August 06, 2025
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (523)

नवागढ़ / शौर्यपथ / मंगलवार को गुरुदयाल बंजारे विधयाक नवागढ़ एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन को पटवारी संघ तहसील शाखा नवागढ़ जिला बेमेतरा के द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।  संसदीय सचिव का विधान सभा सत्र में होने के कारण उनके निज सहायक को ज्ञापन सौंपा गया। निज सहायक द्वारा पटवारी संघ के 9 सूत्रीय मांगों को जायज बताते हुए मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री को पत्र लिखकर अनुसंशा सहित भेजने आश्वस्त किया गया।

बेमेतरा / शौर्यपथ / बेमेतरा जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा के तत्वावधान में मंगलवार को नवागढ़ परशुराम भवन सुकुलपारा में एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया जिसमें मुख्य विषय मत्स्य पालको को मछली पालने के आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, प्रशिक्षण के प्रशिक्षक व मुख्य अतिथि विनय कुमार जेहोआश ने मत्स्य पालको को समिति बना कर मछली पालन कर लाभ कैसे कमा सकते हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी,मत्स्य पालको को जानकारी दिया कि आप सभी मछली पालन के लिए अनुदान का लाभ ले सकते है प्रत्येक वर्ग के लोगो को भिन्न भिन्न प्रतिशत का लाभ ले सकते हैं अगर आप लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप एक आवेदन तैयार कर टीएल बैठक में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं जिसमे अवश्य निराकरण होगा,
कार्यक्रम के प्रशिक्षक मुख्य वक्ता व अध्यक्षता मत्स्य निरीक्षक सुनील कुमार साहू ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी मत्स्य पालक परेशान न हो और बताया कि मत्स्य पालको को 3 मर्तबा आवेदन विभाग में करना चाहिए अगर तीन बार मे तालाब नही मिला तो कलेक्टर को अधिकार होता है कि जो समिति या मतस्य पालक को तालाब का पट्टा जारी कर सकता है,मत्स्य पालक को केसीसी के बारे में जानकारी दिया केसीसी से बहुत सहयोग मिलता है मत्स्य पालको को, तलपिया मछली की प्रजाति में अधिक पैदावार पा सकते है पालक,भोजन में मछली को कोड़ा या गोबर को सड़ा के चारा दे सकते हैं,तालाब में मछली गिनती और वजन के हिसाब से डालना चाहिए,लाल पोटास,भूंजा चुना भी पालको को अपने पास रखना चाहिए यह कारगर साबित हुआ है और नमक भी बहुत ही गुण कारी है,तालाब में 9 से 10 सेंटीमीटर का ही बच्चा डालना चाहिए,
इसके अलावा नए प्रोजेक्ट में टंकी में मछली पालन से कैसे लाभ कमा सकते हैं उस बारे में ताया,महीनों और 15 दिनों में तालाब की जुताई कर उसमें चुना का छिड़काव के बारे में बताया, पानी का बदलाव मछली पालन में आवश्यक हैं, मत्स्य पालको को बताया कि किस प्रकार मछली का बड़ा, भजिया,मछली का समोसा और मछली का आचार बनाना भी सिखाऊंगा जो बनता है और योजना के बारे बताया कि 10 हजार का जाल दिया जा रहा है विभाग से और 6 हजार का आइस बॉक्स,राहत योजना नर्सरी निर्मानकी योजना,एसटी,एससी को 60 प्रतिशत सब्सिडी और 40 प्रतिशत ओबीसी जनरल को सब्सिडी के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है और 25 लाख का एक प्रोजेक्ट हेचलिन निर्माण में 40 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है . अंत मे सभी किसानों को नए तकनीकों से लाभ लेने के लिए श्री साहू में आग्रह किया, प्रशिक्षण के अंत मे सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान ने उपस्थित वक्ताओं और मत्स्य पालको का आभार व्यक्त किया .
उक्त प्रशिक्षण में बेमेतरा जिला सहकारी संघ के प्राधिकारी अधिकारी विनय कुमार जेहोआश, मत्स्य निरीक्षक सुनील कुमार साहू,सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान,राजेश निषाद,नरोत्तम निषाद,देवनाथ निषाद,संजय केवट,छविलाल,दरोगा सिंग,राजेन्द्र कुमार,केशव वर्मा,भरतलाल,रामप्रसाद निषाद,चंद्रकांत दौङकर,डोमन सोनकर,योगेश राजपूत,दिलीप जायसवाल, दीपक देवांगन, निर्मल साहू,जति राम यादव सहित बड़े संख्या में मत्स्य पालक उपस्थित रहे ।।

बेमेतरा / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अयोध्या में श्रीराम मन्दिर जन जागरण अभियान के तहत प्रदेश प्रभारी नारायण चंदेल एवं सह प्रभारी सरला कोसरिया ने बेमेतरा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की अनुशंसा पर इस अभियान का जिला संयोजक पूर्व विधायक अवधेश चंदेल को तथा जिला सह संयोजक जिला महामंत्री विकास धर दीवान को नियुक्त किया है।
नियुक्ति पर विकास दीवान ने प्रदेश प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि बेमेतरा जिले के प्रत्येक परिवार और प्रत्येक व्यक्ति को जन जागरण के माध्यम से श्री राम मंदिर निर्माण अभियान में जोड़ा जाना है और उनसे मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि का संग्रह भी किया जाएगा। जन सहयोग से प्राप्त राशि बैंक खाता के माध्यम से सीधे श्री राम मंदिर निर्माण क्षेत्र ट्रस्ट को भेजा जाएगा। इस कार्य के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं के घर-घर तक जनसंपर्क के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जिला के बाद मण्डल एवं शक्ति केंद्रों में भी नियुक्ति की जाएगी, जो जन जागरण अभियान का प्रमुख हिस्सा होगी।

नवागढ़ / शौर्यपथ / अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में ब्लाक स्तरीय युवा संगठन सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन योगीद्वीप केशला ब्लाक नवागढ में सम्पन्न हुआ। जिसमें शान्तिकुन्ज प्रतिनिधि इन्द्रजीत ध्रुव व गोकुल ध्रुव, बेमेतरा जिला समन्वयक खोमराम साहू, ब्लाक समन्वयक बी के वर्मा ने युवाओ को सक्रियता पुर्वक संगठन में रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । बैठक के दौरान ब्लाक के 192 गाँवो को 18 ईकाई में बाँट कर और उन ईकाईयो में एक ईकाई समन्वयक और एक सह समन्वयक बनाकर उन्हें कार्य भार सौपा। जिससे युवाओ में नेतृत्व गुणो का विकास, बोलने की कला का विकास के साथ उनका सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकेगा।
इस बैठक में बुधेलाल निषाद, गेन्दूराम निषाद, कमोद ठाकुर, भवमोचन वर्मा, अखिलेश यदु, श्याम साहु, गिरधारी, अन्गद, बिसहत, सन्तोष, ओमप्रकाश ठाकुर, मिलन वर्मा, मनोज वर्मा, रामदिल, ललित साहु, यशोदा साहु, भारती निषाद, मोनिका साहु, दिलेश्वर, इन्द्र वर्मा, अनिल वर्मा, सोनु निषाद, परदेशी निषाद विरेन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर के मिश्रा पारा वार्ड 7 में शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ । मिश्रा पारा से दोपहर कलश यात्रा प्रारम्भ हुई जो कि ठाकुर देव मंदिर एवं महामाया मन्दि से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची। शोभा यात्रा में एक ओर जहाँ महिलायें अपने सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं वहीं दूसरी ओर भक्त गण संगीतमई भजनों की धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में कथा के आयोजक मिश्रा परिवार के साथ अपने सिर पर पवित्र श्री रामायण ले कर चल रहे थे ।

इसके बाद शाम में कार्यक्रम स्थल पर संगीतमय श्री रामकथा पंडित कालेश्वर प्रसाद तिवारी के मुखारबिन्द से प्रारम्भ हुई, जिसे सुनने के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ उमडी पड़ी। आयोजक राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि राम कथा का प्रतिदिन वाचन 18 से 22 दिसम्बर प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से प्रतिदिन कार्यक्रम में पधार कर कथा श्रवण करने की अपील की है ।

नवागढ़ / शौर्यपथ / अखिल भारतीय मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण योजना के तहत नवागढ़ मण्डल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 से 16 दिसंबर तक जायसवाल धर्मशाला नवागढ़ में किया गया है। जिसके उद्घाटन सत्र में अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पांडेय, भिलाई जिलाध्यक्ष सांवला राम डहरे एवं बेमेतरा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी शामिल हुए। साथ ही प्रशिक्षण के प्रमुख वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष टार्जन साहू भी उपस्थित रहें।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में नवागढ़ मण्डल के प्रत्येक बूथ से लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने पंजीयन करा कर प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण का आरम्भ दीपप्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। जिसके पश्चात मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने स्वागत भाषण में मण्डल की संक्षिप्त परिचय एवं प्रशिक्षण के रूपरेखा सम्बन्ध में जानकारी दी।
राकेश पांडेय ने कहा कि प्रशिक्षण में उन्होंने अलग अलग मंडलो का दौरा किया लेकिन जो संगठन एवं अनुशासन नवागढ़ में नजर आया वह कही नही मिला। नवागढ़ की भूमि वास्तव में पवित्र है,यहाँ से जिस नेता को चुना गया वह प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचे हैं। जिलाध्यक्ष डहरे ने कहा कि संगठन में प्रशिक्षण का विशेष महत्व है, यह उसकी कार्य क्षमता का विस्तार करता है। भाजपा ने हमेशा से हर वर्ग को साथ लेकर विकास के लिये काम किया है
ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि भाजपा किसी व्यक्ति विशेष को न मानकर संगठन पर आधारित है। भाजपा ने 2 सीटो से लेकर आज पूर्ण बहुमत का सफर अपने कार्यकर्ताओं के बल बुते तट किया है, आज संगठन में नरेन्द्र मोदी से लेकर अमित शाह एवं योगी आदित्यनाथ जिससे दिग्गज नेताओं की कतार है। वही विपक्ष सिमटता जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए भी अपील किया।
विकास दीवान ने कहा कि नवागढ़ मण्डल जिले एवं प्रदेश में सन्गठन के दृष्टिकोण से हमेशा आगे रहा है।सत्ता जाने के बाद भी प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गए प्रत्येक कार्य को सबसे आगे रहकर पूरा किया है।नवागढ़ मण्डल के प्रत्येक बूथ में सशक्त कार्यकर्ताओं की फौज तैयार है, जिनके चलते निश्चित रूप से 2023 में भाजपा का विधायक बनेगा।
इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजयुमो विकास घरडे,प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दयावन्त धर बान्धे,पूर्व महामंत्री वल्ल्भ ठाकुर,धनश्याम साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, मण्डल महामंत्री मिन्टू बिसेन, महामंत्री सुरेश साहू, पुर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, पूर्व जिला मंत्री मधु रॉय, जिला कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे,भाजयुमो जिला महामंत्री बबलू राजपूत,बब्बू शुक्ला, होरिलाल सिन्हा,कृपाशंकर त्रिपाठी,युवराज ठाकुर,चैन साहू, दिलीप नवरंग, रोहित साहू,उमेश ध्रुव, मीना साहू, कांति सोनकर,सुशीला ध्रुव,सरिता कुंभकार,ललिता देवांगन, परमेश्वर वर्मा, टीकम पूरी गोस्वामी, रुम्पल टुटेजा,राधा गोलू सिन्हा, रमेश निषाद, मनीष श्रीवास, अवतार यादव,तनु दीवान, श्रीकांत ठाकुर,बहोरन ठाकुर,योगेश सेन,अजय भोई, सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे शुक्रवार को अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत खण्डसरा में बन रहे नवीन अस्पताल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे , संसदीय सचिव के साथ में आला अधिकारी भी मौजूद रहे। अस्पताल भवन निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव ने भवन के गुणवत्ता और सुविधा को लेकर जायजा लिया, वहीं अधिकारियों को जल्द से जल्द भवन को पूर्ण करने निर्देशित किया ।
आपको बता दें कि ग्राम खण्डसरा में 2 करोड़ 43 लाख की लागत से 30 बिस्तर का सर्व सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है । संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि अस्पताल भवन बनने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा , अस्पताल की नई बिल्डिंग बनने के साथ-साथ सुविधाएं भी बढ़ेगी जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो पाएगा । अस्पताल निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव के साथ से सीएचएमओ स्वास्थ्य विभाग सतीश शर्मा एसडीएम दुर्गेश वर्मा , नरोत्तम जायसवाल सरपंच ग्राम पंचायत खण्डसरा , बंशी पटेल जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी , टी एस जनार्दन , कुमारी बाई जायसवाल अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा , जनार्दन जायसवाल , नैना कुर्रे पार्षद , बिरेन्द्र जायसवाल एल्डरमैन , हेमंत सोनकर , कन्हैया , राजू , विशेषर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

नवागढ़ / शौर्यपथ / पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी एवं भाजपा नवागढ़ मण्डल ने संयुक्त रूप से धान खरीदी एवं राशि आहरण में दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नवागढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमे उल्लेख किया गया कि विधान सभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी घोषणा पत्र में 2500 पच्चीस सौ रूपया प्रति किन्टल में धान खरीदने का वादा किया गया था। लेकिन घोषणा पत्र में नही लिखा था कि 2500 पच्चीस सौ रूपये को 5 पाच बार चक्कर काटने के बाद देंगे। हमारे क्षेत्र के किसानो को न्याय योजना का पैसा लेने के लिए सुबह 4 बजे से रात को 10 दस बजे तक बैंक मे बैठना पढ़ता है। एक किसान को धान का पुरा राशि लेने के लिए योजना के कारण चार दिन अपना समय किसानी कार्य छोड़ कर बैंक का चक्कर काटता है ।
प्रति दिन का रोजी 200 रूपया मजदूरी के दर 800 सौ,आने जाने का भत्ता 600 सौ व किशानो का राशी एक वर्ष का उपयोग करने का ब्याज 600 प्रति किसान ब्याज के रूप मे प्रदान करते हुऐ हर किसान के खाते में तत्काल दो हजार रूपया प्रति किसान को परेशानी भत्ता के नाम पर देने का कष्ट करे,जिससे किसानों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके ।
इस दौरान मण्डल महामंत्री मिन्टू बिसेन,टीकम पूरी गोस्वामी,तोरण निषाद,विष्णु साहू,मुकेश तम्बोली,मोहन दास, अरविंद सिंह, विजय कुमार, पुरषोत्तम साहू, बलिराम बंजारे, अनिल ठाकुर, डैनी ठाकुर,प्रीतम सारथी, सुमन्त सिंह आदि उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा क्षेत्र ने संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे का तूफानी दौरा जारी है। अपने विधानसभा क्षेत्र में 17 नए सहकारी समिति स्वीकृत कराने के बाद से लगातार लोकार्पण के लिए समिति केंद्रों में पहुंच रहे हैं ,वही सोमवार को अपने दौरा कार्यक्रम में ग्राम गोढ़ीकला और कटई में नवगठित सेवा सहकारी समिति के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे । ग्राम गोढ़ीकला और कटई पहुंचते ही संसदीय सचिव का लोगों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया ।
समिति के उदघाटन के बाद किसानों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल पर जमकर हमला किया । वही यहां से मंत्री रहे दयालदास बघेल पर निशाना साधते हुये कहा कि लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रहने और सहकारिता मंत्री होते हुए भी क्षेत्र में किसानों और जनहित के हित को लेकर एक भी उल्लेखनीयनीय कार्य नही कर सके। विभागीय यानी सहकारिता मंत्री रहने के बाद भी किसानों को सहूलियत देने एक भी सेवा सहकारी समिति केंद्र नही खुलवा सके ।
उन्होंने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आयी है, लगातार किसान हित में कार्य कर रही है । अब छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार है । आज किसान हित सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है , राज्य में जब तक कांग्रेस की सरकार रहेगी तब तक किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यता नही है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ अंजली दद्दू मार्कण्डेय अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ , ईश्वर लोधी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी संबलपुर , देवेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि , सुशील साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नांदघाट , तिलक घोष अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ ,नैना कुर्रे,रूपप्रकाश यादव, अमित जैन ,एल्डरमेन नगर पंचायत नवागढ़ , बिरेन्द्र जायसवाल , रामबिहारी वर्मा , भागवत साहू , दिनेश बघेल , सनत वर्मा , कुन्दन घृतलहरे , रनबन वर्मा , द्वारिका सोनवानी के अलावा क्षेत्रीय सरपंच गण, सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए ।

बेमेतरा / शौर्यपथ / बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम अतरगढी के एक परिवार मे 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का विवाह ग्राम बावनलाख के 19 वर्षीय युवक के साथ किये जाने की सूचना पर जिला महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी विद्यानंद बोरकर के निर्देश व जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विभाग की टीम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय ग्राम संरपंच व कोटावार तथा प्रबुद्ध नागरीको की सहायता से उन बालक व बालिका के निवास स्थान पर पहुॅचे, वर-वधु पक्ष को समझाईस दी गई जिस पर उनके द्वारा सहर्ष ही बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की तथा बारात वापस ले जाने की बात कही गई, बालिका के परिजनों ने कहा कि हमें यह ज्ञात नहीं था कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।
अधिकारियों द्वारा समझाईस दिये जाने पर उन्होने उक्त बालिका का विवाह 18 वर्ष के उपरांत किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया तथा उन्हे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका व 21 वर्ष से कम आयु का बालक का विवाह करना या करवाना अपराध है, जो भी व्यक्ति ऐसा करता या कराता है या विवाह में सहयोग प्रदान करता है,तो उसे भी 02 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रू. तक हो सकता है अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)