
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मनोरंजन /शौर्यपथ /तकदीर किसे कहां से कहां ले जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. बॉलीवुड में भी एक ऐसे ही लेजेंड्री एक्ट्रेस रहीं. जिनकी जिंदगी घूमते घूमते उन्हें इस ग्लैमर से भरी दुनिया में लेकर आ गई. इस एक्ट्रेस की जिंदगी शुरू हुई तिब्बत से, स्कूली पढ़ाई हुई दार्जिलिंग से और फिर माया नगरी के बुलावे पर तकदीर मुंबई ले आई. जहां उनकी पहचान बनी एक्ट्रेस लतिका के रूप में, जिन्होंने बीटाउन के बड़े-बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स के साथ काम किया. आइए जानते हैं कौन थीं एक्ट्रेस लतिका.
एक्ट्रेस लतिका का सफर
ऑस्ट्रेलियाई पिता और तिब्बती मूल की लतिका का असल नाम हूंगू लामू था. लतिका जब बहुत छोटी थीं तब ही उनके पिता चल बसे. मां ने दूसरी शादी की तो लतिका को अनाथ आश्रम जाना पड़ा. जिसे एक स्कॉटिश मिशनरी संचालित करती थी. उसमें दाखिले के लिए लतिका को ईसाई बनना पड़ा. बाद में सौतेले पिता का ट्रांसफर मुंबई हुआ तो लतिका भी उनके साथ ही मुंबई आ गई. इस तरह लतिका ने पहली बार मुंबई में कदम रखा. जहां से उनकी तकदीर बदलने वाली थी.
लतिका को इस तरह मिला फिल्मों में काम
लतिका जहां रहा करती थीं वहां उनके पड़ोस में एक कथक डांसर रहती थीं. उन्हें देखकर लतिका की भी फिल्मों में काम करने की इच्छा जागी. एक दिन उस कत्थक डांसर के साथ वो मिनर्वा स्टूडियो पहुंची. जहां उन पर सोहराब मोदी की नजर पड़ी. उन्होंने लतिका को यही नाम यानी कि लतिका नाम दिया और साल 1944 में रिलीज हुई फिल्म परख में काम करने का मौका भी दिया. इस दौरान लतिका ने गोपीनाथ नाम की फिल्म में राज कपूर और जुगनू में दिलीप कुमार जैसे दिग्गज स्टार्स के साथ भी काम किया. 1944 से 1949 तक लतिका ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाए. साल 1949 में उन्होंने मशहूर कॉमेडी एक्टर गोप से लव मैरिज की और फिल्मों को अलविदा कह दिया.
मनोरंजन /शौर्यपथ /साउथ फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये की फिल्में केवल रीजनल ना होकर वैश्विक हो गई हैं और न सिर्फ साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में और पूरे विश्व में इन फिल्मों का डंका बज रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो इन दिनों साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करोड़ों में जा रहा है. इस बीच साउथ मेगा स्टार मामूट्टी की क्राइम ड्रामा फिल्म 'कन्नूर स्क्वाड ' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है और 16 दिन में 75 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. कन्नूर स्क्वाड का बजट लगभग 26 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
कन्नूर स्क्वाड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16
केरल में मामूट्टी की फिल्म 'कन्नूर स्क्वाड ' के लिए तीसरा शनिवार बेहद शानदार रहा. जहां शनिवार की कुल कमाई 1.20 करोड़ रुपए रही तो वहीं 16 दिन में ये फिल्म 75 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और एक फुल ऑन एंटरटेनिंग फिल्म बनी है. वहीं, भारत में कन्नूर स्क्वाड ने अब तक 30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मेगास्टार मामूट्टी अपनी एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं और एक बार फिर उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा बनवाया है. ऐसा उस स्थिति में हुआ जब भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला शनिवार को ही था, लेकिन फिर भी फिल्म की पापुलैरिटी में कमी नहीं आई.
कन्नूर स्क्वाड का ट्रेलर
कन्नूर स्क्वाड की स्टारकास्ट
डेब्यू डायरेक्टर रॉबी वर्गीज के डायरेक्शन में बनी 'कन्नूर स्क्वाड' एक पुलिस अधिकारी और उसकी टीम के डेडीकेशन को दिखाती रोमांचक कहानी पर आधारित फिल्म है, जो आपराधिक गिरोह को पकड़ने के लिए देशभर में छानबीन पर निकलती है. इस फिल्म में मामूट्टी ने रोनी डेविड, शेबिन बेन्सन, शबरीश वर्मा, अर्जुन राधाकृष्णन और कई अन्य कलाकारों के साथ बेहतरीन अभिनय किया है. बता दें कि साउथ मेगा स्टार मामूट्टी ने ही कन्नूर स्क्वाड को प्रोड्यूस भी किया है.
मनोरंजन /शौर्यपथ /केजीएफ भारतीय सिनेमा की ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्मों में से एक है. दो पार्ट में बनीं इस फिल्म ने साल 2018 और फिर 2022 में छप्पर फाड़ कमाई की थी. केजीएफ 1 और केजीएफ 2 में कलाकारों की एक्टिंग और कहानी ने दर्शकों के दिलों को खूब जीता था. दोनों की फिल्मों में रॉकी के भाई में यश की एक्टिंग को खूब पसंद किया था. इस फिल्म में एक एक्ट्रेस ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम अर्चना जोइस है. अर्चना जोइस ने फिल्म में रॉकी भाई यानी यश की मां का रोल किया था.
केजीएफ में अर्चना का रोल ज्यादा लंबा नहीं था, लेकिन फिल्म में उनके छोटे से रोल को खूब पसंद किया था. फिल्म में उनके लुक को काफी अलग था, लेकिन असल जिंदगी में अर्चना जोइस बेहद ग्लैमरस है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अर्चना जोइस अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. अर्चना जोइस महज 28 साल की हैं. जबकि एक्टर यश 37 साल के है. अपने से 9 साल पहले यश की मां का अर्चना जोइस ने शानदार मां का रोल निभाया था.
अर्चना जोइस ने अब तक साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. वह बड़े एक्टर के साथ पर्दे पर नजर आ चुकी हैं. अर्चना जोइस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द कन्नड़ फिल्म घोस्ट में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में मशहूर एक्टर शिवा राजकुमार मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा घोस्ट में जयराम, अनुपम खेर, प्रशांत नारायणन और सत्य प्रकाश जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. फिल्म घोस्ट 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
मनोरंजन /शौर्यपथ /शाहरुख खान का साल 2023 में नया रिकॉर्ड बनाने का जलवा बरकरार है. जहां 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने नया आयाम कायम किया तो वहीं जवान ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं अब किंग खान की डंकी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जो कि क्रिसमस पर रिलीज करने का ऐलान शाहरुख खान कई बार कर चुके हैं. लेकिन क्रिसमस के मौके पर केवल डंकी ही नहीं प्रभास की सालार भी रिलीज होने को तैयार है, जिसके बाद डंकी वर्सेज सालार सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है.
सालार बनाम डंकी वह क्लैश है, जिसकी चर्चा बीते दिनो से पूरी इंडस्ट्री में हो रही है. लेकिन हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डंकी को 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है. दरअसल, लेट्स सिनेमा के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट के अनुसार, पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन में देरी के कारण #Dunki को 22 दिसंबर से 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है. इस खबर से प्रभास और शाहरुख खान फैंस के बीच सोशल मीडिया वॉर छिड़ गई है.
गौरतलब है कि 2023 में जवान को भी पोस्टपोन किया गया था, जिसका कारण वीएफएक्स को पूरा करने के लिए अधिक समय की जरुरत थी. वहीं 7 सितंबर को फिल्म रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई वर्ल्डवाइड कर ली है.
बता दें कि दिसंबर में सालार से पहले रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज होने को तैयार है. जबकि सालार की बात करें तो यह मचअवेटेड फिल्मों में से एक है.
मनोरंजन /शौर्यपथ /आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं एक ऐसी एक्ट्रेस से जिन्होंने बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उनकी किस्मत का ताला ऐसा खुला कि फिर सफलता की सीढ़ी चढ़ती चलती गईं. इस एक्ट्रेस की सक्सेस में बहुत बड़ा हाथ है बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली का जिन्होंने उनकी किस्मत बदल दी. साउथ इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर फिल्में करने के बाद ये एक्ट्रेस बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन के साथ भी फिल्म कर चुकी हैं. तो जरा इस तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि ये कौन सी एक्ट्रेस है, जो तस्वीर में बहुत ही मासूम लग रही है.
सिंघम की एक्ट्रेस को पहचाना क्या
इस चाइल्डहुड पिक्चर को जरा गौर से देखिए, कश्मीर की वादियों में कश्मीरी ड्रेस और ज्वेलरी पहने नजर आ रही ये छोटी सी बच्ची को क्या आप गैस कर पाए हैं? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हैं, जो इस तस्वीर में बहुत ही अलग और मासूम लग रही हैं और यकीन मानिए कि आप भी इन्हें एक नजर में पहचान नहीं पाए होंगे. ये तस्वीर खुद काजल अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.
बैकग्राउंड डांसर से बनीं लीड एक्ट्रेस
19 जून 1985 को मुंबई में जन्मीं काजल ने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से ही की. वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन कई सालों तक स्ट्रगल के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिला तो उन्होंने फिल्म क्यों हो गया ना में बतौर बैकग्राउंड डांसर भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे. इस फिल्म में काजल ने ऐश्वर्या की बहन का किरदार भी निभाया था. काजल को साउथ इंडस्ट्री में खूब सफलता मिली, उन्होंने तेलुगु फिल्म लक्ष्मी कल्याणम से अपने साउथ करियर की शुरुआत की. इसके बाद साल 2009 में आई मगधीरा फिल्म से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. इसके अलावा वो बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन के साथ सिंघम पार्ट वन में भी नजर आ चुकी हैं.
मनोरंजन /शौर्यपथ /‘इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं'.. रेखा पर फिल्माया, फिल्म उमराव जान का ये गाना रेखा की शख्सियत बयां करता है. रेखा की खूबसूरती और अदाकारी के हजारों ही नहीं लाखों दीवाने थे, लेकिन फिर भी वह ताउम्र सिंगल रहीं. उनका नाम कई स्टार्स से जुड़ा लेकिन रेखा का प्यार कभी मुकम्मल न हो सका. प्यार की ये अधूरी कहानी बॉलीवुड का वो किस्सा बनीं जो आज भी चर्चा में रहती है. अमिताभ बच्चन के साथ उनके अनकहे रिश्ते को लेकर आज भी दबी जुबान में बातें होती हैं. सोशल मीडिया पर रेखा की एक बचपन की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.
नहीं मिला पिता का नाम
इस फोटो में रेखा काफी छोटी हैं और उनके गालों पर नजर ना लागे इसलिए काजल का टीका लगाया गया है. बता दें, रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 में चेन्नई में हुआ था. वह साउथ के स्टार जेमिनी गणेशन और पुष्पावली की बेटी है, लेकिन उन्हें कभी पिता का नाम नहीं मिला. महज 16 साल की उम्र में रेखा ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन खुद रेखा ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत करना उनकी मजबूरी थी. आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने की शुरुआत की.
ताउम्र रहीं सिंगल
अमिताभ बच्चन से पहले रेखा का नाम एक्टर किरण कुमार और विनोद मेहरा से भी जुड़ चुका है, लेकिन इन दोनों ही स्टार्स के घरवाले नहीं चाहते थे कि रेखा उनके घर की बहू बनें. पिता का नाम न होना रेखा के रिश्ते के बीच आ गया. फिर फिल्म ‘दो अंजाने' के सेट पर रेखा और अमिताभ की प्यार की कहानी शुरू हुई. दोनों ने एक साथ कई फिल्में की. अमिताभ की शादी के बाद भी रेखा के साथ उनके रिश्ते ही अफवाह बनी हुई थी. लेकिन एक बार जया बच्चन ने रेखा से कहा कि वह अपने पति को कभी नहीं छोड़ेंगी और रेखा उनके दूर हो जाए. इसके बाद रेखा, अमिताभ से दूर हो गईं. लेकिन अमिताभ पर दिल हार बैठी रेखा हमेशा सिंगल ही रहीं.
मनोरंजन /शौर्यपथ /‘इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं'.. रेखा पर फिल्माया, फिल्म उमराव जान का ये गाना रेखा की शख्सियत बयां करता है. रेखा की खूबसूरती और अदाकारी के हजारों ही नहीं लाखों दीवाने थे, लेकिन फिर भी वह ताउम्र सिंगल रहीं. उनका नाम कई स्टार्स से जुड़ा लेकिन रेखा का प्यार कभी मुकम्मल न हो सका. प्यार की ये अधूरी कहानी बॉलीवुड का वो किस्सा बनीं जो आज भी चर्चा में रहती है. अमिताभ बच्चन के साथ उनके अनकहे रिश्ते को लेकर आज भी दबी जुबान में बातें होती हैं. सोशल मीडिया पर रेखा की एक बचपन की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.
नहीं मिला पिता का नाम
इस फोटो में रेखा काफी छोटी हैं और उनके गालों पर नजर ना लागे इसलिए काजल का टीका लगाया गया है. बता दें, रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 में चेन्नई में हुआ था. वह साउथ के स्टार जेमिनी गणेशन और पुष्पावली की बेटी है, लेकिन उन्हें कभी पिता का नाम नहीं मिला. महज 16 साल की उम्र में रेखा ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन खुद रेखा ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत करना उनकी मजबूरी थी. आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने की शुरुआत की.
ताउम्र रहीं सिंगल
अमिताभ बच्चन से पहले रेखा का नाम एक्टर किरण कुमार और विनोद मेहरा से भी जुड़ चुका है, लेकिन इन दोनों ही स्टार्स के घरवाले नहीं चाहते थे कि रेखा उनके घर की बहू बनें. पिता का नाम न होना रेखा के रिश्ते के बीच आ गया. फिर फिल्म ‘दो अंजाने' के सेट पर रेखा और अमिताभ की प्यार की कहानी शुरू हुई. दोनों ने एक साथ कई फिल्में की. अमिताभ की शादी के बाद भी रेखा के साथ उनके रिश्ते ही अफवाह बनी हुई थी. लेकिन एक बार जया बच्चन ने रेखा से कहा कि वह अपने पति को कभी नहीं छोड़ेंगी और रेखा उनके दूर हो जाए. इसके बाद रेखा, अमिताभ से दूर हो गईं. लेकिन अमिताभ पर दिल हार बैठी रेखा हमेशा सिंगल ही रहीं.
मनोरंजन /शौर्यपथ /अमिताभ बच्चन की शख्सियत और मुकाम हासिल करना कई लोगों के लिए नामुमकिन है तो कई लोगों के लिए सपना. एक बार मौका मिलने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बहुत तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ीं. वो करियर में तो ऐसी बुलंदियों पर पहुंचे ही जहां पहुंच पाना आसान नहीं है. इस दौरान उनके कथित अफेयर्स भी खूब हुए. जया भादुड़ी से इश्क हुआ उसके बाद उन्होंने शादी भी हुई. रेखा से उनका कथित अफेयर काफी लंबा चला और काफी चर्चाओं में भी रहा. कुछ और भी हीरोइन्स थीं जिनके साथ अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ता रहा. एक हीरोइन तो उनके प्यार में इस कदर दीवानी हुई कि बिछड़ने पर डिप्रेशन का ही शिकार हो गई. आपको बताते हैं किन हीरोइन्स से अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ा.
जीनत अमान
अमिताभ बच्चन और जीनत अमान ने लावारिस, डॉन जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की जोड़ी भी एक साथ शानदार लगती थी. दोनों की फिल्म में उनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखकर अक्सर ये अटकलें लगा करती थीं कि दोनों का एक दूसरे के साथ अफेयर चल रहा है.
हेमा मालिनी
वैसे तो हेमा मालिनी का नाम धर्मेंद्र के साथ जुड़ने लगा था. दोनों के मोहब्बत के चर्चे खुलेआम पूरी इंडस्ट्री में हुआ करते थे. अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी कुछ फिल्म में साथ दिखे. जिसके बाद उनके अफेयर की बातें होती रहीं. हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में कुछ बात नहीं की.
परवीन बॉबी
परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी एक समय में फिल्मी पर्दे पर खासी पसंद की जाती थी. दोनों ने साथ में खूब काम भी किया. लेकिन धीरे धीरे रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई. पुष्टि तो नहीं की जा सकती लेकिन परवीन बॉबी के डिप्रेशन की वजह हमेशा अमिताभ बच्चन से दूरी ही बताई जाती रही.
मनोरंजन /शौर्यपथ / साउथ की एक्शन फिल्म 'अखंडा' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर एक्शन पेश किया था. फिल्म सुपरहिट रही. उसके बाद डायरेक्टर बोयापति श्रीनु लेकर आए स्कंदा जो 28 सितंबर को रिलीज हुई थी. इसमें राम पोथिनेनी का जोरदार एक्शन था. लेकिन इस बार बोयापति का तीर निशाने पर नहीं लगा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार नहीं कर सकी. लगभग 90 करोड़ रुपये के बजट वाली स्कंदा बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 57 करोड़ रुपये ही कमा सकी. लेकिन अब स्कंदा की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. इस तरह फैन्स अब घर बैठे हुए फिल्म का लुत्फ ले सकते हैं.
बताया जा रहा है कि स्कंदा 27 अक्तूबर ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. फिलहाल अभी तक कुछ भी ऑफिशल नहीं हुआ है लेकिन खबर है कि इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. इस तरह फिल्म अपनी रिलीज के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर दस्तक दे देगी. 'स्कंदा' को जी स्टूडियो साउथ और पवन कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है. 'स्कंदा' तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई.
राम पोथिनेनी ने 2006 में देवादासु फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद राम रेडी (2008), कांदीरीगा (2011), पंदागा चेस्को (2015), नेनू शैलजा (2016), वन्नाधि ओकाते जिंदगी (2017), हैलो गुरु प्रेमा कोसामे (2018) और आईस्मार्ट शंकर (2019) में नजर आए और ये फिल्में पसंद भी की गईं. अब उनकी आईस्मार्ट शंकर का पार्ट 2 बन रहा है और इसमें एक बार फिर राम को तगड़ा एक्शन करते हुए देखा जा सकेगा.