August 05, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (820)

मनोरंजन / शौर्यपथ /बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि आखिर ठंड में घर पर वर्क आउट करना क्यों मजेदार होता है। मीरा ने हाल ही में अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद ही उन्होंने कड़ाके की ठंड में घर पर पसीना बहाने के पीछे का 'बेस्ट पार्ट' बताया।
मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टाइट्स के ऊपर ऊनी मोजे में योगा मैट के ऊपर खड़े होकर अपने पैरों की फोटो शेयर की है। मीरा ने दावा किया कि घर पर काम करने के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह जो चाहे पहन सकती थी। इतना ही नहीं, मीरा ने अपना होम वर्कआउट जिम लुक दिखाया और इसे फनी भी बताया।
मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ स्किन और हेयर केयर के टिप्स भी शेयर करती रहती हैं। फैन्स के बीच ब्यूटी टिप्स से जुड़े मीरा के वीडियो खूब पसंद भी किए जाते हैं। हाल ही में दिवाली पर मीरा पति शाहिद कपूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आई थीं, जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। शाहिद और मीरा ने अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।
आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की जोड़ी बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली की रहने वालीं मीरा से अरेंज मैरिज की थी। शाहिद और मीरा के दो बच्चे बेटी मीशा और बेटा जैन कपूर हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' है। फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी हैं। फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर, शरद केलकर और पंकज त्रिपाठी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म साल 2021 में रिलीज हो सकती है।

मनोरंजन / शौर्यपथ / सिंगर और मिमिक्री की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा सुदेश भोसले सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन की आवाज उनके लिए डिप्रेशन का कारण बनी।
बता दें कि सुदेश भोसले ने अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के लिए गाने गाए। इसके अलावा इन्होंने राजकुमार, दिलीप कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन, असरानी, जीवन, शत्रुघ्न सिन्हा और बहुत सारे एक्टर्स की आवाज की नकल की। एक न्यूज चैनल से बातचीत में सुदेश कहते हैं, “अमिताभ बच्चन की आवाज ने मुझे इंडस्ट्री में पहचान दी। नहीं जानता था कि एक दिन यही आवाज मेरी लिए डिप्रेशन का सबब बन जाएगी। लोग मुझसे केवल अमिताभ बच्चन की आवाज में ही काम कराने में इंट्रस्टेड रहने लगेंगे।”
सुदेश आगे कहते हैं कि मैं जिन और एक्टर्स की आवाज की नकल कर पाता था, उनमें उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं रही। इसके कारण मैंने कई बार रिजेक्शन भी फेस किया। करियर को लेकर चिंतित रहने लगा। फिर भी मैंने इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। मैं फैन्स और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं।
गौरतलब है कि सुदेश भोसले का गाना ‘जुम्मा जुम्मा’ आज भी काफी मशहूर है। सुदेश भोसले का कहना है कि आज भी मैं अगर कहीं जाता हूं तो वहां मौजूद लोग इसी गाने को सुनाने की अपील करते हैं।

मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने खुद को 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, उनके पर्सनल ड्राइवर अशोक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा घर के दो स्टाफ मेंबर्स भी इससे संक्रमित हो चुके हैं। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए सलमान खान ने खुद को 14 दिनों के लिए आइसोलेट करने का फैसला लिया है।
केवल सलमान खान ही नहीं, पूरा खान परिवार 14 दिनों के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में रहने वाला है। खबरों के मुताबिक, सलमान खान के स्टाफ मेंबर्स को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। हालांकि, इसपर अभी तक सलमान खान और उनके परिवार की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
एक्टर के करीबी सोर्स ने पिंकविला को बताया कि सलमान खान निश्चित कर रहे हैं कि उनके स्टाफ को अच्छे से अच्छा ट्रीटमेंट मिले। सुपरस्टार और परिवार हाल ही में सलीम खान और मां सलमा खान की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाला था। बुकिंग्स और तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण सेलिब्रेशन पर ब्रेक लगा दिया गया है।
बता दें कि सलमान खान इस हफ्ते ‘बिग बॉस 14’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की शूटिंग कर पाएंगे या नहीं, यह तो समय ही बता पाएगा। कुछ समय पहले ही सलमान खान ने फिल्म ‘राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वह दिशा पाटनी संग नजर आने वाले हैं। इसके अलावा जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी मुख्य किरदार में होंगे।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर आमिर खान बेटी इरा खान संग मुंबई में थिएटर के बाहर स्पॉट किए गए। खबरों के मुताबिक, आमिर और इरा दोनों ही फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ देखने थिएटर पहुंचे थे। दोनों ही मुंह पर मास्क लगाए नजर आए। हालांकि, फिल्म के बारे में तो आमिर ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह ट्रोल जरूर हो रहे हैं।
फिल्म देखने जाने से पहले आमिर खान ने फैन्स को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ देखने जा रहे हैं। लंबे वक्‍त बाद बड़े स्‍क्रीन का अनुभव लेने का बेसब्री से इंतजार है। आमिर के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर कॉमेंट्स किए हैं। लोगों का मानना है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखना सही नहीं है।
बता दें कि आमिर खान जब थिएटर पहुंचे तो लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। सभी उनसे फोटो क्लिक कराने की अपील करने लगे। आमिर ने भी सभी के साथ फोटो क्लिक कराए। कोरोनावायरस के चलते लंबे समय बाद सिनेमा हॉल खुले हैं। धीरे-धीरे लोग थिएटर में फिल्म देखने जा रहे हैं। टीवी शोज और फिल्मों की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
आमिर खान इस समय अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को चुनाव आयोग ने पंजाब का स्टेट आइकन नियुक्त किया है। इसपर सोनू सूद ने कहा कि यह पल उनके लिए बहुत मायने रखता है, इमोशनली। बता दें कि सोनू सूद का जन्म पंजाब में हुआ था। वह पंजाब में चुनाव संबंधी जागरूकता फैलाते नजर आएंगे। इस सिलसिले में चुनाव आयोग ने सोमवार को एक पत्र जारी किया था।
सोनू सूद कहते हैं कि मैं इस सम्मान के लिए खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। सभी का शुक्रिया। पंजाब में जन्म लेना, मेरे लिए इमोशनली यह बहुत मायने रखता है। मुझे खुशी है कि मेरा राज्य मुझपर गर्व महसूस करता है। आगे अच्छा कार्य करने के लिए मैं प्रेरित हुआ हूं।
बता दें कि सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद की थी। उन्हें घर पहुंचाने से लेकर बेरोजगारों को रोजगार देने तक, सोनू सूद ने कई लोगों की जिंदगी बदली। पंजाब के मोगा जिले से ताल्लुक रखने वाले सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय हैं। वह हिन्दी, तमिल और पंजाबी समेत कई भारतीय भाषाओं में फिल्में कर चुके हैं।
मालूम हो कि लॉकडाउन में किए कार्यों को लेकर सोनू सूद ने एक किताब भी लिखी है। उनकी किताब का नाम ‘आई एम नो मसीहा’ है। यह दिसंबर में लॉन्च होगी। इस समय सोनू सूद फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

मनोरंजन / शौर्यपथ /वेब सीरीज आश्रम चैप्टर-2 में सनातन धर्म से जुड़ी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सीन फिल्माये जाने का आरोप लगाते हुए दीवानी न्यायालय के एक अधिवक्ता ने गुरुवार को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद अभिनेता बाबी देओल व डायरेक्टर प्रकाश झा के खिलाफ स्थानीय कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से गुरुवार को प्रार्थना पत्र दिया।

उन्होंने प्रार्थना पत्र में कहा कि वह सनातन धर्म में गहरी आस्था रखते हैं। बचपन से ही आश्रम एवं पवित्र हिन्दू ग्रंथों के बारे में जानते व सुनते आए हैं। आश्रम ऋषि मुनियों के रहने का पवित्र स्थान बताया जाता है। सुसंगठित आश्रम संस्था भारतवर्ष की अपनी विशेषता रही है। आश्रम चैप्टर -2 में आश्रम में आस्था के नाम पर भोले भाले लोगों को फंसाया जाना, आस्था, अपराध और राजनीति का गठबंधन, आश्रमों में व्यभिचार और नशे का व्यापार आदि कैसे चलता है। इस संबंध में ट्रेलर रिलीज हो रहा है।

कथित रूप से इसमें आश्रम का डार्कसाइड दिखाया गया है। काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार अभिनेता बाबी देओल ने निभाया है। आश्रम की कहानी ड्रग्स, रेप, नरसंहार और राजनीति के ईद-गिर्द घूमती है। सिरीज में ढोंगी, भोगी, अपराधी को सनातन धर्म का बाबा दिखाकर सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए सिरीज का नाम आश्रम रखा गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की गई है। इसके पहले भी जिलाधिकारी को एक हिन्दू संगठन ने प्रार्थना-पत्र देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छलांग’ रिलीज होने के लिए तैयार है। दिवाली के मौके पर यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 13 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसे लेकर नुसरत भरूचा और राजकुमार राव दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच नुसरत भरूचा ने अपने उस दिन को याद किया, जिसने उनके जीवन को बदल दिया।
नुसरत ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जो उनके बचपन की है। इस फोटो में वह स्कूल एक्टिविटी करती नजर आ रही हैं। नुसरत ने लिखा, “जैसे की आप देख सकते हैं कि मुझे शुरू से ही स्टेज और कैमरा पसंद है। ये उस पल को डिफाइन करता है, जब मैंने पहली छलांग ली। आपका छलांग मोमेंट क्या है, जिसने आपकी जिंदगी बदल दी?”
‘छलांग’ के थिएटर के बजाए ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने के बारे में नुसरत ने बताया कि फिल्म फाइनली दर्शकों तक पहुंच रही है। यह काफी समय से तैयार थी। मैं खुश इसलिए भी हूं क्योंकि ये अमेजन प्राइम पर आ रही है। प्राइम के पास वही ऑडियंस है जो हमें इस फिल्म के लिए चाहिए। मुझे लगता है कि हमें बेहतर व्यूअरशिप मिलेगी और चूंकि टीवी की पहुंच ज्यादा है, इसलिए यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के पास पहुंचेगी।
नुसरत की अगली फिल्म 'हुडदंग' होगी, जिसकी शूटिंग अभी बाकी है। ये 1990 के दशक में आरक्षण लागू हो जाने के विषय पर बनी है।

मनोरंजन / शौर्यपथ / डायरेक्टर बोनी कपूर बुधवार को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी संग इन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे। बोनी कपूर के लिए श्रीदेवी को पाना आसान नहीं रहा, लेकिन आखिर में दोनों ने शादी की और अब इनके दो बच्चे हैं, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर। जन्मदिन के अवसर पर बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी पर रोशनी डालते हैं। किस तरह बोनी कपूर ने ‘चांदनी’ एक्ट्रेस को अपना बनाया था, जानते हैं।
जब बोनी कपूर ने श्रीदेवी को फिल्म ‘सोलवा सावन’ में देखा था तो उन्होंने तय कर लिया था कि वह उन्हें फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में कास्ट करेंगे। फिर चाहे इसके लिए उन्होंने कुछ भी करना पड़े। उस समय श्रीदेवी की मां उनकी मीटिंग्स और करियर से जुड़ी चीजें संभालती थीं। तो बोना कपूर को श्रीदेवी को फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में कास्ट करने के लिए पहले मां को इंप्रेस करना था। उन्होंने सुना था कि श्रीदेवी एक फिल्म के आठ से साढ़े आठ लाख रुपये चार्ज करती हैं। ऐसे में वह श्रीदेवी को फिल्म में कास्ट करने के लिए 11 लाख तक देने के लिए तैयार थे।
इंडिया टुडे समिट, 2013 में बोनी कपूर ने कहा था, “नहीं, मैं उन्हें 11 लाख रुपये दूंगा। पहले श्रीदेवी की मां को लगा कि मैं पागल प्रोड्यूसर हूं जो जितनी रकम मांगी है उससे भी ज्यादा देने के लिए तैयार है। इस तरह मैं श्रीदेवी की मां के करीब आया।”
फिल्म की शूटिंग के दौरान भी बोनी कपूर निश्चित करते थे कि उनके लिए वह सारी चीजें तैयार करके रखें। मेकअप रूम से लेकर सबसे शानदार कपड़ों तक का वह इंतजाम रखें। बोनी कपूर उस समय मोना कपूर के साथ थे, लेकिन श्रीदेवी से प्यार करने लगे थे, जिसके लिए वह खुद को रोक नहीं पा रहे थे। बोनी कपूर ने खुद एक्स वाइफ मोना कपूर को श्रीदेवी के बारे में बताया और कहा कि वह श्रीदेवी से प्यार करते हैं। खुद को ऐसा करने से रोक नहीं पा रहे हैं।
बता दें कि बोना कपूर के श्रीदेवी से दो बेटियां हैं, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर। वहीं, मोना कपूर से भी दो बच्चे हैं, अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर। श्रीदेवी का निधन साल 2018 में हो गया था।

मनोरंजन /शौर्यपथ / तेजी से काम करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार दनादन फिल्म साइन किए जा रहे हैं। तुरत-फुरत शूटिंग निपटा रहे हैं। लगभग 10 फिल्में उनके हाथ में हैं। जहां कोरोनावायरस के कारण दूसरे स्टार अभी भी काम करने से कतरा रहे हैं वहीं अक्षय कुमार को यह वायरस भी रोक नहीं पा रहा है।
खबर है कि अक्षय कुमार अब एक कॉमेडी मूवी करने जा रहे हैं और फिल्ममेकर मुदस्सर अज़ीज़ को उन्होंने हां कह दिया है। मुदस्सर अज़ीज़ 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'पति पत्नी और वो' नामक कॉमेडी और सफल फिल्म बना चुके हैं।
सूत्रों का कहना है कि मुदस्सर ने अक्षय कुमार को अपनी स्क्रिप्ट सुनाई थी और अक्षय ने तुरंत फिल्म करने के लिए हां कह दी। जुलाई 2021 से अक्षय इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
अक्षय कुमार सोशल, एक्शन और कॉमेडी फिल्म लगातार कर संतुलन बनाए रखे हैं। उनका मानना है कि उनके फैंस को वैरायटी देना चाहिए और उनके फैंस यह फिल्में पसंद भी कर रहे हैं।
हाल ही में अक्षय कुमार की मूवी 'लक्ष्मी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ किआरा आडवाणी, राजेश शर्मा, शरद केलकर, मनु ऋषि चड्ढा जैसे कलाकार हैं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)