August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

मोहला / शौर्यपथ / राज्य शासन के 4 साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टोरेट परिसर मोहला में तीन दिवसीय जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे नागरिकों, विद्यार्थियों, अधिकारी, कर्मचारी तथा आस-पास के ग्रामीणों ने प्रशंसा व्यक्त की। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी स्थल पर नि:शुल्क दिए जा रहे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, जनमन, संबल सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट प्राप्त कर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी मिली है, जिसका वे जरूरी लाभ लेंगे।
जनसपंर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित फोटो प्रदर्शनी देखने ग्राम मोहला की सरपंच श्रीमती सरस्वती ठाकुर, वार्ड पंच, स्वसमूह की महिलाएं, शिक्षिकाएं पहुंची थी। उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी एवं नि:शुल्क दिए जा रहे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, जनमन, संबल सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट की सराहना की। श्रीमती सरस्वती ठाकुर ने कहा कि शासन की सुराजी गांव योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत लाभप्रद है। वही गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे महिलाओं ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की सराहना की। इसके साथ ही सभी ने शासन के चार साल पूरा होने पर बधाई दी। जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राज्य शासन के चार साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्राम भुरसाटोला से कलेक्टोरेट पहुंचे किसानों ने फोटो प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं तथा उसके सुचारू क्रियान्वयन की प्रशंसा की।

      सेहत टिप्स /शौर्यपथ /महिलाओं के जीवन में कुछ अनवांटेड कॉम्प्लिकेशन सामने आ सकती हैं. आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में कई कपल्स को इनफर्टिलिटी की समस्या का सामना करना पड़ता है. सौभाग्य से, लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव जैसे कुछ प्राकृतिक तरीके हैं, जो महिलाओं में प्रजनन क्षमता  को बढ़ावा दे सकते हैं. गर्भावस्था की तैयारी और प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को हेल्दी वेट बनाए रखने की जरूरत होती है. महिलाओं को प्रजनन के लिए एक सुरक्षित और फायदेमंद सुपरफूड   को चुनना चाहिए. ये सुपरफूड क्या हैं? वे पोषक तत्व बढ़ाने वाले स्टेपल हैं जिन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए जाना जाता है.
अगर आप गर्भावस्था का प्लान बना रहे हैं, तो पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा द्वारा सुझाए गए सुपरफूड्स की एक लिस्ट यहां दी गई है, जो प्रजनन क्षमता को बढ़ाकर गर्भधारण को आसान बना देगी.
महिलाओं में प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए सुपरफूड्स
1. अंजीर
पोषण विशेषज्ञ की लिस्ट में पहला सुपरफूड अंजीर है. ये अपने इंसुलिन कम करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है, अंजीर पीसीओएस में भी फायदेमंद हो सकता है जो बांझपन में योगदान देता है.
2. अनार
अनार एंटीऑक्सिडेंट और अन्य जरूरी पोषक तत्वों जैसे विटामिन सी, विटामिन के, फोलेट और बहुत कुछ से भरे हुए हैं. अनार में मौजूद फोलेट और जिंक पुरुषों और महिलाओं दोनों में प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. वे आपको फ्री रेडिकल्स से छुटकारा पाने में मदद करते हैं, जो अंडे की कोशिकाओं और शुक्राणु दोनों को नुकसान पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं. फल, सब्जियां, अनाज और नट्स जैसे फूड्स इन फायदेमंद एंटीऑक्सीडेंट से भरे होते हैं.
3. काजू
अध्ययन का हवाला देते हुए लवनीत बत्रा कहती हैं "काजू में बहुत प्रचुर मात्रा में जिंक होता है, जो शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए भी जरूरी होता है." काजू के अलावा आप अपनी डाइट में दाल, चना, दलिया, दही, टोफू और डार्क चॉकलेट को भी शामिल कर सकते हैं.
4. दालचीनी
दालचीनी का एक संकेत आपकी चाय के स्वाद को बढ़ा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी डाइट में दालचीनी प्रजनन क्षमता को बढ़ा सकती है. यह मसाला मेटाबॉलिज्म को बहुत जरूरी किक स्टार्ट देता है और नॉर्मल मेंट्रुअल फ्लो को भी कंट्रोल करता है.
5. A2 गाय का दूध
पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा प्रजनन क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ गर्भावस्था के दौरान A2 गाय के दूध की सलाह देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, "डेयरी में अच्छी मात्रा में सेचुरेटेड फैट होता है, जो प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में जरूरी भूमिका निभाता है." इसके अलावा, इनमें विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन डी, विटामिन के और विटामिन के 2 जैसे वसा में घुलनशील विटामिन भी होते हैं.

सेहत /शौर्यपथ / मखाना एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसे सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. रोजाना मखाने का सेवन कर शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. लेकिन सर्दियों के मौसम में मखाना खाना कितना सुरक्षित है ये जानना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि मखाने की तासीर ठंडी होती है और ठंड में ठंडी चीजें खाने की मनाही होती है. आपको बता दें कि मखाने में प्रोटीन, कैल्शियम और हेल्दी फैट्स जैसे तमाम तरह के गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. मखाना एक लो कैलोरी फूड है, जिसे वजन घटाने के लिए बेस्ट माना जाता है. तो चलिए जानते हैं मखाना खाने से होने वाले फायदे.
मखाना खाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल-
1. एलर्जी-
कई लोगों को ठंड में मखाना खाने से एलर्जी की समस्या हो सकती है. अगर आप मखाना खाते हैं और आपको स्किन में खुजली, चकत्ते या अन्य कोई एलर्जी लग रही हैं, तो फौरन इसका सेवन बंद कर दें.
2. दवाओं के साथ न खाएं-
अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या है और आप दवाएं ले रहे हैं या आपका मेडिकल इलाज चल रहा है, तो आप ऐसे में अपनी डाइट में कुछ भी शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
3. प्रेगनेंसी-
प्रेगनेंसी में कई चीजें खाने की मनाही होती है. क्योंकि इस दौरान मां के साथ-साथ बच्चे की सेहत का भी ख्याल रखना जरूरी है. अगर आप प्रेगनेंट है तो बिना अपने डॉक्टर की सलाह के मखाने का सेवन न करें.
4.  इंसुलिन-
ठंड के मौसम में आप अपने मन के मुताबिक कोई भी चीज डाइट में शामिल न करें. अगर आपको मखाने से एलर्जी है और आप इसका सेवन करते हैं, तो आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या, इंसुलिन बढ़ने जैसी समस्या भी हो सकती है.
5. कब्ज-
सर्दियों के मौसम में कब्ज और पाचन संबंधी समस्या काफी लोगों में देखी जाती है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं. तो अपनी डाइट का खास ख्याल रखें. क्योंकि कई लोगों को मखाने के सेवन से कब्ज की समस्या हो सकती हैं, जिससे आंतों में सूजन भी आ सकती है.

आस्था /शौर्यपथ /तुलसी की पवित्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके बिना भगवान विष्णु को भोग नहीं लगाया जाता है. यही वजह है कि तुलसी के आसपास कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा पवित्र और साफ-सुथरा रहता है, वहां मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर निवास करती है. यही वजह है कि तुलसी की पूजा में भी खास बातों का ध्यान रखा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी और रविवार को तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए. आइए जानते हैं कि घर में तुलसी के आसपास किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.
भूलकर भी झाड़ू पास में न रखें
तुलसी के पौधे के पास भूल से भी झाड़ू को ना रखें. झाड़ू से घर की गंदगी साफ की जाती है. तुलसी के पौधों को बहुत पवित्र माना जाता है. ऐसे में इस पौधे के पास में झाड़ू रखने पर मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है  
तुलसी के पास ना लगाएं कांटेदार पौधे
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी के पौधे के बगल में कांटेदार पौधा कभी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. जिससे घर परिवार के बीच आपस में कलह बढ़ने लगता है. अगर आप भी छाते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहे तो कभी भी कोई कांटेदार पौधा तुलसी के बगल में न लगाएं.
तुलसी के पास ना उतारें जूते-चप्पल
तुलसी के पौधे के आसपास जूते-चप्पल रखने का स्टैंड कभी नहीं रखना चाहिए. तुलसी बेहद पवित्र पौधा है, ऐसे में आप जब भी कहीं बाहर से आए तो वहां भूलकर जुटे चप्पल न उतारें. ऐसा करने से घर पर आर्थिक संकट के बादल मंडराने लगते हैं.
तुलसी के पास कूड़ा न रखें
घर में जहां पर तुलसी का पौधा है, उस स्थान को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. तुलसी-पौधे के आसपास गंदगी ना होने दें. रोजाना घर कूड़े करकट को तुलसी से दूर रखना चाहिए. कहा जाता है कि इन बातों का ध्यान रखने पर मां लक्ष्मी का घर में वास होता है.

नई दिल्ली। शौर्यपथ। फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर विश्व कप विजेता का खिताब जीत लिया अर्जेंटीना 36 सालों बाद फीफा वर्ल्ड कप का मुकाबला जीता है इस मुकाबले में लियोनेल मेसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में पहले हाफ में अर्जेंटीना ने 2-0 से बढ़त बनाई थी किंतु दूसरे हाफ में फ्रांस ने वापसी करते हुए दो गोल कर दिए और एक समय अर्जेंटीना के हाथ से यह कब जाता हुआ नजर आ रहा था और फ्रांस दूसरी बार विश्व विजेता बनने के राह में था किंतु मुकाबला 2*2 में बराबरी पर होने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में फ्रांस ने तीसरा गोल कर एक बार फिर जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया था किंतु अंतिम समय में अर्जेंटीना ने तीसरा गोल कर मैच को फिर अपनी तरफ ले लिया और एक्स्ट्रा समय में अर्जेंटीना और फ्रांस 3*3 गोल की बराबरी पर रह गए मैच का परिणाम आखिरकार पेनल्टी शूटआउट में हुआ जिसमें अर्जेंटीना के गोलकीपर ने दो गोल सेव किए और इस तरह अर्जेंटीना 36 सालों बाद एक बार फिर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया यह मैच मेसी के लिए एक यादगार मैच रहा अपने खेल जीवन में सभी खिताब जीतने के बाद यह एक अंतिम किताब था जिसे जीतकर मेसी ने खेल जगत में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख लिया ।

इस तरह से कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने यह खिताब अपने नाम कर लिया

जयपुर/शौर्यपथ /राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और इससे बड़ी उपलब्धि नहीं हो सकती है. 17 दिसंबर को राजस्थान में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर अपने संबोधन के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "चार साल बाद भी जनता सरकार के खिलाफ नहीं है, आमतौर पर हर जगह ऐसी स्थिति हो जाती है और लोग गलतियां निकालने लगते हैं लेकिन राजस्थान में स्थिति अलग है. राज्य सरकार के लिए इससे बड़ी उपलब्धि कोई नहीं हो सकती है."
इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे देश में सामाजिक सुरक्षा लागू करने की मांग दोहराई. इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, जवाहर कला केंद्र में एक विकास प्रदर्शनी सहित जयपुर में कई सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए. पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के बारे में बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण है कि जिसने 35 साल सरकार की सेवा की है उसे सुरक्षा मिले, क्योंकि सामाजिक सुरक्षा के बारे में चिंतित होने का समय है. एक आम नीति होनी चाहिए." राष्ट्रव्यापी सामाजिक सुरक्षा के लिए जिसके लिए वित्त का प्रबंधन केंद्र और राज्यों दोनों द्वारा किया जाना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान ने ओपीएस लागू किया लेकिन केंद्र ने इसमें दखल दिया जो संविधान के खिलाफ है. "राज्य सरकार को पेंशन तय करने का अधिकार है. पेंशन राज्य का विषय है, इसलिए ओपीएस जारी रहेगा. केंद्र इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता. संविधान में ही प्रावधान है कि पेंशन का अधिकार राज्य सरकारों के पास है." गहलोत ने कहा. गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भी खिंचाई की और उन पर राजस्थान के लोगों को "गुमराह करने और धोखा देने" का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने खुद यहां पिछले चुनाव के दौरान जनसभाओं में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का वादा किया था, लेकिन अब केंद्र इस योजना को रोक रहा है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गजेंद्र सिंह के बीच जो भी चल रहा है, वह उनका निजी मामला है लेकिन आपस के व्यक्तिगत झगड़ों का खामियाजा जनता क्यों भुगते?" साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) था, जिसने कोरोनावायरस महामारी के दौरान लोगों की मदद की और राज्य राजस्थान में शहरी रोजगार गारंटी योजना भी लेकर आया है.

नई दिल्ली/शौर्यपथ  /भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देने के एक दिन बाद पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणियों का बचाव किया.
शाजिया मर्री ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारतीय मंत्री की भड़काऊ टिप्पणियों का जवाब दिया. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान ने भारत से कहीं अधिक कुर्बानी दी है."
शाजिया मर्री ने यह भी कहा कि "पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु राज्य है." भारत को "परमाणु बम" चेतावनी जारी करने के ठीक एक दिन बाद शाजिया मर्री ने यह ट्वीट किया है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी)की नेता शाज़िया मर्री ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने बोल न्यूज़ के हवाले से बताया, शाज़िया मर्री ने बिलावल भुट्टो के समर्थन में एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा था, "भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारी परमाणु ताकत चुप रहने के लिए नहीं है. ज़रूरत पड़ने पर हम इस्तेमाल से पीछे नहीं हटेंगे." भारत ने कल बिलावल भुट्टो को पीएम मोदी पर उनके आक्रामक व्यक्तिगत हमले के लिए फटकारा था और इसे "पाकिस्तान के लिए भी नया निचला स्तर" बताया था.

साहिबगंज/शौर्यपथ  झारखंड के साहेबगंज में रविवार को एक 22 वर्षीय आदिवासी महिला का शव 12 टुकड़ों में मिला.पुलिस ने पीड़िता के पति को आरोपी के तौर पर हिरासत में लिया है. आरोपी की पहचान दिलदार अंसारी के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, शरीर के कुछ हिस्से अभी भी गायब हैं. पुलिस ने कहा कि लापता शरीर के अंगों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता आरोपी की दूसरी पत्नी थी.
आपको बता दें कि इस तरह के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. हत्या के बाद सजा से बचने के लिए हत्यारे शव को टुकड़ों में काट दे रहे हैं. दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड तो काफी चर्चा में रहा था लेकिन ऐसी कई घटनाएं आईं हैं. 19 अक्टूबर को गुरुग्राम के इफको चौक पर भी एक सूटकेस में महिला का कटा हुआ शव मिला था.

     नई दिल्ली /शौर्यपथ  /यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से अपने सबसे बड़े हमलों में से एक में रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दागीं. हमले ने कीव को आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि मध्य क्रीवी रिह में एक अपार्टमेंट में हमले से तीन लोगों की मौत हो गई.दक्षिण में खेरसॉन में गोलाबारी में एक अन्य की मौत हो गई. कब्जे वाले पूर्वी यूक्रेन में रूसी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी गोलाबारी से 12 लोगों की मौत हो गई.  
समाचार एजेंसी रायटर ने खबर दी है कि, शाम के वीडियो संबोधन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के पास अभी भी बड़े पैमाने पर हमलों के लिए पर्याप्त मिसाइलें हैं. उन्होंने पश्चिमी सहयोगियों से कीव को अधिक और बेहतर वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति करने का आग्रह किया है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन जवाब देने के लिए पर्याप्त मजबूत है.
कीव ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि मॉस्को ने अगले साल की शुरुआत में 24 फरवरी के आक्रमण के लगभग एक साल बाद एक नए ऑल-आउट आक्रमण की योजना बनाई है.  यूक्रेन के कई क्षेत्रों को मिसाइलों और आर्टिलरी द्वारा नेस्तनाबूत कर दिया गया है. हालांकि रूसी सेना ने इसके बहुत कम हिस्से पर कब्जा किया है.
रूस ने कई युद्धक्षेत्र में हार के बाद अक्टूबर की शुरुआत में लगभग हर साप्ताह यूक्रेनी एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइलों की बारिश की थी. लेकिन शुक्रवार का हुआ हमला कई अन्य हमलों की तुलना में अधिक नुकसान पहुंचाने वाला है.

नई दिल्ली / शौर्यपथ  /ईरानी में हिजाब को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बारे में झूठ फैलाने के आरोप में देश की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक को गिरफ्तार किया है. ईरानी मीडिया ने शनिवार की इस खबर की पुष्टि की. तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि 38 वर्षीय तारानेह अलीदूस्ती को "झूठी और विकृत सामग्री प्रकाशित करने और अराजकता भड़काने" के लिए हिरासत में लिया गया था. जिस एक्ट्रेस के खिलाफ ये कार्रवाई की गई वो ऑस्कर विजेता 2016 की फिल्म "द सेल्समैन" में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं.
अलीदूस्ती की सबसे हालिया सोशल मीडिया पोस्ट 8 दिसंबर को थी, उसी दिन 23 वर्षीय मोहसेन शेखरी को विरोध प्रदर्शनों को लेकर अधिकारियों द्वारा फांसी दी गई. अलीदूस्ती ने इंस्टा पर शेयर की गई तस्वीर में लिखा, "आपकी चुप्पी का मतलब है अत्याचार और अत्याचारी का समर्थन", अलीदूस्ती ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हर अंतरराष्ट्रीय संगठन जो इस रक्तपात को देख रहा है और कार्रवाई नहीं कर रहा है, वह मानवता के लिए कलंक है."
हाल ही में, उन्होंने "Leila's Brothers" फिल्म में अभिनय किया, जो इस साल के कान फिल्म समारोह में प्रदर्शित हुई थी. देश के ड्रेस कोड के कथित उल्लंघन के लिए गिरफ्तारी के बाद कुर्द मूल की 22 वर्षीय ईरानी महसा अमिनी की 16 सितंबर की मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने इस्लामिक देश को हिला दिया. अमिनी की मौत के बाद अलीदूस्ती ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था: "इस कैद को धिक्कार है"
9 नवंबर को, उसने बिना हेडस्कार्फ़ के अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें "नारी, जीवन, स्वतंत्रता" शब्दों के साथ एक कागज़ था, जो विरोध का मुख्य नारा था. शेखरी की फांसी के तुरंत बाद, ईरान ने प्रदर्शनकारी मजीदरेज़ा रहनवार्ड, 23, को सार्वजनिक रूप से 12 दिसंबर को फांसी दे दी. अशांति के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए नौ अन्य लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है. ईरान की न्यायपालिका ने मंगलवार को कहा कि विरोध प्रदर्शन भड़कने के बाद से हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया है और 400 को अशांति में शामिल होने के लिए 10 साल तक की जेल की सजा मिली है.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)