August 03, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (820)

   मनोरंजन /शौर्यपथ / सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो आए दिन वायरल होती रहती है. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक एक्ट्रेस की बचपन की फोटो लेकर आए हैं, जो अपने टाइम की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती थीं. इनके आगे करिश्मा, माधुरी और रवीना जैसी हीरोइन फेल थीं. क्या आप इस बच्ची को पहचान पाए? अगर नहीं तो बता दें कि फोटो में दिख रही बच्ची बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हैं. ममता कुलकर्णी अपने टाइम में बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री हुआ करती थीं. ममता को लोग उनके ग्लैमरस अंदाज के लिए भी पसंद करते थे.
ड्रग माफिया से की शादी
ममता कुलकर्णी ने वैसे तो खुद को फिल्मों से दूर कर लिया है, लेकिन उनके फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं. कहते हैं कि करियर को बीच में ही छोड़ कर ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से ममता कुलकर्णी ने शादी कर ली थी और देश छोड़ दिया था. विक्की के कारण वह जांच के दायरे में भी आ गई थीं. इतना ही नहीं, बाद में एक्ट्रेस साध्वी भी बन गई थीं. बता दें कि ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को एक मराठी परिवार में हुआ था. 1990 के दशक के दौरान वह सैफ अली खान के साथ आशिक आवारा, नाना पाटेकर की क्रांतिवीर, सलमान खान के साथ करण अर्जुन और अक्षय कुमार के साथ सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं.
ममता कुलकर्णी ने पत्रिका 'स्टारडस्ट' के एक अंक में अपने फोटोशूट से धमाल कर दिया था. उस दौर में भी वह काफी ग्लैमरस फोटोशूट कराने से नहीं कतराईं. ममता कुलकर्णी के बारे में कुछ ज्यादा खबर नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनका एक अकाउंट बना हुआ है, जिस पर उनके लेटेस्ट फोटोशूट और वीडियो शेयर किए जाते हैं. तो कैसी लगी ममता कुलकर्णी की ये बचपन की फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

    मनोरंजन /शौर्यपथ /19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार तलपती की लियो रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. तभी तो साउथ में सबसे बड़ी ओपनिंग करते हुए फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं जवान की ही तरह बीते तीन दिनों में फिल्म की कमाई भी जबरदस्त देखने को मिली है. हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन में कमी है. लेकिन रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन जारी है. वहीं 3 दिन में 150 करोड़ पार फिल्म की  कमाई हो चुकी है, जो गुड न्यूज से कम नहीं है फैंस के लिए. तो आइए आपको बताते हैं 3 दिनों में तलपती की लियो का कलेक्शन...
    बॉक्स ऑफिस सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन तलपति की लियो ने 40 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं तीन दिन की कमाई के बाद भारत में लियो का कलेक्शन 140.05 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 212.7 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर चुकी है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. इतना ही नहीं पहले दिन जबरदस्त ओवरसीज ओपनिंग करके पहले नंबर पर पहुंच गई है. वहीं इसे देखकर कहा जा सकता है कि लियो शाहरुख खान की जवान से टक्कर लेने को तैयार है.
      पहले दिन की बात करें तो तमिल में 48.96 करोड़, तेलुगू में 12.9 करोड़, हिंदी में 2.8 करोड़ और कन्नड़ में 14 लाख का बिजनेस लियो ने किया है, जिसके बाद 64.8 करोड़ का कलेक्शन फिल्म को हाथ लगा था. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल में 29.04 करोड़, तेलुगू में 4.5 करोड़, हिंदी में 1.6 करोड़ और कन्नड़ में 11 लाख का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है.

    मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड में अपने टैलेंट खूबसूरती और बेबाकी के लिए जानी जाने जाने वालीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 22 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने पॉलिटिशयन राघव चड्ढा से राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. परिणीति चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा की कजिन होने के साथ साथ बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के बल पर एक खास मुकाम हासिल कर चुकी हैं. ऐसा नहीं है कि उनको प्रियंका की कजिन होने के नाते हाथों हाथ फिल्में मिल गईं. फिल्मों के लिए उनको दूसरों की तरह काफी संघर्ष करना पड़ा.
इन्वेस्टमेंट बैंकर से एक्ट्रेस बनने तक का सफर
     परिणीति ने ये कभी नहीं कहा कि वो हमेशा से ही एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थीं. विदेश में परिणीति ने इनवेसमेंट बैंकर की जॉब की और वो वहां अच्छी तरह सैटल भी हो गई थीं. लेकिन 2009 में आई आर्थिक मंदी के चलते उनकी जॉब चली गई और उनको भारत लौटना पड़ा. यहां कई लोगों ने उनके उनके लुक और फिटनेस को देखकर बॉलीवुड में ट्राई करने की सलाह दी और तब परिणीति ने बॉलीवुड में करियर बनाने की सोची. 2011 में जब परिणीति फिल्मों के लिए कोशिश कर रही थीं तो उनको लेडीज वर्सेज रिकी बहल में एक रोल करने को मिला. ये रोल एक जॉली लेकिन इमोशनल लड़की का था. परिणीति इस रोल में काफी खूबसूरत और नैचुरल लगीं और उनके काम की काफी तारीफ भी हुई. इसके बाद जल्दी ही उनको फिल्म इश्कजादे में अर्जुन कपूर के अपोजिट लीड रोल मिल गया. इस रोल के बाद बॉलीवुड में उन्हें एक खास पहचान मिली.
डिप्रेशन में चली गईं थीं परिणीति
      दूसरे लोगों की तरह परिणीति के जीवन में भी मुश्किल भरा दौर आया. फाइनेंशियल क्राइसिस के साथ परिणीति को डिप्रेशन का भी सामना करना पड़ा. 2014 में जब उनकी लगातार दो फिल्में फ्लॉप हुईं तो उनका मनोबल टूट सा गया. ये वो दौर था जब परिणीति ने अपने लिए एक घर भी खरीदा था. इसके साथ ही उनकी जिंदगी में बहुत बुरा दौर शुरू हो गया. एक तरफ कमाई के साधन बंद थे और दूसरी तरफ अकेलापन. वो समाज से पूरी तरह कट गईं और घर में ही बंद रहकर बस टीवी देखती रहती थीं. फिर उनके भाई ने साथ दिया और हिम्मत के बल पर परिणीति इस बुरे समय से बाहर निकल पाईं. इसके बाद उनकी जिंदगी में फिर सब कुछ सामान्य हुआ और परिणीति मुख्यधारा में लौट पाई. आज परिणीति एक हरफान मौला और खुश मिजाज एक्ट्रेस के रूप में सब की फेवरेट बन चुकी हैं.

    मनोरंजन /शौर्यपथ / हॉरर फिल्में यूं ही बहुत से लोगों की फेवरेट होती है और उसमें अगर कॉमेडी का तड़का लग जाए तो फिर सोने पर सुहागा हो जाए. बॉलीवुड में कई शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्में बनीं जो दर्शकों को खूब पसंद भी आईं. इन फिल्मों ने जबरदस्त कारोबार किया और इन्हें आज भी पसंद किया जाता है. आज हम कुछ ऐसी ही हॉरर कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो पहले तो आपको खूब डराती हैं और फिर जमकर हंसाती भी हैं.
भूल भुलैया
      साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया जबरदस्त हिट रही. फिल्म में चंद्रमुखी ने लोगों को खूब डराया तो वहीं राजपाल यादव, परेश रावल और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं ने अपने किरदारों से खूब हंसाया.
स्त्री
     राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती है, हालांकि डर भी खूब लगता है. आखिर तक इस बात का सस्पेंस भी बना रहता है कि आखिर स्त्री यानी चुड़ैल है कौन.
गोलमाल अगेन
       रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन में भी भूतिया एंगल था, जिसने दर्शकों को डराते-डराते हंसाया और हंसाते-हंसाते खूब डराया भी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भूत रहती है, लेकिन आखिर में जाकर इसका पता चलता है.
भूतनाथ रिटर्न्स
       साल 2014 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ रिटर्न आपको डराती तो है ही हंसाती भी है. इस फिल्म में पॉलिटिकल सटायर के साथ कॉमेडी का मजा आप ले सकते हैं.
हैलो ब्रदर
       सलमान खान, अरबाज खान और रानी मुखर्जी की ये फिल्म दर्शकों को खूब हंसाती है. इन स्टार्स के साथ ही निंजा चाचा, हवलदार हटेला और इंस्पेक्टर जैसे किरदार आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं.
गो गोवा गॉन
       साल 2013 में रिलीज हुई सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और पूजा गुप्ता की ये फिल्म दर्शकों को डराने के साथ हंसाने में सफल है. इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो गोवा जाकर फंस जाते हैं.
चमत्कार
     नसीरुद्दीन शाह, शाहरुख खान और उर्मिला मातोंडकर की ये फिल्म बेहद मजेदार है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भूत हैं, जो सिर्फ शाहरुख खान को नजर आते हैं.
भूत बंगला
    कॉमेडी किंग महमूद की लिखी और उनके ही निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 1965 में रिलीज हुई थी. महमूद, तनुजा और नजीर हुसैन की इस फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.
हम तुम और घोस्ट
      अरशद वारसी और दिया मिर्जा की इस फिल्म में अरशद के किरदार को भूत नजर आते हैं और केवल वे ही इन भूतों की मुक्ति पाने में मदद कर सकते हैं.
नानू की जानू
     अभय देओल और पत्रलेखा स्टारर ये फिल्म आपको हंसाने में सफल है. फिल्म में अभय एक लैंड माफिया है, जिन्हें भूतों का सामना करना पड़ता है और फिर जो कुछ होता है, उसे देख हंसी नहीं रुकती.

  मनोरंजन /शौर्यपथ / क्या आपको डरावनी फिल्में पसंद हैं? हां तो दशहरा और वीकेंड हॉलीडेज की शुरुआत हो गई है, जिसके चलते अगर आप ओटीटी पर कुछ ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 2023 की टॉप 10 हॉरर फिल्में, जो कि आईएडीबी की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. इन ऑप्शन को देखने के बाद अगर आप यह जरुर कहेंगे कि डरना जरुरी है.
IMdb के इंस्टाग्राम पोस्ट में टॉप 10 हॉरर मूवीज 2023 की लिस्ट दी गई है, जिसमें पहला नंबर टॉक टू मी है, जिसे 7.2 स्टार मिले हैं. दूसरे नंबर पर सौ एक्स है, जिसमें 7.1 स्टार मिले हैं. तीसरे नंबर पर टोटली किलर है, जिसे 6.7 स्टार मिले हैं. चौथे नंबर पर एविल डेड राइज है, जिसे 6.6 स्टार मिले हैं. पांचवे नंबर पर स्क्रीम वीआई को 6.5 स्टार मिले हैं.
छठे नंबर पर एम3गन है, जिसे 6.4 मिले हैं. सातवें नंबर पर रेनफिल्ड है, जिसे 6.4 स्टार मिले हैं. आठवे नंबर पर नो वन विल सेव यू है, जिसे 6.3 स्टार दिया गया है. नौंवे नंबर पर नॉक एट द कैबिन है, जिसे 6.1 स्टार मिले हैं और दसवें नंबर पर द पॉप एक्सॉरसिस्ट है, जिसे 6.1 स्टार दिया गया है. इस लिस्ट को देखने के बाद फैंस ने अपनी अपनी फेवरेट फिल्मों के नाम कमेंट में शेयर किए हैं.

   मनोरंजन/शौर्यपथ / बॉलीवुड में तकदीर चमकनी होती है तो हुनर की चमक सरहद पार से बॉलीवुड तक पहुंच जाती है. ये तस्वीर भी ऐसी ही एक एक्ट्रेस की है, जिसकी हुस्न की खुशबू और हुनर की ताकत इन्हें बॉलीवुड तक ले आई. यहां पहला ही मौका बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ काम करने का मिला और रातों रात तकदीर चमक गई. पड़ोसी मुल्क की ये अदाकारा अपने देश में भी खासी फेमस हैं. अब करोड़ों की मालकिन हैं तो रानियों की तरह रहती हैं लेकिन कभी ऐसे दिन भी गुजारे जब दुकानों पर झाड़ू पोछा तक करना पड़ा.
ऐसे रहे संघर्ष भरे दिन
    अगर आप अब तक नहीं पहचाने कि खूबसूरती से लबरेज ये सूरत किसकी है तो हम बताते हैं. ये हैं पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. माहिरा खान पाकिस्तान में जितनी फेमस हैं, उतना ही प्यार उन्हें हिंदुस्तान में भी मिला. शाहरुख खान की मूवी रईस में वो उनकी साहिबा बनी नजर आईं और अपने हसीन रुख से दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए माहिरा खान ने खूब संघर्ष भी किया है. फिल्मों में आने से पहले माहिरा खान कैलिफोर्निया में पढ़ाई करने गई थीं. यहां अपने खर्च चलाने के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट में काम किया और Rite Aid में कैशियर से लेकर दुकान में झाड़ू पोंछे तक का काम किया है.
अब हैं करोड़ों की मालकिन
      माहिरा खान की गिनती पाकिस्तान की रईस और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में होती है. जो छोटे से छोटे प्रोजेक्ट का भी लाखों में चार्ज करती हैं. माहिरा खान आलीशान बंगले सहित महंगी कारों की भी मालकिन हैं. फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा माहिरा खान M By Mahira Khan नाम से क्लोदिंग लाइन भी चलाती हैं. ये सब मिलाकर उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रु. की बताई जाती है.

मनोरंजन /शौर्यपथ / कहते हैं कि किस्मत कब मेहरबान हो जाए कहा नहीं जा सकता. आज जिस एक्ट्रेस से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं उनकी किस्मत ने तो उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. महज 26 सेकंड के वीडियो से ये लड़की सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थी. इन्होंने कुछ ऐसा किया कारनामा किया था कि देखते ही लोग घायल हो गए थे और ये लड़की बन गई थी नेशनल क्रश. सोशल मीडिया पर उनकी आंख मारने के वीडियो को करोड़ों बार देखा गया. इस हीरोइन को अगर आप पहचान पा रहे हैं तो जाहिर तौर पर आप साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डाईहार्ट फैन होंगे, लेकिन अगर आप इस एक्ट्रेस को नहीं पहचान पा रहे हैं तो विंक गर्ल के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताते हैं.
        मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी, कजरारे नैन, भीगी हुई जुल्फें और पानी में डूबा हुआ चेहरा, क्या इस खूबसूरती को देखकर आपको किसी की याद आ रही है. अगर ध्यान से देखने के बावजूद आप इन्हें पहचान नहीं पाए हैं तो एक बार इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं विंक गर्ल को याद कर लीजिए. जी हां, 2018 में साउथ की फिल्म ओरू अदार लव में स्कूल ड्रेस पहने क्लास में आंख मारने वाली लड़की यानी प्रिया प्रकाश वॉरियर की बात हो रही है. प्रिया प्रकाश वॉरियर इस फिल्म में आंख मारकर इतनी मशहर हो गईं कि अगली ही फिल्म में उनको लीड रोल मिल गया था. हालांकि 2018 में इस सीन की पॉपुलैरिटी के पांच साल बाद इस सीन पर विवाद भी उठा लेकिन प्रिया प्रकाश वॉरियर अब एक बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. प्रिया प्रकाश वॉरियर का जन्म केरल के त्रिशूर में 28 अक्टूबर 1999 को हुआ.
      मलयालम फिल्मों के साथ ही प्रिया की झोली में कुछ फिल्में गिरी हैं. इनमें विष्णुप्रिया, श्रीदेवी बंगलो और यारियां 2 शामिल है. यारियां 2 में प्रिया के साथ दिव्या कुमार खोसला और पर्ल वी पुरी औऱ यश गुप्ता नजर आएंगे.
इसके अलावा श्रीदेवी बंगलो भी शानदार तरीके से बन रही है.आंख मारने के अंदाज से प्रिया के करियर ने इस कदर रफ्तार पकड़ी है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट काफी हिट रहता है.

     मनोरंजन /शौर्यपथ / मधुबाला जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस की कमी बॉलीवुड आज भी महसूस करता है. जो अपनी एक मुस्कान से हजारों लाखों के फैंस के होश उड़ा देती थीं. और जुबां से ज्यादा तो उनकी आंखें ही हर जज्बात को बयां कर देती थीं. अपने दौर में मधुबाला जैसी मदहोश कर देने वाली खूबसूरती कम ही एक्ट्रेस में नजर आती थी. फिल्मी दुनिया में भी उनके ढेरों फैंस थे, जिसमें से एक शम्मी कपूर भी थे. कपूर खानदान का ये चिराग मधुबाला की खूबसूरती देखकर कुछ यूं दीवाना हुआ कि डायलॉग्स ही भूल गया.
    मधुबाला से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र शम्मी कपूर ने अपनी बायोग्राफी में किया है. दोनों का आमना सामना रेल का डिब्बा फिल्म के सेट पर हुआ था. इस सेट पर मधुबाला को देखकर शम्मी कपूर की नजरें दूसरी ओर घूमना ही भूल गईं. शम्मी कपूर मधुबाला को देखकर इतने नर्वस हुए कि डायलॉग्स ही भूल गए. इसके बाद ये भी बताया जाता है कि खुद मधुबाला ने शम्मी कपूर को डायलॉग्स याद करने में मदद की.
    मधुबाला के साथ स्क्रीन पर जंचने के लिए ही शम्मी कपूर ने बियर पीना शुरू की थी. दरअसल उस वक्त शम्मी कपूर बहुत पतले दुबले हुआ करते थे. मुधबाला ने उनसे कहा कि तुम इतने पतले हो कि मैं तुम्हारी हीरोइन ही नहीं लगती. कुछ खाओ पियो तो तुम्हारा वजन बढ़ जाए. इतना सुनने के बाद शम्मी कपूर ने बियर पीना शुरू की. ताकि, मधुबाला के साथ उनकी जोड़ अच्छी नजर आए.शम्मी कपूर ने एक बार ये किस्सा भी सुनाया था कि उन्हें चांद को देखते हुए डांस प्रेक्टिस करना पसंद था. वो गाना प्ले करते थे. छत पर चांद को देखते जाते थे और डांस करते थे. एक इंटरव्यू में शम्मी कपूर ने कहा कि मैं चांद में मधुबाला के खूबसूरत चेहरे को देखा करता था और डांस की प्रेक्टिस करता था.

   मनोरंजन /शौर्यपथ /साउथ की एक सुपरहिट मूवी है चंद्रमुखी. जिसमें रजनीकांत नजर आए थे. ये फिल्म मलयालम फिल्म का रीमेक थी. लेकिन इस फिल्म को खूब पसंद किया गया. बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी ही नहीं फिल्म ने बॉलीवुड में इसका भूल भुलैया के नाम से रीमेक भी बना और इसे खूब पसंद भी किया गया. अब कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी की उल्टी गिनती बस एक तक पहुंचने ही वाली है उससे पहले ही उन्हें बुरी खबर मिल गई है. उनकी साउथ इंडियन मूवी चंद्रमुखी 2 को बॉक्स ऑफिस ने बुरी तरह नकार दिया है. फिल्म की कमाई के आंकड़ों के आधार पर फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को अल्ट्रा डिजास्टर यानी कि बुरी तरह से फ्लॉप करार दिया है. क्रिटिक्स के हवाले से आपको बताते हैं कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की.
    कंगना रनौत और राघव लॉरेंस अभिनीत ये फिल्म रिलीज 28 सितंबर को हुई. इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की ढेरों उम्मीदें थी लेकिन ये इसके उलट साबित हुई. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में मनोबाला विजयबालन ने चंद्रमुखी 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताया है, जिसके मुताबिक फिल्म के थियेटेरिकल राइट्स बिके 45 करोड़ रु.  फिल्म की वर्ल्डवाइड क्लोजिंग ग्रॉस रही 51.39 करोड़. फिल्म का वर्ल्डवाइड क्लोजिंग शेयर रहा 25  करोड़ रु. फिल्म को थियेट्रिकल लॉस रहा 20 करोड़ रु.  इसके बाद मनोबाला विजयबालन ने अपने वर्डिक्ट यानी कि फैसले में फिल्म को अल्ट्रा डिजास्टर करार दिया है. फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
    चंद्रमुखी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलती रही. लेकिन वो कामयाबी नहीं मिली  जो रजनीकांत स्टारर चंद्रमुखी को मिली थी. जिसमें ज्योतिका ने भी चंद्रमुखी के रूप में जबरदस्त काम किया था और तारीफें हासिल की थीं. फिल्म के डायरेक्टर हैं पी वासु. इसके अलावा फिल्म में कंगना रानौट और राघव  लॉरेंस जैसे दिग्गज कलाकार भी मौजूद थे. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर हैं एमएम किरवानी. इतने बड़े नाम जुड़े होने के बावजूद फिल्म को जितनी कामयाबी मिलने की उम्मीद थी उतनी नहीं मिल सकी.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)