August 06, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

जगदलपुर / शौर्यपथ / चित्रकोट महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को बस्तर जिले के दरभा बस्तर और बास्तानार विकाखण्ड के साथ ही सुकमा जिले के मिसमा, कोंडागांव जिले के किवई बालेंगा और बीजापुर जिले के अम्बेली के लोक नर्तकों ने समां बांधा। चित्रकोट का जलप्रपात इस दौरान आदिवासी लोकनर्तकों के मांदर और ढोल की थाप से गुंज उठा।
इंद्रावती नदी के तट पर चित्रकोट जलप्रपात के समीप सुकमा जिले के कोंटा विकासखण्ड के ग्राम मिसमा के लोक नर्तकों ने कोया नाच, कोंडागांव जिले के किवई बालेंगा के लोक नर्तकों ने माटी मांदरी लोक नृत्य, बीजापुर जिले के अम्बेली के लोक नर्तकों ने चढंगा लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही बस्तर जिले के दरभा विकासखण्ड के लोकनर्तकों ने धुरवा मंडई नाच, बस्तर विकासखण्ड के लोकनर्तकों ने गेड़ी नृत्य तथा बास्तानार विकासखण्ड के बड़े किलेपाल के लोकनर्तकों ने गौर न्त्य का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही यहां नुपूर संजना दान और विधि मंडावी ने एकल नृत्य व भरत गंगादित्य द्वारा लाला जगदलपुरी के स्थानीय बोली के गीत-संगीत, शुभम मित्तल के द्वारा शास्त्रीय व सूफी बालीवुड गीतों की प्रस्तुति दी गई, दिलीप षडंगी द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति के साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।

रायपुर / शौर्यपथ / महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया के मुख्य आतिथ्य में आज बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कंुवर सिंह निषाद और संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा होंगी। इस अवसर पर बालोद के जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी देशलहरा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमलता साहू भी शामिल होंगी।

रायपुर / शौर्यपथ / रियल एस्टेट प्रोजेक्ट औरा द रेसीडेंट्स (फेस-एक) खम्हारडीह जिला-रायपुर के प्रमोटर ए.आई.एम. इन्फ्राक्ट्रवेन्चर्स द्वारा विनोद आहूजा को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की प्रगति रेरा के वेबपोर्टल पर अद्यतन नहीं करने के कारण एक लाख रूपए शास्ति अधिरोपित किया गया है। इसके साथ ही रेरा में पंजीयन निलंबित किया गया है। छत्तीसगढ़ भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने आयुक्त नगर निगम को दो माह के भीतर विवादित प्रोजेक्ट के विकास के लिए समुचित कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के समक्ष लंबित कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत करने निर्देशित किया है। रेरा ने विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए कलेक्टर एवं जिला पंजीयक रायपुर को भी निर्देशित किया है।
रेरा के अधिकारियों ने बताया कि भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 की धारा-11 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार सभी प्रमोटर्स को उनके प्रत्येक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की त्रैमासिक प्रगति रेरा के वेबपार्टल पर अद्यतन करना अनिवार्य है। औरा द रेसीडेंट्स के प्रमोटर द्वारा रेरा के प्रावधानों तथा प्राधिकरण के निर्देशों का अवहेलना करते हुए पंजीयन के पश्चात् विवादित रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की प्रगति प्राधिकरण के वेबपोर्टल पर अद्यतन नहीं किया गया है। प्राधिकरण ने अधिनियम की धारा-61 के अंतर्गत 11 अप्रैल 2019 को अनावेदक के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक-M-COM-2019-00511 संधारित किया गया। प्रकरण में विधिवत् सुनवाई के बाद यह शास्ति अधिरोपित की गई है।

रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने शुभकामना देते हुए कहा है कि भगवान भोलेनाथ अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करंे और छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी नागरिकों को मंगलमय जीवन एवं सुख-समृद्धि प्रदान करें।

मीडिया प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, पुरस्कार विजेताओं, मंत्रालय, संचालनालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सशस्त्र सेवा के जवानों के लिए तिथि निर्धारित

   रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर मीडिया प्रतिनिधियों, कक्षा 11वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, पुरस्कार विजेताओं, मंत्रालय, संचालनालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सशस्त्र सेवा के जवानों को राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज के एक-एक मैच निःशुल्क देखने का मौका मिलेगा। इन सभी वर्गों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।
मीडिया प्रतिनिधियों को 12 मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए निःशुल्क पास दिए जाएंगे। इसी तरह 14 मार्च को श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैड लीजेंड्स मैच के लिए 11वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के पुरस्कार विजेताओं को, 15 मार्च को साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के मैच के लिए मंत्रालय, संचालनालय एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों और कर्मचारियों को तथा 16 मार्च को इंग्लैण्ड लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए सशस्त्र सेवा के जवानों को फ्री पास मिलेंगे।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि महाशिवरात्रि का त्यौहार पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जाता है। श्री बघेल ने इस अवसर पर भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 16वीं कड़ी का प्रसारण 14 मार्च रविवार को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार प्रदेश की नारी शक्ति से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

भिलाई नगर/ शौर्यपथ / प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आम्रपाली एवं अन्य क्षेत्र में निर्मित तथा निर्माणाधीन आवासों में नाला से प्रभावित का व्यवस्थापन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, आवास प्रदाय करने के लिए लाटरी पद्धति से आवास आवंटन निगम द्वारा किया जाता है! नवनिर्मित आवासों में असामाजिक तत्वों तथा कुछ दलालों द्वारा नागरिकों को गुमराह कर फर्जी तरीके से आवास आवंटन करने हेतु फार्म भर कर फर्जी अनुबंध संपादन कर रुपए की मांग कर तथा राशि लेकर अवैध रूप से आवास दिलाने नियम विरुद्ध नागरिकों को ठगे जाने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है!
ऐसे लोगों पर निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं! प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गलत तरीके से आवास दिलाने के एवज में अवैध वसूली करने वालों से सावधान रहे ! नागरिकों से अपील की है कि बिना पुष्टि किए किसी भी व्यक्ति के बहकावे में आकर अनैतिक रूप से लेन-देन न करे! यदि कोई भी अनजान व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने संपर्क करता है तो ऐसे लोगों से सावधान रहें! किसी भी अनजान व्यक्ति को आम नागरिकगण अपना तथा अपने परिवारों का दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज आवास प्राप्त करने के लिए न देवे! आवास आवंटन की संपूर्ण कार्यवाही निगम कार्यालय के द्वारा एवं निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा ही किया जाता है!
निगम भिलाई क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यालय मदर टैरेसा नगर पानी टंकी जोन क्रमांक 3 निगम कार्यालय चंद्रा मौर्या के पास प्रथम तल पर स्थित है किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है !
निगम कार्यालय में आकर ही जमा करें राशि नाला से प्रभावित लोगों के व्यवस्थापन के लिए निगम द्वारा सर्वे उपरांत नोटिस/सूचना जारी किया गया है! व्यवस्थापन के तहत 75000 रुपए की राशि हितग्राही को जमा करना होता है! हितग्राहियों को प्रथम किश्त के रूप में 5000 रुपए जमा करना होता है जिसके बाद वह लॉटरी सिस्टम से आवास प्राप्त करने के लिए सम्मिलित हो जाते हैं! लॉटरी में नाम आने पर आवास आवंटन की प्रक्रिया की जाती है! शेष 70000 की राशि 24 माह के आसान किस्तों में हितग्राही को जमा करना अनिवार्य है! इस राशि को जमा करने के लिए निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय से हितग्राही को चालान बनाकर दिया जाता है, जिसके आधार पर निगम कार्यालय में राशि जमा की जाती है! यहां यह बताना अनिवार्य है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी रसीद प्रदाय कर तथा हितग्राहियों से संपर्क कर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है! जबकि राशि को जमा करने के बाद निगम द्वारा ऑनलाइन रसीद प्रदाय की जाती है!
प्रशासन ने नागरिको से अनुरोध करते हुए कहा कि किसी के भी बहकावे में न आए, सीधे निगम कार्यालय में आकर अपनी राशि जमा करें! किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा का अंदेशा होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के उप अभियंता जयंत शर्मा के मोबाइल नंबर 7804999993 पर संपर्क कर अवगत कराएं!

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग समिति की बैठक प्रभारी दीपक साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे । उन्होनें बताया महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा व मार्गदर्शन में बजट प्रस्तुत किया जाना है । जिसमें विकास के अंतर्गत अनेक प्रावधान किया गया है। वार्डो में निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए आपकी सोच और अपेक्षा के तहत् बजट में सुझावों को शामिल किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया है निगम का बजट विकास परख हो, आम जनता की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं की पूर्ति के अनुरुप हो । अध्यक्ष वित्त प्रभारी द्वारा निगम बजट की आय-व्यय के अनेक बिन्दुओं पर सदस्यों से विस्तार से चर्चा की । तथा उसे एमआईसी में भेजे जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में श्रीमती गायत्री साहू, भास्कर कुण्डले, चंद्रशेखर चंद्राकर, श्रीमती इंद्राणी कुलेश्वर साहू, अमित देवांगन, बिजेन्द्र भारद्वाज, के अलावा लेखा अधिकारी आर0के0 बोरकर, सहा0 राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र वर्मा उपस्थित थे । 

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर शिवनाथ महोत्सव मेला मड़ई का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जहाॅ साफ-सफाई के साथ ही पानी और प्रकाश व्यवस्थाओं का आज आयुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारियों के साथ जाकर मौका मुआयना किया । इस दौरान सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, प्रभारी सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, जलकार्य निरीक्षक नारायण सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता तथा अमृत मिशन योजना एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
शिवनाथ महोत्सव मंड़ई मेला में सभी व्यवस्था व्यवस्थित रखें-
आयुक्त मंडावी ने शिवनाथ तट का निरीक्षण कहा वहाॅ की साफ-सफाई का निरीक्षण किया उन्होनें नागरिक सुविधाओं के तहत् बेरीकेट्स और महिलाओं के लिए चंेजिंग पंडाल अलग से लगाने कहा । उन्होनें चूना से लाईनिंग स्थलों को चिहिन्त करके रखें । नदी तट से कचरा मलमा निकालकर सफाई करायें । साथ ही बेरीकेट्स लगाने कहा। उन्होनें साफ-सफाई के तहत् स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अनुसार यहाॅ प्रचार-प्रसार के लिए बैनर पोस्टर लगाने निर्देश दिये । उन्होनें कहा पूरे जिला से यहाॅ लोग अधिक संख्या में आते हैं इसलिए पीने का पानी और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने कहा । इसके साथ ही साथ जगह-जगह डस्टबीन रखें ताकि आम जनता कचरा गंदगी न फैलायें । उन्होनें मेला स्थल में व्यवसाय के लिए दिये जाने वाले स्टाल का भी अवलोकन किये। पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों से लिये ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)