August 05, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (820)

मनोरंजन / शौर्यपथ /बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स के लिए अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी एक फोटो साझा की है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है।
फोटो में कार्तिक आर्यन शेरवानी में नजर आ रहे हैं। वह लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में दिख रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने इच्छा जाहिर की कि वह इस लुक में फिल्म शूट करना चाहते हैं। उन्होंने यह सवाल अपने फैन्स से भी पूछा। कार्तिक ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस लुक में फिल्म शूट करना करना चाहिए न?'
कार्तिक आर्यन के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, नहीं। इसके बाद कार्तिक ने जाह्ववी कपूर के कॉमेंट पर रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा, 'निगेटिव इंसान।' एक्टर के इस फनी कॉमेंट पर फैन्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कार्तिक आर्यन के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पिछली बार वह फिल्म लव आज कल 2 में नजर आए थे। इसमें उन्होंने सारा अली खान के साथ काम किया था। अब वह अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म दोस्ताना 2 है, जिसमें जाह्नवी कपूर के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नोरा फतेही अपने नए गाने नाच मेरी रानी को लेकर चर्चा में है। हाल ही में इस वीडियो सॉन्ग को जारी किया गया, जिसमें वह सिंगर गुरु रंधावा के साथ नजर आईं। अब नोरा का एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही शो के मंच पर नाच मेरी रानी गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए दिख रही हैं। वहीं, जज गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा भी उनका साथ दे रहे हैं। वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। मालूम हो कि नोरा और सिंगर गुरु रंधावा का गाना नाच मेरी रानी रिलीज होने के बाद से यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
इस गाने को गुरु रंधावा और निकिता गांधी ने मिलकर गाया है। तनिष्क बागची ने इस गाने को लिखा और उन्होंने ही इस कंपोज किया है। वीडियो सॉन्ग को अभी तक 2 करोड़ 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
बता दें कि नोरा हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर शो में बतौर जज नजर आई थीं। दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद शो से कुछ दिनों का ब्रेक ले लिया था। ऐसे में मलाइका की जगह नोरा फतेही अन्य जजेस के साथ मिलकर शो को जज कर रही थीं हालांकि, मलाइका के वापस लौटने के बाद नोरा ने शो से विदाई ले ली थी।
नोरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ काम किया था। अब वह अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगी, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

मनोरंजन / शौर्यपथ / पॉप्युलर टीवी शो द कपिल शर्मा शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। इस बार के शो अपकमिंग एपिसोड में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगे। सोनी टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रितेश और जेनेलिया से कपिल शर्मा मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिखता है कि कपिल शर्मा, जेनेलिया से पूछते हैं, रितेश एक्टर तो हैं ही साथ में वह बहुत बड़ी पॉलिटिकल फैमिली से भी हैं, तो जब आपकी शादी हुई थी तो फेरे हुए थे या फिर इन्होंने शपथ दिलवाई थी? इसके जवाब में रितेश कहते हैं, फेरे लिए थे। उन्होंने आगे कहा कि जब आप शपथ लेते हैं तो पांच साल की सरकार होती है। पांच साल में बदल जाती है। यह सुनकर कपिल शर्मा हंसने लगते हैं।
इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मिलिए बॉलीवुड के इस लवी डवी कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया से और हो जाइए परफैक्टर एंटरटेनिंग रात के लिए तैयार।' इस प्रोमो वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
बताते चलें कि रितेश और जेनेलिया साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर मिले थे। यही से उनकी प्यार की कहानी शुरू हुई। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी कर ली थी। रितेश और जेनेलिया के दो बेटे हैं। रितेश देशमुख पिछली बार फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए थे, यह पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी।

मनोरंजन / शौर्यपथ / सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के वक्त इब्राहिम अली खान छोटे थे। इब्राहिम और सारा अली खान दोनों ही शादी में शामिल हुए थे। दोनों की शादी से सारा की फोटो तो सभी ने देखी है लेकिन अब इब्राहिम की फोटो सामने आई है। फोटो में इब्राहिम, सैफ और करीना के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान इब्राहिम के एक्सप्रेशन्स फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं।
इब्राहिम ने शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहनी हुई है। इब्राहिम को देखकर पता चल रहा है कि जब फोटो क्लिक हो रही थी तब उन्हें पता ही नहीं था कि वह भी कैमरे में कैद हो रहे हैं।
बता दें कि इब्राहिम को बहन सारा की तरह एक्टिंग पसंद है। वह टिकटॉक पर कई मजेदार वीडियोज बनाते थे। फैन्स उनके वीडियोज को पसंद भी करते थे।इब्राहिम के वीडियोज आने के बाद सभी उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सारा से उनके भाई के बॉलीवुड एंट्री को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, 'इब्राहिम बॉलीवुड में आना चाहता है, लेकिन पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करेगा। इसके बाद ही वह प्रोफेशनल एक्टर बनने के बारे में सोच सकता है।'
सारा ने भाई के बारे में बताते हुए कहा था कि वह फिल्म की पढ़ाई करने के लिए पहले विदेश जाएंगे, उसके बाद तय करेंगे कि कब उन्हें एंट्री करनी है।
सारा से फिर पूछा गया था कि क्या वह अपने भाई को लॉन्च करेंगी तो उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं पता मैं उसे लॉन्च करूंगी या नहीं। ये एक ऑप्शन हो सकता है, लेकिन फिल्मी करियर काफी बड़ा होता है। वैसे इब्राहिम फिल्मों में आने के लिए काफी एक्साइटेड है।'
वहीं एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने बहन सारा को लेकर कहा था, 'हम दोनों के बीच में करीब 5 साल का अंतर है, लेकिन हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और हल पल को खुलकर जीते हैं। हम दोनों एक दूसरे के दोस्त भी हैं।'

मनोरंजन / शौर्यपथ / बिग बॉस 14 में निक्की तंबोली और जान कुमार सानू की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया रहा है। यह जोड़ी अपनी दोस्ती, प्यार, तकरार से सभी दर्शकों का दिल जीत रही है। लेकिन अब उन दोनों के बीच दरार पड़ती नजर आ रही है। लेकिन शनिवार को जान और निक्की के बीच हुई बहस के बाद उन्हें 'डबल ढोकलीÓ कह डाला।
दरअसल, रुबीना नहीं चाहती हैं कि बिग बॉस के घर में निक्की के स्टेटस को 'कन्फर्मÓ किया जाए वह चाहती हैं कि उनके स्टेटस को 'टू बी कन्फम्र्डÓ किया जाए। उन्हें लगता है कि निक्की काफी घमंडी हैं और वह घर में रहने की हकदार नहीं हैं। इस बीच रुबीना घर के दूसरे सदस्यों के सामने निक्की के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वह घर में रहने की हकदार नहीं हैं और इतनी गलतियां गिनवाने के बाद भी हम डबल ढोकली को वोट क्यों दें?
इसके बाद रुबीना ने कैमरे की तरफ देखकर दर्शकों से अपील की कि वे एजाज को ही वोट दें।
बता दें कि बिग बॉस के घर में निक्की के स्टेटस कन्फर्म होने के बाद से ही उनके बर्ताव में बदलाव आया है। जब जान और निशांत ने यही बात उन्हें समझाने की कोशिश की तो निक्की उनसे यह कहते हुए लडऩे लगी कि वह उनके सच्चे दोस्त नहीं हैं और उन्हें उनकी गलतियों को बताना चाहिए था। उन्होंने कहा कि आप दोनों मेरे सच्चे दोस्त नहीं हैं। आपको अगर लगता था कि मेरी गलतियां हैं तो आपको मुझे बताना चाहिए था घर के अन्य सदस्यों के सामने नहीं।
जिसके बाद रुबीना, जान का साथ देते हुए कहती हैं कि उन्हें उनपर गर्व है कि वो निक्की के 'ईगोÓ के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। हालांकि अभी निक्की घर की कनफम्र्ड सदस्य हैं। बिग बॉस ने घरवालों की आम सहमति ना बनने के कारण निक्की के स्टेटस को 'कन्फर्मÓ ही रखा ।
बता दें, कि इससे पहले राहुल वैद्य और जान कुमार सानू के बीच एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट होता है जिसमें गाने से खुश होकर निक्की जान को किस कर देती हैं।

मनोरंजन / शौर्यपथ / उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण गर्लफ्रेंड श्वेता से शादी करने वाले हैं। उदित ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेटे की शादी पर अपना रिएक्शन दिया है। उदित ने कहा, मैं श्वेता को कई साल से जानता हूं लेकिन सिर्फ बेटे की दोस्त के तौर पर। आदित्य एक दिन मेरे पास आया और उसने मुझे बताया कि वह श्वेता से शादी करना चाहता है। मैंने आदित्य को सिर्फ इतना कहा कि आगे चलकर कुछ हुआ तो मम्मी-पापा को दोष मत देना।
उदित ने आगे कहा, 'हम आदित्य की शादी धूम-धाम से करना चाहते थे लेकिन कोरोना ने हमारी सभी ख्वाहिशों पर पानी फेर दिया। कम लोगों के बीच ही मुंबई में शागी होगी। मैं तो चाहता था कि आदित्य की शादी का सेलिब्रेशन ग्रैंड तरीके से करूं और कई लोगों को बुलाऊं। लेकिन मैं सरकार के फैसले के खिलाफ नहीं जाऊंगा। उम्मीद करता हूं कि दिसंबर तक सिचुएशन ठीक हो जाए ताकि इकलौते बेटे की शादी को एंजॉय कर सकूं।Ó
इससे पहले आदित्य ने बताया था कि वह 1 दिसंबर को श्वेता से शादी करेंगे। कोविड 19 की वजह से वह सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी करेंगे क्योंकि महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा मेहमान की अनुमति नहीं है। आदित्य ने कहा, 'हम मंदिर में बहुत ही सिंपल तरीके शादी करेंगे। आगे सिचुएशन बेहतर होती है तो हम तब बड़ी रिस्पेशन पार्टी देंगे।Ó
श्वेता, आदित्य को समझती थीं वुमनाइजर
आदित्य ने बताया कि शुरुआत में श्वेता को वह वुमनाइजर लगते थे। श्वेता को लगता था आदित्य लड़कियां घुमाते हैं। लेकिन जब श्वेता ने आदित्य को अपने परिवार के साथ देखा तो तब उन्हें समझ आया कि आदित्य एक फैमिली मैन हैं। इसके बाद श्वेता को एहसास हो गया था कि मुझे भी रिश्तों की कद्र है।
श्वेता के साथ अपनी पहली डेट के बारे में बताते हुए आदित्य ने कहा था, हम दोनों फिल्म शापित के सेट पर मिले थे। एक दिन मैंने श्वेता को बोला कि साथ में लंच करते हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर मेरी मां ने श्वेता को समझाया था कि हम दोनों साथ में काम कर रहे हैं तो हमें लंच पर जाना चाहिए। हम साथ में गए, लेकिन वह वहां मुंह फुलाए बैठी थी।

मनोरंजन / शौर्यपथ / रुबीना दिलैक का कहना है कि वह फिल्मों में काम करना चाहती थीं लेकिन डायरेक्टर के साथ उनकी कुछ ऐसी मीटिंग हुई कि उनका एक्सपीरियंस काफी खराब रहा। सिद्धाथ कनन के शो में रुबीना दिलैक ने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े डायरेक्टर से मिली थीं। जब वह उनसे मिली थीं तो उन्होंने मुझे एक फिल्म के बारे में पूछा जो उन्होंने बनाई थी। मैंने उन्हें बताया कि नहीं मैंने फिल्म नहीं देखी। तो उन्होंने कहा कि सच में? तुम मेरे काम के बारे में नहीं जानती? मेरा दिल कर रहा है कि मैं तुम्हारे चेहरे पर फार्ट करूं'।
रुबीना ने बताया कि वह यह सब सुनकर शॉक्ड हो गई थीं और डायरेक्टर हंसने लगा। रुबीना ने आगे कहा, 'आपको एक कुर्सी पर बिठाया जाता है और पूछा जाता है, तुम्हें पता है मैंने क्या किया है? तुम जानती हो मैं कौन हूं? तुम्हें पता है तुम्हें कौन अवसर देने वाला है? तुम्हें पता है मैं कौन हूं? उस वक्त मेरे दिमाग में बस यही आ रहा था कि मुझे यहां से भागना है।'
रुबीना ने आगे कहा, मैंने पाया कि टीवी एक्टर्स को वहां नीची नजर से देखा जाता है। टीवी एक्टर है? अच्छा कौन सा शो किया? हमने तो नहीं देखा। आपको आपके बैक्रगाउंड और नाम के आधार पर जज किया जाता है। मसलन तुम कौन सी कार चलाते हो? तो इस तरह के सवाल किए जाते हैं और इन्हीं के आधार पर आपको जज किया जाता है। ये स्क्रीन टेस्ट वगैरह तो एकदम बाद की चीजें हैं। इन्हीं चीजों से मेरा मन खट्टा सा हो गया और मुझे लगता था कि क्या सच में ऐसा होता है? यह बहुत पहले की बात है, तब मैं नादान थी।'
बता दें कि रुबीना कई शोज में काम कर चुकी हैं जिसमें छोटी बहू, जिनी और जूजू और शक्ति अस्तित्व के एहसास की में नजर आने वाली हैं। फिलहाल वह बिग बॉस 14 में नजर आ रही हैं। शो में वह पति अभिनव शुक्ला के साथ आई हैं। शुरुआत में रुबीना को पहले सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गैहर खान ने रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन फिर रुबीना ने प्रूव कर दिया कि वह काफी स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं।

मनोरंजन /शौर्यपथ / अक्षय कुमार की नई फिल्म 'लक्ष्मी बम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हालांकि, ट्रेलर के साथ ही फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग उठ रही है तो ट्विटर पर #ShameOnUAkshayKumar ट्रेंड करने लगा। दरअसल, आरोप लगाया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
लक्ष्मी बम हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी हैं। फिल्म की कहानी के मुताबिक, कियारा आडवाणी अपने परिवार को शादी के लिए मनाने के लिए घर बुलाती हैं। अक्षय कुमार भूत प्रेत पर विश्वास नहीं करते हैं और दावा करते हैं कि जिस दिन भूत दिख गया तो चूड़ियां पहन लेंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार के शरीर में लक्ष्मी की आत्मा दाखिल हो जाती है। यह आत्मा क्यों और किससे बदला लेना चाहती है यह तो खैर फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा फिलहाल हम विवाद पर बात करते हैं।
दरअसल, फिल्म लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार के किरदार का नाम आसिफ बताया जा रहा है, जबकि कियारा के किरदार का नाम प्रिया है। दिवाली से पहले रिलीज होने जा रही फिल्म के नाम को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है। कुछ लोग देवी लक्ष्मी के नाम के आगे बम लगाने पर आपत्ति जाहिर कर रहे हैं।
फिल्म लक्ष्मी बम तमिल फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि ऑरिजनल फिल्म में किरदार का नाम राघव है तो इस फिल्म में आसिफ क्यों किया गया, जबकि हिरोइन का नाम प्रिया ही है।
ट्विटर पर परिचय में सुप्रीम कोर्ट के वकील बताने वाले प्रशांत पटेल उमराव कहते हैं कि फिल्म की प्रड्यूसर शबीना खान अफगानी मूल की है और कश्मीरी अलगाववादी हैं, लगातार कश्मीर और अनुच्छेद 370 के मामले में भारत और भारत सरकार के खिलाफ जहर खोलती रही हैं। इस फिल्म के जरिए लव जिहाद को प्रमोट किया जा रहा है।

मनोरंजन / शौर्यपथ /बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास बनाई है। अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया है। अली ने बॉलीवुड के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, लेकिन वेब सीरीज मिर्जापुर में गुड्डू पंडित के किरदार से अली को जबरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली। आज यानी 15 अक्टूबर को अली फजल अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके करियर के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में जानते हैं।
अजी फजल ने आमिर खान की फिल्म पीके से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने जॉय लोबो का रोल निभाया। हालांकि यह काफी छोटा रोल था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कुछ खास पहचान नहीं मिली। साल 2013 में वह फिल्म फुकरे में नजर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई। वेब सीरीज मिर्जापुर में उनके काम को इतना पसंद किया गया कि फैन्स अब उन्हें गुड्डू पंडित के नाम से ही बुलाते हैं।
हॉलीवुड में दिखाया अपना हुनर
अली का हॉलीवुड करियर साल 2015 में फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 7 से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कैमियो किया था। इसके बाद 2017 में आई फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल के जरिए अली को जूडी डेंच जैसी दिगग्ज एक्ट्रेस के साथ पैरेलल लीड रोल निभाने का मौका मिला था। इसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में अली फजल के हाथ एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है। अली वॉर फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं, जिसका नाम फिलहाल कोडनेम- जॉनी वॉकर रखा गया है। वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग लॉस एंजेलिस में शुरू करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ वह अपनी हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑफ नाइल की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)