August 05, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (820)

मनोरंजन / शौर्यपथ / भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अकसर फैन्स के साथ अपने वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने नोरा फतेही के गाने ‘लगदी लाहौर दी’ पर सिजलिंग डांस किया, जिसे देखने के बाद फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। तारीफ की जगह लोग उन्हें बेकार बता रहे हैं। साथ ही मोनालिसा के मेकअप की भी बुराई कर रहे हैं।
डांस वीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा लिखती हैं, “ऐटीट्यूड हां”। इसपर एक यूजर लिखते हैं, “गाना भी खराब कर दिया।” वहीं, एक और यूजर लिखते हैं, “बहुत गंदा दिख रहा है फेस। क्या बेकार के वीडियो डाला करती हो?”
इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, “क्या घटिया सा डांस कर रही हो? कुछ भी इंस्टाग्राम पर डालती हो। बस थोड़ा सा हिलकर एक्सप्रेशन दिखा देती हो। इतना घटिया डांस, बकवास वीडियो डालती हो एकदम देसीपन से भी घटिया।”
बता दें कि इससे पहले मोनालिसा बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के गाने 'तारीफां' पर जलवे बिखेरती दिखाई दी थीं। ‘लगदी लाहौर दी’ गाना नोरा फतेही का है। यह फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ का गाना है।

मनोरंजन / शौर्यपथ /करोड़ों लोगों के दिल में बसने वाले अभिनेता शहीर शेख जल्द शादी करने वाले हैं। जी हां, खबरों के मुताबिक, शहीर शेख रूमर्ड गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग इस महीने के आखिर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हाल ही में शहीर ने रुचिका कपूर संग फोटो शेयर कर रिलेशनशिप कन्फर्म किया।
रुचिका कपूर, एकता कपूर फिल्म्स की हेड हैं। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शहीर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर रिलेशनशिप स्टेटस कन्फर्म किया है। एक एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल के मुताबिक, दोनों नवंबर के अंत तक शादी कर सकते हैं। इसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों एक छोटा-सा सेलिब्रेशन घर पर रखेंगे।
सूत्र के मुताबिक ईटाइम्स के हवाले से पता चला है कि शहीर शेख काफी प्राइवेट इंसान हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं। पहले भी उन्होंने कभी नहीं किया है। दो साल पहले शहीर की मुलाकात रुचिका से एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। उस समय रुचिका फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के काम में व्यस्त थीं। दोनों अच्छे दोस्त बने और डेढ़ साल पहले ही डेट करना शुरू किया। अब दोनों ही इस रिलेशनशिप को आगे लेकर जाना चाहते हैं।
बता दें कि शहीर शेख ‘महाभारत’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘झांसी की रानी’ और ‘तेरी मेरी लव स्टोरी’ समेत कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने फैन्स के दिलों में वह आज भी जीवित है। बताया जा रहा है कि वह बेटे रणबीर कपूर के साथ गुजराती फिल्म चाल जीवी लाइए के हिंदी रीमेक में काम करने वाले थे।
सोर्स ने बताया कि ऋषि कपूर ने यह फिल्म देखी थी और उन्हें बहुत आई थी। इसलिए जब उन्हें फिल्म के रीमेक के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने दिलचस्पी दिखाई थी। यह भी बताया गया कि ऋषि ने रणबीर कपूर को भी फिल्म में बेटे की भूमिका निभाने के लिए मना लिया था। हालांकि, इस फिल्म को करने से पहले ही वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
कोकोनट मोशन पिक्चर्स के सीईओ रितेश लालन ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'हां हम, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर को इस फिल्म के हिंदी रीमेक में कास्ट करने के लिए प्लान बना रहे थे। हमने मार्च में लॉकडाउन से ठीक पहले ऋषि के मैनेजर से बात करने की शुरुआत की थी, लेकिन महामारी के कारण सब खराब हो गया। इसके बाद ऋषि कपूर गुजर गए। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लेकर रणबीर से अभी तक कोई बात नहीं है।
चाल जीवी लाइए फिल्म एक ऐसे बेटे की कहानी है, जो हमेशा काम में व्यस्त रहता है। वह अपने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें वेकेशन पर लेकर जाता है। बताते चलें कि ऋषि कपूर और रणबीर कपूर फिल्म बेशरम में साथ काम किया था हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में नीतू कपूर ने ऋषि की पत्नी की भूमिका निभाई थीं।
ऋषि कपूर आखिरी बार फिल्म द बॉडी में नजर आए थे। वहीं, रणबीर कपूर की पिछली फिल्म संजू साल 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बड़ी सुपरहिट साबित हुई। अब उनकी अपकमिंग फिल्में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा है जो एक के बाद एक रिलीज होंगी।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की तुलना अक्सर उनके पिता अमिताभ बच्चन से होती है। साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक बच्चन का मानना है कि अगर ऑडियंस आपके काम को स्वीकार नहीं करती है तो आप इंडस्ट्री में सर्वाइव नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर कहा कि उनके पिता ने कभी भी उनके लिए किसी से सिफारिश नहीं की है।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने कहा, 'फैक्ट यह है कि उन्होंने (पिता अमिताभ बच्चन) कभी किसी को कॉल नहीं किया। उन्होंने कभी भी मेरे लिए फिल्म नहीं बनाई। इसके विपरीत मैंने उनके लिए फिल्म पा को प्रोड्यूस किया था।' उन्होंने आगे कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि यह एक बिजनेस है। पहली फिल्म के बाद अगर उन्हें आपके अंदर कुछ नहीं दिखता है या फिर फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं करती है तो आपको काम नहीं मिलेगा। यही जीवन की कड़वी सच्चाई है।
अभिषेक ने आगे कहा कि जब मेरी फिल्में नहीं चलती है तो मुझे पता होता है, मैं जानता हूं कि मुझे कई फिल्मों में रिप्लेस किया गया। कई फिल्में नहीं बन सकीं। कई शुरु हुईं लेकिन बजट के कारण नहीं बन पाई क्योंकि उस वक्त मैं बैंकेबल नहीं था। लोग समझते हैं कि मैं अमिताभ बच्चन का बेटा हूं, ओह वह तो चांदी के चम्मज के साथ पैदा हुआ है। इस तरह मेरे बारे में सोचते हैं जबकि हकीकत यह नहीं है।
एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म लूडो में नजर आएंगे। इस डार्क कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। फिल्म में वह राजकुमार राव, रोहित शराफ, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा जैसे सितारों के साथ काम करते नजर आएंगे। यह फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

मनोरंजन / शौर्यपथ / रिएलिटी शो बिग बॉस 14 के घर में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने करवा चौथ सेलिब्रेट किया। कलर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें रुबीना और अभिनव करवा चौथ का त्योहार मनाते नजर आते हैं। बिग बॉस के घर में रुबीना और अभिनव का यह अंदाज उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है।
वीडियो में रुबीना पति अभिनव से कहती हैं कि उन्होंने उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखा है और वह चांद देखने के बाद भी खाएंगी। इस पर अभिनव कहते हैं 'सुबह तो कुछ खा लेना था एक बार।' इस पर रुबीना कहती हैं, 'नहीं खाते हैं।' वह आगे कहती हैं, 'एनिथिंग फॉर यू माय लव।' इसके बाद वीडियो में दोनों काफी इमोशनल नजर आते हैं।
इसके बाद बिग बॉस की तरफ से रुबीना को करवा चौथ पूजा के लिए सामान भेजा जाता है, जिसे देखकर वह खुशी से झूम उठती हैं। वीडियो में रुबीना, अभिनव के लिए कहती हैं, 'आप मेरी शक्ति हैं, मैं चल भी और जी भी तब तक सकती हूं जब तक आप हैं।' शो के बाकी कंटेस्टेंट् दिए को पेंट करते हैं वहीं, दूसरी तरफ रुबीना मांग में सिंदूर और कपड़े पहनकर करवा चौथ पूजा के लिए होती हैं।
अभिनव, रुबीना से पूछते हैं कि कभी सोचा था बिग बॉस के घर में करेंगे ये सब। अभिनव शुक्ला, रुबीना को पानी और कुछ खिलाकर उनका व्रत तोड़ते हैं। इसके बाद रुबीना, अभिनव के पैर छूती हैं। बता दें कि अभिनव और रुबीना ने तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद जुलाई 2018 में शादी की थी।

मनोरंजन / शौर्यपथ / टीवी का पॉप्युलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 12 साल पूरे हो गए हैं। इन 12 सालों में करीब तीन हजार से भी ज्यादा एपिसोड्स प्रसारित हो चुके हैं। दर्शकों के दिल में शो के किरदार ‘जेठालाल’ ने खास जगह बनाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी उर्फ ‘जेठालाल’ ने शो से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाए। इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘दयाबेन’ को उन्होंने एक डायलॉग बोल दिया था जो स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था, जिसके बाद उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत के साथ हाल ही में दिलीप जोशी पॉडकास्ट शो में नजर आए। उन्होंने कहा, “शो में जेठालाल के किरदार के लिए मैंने एक डायलॉग खुद इम्प्रोवाइज किया यानी वह स्क्रिप्ट में नहीं लिखा था, लेकिन मैंने बोल दिया। दयाबेन से बातचीत में मैं एक बार उन्हें ‘ए पागल औरत’ (मतलब क्या कुछ भी बोल रही है) बोलता हूं, जिसके बाद इसपर लोग विवाद खड़ा कर देते हैं। इसे लेकर कोई विमेन लिबरेशन मूवमेंट हो गया। कई लोगों ने इसपर मीम्स बनाए। जब मेकर्स ने यह सब देखा तो उन्होंने मुझे इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दी। विवाद जबरदस्त बढ़ा था। इस लाइन को मैंने किसी गलत मतलब से नहीं कहा था, लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत समझ लिया। हालांकि, वह किसी को नीचे दिखाने जैसा नहीं था।”
गिर रही है शो की टीआरपी
दिलीप का कहना है कि शो के राइटर्स पर काफी प्रेशर होता है। उन्हें रोज नए एपिसोड के लिए स्क्रिप्ट देनी होती है। यही वजह है कि उनकी राइटिंग की क्वॉलिटी पर इसका असर पड़ता है। पहले हम वीकली काम करते थे और राइटर्स के पास बहुत समय होता था। चार एपिसोड लिखे, दूसरे चार एपिसोड अगले महीने शूट करने हैं। अभी यह एक फैक्ट्री हो गया है।
दिलीप ने आगे कहा, “राइटर्स भी तो इंसान हैं। मैं मानता हूं कि सारे एपिसोड्स अब उस लेवल के नहीं रहे जो हुआ करते थे। जहां तक कॉमेडी की बात है तो कुछ एपिसोड्स में तो यह भी नहीं होचा है।”
बता दें कि हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ शो में पहुंची थी। वहां कंटेस्टेंट रुतुजा जुन्नारकर ने ‘दयाबेन’ के किरदार में डांस किया। शो के प्रोड्यूसर को रतुजा का लुक इतना पसंद आया था कि उन्होंने शो में दया भाभी (रुतुजा) का किरदार उन्हें ऑफर कर दिया।

मनोरंजन / शौर्यपथ /बॉलीवुड की सनशाइन जैकलीन फर्नांडीज कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं और जल्द ही रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'सर्कस' की शूटिंग शुरू करेंगी।
रोहित की प्रशंसा करते हुए जैकलीन कहती है, “ऐसी फिल्में बनाना आसान नहीं है जो आपका मनोरंजन करे, आपको हँसाएँ और अच्छा महसूस कराएँ। रोहित शेट्टी ऐसे व्यक्ति है जिनका नाम मनोरंजक और कॉमर्शियल सिनेमा के बारे में सोचने पर सबसे पहले आता है।
मैंने हमेशा उनकी फिल्मों को देखना एन्जॉय किया है और इसमें लगने वाली कड़ी मेहनत से पूरी तरह परिचित हूं। उनके साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं और मैं उनके सेट पर जाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ।"
जैकलीन जो खुद कड़ी मेहनत करने के लिए जानी जाती हैं, वह इस प्रोजेक्ट में दोगुनी मेहनत और मस्ती का डोज़ भरने के लिए तैयार हैं।
सर्कस की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और अभिनेत्री इस पॉवर डायरेक्टर के साथ अपना जादू बिखरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अभिनेत्री ने हाल ही में मुंबई में एक प्रोजेक्ट पूरा किया जाए जिसके बाद वह तुरंत 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए धर्मशाला रवाना हो गई और जल्द रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की सर्कस का रूख करेंगी। जैकी के व्यस्त शूट कैलेंडर में अगला नाम सलमान खान के साथ 'किक 2' का है।

 

मनोरंजन / शौर्यपथ / नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच रोहनप्रीत ने अपने अपकमिंग सॉन्ग की अनाउंसमेंट की है जिसका नाम है एक्स कॉलिंग। रोहनप्रीत ने गाने का पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनके साथ अवनीत कौर हैं। नेहा ने भी पोस्टर शेयर किया है। नेहा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'रोहनप्रीत एक्स कॉलिंग'। इस कैप्शन के साथ नेहा ने गुस्से वाले इमोजी भी शेयर किया है।
नेहा के इस पोस्ट पर रोहनप्रीत ने कमेंट किया, नेहा कसम से मैंने कुछ नहीं किया।
इससे पहले शेयर की थी संगीत सेरेमनी की फोटोज
नेहा ने अपनी संगीत सेरेमनी की फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज को शेयर कर नेहा ने बताया कि संगीत सेरेमनी में उन्होंने डिजाइनर अनीता डोंगरे के आउटफिट्स पहने थे। साथ ही एक फोटो नेहा ने शेयर की है उसमें वह रोहनप्रीत को लिपलॉक करती नजर आ रही हैं।
नेहा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'थैंक्यू सो मच अनीता डोंगरे मैम। नेहूप्रीत आपके आउटफिट्स के लिए हमेशा आपके आभारी रहेंगे।'
ससुराल वालों ने दिया शानदार रिसेप्शन
नेहा ने रिसेप्शन की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह रोहनप्रीत के साथ मिलकर केक कट कर रही हैं। साथ ही उनके ससुराल के लोग उनके साथ नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को शेयर कर नेहा ने लिखा, रोहनप्रीत और उनके परिवार ने शानदार रिसेप्शन दिया। आप सभी को दिल से शुक्रिया।

मनोरंजन / शौर्यपथ / ‘बिग बॉस 14’ के घर में जान कुमार सानू को बिग बॉस ने फटकार लगाई है। पिछले दिनों मराठी भाषा पर उन्होंने टिप्पणी की थी जिसके कारण मराठी भाषी लोग उनसे नाराज हो गए थे। अब उन्होंने शो पर सभी से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वह बेहद शर्मिंदा हैं, लेकिन उनसे यह सब अनजाने में हुआ है।
जान ने माफी मांगते हुए कहा, “नमस्ते, मेरा नाम जान कुमार सानू है। मैंने कुछ दिनों पहले अनजाने में एक गलती की, जिससे मराठी लोगों को, और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं इस बात के लिए तहे दिल से सॉरी कहना चाहूंगा। मेरा बिल्कुल भी इंटेंशन नहीं था कि मैं मराठी लोगों को ठेस या चोट पहुंचाऊं। अगर मेरे इंटेशन्स गलत आए हैं सामने से, तो मैं उसके लिए तहे दिल से माफी मांगना चाहूंगा। बिग बॉस आई एम रियली सॉरी कि मैंने आपको शर्मिंदा किया है, और मैं आगे से यह बात बिल्कुल रिपीट नहीं करूंगा।”
दरअसल, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली मराठी भाषा में बात कर रहे थे। जान ने जब उन्हें बात करते हुए सुना तो उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस भाषा से चिढ़ है और अगर दम है तो वह दोनों हिंदी में बात करें। इसके बाद मराठी भाषा के लोगों ने इसपर नाराजगी जताई थी और जान को माफी मांगने के लिए 24 घंटे का समय दिया था।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने बिग बॉस शो की शूटिंग रुकवाने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर जान ने इसके लिए माफी नहीं मांगी तो वह शो की शूटिंग रुकवा देंगे, साथ ही जान को मुंबई में काम भी नहीं करने देंगे। वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी बयान जारी कर कहा था कि देश मे कोई भी किसी को किसी भाषा में बात करने से मना नहीं कर सकता है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)