
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / मंगलवार को जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कार्यकारणी एवं मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति सूची जारी की गई, जिसमें नवागढ़ विधानसभा को प्रमुखता से प्रतिनिधित्व मिला है। जिला कार्यकारणी में महामंत्री मधु रॉय को बनाया गया है जो कि पहले भाजपा जिला मंत्री रह चुकी है। वही जिला उपाध्यक्ष खुलेश्वरी देवांगन टेमरी, जिला कोषाध्यक्ष सरिता कुम्भकार नवागढ़, जिला मंत्री धिरजा बाई खरसेन सेमरिया, सह-मीडिया प्रभारी कांति सोनकर नवागढ़ को नियुक्त किया गया है।
महिला मोर्चा मण्डल कार्यकारणी में नवागढ़ मण्डल की अध्यक्ष उमा मिश्रा नवागढ़, मारो मण्डल की अध्यक्ष अमिता बघेल घुरसेना एवं खण्डसरा मण्डल की अध्यक्ष सती सिन्हा नरी को बनाया गया है। मोर्चा जिला कार्यकारणी सदस्य के रूप में ललिता देवांगन नवागढ़, दुर्गा सेन एरमशाही, नेहा तिवारी सम्बलपुर को स्थान दिया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्य चंद्रिका साहू मुरता, राधा गोलू सिन्हा पार्षद नवागढ़, रीमा रुम्पल टुटेजा पार्षद नवागढ़ , गंगोत्री सिन्हा नवागढ़, प्रभा सोनी सम्बलपुर, सुशीला ध्रुव नवागढ़, रीना साहू, कुंती साहू ,निवेदिता जोशी खण्डसरा, मीना साहू बाघुल,शकुन वैष्णव, शकुंतला साहू नारायणपुर बनी है।
मधु रॉय ने कहा कि वे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, जिला महामंत्री विकास धर दीवान एवं मोर्चा जिलाध्यक्ष लता वर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों की आभारी है जिन्होंने मुझे इन दायित्व के योग्य समझा। नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष उमा मिश्रा, अमिता बघेल एवं सती सिन्हा ने कहा कि संगठन द्वारा दिये दायित्व के लिए पूरी जवाबदेही से कार्य करेंगी और संगठन के निर्देशानुसार ततपर रहेंगी। सभी की नियुक्ति पर नवागढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी एवं मिठाई बांटकर खुशी जताई औऱ जिले में नवागढ़ को मिलते प्रतिनिधित्व पर संगठन की जीत बताया। घोषणा पर जिला उपाध्यक्ष फिरतुराम साहू, नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू राजपूत, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर ध्रुव,पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा,शरद जोशी,दीपक तिवारी,डॉ जगजीवन खरे, सुभाष सोनी, होरिलाल सिन्हा, युवराज ठाकुर,चैन साहू,गिरेन्द्र महिलांग, लक्ष्मी वर्मा, कृष्णा ठाकुर, सन्तोष चौबे,छन्नू गुप्ता, कुंजबिहारी ठाकुर, राजाराम चंद्राकर, राजेश दुबे, जित्तू भुवाल, दिलीप नवरंग, मधु वर्मा, रोहित साहू, उमेश ध्रुव, सुधेश हरि श्रीवास्तव, राजेन्द्र मिश्रा, विनोद साहू,धनिराम निर्मलकर, टीकम पूरी गोस्वामी, रुम्पल टुटेजा, गोलू सिन्हा, रमेश निषाद, मनीष श्रीवास, हेमा यादव, श्रीकांत ठाकुर, तनु दीवान,रामसागर साहू, रितेश मिश्रा, मोहन बघेल, ओमकार साहू, युपेश साहू, अभिषेक राजपूत, मुचकुंद राजपूत, गुरमुख भार्गव, अश्वनी साहू, महेश टण्डन,मोनू गोस्वामी, दिनेश साहू, केदार साहू, रामाधार ध्रुव, किशुन ध्रुव,कल्याण कुर्रे, फूलचंद साहू, दिनेश साहू, सुरेश निषाद सहित कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया।
नवागढ़ / शौर्यपथ / एनएसयूआई ने ऑफ़लाइन परीक्षा का विरोध करते छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के नाम तहसीलदार रेणुका रात्रे को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई नवागढ़ के विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन और परमेश्वर पात्रे के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने तहसील कार्यालय पहुँच कर तहसीलदार रेणुका रात्रे को ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष शुभम जैन ने बताया की पुरे देश में कोरोना महामारी के चलते लगभग पुरे साल भर की पढाई ऑनलाइन कराया गया है और स्कूल और कॉलेज में परीक्षा ऑफ़ लाइन आयोजित किया जा रहा है। जो की सरासर गलत है,और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
जैन ने बताया की हम सब छात्रहित को देखते हुए आज छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री,स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ ही नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के नाम ज्ञापन सौंप कर परीक्षा को ऑनलाइन ही कराने के लिए अनुरोध किया है,और हम सब लोगो को उम्मीद है कि छात्रहित को देखते हुए उचित निर्णय करेंगे।
इस अवसर पर युवराज,जितेंद्र साहू,भारती दुबे,शिखा गेडाम,प्रिया कोसले,ब्रिज अनंत,सुष्मिता,लाभवंतीन साहू,मधु साहू,रामकुमार,तुषार,अवधेश,ईश्वर साहू,चंद्रिका प्रसाद,प्रशांत कोसले,रामावतार साहू सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
घरघोड़ा / शौर्यपथ / घरघोड़ा में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण के कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केशरी के निर्देशन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन से ब्लॉक के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में नेत्र सहायक अधिकारी अनिल शर्मा, बृजमोहन यादव, एवं श्रीमती अंजू पटेल के द्वारा नेत्र रोगियों का निःशुल्क जांच कर पढ़ने हेतु आवश्यक चश्मा प्रदान किया जा रहा है।
जाने क्या है ग्लाकोमा( काँचियाबंद )
यह बीमारी सामान्यतः 40 वर्ष के बाद शुरू होती है, इसमें आंख में एक तरल पदार्थ भरा होता है। यह तरल पदार्थ आँख के गोले को चिकना बनाये रखता है, यदि इस तरल पदार्थ का प्रवाही तंत्र प्रभावित होने लगे तो नेत्र के पर्दे के तंतु को क्षति पहुँचाने लगती है।
जिससे दृष्टि में विकार उत्पन्न होता है और इस बीमारी से दृष्टि खराब होने लगती है और दृष्टि खराब होने के बाद इसका कहीं उपचार नही हो सकता। इसे 'काला मोतिया' भी कहा जाता है।
यह बीमारी 40 वर्ष के बाद शुरू होती है लेकिन कभी- कभी यह बीमारी बच्चों में भी देखने को मिलती है।
इसलिए 40 वर्ष की उम्र से साल में एक बार अपने आंख की जाँच नेत्र विशेषज्ञ से जरूर करानी चाहिए। ग्लाकोमा बीमारी की जानकारी हो जाने पर दवाईयां या ऑपेरशन से इसे नियंत्रण में रखा जा सकता है। सामान्यतः यह दवाईयों से नियंत्रित हो जाता है। दवा से नियंत्रण न होने की स्थिति में ही ऑपेरशन किया जाता है।
नेत्र सहायक अधिकारी अनिल शर्मा के द्वारा उपस्थित जन समुदाय को काला मोतिया (ग्लाकोमा) के लक्षण एवं उससे होने वाली परेशानी के बारे में बताकर वर्ष में एक बार अवश्य अपने नेत्रों की जाँच कराने हेतु नेत्र सहायक अधिकारी शर्मा जी द्वारा दिया गया।
यातायात नियमों का समुचित पालन कराए जाने मोटरसाइकिल से की गई पेट्रोलिंग
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जा रही कार्यवाही
धमतरी / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक बी. पी. राजभानु ने यातायात के बढ़ते दबाव और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को अनुशासित रहकर अपने निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर सजगता से ड्यूटी करते हुए सुचारू रूप से यातायात का संचालन करने तथा अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान जन जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी देकर उसका पालन करने समझाइश दिया गया, फिर भी कुछेक वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
यातायात प्रभारी गगन बाजपेई अपने मातहत अधिकारी कर्मचारियों के साथ शहर के व्यस्ततम मार्गों व मुख्य चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था बनाते हुए सुचारू आवागमन संचालित किया जा रहा है। साथ ही पेट्रोलिंग के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। शहर के कुछ क्षेत्रों व संकरी गलियों में पेट्रोलिंग वाहन नहीं पहुंच सकने से यातायात प्रभारी व यातायात स्टाफ द्वारा मोटरसाइकिल के माध्यम से पेट्रोलिंग करते हुए शहर में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करने प्रयास किया जा रहा है। इस दरमियान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।
रिसाली / शौर्यपथ / महिलाओं पर दोहरी जिम्मेदारी है। काम काजी होने पर उन्हंें परिवार की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। उक्त बातें अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिसाली निगम में आयोजित सम्मान समारोह में डिप्टी कलेक्टर ज्योति पटेल ने कही। वे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी। उन्होंने 50 महिला अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मान शाल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने किया।
महिला दिवस पर डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि मौजूदा परिवेश में पुरूष व महिलाओं के बीच बराबर की सहभागिता हैं। इसके बाद भी आज महिलाओं को सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक अलग-अलग भूमिका में जिम्मेदारी का निर्वहन कराना पड़ता हैं। वही अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे ने नारी शक्ति पर अपनी बात रखी और डिप्टी कलेक्टर के आथित्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता आर के साहू, सहायक अभियंता बी के सिंह, उपअभियंता हिमाशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग के जगरनाथ कुशवाहा, एल्डरमेन फकीर राम ठाकुर, अनुप डे, कीर्तिलता वर्मा, डोमार देशमुख आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से प्र. जनसंपर्क अधिकारी शैलेश साहू एवं रूपा साहू ने किये।
इनका हुआ सम्मान
नगर निगम की उमयंती ठाकुर, डिगेश्वरी चंद्राकर, नीलू यादव, इन्द्राणी चंद्राकर, खेतहारीन, शालीनी गुरव, कविता यादव, मुनिया रात्रे, ललिता यादव, सोनाली भांडुलकर, पुष्पा साहू, गायत्री साहू, कमिता साहू, निकिता, अंजु ताम्रकर, वर्षा देशमुख, अनिता गायकवाड़, अंकिता, नीशू रजक, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की अरूणा धृतलहरे, कंुजेश्वरी साहू, पूनम कोशलेय, ललिता साहू, कुमकुम स्व सहायता समूह की रेवती तांडी, लता महानंद, दिपीका, दुलारी पटेल, शशी यादव, अभिनंदन स्व सहायता समूह की अर्चना, सविता बाई, मोना, फूलबासन ठाकुर, ईश्वरी साहू, जन स्वास्थ्य विभाग की कली बाई साहू, नकुल बाई, सरीता कोसरे, गंगा बाई साहू, चन्द्रिका बाई, राधिका साहू, शैलेन्द्री बाई, जानकी बाई साहू, गंगा बाई निर्मलकर, राखी नायक,।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरूआत
सम्मान समारोह की शुरूआत छत्तीसगढ़ी गीत से हुई। तेजस्वनी महिला स्व सहायता समूह की 25 सदस्यों की टीम ने संगीतमय प्रस्तुती दी।
रिसाली / शौर्यपथ / रिसाली निगम के अंतिम छोर में जीवन यापन करने वाली महिला के गंभीर होने और मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की टीम घर पहुंचकर उपचार करने की सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे नेवई क्षेत्र पहुंचे। उन्होने हेल्थ टीम के सदस्यों से महिला का हाल-चाल पूछा। आयुक्त ने पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होते तक बीमार महिला का उपचार करने निर्देश दिए।
नेवई भाठा उड़िया बस्ती निवासी सौभाग्यवती पति बिरेन्द्र (64) शुगर व ब्लड पे्रशर बढ़ने से गंभीर रूप से बीमार हो गई थी। वह एक छोटे से कमरे में खाट पर पड़ी थी। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कार्य करने वाली टीम को इसकी जानकारी मिलते ही उसे व्हील चेयर पर बिठाकर कमरे से बाहर निकाला और उपचार शुरू किया। बाद में आयुक्त नेवई भाठा पहुंचे और वस्तु स्थिति को जानने के बाद महिला को विशेष ध्यान देते उपचार के निर्देश दिए।
पोल्ट्री फार्म संचालक को दी मोहलत
वार्ड 32 नेवई भाठा का भ्रमण करते आयुक्त पोल्ट्री फार्म पहुंचे। इस दौरान आयुक्त ने पोल्ट्री फार्म संचालक अशोक जेना से जमीन व पोल्ट्री फार्म संचालित करने संबंधी दस्तावेज मांगे। दस्तावेज नही होने पर आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने और पोल्ट्री फार्म अन्यत्र संचालित करने निर्देश दिए। आयुक्त ने मुर्गियों को देखने के बाद कारोबार अन्य जगह शिफ्ट करने 2 माह की मोहलत दी।
प्राइवेट स्कूल संचालकों को भी नोटिस
स्लम बस्ती की आड़ में शिक्षा का कारोबार करने वालों पर निगम नजर रख रहा है। दरअसल नेवई भाठा में निरीक्षण के दौरान 3 ऐसे शैक्षणिक संस्थान मिले जिसके निर्माण संबंधी रिकार्ड निगम में है ही नही। आयुक्त के भ्रमण के दौरान स्कूल बंद मिले। आयुक्त ने स्कूल की आड़ में जमीन अतिक्रमण तो नही किया गया है इसके लिए जांच के निर्देश दिए है।
मुंगेली / शौर्यपथ / राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है। इसी क्रम कलेक्टर पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में आज जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम अखरार में छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर का आयोजन किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच कल्याणी चंद्रकांत जायसवाल ने किया। इसके पूर्व लोगों द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और छाया चित्र प्रदर्शनी की सराहना की गई। इस अवसर पर जनमन, संबल, किसान डायरी सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। जिसे आम लोगों द्वारा रूचि पूर्वक अध्ययन किया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के हित में अनेक निर्णय लिये है , इसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों को मिल रहा है। इसी क्रम में ग्रामीण श्री समरू राम ने कहा कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। कोविड काल होने के बावजूद शासन ने किसानों के साथ पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के माध्यम से भी पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। माया राम यादव ने बताया कि सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना शुरू किया गया है इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। श्रीमती कौशल्या बाई ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की हैं।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग से बी. पी. साहू, पशुपालन विभाग से डॉ. आर के रात्रे, आदिम जाति विभाग से विनय कुमार साहू, शिक्षा विभाग से प्रकाश तिवारी, श्रम विभाग से सुनील साहू, उद्योग विभाग से उत्तम दुबे, महिला एवम बाल विकास विभाग से श्री मती विजया साहू सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पंच श्री संजीव कुंभकार , आकाश जायसवाल, दरवाजा ग्राम पंचायत के सरपंच करीम खान, ग्राम पंचायत अखरार के पंचायत सचिव मानसिंह पारस्ते सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
मुंगेली / शौर्यपथ / राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिनों जिले के विकास खण्ड लोरमी के पहुँचविहीन बैगा ग्राम - रंचकी में जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टीबी, लेप्रोसी एवं मलेरिया सहित अन्य बीमारियों की जाॅच एवं उपचार की गई। शिविर में जिला क्षय/ नियंत्रण अधिकारी डाॅ. सुदेश रात्रे एवं डाॅ. रूप सिंह आयाम के द्वारा 36 मरीजो की जाॅच एवं उपचार तथा दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया। जिसमें संदेहास्पद टीबी मरीज 03, सर्दी खासी 01, दाद खाज खुजली 10, मोतियाबिन्द का 01, हाथ पाँव दर्द 06, बुखार 03 एवं 12 जनरल के मरीज शामिल है। शिविर में टीबी, कुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट भी बाँटा गया, मलेरिया से बचाव हेतु बैगा परिवारों के मध्य मेडिकेटेड़ मच्छरदानियाँ भी वितरित की गयी। उन्होने बताया कि जनजागरण शिविर में टीबी, कुष्ठ, एवं मलेरिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आँगनबाड़ी सहायिका व मितानीनों का सहयोग सराहनीय रहा।
मुंगेली / शौर्यपथ / फाल्गुन की शुरुआत होने के साथ ही होली की उमंग ने दस्तक दे दी है, बाजार रंगीन होने लगी है। रंग और गुलाल से दुकानें सजने लगी है। कई तरह के गुलाल बाजारों में उपलब्ध है, लेकिन मिलावट के इस दौर में केमिकल से भरे रंग लोगों के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में मुंगेली जिले में इस बार होली के रंग-हर्बल गुलाल के साथ होगा। इसके लिए जिले के विकास खण्ड पथरिया ग्राम सलका के जय अम्बे स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इको फ्रेंडली बनाने का बीड़ा उठाया है। उनके द्वारा फूल-पत्तियों और टेसू के फूलों के साथ प्राकृतिक चीजों का उपयोग कर हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। उनके द्वारा जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में विगत दिनों आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर एल्मा के मुलाकात की और प्राकृतिक चीजो तथा हर्बल गुलाल बनाने के लिए विधि आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कलेक्टर एल्मा ने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रंग-हर्बल गुलाल बनाये जाने पर अपनी प्रसन्ता व्यक्त की और उनके द्वारा बनाये गये हर्बल गुलाल को एक नए ब्राड देने और जिले में होली त्योहार के अवसर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे हर्बल गुलाल का उपयोग करने की बात कहीं। उन्होने बताया कि होली के दौरान बाजार में केमिकल वाले रंग आ जाते है, जो न सिर्फ त्वचा को नुकसान पहुॅचाते है, बल्कि वह एलर्जी और जलन का कारण भी बनते है। हर्बल गुलाल लोगों को न केवल केमिकल से भरे रंगों से बचाएगा, बल्कि शरीर को ठंडक भी देगा।
मुंगेली / शौर्यपथ /कलेक्टर पी.एस एल्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत माह अप्रैल से नवम्बर 2020 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के राशन कार्ड धारकों को प्रति माह 1 किलो चना निःशुल्क वितरण हेतु प्रदाय किया गया था। इन माहो मंे वितरण उपरांत उचित मूल्य दुकानों में चना शेष है। उन्होने उचित मूल्य दुकानों में शेष चना की मात्रा का वितरण 31 मार्च के पूर्व करने के निर्देश दिये। उन्होने शेष चना की मात्रा का वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के राशन कार्ड धारकों कोे प्रथम आओं-प्रथम पाओं के आधार पर प्रति कार्ड 1 किलो चना का वितरण पात्रतानुसार निःशुल्क करने के निर्देश दिये।