August 06, 2025
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (523)

नवागढ़ / शौर्यपथ / संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ग्राम मरदेही कटई मलदा में लोकार्पण एव भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्रामवासियो के द्वारा संसदीय सचिव का नृत्य सहित बाजे-गाजे व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।उल्लेखनीय है कि संसदीय सचिव बंजारे ने ग्राम मरदेही में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम बोरदेही से मरदेही पहुँच मार्ग लागत राशि 17.13 लाख, ग्राम कटई में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत मंगल चौहान के घर से सन्तराम साहू के घर तक लागत राशि 10.31 लाख, मेन रोड से हाईस्कूल तक लागत 10.31लाख,स्कूल बाउंड्रीवाल लागत राशि 5 .00 लाख ,छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत गौठान व ग्राम मल्दा में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत मेन रोड से हाईस्कूल तक सीसी रोड लागत 19.63 लाख भूमिपूजन एवं व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का लोकार्पण पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ कर किया। साथ ही सभी ग्रामवासियो के मांग पर गुरुदयाल बंजारे ने स्वेच्छानुदान व अन्य निर्माण कार्यों की घोषणा किया।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिह बंजारे एवं कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्था व विश्वास व नीति विकास कार्य छेत्र में शांति की वातावरण से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत कटई की सरपंच रेणु धृतलहरे, सरपंच प्रतिनिधि कल्याण सिंह धृतलहरे, चैन राम साहू, तोपराम साहू, शत्रुहन साहु, श्याम साहू, शिवचरण साहू,जगमोहन साहू, जितेन्द्र वर्मा, संतोष वर्मा, गणेश वर्मा, मालिक राम वर्मा, जग्गनाथ वर्मा, रेखा लाल साहू, विजय वर्मा, उत्तरा कुमार साहू, कुमार धृतलहरे, रामनाथ साहु, महेतरु साह आदि को नांदघाट ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील साहू के द्वारा कांग्रेस के गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष अंजली सतीश मार्कण्डेय, जनपद उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, नांदघाट ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील साहू, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू, प्रदेश अंसगठित कामगर के प्रदेश उपाध्यक्ष आरिफ बाठिया विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे सरपँच संघ अध्यक्ष अरविंद कुर्रे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीष मार्कण्डेय छोटेलाल साहू लेखराम साहू अरमान साहू मोहन साहू पवन सांडे साधराय मधुकर गोविंद ध्रुव सरपँच कटई रेणु धृतलहरे सरपँच मल्द चम्पा साहू सरपँच प्रतिनिधि मनोज साहू सरपँच कुरा संतोषी बघेल सरपंच धोबघट्टी तारणी साहू सरपँच प्रतिनिधि मगरघटा जगदीश साहू सरपँच प्रतिनिधि पोसरी किशन साहू सरपँच प्रतिनिधि केशला महेश साहू सरपंच मउ अग्रेश्वर साहू सरपँच बदनारा राजकुमार साहू सरपँच मेढ़की बोधन कुर्रे मोहित साहू विक्की वर्मा रज्जु वैष्णव सरवन साहू सन्तराम साहू शिव बंजारे रामप्यारे निसाद एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेमेतरा / शौर्यपथ / सामाजिक चेतना एवं न्याय के लिए दिया जाने वाला संत गुरूघासीदास सम्मान 2020 का छ. ग. स्थापना दिवस पर घोषणा नही किये जाने के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय के निर्देशानुसार प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दयावंत धर बांधे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर इसकी तत्काल घोषणा की मांग किया।
दयावंत बांधे ने बताया कि गुरू घासीदास बाबा छत्तीसगढ प्रदेश में अनुसूचित जाति के महान संत व प्रेरणा पुरूष है और उनके प्रति लाखों सामाजिक जनों की असीम श्रद्धा है। जो सतनाम पंथ के अनुयायी है और उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक सुधार के क्षेत्र में सक्रिय है । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना वर्ष सन् 2000 के पश्चात् ही छत्तीसगढ़ के महान विभूति संत गुरू घासीदास बाबा के नाम से दिया जाने वाला राज्य अलंकरण पुरस्कार 2020 की घोषणा शासन के द्वारा नहीं की गई है , जिससे छत्तीसगढ प्रदेश के अनुसूचित जाति समाज स्वंय को काफी मर्माहत व अपमानित महसुस कर रहा है । यह विषय बहुत ही अविश्वसनीय एवं निदंनीय है तथा आपके शासन के द्वारा गुरू घासीदास सम्मान अलंकरण पुरस्कार घोषित नहीं किये जाने से अनुसूचित जाति समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है एवं उनके आराध्य संतो की उपेक्षा हुई है ।
उन्होंने कहा कि राज्य शासन के द्वारा अनुसूचित जाति समाज की उपेक्षा का भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कड़ी निंदा और घोर विरोध करती है और यह मांग करती है कि गुरू घासीदास पुरस्कार की घोषणा तत्काल करें अन्यथा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा 05 नवम्बर के पश्चात् पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में धरना - प्रदर्शन तथा सड़क से विधानसभा तक की लड़ाई लडऩे के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदार राज्य सरकार छत्तीसगढ़ शासन की होगी ।
इस दौरान पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवदास चतुर्वेदी,पुर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग,पुर्व जिला मंत्री मधु रॉय,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास घरडे, खेलू टंडन जिला अध्यक्ष, राजकुमार देशलहरा जिला महामंत्री, अमिता बघेल, राजकुमारी बघेल, दिलीप नवरंग, मनमोहन बघेल,कल्याण कुर्रे, तोप सिंह टंडन, तोपचन्द बंजारे, , अभिषेक राजपूत उपस्थित रहे।

बेमेतरा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज 01 नवम्बर 2020 को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास मे राज्योत्सव का कार्यक्रम दो चरणों मे आयोजित किया गया, जिसके प्रथम चरण मे लोकसभा सांसद राहुल गांधी एवं द्वितीय चरण मे छ.ग. की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके वर्चुअल रुप से शामिल हुए। राज्य स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्गेश कुमार वर्मा जिला पंचायत के स्वान कक्ष मे वाईस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव के प्रथम चरण मे अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे छ.ग. के लोगों को अवगत कराया, इस दौरान उन्होने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना का शुभारंभ किया जिसके प्रथम चरण में 52 इंग्लिश मीडियम स्कूल राज्य में शुरू किए जा रहे हैं। आगामी शिक्षा सत्र से 100 और नये इंग्लिश मीडियम स्कूल ब्लॉक मुख्यालयों में खोले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में जन्मे स्वामी आत्मानंद की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके नाम से इंग्लिश मीडियम में राज्य के बच्चों को सहजता से शिक्षा उपलब्ध कराने की सराहनीय पहल की है। साथ ही मोबाईल हॉस्पिटल सह लेबोरेटरी, फोर्टिफाईड राईश वितरण योजना का भी शुभारंभ किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री बघेल ने इस कार्यक्रम मे जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित “छत्तीसगढ़ विचार माला” के विमोचन के साथ ही टुरिज्म रिसार्ट का लोकार्पण तथा राम वन-गमन पथ टुरिज्म सर्किट का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संस्कार, संसाधनों को पुनर्जीवित करने के साथ ही नागरिकों के लिए सुलभ और सुचारू प्रशासन व्यवस्था लागू करने की पहल की है। यहां के जल, जंगल, जमीन को सहेज कर उसका लाभ स्थानीय लोगों तक पहुंचाने की शुरूआत कर दी गई है। वनवासियों को वन अधिकार पट्टे और तेंदू पत्ता बोनस के माध्यम से उनका अधिकार दिया गया है। बस्तर संभाग में वर्षों से लंबित बोधघाट बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना का काम आगे बढ़ा है। गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने के लिए सुराजी गांव योजना में नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी को सहेजने का काम किया जा रहा है। कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना ने छत्तीसगढ़ में किसानों को संबल प्रदान किया है।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 18.38 लाख किसानों के खाते मे तीसरे किस्त की राशि का अंतरण किया गया, चावल मुद्रा योजना एवं चिकित्सा के क्षेत्र मे मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया इस योजना का लाभ छ.ग. के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्लम लोगों का मिलेगा, इसके अन्तर्गत कैम्प लगाकर एवं घर पहुँच सेवा देकर बीमार लोगों का और राज्य के 30 नगरीय स्लम एरिया मे मोबाईल हॉस्पिटल सह लेबोरेटरी की सहायता से इलाज किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छ.ग. के उद्योगों का जिक्र किया और इसके अन्तर्गत एथेनॉल प्लांट को किसानों के हित मे बताया। राज्योत्सव के दूसरे चरण मे राज्य अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने संदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धंातों के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूलमंत्र पर चलकर सभी के सहयोग से पुरखों की कल्पना के अनुरूप राज्य का निर्माण और विकास करने का संकल्प दोहराया है।

नवागढ़ / शौर्यपथ / जुआ एक्ट के तहत थाना नवागढ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नगदी रकम 1420 रुपये एवं सट्टा – पट्टी जप्त किया। नवागढ़ थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि कुछ लोग नवाग़ढ़ में रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर अलग अलग स्थानो में सट्टा - पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपियो को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा - पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर 4 (क) जुआ एक्ट तहत कार्यवाही की गई।

नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ मण्डल के तत्वावधान में राजनीतिक द्वेष के चलते भारतीय जनता पार्टी पाटन के मण्डल अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी आरोप पर गिरफ्तारी के खिलाफ सांसद विजय बघेल के अनशन के समर्थन में नवागढ़ के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार नवागढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए उन सभी को तत्काल रिहा करने की माग की।
नवागढ़ मण्डल महामन्त्री मिन्टू बिसेन ने बताया कि भूपेश सरकार की दमनकारी नीति व राजनीतिक द्वेष के चलते भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके लिए सांसद विजय बघेल भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता के नि:शर्त रिहाई के लिए मंडी प्रांगण पाटन में आमरण अनशन में बैठे हुए है.उपरोक्त विषय मे सांसद के समर्थन में भाजपा नवागढ़ मण्डल के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि पाटन में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है उनकी तत्काल वापसी करते हुए निः शर्त रिहा किया जाए अन्यथा भाजपा वृहद आंदोलन करेगी। इस दौरान प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दयावंत धर बांधे, भाजयुमो जिला मंत्री बबलू राजपूत, महिला नेत्री अमिता बघेल, कुलेश्वरी देवांगन,सुभाष सोनी,होरिलाल सिंहा, रोहित साहू, धनीराम निर्मलकर, मनीष श्रीवास, युपेश साहू, मुचकुंद सिंह, नीलकंठ राजपूत, ऋतुराज साहू, प्रह्लाद सिंह,अभिषेक राजपूत, बृजभवन, भूपेंद्र साहू,नारायण साहू,विनय कुमार, राजेश साहू, अश्वनी कुमार साहू, दुर्गेश जायसवाल सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।

बेमेतरा / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना के तहत केंद्रीय प्रशिक्षण टोली, प्रदेश प्रशिक्षण टोली, जिला प्रशिक्षण टोली व मंडल प्रशिक्षण टोली का गठन किया गया है। जिसमें इस अभियान के प्रदेश संयोजक दीपक पटेल,सहसंयोजक अवधेश जैन, संभागीय संयोजक अनिल केसरवानी एवं प्रशांत ठाकुर ने बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी की अनुशंसा पर भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान को जिला प्रशिक्षण टोली का जिला संयोजक नियुक्त किया है। इनके साथ जिला प्रशिक्षण टोली में जिला प्सदस्य भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास घरडे, परमेश्वर वर्मा एवं दीपेश साहू को बनाया गया है। यह सभी प्रभारी पूरे जिले में मंडल प्रशिक्षण का संचालन कराएंगे।
बुधवार को मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना का उद्घाटन कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कार्यशाला के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण से शुरू हुआ। जिसमें उन्होंने प्रमुख विषयों पर कार्यकर्ताओ एवं प्रशिक्षण प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। भाजपा कार्यालय बेमेतरा में इस अभियान के जिला संयोजक विकास दीवान, जिला सदस्य विकास घरडे,परमेश्वर वर्मा एवं दीपेश साहू, बेमेतरा शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू भाजयुमो जिला सदस्य प्रणय दीवान सहित भाजपा नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का उद्बोधन ऑनलाइन लिंक के जरिए सुना।
इसी तरह मण्डल स्तर पर भी प्रशिक्षण प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।जिसमें बेमेतरा शहर मंडल से विजय सुखवानी व नीलू राजपूत, बेमेतरा ग्रामीण मंडल से भीम वर्मा व प्रबल सिंह ठाकुर, नवागढ़ मंडल से देवादास चतुर्वेदी व संतोष देवांगन, मारो मंडल से बाबूलाल राजपूत व प्रमोद कुर्रे, थान खम्हरिया मंडल से राजेश ठाकुर व पूरन पटेल, साजा मंडल से रोहित सिंह राजपूत व धर्मचंद जैन पपरपोड़ी मंडल से संतोष वर्मा व राजेश देवांगन, खंडसरा मंडल से संतोष पुरी गोस्वामी व तानसेन पटेल, बेरला मंडल से संजीव तिवारी व महेंद्र राजपूत, भिम्भोरी मंडल से त्रिलोचन वर्मा व भोला वर्मा को मंडल प्रभारी बनाया गया है।
जिला संयोजक विकास दीवान ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा बेमेतरा जिला में वक्ताओं को सूची जारी की गई है। जो 10 विषयों पर अपना अपना वक्तव्य देंगे। उन विषयों में 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव, पिछले 6 सालों में हुए अंत्योदय प्रयत्न, सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा, हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका, सोशल मीडिया का उपयोग, व्यक्तित्व विकास, हमारा विचार परिवार, भाजपा का इतिहास एवं विकास, प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां/राज्य की कांग्रेस सरकार की असफलता/ राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका विषयों को समाहित किया गया है।

नवागढ़ / शौर्यपथ / जन सेवा समिति छुईखदान व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मनोज चौबे के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख, राष्ट्रपति, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री के संबंध में जानबूझकर अपमानजनक टिप्पणी किये जाने की शिकायत को लेकर कड़ी कार्यवाही के लिए नवागढ़ के सस्वयंसेवको ने थाना प्रभारी नवागढ़ अम्बर सिंह भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि इन सभी शीर्ष पदों पर मनोज चौबे के द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है। जिससे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को गहरा आघात पहुंचा है तथा राष्ट्रपति के प्रोटोकाल के विपरीत है। यह कार्य अपराधिक एवं दंडात्मक है, न्यायपालिका पर गहरा आघात पहुंचाने वाला है। उन्होंने मांग किया कि मनोज चौबे के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम धारा 66 क,ख, ग के तहत कार्यवाही किया जाए।


इस दैरान प्रवीण दत्त दुबे, सन्तोष खुराना, सन्तोष देवांगन, गोपेश साहू,मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, महामन्त्री सुरेश साहू, रुम्पल टूटेजा,टीकम पूरी गोस्वामी,रिंकू चौहान, राजेश साहू,दिलीप जायसवाल, नारायण निर्मलकर, मनीष श्रीवास, दिनेश साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे पर बहुत ही विश्वास जताते हुए प्रदेश के सबसे चर्चित हाइप्रोफाइल विधानसभा मरवाही के उपचुनाव में जोगीसार सेक्टर का प्रभारी बनाते हुए बड़ी जवाबदारी दिया गया है।
ज्ञात हो कि मरवाही उपचुनाव प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मई में निधन के बाद रिक्त होने के कारण हो रहा है।
मरवाही के अंतर्गत जोगीसार गांव स्व अजीत जोगी का गृहग्राम है,और जोगीसर के साथ पुरे मरवाही विधानसभा क्षेत्र में जोगी परिवार का वर्चस्व और दबदबा रहता है,यहाँ से स्व अजीत जोगी 4 बार और उनके सुपुत्र अमित जोगी 1 बार इस विधानसभा का नेतृत्व कर चुके है,और इस बार के उपचुनाव में भी अमित जोगी या उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा अमित जोगी चुनाव मैदान में उतर सकते है।
ज्ञात हो की मरवाही में नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर,मतदान 3 नवम्बर और परिणाम 10 नवम्बर को है।
इस उपचुनाव के लिए प्रदेश के तीनो प्रमुख दल सत्ताधारी कांग्रेस,बीजेपी और वर्तमान कब्जाधारी जोगी कांग्रेस ने अपनी अपनी पुरी ताकत झोंक दी है इस उपचुनाव को जीतने के लिए,इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस इस चुनाव को जीतने के लिए कितना गंभीर है इसका पता इसी बात से चलता है की उन्होंने मन्त्रीमण्डल के समस्त सदस्यों के साथ विधानसभा के अपने पुरे विधायको को अलग अलग बूथ और सेक्टर का प्रभारी बना कर जिताने की जवाबदारी सौंपी है।

नवागढ़ / शौर्यपथ / धार्मिक पर्यटन स्थल सिद्धपीठ माँ माहमाया धाम बुचिपुर में आगामी नवरात्रि के लिए समिति की बैठक संपन्न हुई। जहाँ निर्णय लिया गया कि नवरात्रि कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते सादगी से मनाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि कोरोना काल मे इस बार बाकी तीज त्योहारो की तरह नवरात्रि में फीकी नजर आएगी, बेमेतरा जिला कलेक्टर से नवरात्रि को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिए गए है जिनके मद्दे नजर रखते इस बार क्षेत्र के सभी मंदिर, देवालय ,संस्थान में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्रि पर्व को सादगी से मनाया जाएगा।
इसी को मद्धे नजर रखते धार्मिक पर्यटन स्थल सिद्ध शक्ति पीठ मां महामाया धाम बुचिपुर में मंदिर समिति ने बैठक रखा गया था। जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी और मंदिर समिति के सभी सदस्य और ग्रामीण उपस्तिथ थे। जिसमें कोरोना गाइडलाइंस के मद्दे नजर रखते यह निर्णय लिया गया है कि पिछले नवरात्र पर्व चैत्र पर्व 2020 का शेष मनोकामना ज्योति जो प्रज्ज्वलित नही किया गया था, जिसको इस नवरात्रि में प्रज्वलित करना है। इस नवरात्र पर्व में लगभग 2500 ज्योति प्रज्वलित होगी और नए प्रजवलित ज्योति की राशिद कटना प्रारम्भ कर दिया गया है।
मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश वर्मा के अनुसार ज्योति प्रज्वलित होगी लेकिन उनका दर्शन आमजनता और बाकी लोगो के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । माता जी का दर्शन पर्व में नहीं होगा, नवरात्रि में देवी दर्शन सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से कर सकते हैं। नवरात्र पर्व में भोज भंडार पर पूर्ण बंद रहेगा तथा प्रसादी वितरण भी नहीं होगा। समिति के अनुसार इस बार मेला स्थल में बाजार भी नही लगेगा। साथ ही साथ दिन और रात में होने वाले किसी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नहीं होगा।
अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने एवं सभी भक्तों से निवेदन किया कि मास्क और सेनेटाइजर लगाकर ही माताजी की बाहर से दर्शन कर सहयोग प्रदान करें और कोरोना को भगाने में हमारा साथ निभाये। उन्होंने ने बताया कि यदि कोई भक्त कोरोना गाइडलाइन और मंदिर समिति के बनाये हुए नियम के विरुद्ध जाता है और किसी प्रकार की समस्या आ जाती है तो उनके जिम्मेदार स्वयं भक्त ही रहेंगे । किसी प्रकार की समिति के नियम के अवरुद्ध कार्य करने पर भक्त ही स्वयं की जवाबदार होगी ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)