September 30, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (818)

सिने प्रेमियों को मनोज राजपूत फिल्मस का इस झुलसती गर्मी में घर बैठे मनोरंजन का यह अनुपम उपहार है - मनोज राजपूत
  दुर्ग / शौर्यपथ / छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध निर्देशक, लेखक उत्तम तिवारी एवम्  छॉलीवुड के जूनूनी फिल्म निर्माता, एक्शन स्टार मनोज राजपूत की मेगा स्टारर, बहु प्रतिक्षित, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़े बजट की छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव के जीरो शहर मां हीरो 7 अप्रेल 2024 को मनोज राजपूत फिल्मस यूट्यूब चैनल पर रीलिज हो रही है। उक्त जानकारी फिल्म के निर्माता एवं अभिनेता मनोज राजपूत  ने दी। मनोज राजपूत ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के सिने प्रेमियों को मनोज राजपूत फिल्मस का इस झुलसती गर्मी में घर बैठे मनोरंजन का यह अनुपम उपहार है।  यह फिल्म गांव के जीरो शहर मा हीरो दो माह पहले ही
छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स थियेटरों मे रीलिज़ हुई थी,जिन्होंने भी टाकीज़ों मे यह फिल्म देखी, सबने फिल्म के हर पहलू की बहुत तारीफ  की थी, फिल्म के निर्माता एवं हीरो मनोज राजपूत  की दिली तमन्ना है कि छ्त्तीसगढिय़ों और युवाओं को  प्रेरित करने वाली यह बेहतरीन पारिवारिक, मोटिवेशनल और जबरदस्त इंटरटेनिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म  जन जन तक और हर घर तक जल्द से जल्द पहुंचे, इसीलिये इस फिल्म को टाकीज़ों में रीलीज़ होने के दो महीने के अंदर ही दर्शकों के फ्री  मनोरंजन के लिये यूट्यूब पर रीलिज़ किया जा रहा है ।
       डायरेक्टर उत्तम तिवारी ने बताया कि पारिवारिक ताने बानों से बुनी, गांव के सामान्य से पढ़े लिखे एक छत्तीसगढिय़ा कर्मठ नौजवान की,गांव से शहर आकर बड़े बड़े परदेशिया व्यापारियों से संघर्ष और अपनी मंजिल फतह करने की, मनोज राजपूत के जीवन की एक वास्तविक प्रेरणादायी कहानी  है,
फिल्म गांव के जीरो शहर मा हीरो।
         इस फिल्म में बेहतरीन पारिवारिक तानों बानों से बुनी विशुद्ध प्रेम कहानी, जबरदस्त साऊथ के फिल्मों के स्तर का एक्शन, मजेदार कामेडी का तड़का, तकनीकी रूप से बेहद ही सशक्त, बेहतरीन गीत संगीत,  छॉलीवुड और बॉलीवुड के नामी गिरामी सुप्रसिद्ध कलाकारों की सशक्त अदाकारी से भरपूर,लगभग पांच सौ कलाकारों से अभिनीत यह भव्य और भरपूर मसाला फिल्म आपके मनोरंजन के लिये मनोज राजपूत फिल्मस यू ट्यूब चैनल पर 7 अप्रेल रविवार को रीलिज हो रही है।
         इस फिल्म में मनोज राजपूत जी की बेहतरीन अदाकारी के साथ साथ तीन खूबसूरत हीरोइनो की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी। जहां  इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की नेचुरल ब्यूटी क्वीन इशिका यादव नें अपने बेहतरीन अदाकारी से गांव की नायिका के अभिनय को जीवंत किया है, वही छत्तीसगढ़ की नवोदित अभिनेत्री नेहा शुक्ला नें एक शहरी ग्लैमरस नायिका की भूमिका में जान डाल दिया है, वहीं फिल्म की तीसरी नायिका कलकत्ता की इषानी घोष नें अपने बेहतरीन नृत्य कौशल से सबका दिल जीता है।
            बालीवुड के दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर साबित करने वाले, नेशनल एवार्डेड बॉलीवुड फिल्म मसान के लीड एक्टर भगवान तिवारी जी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिन्होंने शाहरूख खान की फिल्म रईस में भी मुख्य भूमिका निभाई है, बॉलीबुड के अनेकों फिल्मों और सीरियलों की
सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अनुषा शर्मा नें भी इस फिल्म में अपने अभिनय का सशक्त छाप छोड़ा है। भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार कामेडियन संजय महानंद की बेहतरीन हास्य इस फिल्म में आपको देखने मिलेगा।
          जहां छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार धर्मेंद्र चौबे नें कैदी डान की सशक्त भूमिका को बहुत ही बेहतरी से निभाकर जीवंत कर दिया है, वहीं छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकारों पुष्पेंद्र सिंग, प्रदीप शर्मा, शीतल शर्मा, जयराम भागवानी, अर्जुन परमार सलीम अंसारी, पप्पू चंद्राकर,डमेेन्द्र सिन्हा, विनायक अग्रवाल, आलोक मिश्रा, उपासना वैष्णव, राजेंद्र कपूर, योगेश पांडे, लक्ष्मी नारायण कुंभकार, संजीव मुखर्जी, सत्तू ठाकुर जैसे कलाकारों नें अपने जबरदस्त अभिनय का लोहा मनवाया है।
      संतोष साहू, राम यादव, विक्रम राजपूत, विकास राजपूत, शीतल जैन,मुक्ता बंसल, रोली चंद्राकर, सोमनाथ, संतोष भार्गव, मोहन आनंद, नेतराम श्रीवास, मनोज यादव, रघु ठाकुर, जीतेंद्र साहू, इंदल साहू, जैसे नवोदित कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीता है एवम् बाल कलाकार दर्शन जैन, कशिश अम्बाडे, अजय साहू नें तो मंजे हुये कलाकारों की तरह अभिनय कर चार चांद लगाया है। गांव के जीरो शहर में हीरो फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग एवं पटकथा संवाद-उत्तम तिवारी, लक्ष्मी नारायण कुंभकार और अर्जुन परमार ने मिलकर की है, फिल्म के सह निर्देशक अर्जुन परमार और धर्मेंद्र चौबे हैं तथा कंटीन्यूटी निर्देशक लक्ष्मी नारायण कुंभकार और संजीव मुखर्जी हैं, और फिल्म के गीतों को अपने मधुर संगीत से सजाया है, छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार सुनील सोनी ने। बेहतरीन गीतों के रचयिता गीतकार हैं, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, गुरूदेव मौनीलाला, सुनील सोनी। गीतों को अपने मधुर
स्वरों से सजाया है, सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, अनुराग शर्मा एवम् चम्पा निषाद नें।

  मनोरंजन /शौर्यपथ /अगर आप 90 के दशक में फिल्मों के शौकीन रहे हैं तो आपको अजय देवगन की कई हिट फिल्में जरूर देखी होंगी, अजय पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए बैठे हैं और आज भी उन्हें फिल्मों में काफी पसंद किया जाता है. अजय देवगन की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही, क्योंकि उनका नाम कई हसीनाओं से जुड़ा और हर बार इसकी जमकर चर्चा भी होती रही. अजय देवगन अब 54 साल के हो चुके हैं और अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी मौके पर आज हम उनकी पर्सनल लाइफ और फिल्मी करियर की बात करेंगे.
कईहसीनाओं से जुड़ा नाम
अजय देवगन अब शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं, एक्ट्रेस काजोल उनकी पत्नी हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी रहा, जब अजय की जिंदगी में काजोल नहीं बल्कि बॉलीवुड की बाकी कई हसीनाएं थीं. उनके इन अफेयर्स के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में हुआ करती थी. मीडिया में भी उन्हें लेकर रोज नई बातें सामने आती थीं. अजय देवगन का रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ भी अफेयर चर्चा में रहा. पहले वो रवीना के प्यार में पड़े और उसके बाद करिश्मा उनकी लाइफ में आ गईं. बताया जाता है कि करिश्मा के आने के चलते ही रवीना और अजय देवगन का ब्रेकअप हुआ था. इसके अलावा अजय देवगन का नाम तब्बू और मनीषा कोइराला के साथ भी जोड़ा गया.
कंगना रनौत से भी रही नज़दीकी की खबर
अजय देवगन ने 1999 में काजोल से अफेयर के बाद शादी कर ली थी. इसके बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चली, लेकिन बीच में ऐसी खबरें आईं कि अजय और कंगना रनौत के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. इसका असर उनके रिश्ते पर भी देखा गया. इस दौरान उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई की शूटिंग के दौरान कंगना और अजय के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
अजय देवगन के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 1991 में फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म काफी सुपरहिट हुई थी. उनकी फिल्मों में एक्शन और मोटरसाइकिल स्टंट्स को खूब पसंद किया जाता था. उस दौर में अजय देवगन की कई फिल्में हिट हुईं और वो लोगों के दिलों पर राज करने लगे. यही वजह है कि बॉलीवुड की कई हसीनाएं उनके प्यार में पागल हो गईं. अजय को उनकी फिल्मों के लिए कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. आज भी अजय देवगन एक्शन फिल्मों में नजर आते हैं और काफी फिट हैं.

     भिलाई / शौर्यपथ / खुश्बू फिल्म्स वल्र्ड के बेनर तले बनी एवं खुश्बू जायसवाल द्वारा निर्मित तथा राजा खान द्वारा निर्देशित छॉलीवुड के चाकलेटी हिरो आकाश सोनी एवं यास्मीन जायसवाल द्वारा अभिनित चर्चित छत्तीसगढी फिल्म चाहत  29 मार्च से रायपुर, दुर्ग, भिलाई, धमतरी, बिलासपुर सहित पूरे छग में प्रदर्शित होने जा रही है।
  फिल्म के लेखक एवं निर्देशक राजा खान ने बताया कि अब तक छत्तीसगढ में बनी सभी फिल्मों से हटकर ये एक अनोखी प्रेम कहानी है। कहानी में बहुत ही टवीस्ट है जो  दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। इसके गाने पिछले कई महिनों से रिंकू राजा यू ट्यूब चैनल में रिलीज किया गया है, फिल्म के गानों दिल से दिल कनेक्ट हो गये, प्यार होगे चोरी चोरी, ऐ गोरिया सहित सभी गानों को दर्शकों ने अपना अपार प्यार दिया है जो भी गाना सुने है उनके दिल में इस फिल्म के गाने उतरते गये और लोगों में आज भी इन गानों को गुनगुनाते सुना जा सकता है। इस फिल्म का दर्शकों को शूटिंग के समय से ही बेहद इंतजार था जो अब खत्म होने जा रहा है और अब शुक्रवार 29 मार्च से पूरे छग में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की निर्माता डॉ. खुश्बू जयसवाल ने बताया कि इस फिल्म में छत्तीसगढी फिल्मों के प्रसिद्ध स्टार जो चाकलेटी हिरो के नाम से मशहूर आकाश सोनी और यास्मीन जयसवाल है। इसके अलावा फिल्म में रानू वर्मा,संजय जैन, पवन मानिकपूरी, रिंकू राजा ने महती भूमिका निभाई है। हालांकि यास्मीन जायसवाल की ये पहली फिल्म है लेकिन उन्होंने अपनी इस पहली ही फिल्म में बहुत ही उम्दा रोल किया है। वहीं इसमें रिंकू राजा ने इंस्पेक्टर का बहुत ही जर्बदस्त रोल किया है। इस फिल्म के लेखक राजा खान है और पहली बार वे कोरियोग्राफी भी किये है।
   ज्ञातव्य हो कि राजा खान की कहानी छॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर सभी क्षेत्रीय फिल्मों से हटकर एक दम अलग ही रहती है कहीं भी किसी भी फिल्म से मेल नही खाती है और कहानी एक अलग ही टवीस्ट लिये होती है, यही राजा खान की अपनी अलग पहचान बनाकर रखी है।
बतादे कि राजा खान द्वारा निर्देशित ये दूसरी फिल्म है जो प्रदर्शित होने जा रही है, इससे पहले उनकी बहुचर्चित फिल्म घरौदा प्रदर्षित हो चुकी है, जो शुद्ध
पारिवारिक, कमेडी और एक बहुत ही अच्छी संदेशप्रद कहानी थी जिसे सभी ने बहुत पसंद किया था। राजा खान ने घरौदा में एक और प्रयोग करते हुए छॉलीवुड के चरित्र अभिनेता शमशीर सिवानी से जबर्दस्त कॉमेडी करवाया था जो छॉलीवुड में बेहद ही चर्चा का विषय बना था। इस फिल्म से जहां छॉलीवुड को एक नया कमेडियन मिला वही फिल्म से छॉलीवुड को एक और बाप के रूप में संजय जैन मिले थे। इसके अलावा इस फिल्म से छॉलीवुड को एक नया हिरो के रूप में रिंकू राजा मिले जो इनकी पहली छत्तीसगढी फिल्म थी जिसकी हिरोईन लवली खान थी।
  इस फिल्म के गीतकार ओमप्रकाश यादव, लक्ष्मण सियाराम, विनोद बोरकर, राहुल डडसेना, सुभाष यादव, संगीतकार ओमप्रकाश यादव, कोरियोग्राफर राजा खान, संजू तांडी, एनटीआर है जबकि गीतों को अपने मधुर और सुरीली आवाज से संजोया है छॉलीवुड के सुपर गायक सुनील सोनी, ओमप्रकाश यादव, अनुराग शर्मा, अनुपमा मिश्रा ने। इसके तो फाईट मास्टर टार्जन है।
   छॉलीवुड के सभी निर्देशकों, निर्माताओं व कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढी फिल्मों से जुडे सभी लोगों को फिल्म देखने के लिए फिल्म की निर्माता डॉ. खुश्बू जायसवाल एवं निर्देशक राजा खान ने आमंत्रित किया गया है। इसके लिए रायपुर के प्रभात टॉकीज में प्रात: साढे 8 बजे बकायदा प्रिमियर शो रखा गया है।

   मनोरंजन /शौर्यपथ /कादर खान की एक्टिंग आज भी हर किसी के दिल में बसती है. भले ही दिग्गज अभिनेता अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्मों के डायलॉग्स सुन-सुनकर लोग लोटपोट हो जाते हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कादर खान एक दिग्गज एक्टर के अलावा बेहतरीन राइटर के तौर पर जाने जाते थे. कादर खान अपने फिल्मी करियर में करीब-करीब हर बड़े कलाकार के साथ काम किया था. कुछ फिल्मों की कहानी भी कादर खान ने ही लिखी है. इनमें से एक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' भी है. जिससे जुड़ा एक किस्सा बेहद दिलचस्प है.
16 पेज की लंबी स्क्रिप्ट
एक बार 'मुकद्दर का सिकंदर' से जुड़े एक किस्से को कादर खान ने एक इंटरव्यू में शेयर किया था. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक सीन था, 'जब अमिताभ बच्चन स्टेज पर अपनी जिंदगी की कहानी सुना रहे होते हैं. वो कहानी मेरी अपनी कहानी थी. वो एक सीन ही 16 पन्नों का था. जब मैंने इस सीन को फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा को सुनाया तो वो सुनकर फूट-फूटकर रोने लगे थे. जब शूटिंग शुरू हुई और अमित जी के पास ये सीन पहुंचा तो वह इतनी बड़ी स्क्रिप्ट देखकर चौंक गए और बोले- इतना बड़ा सीन होता है क्या, ये क्या है.'
अमिताभ बच्चन ने सीन करने से कर दिया मना
कादर खान ने बताया, 'इस सीन को अमिताभ के असिस्टेंट ने जब उन्हें सुनाया तो फील नहीं आ रहा था. जिसके बाद उन्होंने इस सीन को करने से मना कर दिया और इसे छोटा करने को कहा. तब मैं किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी था. मैंने देखा कि मुझे लेने अमित जी की गाड़ी आई है. उनका आदमी मेरे पास आया और बताया कि प्रकाश मेहरा और अमित जी ने बुलाया है. जब मैंने उससे पूछा क्यों तो बताया कि आपके 16 पेज वाले सीन में कुछ गड़बड़ी है. मेरे दिमाग में आया कि इस सीन पर तो मुझे काफी नाज है और उन्हें ये पसंद नहीं आ रही. फिर मैं उसके साथ चला गया.'
कहानी सुनकर कादर खान के फैन हो गए अमिताभ
कादर खान ने इंटरव्यू में बताया कि, 'जब मैं अमिताभ बच्चन के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा, अरे भाई तूने तो पूरी किताब ही लिख दी है. फिर मैंने सभी को कमरे से बाहर भेजा और उस सीन को खुद पढ़कर अमित जी को सनाने लगा. तभी मेरे अच्छे फ्रेंड अमित जी ने टेप रिकॉर्डर ऑन कर दिया और सीन सुनते-सुनते रोने लगे. पूरी स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्होंने कहा इसलिए तो मैं कादर खान का इतना बड़ा फैन हूं. भाई मुझे सीन खुद रिकॉर्ड करके दे दिया कर, क्योंकि तुम्हारे जैसा कोई पढ़ नहीं सकता है.' कादर खान के मुंह से डायलॉग सुन फिर अमिताभ बच्चन ने उस 16 पेज के डायलॉग को फिल्म में बोला.

  मनोरंजन /शौर्यपथ /गर्लफ्रेंड्स के मामले में सलमान खान की फेहरिस्त काफी लंबी है. उन्हें कभी देसी लड़की से प्यार हुआ कभी विदेशी लड़की से प्यार हुआ. वैसे तो कई सारे ब्रेकअप चुपचाप हो गए लेकिन कुछ ब्रेकअप बुरी खबर भी साबित हुए. कुछ गर्लफ्रेंड्स ने सलमान खान पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए. इन्हीं गर्लफ्रेंड्स में से एक गर्लफ्रेंड रही हैं सोमी अली. सोमी अली पाकिस्तानी अमेरिकी मूल की एक्ट्रेस थीं. जिनके साथ सलमान खान का रिश्ता काफी लंबा चला और शादी करने की भी खबरें आने लगीं. लेकिन अचानक ब्रेकअप हुआ. और, उसके बाद सोमी अली ने सलमान खान पर बहुत से गंभीर आरोप भी लगाए.
सलमान खान पर गंभीर आरोप
   सोमी अली अपने कुछ पुराने इंटरव्यूज में ये बता चुकी हैं कि वो सलमान खान की खातिर ही भारत आई थीं. दोनों ने एक दूसरे को पूरे आठ साल तक डेट भी किया. लेकिन ये रिश्ता एक कड़वी याद बनकर रह गया. सोमी अली ने सलमान खान पर मारपीट करने और गाली देने तक के आरोप लगाए थे. और, येभी कहा था कि उनके मेकअप आर्टिस्ट अजय शेलार मेकअप से उनके चोट के निशान छुपाते थे. तब कहीं जाकर वो स्टूडियो जा पाती थीं. एक अफवाह ये भी थी कि सलमान खान ने सोमी अली के सिर पर बोतल दे मारी थी. हालांकि बाद में सोमी अली ने ही इस पर सफाई दी थी कि उन्होंने सोमी अली के सिर पर थंब्स अप का गिलास उड़ेला था न कि बोतल मारी थी.
बचपन में हुआ शोषण
   सोमी अली अपने बचपन में भी शोषित होती रही हैं. ये किस्से भी वो खुद ही मीडिया में शेयर कर चुकी हैं. कराची में दिए एक इंटरव्यू में सोमी अली ने बताया था कि उनके पिता डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों थे. लेकिन माता पिता के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. इस बात का फायदा उठा कर उनके कुक ने पांच साल की उम्र में उनका शोषण हुआ. उसके बाद नौ साल की उम्र में गेटकीपर ने उनका शोषण किया.
   फिल्मी करियर की बात रें तो सोमी अली, आओ प्यार करें, आंदोलन, अंत और तीसरा कौन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जबकि वह मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म कृष्ण अवतार में दिखी थीं. 

 मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी फिट और हैंडसम एक्टर का जिक्र होता है, तो इसमें अनिल कपूर का नाम जरूर लिया जाता है. 67 साल की उम्र में भी अनिल कपूर की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है. ना सिर्फ उनके लुक्स बल्कि उनकी पर्सनालिटी, उनकी फिजिक भी 30-35 साल के लड़कों को मात देती है. ऐसे में हर फैंस के मन में यही सवाल उठता है कि अनिल कपूर की आखिर फिटनेस का राज क्या है. अगर आप भी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो यह सीक्रेट रिवील किया है खुद उनकी बेटी सोनम कपूर ने. सोनम ने बताया कि अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए अनिल कपूर कैसे अपनी लाइफस्टाइल मेंटेन रखते हैं.
तो इस वजह से 67 में 40 के लगते हैं अनिल कपूर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर ने अपने पापा अनिल कपूर और चाचाओं की लाइफस्टाइल के बारे में बताया कि उनके फैमिली में किस तरीके का ट्रेडिशन चलता आया है. अपने पापा को लेकर सोनम कपूर ने बताया कि मेरे पिता शराब नहीं पीते है, वो सिगरेट भी नहीं पीते हैं. यही कारण है कि वो  इतने फिट और हैंडसम दिखते हैं. इसके अलावा सोनम ने बोनी कपूर की लाइफस्टाइल के बारे में भी बताया कि उन्हें खाना खूब पसंद है और कभी कभार वो ड्रिंक भी करते हैं. वहीं उनके चाचू संजय कपूर भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं और काफी फिटनेस फ्रीक हैं.
सोनम ने बताया मम्मी करती हैं पापा को कंट्रोल
अनिल कपूर सिर्फ शराब और सिगरेट से ही दूर नहीं रहते बल्कि डाइट का विशेष ध्यान रखते हैं. सोनम ने बताया कि उनकी मां उनकी लाइफस्टाइल को मेंटेन रखने के लिए काफी कंट्रोल करती हैं. सोनम कहती हैं कि उनकी मां सुनीता कपूर हेल्थ के प्रति हमेशा बहुत कॉन्शियस रही हैं. पापा को कभी-कभी चीट मील खाना पसंद है, लेकिन मेरी मां एकदम इंडियन वूमेन की तरह हैं, जो उन्हें एक्स्ट्रा खाने से कंट्रोल करती है और उनकी डाइट का सबसे ज्यादा ख्याल रखती हैं.
एनिमल में छाए थे अनिल कपूर
बता दें कि अनिल कपूर हाल ही में फिल्म एनिमल में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाया था, लेकिन पिता के रोल में भी वो काफी हैंडसम हंक और स्टाइलिश लग रहे थे. इसके अलावा अनिल को हाल ही में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ देखा गया था. 

  मनोरंजन /शौर्यपथ /एक्टर सूर्या के फैन्स के लिए एक शानदार खबर सामने आई है जो एक्टर की अपकमिंग मैग्नम ओपस कंगुवा से जुड़ी है. दरअसल इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क अपने डबिंग फेज की तरफ बढ़ गया है और बहुमुखी अभिनेता ने अपने इस एपिक वेंचर के लिए डबिंग शुरू कर दी है. इस बात की घोषणा फिल्म के निर्माताओं ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर की है. इस अपडेट के बाद से सूर्या के फैन्स में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई. इस अहम अपडेट को फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने शेयर करते हुए लिखा, 'उनकी मौजूदगी ने हमारी स्क्रीन पर आग लगा दी, और अब उनकी आवाज हम सभी पर राज करेगी. हमारी कंगुवा के लिए नए शुरू हुए, वर्ल्ड क्लास पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियो में डबिंग शुरू हो रही है.' लेकिन फिल्म में बॉबी देओल  का रोल भी काफी खतरनाक है.
कंगुवा का उधिरन
शिवा द्वारा निर्देशित और सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल जैसे कलाकारों से सजी 'कांगुवा' अपनी शुरुआत से ही उत्साह का कारण रही . लगभग दो साल की शूटिंग और प्री-प्रोडक्शन के बाद, फिल्म ने की शूटिंग पूरी हो गई है, जिससे 2024 में इसकी रिलीज को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं.
फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क तेजी से आगे बढ़ रहा है और एक्टर सूर्या और निर्देशक शिवा के नेतृत्व में फिल्म की टीम पूरी डेडिकेशन के साथ फिल्म के हर पहलू को निखारने पर काम कर रही है. कांगुवा की दुनिया असली और कड़ी होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी. मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होंगे. सिनेमैटोग्राफर वेट्री पलानीसामी और संगीतकार 'रॉकस्टार' देवी श्री प्रसाद फिल्म की विजुअल और और ऑडिटोरी अपील में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं.
कंगुवा के निर्माता पहले बना चुके हैं सिंघंम
बता दें कि के.ई. ज्ञानवेल राजा के स्टूडियो ग्रीन का पिछले 16 सालों में ब्लॉकबस्टर हिट देने का उल्लेखनीय ट्रैक रिकॉर्ड है. इस  स्टूडियो ने 'सिंघम' सीरीज, 'परुथी वीरन,' 'टेडी' और कई अन्य फिल्मों के साथ लगातार हाई स्टैंडर्ड सेट किया हैं.हाल ही में सामने आए टीजर और बॉबी देओल के पहले लुक ने दर्शकों को सरप्राइज किया है, जो समय-समय पर इस अपकमिंग एक्शन ड्रामा की भव्यता और पैमाने की झलक देता रहा है. स्टूडियो ग्रीन ने रणनीतिक रूप से टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज  के साथ साझेदारी की है, जिससे 2024 की शुरुआत में 'कंगुवा' की बड़े पैमाने पर ग्लोबल रिलीज सुनिश्चित की जा सके. अब क्योंकि डबिंग प्रोसेस के दौरान सूर्या की आवाज ने फिल्म में जान फूंक दी है, प्रशंसक उत्सुकता से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे है, जो भारतीय सिनेमा के परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ने का वादा करती है.

  मनोरंजन /शौर्यपथ / साउथ की फिल्में 2024 में कमाल करती हुई नजर आ रही हैं. पहले हनु मान फिर गुंटूर कारम और अब 72 साल के हीरो ममूटी की लेटेस्ट फिल्म भ्रमयुगम का कोहराम बॉक्स ऑफिस पर सुनने को मिल रहा है. वहीं बॉलीवुड मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को पीछे छोड़ भ्रमयुगम ने बजट से दोगुनी कमाई के साथ रिकॉर्ड सेट किया है, जो कि फैंस के लिए ब्लॉकबस्टर न्यूज से कम नहीं है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 11 वें दिन यानी संडे को भ्रमयुगम 35 लाख का कलेक्शन कर सकती है, जिसके बाद भारत में कमाई 20.95 करोड़ पार हो जाएगी. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले ही 50 करोड़ पार कर चुका है, जिसके बाद फैंस का कहना है कि 72 साल के हीरो का ये कमाल देखने लायक है. गौरतलब है कि फिल्म का बजट 25 से 27 करोड़ का बताया जा रहा है.
10 दिनों में कमाई देखें तो भ्रमयुगम ने 3.1 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 2.45 करोड़ तक जा पहुंचा. तीसरे दिन कमाई 3.35 करोड़ , चौथे दिन 3.85 करोड़, पांचवे दिन 1.65 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद छठे दिन आंकड़ा 1.35 रहा. वहीं सातवें दिन 1.2 करोड़, आठवे दिन 90 लाख, नौंवे दिन 1.15 करोड़ और दसवें दिन 1.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है.
  फिल्म की बात करें तो 15 फरवरी को रिलीज हुई ममूटी की भ्रमयुगम हॉरर थ्रिलर है, जिसे राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट और लिखा है. जबकि फिल्म में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन, अमालदा लिज और अन्य अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड में किसी भी स्टार की किस्मत को बुलंदी पर पहुंचने में देर नहीं लगती और सूरज ढलने लगे तो करियर को भी लुढ़कने में ज्यादा वक्त नहीं लगता. हिट पर हिट देते रहने से सितारा शीर्ष पर बना रहता है. जहां एक दो फिल्म फ्लॉप हुई नहीं कि चमक घटने लगती है. लेकिन तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे की किस्मत का फैसला चंद फिल्में नहीं कर सकती थीं. ये तो फिल्मी फलक पर चमकने के लिए तैयार था. लगातार फ्लॉप फिल्मों पर एक फिल्म इस कदर भारी पड़ी कि इस बच्चे को सब इंडिया का माइकल जैक्सन कहने लगे.
33 फिल्में फ्लॉप फिर बना नया इतिहास
ये तस्वीर है मिथुन चक्रवर्ती की. जिनकी फिल्मी पारी बेहद लंबी रही है. मिथुन चक्रवर्ती ने एक्शन, रोमांस के साथ साथ डांसिंग स्टार के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है. मिथुन चक्रवर्ती के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था कि उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. उन्होंने लगातार 33 फिल्में फ्लॉप दीं. हालांकि उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि उसके बाद भी उनके हाथ में 12 फिल्में थीं. जिसमें से एक थी डिस्को डांसर. ये फिल्म रिलीज हुई और कुछ ही दिनों में सौ करोड़ कमाने में कामयाब रही.
माइकल जैक्सन और मिथुन का कनेक्शन
डायरेक्टर बी सुभाष की फिल्म डिस्को डांसर ने मिथुन चक्रवर्ती के करियर को नई उड़ान तो दी ही नई पहचान भी दी. जिस साल ये फिल्म रिलीज हुई उसी साल माइकल जैक्सन का गाना थ्रिलर रिलीज हुआ था. गाना ग्लोबल लेवल पर हिट हुआ और अगले ही महीने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म रिलीज हुई. उस फिल्म के गाने और मिथुन का डांसिंग अंदाज फैन्स के दिलों पर छा गया. और, उन्हें इंडिया का माइकल जैक्सन कहा जाने लगा. फिल्मों में लंबी पारी खेलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती टीवी पर भी डांसिंग शो के ग्रैंड मास्टर बने. जहां उनका जुमला क्या बात, क्या बात काफी ज्यादा फेमस हुआ.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)