिलने से कार्यकर्ताओं को बल मिला है। नवागढ़ विधानसभा संगठन के प्रत्येक कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से भी आगे रहा है, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने नवागढ़ के कार्यकर्ताओं पर इतना विश्वास जताया है। निश्चित रूप से ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के पास बड़ी चुनौती है, हम उम्मीद करते है कि वे संगठन को नई ताकत प्रदान करेंगे।
बबलू राजपूत ने कहा कि जिलाध्यक्ष जोशी एवं महामंत्री दीवान के नेतृत्व में उन्होंने युवा मोर्चा में कार्य किया है, जिसमे उन्हें संगठन की बारीकियों को जानने का अवसर मिला है। आज उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी को सौंपी है, जिसको पूरी निष्ठा से निभाने के लिए वे प्रतिबद्ध है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू,महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, प्रवीर दत्त दुबे,छन्नू सोनी,बहोरन सिंह, हेमकुमार देवांगन, सन्तोष देवांगन, टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, रुम्पल टुटेजा, रमेश निषाद,गिरेन्द्र महिलांग, मनीष श्रीवास,राहुल खुराना, श्रीकांत ठाकुर, तनु दीवान, मोहन बघेल, रोहित साहू, अनिल पाठक,धनिराम निर्मलकर, युपेश साहू, मुचकुंद राजपूत,अभिषेक राजपूत,पप्पू पाल, युगल श्रीवास्तव, ईश्वर कुंभकार,संजू राजपूत, ऋतुराज साहू,महेश टण्डन,केदार साहू,अवतार यादव,अश्वनी साहू,मुकेश वैष्णव, बलशंकर वर्मा,मनीराम साहू, किशन ध्रुव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / राजा नरवर साय समिति नवागढ़ के तत्वावधान में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आतिशबाजी के साथ अतिथियों की उपस्थिति में शुरुआत हुआ। उद्धाटन मैच शनिवार को एमएलए इलेवन नवागढ़ और एसपी इलेवन बेमेतरा के मध्य हुआ,जिसमें एमएलए इलेवन ने 3 रनों से जीत दर्ज की।
एमएलए इलेवन के कप्तान विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और ओपनिंग करने के लिए स्व्यं विधायक बंजारे और वरिष्ठ सदस्य जावेद खान मैदान पर पहुंचे।एसपी इलेवन की तरफ एडिशनल एसपी विमल बैस ने बॉलिंग की शुरुआत की। एसपी इलेवन की तरफ से बैस के अलावा थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की। प्रतियोगिता का पहला चौका जावेद खान और पहला छक्का एल्डरमैन अमित जैन द्वारा मारा गया। एमएलए इलेवन निर्धारित 10 ओवर में 67 रन ही बना सकी।
एसपी इलेवन की तरफ से एसपी दिव्यांग पटेल और एडिशनल एसपी विमल बैस ने मोर्चा संभाला और बोलिंग विधायक बंजारे ने संभाला। मध्य के ओवरो में एसपी 11 की टीम भारी पड़ते दिखाई दे रहा था लेकिन मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक बंजारे और दिनेश सिंह के द्वारा शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम दो ओवर में 11 रन को भी बनाने नही दिया गया। इस प्रकार एमएलए 11 नवागढ़ ने बहुत रोमांचक मैच में 3 रनों से मैच को जीत लिया।
प्रतियोगिता की शुरुआत में मुख्यअतिथि गुरुदयाल सिंह बंजारे,कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी दिव्यांग पटेल विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष बंशी पटेल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र तिवारी,जावेद खान,ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर साहू,नपं अध्यक्ष तिलक घोष,उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव,युकां अध्यक्ष लाला कटारे,विजय यादव,पार्षदगण नैना कुर्रे,हेमंत सोनकर,जाहिद बेग,टिकमपुरी गोस्वामी,रतन दिवाकर,एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव,मिंटू बिसेन समिति के सदस्य हेमकांत यादव,अमित जैन,राजा खुराना,मनीष पाटिल,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
बेमेतरा / शौर्यपथ / रविवार को जिला भाजपा कार्यालय बेमेतरा में में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 22 जनवरी को बेमेतरा में राज्य सरकार के खिलाफ किसानों के हित में जिला स्तरीय वृहद आंदोलन के रूपरेखा एवं तैयारियों के सम्बंध में चर्चा किया गया। बैठक में जिला संगठन प्रभारी अजय राव, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा,एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा सतीश कसार,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास घरडे सहित समस्त जिला भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी राव ने विगत दिनों हुए विधानसभा स्तरीय आंदोलन की समीक्षा करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने जो प्रदर्शन विधानसभा में किया वह सराहनीय है, लेकिन हमें आगे बढ़कर जिला स्तर के प्रदर्शन को औऱ भी वृहद रूप में करना है, इसीलिए इस आयोजन में जिले, मण्डल, शक्तिकेन्द्र व बूथ समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित सभी मोर्चाओं के पदाधिकारियों की जवाबदेही बनती है कि वे बेहतर बनाने के अभी से जुट जाएं।
जिलाध्यक्ष जोशी ने नव नियुक्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू राजपूत, मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल टिकरिहा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छन्नू गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए अपनी जम्मेदारी में जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य को कांग्रेस सरकार ने किसानों की दुर्गति कर दी है, आज अन्नदाता की स्थिति काफी गम्भीर है। इस असंवेदनशील सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 22 जनवरी को जिले में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सभी की जवाबदारी बनती है कि किसानों के लिए भाजपा का एक एक कार्यकर्ता सामने आए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री विकास दीवान ने किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष फिरतु राम साहू, राजा पांडेय,सुरेंद्र सिंह, रीना साहू, मधु रॉय,निशा चौबे,मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, मोंटी साहू, अजय साहू,निखिल साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / शनिवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यकारणी की सूची जारी की, जिसमें नवागढ़ विधानसभा को भी प्राथमिकता दी गई है। युवा मोर्चा जिला महामंत्री चंद्रकुमार बबलू राजपूत को किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तो वहीं छन्नू गुप्ता को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया है। नियुक्ति की सूची जारी होते ही नवागढ़ क्षेत्र के कार्यर्ताओं में खुशी की लहर उमड़ पड़ी, सभी ने आतिशबाजी एवं मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
घोषणा के पश्चात बबलू राजपूत ने अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल, जिलाध्यक्ष बेमेतरा ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष व मुंगेली संगठन सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा एवं भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा का आभार जताते हुए कहा कि इन सभी के आशीर्वाद से उन्हें संगठन ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि वे पूरी लगन के साथ प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों को संगठित करने के साथ साथ उनके मुद्दों को उठाने का प्रयास करेंगे।
छन्नू गुप्ता ने मोर्चा के अध्यक्ष को नियुक्ति एवं जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री को विश्वास जताने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी ने दायित्व दिया है उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। घोषणा पर नवागढ़ विधानसभा से जिला उपाध्यक्ष फिरतुराम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी,जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह,प्रदेश महामंत्री एससी मोर्चा दयावंत धर बांधे, जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा देवादास चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू,महामंत्री मिन्टू बिसेन,महामंत्री सुरेश साहू,पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,मधु रॉय,गिरेन्द्र महिलांग,रामसागर साहू,युपेश साहू,जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मिरे,शरद जोशी,सुभाष सोनी,गिरेन्द्र महिलांग,होरिलाल सिन्हा,महावीर ध्रुव, दीपक तिवारी, महावीर साहू, त्रिलोक साहू, प्रदीप शुक्ला, लक्ष्मी वर्मा, सुदेश हरि सहित भाजपाइयों ने हर्ष जताया।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर पंचायत नवागढ़ परिषद की सामान्य बैठक 19 जनवरी को 12 बजे नगर पंचायत भवन सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। जिसमें 33 विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाना है। जिसमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास से मनाये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय, वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु विद्युत सामाग्री, सफाई सामाग्री कार्य, पेयजल सामाग्री कार्य, छोटे - छोटे मरम्मत कार्य, पेयजल व्यवस्था के तहत ट्रैक्टर एवं टैंकर किराये से लिये जाने, सब मर्सिबल मोटर पंप मरम्मत कार्य, वाहन मरम्मत कार्य, टेंट, स्टेशनरी एवं छपाई कार्य, फ्लेक्स बैनर छपाई कार्य, दिवाल लेखन एवं वॉल पेटिंग कार्य एवं प्लेसमेंट कर्मचारी वार्षिक निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय है।
प्रमुख विषयों में दाऊबंद तालाब एवं जुडावन बंद तालाब सौन्दरीकरण कार्य के संबंध में विचार एवं निर्णय, वार्ड क्र. 10 सामुदायिक भवन बाउंड्रयाल निर्माण एवं सौन्दरीकरण कार्य, वार्ड क्र.01 शारदा मंदिर के पास डबरी का सौन्दरीकरण कार्य, वार्ड क्र. 03 मंत्री साहू के घर के पास बोर खनन कार्य, वार्ड क्र. 04 दुर्गा चौरा निर्माण, वार्ड क्र. 04 मुक्तिधाम निर्माण, वार्ड क्र. 08 मुक्तिधाम निर्माण, वार्ड क्र. 08 शा.प्रा.शाला तिलकापारा के पास से छिरहा रोड तक सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 08 राजकुमार बर्मन के घर से नारायण चेलक के घर तक सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 13 लालबंद तालाब में पचरी निर्माण कार्य, प्रतीक्षा बस स्टैण्ड निर्माण कार्य, कार्यालय भवन के पीछे निर्मित 02 पुराने भवन को मरम्मत / रंगरोगन कार्य, वार्ड क्र. 08 शा.प्रा.शाला तिलकापारा स्कूल के पीछे से जुडावन बंद तालाब तक रास्ता निकालने, राजीव गांधी चौक चौडीकरण व चौक का नाम नरवरशाह रखने, मुर्गा - मछली दुकान स्थानांतरण, बिना भवन अनुज्ञा के निर्मित भवन, इंगा.रा.वृद्धा / इंगां.रा.वि . / इंगा.रा.निःशक्त / सा.सु.पें / सु.स.पेंशन योजना हेतु प्राप्त आवेदन पत्र, राष्ट्रीय परिवार सहायता हेतु प्राप्त आवेदन पत्र एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना हेतु प्राप्त आवेदन पत्र के संबंध में विचार एवं निर्णय लिया जाएगा।
157 विचाराधीन बंदियों की स्क्रीनिंग में मिले 6 टीबी, एक-एक एचआईवी व शुगर से ग्रसित
बेमेतरा / शौर्यपथ / जिले में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी की उच्च जोखिम समूहों में सघन खोज अभियान के तहत "टीबी हारेगा देश जीतेगा" स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उच्च जोखिम समूहों में कल जिला उपजेल परिसर में 157 विचाराधीन बंदियों का टीबी स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 6 टीबी के मरीज मिले। आईसीटीसी परामर्शदाता पुराणिक नायक द्वारा 84 बंदियों की एचआईवी काउंसलिंग की गई । वहीं जिला अस्पताल के मेडिकल लेब टेक्नालॉजिस्ट संजय तिवारी ने एचआईवी, शुगर की जांच की गई जिसमें 1 एचआईवी पॉजिटिव व 1 का शुगर का मरीज चिन्हांकित हुआ। शिविर में कोविड-19 जांच दल द्वारा 64 बंदियों का कोरोना एंटीजन जांच की गई जिसमें सभी नेगेटिव आए। इस मौके पर मानसिक रोग परामर्शदाता गोपिका व एनसीडी परामर्शदाता गोविंद द्वारा नशामुक्ति के लिए बंदियों की काउंसलिंग की गई । सीएमएचओ डॉ. एस के शर्मा के मार्गदर्शन में जेलर एसपी कुर्रे, जिला टीबी उन्नमूलन अधिकारी डॉ. जीएस ठाकुर, डॉ. नितेश चौबे, डीपीसी संपत्ति बंजारे के उपस्थिति में सभी विचाराधीन बंदियों का शिविर में स्वास्थ्य जांच की गई । इस शिविर में डीपीपीएमसी यशवंत भारद्वाज, एमएलटी पुष्कर अवस्थी, एसटीएस गिरधर देवांगन, टीबी/ एचबी सुनील पात्रे, एसटीएलएस अरुण ठाकुर, फर्मासिस्ट दीक्षा अंगोर के साथ जेल स्टाफ का भी सहयोग प्राप्त हुआ । जिला टीबी उन्नमूलन अधिकारी डॉ. जीएस ठाकुर ने बताया जिले में तीन चरणों में सघन टीबी रोगी खोज अभियान 11 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक चलाया जा रहा है । डॉ. ठाकुर के नेतृत्व में टीबी रोगी की खोज के लिए जांच कर शतप्रतिशत नोटिफिकेशन की जाएगी। अभियान के दौरान जांच में टीबी के लक्षण मिलने पर बलगम के साथ-साथ कोरोना की भी जांच कर सावधानियां बरती जा रही है। उन्होंने बताया अभियान के तहत लोगों को सावधानियाँ बताते हुए जागरूक किया जा रहा है । इस अभियान में टीबी के साथ एड्स के रोगियों की भी पहचान की जा रही है। जिले की शहरी मलिन बस्तियों में घर-घर जाकर, खदान, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों के लिए टीबी खोज अभियान का कार्ययोजना तैयार किया गया है।
टीबी के 6 उच्च जोखिम क्षेत्रों में लगेंगे जांच शिविर
जिला टीबी उन्नमूलन अधिकारी डॉ. ठाकुर ने बताया खोज अभियान के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, टीबी चैम्पियन, एनजीओ पार्टनर एवं मितानिन को खोजी दल में शामिल किया गया है। शहरी मलीन बस्ती में प्रतिदिन 20 से 25 घरों में सर्वेक्षण कार्य प्रशिक्षत खोजी दलों द्वारा किया जाना है। इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में उच्च जोखिम क्षेत्र में शिविर स्थल वृद्धाश्रम, छात्रावास, अनाथ आश्रम में 14 से 15 जनवरी तक, शिविर स्थल क्षेत्र खदान, क्रेशर, फैक्ट्री के श्रमिक के लिए 18 से 22 जनवरी तक, शिविर स्थल शहरी मलीन बस्ती व घनी आबादी में 25 जनवरी से 5 फरवरी तक, शिविर स्थल स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( शासकीय संस्थानों में कार्यरत ) के लिए 6 से 9 फरवरी तक, और आखरी शिविर स्थल एचआईवी के उच्च जोखिम समूहों में एवं रैन बसेरा 10 से 15 फरवरी 2021 तक टीबी के लक्षण की खोज की जाएगी। टीबी खोजी टीम लोगों से अपील कर रहा है कि इस रोग को छिपाएं नहीं उसका इलाज कराएं। इलाज से टीबी की बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकवाणी कार्यक्रम में युवाओ से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओँ को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के युवाओ का भविष्य उज्ज्वल है,युवा पुरी लगन के साथ अपने उद्धेश्य में जुटे रहे,सफलता निश्चित रूप से मिलना तय है। युवाओँ के साथ मिल कर गढ़बो नवा सुग्घर छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करेंगे। नगर पंचायत नवागढ़ मे मुख्यमंत्री के लोकवाणी कार्यक्रम को सुनने नगर पंचायत अध्यक्ष तिलकराम घोष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डीएल बर्मन व एल्डरमैन अमित जैन सहित नगर पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / छग शासन के स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे इन दिनों लगातार बाबा गुरूघासीदास के जयंती और लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यो के कारण क्षेत्र के दौरा कार्यक्रम में जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के दौरे में जाते समय ग्राम झाल के पास मोटर सायकल दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग महिला जो को घायल अवस्था में थी और किसी की मदद की राह ताक रही थी। तभी सड़क मार्ग से जाते समय अचानक उक्त घायल महिला को देख कर विधायक बंजारे ने अपने काफिले को रोक कर उनकी हालात का जायजा लिया और तत्काल घायल महिला को अपने काफिले की गाड़ी में सवार कर नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजने के साथ ही उसको सम्पूर्ण मदद का भरोसा देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से मोबाइल में चर्चा कर उसका पूर्ण उपचार करने का निर्देश दिया। विधायक बंजारे के उक्त कृत्य की क्षेत्र में भूरि भूरि प्रंशसा की जा रही है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ धान मंडी में एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन के नेतृत्व में एक रुपया और एक पैली धान देकर बढ़ाए किसानों का मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों से समर्थन मांगा गया, किसानों ने पूर्ण समर्थन दिया एवं मांग किया कि केंद्र सरकार एमएसपी बिल में लागू करे और कानून वापस ले। साथ ही साथ नवागढ़ के किसानो ने यह भी कहा कि जब तक आंदोलन चलेगा कोई किसान भुख से नही मरेगा। आंदोलन लगातार जारी रखने किसानों का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम में नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ अध्यक्ष रामेश्वर साहू, नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष तिलक घोष, एल्डरमैन अमित जैन, रूप प्रकाश यादव, व अजय सिन्हा, सुरेश देवांगन व एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता सत्यम ताम्रकार, उमेश साहू, रितेश, हुसैन जोशी, जय यादव,हर्ष सिंह बघेल, गौतम, आदि साथीगण उपस्थित रहे।।