
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ /गुलाबी होंठ पाना चाहते हैं तो सरसों के तेल में इस गुलाबी होंठ पाने की आखिर किसकी इच्छा नहीं होती, लेकिन अक्सर ही होंठों पर कटने-फटने के निशान और कालापन दिखने लगता है. ऐसा कई कारणों से हो सकता है. जरूरत से ज्यादा केमिकल वाली चीजों के इस्तेमाल और होंठों पर जीभ लगाते रहने से भी होंठ काले पड़ जाते हैं. अगर आप भी इसी दिक्कत से दोचार हो रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके लिए ऐसा नुस्खा दिया जा रहा है जो होंठों को गुलाबी बनाने में असरदार साबित होता है. इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको सरसों के तेल की जरूरत होगी. जानिए कौनसा है यह कमाल का नुस्खा.
गुलाबी होंठ पाने के घरेलू नुस्खे
होंठों का कालापन दूर करने और गुलाबी होंठ पाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. सरसों के तेल में कई पोषक तत्व और खनिज होते हैं जो होंठों के घाव भरते भी हैं और होंठों को चमकदार और मुलायम भी बनाते हैं.
होंठों पर सरसों का तेल लगाने के लिए इसमें शहद मिलाएं. अब इस मिश्रण को होठों पर मलें और कुछ देर होंठों पर लगाए रखने के बाद धो लें. सरसों के तेल में शहद मिलाकर चेहरे पर भी लगा सकते हैं.
ये नुस्खे भी आएंगे काम
घर की ही चीजों से गुलाबी होंठ पाने के लिए कुछ और नुस्खे भी काम आ सकते हैं. चुकुंदर का छोटा टुकड़ा लीजिए और इसे घिसकर इसका रस निकाल लीजिए. रूई की मदद से चुकुंदर के रस को होंठों पर लगाया जा सकता है.
एलोवेरा जैल में शहद मिलाकर लगाने पर भी होंठों पर इसका अच्छा असर देखने को मिलता है. इस घरेलू नुस्खे से होंठों पर नमी आती है और फटे होंठों की दिक्कत भी दूर होती है.
दूध में गुलाब की पखुंड़ियां या फिर गुलाबजल मिलाकर भी लगाया जा सकता है. सुबह शाम इस तरह दूध के इस्तेमाल से होंठों पर अच्छा असर दिखने लगता है.
- ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल एजुकेशन की शुरूआत एक क्रांतिकारी परिवर्तन का आगाज
- स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों के सीखने की प्रवृत्ति में होगा विकास
- शिक्षकों द्वारा बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाई कराने में मिलेगी मदद
- बिना इंटरनेट और रिचार्ज के होगा उपयोग
राजनांदगांव / शौर्यपथ / शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाते हुए आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपर्क फाउंडेशन की ओर से 100 संपर्क टीवी डिवाइस शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रदान किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल एजुकेशन की शुरूआत एक क्रांतिकारी परिवर्तन का आगाज है। संपर्क फाउंडेशन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. के राजेश्वर राव ने जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संपर्क टीवी डिवाइस को आंगनबाड़ी केन्द्रों में चला सकते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों में प्रशिक्षण के दिन को त्यौहार जैसे मनाने कहा। संपर्क टीवी डिवाइस में पाठ्यक्रम योजना बनाया गया है, जिससे बच्चे लाभान्वित होंगे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भी जनसहभागिता से स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए लगातार कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों के सीखने की प्रवृत्ति का विकास होता है। इसके लिए सामुदायिक सहभागिता एवं शिक्षकों की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। संपर्क फाउंडेशन का यह डिवाइस ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपयोगी साबित होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में ऑनलाईन कोचिंग प्रारंभ की गई है। जिसमें बोर्ड परीक्षा सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दक्ष शिक्षकों के माध्यम से ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग भी दी गई है। इसके साथ ही प्रसिद्ध कोचिंग संस्थाओं के वीडियो भी अध्ययन के लिए दिया जाता है। आकांक्षी जिले के अंतर्गत आने के कारण कुपोषण से लडऩे के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से वीडियो दिखाकर जनसामान्य को सुपोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने संपर्क फाउंडेशन द्वारा 100 संपर्क टीवी डिवाइस दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि डिवाइस के माध्यम से बच्चों की सीखने की प्रवृत्ति का विकास होगा। जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में इंटरनेट से ऑनलाईन कोर्स एवं डिवाइस के माध्यम से पढ़ाई कराने की कोशिश की जा रही है। जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में सामुदायिक सहभागिता से जिले के 1 हजार 171 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी स्थापित किया गया है। बच्चों में रचनात्मक एवं सृजनात्मक सोच विकसित करने की दिशा में स्वैच्छिक समर कैंप का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में हमारे बच्चे हमारा स्कूल के तहत अभिभावकों, समुदाय एवं शिक्षकों के सहयोग से 24 जून 2023 को स्वच्छता महाअभियान में स्कूलों की साफ-सफाई की गई। जिले में नवाचार करते हुए स्कूलों में समुदाय की सहभागिता से हट नुमा भोजन वाटिका तैयार किया गया है। शैक्षणिक कार्य को प्रभावी बनाने एवं गुणवत्ता में वृद्धि करने के उद्देश्य से अतिथि शिक्षक के रूप में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अध्यापन का कार्य किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि संपर्क फाउंडेशन के द्वारा जिले के सभी प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों के सहायता हेतु उन्हें प्रशिक्षण देने के साथ-साथ शिक्षण सामग्री प्रदान किया गया है। जिससे शिक्षकों द्वारा बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाई कराने में मदद मिली। संपर्क दीदी आडियो डिवाईस तथा अभ्यास पुस्तिका भी सभी शालाओं में दिया गया था। जिले के 1171 प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक शालाओं में जनसहयोग से स्मार्ट टीवी शत प्रतिशत शालाओं में लगाया गया है। जिले की सभी शालाओं में स्मार्ट टीवी की सुविधा है संपर्क फाउण्डेशन द्वारा जिले की 100 प्राथमिक शालाओं को डिवाईस उपलब्ध कराया गया है। जिले की सभी शालायें स्मार्ट टीवी से युक्त है। 100 प्राथमिक शालाओं में अतिरिक्त डिवाईस जिले को उपलब्ध कराने का आग्रह है। संपर्क फाउंडेशन द्वारा कक्षा-कक्ष में रोचकता बढ़ाने और सीखने की प्रवृत्ति को विकसित करने हेतु संपर्क स्मार्ट शाला मोबाइल एप्लीकेशन और संपर्क टीवी डिवाइस को नया किया है, जिसके माध्यम से स्कूल, स्मार्ट स्कूल में बदल जाएगा।
संपर्क स्मार्ट शाला मोबाइल एप्लीकेशन-
राज्य सरकार के पाठ्यक्रम को पाठ्य योजना, आडियो, वीडियो, गतिविधि, अभ्यास पुस्तिका तथा खेल खेल में आंकलन के माध्यम से बनाया गया है। इस एप्लीकेशन में पहली से पांचवी कक्षा तक के गणित और अंग्रेजी के सभी पाठ का काफी रोचक वीडियो बनाया गया है, जिससे बच्चों की पढाई में रूचि बढ़ेगी।
संपर्क टीवी डिवाइस -
संपर्क टीवी डिवाइस के माध्यम से साधारण कक्षा को स्मार्ट कक्षा में बदला जा सकता है। डिवाइस को बिना इंटरनेट और बिना रिचार्ज के उपयोग किया जा सकता है। यह डिवाइस 1 से 5 तक के कक्षाओं के लिए उपयोगी है। डिवाइस में उपलब्ध सभी संसाधन एससीईआरटी के पाठ्यपुस्तक के अनुरूप बनाया गया है। डिवाइस में उपलब्ध सभी संसाधन निपुण भारत के दिशा-निर्देश के अनुरूप है। प्रत्येक पाठ को पढ़ाने हेतु स्ट्रक्चर बनाया गया है जैसे- पाठ योजना, पाठ का विडियो, गतिविधि, अभ्यास शीट, मूल्यांकन के लिए केबीसी की तर्ज पर दीदी के सवाल तथा प्रगति चार्ट, विषय गणित, अंग्रेजी, हिंदी और कहानी का पिटारा आदि का समावेश है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरूप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन, श्री अमीय श्रीवास्तव, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, डीपीएम श्री सतीष ब्यौहारे, सहित शिक्षा विभाग के बीआरसी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक सहित शिक्षक उपस्थित थे।
अंजोरा में तैयार किया जा रहा प्लॉस्टिक जार एवं बेकरी उत्पाद
दुर्ग / शौर्यपथ / ग्राम पंचायत अंजोरा(ख) में युवाओं को रोजगार के साथ नई पहचान मिल रही है। गौठान में स्थापित रीपा बनाने की परिकल्पना अब साकार हो रही है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना गौठान के अंतर्गत विकास के साथ रोजगार की दिशा में एक नया आयाम प्राप्त हो रहा है।
दुर्ग विकासखण्ड के अंजोरा (ख) में महिलाएं एवं युवा पहली बार प्लॉस्टिक जार एवं बेकरी उत्पाद बनाने का काम कर रही है। गांवों को उत्पाद का केन्द्र और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है यह योजना अब ग्रामीण परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव लाने लगी है। घरेलू कामों में व्यस्त रहने वाली महिलाएं एवं युवा सफलता की नई कहानियां लिख रहे हैं। 2 करोड़ रूपए की लागत से तैयार यह रीपा लोगों के रोजगार का जरिया बन रही है।
महिलाओं एवं युवाओं द्वारा अंजोरा में प्लास्टिक बाटल, प्लास्टिक जार एवं बेकरी बनाने का काम किया जा रहा है, जिसमें ब्रेड व पाव तैयार किया जा रहा है। ब्रेड बनाने एवं कटिंग के लिए शासन द्वारा मशीन प्रदान की गई है। भविष्य में आईसक्रीम कोन बनाने के लिए मशीन लगाई जाएगी। गत दिवस कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा प्लास्टिक जार के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर भिलाई के लिए रवाना किया गया था। इस उद्योग मेें प्रतिदिन 6 हजार प्लास्टिक जार तैयार किया जा रहा है, जिसे 17 रूपए प्रति नग के हिसाब से बाजार में बेचा जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर में ही गांव की महिलाओं एवं युवाओं के लिए रोजगार का एक अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है। रीपा के संचालन से महिला समूह की सभी सदस्य बेहद ही खुश है एवं अतिरिक्त आय प्राप्त कर अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ परिवार के आर्थिक गतिविधियों में भी अपना हाथ बंटा रही है। उन्हें काम की तलाश में अब बाहर जाने की जरूरत नही पड़ती। गौठान में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) बनाने की परिकल्पना अब साकार हो रहा है।
इनके उत्पादन हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक मशीने रीपा स्थल पर उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही क्षेत्र की मांग के अनुरूप को निकट भविष्य में रीपा केंद्र में प्लास्टिक से बनने वाले नए उत्पादों को भी स्थान दिया जाएगा। इस यूनिट से आसपास के क्षेत्र के कुल 21 लोगों को रोज़गार का अवसर प्रदान किए गए हैं।
ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ / आपने आज तक घी, मक्खन और क्रीम को खाने की चीजों में डालकर खाया होगा. कई लोग इसे दाल, सब्जी पर डालकर और कई लोग इसे रोटी में लगाकर खाते हैं. बता दें कि घी में अच्छा कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन आपको शायद ही पता हो कि यह सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. यह स्किन को शाइनी और हेल्दी बनाता है. आपको घी के साथ कुछ चीजों को मिलाकर लगाने से ग्लोइंग और हेल्दी स्किन मिल सकती है तो आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें-
घी और बेसन
एक बाउल में बेसन लें उसमें हल्दी, नींबू का रस और घी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. सूख जाने पर फेस को धोलें. ये पैक आपकी स्किन से दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन हटाने में मदद कर सकता है.
घी और केसर
केसर में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में तो आप जानते ही होंगे. घी के साथ मिलकर यह आपकी स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करता है. इसके लिए आप थोड़े से घी में केसर और चुटकी भर हल्दी डालकर पेस्ट बना लें. फिर इसे फेस पर लगाकर कुछ देर तक फेस और गर्दन पर मसाज करें. यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करके स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है.
दूध और घी
दूध में घी और थोड़ा सा बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को फेस पर लगभग 10 मिनट के लिए लगाएं. फिर चेहरे को धोकर साफ कर लें. इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करें. यह स्किन पर पड़े दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है.
ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ / बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना ऐसी समस्या है जिससे अमूमन हर कोई परेशान हैं. आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल और खान-पान का तरीका उनकी सेहत पर असर डाल रहा है. जिसका असर समय से पहले स्किन पर पड़ने वाली झुर्रियां, फाइन लाइन्स और बालों का टूटना है. इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए बाजारों में कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन यह हमेशा आपको फायदा पहुंचाए ऐसा जरूरी नही है. कभी-कभी इनमें मौजूद केमिकल्स फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप किन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं इसका ध्यान रखें.
Hair Care: बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना ऐसी समस्या है जिससे अमूमन हर कोई परेशान हैं. आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल और खान-पान का तरीका उनकी सेहत पर असर डाल रहा है. जिसका असर समय से पहले स्किन पर पड़ने वाली झुर्रियां, फाइन लाइन्स और बालों का टूटना है. इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए बाजारों में कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन यह हमेशा आपको फायदा पहुंचाए ऐसा जरूरी नही है. कभी-कभी इनमें मौजूद केमिकल्स फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप किन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं इसका ध्यान रखें.
आज हम आपको बालों को मजबूत बनाने के लिए एक ऐसी ही होम रेमेडि बताने जा रहे हैं. जो पूरी तरह से नेचुरल है और इसके इस्तेमाल से आपके बाल काले, लंबे, घने और मजबूत हो सकते हैं. हमारे बालों को मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हमारे शरीर में सभी मिनरल्स और पोषक तत्व हों, किसी एक की भी कमी बालों के झड़ने का कारण बन सकता है. इन्ही विटामिन में से एक है विटामिन ई. यह बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट बालों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
प्याज में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को मजबूती देने के साथ उनकी रीग्रोथ में भी मदद करते हैं. वहीं जब आप इसके रस के साथ विटामिन ई रो मिक्स कर के बालों पर मसाज करेंगे तो यह बालों की ग्रोथ के साथ उनको काला करने और लंबा करने में भी मदद कर सकता है.
प्याज में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को मजबूती देने के साथ उनकी रीग्रोथ में भी मदद करते हैं. वहीं जब आप इसके रस के साथ विटामिन ई रो मिक्स कर के बालों पर मसाज करेंगे तो यह बालों की ग्रोथ के साथ उनको काला करने और लंबा करने में भी मदद कर सकता है.
अंडे में पाए जाने वाले कई पोषक तत्व बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. अगर आप भी बालों पर अंडा लगाते हैं तो इस बार आप अंडे की सफेदी में विटामिन ई मिलाकर इसे अपने बालों पर लगभग 2 घंटे के लिए लगाएं, फिर शैंपू से बालों को धो लें. हफ्ते में एक बार इस मास्क को जरूर लगाएं. आपको कुछ ही दिनों में असर नजर आएगा.
बादाम का तेल
बालों को मजबूत, काला, घना और लंबा बनाने के लिए आप बादाम के लिए में विटामिन ई जैल को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें. इस तेल से अपने बालों पर अच्छे से मसाज करें और तेल को रातभर के लिए बालों में लगा रहने दें. सुबह उठकर बालों को धुल लें. हफ्ते में 2 बार इस तेल को बालों पर लगाएं. यह बालों की लंबाई बढ़ाने के साथ इनको मजबूत भी बनाने में भी मदद कर सकते हैं. उसमें थोड़ा सा विटामिन E जैल मिक्स करके बालों में लागएं. इसके 2 घंटे बाद बालों को वॉश कर लें.
सेहत टिप्स / शौर्यपथ / वजन घटाना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको अपनी डाइट, लाइफस्टाइल और नींद के पैटर्न पर ध्यान देने की जरूरत होती है. हालांकि वजन घटाने के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट को लेकर के बहुत कुछ कहा गया है, लेकिन आप रात के खाने के तरीकों को भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आपको रात के खाने में क्या खाना चाहिए या क्या नहीं खाना चाहिए? रात के समय खाना खाने के लिए कौन सा टाइम सबसे परफेक्ट है और आपको कितना खाना चाहिए? वेट लॉस के लिए ये इन सारे सवालों का जवाब पता होना जरूरी है. हमें पता चला कि लोग रात के खाने के दौरान कुछ मामूली सी गलतियाँ करते हैं जिससे वजन बढ़ सकता है. हम आपको ये गलतियां और इनसे कैसे बचा जा सकता है ये भी बताएंगे.
Weight Loss Mistakes: वजन घटाना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको अपनी डाइट, लाइफस्टाइल और नींद के पैटर्न पर ध्यान देने की जरूरत होती है. हालांकि वजन घटाने के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट को लेकर के बहुत कुछ कहा गया है, लेकिन आप रात के खाने के तरीकों को भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आपको रात के खाने में क्या खाना चाहिए या क्या नहीं खाना चाहिए? रात के समय खाना खाने के लिए कौन सा टाइम सबसे परफेक्ट है और आपको कितना खाना चाहिए? वेट लॉस के लिए ये इन सारे सवालों का जवाब पता होना जरूरी है. हमें पता चला कि लोग रात के खाने के दौरान कुछ मामूली सी गलतियाँ करते हैं जिससे वजन बढ़ सकता है. हम आपको ये गलतियां और इनसे कैसे बचा जा सकता है ये भी बताएंगे.
2. क्या आप रात का खाना देर से खाते हैं? (Do you eat dinner late?)
रात का खाना जल्दी खाने से रात के समय की फास्टिंग का समय बढ़ जाता है जो फैट लॉस के लिए अच्छा होता है. क्योंकि रात के समय हमारा मेटाबॉलिज्म स्लो होता है, इसलिए रात का खाना जितना जल्दी करेंगे ये डाइजेशन और वजन घटाने के लिए उतना ही बेहतर होगा. रात को देर से खाना वजन बढ़ने का मुख्य कारण है.
3. खाने की मात्रा को ध्यान में रखें
आप खाने में क्या खा रहे हैं इसके साथ ही आप रात के समय कितना खा रहे हैं ये बात भी बहुत जरूरी है. अगर आप सोच रहे हैं कि आप रात को हेल्दी खाना खा रहे हैं तो आप इसको कितना भी खा सकते हैं, ये गलत है. आप कुछ भी खाएं आप उसको कितना खा रहे हैं ये जरूरी है. याद रखें कि ज्यादा कैलोरी का सेवन वजन को बढ़ाता है.
3. खाने की मात्रा को ध्यान में रखें
आप खाने में क्या खा रहे हैं इसके साथ ही आप रात के समय कितना खा रहे हैं ये बात भी बहुत जरूरी है. अगर आप सोच रहे हैं कि आप रात को हेल्दी खाना खा रहे हैं तो आप इसको कितना भी खा सकते हैं, ये गलत है. आप कुछ भी खाएं आप उसको कितना खा रहे हैं ये जरूरी है. याद रखें कि ज्यादा कैलोरी का सेवन वजन को बढ़ाता है.
6. क्रीमी सूप हेल्दी है?
अगर आप वेट लॉस जर्नी मे हैं और रात को सूप पीते हैं. अगर आपका सूप बहुत ज्यादा क्रीमी है तो यह वेट लॉस के लिए परफेक्ट नही है. आप इसकी जगह ग्रीन वेजीस, चिकन सूप, वेजिटेबल सूप को रात के खाने में शामिल कर सकते हैं.
7. क्या आपको खट्टा खाना पसंद है?
रात के समय उन चीजों को खाने से बचें जो बेहद खट्टे होते हैं, जैसे सिरका, सांभर, कढ़ी, खट्टे सूप. ये सभी वॉटर रिटेंशन का कारण बन सकते हैं.
रात के खाने में की गई ये गलतियों को आप सुधार कर अपने वेट लॉस को सफल बना सकते हैं. याद रखें, वजन घटाने के लिए न केवल नाश्ते के दौरान बल्कि रात के खाने के दौरान भी स्मार्ट ऑप्शन को चूज करना जरूरी होता है.
सेहत टिप्स /शौर्यपथ / टमाटर को सब्जी से लेकर चटनी और सलाद तक में शामिल किया जाता है. ये टेस्टी और फ्लेवरफुल सब्जी है. टमाटर खाने में न सिर्फ कलर लाता है बल्कि एक अलग ही टेस्ट देता है. टमाटर में कैल्शियम, विटामिन सी, लाइकोपीन, फास्फोरस, पोटेशियम एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन ज्यादा मात्रा में सेवन करने से टमाटर के फायदे की जगह नुकसान भी हो सकते हैं. आपने आजतक इस सब्जी को खाने के फायदे ही सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टमाटर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है. यहां हम बता रहे हैं कि टमाटर खाने के क्या नुकसान हो सकते हैं.
ज्यादा मात्रा में टमाटर खाने के नुकसान
1. एसिडिटी की समस्या हो सकती है
अगर हम जाने अनजाने में टमाटर का सेवन बड़ी मात्रा में कर लेते हैं तो ये पेट में एसिडिटी पैदा कर सकता है. टमाटर में एसिडिक तत्व पाए जाते हैं जो पैट में गैस बनाने का काम कर सकते हैं. इसलिए ज्यादा मात्रा सेवन सीने में जलन और गैस का कारण बन सकता है.
2. किडनी स्टोन का भी रहता है खतरा
माना जाता है कि टमाटर का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से किडनी स्टोन की शिकायत हो सकती है. टमाटर का ज्यादा मात्रा में सेवन किडनी स्टोन का कारण बन सकता है. इसमें कैलिश्यिम ऑक्सालेट ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जो किडनी स्टोन के खतरे को बढ़ा सकता है.
3. डायरिया की समस्या हो सकती है
इस लाल सब्जी में साल्मोनेल पाया जाता है. माना जाता है कि अगर टमाटर का ज्यादा सेवन कर लिया तो ये डायरिया की समस्या पैदा कर सकता है.
4. एलर्जिक रिएक्शन
टमाटर की एलर्जी के लक्षण अक्सर फल खाने के तुरंत बाद दिखाई देते हैं. इनमें पित्ती, स्किन में जलन, चकत्ते, एक्जिमाई, खांसी, छींक आना, गले में खुजली का अहसास और चेहरे, मुंह और जीभ में सूजन हो सकती है.
टिप्स ट्रिक्स /शौर्यपथ / नीम की पत्तियों को इस्तेमाल अब तक आपने स्किन और बाल से जुड़ी परेशानियों में किया होगा. इसका लेप बाल और चेहरे से जुड़ी परेशियों पर रामबाण इलाज करता है, लेकिन क्या आपने कभी इसका इस्तेमाल घर में घूम रहे बैक्टीरिया को नष्ट करने के लिए किया है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो आपको आज ही इसका यूज करके देखना चाहिए. आज हम आपको अपने इस लेख में नीम की पत्तियों का एक जबरदस्त डीआईवाई बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने घर में पनप रहे विषैले बैक्टीरिया का पलभर में खात्मा कर सकते हैं.
नीम डीआईवाई
आपको नीम की कुछ सूखी पत्तियां लेना है, फिर उसे एक मिक्सर ग्राइंडर में पीसना है. इसके बाद अलग एक छोटे बर्तन में निकाल लेना है. अब आपको कुछ सूखे प्याज के छिलके, 5-6 तेजपत्ते, 2 से 4 लौंग और 01 कपूर एक साथ मिक्सर में पीस लेना है. अब आपको इन्हें नीम वाले मिश्रण में मिलाकर एक डिब्बे में स्टोर कर देना है.
इसके बाद आप हर दिन शाम को मिट्टी के दिए में सरसों का तेल डालकर और उसमें इस मिश्रण को भी मिला दीजिए. फिर इसमें रूई की बत्ती डालकर दिए की तरह जला दीजिए. ऐसा करने से घर का वातावरण शुद्ध रहेगा और खतरनाक बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगे.
ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ / आजकल बालों को स्ट्रेट और लंबे रखने का ट्रेंड है. हर तीसरी लड़की व महिला पार्लर में जाकर अच्छे पैसे खर्च करके इस हेयर ट्रीटमेंट को करवा रही है. लेकिन बालों का ऐसा ट्रीटमेंट सबके लिए पॉकेट फ्रेंडली नहीं हो सकता है. इसके लिए हम यहां पर घर के किचन में मौजूद सामग्रियों से प्रोटीन हेयर मास्क तैयार करने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एकबार में ही अप्लाई करने से बालों की चमक ग्रोथ दोगुनी हो जाएगी. आइए जानते हैं, इस रेमेडी के बारे में.
5 से 6 चम्मच मेथी के बीज, 1/2 चावल को 5 से 6 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है. फिर इसे मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेना है. इसके बाद आपको इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लेना है. इसके बाद इसमें 02 चम्मच दही, एक छोटी चम्मच शहद मिला लेना है अच्छे से. इसके बाद आपको इस प्रोटीन हेयर मास्क को बाल में अप्लाई कर लेना है. इसके अलावा भी हम यहां पर कुछ और मास्क बताने वाले हैं जिसे भी आप ट्राई कर सकती हैं.
दूसरा मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए आपको एक अंडा, 01 चम्मच आंवला पाउडर, 01 चम्मच मेथी पाउडर मिलाकर बालों में लगा लीजिए. इससे बाल झड़ने की परेशानी कम होगी और बाल काले और घने बनेंगे.
तीसरा मास्क
इसके लिए आप कुछ प्याज के छिलके ले लीजिए. इस कड़ाही में तब तक भूनें जब तक वो काले ना हो जाएं. फिर उन्हें कड़ाही से निकालकर मिक्सी जार में पीस लीजिए. इसके बाद इसे एक छोटी बाउल में पलट दीजिए. फिर इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल और नारियल तेल डालकर मिश्रण अच्छे से बना लीजिए. इसके बाद हेयर डाई ब्रश से पूरे बालों में इसे लगा लीजिए. अब आप इस डाई को लगभग 1 घंटे तक लगाकर रखें फिर हेयरवॉश ले लीजिए. यह नुस्खा आप हफ्ते में 15 दिन पर अपना लेते हैं तो आपके सफेद बाल धीरे-धीरे गायब होने लग जाएंगे.
टिप्स ट्रिक्स /शौर्यपथ / मॉनसून का सीजन आ चुका है और मौसम में बारिश असमय पड़ने लगती है. कभी पूरा-पूरा दिन बादल बरसते हैं तो कभी रातें भीगी बीतती हैं. यह मौसम यूं तो बेहद सुहावना लगता है लेकिन अपने साथ लेकर आता है कई सारी दिक्कतें. ऐसी है एक दिक्कत है कपड़े ना सूखने की. बारिश लगातार पड़ती रहती है तो कपड़ों को सूखने के लिए धूप या कहें गर्माहट नहीं मिल पाती जिससे कपड़े दिनोंदिन गीले ही पड़े रहते हैं और उनमें से सीलन की बदबू आने लगती है. आपकी भी यही समस्या है तो यहां जानिए गीले कपड़ों को तेजी से सुखाने में कौनसे तरीके काम आते हैं.
बरसात में कपड़े कैसे सुखाएं
2 तौलियों का इस्तेमाल
गीले कपड़ों को बरसात में सुखाने के लिए 2 तौलियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको करना बस इतना है कि कपड़े धोने के बाद उसे 2 तोलियों के बीच रखें और तौलियों को कसकर निचौड़ें. इससे कपड़ों के अंदर तक दबा गीलापन या पानी बाहर निकल जाएगा. इसके बाद तौलिए के ऊपर ही प्रेस को रखें और तौलिए पर चलाएं. इसके बाद जब कपड़े को तौलिए से निकालेंगे और कमरे में कुछ देर के लिए ही कपड़े टांगेंगे तो कपड़े सूख जाएंगे.
ऐसे करें कपड़े प्रेस
कपड़े सही तरह से प्रेस किए जाएं तो उनका गीलापन कई गुना तक कम हो सकता है. इसके लिए गीले कपड़े को आयरन बोर्ड पर बिछाएं और उनपर प्रेस चलाएं. इसके बाद जब कपड़े कमरे में डाले जाएंगे तो जल्दी सूखेंगे और आपको गीले कपड़े हर तरफ लंबे समय तक लटकाकर नहीं रखने होंगे.
हेयर ड्रायर आएगा काम
बालों को सुखाने वाले हेयर ड्रायर का इस्तेमाल गीले कपड़े सुखाने में भी किया जा सकता है. गीले कपड़ों पर हेयर ड्रायर से गर्म हवा दें. जब कपड़ों का ज्यादातर गीलापन कम हो जाए तो इन्हें कुछ देर हवा में डालकर सुखा लें.
टांगें इस तरह
घर में गीले कपड़े सुखाने के लिए जहां-तहां टांगते हैं तो उन्हें टांगने का सही तरीका भी जान लीजिए, इन कपड़ों को टांगने के लिए अलमारी में कपड़े टांगने वाले हैंगर का इस्तेमाल करें. इस हैंगर को खिड़की वाले पाइप पर टांगे जिससे कपड़े पर चारों तरफ से हवा लगे और वो जल्दी सूख जाएं.
लाइफस्टाइल /शौर्यपथ / बच्चा जब स्कूल जाना शुरू करता है तो नई-नई चीजें सीखता है, नए-नए लोगों से मिलता है. यह वह समय होता है जब बच्चे की लर्निंग पावर बहुत तेज होती है, इसलिए यही वक्त होता है, जब बच्चे को हर वो अच्छी बातें आप सीखा सकती हैं जो उनके भविष्य के लिए बहुत जरूरी हैं. इस आर्टिकल में हम उन्हीं 4 बातों के बारे में बताएंगे जो आपको पहली बार स्कूल जा रहे बच्चे के लिए जरूरी हैं.
4 जरूरी बातें स्कूल जा रहे बच्चे के लिए
- पहली बार जा रहे बच्चे के लिए आप स्कूल से आने के बाद जूतों को सही जगह निकालने की आदत डलवाएं ताकि अगले दिन उसे आसानी से मिल जाए.
- बैग से टिफिन निकालने की आदत डलवाएं. ताकि आप उसे साफ करके अगले दिन के लिए उसे साफ करके रख दीजिए. टिफिन बैग में पड़ा रहेगा तो उसमें से बदबू आ सकती है. इसलिए ये भी आदत बच्चों में डालनी जरूरी है.
- इसके अलावा आप साफ-सफाई भी सिखाएं, जैसे-सुबह उठकर अपने बिस्तर को फोल्ड करना चादर लगाना. वहीं, स्कूल से आने के बाद हाथ पैर धुलना. यूनिफार्म को सही जगह टांगना. इससे बच्चा फ्रेश फील करेगा.
- वहीं, अपनी स्टडी टेबल को अच्छे से अरेंज करना. बच्चे का बैग और बाकी स्कूल की चीजें सही जगह पर रखना सिखाएं. ताकि जब वो पढ़ने के लिए बैठ तो सारी चीजें एक जगह पर आसानी से मिल जाएं.
- इसके अलावा बच्चे को जल्दी सोने और उठने की आदत डलवाएं. सुबह उसे मॉर्निंग वॉक पर भी ले जाएं, ये सारी आदतें उसे हेल्दी रखेंगी. तो आज से ही इन बातों पर आप ध्यान देना शुरू कर दीजिए.
सेहत /शौर्यपथ / अक्सर जापानी लड़कियों को देखकर आपके मन में भी यही सवाल उठता होगा कि, आखिर इनके शरीर में इतनी फुर्ती कैसे होती है और चेहरा का ग्लो हमेशा कैसे बना रहता है. लोग जापानी लड़कियों जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं, लेकिन बावजूद इसके चेहरे पर वो चमक बरकरार रख पाना बेहद मुश्किल होता है. वहीं कई बार बहुत कुछ ट्राय करने पर चेहरे की स्किन ग्लोइंग दिखने की जगह डल-डल नजर आती है, ऐसे में आज हम आपके लिए एक कमाल का नुस्खा लेकर आए हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिसकी मदद से आपकी स्किन कुछ ही दिनों में दमकने लगेगी. इसके लिए बस आपको हमारे द्वारा बताए जाने वाले स्पेशल रूटीन को फॉलो करना है. कुछ दिनों बाद आप खुद रिजल्ट देख पाएंगी.
जापानी फिटनेस सीक्रेट
सोयाबीन खाएं
जापानी लोग मीट की जगह सब्जियां और सोयाबीन का सेवन अधिक करते हैं. इससे उनकी बॉडी में ज्यादा फैट जमा नहीं हो पाता है. इससे उनमें फुर्तीलापन बना रहता है.
चबाचबाकर खाएं
ज्यादातर लोग बहुत जल्दबाजी में खाना खाते हैं जबकि जापानी लोग खूब चबाचबा के खाते हैं. इससे ज़्यादा न्यूट्रीशन और एनर्जी मिलती है. इसके अलावा दांत और मुंह की भी एक्सरसाइज हो जाती है.
फाइबर फूड
जापानी लोग अपने फूड में कम फैट और ज्यादा फाइबर लेना पसंद करते हैं. ये लोग सी फूड को खाना ज्यादा पसन्द करते हैं जिसमें ओमेगा थ्री होता है और यह वेट लॉस के लिए बेस्ट होता है.
थोड़ा-थोड़ा खाएं
इसके अलावा ये लोग फ्रेश फूड खाना ज्यादा पसन्द करते हैं. इतना ही नहीं ये लोग एकबार में ही खाना खाने की बजाय थोड़ा-थोड़ा करके कई बार दिन में खाते हैं. इससे मेटाब्लॉलिज्म और डाइजेशन अच्छा रहता है.
हॉट बाथ
जापान के लोग हॉट बाथ लेना काफी पसन्द करते हैं उनका ऐसा मानना है कि इससे ब्लड फ्लो बेहतर रहता है. ब्लड फ्लो अच्छा रहने से मेटाब्लॉलिज्म तेज होता है और वजन कंट्रोल में रहता है.
हर्बल टी
- जापान के लोग अलग- अलग टाइप की हर्बल चाय पीते हैं जिससे डाइजेशन अच्छा रहता है. इससे फैट बर्न होने में हेल्प मिलती हैं. यहां के लोग अपने छोट मोटे कामों के लिए पैदल चलना ही पसन्द करते हैं. इससे उनकी बॉडी एक्टिव रहती है और माइंड भी हेल्दी रहता है.
सेहत /शौर्यपथ /फैट से फिट होना चाहते हैं तो इन 7 बातों को जान लीजिए जल्दी, तेजी से कम होने लगेगा वजन अनेक लोग वजन घटाने की कोशिश करते हैं और बहुत से इसमें कामयाब भी होते हैं पर वजन कम करना मेहनत का काम है. चाहे डाइटिंग हो या फिर रोजाना जिम जाना, वजन घटाने में पसीने खूब छूटते हैं. लेकिन, कई बार वजन कम करने में बेहद छोटे-छोटे काम बड़ा असर दिखा देते हैं. फैट लॉस करने के लिए फैट बर्निंग टिप्स को आजमाया जा सकता है. सुबह उठकर पानी पीने से लेकर रात में सोने से पहले वॉक करने जैसे हल्के काम भी आपका वजन कम कर सकते हैं. तो अगर आप मोटापे से परेशान हैं और पतले होना चाहते हैं तो यहां बताए टिप्स आपके बेहद काम आएंगे.
वजन घटाने के असरदार टिप्स |
खाना चबाएं धीरे
धीरे-धीरे खाना चबाना आपका वजन कम करने में मदद कर सकता है. जल्दी-जल्दी खाना खाने या फिर बिना चबाए निगलने का सीधा संबंध मोटापे और पाचन से जुड़ी दिक्कतों से है. ऐसे में चबाकर खाना खाना शुरू करें.
2 दिन में ही सड़ जाता है केला और 4 दिन में काली पड़ने लगती है धनिया, तो यहां जानिए फूड स्टोर करने का सही तरीका
गर्म पानी पीते रहें
वेट लॉस के लिए दिन में जब भी कुछ खाएं उसके बाद हल्का गर्म पानी पी सकते हैं. हल्का गर्म पानी (Warm Water) पीते रहने से फैट बर्न होता है. साथ ही, रात में सोने से पहले भी हल्का गर्म पानी पिया जा सकता है.
मील्स ना करें स्किप
सुबह से लेकर रात तक में आप जितने भी मील्स खाते हैं उनमें से किसी को भी स्किप ना करें. मील्स स्किप करने से वजन कम होने के बजाय बढ़ भी सकता है.
रहें हाइड्रेटेड
शरीर को हाइड्रेटेड रखना भी बेहद जरूरी है. पानी पीते रहने पर वजन कम होने में मदद मिलती है. वहीं, शरीर डिहाइड्रेटेड हो या शरीर में पानी कम हो जाए तो कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं.
प्रोटीन से भरपूर हो ब्रेकफास्ट
अपने सुबह के नाश्ते को प्रोटीन से भरपूर बनाएं. ब्रेकफास्ट में प्रोटीन बूस्ट मिलने पर वजन कम होने में मदद मिलती है. आप अंडे (Eggs) या ब्राउन ब्रेड नाश्ते में खा सकते हैं.
प्रोसेस्ड फूड खाना करें कम
खानपान में प्रोसेस्ड फूड यानी डिब्बाबंद चीजों को कम से कम शामिल करने की जरूरत होती है. प्रोसेस्ड फूड वजन बढ़ाने वाले साबित होते हैं और सेहत को नुकसान भी पहुंचाते हैं. प्रोसेस्ड चीजों की जगह ताजा खाना खाने पर ध्यान देना चाहिए.
फल खा सकते हैं
दिन में एक बार कोई भी मौसमी फल खाएं. ज्यादातर फल फाइबर से भरपूर होते हैं और सेहत को अच्छा रखने में मददगार है. इनसे शरीर को कई पोषक तत्व भी मिल जाते हैं.
ब्यूटी टिप्स / शौर्यपथ / मौसम मॉनसून का चल रहा है और यह वो मौसम है जब त्वचा आम दिनों से भी ज्यादा बेजान नजर आती है. चेहरे के बेजानपन और रूखेपन को दूर करने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं. यहां आपके लिए एलोवेरा के कुछ ऐसे ही नुस्खे दिए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आपकी स्किन को बेहतर करने में मददगार साबित हो सकता है. एलोवेरा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर प्रोटेक्टिव लेयर बनती है जो स्किन को नमी देने का काम करती है. जानिए किन-किन तरीकों से चेहरे पर लगाएं एलोवेरा.
निखरी त्वचा के लिए एलोवेरा | Aloe Vera For Glowing Skin
एलोवेरा और शहद
जब चेहरे ड्राई और बेजान महसूस हो तो उसपर एलोवेरा और शहद मिलाकर लगा लीजिए. 2 चम्मच एलोवेरा का ताजा गूदा या फिर एलोवेरा जैल लें और इसमें एक चम्मच शहद डालें. इस मिश्रण में पका हुआ केला भी डाला जा सकता है. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें.
एलोवेरा और गुलाबजल
स्किन को एन्हैंस करने और निखार पाने के लिए एलोवेरा का यह पैक फायदेमंद साबित होगा. एक चम्मच एलोवेरा में एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. चेहरे पर ताजगी महसूस होगी.
एलोवेरा और विटामिन ई
विटामिन ई स्किन को कई तरह से फायदे देता है. 2 चम्मच एलोवेरा जैल में एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं. इसे चेहरे पर मलें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें. स्किन पर चमक और निखार नजर आने लगेगा.
एलोवेरा और नींबू का रस
नींब और एलोवेरा चेहरे पर एक अच्छे एंटी-ऑक्सीडेंट मास्क की तरह काम करता है. इस नेचुरल मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच नींबू के रस और एक चम्मच एलोवेरा जैल को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट को 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा चमक उठेगा.
एलोवेरा और ब्राउन शुगर
एलोवेरा से फेस पैक ही नहीं बल्कि फेस स्क्रब भी बनाया जा सकता है. इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए एलोवेरा में ब्राउन शुगर मिलाएं और इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मलकर धो लें. यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को दूर करने में असर दिखाता है.
एलोवेरा और हल्दी
एक चम्मच एलोवेरा में एक चम्मच शहद, चुटकीभर हल्दी और कुछ बूंदे गुलाबजल की मिला लें. इसे चेहरे, गले और गर्दन पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा निखरा और चमकदार दिखने लगेगा.