
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मनोरंजन /शौर्यपथ/सत्तर से अस्सी के दशक के बॉलीवुड के ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिनके बच्चे फिल्मी पर्दे पर आए, कुछ टिके और कुछ बिना कोई कमाल दिखाए चले गए. लेकिन कुछ एक्टर या एक्ट्रेस ऐसे भी हैं जिनके बच्चों का फिल्मों में आना तो दूर उनकी झलक भी लोगों के बीच कभी नजर नहीं आईं. सनम खान भी गुजरे दौर की एक सुपर हिट हीरोइन की बेटी हैं, जो खूबसूरती में अपनी मां को जबरदस्त टक्कर जरूर देती हैं, लेकिन कभी फिल्मी पर्दे का रुख नहीं किया. आपको बताते हैं ये हसीन बाला किस एक्ट्रेस की बेटी हैं.
सनम खान एक्ट्रेस रीना रॉय की बेटी हैं. रीना रॉय अपने दौर की हिट एक्ट्रेस में शुमार हैं. सत्तर से अस्सी के दशक में रीना रॉय के नाम का डंका बॉलीवुड में बजा करता था. रीना रॉय ने अपने दौर के हर हिट एक्टर के साथ काम किया है और स्क्रीन स्पेस भी जम कर हासिल की है. उन्होंने गांव की गोरी से लेकर शहरी मेम और दबंग हसीना तक के किरदार बेहद उम्दा तरीके से अदा किए हैं. इसके अलावा रीना रॉय डांस में तो माहिर थी हीं उनके कई गाने भी बेहद हिट हैं. सनम खान इन्हीं रीना रॉय की बेटी हैं. जो खूबसूरती में अपनी मां को भरपूर टक्कर देती हैं लेकिन कभी फिल्मों का रुख नहीं किया.
मोहसिन खान से की थी शादी
अपने करियर में टॉप पर रहते हुए ही रीना रॉय ने शादी का अहम फैसला ले लिया था. उन्होंने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की और बॉलीवुड को छोड़ दिया. हालांकि दोनों ने सात साल में ही अपना रिश्ता खत्म किया और तलाक ले लिया. अब उनकी बेटी की तस्वीर रीना रॉय के साथ वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स ये सवाल कर रहे हैं कि अब तक सनम खान कहां थीं. सनम खान भले ही फिल्मी पर्दे से हमेशा दूर रहीं लेकिन खूबसूरती की जिक्र हो तो वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं हैं.
मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड की कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जो अपने किरदार को लेकर खूब चर्चा में रहे. चाहे 'तारे जमीन पर' के दर्शील सफारी हों या फिर फिल्म 'दंगल ' की बबीता फोगाट का बचपन का किरदार निभाने वालीं सुहानी भटनागर . ना सिर्फ फैंस ने इनके किरदार को पसंद किया, बल्कि इनकी क्यूटनेस ने भी बड़े पर्दे पर लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन अब यह चाइल्ड आर्टिस्ट बहुत बड़े हो गए हैं. तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं दंगल में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वालीं सुहानी भटनागर से.
आपको बता दें कि सुहानी भटनागर ने साल 2016 में आई फिल्म दंगल के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने बबीता फोगाट का किरदार निभाया था. लोगों को यह छोटी बबीता बेहद पसंद आई थी. आप देख सकते हैं अभी अब बच्ची कितनी बड़ी हो गई है. फिल्म दंगल के बाद सुहानी भटनागर ने भले ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो, लेकिन सेलिब्रिटीज के बीच वो आज भी एक्टिव हैं. अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए, सुहानी नेहा कक्कड़ के साथ स्माइल करते हुए पोज़ देती नजर आ रही हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो दंगल की छोटी सी बबीता फोगाट अब बहुत बड़ी और बेहद खूबसूरत हो गई हैं.
सुहानी भटनागर को सोशल मीडिया पर 20 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. सुहानी के इंस्टा हैंडल पर अगर नजर डालेंगे तो कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनकी फोटो देखने को मिल जाएगी. सुहानी के हर एक पोस्ट पर उनके फैन्स भर भर के प्यार लुटाते हैं. सुहानी के फैन्स उन्हें जल्द ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में देखने को एक्साइटेड हैं और जिसकी डिमांड वे लगातर एक्ट्रेस से करते रहते हैं.
नई दिल्ली/शौर्यपथ / मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार वो फिलहाल आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बता दें कि श्रीनगर में जन्मे रोहित बल ने अपना करियर 1986 में शुरू किया और वह देश के सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों में से एक हैं.
62 वर्षीय रोहित बल कथित तौर पर शराब की लत से जूझ रहे थे और समय-समय पर रीहैब के लिए आते जाते रहते थे. पिछले साल नवंबर में बल की हालत काफी खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड के ऐसे कई सुपरस्टार हैं जिन्होंने 90 के दशक में अपना करियर शुरू किया और आज भी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन अपने करियर के चरम पर अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. इन सितारों में अक्षय कुमार की फिल्म 'सैनिक' की एक्ट्रेस फरहीन प्रभाकर भी शामिल थीं. उन्होंने 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जब फरहीन ने बॉलीवुड में कदम रखा तो उनकी तुलना सुपरस्टार माधुरी दीक्षित से की गई. दरअसल उनके चेहरे में हल्की झलक धक धक गर्ल की थी. 1992 में 'जान तेरे नाम' की रिलीज के बाद फरहीन एक पॉपुलर नाम बन गईं. मीडिया उन्हें 'माधुरी दीक्षित नंबर 2' कहकर बुलाती थी.
फरहीन 90 के दशक में एक पॉपुलर स्टार थीं लेकिन उन्होंने अपने करियर के चरम पर एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया और शादी करने का मन बना लिया. फरहीन को क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से प्यार हो गया और उन्होंने स्टार भारतीय क्रिकेटर से शादी करने के बाद हमेशा के लिए एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी. चूंकि फरहीन एक टूटे हुए परिवार में पली-बढ़ीं इसलिए वह अपनी शादी को सफल बनाना चाहती थीं और ऐसा लगता है कि यही वजह थी कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दियी और पूरी तरह से अपने परिवार पर ध्यान दिया.
न्यूज 18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फरहीन ने एक बार मनोज प्रभाकर से शादी करने के फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया था. फरहीन ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने छोटी उम्र में ही तय कर लिया था कि वह एक हिंदू से शादी करेंगी क्योंकि उन्हें मुस्लिम पुरुषों पर कोई भरोसा नहीं था. फरहीन ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनके पिता ने तीन शादियां की थीं. फरहीन अब 50 साल की हो चुकी हैं और क्रिकेट से संन्यास लेकर बिजनेसमैन बन चुके मनोज प्रभाकर के साथ बॉलीवुड से दूर खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
मनोरंजन /शौर्यपथ /इस तस्वीर में संजय कपूर के साथ नजर आ रहीं बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस को पहचान पाना काफी आसान है. इस फोटो को देखकर ही इनका नाम जुबान पर आ जाता है. अगर आप देखकर भी इन्हें नहीं पहचान पाए तो चलिए आपको एक हिंट भी दे देते हैं. ह एक्ट्रेस पिछले 30 साल से एंटरटेनमेंट की दुनिया पर राज कर रही हैं. 51 साल इनकी उम्र है लेकिन अब तक शादी नहीं की हैं. अगर अब भी आप इन्हें नहीं पहचान पाए, तो चलिए हम ही इनका नाम आपको बता देते हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू हैं. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. कहा जाता है कि उन्हें प्यार में तीन बार धोखा मिला था और एक के लिए तो वे 10 साल तक इंतजार करती रहीं, लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंची. चलिए जानते हैं तब्बू की लव लाइफ के बारें में...
रील लाइफ से कम नहीं रियल लाइफ
एक्ट्रेस तब्बू करीब 30 सालों से एंटरटेनमेंट की दुनिया में हैं. 1994 में आई फिल्म 'विजयपथ' से बॉलीवुड में उन्हें पैर जमाने का मौका मिला. इस फिल्म ने उन्हें जबरदस्त पहचान दी, जिसके बाद उनका नाम हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आ गया. आज भी उनका जलवा पर्दे पर देखने को मिलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी लाइफ में वे कई लोगों के साथ रिलेशनशिप में रहीं लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब्बू के दिल में सबसे पहले जिसकी एंट्री हुई वो कोई और नहीं बल्कि अपने जमाने के मशहूर एक्टर संजय कपूर थे. फिल्म 'प्रेम' में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया लेकिन ज्यादा दूर तक नहीं जा पाए. एक बार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत में संजय कपूर ने इस डेट का खुलासा भी किया था. हालांकि उन्होंने बताया कि ब्रेकअप के बाद दोनों ने बात तक करना छोड़ दिया था.
तब्बू की लव लाइफ
संजय कपूर के बाद एक्ट्रेस तब्बू का नाम जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ जुड़ा. रिपोर्ट्स में बताया गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उस वक्त साजिद अपनी वाइफ दिव्या भारती के जाने के सदमे से उबर रहे थे. इसमें तब्बू उनकी मदद करती थीं. इस तरह दोनों काफी करीब आ गए. हालांकि काफी दिनों तक दोनों ने रिश्ता छुपाए रखा था और जब तक इसका खुलासा हुआ तब तक देर हो चुकी थी. जब अफेयर की खबरें सामने आईं तो कुछ ही दिनों में दोनों के रास्ते अलग हो गए.
इसके बाद तब्बू की जिदंगी में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने दस्तक दी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए गए कि दोनों का 10 साल तक अफेयर चलता रहा. हालांकि, तब्बू को डेट करने से पहले ही नागार्जुन की शादी हो चुकी थी. अफेयर को लेकर कभी भी दोनों ने कुछ नहीं कहा. कहा जाता है कि नागार्जुन के साथ 10 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद तब्बू को एहसास हुआ कि वे अपनी पत्नी को नहीं छोड़ सकते हैं. इसलिए तब्बू ने उनसे दूरी बना ली.
मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं, जो बहुत कम उम्र में ही कैमरे के आगे एक्टिव हो जाते हैं. बचपन से उनका फिल्मी करियर शुरू हो जाता है. हालांकि ऐसे बहुत कम आर्टिस्ट होते हैं, जो छुटपन में अपनी मासूमियत और क्यूटनेस से लोगों को इंप्रेस करते हैं और बड़े होकर जब पर्दे पर आते हैं तो अपनी अदाओं से एक्टिंग से और लुक्स से दर्शकों को दीवाना बना देते हैं. तस्वीर में नजर आ रहा ये क्यूट सा बच्चा भी ऐसे ही कलाकारों में शुमार है, जिसने बचपन में अपने प्यारे से चेहरे से दर्शकों का दिल जीता और बड़े होकर हैंडसम लुक्स से फीमेल फैन्स को दीवाना बनाया. इस बीच किंग खान के साथ एक कंट्रोवर्सी से भी नाम जुड़ा, जिस पर बाद में सफाई देने तक की नौबत आ गई.
निभाया गोविंदा के बचपन का किरदार
ये नन्हा सा कलाकार हैं नील नितिन मुकेश, जो रिश्ते में सदाबहार सिंगर मुकेश के पोते लगते हैं. नील नितिन मुकेश भी फिल्मी पर्दे पर बहुत कम उम्र से ही एक्टिव हो गए थे. उन्होंने साल 1989 में आई गोविंदा की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी में उनके बचपन का किरदार अदा किया था. अगर आपने ये फिल्म देखी है तो इस फिल्म में छोटे गोविंदा का स्टेज पर गाना गाते हुए सीन भी याद होगा. इस सीन में गोविंदा के बचपन के रूप में दिख रहा कलाकार कोई और नहीं नील नितिन मुकेश ही हैं.
शाहरुख खान से हुआ था विवाद
नील नितिन मुकेश बड़े होकर फिल्मी पर्दे पर आए तभी अपने लुक्स से लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे. उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल किया और कुछ में निगेटिव शेड में भी दिखे. अपने काम के अलावा उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान से विवाद को लेकर भी सुर्खियां बटोरी, जिसमें उन्होंने मंच पर मौजूद किंग खान को शट अप कह दिया था. इसके बाद उनसे कई सवाल हुए. अपनी सफाई में उन्होंने ये भी कहा कि शाहरुख खान ने उन्हें पहले ही कह दिया था कि वो स्टेज से उनके नाम को लेकर मंच से मजाक करेंगे और वो अपने हिसाब से जवाब दे सकते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि शाहरुख खान जैसा इंसान किसी का मजाक नहीं उड़ा सकता.
मनोरंजन /शौर्यपथ / "हम आपके हैं कौन में" में रेणुका शहाणे ने एक आइडल बहू और सलमान खान की भाभी का रोल किया था. इस फिल्म ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी. दिलचस्प बात यह है कि रेणुका की असल जिंदगी की कहानी उनके ऑनस्क्रीन किरदार से बिल्कुल अलग रही. असल में माता-पिता के तलाक के कारण उनका बचपन चैलेंजिंग रहा. जिससे उन्होंने लाइफ में कई परेशानियां देखीं.
पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान, रेणुका शहाणे ने अपने बचपन के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन चैलेंजेस के बारे में चर्चा की. उस वक्त वह वह केवल 8 साल की थीं जब उनके माता-पिता का तलाक हुआ. नेटफ्लिक्स की फिल्म त्रिभंगा की प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के इस वक्त को याद किया. रेणुका शहाणे ने बताया कि वह सिर्फ 8 साल की थीं उन्हें तलाक का कॉन्सेप्ट भी समझ में नहीं आया था. उनके माता-पिता के तलाक का उनकी जिंदगी पर बहुत असर पड़ा. उन्होंने बताया कि उस दौरान उन्हें अलगाव का अनुभव हुआ क्योंकि टूटे हुए परिवार से आने की वजह से दूसरे बच्चे उनके साथ खेलना पसंद नहीं करते थे.
अपनी शुरुआती जिंदगी में मुश्किलों का सामना करने के बावजूद प्यार ने रेणुका शहाणे की लाइफ में एंट्री ले ही ली. उन्होंने मराठी थियेटर एक्टर विजय केनकरे से शादी की. दुर्भाग्य से उसकी पहली शादी टिक नहीं पाई जिससे उन्हें एक बार फिर सामाज के क्रिटिसिज्म और बातों का शिकार होना पड़ा. अपनी पहली शादी टूटने और उससे मिली चुनौतियों के बाद प्यार ने एक बार फिर उनके जीवन दस्तक दी. आशुतोष राणा के साथ उनकी केमिस्ट्री ऐसी जमी कि दोनों ने शादी कर ली.
सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं' कौन में उनकी ऑनस्क्रीन इमेज सालों तक बनी रही और आज भी दर्शक उन्हें आइडल बहू और सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी के तौर पर याद करते हैं. अपने सफल एक्टिंग करियर के अलावा, रेणुका शहाणे ने डायरेक्शन में भी कदम रखा है. उन्होंने 2009 में मराठी फिल्म रीटा को डायरेक्ट किया. इस फिल्म को सामाजिक मुद्दों को संवेदनशील ढंग से संभालने के लिए खूब तारीफ मिली.
मनोरंजन /शौर्यपथ /शोले मूवी का एक एक किरदार और हर किरदार का सिग्नेचर डायलोग फैन्स आज भी नहीं भूल सके हैं. इस फिल्म का छोटा सा भी कैरेक्टर क्यों न हो, उसकी यादें आज भी तरोताजा हैं. फिर वो चाहें सांबा का किरदार हो, कुछ देर के लिए स्क्रीन पर दिखीं मौसी हो या फिर गोली से बचने के बाद हंसने वाला कालिया ही क्यों न हो. इसी फिल्म में ये बच्चा भी नजर आया था, जिसने फिल्म में ट्विस्ट लाने वाले बेहद अहम किरदार को अदा किया. फिल्म में इस बच्चे ने दोहरी भूमिका भी निभाई लेकिन फैन्स को आज तक उसका सिर्फ एक ही रोल याद है. इस तस्वीर को देखकर आपने पहचाना कि कौन है ये बच्चा.
शोले में डबल रोल
आप ये जरूर सोचेंगे कि फिल्म में ऐसा कोई किरदार था ही नहीं जिसने डबल रोल किया हो. लेकिन ये बच्चा वाकई डबल रोल में था. अगर आप अब तक नहीं पहचाने तो हम बता दें कि ये बच्चा है सचिन पिलगांवकर जो शोले मूवी में अहमद के रोल में दिखा था, जिसका डाकू बेरहमी से कत्ल करते हैं. खुद सचिन पिलगांवकर एक रियलिटी शो में ये जानकारी दे चुके हैं कि फिल्म में वो डबल रोल में थे, जिसमें से एक कैमरे के आगे था और एक पर्दे के पीछे. अहमद का रोल करने वाले सचिन पिलगांवकर ने फिल्म में एडिटिंग का भी काम किया है. वो डायरेक्टर रमेश सिप्पी की कुर्सी के पीछे बैठकर इस विधा को गहराई से समझते थे और उसके बाद ये काम भी किया.
एक्ट्रेस को किया प्रपोज
सचिन पिलगांवकर का नाम हिंदी और मराठी सिनेमा दोनों के लिए जाना माना है. वो मराठी सिनेमा के डायरेक्टर और प्रड्यूसर भी हैं. नवरी मिले नवरिआला में उन्होंने सुप्रिया को काम करने का मौका दिया. फिल्म के दौरान ही उन्हें सुप्रिया पसंद आने लगीं लेकिन प्रपोज किया फिल्म पूरी होने के बाद. सचिन पिलगांवकर को ये डर था कि सुप्रिया कहीं उन्हें इंकार कर फिल्म अधूरी ही न छोड़ दें. सुप्रिया ने तो सचिन पिलगांवकर का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया लेकिन उनके माता पिता नहीं माने. जब सचिन पिलगांवकर ने उन्हें यकीन दिलाया कि वो नदिया के पार में काम कर चुके हैं तब जाकर बात बनी.
मनोरंजन /शौर्यपथ /महेश भट्ट की फिल्म सड़क का जब भी जिक्र आएगा एक ऐसी फिल्म की जरूर याद आएगी जो कसी हुई स्क्रिप्ट, दमदार आर्टिस्ट, शानदार एक्टिंग और बेमिसाल म्यूजिक से सजी हुई फिल्म थी. फिल्म में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने जबरदस्त काम किया. जिनके साथ एक्टर थे संजय दत्त. फिल्म की कहानी को खास बनाने में संजय दत्त ने भी उम्दा एक्टिंग की थी. इन दोनों के अलावा सदाशिव अमरापुरकर के किरदार महारानी का भी कोई जवाब नहीं था. जिससे टकराने और अपने प्यार को बचाने के लिए संजय दत्त सिर पर कफन बांध कर निकल पड़ते हैं. लेकिन महेश भट्ट फिल्म के लीड हीरो के लिए किसी और को लेना चाहते थे. पर बात नहीं बन सकी.
संजू बाबा नहीं थे पहली पसंद
जिस रोल को संजय दत्त ने अपनी मेहनत और एक्टिंग से इतना खास बनाया उसके लिए वो खुद पहली पसंद नहीं थे. इस रोल के लिए महेश भट्ट संजय दत्त की जगह जैकी श्रॉफ को कास्ट करना चाहते थे. उनका मानना था कि राम लखन, परिंदा और त्रिदेव जैसी फिल्मों के बाद जैकी श्रॉफ पूरे फॉर्म में थे. एक इंटरव्यू में खुद महेश भट्ट ने ये बात कही थी. यह वजह थी कि फिल्म का गाना हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते को मनहर उदास की आवाज में रिकॉर्ड भी करवा लिया गया था जो उन दिनों जैकी श्रॉफ की आवाज बन चुके थे. लेकिन दोनों के बीच बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंची और फिल्म में रवि का रोल संजय दत्त के हिस्से में चला गया.
महारानी से टकराया रवि
इस फिल्म में रवि का किरदार निभा रहे संजय दत्त को महारानी बने सदाशिव अमरापुरकर से टकराना था. जो फिल्म में फ्लेश ट्रेडिंग के कारोबार की अहम कड़ी होता है और सबसे बड़ा विलेन भी. फिल्म की स्टोरी, एक्टिंग और म्यूजिक ने तो वाहवाही बटोरी भी सदाशिव अमरापुरकर का काम भी बहुत पसंद किया गया. जो महारानी के रोल में बेहद खतरनाक और प्रभावी साबित हुए. इसके कुछ सालों बाद बनी सड़क 2 में भी संजय दत्त नजर आए. जिसके लिए महेश भट्ट ने कहा कि उनके बिना सिक्वेल संभव नहीं था.