September 30, 2025
Hindi Hindi

      ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ /सर्दियों में स्किन ड्राय हो जाती है जिसकी वजह से स्किन ग्लोइंग नजर नहीं आती और छोटी-सी खरोंच लगने पर भी खून आ सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि स्किन को हाइड्रेट रखने की कोशिश की जाए। आप स्किन पर कितने भी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर लें लेकिन अगर आपकी स्किन हाइड्रेट नहीं है, तो फिर आप ग्लोइंग नजर नहीं आ सकते। आपको पहले ड्रायनेस का कारण जरूर जान लेना चाहिए।
धूप में ज्यादा देर बैठना
सर्दियों में धूप सेंकना शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप घंटों धूप में बैठे रहें। इससे आपकी स्किन टैन तो होती ही है, साथ ही आपकी स्किन नमी खोने लगती है।
पानी कम पीना
सर्दियों में प्यास कम लगती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप पानी पीना ही छोड़ दें बल्कि सर्दियों में भी कोशिश करें कि कम से कम 2 लीटर पानी तो जरूर ही पिएं। जिससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहे।
मॉइश्चराइजर न लगाना
जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है। उन्हें लगता है कि मॉइश्चराइजर उनके लिए नहीं है लेकिन सर्दियों में लगभग सभी की स्किन में नमी की कमी हो जाती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर क्रीम लगाएं।
सनस्क्रीन लगाना
सर्दियों में भी आपको सनस्क्रीन लगानी चाहिए। आप अगर बाहर जा रहे हैं, तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं। सनस्क्रीन न लगाने से न सिर्फ स्किन जल्दी नमी खो देती है बल्कि आपकी स्किन टैन भी हो जाती है। स्किन प्रॉब्लम्स से बचने से सनस्क्रीन अप्लाई करना जरूरी है।
 गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पांच आसान स्किन केयर टिप्स
पानी और लिक्विड डाइट
गर्मियों के मौसम में खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है, इसके लिए आपको दिन में 2-3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। वहीं, अगर आपका मन गर्मियों में कुछ खाने का नहीं भी करता है, तो आपको खाना स्किप नहीं करना चाहिए बल्कि आपको लिक्विड डाइट यानी जूस, दही, छाछ जैसी चीजें जरूर डाइट में शामिल करनी चाहिए। स्किन केयर के लिए यह बहुत जरूरी स्टेप है।
सनस्क्रीन या सनब्लॉक का जरूर करें इस्तेमाल
सूरज की हानिकारण किरणें आपकी स्किन के लिए ही नहीं बल्कि हेल्थ के लिए भी बहुत खतरनाक है, इसलिए आपको सनस्क्रीन या सनब्लॉक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आपको घर से निकलने से 20 मिनट पहले चेहरे पर सनस्क्रीन या सनब्लॉक जरूर लगाना चाहिए। स्किन केयर के लिए यह बहुत जरूरी स्टेप है।
देसी फेस मास्क और DIYs
केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से अच्छा है कि आप घर पर बनाई हुई चीजों का इस्तेमाल करें। इससे आपको किसी भी तरह का साइडइफेक्ट भी नहीं होगा और आपकी स्किन ग्लोइंग भी बनी रहेगी। अपनी स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले आपको अपनी स्किन के बारे में जानना बेहद जरूरी है कि आपकी स्किन कैसी है, इसके हिसाब से ही चेहरे पर कोई चीज लगाएं।
पॉजिटिव रहें
पॉजिटिव और खुश रहने का असर आपकी हेल्थ पर ही नहीं बल्कि आपकी स्किन पर भी दिखाई देता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पॉजिटिव रहें। अच्छी बातें करें और अच्छा ही सोचें। आप अगर किसी बुरे वक्त से गुजर रहे हैं, तो याद रखें कि बुरा वक्त हमेशा नहीं रहता।
नेचुरल ऑयल लगाएं
शरीर पर नेचुरल ऑयल लगाना भी बेहद फायदेमंद होता है। आप नहाने से पहले शरीर पर सरसों या फिर नारियल तेल से मालिश कर सकते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि नेचुरल शुद्ध ऑयल में सनस्क्रीन जैसी कुछ प्रॉपटी होती हैं, इसलिए नहाने के बाद भी हाथ-पैरों में कोकोनट ऑयल जरूर लगाएं।

   ब्यूटीटिप्स /शौर्यपथ /आपकी खूबसूरती को निखारने में आपके चेहरे पर लगी सुंदर नाक का बहुत बड़ा हाथ होता है। नाक अगर सुंदर हो तो हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। यही कारण है कि कुछ एक्ट्रेस तो सर्जरी का सहारा लेकर अपनी नाक को शेप में लाने की कोशिश करती हैं। जिसके बाद उन्हें कई बार कई तरह के साइड इफ्केट्स भी झेलने पड़ जाते हैं। लेकिन आप बिना सर्जरी के भी अपनी नाक को सिर्फ ये 3 एक्सरसाइज की मदद से शेप में ला सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।  
नोज शेपिंग एक्सरसाइज-
अगर आपको अपनी नाक की शेप पसंद नहीं है और आप उसे बिना किसी सर्जरी के सुंदर बनाना चाहते हैं तो नियमित रूप से ये नोज शेपिंग एकसरसाइज करना शुरू कर दें। इस एक्सरसाइज को करने से आपकी नोज के शेप में आने की संभावना बढ़ सकती है।
कैसे करें-
नोज शेपिंग एक्सरसाइज करने के लिए सबसे पहले योग मैट पर आराम से बैठते हुए अपनी कमर सीधी रखें। इसके बाद लंबी गहरी सांस लें और छोड़ें। अब फिर से गहरी सांस लें और अपने दोनों हाथों की तर्जनी उंगलियों यानी अंगूठे के साथ की उंगलियों से नाक को साइड से हल्का-सा दबाएं। इसके बाद बलपूर्वक तरीके से नाक से सांस छोड़ें। इस बात का खास ख्याल रखें कि सांस ज्यादा जोर से नहीं छोड़नी है। इस व्यायाम को क्षमतानुसार 10 बार दोहराएं।
नोज स्ट्रेटनिंग-
नाक को सीधा करने के लिए एक छोटी-सी मुस्कान के साथ किया जाने वाली यह एक्सरसाइज  काफी मददगार हो सकती है।
कैसे करें-
नोज स्ट्रेटनिंग करने के लिए सबसे पहले मुस्कुराएं और फिर उंगलियों की मदद से अपनी नाक को ऊपर उठाएं। यह प्रक्रिया नाक के किनारों की मांसपेशियों के निर्माण में मदद करेगी।
बेहतर परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को रोजाना 20 से 30 बार दोहराएं।
स्माइल लाइन दूर करने के लिए एक्सरसाइज
मुस्‍कुराना अच्‍छी बात है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ यही स्‍माइल चेहरे पर निशान दे जाती हैं और होठों के आसपास रिंकल्‍स बनने लगते हैं। बीते वक्त के साथ ये स्माइल लाइन और गहरी हो जाती है, जो देखने में भद्दी लगती है। इसे दूर करने के लिए ये एक्सरसाइज कर सकते हैं।
कैसे करें-
स्माइल लाइन दूर करने के लिए सबसे पहले अपने मुंह को फुलाकर मुंह के हर हिस्से में हवा घुमाएं। ऐसा 5 सेकंड के लिए रखें। इसके बाद मुंह खोलकर हवा छोड़ सकते हैं। बेहतर परिणाम पाने के लिए इस प्रक्रिया को रोजाना दोहराएं।

       रसोई टिप्स /शौर्यपथ /क्या आप सुबह उठकर अक्सर यह सोचते हैं कि ब्रेकफास्ट में क्या बनाएं? अगर आपका जवाब हां है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ कमाल के ऑप्शन्स। आपको बस यह करना है कि चावल को रात भर भिगाकर पानी में रखना है। फिर इसे मिक्सी में बारीक पीस लें। अब आपको सुबह इससे ब्रेकफास्ट के लिए टेस्टी रेसिपीज बनानी है। आइए, जानते हैं चावल से कैसे बनाएं ब्रेकफास्ट।  
चावल-आलू चीला
इस डिश को बनाने के लिए आपको आलू को घिसना है। इसके बाद चावल के मिक्सचर में इसे मिला लें। साथ ही नमक, काली मिर्च, हरा धनिया भी इसमें डाल दें। अब पैन में घी डालें और मिक्सचर फैलाकर चीला बना लें। धीमी आंच पर पकाकर चीला तैयार करें।
चावल के कटलेट
इसे बनाने के लिए इसी तरह से मिक्सचर तैयार कर लें। अब उबले हुए आलू लेकर इसे हथेलियों पर दबाकर चपटा करें। अब इसे चावल के मिक्सचर में डीप करें और इसे पैन पर डालक कटलेट तैयार कर लें।
चावल-सूजी उत्तपम
इंस्टेंट उत्तपम बनाने के लिए आपको चावल में बारीक कटे प्याज और टमाटर डालने हैं। फिर इसमें नमक, मिर्च और आई भी डाल दें। अब इसमें दो चम्मच सूजी भी मिला लें। इसे अच्छी तरह मिलाकर उत्तपम तैयार कर लें।
चावल-बेसन पकौड़े
आप पकौड़े भी बना सकते हैं। इसके लिए पालक को काटकर बेसन में मिलाएं। अब इसमें चावल का मिक्सचर डालकर इसे तेल में तल लें। गोल्डन ब्राउन होने पर निकाल लें। आपके चावल और बेसन के पकौड़े तैयार हैं। चटनी के साथ सर्व करें।

     शौर्यपथ /घर और बच्चों की जिम्मेदारी सभंलाना आसान काम नहीं होता। परेशानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब मियां और बीवी दोनों वर्किंग होते हैं। अगर आप भी पति-पत्नी दोनों वर्किंग हैं और आपका बच्चा घर में अकेला रहता है तो आपको कुछ बातों पर जरूर गौर करना चाहिए। इन बातों की अनदेखी करने पर आपका परिवार मुसीबत में पड़ सकता है। आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं जिसे हर कामकाजी माता-पिता को अपने बच्चे को घर में अकेला छोड़ने से पहले ध्यान रखना चाहिए।  जिससे आपकी चिंता कुछ हद तक कम हो सकती है।
1- अगर आपकी फेमिली छोटी है और आप दोनों पति-पत्नी वर्किंग हैं तो अपने बच्चे को घर पर अकेला छोड़ने की जगह कोई विश्वासनीय आया बच्चे का ध्यान रखने के लिए रखें। आया का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं ताकि आपको उसके बारे में सही जानकारी पता हो।
2- वर्किंग पैरंट्स बच्चे को घर पर अकेला छोड़ने से पहले अपने घर पर कैमरा जरूर लगवा लें। ताकि आपको अपनी गैरमौजूदगी में घर के साथ बच्चे की भी पूरी अपडेट मिल सके।  
3- अगर बाहर नौकरी करना जरूरी है तो किसी बड़े-बुजुर्ग के साथ रहें। परिवार में बड़े सदस्य होने के कारण बच्चों को मां-बाप की कमी नहीं खलती।
4- अगर आप दोनों वर्किंग हैं और आपको लगता है कि आप अपने बच्चे को उचित समय नहीं दे पा रहे हैं तो उन्हें छुट्टी के दिन या किसी खास मौके पर कहीं न कहीं घुमाने जरूर ले जाएं। बच्चों के बर्थडे पर उनके दोस्तों के साथ मस्ती करें, स्कूल की हर एक्टिविटी में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाएं।
5- वर्किंग पैरेंट्स के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि अपने बच्चों के साथ वार्तालाप बनाए रखें, उनकी जरूरतों को समझें व पूरा करने की कोशिश करें।
6-बच्चे के पास मोबाइल जरूर छोड़ें ताकि वो आपको समय-समय पर सूचित करता रहे और आप भी वक्त-वक्त पर उसकी खोज-खबर लेते रहे।
7-बच्चे को दरवाजा बंद करना और खोलने की ट्रेनिंग जरूर दें। उसे ये भी बताएं कि ऊपर की कुंडी लगाने की जगह वो नीचे की कुंडी लगाया करें।    
8-बच्चों को समझाएं कि वो जब घर में अकेले हों तो किसी भी  अनजान व्यक्ति के लिए दरवाजा न खोलें, न ही उससे किसी तरह की बातचीत करें।

     आस्था /शौर्यपथ /हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास की तृतीय तिथि को सौभाग्य सुंदरी व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती पूजा करती है और उनसे सदा सुहागन रहने की कामना करती है। इस व्रत को पूरे विधि विधान से करने से माता पार्वती प्रसन्न होती है।
पूजा की विधि-  
1.इस दिन सिबह उठकर स्नान कर, साफ सुथरे वस्त्र धारण करें।
2. सौभाग्य सुंदरी तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए।
3. छोटी पूजा की चौकी पर लाल त पीले रंग के वस्त्र बिछा कर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा विराजमान कर दें।
4. पूजा में माता पार्वती को 16 श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं।
5. इस दिन पूरे विधि- विधान से व्रत का पालन कर माता की पूजा करें।
6. पूजा के समय ॐ उमाये नमः मंत्र का जाप करें। इस दिन नौ ग्रहों की पूजा करने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें।
7. माता पार्वती को रोली, कुमकुम, चावल के साथ सुपारी अर्पित करें।
इस साल सौभाग्य सुंदरी व्रत 11 नंवबर को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि किसी कुंवारी कन्या की कुंडली में किसी तरह का कोई वैवाहिक दोष मौजूद है तो इस व्रत का का पालन करने से सभी तरह के दोष दूर हो जाते हैं। सौभाग्य सुंदरी तीज को महिलाओं के लिए वरदान के रूप में माना जाता है।

        सेहत टिप्स/शौर्यपथ /जांघ की मांसपेशियां मजबूत होना पर्सनैलिटी के साथ हमारी स्टेबिलिटी के लिए भी जरूरी हैं। बॉडी के मूवमेंट और शरीर का वजन उठाने के लिए जांघों की फिटनेस काफी मायने रखती है। बॉडी के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग तरह की एक्सरसाइज होती हैं। अगर आप जिम जाते हैं तो इंस्ट्रक्टर से बात करके किसी भी बॉडी पार्ट पर फोकस कर सकते हैं। अगर आप जिम न जाकर घर पर ही जांघों की चर्बी कम करना चाहते हैं तो यहां कुछ  एक्सरसाइजेज हैं जो आपके काम आ सकती हैं।
करें साइकलिंग
आपके घर के आसपास जगह हो तो आप साइकलिंग कर सकते हैं। इससे आपके लेग्स टोन्ड होंगे। अगर साइकल नहीं है तो आप लेटकर साइकलिंग करें।
सीढ़ियां चढ़ें
सीढ़ियां चढ़ने से आपकी जांघों की मसल्स की अच्छी एक्सरसाइज होती है। हर सीढ़ी के साथ हम शरीर को ऊपर उठाते हैं। इससे थाई मसल्स का अच्छा वर्कआउट होता है।
करें ये एक्सरसाइज
छत की ओर चेहरा करते हुए फर्श पर लेट जाएं। दोनों हथेलियों को जमीन पर रखें। अब पैरों को जमीन से 30 डिग्री पर उठाएं। इन्हें 5 सेकेंड्स हवा में रोके रहें। अब पैर वापस नीचे ले आएं। यह प्रक्रिया 10 बार दोहराएं।
डायट भी अहम
एक्सरसाइज के अलावा ओवरऑल वजन घटाने में आपकी डायट का भी अहम रोल होता है। आप खाने में प्रोटीन और फाइबर ज्यादा लें तो चर्बी घटाने में मदद मिलेगी। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। खाने में सब्जियां और फल शामिल करें। रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट और चीनी कम करें।
ये आसन हैं काम के
आप अंजनेयासन, सेतुबंध आसन या वीरभद्र योगासन की प्रैक्टिस करे हिप्स और थाइज का फैट कम कर सकते हैं।

         सेहत टिप्स /शौर्यपथ /प्रकृति ने हमें ऐसे कई पेड़-पौधे और जड़ी-बूटियों प्रदान कराई हैं। जिससे समग्र स्वास्थ्य को कई सारे फायदे हो सकते हैं। ऐसे ही कुछ पेड़ पौधे हमारे गार्डन में भी मौजूद हैं। जिनके लाभों से हम परिचित नहीं हैं या ये कहें कि पूरी जानकारी नहीं हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही औषधीय पौधों के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल कर आप कई सारी समस्याओं से निजात पा सकती हैं।
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर दीक्सा भावसार सावलिया, समय-समय पर हमें आयुर्वेद और उसके लाभ से परिचित कराती रहती हैं। आज हमें ऐसे ही प्लांट के बारे में बता रही हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद है।
यहां हैं वे 4 औषधीय पौधे जो बदलते मौसम में आपकी सेहत की रक्षा कर सकते हैं
1. तुलसी
तुलसी का पौधा लगभग हम सभी के घर में होता है। तुलसी को यहां धार्मिक मान्यताओं की वजह से पूजा जाता है। वहीं, इसके औषधीय गुणों के कारण कई बीमारियों के इलाज में भी इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी के पौधे से सकारात्मकता भी रहती है।
कैसे करें सेवन- तुलसी का सेवन आप चाय, काढ़े और इसके पत्तों को चबाकर भी कर सकते हैं।
कैसे है लाभकारी
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में।
वजन नियंत्रित रखने में। सिर दर्द से राहत
सर्दी, जुकाम और बुखार में आराम।
खांसी और गले में खराश में कमी।
डायबिटीज के रोगियों के लिए भी फायदेमंद।
2. एलोवेरा  
एलोवेरा के औषधीय गुणों से लगभग हम सभी वाकिफ हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, विटामिन ए, फोलिक एसिड और अन्य कई सारे गुण हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है।
कैसे करें सेवन- एलोवेरा का इस्तेमाल जूस बनाकर, स्किन और बालों पर इससे आप सीधे लगा सकते हैं। बालों को कंडीशनर करने के लिए भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।
कैसे है लाभकारी
मुहांसों के लिए।
बालों की संबंधित परेशानियों से राहत पाने के लिए।
घाव भरने के लिए।
सूजन को दूर करने के लिए।
हृदय रोग से बचाव के लिए।
कोलेस्ट्रॉल में भी एलोवेरा फायदेमंद है
3. मेथी
भारत में वर्षों से मेथी का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता रहा है। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण शामिल होते हैं। इसके साथ है इसमें फास्फोरस, कैल्शियम और आयरन भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
कैसे करें सेवन- मेथी का इस्तेमाल आप पराठे में, सब्जी में और अन्य व्यंजन में भी कर सकते हैं।
कैसे है लाभकारी
पाचन तंत्र को तंदुरुस्त रखने के लिए।
जोड़ो में होने वाले दर्द से निजात पाने के लिए।
बेड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए।
डायबिटीज से राहत पाने के लिए।
4. सौंफ
लोग अक्सर खाना खाने के बाद सौंफ खाना पसंद करते हैं। और यह लगभग हर घर में मौजूद भी होती है। इसका इस्तेमाल घरेलू औषधि की तरह किया जाता है। इसमें एंटीओबेसिटी, गेस्ट्रोप्रोटेक्टिव और एंटी डायबिटीज जैसे गुण शामिल होते हैं। इन सभी गुणों की वजह से इसका सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है।
कैसे करें सेवन- सौंफ का सेवन चाय में कर सकते हैं। इसके साथ ही खाना खाने के बाद थोड़ी सी सौंफ खाने से खाना बच जाता है और गैस की समस्या नहीं होती है।
कैसे है लाभकारी
वजन को नियंत्रित रखने में।
पाचन और अपच की परेशानी से राहत।
ब्लड शुगर कंट्रोल रखने में।
एसिडिटी की समस्या से निजात।

   टिप्स ट्रिक्स / शौर्यपथ / जवां और बेदाग चेहरा यही तो चाहत होती है हर महिला की। भला हो भी क्यों न, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन आपको और ज्यादा कॉन्फिडेंट लुक देती है। अगर आप भी चाहती हैं कि सभी आपकी स्किन की तारीफ करें, तो बस इसके लिए आपको अपने बगीचे से गुड़हल   के फूल लाने हैं। ये फूल न सिर्फ आपके गार्डन की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि आपके चेहरे पर भी निखार ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल   का तरीका।
पहले जानते हैं त्वचा के लिए गुड़हल के फायदे
1. एंटी एजिंग गुणों से भरपूर
हिबिस्कस का प्रयोग बढ़ती उम्र के लक्षण को कम करने के लिए किया जाता है। वर्ष 2017 में रिसर्चगेट द्वारा किये गए शोध के अनुसार, गुड़हल के फूल में एंटी-एजिंग और एंटी-ऑक्सिडेंट गुण शामिल होते है, जो एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।
2. शामिल होते हैं मॉइस्चराइजिंग गुण
एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) की वेबसाइट पर प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, गुड़हल के फूल में मॉइस्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं। यह गुण ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करके उसकी नमी को बनाए रखता है। हिबिस्कस का प्रयोग स्किन हाइड्रेशन में भी लाभकारी होता है।
3. एंटीफंगल गुणों से भरपूर
एनसीबीआई द्वारा पब्लिश रिसर्च में जिक्र मिलता है कि हिबिस्कस  फाइब्रोब्लास्ट्स (कोशिकाएं जो कोलेजन का उत्पादन करती हैं) के प्रसार में सुधार करता करता है और घाव तेजी से भरने लगता है। इसके साथ ही इसमें एंटीफंगल गुण भी शामिल होता है जो घाव को फंगल इंफेक्शन से बचाव में भी सहायता करता है।
अब जानते हैं इस्तेमाल का तरीका
1. दही के साथ हिबिस्कस
एक बाउल में एक चम्मच गुड़हल का पाउडर और एक चम्मच दही को मिक्स करें और एक पेस्ट बना लें। यदि पेस्ट बहुत ज्यादा गाढ़ा है तो आप इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाए। इस पैक को पुरे फेस लगभग 20 मिनट के छोड़ दें। फिर सादा पानी से चेहरा साफ कर लें। इस पैक को आप सप्ताह में 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. एलोवेरा के साथ गुड़हल
एक चम्मच हिबिस्कस का पाउडर और एक चम्मच एलोवेरा जेल को एक कटोरी में मिक्स करें अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी या गुलाब जल मिलाए। इस पैक को पुरे फेस लगभग 20 मिनट के छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। इस पैक को आप सप्ताह में 1 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. शहद के साथ हिबिस्कस
एक चम्मच गुड़हल का पाउडर और एक चम्मच शहद को एक बाउल में मिलाए अब इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे मिक्स करें। इस पैक को पुरे फेस लगभग 20 मिनट के छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। इस पैक को आप सप्ताह में 1 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
. लैवेंडर के साथ गुड़हल
एक कटोरी में एक चम्मच हिबिस्कस का पाउडर, दो चम्मच दही और तीन से चार बूंद लैवेंडर ऑयल को मिलाएं। इस फेसपैक को लगभग 15 से 20 मिनट के चेहरे पर लगाए। फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। इस पैक को आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

   सेहत टिप्स / शौर्यपथ /मखाने में मौजूद पोषक तत्वों के कारण लोग इसे व्रत में भी खाना पसंद करते हैं। मखाने में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल, कैल्शियम, मैग्नीशियम और प्रोटीन जैसे कई गुण पाए जाते हैं। इतना ही नहीं मखाने में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है। जिसकी वजह से लोग इसे अपनी वेट लॉस जर्नी में भी शामिल करते हैं। सेहत के लिए इतना फायदेमंद होने के बावजूद क्या आप जानते हैं आखिर किन लोगों को मखाना खाने से परहेज करना चाहिए। आइए जानते हैं किन लोगों को मखाना फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है।
सेहत से जुड़ी इन समस्याओं के होने पर न खाएं मखाने-
गैस्ट्रिक समस्या: मखाने में फाइबर और प्रोटीन की उच्च मात्रा पाई जाती है, जिसकी वजह से यह पचने में अधिक समय लेता है। ऐसे में अगर आपको गैस्ट्रिक या ब्लोटिंग जैसी पेट से जुड़ी कोई परेशानी हो रही है तो मखाने का सेवन तुरंत बंद कर दें। मखाने का सेवन आपकी समस्या को और बढ़ा सकता है।
किडनी स्टोन: अगर आपको किडनी स्टोन की शिकायत है तो मखाने का सेवन बेहद सीमित मात्रा में या फिर ना ही करें। दरअसल, मखाने में कैल्शियम प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। इसका अधिक सेवन करने से शरीर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाएगी और आपके स्टोन का आकार भी बढ़ सकता है।
कॉमन फ्लू: अगर आप कॉमन फ्लू, कोल्ड या डायरिया से जूझ रहे हैं, तो आपको मखानों का सेवन नहीं करना चाहिए। फ्लू में मखानों का सेवन आपकी तबीयत को खराब कर सकता है।
दस्त की समस्या: मखाना में मौजूद फाइबर दस्त पीड़ितों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, मखाने में मौजूद फाइबर का एक मुख्य काम बाउल मूवमेंट को बेहतर बनाना होता है। ऐसे में जब किसी व्यक्ति को कब्ज की समस्या होती है तो उसे फाइबर रिच फूड खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप पहले से ही दस्त से पीड़ित हैं तो मखाने का सेवन न करें। यह आपकी समस्या को और बढ़ा सकता है।
एलर्जी की समस्या: मखाना का ज्यादा सेवन करने से एलर्जी की समस्या हो सकती है। क्योंकि मखाने में स्टार्च मौजूद होता है, जिसके कारण आपके शरीर में भी स्टार्च की मात्रा बढ़ सकती है। ऐसे में मखाना खाने से कुछ लोगों को एलर्जी की समस्या हो सकती है। इसलिए आप मखाने का सेवन सीमित मात्रा में करें।

    सेहत टिप्स/शौर्यपथ /मौसम बदलते ही डेंगू बुखार का खतरा भी काफी बढ़ गया है। डेंगू रोग एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। संक्रमित होते ही इसके लक्षण 3 दिन से लेकर 14 दिनों के बीच तक बने रहते हैं। जिसकी वजह से रोगी को मांसपेशियों में दर्द, रैशेज, मितली, उल्टी, त्वचा पर लाल चकत्ते, ठंड के साथ तेज बुखार और जोड़ो में दर्द हो सकता है। डेंगू का इलाज समय पर न होने से रोगी की जान तक जा सकती है। हालांकि सही खानपान से इस बीमार को जल्दी ठीक भी किया जा सकता है। एक तरफ जहां, डेंगू में पपीते के पत्ते, बकरी का दूध, गिलोय आदि का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। वहीं कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनका सेवन डेंगू रोगी को बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं उनके बारे में।
मसालेदार खाना- डेंगू रोगी को मसालेदार भोजन खाने से बचना चाहिए। इस तरह का भोजन डेंगू ट्रीटमेंट के असर को कम कर सकता है। मसालेदार भोजन करने से व्यक्ति के पेट में गैस, एसिडिटी की समस्या हो सकती हैं। जो डेंगू की तकलीफ को और बढ़ा देती हैं।
जंक फूड- तला-भूना और जंक फूड सेहत के लिए वैसे भी नुकसानदायक होता है। ऐसे में डेंगू रोगी को इस तरह के काने से वैसे भी दूर रहना चाहिए। इस तरह का खाना खाने से व्यक्ति का ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है। साथ ही डेंगू से रिकवरी में भी देरी हो सकती है।
नॉनवेज से रहें दूर- डेंगू के मरीजों को नॉनवेज खाने से भी परहेज करना चाहिए। नॉनवेज पकाते समय इसमें कई तरह के मसाले इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके अलावा नॉनवेज पचने में भी अधिक समय लेता है। जो मरीज की दिक्कत को और बढ़ा सकता है। ऐसे में रोगी को गुनगुने पानी के साथ खूब सारी हेल्दी लिक्विड डाइट को अपने आहार में शामिल करना चाहिए।  
कॉफी- डेंगू होने पर कॉफी जैसी कैफीन वाली ड्रिंक्स को पीने से शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है। जिससे प्लेटलेट्स में रिकवरी नहीं होती और डेंगू गंभीर बन सकता है।
एल्कोहॉल- डेंगू से पीड़ित व्यक्ति भूलकर भी एल्कोहॉल का सेवन न करें। शराब पीने से शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है। जिसके कारण रोगी को लो प्लेटलेट्स की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप डेंगू होने पर अपने प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)