August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

खेल /शौर्यपथ / इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. दरअसल, 18 साल के रेहान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कमिंस ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2011 में एक पारी में 79 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अपने डेब्यू टेस्ट मैच के समय कमिंस18 साल और 193 दिन थे थे. वहीं, रेहान की उम्र अपने डेब्यू टेस्ट मैच के समय 18 साल और 126 दिन की है. कराची टेस्ट मैच में रेहान ने पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान 48 रन देकर 5 विकेट लिए.
बता दें कि पैट कमिंस से पहले डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी थे. 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट मैच के दौरान अफरीदी ने 52 रन देकर एक पारी में 5 विकेट लिए थे. उस समय अफरीदी की उम्र 18 साल और 235 दिन की थी.
बता दें कि इसी साल जनवरी में रेहान ने इंग्लैंड की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था. अब दिसंबर में इंग्लैंड की नेशनल टीम के लिए डेब्यू कर धमाल मचा दिया. बता दें कि रेहान इसके अलावा इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे.  रेहान के कमाल को देखकर पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया और लिखा, 'सपने यकीनन सच होते हैं.'
रेहान अहमद की गजब की गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 216 रन ही बना सकी. वहीं, इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 112 रन बना लिए थे. अब चौथे इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 55 रन की दरकार है.

मनोरंजन /शौर्यपथ /सोशल मीडिया के जरिए आज लोगों की पहुंच देश दुनिया तक पहुंच गई है. वहीं इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए लोग अपनी काबिलियत के आधार पर लाखों लोगों का दिल जीत रहे हैं. वहीं उन्हीं में से एक हैं बिहार के भागलपुर के रहने वाले आदर्श आनंद, जिनकी आए दिन रील्स सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इसी बीच आदर्श आनंद का एक वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसमें वह एक्टर सनी देओल का डांस स्टेप कॉपी करते हुए दिख रहे हैं और इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
आदर्श आनंद के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह बिहारी गाने कमरिया पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं उनके साथ लड़की के गेटअप में एक लड़का डांस करता दिख रहा है. इस गाने में वह सनी देओल के फेमस डांस स्टैप को कॉपी करते दिख रहे हैं. इस फनी वीडियो को उन्होंने एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को टैग किया था, जिस पर लोगों का जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
इस वायरल वीडियो पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी कमेंट किया और लिखा, 'भागलपुर हिला दिया'. तो वहीं एक यूजर ने लिखा, 'लोगों को हंसाने में नंबर 1 आदर्श भैया'. तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक्टिंग से सनी और एक्सप्रेशन से सलमान वाह'. इसके अलावा लोगों ने लिखा, 'फिल्मों से ज्यादा इस वीडियो में एंटरटेनमेंट है'.
बता दें कि भागलपुर के रहने वाले आदर्श आनंद सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसमें वह अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाते हैं. वहीं फनी वीडियो के जरिए लोगों को हंसाते हुए भी नजर आते हैं. वहीं उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 मिलियन फॉलोअर्स से लगाया जा सकता है.

आस्था /शौर्यपथ / आमतौर पर हर कोई साफ-सुथरा रहना और दिखना चाहता है. हालांकि इसके लिए वे रोजना स्नान और पूजा-पाठ भी करते हैं. स्नान को नित्यक्रिया में शामिल किया गया है. यही वजह है कि लोग नियमित तौर पर स्नान और पूजा-पाठ करते हैं. शारीरिक और मानसिक शुद्धता के लिए प्रतिदिन स्नान और पूजन जरूरी माना गया है. वैसे तो अधिकांश लोग रोजाना स्नान करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो खासतौर पर ठंढ़ में स्नान नहीं करते हैं. ऐसे लोगों के बारे में गरुड़ पुराण में कुछ रहस्यों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं कि जो लोग रोज नहीं नहाते हैं, उन्हें गरुड़ पुराण के अनुसार कौन सी सजा मिलती है और ऐसे लोग पापी क्यों कहलाते हैं.
नियमित नहाने के ये हैं फायदे
गरुड़ पुराण में भगवान, पक्षीराज गरुड़ को स्नान से जुड़े लाभ के बारे में बताते हुए कहते हैं, ऐसे लोग जो प्रतिदिन स्नान करते हैं उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति होती है. इसके अलावा जो व्यक्ति ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर धर्म और अर्थ का चिंतन करता है उसे लौकिक और परलौकिक फलों की प्राप्ति भी होती है. पुराणों में बताया गया है कि स्नान करने के लिए हमेशा स्वच्छ जल का ही प्रयोग करें और हमेशा प्रात: काल में ही स्नान करें. ऐसे स्नान से पापकर्म भी नष्ट हो जाते हैं.
धार्मिक कार्य से पहले स्नान है जरूरी
रात्रि में सोते समय व्यक्ति के मुख से लार आदि गिरते हैं, जिससे वह अपवित्र हो जाता है. इसलिए सुबह उठकर नियमित क्रियाओं से निवृत्त होकर स्नान करें और इसके बाद ही धार्मिक कार्य शुरू करें. यदि आप बिना स्नान के धार्मिक कार्य जैसे कि पूजा-पाठ करते हैं तो इसका कोई फल प्राप्त नहीं होता, उल्टा आप पाप के भोगी बनते हैं. ऐसे व्यक्ति को गरुड़ पुराण के अनुसार पापी माना जाता है. ऐसे व्यक्ति जीवनभर परेशानियों से घिरे रहते हैं.
- गरुड़ पुराण में यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन सुबह स्नान नहीं करते वह जाने-अनजाने में नकारात्मक शक्तियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. क्योंकि जहां अपवित्रता होती है वहां नकारात्मकता का वास होता है. गरुड़ पुराण में अलक्ष्मी और कालकर्णी को अनिष्ट शक्तियां के रूप में बताया गया है.
- धर्म पुराण में अलक्ष्मी को मां लक्ष्मी की बहन कहा जाता है. लेकिन अलक्ष्मी मां लक्ष्मी से बिल्कुल विपरीत हैं. मां लक्ष्मी को धन और अलक्ष्मी को निर्धनता की देवी माना गया है.
- गरुड़ पुराण के अनुसार जो व्यक्ति प्रतिदिन स्नान नहीं करते उनके घर पर अलक्ष्मी का वास होता है और ऐसे घर पर हमेशा धन का अभाव रहता है. वहीं कालकर्णी को विघ्न डालने वाली शक्ति के रूप में जाना जाता है. प्रतिदिन स्नान न करने और अपवित्र लोगों के कार्य में ये बाधा उत्पन्न करती हैं.

राजनितिक मंच
दुर्ग । शौर्यपथ । आज 20 दिसंबर है आज देश के सबसे सरल और एक कुशल राजनेता स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की जयंती है स्वर्गीय मोतीलाल वोरा जी ने अपने जीवन काल में हमेशा यह बात कही है कि पद आते जाते रहते हैं किंतु आदमी को हमेशा विनम्र रहना चाहिए और अपने इस वाक्य को जमीनी स्तर पर भी अपनाते रहे हैं .किंतु जिस दुर्ग से स्व. मोतीलाल वोरा ने राजनीति की शुरुआत की और उनके अनुयाई समर्थक आज स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के नाम के सहारे बड़े-बड़े राजनीतिक पदों तक पहुंच गए परंतु उनके जाने के बाद ऐसा प्रतीत होता है की उनके ही शब्दों का अनुसरण करने में कई कांग्रेसियों ने पल्ला झाड़ लिया ।
   अगर दुर्ग कांग्रेस की बात करें तो दुर्ग कांग्रेस में कांग्रेस अध्यक्ष के पद में वर्तमान में गया पटेल आसीन है दुर्ग कांग्रेस में यह आम चर्चा का विषय है कि संगठन की निष्क्रियता का सबसे बड़ा कारण अध्यक्ष की निष्क्रियता है किंतु अध्यक्ष गया पटेल संगठन के लिए तो कभी सक्रिय दिखे नहीं अपितु संगठन में काम करने वाले समर्पित कांग्रेसियों को निकालने में जरूर आगे रहे ऐसा नहीं है कि नियमों का पालन करते हुए दुर्ग कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसा किया अगर ऐसा होता तो जिस प्रकार राहुल अग्रवाल को आरक्षण मामले पर नोटिस जारी कर दिया वैसे ही नोटिस कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को भी जारी करते हैं किंतु ना जाने ऐसा क्या कारण रहा कि राहुल अग्रवाल को ही नोटिस जारी कर गया पटेल ने अपनी एकतरफा जिम्मेदारी निभा ली वही .
  कुछ दिनों पहले कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता मोहित वाल्दे को बाहरी कांग्रेस कहकर बाहर कर दिया जिससे मोहित वाल्दे जोकि युवा कांग्रेस में निर्वाचित पदाधिकारी है एवं कांग्रेस संगठन में भी सक्रिय भागीदारी निभा चुके हैं ऐसे में अगर कांग्रेस अध्यक्ष अपने ही शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ता को बाहरी कांग्रेसी करार दे तो मन में जरूर पीड़ा होती है और इसी पीड़ा के चलते मोहित वाल्दे ने इसकी शिकायत विधायक वोरा से की साथ ही कॉन्ग्रेस से इस्तीफा भी दे दिया .
   वैसा ही मामला राहुल अग्रवाल के साथ भी हुआ राहुल अग्रवाल अपने समाज का प्रतिनिधित्व करने राज्यपाल महोदय के बुलावे पर गए थे जिस पर दुर्ग कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल ने उन्हें भी नोटिस जारी कर दिया जिससे राहुल अग्रवाल काफी आहत हुए और आखिरकार उन्होंने इसकी शिकायत विधायक वोरा से  की किंतु शिकायत के बाद भी किसी तरह की सुनवाई होती ना दें 15 सालों से सक्रीय  कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे राहुल अग्रवाल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया इसी प्रकार प्रकाश भारद्वाज जोकि दुर्ग कांग्रेस में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री के योजनाओं के प्रचार करने वाले जाने जाते हैं जिन्होंने कांग्रेस के नियमानुसार सिर्फ अपनी दावेदारी की बात कही जिस पर भी संज्ञान लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल ने प्रकाश भारद्वाज को नोटिस भेजा और पार्टी से निष्कासित कर दिया ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ 2 -3 कांग्रेसियों की पीड़ा है ऐसे कई कांग्रेसी दुर्ग में आज भी कांग्रेस अध्यक्ष के व्यवहार से पीड़ित हैं किंतु मौन है और आने वाले समय में हो सकता है अपनी पीड़ा को किसी दूसरे रूप में जाहिर करें .
  बता दें कि चुनावी वर्ष शुरू हो चुका है ऐसे में जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी लगातार आक्रामक हो रही है वही दुर्ग कांग्रेस अध्यक्ष लगातार सक्रिय कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर रहे हैं निष्कासित कर रहे हैं क्या स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के उस अनमोल वचन पर तमिल कर रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल...

खेतों से गौठानों तक पैरा लाने का प्रबंध करें, स्वावलंबी गौठानों की संख्या बढ़ाएं
मुख्यमंत्री ने आज हितग्राहियों के खातों में 5 करोड़ 99 लाख रूपए का किया ऑनलाईन अंतरण
गोबर विक्रेताओं को अब तक 192.86 करोड़ रूपए का भुगतान
गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 169.41 करोड़ रूपए का भुगतान

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गोधन न्याय योजना पशुपालकों, ग्रामीणों, किसानों और मजदूरों की अतिरिक्त आय का जरिया बन गई है। गोधन न्याय योजना के प्रारंभ होने के बाद से अब तक दो वर्षो में योजना के हितग्राहियों, गौठान समितियों और महिला स्व सहायता समूहों को लगभग 380 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया गया है। यह राशि इन लोगों के लिए काफी बड़ी राशि है। ग्रामीण गोबर बेचने से मिलने वाली राशि से अपने छोटे-छोटे सपने पूरे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि के अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
   मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हितग्राहियों के खातों में 5 करोड़ 99 लाख रूपए का ऑनलाईन अंतरण किया। इस राशि में 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक के पखवाड़े में गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए 2.2 लाख क्विंटल गोबर के एवज में उनके खाते में 4 करोड़ 41 लाख रूपए, गौठान समितियों को 94 लाख रुपए, महिला समूहों के खाते में लाभांश की राशि के रूप में 64 लाख रूपए की राशि अंतरित की गई। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा और डॉ. लक्ष्मी धु्रव भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गोबर बेचने से मिली राशि का उपयोग वे बच्चों की पढ़ाई, गहने, मोटरसायकल, स्कूटी खरीदने और खेती की जमीन को विकसित करने में कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों ने राज्य सरकार द्वारा पैरादान की अपील पर गौठानों में 5 लाख क्ंिवटल से अधिक पैरादान किया है। प्रदेश में धान की कटाई का काम लगभग समाप्त हो गया है। अभी भी बहुत से किसानों के खेतों में काफी मात्रा में पैरा इकठ्ठा कर रखा गया है। इस पैरे को  खेतों से गौठानों तक लाने का इंतजाम किया जाना चाहिए।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे स्वावलंबी गौठानों की समितियां अपनी स्वयं की राशि से गोबर खरीदी कर रही हैं। पिछले तीन पखवाड़ों से गोबर खरीदी के लिए दी जाने वाली राशि में से गौठान समितियों द्वारा राज्य शासन की तुलना में अधिक राशि दी जा रही है, 1 से 15 दिसम्बर तक पखवाड़े में गोबर खरीदी के लिए प्रदेश के स्वावलंबी गौठानों ने कृषि विभाग की तुलना में अधिक राशि का भुगतान किया है। गोबर विक्रेताओं को आज भुगतान की गई 4.41 करोड़ रुपए की राशि में से 2.75 करोड़ रुपए का भुगतान 4372 स्वावलंबी गौठानों ने अपने संसाधनों से और 1.66 करोड़ रूपए का भुगतान कृषि विभाग द्वारा किया गया है। यह एक बड़ा बदलाव है। उन्होंने स्वावलंबी गौठानों की संख्या बढ़ाने और इन गौठानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गौठान समितियां गौठानों में शेड निर्माण की अनुमति मांग रही हैं, उन्हंे अनुमति दी जानी चाहिए। स्वावलंबी गौठनों द्वारा अब तक 32.36 करोड़ रुपए के गोबर की खरीदी की गई है।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे गौठान गांवों में आजीविका मूलक गतिविधियों के केन्द्र बन गए हैं। गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले समय में इनकी गतिविधियां और भी बढ़ेगी। हमारे गौठान आने वाले समय में गांवों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि गोबर विक्रेताओं को अब तक गोबर खरीदी के एवज में 192.86 करोड़ रूपए और गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 169.41 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। गोधन न्याय योजना में अब तक 96.43 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। योजना से 3 लाख 9 हजार 806 से ज्यादा पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 हजार 288 गौठानों को स्वीकृति दी गई है, इनमें से 9,631 गौठान निर्मित हैं। इनमें 8,452 ग्रामीण, 234 शहरी और 1,201 आवर्ती चराई के निर्मित गौठान हैं। गौठानों में 20.27 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया जिसमें से 16.41लाख क्विंटल का विक्रय हो चुका है। गौठानों में 11 हजार 187 स्वसहायता समूहों में 83 हजार 509 महिलाएं सदस्य हैं, जिन्होंने अब तक 86.96 करोड़ की आय अर्जित की है। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, पशुपालन विभाग की संचालक श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, उपसचिव कृषि सुश्री तुलिका प्रजापति उपस्थित थीं।

- मुख्यमंत्री मितान योजना से हितग्राही हो रहे लाभान्वित
- राजनांदगांव प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने मितान बन किया आय, जाति, निवास, जन्म-विवाह प्रमाण पत्र एवं गोमास्ता लायसेंस का वितरण

     राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शासन की मितान योजना के तहत अब घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की सुविधा मिल रही है। इसके लिए 14545 पर फोन करने पर मितान की टीम घर आकर बच्चों का आधार कार्ड बना रही है। इस योजना के तहत 1 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। नगर निगम सीमा क्षेत्र में अब तक बच्चों के आधार इनरोलमेंट 400 से अधिक किया जा चुका है। इसके अलावा मितान योजनांतर्गत अब तक 2600 से अधिक आय, जाति, निवास, जन्म मृत्यु, विवाह एवं गोमास्ता लायसेंस मितान के माध्यम से हितग्राहियों के घर पहुंचाया जा चुका है। राजनांदगांव प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मितान बन हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजना के तहत 14545 में फोन करने पर मितान की टीम घर पहुंच रही है और अपने टैब व उपकरणों की मदद से फोटो, जन्म प्रमाण पत्र के माध्यम से आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। यह आधार कार्ड बनने के बाद एक पंजीकृत नंबर मिलेगा जबकि आधार डाक के माध्यम से घर पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक मितान के माध्यम से घर बैठे जन्म, मृत्यु, शादी प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय, निवास प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाइसेंस, भूमि उपयोग की सुविधाएं की जा रही थी। जिसके तहत राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र में अब तक 2600 से अधिक प्रमाण पत्र बनाकर मितान के माध्यम से हितग्राहियों के घर तक पहेुंचाया गया। गौरतलब है कि राजनांदगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी मितान बनकर आय, जाति, निवास, जन्म एवं विवाह प्रमाण पत्र के अलावा गोमास्ता लायसेंस का वितरण हितग्राहियों को किया। साथ ही कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने भी मितान बनकर लोगों के घर जाकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किए है। मितान योजना के तहत बच्चों के आधार कार्ड बनाने की योजना को भी शामिल की गयी है। जिसके तहत अब तक लगभग 400 बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया है। उन्होंने नागरिकों से घर बैठे अपने छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवाकर योजना का लाभ लेने की अपील की है।  
निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मितान के माध्यम से बच्चों का आधार कार्ड बनाने की योजना 1 नवम्बर 2022 से शुरू हुई है। एक फोन कॉल करने पर मितान की टीम घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। आधार कार्ड जनरेट होने के बाद डाक के माध्यम से आधार कार्ड हितग्राही के पास उसके घर पहुंच रहा है। इस योजना का लाभ उठाकर लोग घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बना रहे हंै। अब तक लगभग 400 बच्चों का आधार इनरोलमेंट किया जा चुका है एवं 60 से अधिक हितग्राहियों का मोबाईल नम्बर अपडेट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्डो में भी बच्चों का आधार कार्ड बनाने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गत दिनों वार्ड क्रमांक 42 राजीव नगर एवं वार्ड क्रमांक 34 कन्हारपुरी में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें दोनों वार्डों में 50-50 से अधिक बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया। अन्य वार्डों में शिविर लगाया जा रहा है।

नवागढ़ / शौर्यपथ / सर्व अनुसूचित जाति वर्ग व सतनामी समाज नवागढ़ ने 30 दिसंबर को नवागढ़ में होने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए कलेक्टर के नाम नवागढ़ तहसीलदार को पत्र सौंपा। पत्र में उल्लेख किया गया कि नवागढ़ विधानसभा के हाई स्कूल नवागढ़ ग्राउंड में 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आना प्रस्तावित है। चूंकि सरकार द्वारा समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के 16% आरक्षण की कटौती कर 13% किया गया है जिसका सर्व अनुसूचित जाति वर्ग विरोध करती है। आगे उल्लेख किया गया कि विरोध के बावजूद भी यदि मुख्यमंत्री आते हैं तो इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान देवादास चतुर्वेदी हरिकिशन कुर्रे निमिराज सोनवानी राजेश चतुर्वेदी रमेश मेहर धर्मेंद्र पाठक अंजोर दास महेश टंडन मोहन चेलक तीर्थराज करवंदे विजय डेहरिया सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

मुंगेली / शौर्यपथ / शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ मनाया जा रहा है। जिसके तहत जनशिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने बताया कि सुशासन सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ के तहत जनशिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए जिला कलेक्टोरेट के जनदर्शन कक्ष में भी विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज 20 जनशिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। वहीं राजस्व कार्यालयों, जनपद पंचायतों सहित विभिन्न विभागों में संचालित सेवाओं के तहत आज लगभग 315 जनशिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। कलेक्टर ने सुशासन सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ के आयोजन में जिले से संबंधित लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण उच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं।

मोहला / शौर्यपथ / राज्य शासन के 4 साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टोरेट परिसर मोहला में तीन दिवसीय जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे नागरिकों, विद्यार्थियों, अधिकारी, कर्मचारी तथा आस-पास के ग्रामीणों ने प्रशंसा व्यक्त की। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी स्थल पर नि:शुल्क दिए जा रहे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, जनमन, संबल सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट प्राप्त कर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी मिली है, जिसका वे जरूरी लाभ लेंगे।
जनसपंर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित फोटो प्रदर्शनी देखने ग्राम मोहला की सरपंच श्रीमती सरस्वती ठाकुर, वार्ड पंच, स्वसमूह की महिलाएं, शिक्षिकाएं पहुंची थी। उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी एवं नि:शुल्क दिए जा रहे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, जनमन, संबल सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट की सराहना की। श्रीमती सरस्वती ठाकुर ने कहा कि शासन की सुराजी गांव योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत लाभप्रद है। वही गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे महिलाओं ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की सराहना की। इसके साथ ही सभी ने शासन के चार साल पूरा होने पर बधाई दी। जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राज्य शासन के चार साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्राम भुरसाटोला से कलेक्टोरेट पहुंचे किसानों ने फोटो प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं तथा उसके सुचारू क्रियान्वयन की प्रशंसा की।

      सेहत टिप्स /शौर्यपथ /महिलाओं के जीवन में कुछ अनवांटेड कॉम्प्लिकेशन सामने आ सकती हैं. आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में कई कपल्स को इनफर्टिलिटी की समस्या का सामना करना पड़ता है. सौभाग्य से, लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव जैसे कुछ प्राकृतिक तरीके हैं, जो महिलाओं में प्रजनन क्षमता  को बढ़ावा दे सकते हैं. गर्भावस्था की तैयारी और प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को हेल्दी वेट बनाए रखने की जरूरत होती है. महिलाओं को प्रजनन के लिए एक सुरक्षित और फायदेमंद सुपरफूड   को चुनना चाहिए. ये सुपरफूड क्या हैं? वे पोषक तत्व बढ़ाने वाले स्टेपल हैं जिन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए जाना जाता है.
अगर आप गर्भावस्था का प्लान बना रहे हैं, तो पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा द्वारा सुझाए गए सुपरफूड्स की एक लिस्ट यहां दी गई है, जो प्रजनन क्षमता को बढ़ाकर गर्भधारण को आसान बना देगी.
महिलाओं में प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए सुपरफूड्स
1. अंजीर
पोषण विशेषज्ञ की लिस्ट में पहला सुपरफूड अंजीर है. ये अपने इंसुलिन कम करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है, अंजीर पीसीओएस में भी फायदेमंद हो सकता है जो बांझपन में योगदान देता है.
2. अनार
अनार एंटीऑक्सिडेंट और अन्य जरूरी पोषक तत्वों जैसे विटामिन सी, विटामिन के, फोलेट और बहुत कुछ से भरे हुए हैं. अनार में मौजूद फोलेट और जिंक पुरुषों और महिलाओं दोनों में प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. वे आपको फ्री रेडिकल्स से छुटकारा पाने में मदद करते हैं, जो अंडे की कोशिकाओं और शुक्राणु दोनों को नुकसान पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं. फल, सब्जियां, अनाज और नट्स जैसे फूड्स इन फायदेमंद एंटीऑक्सीडेंट से भरे होते हैं.
3. काजू
अध्ययन का हवाला देते हुए लवनीत बत्रा कहती हैं "काजू में बहुत प्रचुर मात्रा में जिंक होता है, जो शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए भी जरूरी होता है." काजू के अलावा आप अपनी डाइट में दाल, चना, दलिया, दही, टोफू और डार्क चॉकलेट को भी शामिल कर सकते हैं.
4. दालचीनी
दालचीनी का एक संकेत आपकी चाय के स्वाद को बढ़ा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी डाइट में दालचीनी प्रजनन क्षमता को बढ़ा सकती है. यह मसाला मेटाबॉलिज्म को बहुत जरूरी किक स्टार्ट देता है और नॉर्मल मेंट्रुअल फ्लो को भी कंट्रोल करता है.
5. A2 गाय का दूध
पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा प्रजनन क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ गर्भावस्था के दौरान A2 गाय के दूध की सलाह देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, "डेयरी में अच्छी मात्रा में सेचुरेटेड फैट होता है, जो प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में जरूरी भूमिका निभाता है." इसके अलावा, इनमें विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन डी, विटामिन के और विटामिन के 2 जैसे वसा में घुलनशील विटामिन भी होते हैं.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)